संजय वर्मा मेरठ। लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज की सूरत बदलने की तैयारी हो चुकी है। कोरोना अस्पताल की जिम्मेदारी संभाल रहे आफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) डा. वेदप्रकाश ने 11 कमांडो की टीम (टीम इलेवन) तैयार की है। इन कमांडो को अलग-अलग विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इनकी जिम्मेदारी मरीजों के खाने से लेकर काउसंलिंग और वार्ड की व्यवस्था दुरूस्त रखने की होगी। नयी व्यवस्था के तहत कोरोना वार्ड के कोरोना संक्रमित एक-एक मरीज का पूरा ख्याल रखा जाएगा। वार्ड में मौजूद एक-एक मरीज का रिकार्ड ट्रेस किया जाएगा। मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड में मौजूद मरीजों की मनोदशा को ठीक रखने के लिये कोरोना वार्ड में कलर थैरेपी का भी प्रयोग किया जाएगा। इसके लिये सात दिन सात कलर, सात चादर का फार्मूला प्रयोग किया जाएगा। हर दिन अलग रंग की चादर मरीजों के बेड पर बिछाई जाएंगी। इसमें पीले, बादामी, नारंगी, लाल, हरे, सफेद रंग की बेडशीट अलग-अलग दिन बिछाई जाएगी। टीम इलेवन के कमांडो अपनी-अपनी जिम्मेदारी, क्षेत्र का अलग-अलग वाट्सएप ग्रुप भी बनाएंगे। इसमें मेरठ के कोरोना के नोडल अधिकारी, कमिश्नर, जिला अधिकारी, ओएसडी, प्रिंसीप