Posts

Showing posts from May, 2020

मुज़फ्फरनगर का आशीर्वाद हॉस्पिटल सील

Image
मुज़फ्फरनगर के सदर बाजार स्थित आशीर्वाद हॉस्पिटल को सील किया गया है। यहां 3 दिन पहले महिला शिक्षिका अपने बच्चे को दिखाने डॉ. हेमंत के यहां आई थी। इस महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।     पूरी खबर थोड़ी देर में

क्वारंटाइन जमात की घर वापसी के लिए जमीयत उलमा के अध्यक्ष ने कमिश्नर को लिखा पत्र 

Image
  (अहमद हुसैन) सरधना ।बांदा जिला से तबलीगी जमात में आए 16 लोगों को सरधना में क्वारंटाइन सेंटर में लम्बे समय से रखा हुआ है। जिनकी घर वापसी को लेकर उत्तर प्रदेश जमीअत उलमा के अध्यक्ष ने मेरठ कमिश्नर को पत्र भेजकर अवगत कराया और तबलीगी जमात के लोगों को घर वापस भेजे जाने की मांग की है। उत्तर प्रदेश जमीयत उलामा के अध्यक्ष मौलाना सय्यद अशहद रशीदी ने मेरठ मंडल के आयुक्त को पत्र लिखकर बताया की बांदा जिले के 15 जमात के लोगों को सरधना में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है। बताया गया कि सभी जमातियों को गत 12 अप्रैल को क्वारंटाइन किया गया था। इस बीच उनकी दो बार कोरोना संबंधी जांच भी हो चुकी है। जिसमें सभी जमाती निगेटिव पाए गए हैं। जांच के बाद भी उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा हुआ है। क्वारंटाइन टाइम समय समाप्त होने के बाद अब सभी जमातियों को उनके घर भेजे जाने की मांग की गई है। जमीअत उलामा की ओर से सभी जमातियों  की सूची भी भेजी गई है। जिनमें मोहम्मद हसीब हबीबुद्दीन मुजम्मिल मोहम्मद तफसील अब्दुल अमीन जैद अख्तर मोहम्मद वसीक मोहम्मद शफीक मोहम्मद रिहान अबूजर अमीर हमजा अफसारूद्दीन हजिला हुसैन मोहम्म

सरधना के रुहासा में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की 20 लोगों की जाँच

  (अहमद हुसैन)   सरधना  गांव रुहासा प्रधान के मोबाइल पर डाउनलोड हुए आरोग्य सेतु एप पर रेड सिग्नल आने पर गांव में हड़कंप मच गया। जिसके बाद ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों के साथ मिलकर कोरोना पोजेटिव व्यक्ति का पता लगाने का प्रयास किया तो उनकी जानकारी में आया कि महाराष्ट्रा के कुछ लोग गांव के निकट ईदगाह के पास आकर डेरा डालकर रुके हैं। चार लोगों से के अन्य राज्यों से आने की भी जानकारी ग्राम प्रधान को मिली। जिसके बाद ग्राम प्रधान ने स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर 20 लोगों की जांच की जो नॉर्मल पाए गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। जिसके बाद ग्राम प्रधान के मोबाइल पर भी ग्रीन सिग्नल आ गया। संभावना जताई गई कि उस समय कोई कोरोन पोजेटिव व्यक्ति गांव से होकर गुजरा हो।   जानकारी के अनुसार रुहासा के ग्राम प्रधान सईद अख्तर के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किया हुआ है। रविवार की सुबह लगभग 9 बजे सईद अख्तर के मोबाईल पर रेड सिग्नल आगया और उसने एक किलोमीटर के दायरे में कोरोना पोजेटिव का संकेत दिया। जिसके बाद ग्राम प्रधान ने गांव के कुछ जिम्मेदार लोग

लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर कई वाहन सीज, जुर्माना वसूला

Image
  बुलन्दशहर/स्याना (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): स्याना कोतवाली पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने के आरोप में 33 चालान सहित 4500 का शुल्क वसूला तथा कई वाहन सीज किये।        कोतवाली प्रभारी नरेन्द्र कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। स्याना पुलिस ने आज कुल 33 चालान किए । उपनिरीक्षक शैलेन्द्र जादौन ने 4 वाहनों के चालान व 4 सीज किये, उपनिरीक्षक राजबहादुर राठी ने 15 वाहनों के चालान व 1 वाहन सीज किया, उपनिरीक्षक रामवीर सिंह ने 11 वाहनों के चालान व 2 वाहन सीज किए, उपनिरीक्षक राजेह कुमार ने 3 चालान किए जिनसे 15 सौ रूपये का समन शुल्क वसूला गया।

दरोगा को दुर्व्यवहार करना पड़ा भारी, लाईन हाजिर

  बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): चौकी प्रभारी द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के आरोप में उन्हें लाईन हाजिर कर दिया। दारोगा पर आरोप है कि उन्होंने एक व्यक्ति से दुर्व्यवहार किया और मारपीट भी की। एसएसपी को  विनोद कुमार पुत्र कालीचरण निवासी नेहरूपुर थाना खुर्जा नगर द्वारा एक शिकायती पत्र दिया गया।      वरिष्ठ पुलिस अक्षीक्षक ने उक्त शिकायती पत्र का तत्काल संज्ञान लिया तथा प्रकरण की प्राथमिक जांच कराए जाने पर उप निरीक्षक पर लगाए गए आरोप प्रथम दृष्ट्या सही पाये गये। लॉकडाउन के समय में उपनिरीक्षक का यह कृत्य बेहद संवेदनहीन एवं गैर जिम्मेदाराना है। लॉकडाउन के उल्लंघन पर उपनिरीक्षक को उक्त व्यक्ति के विरुद्ध नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कराना चाहिए था, पर इनके द्वारा उक्त व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार एवं मारपीट की गई।       वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा तत्काल प्रभाव से उ0नि0 संजीव कुमार, प्रभारी चौकी बुर्ज उस्मान थाना खुर्जानगर को लाईन हाजिर कर दिया गया है। प्रकरण की प्रारम्भिक जांच क्षेत्राधिकारी खुर्जा के सुपुर्द की गयी है। उल्लेखनीय है कि किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को

लॉकडाउन के चलते दूध के दामो में आई गिरावट

  बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन ने मिष्ठान विक्रेताओं व दूध विक्रेताओं को काफी नुकसान पहुचाया है। बीते दो माह में दूध के दाम 10 रूपये प्रति लीटर तक काम हो गए है। ज्यादातर जगहों पर दूध बचकर जा रहा है। लोगों से बातचीत की तो उन्होंने स्वीकारा की लॉक डाउन की वजह से दूध के दामो में 10 रूपये तक की गिरावट आ गयी है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण मिष्ठान विक्रेताओं की दुकान बंद रहना है। मिठाई व पनीर न बनने से दूध की खपत में कमी आई है। जबकि पशुओं को दिया जाने वाले चारे में वही खर्च आ रहा है।      कई लोगों ने बताया कि लॉक डाउन से पहले दूध 46 रूपये प्रति लीटर बेचा जा रहा था जबकि आज दूध के दाम 36 रूपये प्रति लीटर तक रह गए है। डेरी संचालक ने बताया कि दूध की बिक्री कम हुई है इसके चलते गांव से दूध लेना कम कर दिया है। दूध प्लांटों ने भी दूध लेना कम कर दिया है। लॉकडाउन के बाद मिठाई विक्रेताओं की दुकान खुले तो राहत मिले।

सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काना पड़ेगा महंगा : इंस्पेक्टर ध्रुवभूषण

Image
बुलन्दशहर/औरंगाबाद (शब्बीर अहमद सैफी/अधिवक्ता इमरान खान): जहाँ पूरे देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लोग परेशानहाल हैं वही दूसरी ओर कुछ लोग धार्मिक उन्माद फैला कर समाज में जहर घोलने का काम कर रहे है। औरंगाबाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से विवादित पोस्ट करने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।        प्रभारी निरीक्षक ध्रुवभूषण दूबे ने बताया कि केशव सैनी पुत्र सुरेश सैनी निवासी मोहल्ला मेन मार्किट क़स्बा व थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर  सोशल मीडिया पर भ्रामक व धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मकसद से आपत्तिजनक पोस्ट कर रहा था। केशव सैनी द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट से ही धार्मिक उन्माद फ़ैलाने के उद्देश्य से विवादित पोस्ट दाल रहा था। केशव सैनी पुत्र सुरेश सैनी पर मुकदमा अपराध संख्या 216/20 धारा 295A/505 भा०द०वि० व 67 आईटी एक्ट पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।       इंस्पेक्टर ध्रुवभूषण दूबे ने लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर भ्रामक व धार्मिक भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य

एसडीएम ने मौके पर ही निपटाया भूमि विवाद

Image
बुलन्दशहर/स्याना (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): निकटवर्ती ग्राम थल इनायतपुर में भूमि विवाद को लेकर आपसी लोगों में तनाव बना हुआ था।       एसडीएम सुभाष सिंह, सीओ मनीष कुमार यादव ने मौके पर पहुँच कर मामले का पटाक्षेप करा दिया। थल इनायतपुर गांव में पिछले काफी समय से दो पक्षों में कब्रिस्तान की मेंढ को लेकर विवाद चल रहा था। जिसकी शिकायत थाना स्याना पर की गयी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम सुभाष सिंह व सीओ मनीष कुमार यादव और इंस्पेक्टर नरेन्द्र कुमार शर्मा ने दोनों पक्षो को बुलाकर आपसी बातचीत के जरिए मामले का पटाक्षेप करा दिया।       एसडीएम सुभाष सिंह ने बताया कि कुछ लोगो में कब्रिस्तान व खेत की मेंढ को लेकर मनमुटाव चल रहा था जिसे आज सभी पक्षों को बुलाकर मौके पर ही समस्या का हल कर दिया।

मंदिर परिसर में मिला अज्ञात युवक का शव

  बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): क्षेत्र के गांव सिरौरा के मंदिर परिसर में अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।       सीओ अनूपशहर अतुल चौबे ने बताया कि रविवार की सुबह गांव सिरौरा के ग्रामीणों ने गांव से बाहर चामुंडा मंदिर परिसर में एक युवक का शव देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त अतर सिंह (30) पुत्र जगन्नाथ निवासी गांव भेराजपुर थाना गुन्नौर जनपद संभल के रूप में हुई।        सीओ अनूपशहर अतुल चौबे ने बताया कि परिजनों से जानकारी मिली कि अतर सिंह काफी समय से बीमार चल रहा था। मृतक का साला नेकपाल सिंह 13 मई को अतर सिंह का उपचार काराने के लिए अनूपशहर के गांव बच्चीखेड़ा लेकर आया, वहीं से अतर सिंह लघुशंका के बहाने से गायब हो गया। काफी तलाश करने के बाद अतर सिंह का कोई सुराग नहीं लग पाया। रविवार को अतर सिंह सिरौरा के चामुंडा मंदिर में मृत मिला, जिसके शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल पाएगा। मृतक के भाई

पात्र लोगों को निशुल्क चना चावल वितरित किए

Image
फलावदा: मवाना(अनिल शर्मा)प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत शनिवार को सभी राशन कार्ड धारको उनके कार्ड में दर्ज सदस्यों के आधार पर प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल व एक किलो चना निशुल्क दिया गया। कस्बे में स्थित मैसर्स नरेंद्र कुमार के यहां निशुल्क चावल के साथ चने का भी वितरण करने का शुभारंभ किया गया है।निशुल्क लेने के लिए उपभोक्ताओं की भारी भीड़ लगी रही। इस दौरान विधायक दिनेश खटीक के भाई भाजपा नेता नरेंद्र खटीक ने बताया कि इस योजना में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के अंतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आने वाले सभी लोगों को अगले 2 महीने तक प्रति व्यक्ति प्रतिमाह 5 किलोग्राम चावल एक किलो चना मुक्त दिया जाएगा। तथा कस्बे में जो व्यक्ति राशन कार्ड से वंचित है उसे भी या राशन उपलब्ध कराने की व्यवस्था कराई जा रही है। फोटो परिचय

मोहल्ला मुन्नालाल में पालिकाध्यक्ष ने बांटा राशन

Image
मवाना!(अनिल शर्मा )नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद अयूब कालिया  ने सोमवार को गरीब बस्तियों में जाकर 200 से अधिक गरीबों को  बेसहारे परिवार को सोशल डिस्टेंस रखते हुए खाद सामग्री वितरण की पालिका अध्यक्ष मोहम्मद अयूब कालिया ने बताया कि सोमवार को वह अपने नगर पालिका टीम के साथ मोहल्ला मुन्नालाल, भैसा रोड स्थित मलिन बस्तियों में  मोहल्ला कल्याण सिंह में पहुंचे जहां 150 से अधिक गरीब असहाय परिवारों को सोशल डिस्टेंस रखते हुए खाद सामग्री वितरित की गई जिसमें उनके द्वारा 6 किलो आटा 1 किलो चीनी 1 किलो दाल एक पैकेट नमक 1 लीटर तेल 5 किलो बासमती चावल 4 किलो सब्जी वितरित की गई  मोहल्ले के लोगों ने चेयरमैन को धन्यवाद दिया।  सभी लोग बड़े खुश हुए इस मौके पर मोहम्मद अयूब कालिया  ने लोगों को बताया कि हमें लोक डाउन का लगातार पालन करना है पुलिस प्रशासन का सहयोग करना है तथा सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखना है I

शोकसभा का आयोजन...

Image
मवाना ( अनिल शर्मा) पूर्व विधायक गोपाल काली के बिराना रोड़ कार्यालय पर आर एस एस के जिला कार्यवाह  के निधन पर शोकसभा की गई जिसमें 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की और शांति पाठ किया गया। शोकसभा में भाजपा जिलाध्यक्ष अनुज राठी ने कहा लोकेश जी का निधन समाज और संघ के लिए बहुत बड़ी अपूरणीय हानि हैं । पूर्व विधायक गोपाल काली ने कहा लोकेश चौहान जी बहुत सरल और व्यवहारिक और हमेसा समाज के लिए योगदान देने वाले सामाजिक व संघ के मजबूत स्तम्भ थे उनकी कमी पूरी नही की जा सकती । शोकसभा मे जिला मंत्री संजय शर्मा,अशोक चौधरी,अर्जुन काली,राहुल सर,विपिन गर्ग,आकाश गूर्जर, नवनीत चौहान,पवन चौहान आदि भी उपस्थित रहे।

दो दिन पूर्व छत के पंखे से लटक कर आत्महत्या का प्रयास करने वाली महिला की उपचार के दौरान हुई मौत

  अहमद हुसैन सरधना ।  दो दिन पूर्व फांसी के फंदे पर लटक कर जान देने का प्रयास करने वाली महिला की रविवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। महिला की मौत से उसके परिजनों में मातम का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक महिला के मायके वालों ने उसकी ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। साथ ही उसके पति सहित आध दर्जन से अधिक लोगों को भी नामजद करते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गयी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।  जानकारी के अनुसार सरधना के मोहल्ला शेखान निवासी जफर अली उर्फ मुन्नू के पुत्र सलमान का निकाह 4 वर्ष पूर्व मेरठ की रहने वाली हिना के साथ हुआ था। हिना के ससुरालियों के अनुसार हिना व उसके पति सलमान के बीच कुछ कहा सुनी हुई तो हिना ने अपने कमरे का दरवाजा बंद करके छत के पंखे में फंदा डालकर जान देने का प्रयास किया था। जिसके बाद ससुराल वालों ने उपचार के लिए उसे मेरठ के कैलाशी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। रविवार की सुबह उपचार के दौरान हिना की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद उसके ससुराल वाले मकान पर ताला लगाकर भाग गए हैं। महिला की म

मंगलवार को सोशल डिस्टेंस के पालन के साथ खुली सर्राफा व बिजली की दुकाने

Image
 मवाना!(अनिल शर्मा)शनिवार को परचून व कन्फेसरी दालचीनी की दुकानें खुलने पर बाजारों में भीड़ पहुंच गई थी सोशल डिस्टेंस की भी धज्जियां उड़ाई गई  कस्बे के ग्रीन जोन में आने के बाद पुलिस प्रशासन ने निर्णय लेते हुए कस्बे के बाजार को खोलने का सोमवार को निर्णय लिया था शनिवार को खुली दुकानों में बैंकों के बाहर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों ने भीड़ एकत्रित कर दी थी जिसकी जानकारी पर पहुंची पुलिस सभी को दौड़ाकर सोशल डिस्टेंस का पालन कराया था शनिवार को बाजारों में स्थिति खराब दिखाई दी दुकानों का के भारी संख्या में भीड़ पहुंची जिसे बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भी समझ में नहीं आया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाठी फटकार कर भीड़ को हटाया था तो दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंस का पूर्णतया पालन कराया गया व्यापारियों को भी चेतावनी दी गई वहीं पुलिस ने दुकानों पर व्यवस्था को भी देखा अधिकतर व्यापारियों की दुकान से कोतवाल ने बताया कि खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी --------------------------------

गोवंश के अवशेष मिलने पर भाजपाइयों में आक्रोश

Image
फलावदा:मवाना(अनिल शर्मा) कोरोना वायरस एवं लॉक डॉन के चलते अब भी कस्बे में मीट कटान का अवैध धंधा जोरों पर चल रहा है। शनिवार को कस्बे के स्थानीय भूला श्मशान घाट के समीप स्थित नाले में गोवंश के अवशेष कटे हुए मिले। उक्त मामला आग की तरह पूरे कस्बे में फैल गया। मोके पर पहुंचे भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मोहित मुखिया एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोवंश के कटे हुए अवशेष को देखकर बताया कि देखने से प्रतीत होता है कि यह कटे हुए अवशेष गाय के हैं। जबकि पुलिस ने मामले की जांच करें बिना ही मीट के अवशेष को पास में ही गड्ढे खुदवा कर मिट्टी में दबा दिया है। उक्त मामले से आक्रोशित भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मोहित मुखिया ने पुलिस को बताया कि कस्बे में सड़कों पर कई दर्जन आवारा गायों का झुंड घूमता फिरता रहता था। अब वह गायों का झुंड पिछले काफी दिनों से लापता हो गया है। सूत्र बताते हैं कि मीट व्यापारी चोरी-छिपे आए दिन धीरे धीरे सभी गाय और बछड़े को रात में पकड़कर उनकी हत्या कर गोवंश के मीट को खुलेआम बेच रहे हैं। तथा मीट व्यापारियों के अलावा भी संप्रदाय विशेष क

सपा नेता ने बिहार के श्रमिको  को वितरित किया राशन 

Image
फलावदा:मवाना(अनिल शर्मा)कस्बे में लॉक डाउन के मद्देनजर शनिवार को बिहार के मजदूर लोगों को सपा नेता अतुल प्रधान के प्रतिनिधि मोहित तोमर ने सभी परिवारों को मुफ्त राशन मुहैया कराया है। मदद पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे।   लॉकडाउन में गरीब मजदूर लोगों को राशन वितरित करने के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया। इस दौरान सपा नेता मोहित तोमर ने बताया कि माननीय अतुल प्रधान के आदेश पर उन्होंने कस्बे में लाक डॉन के कारण बिहार से आए कस्बे में मजदूरी करने के दौरान फंसे हुए श्रमिकों को एक महीने का राशन के साथ अन्य सामान भी दिया गया है। जल्द ही बिहार के सभी मजदूरों को उनके घर वापस पहुंचाने के लिए मेरठ के जिलाधिकारी को पत्र भेजकर व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान अंकुर सैनी, रवि सैनी,चीनू सैनी, श्री ओम सैनी, कपिल जाटव, रिंकू जाटव, आजाद जाटव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।  फोटो परिचय-

प्रधानमंत्री गरीब योजना के अंतर्गत सभी पात्र लोगों को निशुल्क चना चावल वितरित किए

फलावदा: मवाना( अनिल शर्मा) प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत शनिवार को सभी राशन कार्ड धारको उनके कार्ड में दर्ज सदस्यों के आधार पर प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल व एक किलो चना निशुल्क दिया गया। कस्बे में स्थित मैसर्स नरेंद्र कुमार के यहां निशुल्क चावल के साथ चने का भी वितरण करने का शुभारंभ किया गया है।निशुल्क लेने के लिए उपभोक्ताओं की भारी भीड़ लगी रही। इस दौरान विधायक दिनेश खटीक के भाई भाजपा नेता नरेंद्र खटीक ने बताया कि इस योजना में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के अंतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आने वाले सभी लोगों को अगले 2 महीने तक प्रति व्यक्ति प्रतिमाह 5 किलोग्राम चावल एक किलो चना मुक्त दिया जाएगा। तथा कस्बे में जो व्यक्ति राशन कार्ड से वंचित है उसे भी या राशन उपलब्ध कराने की व्यवस्था कराई जा रही है।

म्रतक मज़दूरों के परिजनों को दस दस लाख का मुआवज़ा दे सरकार-शमशेर मलिक

Image
मुज़फ्फरनगर:सपा युवजन सभा के पूर्व ज़िला अध्यक्ष शमशेर मलिक के आवास पर जनपद मुजफ़्फ़रनगर व औरैया में हुई सड़क दुर्घटनाओं में मज़दूरों की दुखद मौतों पर मोमबत्ती जलाकर शोक व्यक्त किया गया।इस दौरान सपा युवजन सभा के पूर्व ज़िला अध्यक्ष शमशेर मलिक ने बताया की केंद्र व राज्य सरकार की ग़लत नीतियो के कारण देश के विकास में अहम भूमिका निभाने  वाला मज़दूर वर्ग सड़क हादसों में अपनी जान गवाँ रहा है,जो कि बेहद दुःखद व निंदनीय है,सरकार को जल्द से जल्द कामगारो को ज़्यादा से ज़्यादा ट्रेन व बस चलाकर उनके घर तक पहुँचाना चाहिए।सपा नेता शमशेर मलिक सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने ज़िम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाते हुए म्रतको के परिवारों को एक एक लाख का मुआवजे की घोषणा की है उसी प्रकार सरकार को भी जल्द से जल्द म्रतको के परिजनो दस दस लाख का मुआवज़ा देना चाहिए।

पूरी तरह कोरोना से मुक्त हुआ जनपद

Image
आखिरी मरीज भी स्वस्थ होकर घर पहुंचा जनपद में थे 24 पॉजिटिव मरीज, अब एक भी नहीं मुजफ्फरनगर, 16 मई 2020। जनपद मुजफ्फरनगर अब पूरी तरह कोरोना से मुक्त हो गया है। शनिवार को कोरोना पॉजिटिव आखिरी मरीज को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। वह पूरी तरह से स्वस्थ है। यहां कोरोना से संक्रमित 24 लोगों का उपचार चल रहा था।  अब सभी 24 मरीज ठीक हो चुके हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। पिछले दो माह से कोरोना को लेकर अधिकारी दिनरात एक किये हुए थे। जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर भी शत प्रतिशत है। जिलाधिकारी सेल्वाकुमारी जयारंजन ने भी ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बधाई दी है।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. प्रवीण चोपड़ा ने बताया जिले के बेगराजपुर स्थित मेडिकल कालेज के प्राचार्य कर्नल डा. सुरेन्द्र राणा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कीर्ति गोस्वामी के नेतृत्व में चिकित्सकों ने मरीजों का उपचार किया। पिछले दिनों 23 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। सिर्फ एक मरीज का उपचार चल रहा था, उसे भी शनिवार को स्वस्थ होने पर घर भेज दिया गय

किसान को मिला है, मिला भी नही है.. विडंबना यही है....!

Image
डॉ. फलकुमार पंवार कोरोनावायरस महामारी के इस दौर में तमाम मुल्क अपने देश के लिए अपने बजट का बड़ा हिस्सा खर्च कर रहे हैं ताकि उनका देश इस कोरोनावायरस महामारी के संकट से बाहर निकल सके।  भारत भी इससे अछूता नहीं है उसने अपनी जीडीपी का 10 फीसदी हिस्सा मतलब 20 लाख करोड़ रूपया कोरोनावायरस महामारी के संकट से निकलने के लिए किसान मजदूर उद्यम आदि पर खर्च करने का फैसला किया है।इस कड़ी में बड़ा सवाल है कि प्रधानमंत्री द्वारा जारी किए गए 2000000 करोड के पैकेट जिसे राहत पैकेज कहा जा रहा है वह किसानों के लिए राहत पैकेज है या एक बजट का हिस्सा मात्र है।अगर विपक्ष की हैसियत से कहे तो किसान को इस पूरे राहत पैकेज में कुछ भी हासिल नहीं हुआ और अगर सत्तारूढ़ दल की नजर से देखते हुए कहे तो किसान की बल्ले बल्ले हो गई है। परंतु वास्तविकता यह है कि सरकार दावे भले ही कुछ भी करें परंतु किसान के हिस्से में सीधे तौर पर कुछ भी नहीं आया है।यह 20 लाख करोड़ का बजट जिसमें किसान के लिए 4 से 5 लाख करोड रुपए  प्रदान करने की बात की जा रही है वह फौरी तौर पर किसान की क्रय शक्ति बढ़ा सकें, उसे कुछ सीधे तौर पर नकदी दे सके ऐसा देखने

अन्य प्रदेशों से आने वालों की तत्काल सूचना दें : नरेन्द्र शर्मा

Image
बुलन्दशहर/स्याना ( शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान ): कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इंस्पेक्टर स्याना नरेन्द्र कुमार शर्मा ने क्षेत्र के सभी लोगों से अपील की है कि आप के आसपास या गांव या कस्बे में कोई व्यक्ति बाहर से आया हो और उसे किसी भी तरह की दिक्कत स्वास्थ्य सम्बन्धित हो तत्काल उसकी सूचना फोन द्वारा मुझे (इंस्पेक्टर स्याना) को अवगत कराएं। कोई भी ज्यादा संख्या में  एक जगह इक्ट्ठा न हो न होने दे व घरो से कम बाहर निकले, आवश्यकता पड़ने पर ही बाहर निकले तथा पड़ोस में बाहर से कोई व्यक्ति आता है उसकी सूचना तुरंत मुहैया कराएं। उन्होंने सभी से अनुरोध करते हुए कहा कि मन्दिर, मस्जिद, गुरूद्वारा आदि में न जाए और अपने घरों में रहकर पूजा,नमाज, प्रर्थना करे।        इंस्पेक्टर नरेन्द्र कुमार शर्मा ने अनुरोध के साथ चेतावनी भी दी कि जो भी व्यक्ति बेवजह वाहन लेकर निकलेगा उसका वाहन सीज कर दिए जाएगा और उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। सभी मास्क लगा कर बाहर निकले यदि मास्क नही लगाएगा तो उसके विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।      इंस्पेक्टर नरेन्द्र कुमार शर्मा ने जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि

लॉकडाउन का उल्लंघन पड़ेगा महंगा : ध्रुवभूषण

Image
बुलन्दशहर/औरंगाबाद ( शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लेने इंस्पेक्टर ध्रुव भूषण दूबे कस्बे की सड़कों पर गश्त करते नजर आए।        मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम एवं पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने आज ही डीएम रविन्द्र कुमार व एसएसपी संतोष कुमार सिंह के साथ जनपद की सीमाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया। मंडलायुक्त ने कहा कि लॉकडाउन का पालन शत-प्रतिशत कराया जाए। अपने अधिकारियों के आदेश को सर्वोपरि मानते हुए इंस्पेक्टर औरंगाबाद प्रभारी निरीक्षक ध्रुवभूषण दूबे ने कस्बे में फ्लैग मार्च किया। उन्होंने अनावश्यक वस्तुओं की खुल रही दुकानों के मालिकों से कहा कि लॉकडाउन की स्थिति में अनावश्यक वस्तु की दुकान खोलना अपराध है। लॉकडाउन का सभी को पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व मास्क का प्रयोग अवश्य करें।       इंस्पेक्टर ध्रुवभूषण दूबे ने कहा कि लोग बिना वजह सड़कों पर न निकले, अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी।  उन्होंने गश्त करते हुए वाहन चेकिंग भी करायी और आने जाने वालों से पूछताछ करने

गोवंश की चोरी का आरोपी गिरफ्तार

Image
बुलन्दशहर ( शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान) : छतारी पुलिस ने गोकशी के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने उसपर 25 हजार का ईनाम घोषित किया था।       इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि वह  रोड पर वहां चेक कर रहे थे। तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि छतारी से गोकशी की घटना में वांछित अभियुक्त जावेद बुढासी गांव जाने वाला है। मुखबिर के बताये पते पर पहुँचने पर पुलिस ने जावेद को गिरफ्तार कर लिया। जावेद पर 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। जावेद पर 18/19 मार्च की रात्रि में गांव सरभन्ना की गोशाला से तीन गोवंश चोरी करने का आरोप है। जावेद काफी दिनों से फरार चल रहा था।

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो पर की गयी कार्यवाही

  बुलन्दशहर ( शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने ऐसे कई शोरूम व दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही की है जो लोग चोरी छुपे दुकानों से अनावश्यक सामान की बिक्री कर रहे थे। पूरे जनपद की बात करें तो कुल 1186 मुक़दमे दर्ज किये गए है और लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में 3793 अभियुक्तों को नामित किया है।        जनपद में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में ऐसे 8444 वाहनों एमवी एक्ट के अंतर्गत चालान किए गए हैं। जनपद पुलिस द्वारा कुल 9,85,600 रूपये समन शुल्क वसूला है। जनपद पुलिस ने 470 वाहनों को सीज किया है। जिले के विभिन्न चौराहों/मार्गों आदि पर 110 बैरियर/नाके स्थापित किये है। आकस्मिक सेवाओं के लिए 9654 वाहनों को परमिट किए हैं। जनपद पुलिस द्वारा लगातार आम जनता को कोरोना संक्रमण की गंभीरता एवं परिणाम और सावधानियों से अवगत कराते हुए पुलिस दिन रात जागरूक कर रही है।        जनपद पुलिस की अपील है कि लोग अपने घरों पर ही रहें, बाहर न निकलें। बहुत ही जरूरी हो तो ही घरों से बाहर निकले। जनपदवासियों से अपेक्षा की जाती है कि जिम्मेदार इंसान होने का परिचय देते हुए

लॉकडाउन का शत-प्रतिशत अनुपालन कराया जाए: मंडलायुक्त

Image
बुलन्दशहर ( शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): मंडलायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक मेरठ ने जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों की सीमाओं का निरीक्षण किया।        मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम व पुलिस महानिरीक्षक मेरठ प्रवीण कुमार ने जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व एसएसपी संतोष कुमार सिंह के साथ थाना गुलावठी व सिकन्द्राबाद सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों की सीमाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया। शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में सुनिश्चित कराया जाए कि बाहरी आने जाने वाले मजदूरों पर नजर रखे। उन्होंने कहा कि जनपद में प्रवेश करने वाले लोगों का बॉर्डर पर ही रोककर थर्मल स्क्रीनिंग कराते हुए उनके खाने पीने की व्यवस्था कराते हुए उन्हें आश्रय स्थल पहुँचा कर उनके जाने के लिए व्यवस्था करायी जाए। हॉटस्पॉट एरिया में आवश्यक वास्तु की आपूर्ति कराते हुए लॉक डाउन का शत प्रतिशत अनुपालन कराया जाए। दोनों ही अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग व हाथो को धोकर सैनिटाइज़ करते रहे और मास्क का प्रयोग अवश्य करें।

एसडीएम ने दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ

Image
बुलन्दशहर/स्याना ( शब्बीर अहमद सैफी): एसडीएम सुभाष सिंह ने शासन द्वारा नामित किए गए सभासदों को आज पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा गया।       शासन द्वारा स्याना नगर पालिका परिषद में 5 नामित सदस्यों को एसडीएम स्याना सुभाष सिंह ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। लॉक डाउन के चलते नगर पालिका परिषद के सभागार में बड़ी ही सादगी के साथ शपथ दिलाई गई। शपथ लेने वालों में हरिश्चन्द रस्तौगी, मनोज जाटव, सुभाष शर्मा, मदन लोधी, देवदत्त त्यागी रहे। इस मौके पर ईओ नगरपालिका राजीव कुमार व समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

बुगरासी में एसडीएम ने दिलाई गोपनीयता की शपथ।

Image
बुलन्दशहर ( शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): शासन द्वारा नामित सदस्यों को एसडीएम स्याना ने गोपनीयता की शपथ दिलाई। शनिवार को एसडीएम स्याना सुभाष सिंह ने नगर पचांयत बुगरासी मे  किशन तायल, मा0 हरबीर सिंह व ओमप्रकाश लोधी को एक के बाद एक करके गोपनीयता की शपथ दिलवाई। शपथ दिलाते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह ख्याल रखा गया। इस अवसर पर चेयरमैन आरिफ सईद खाँन ईओ सतीश कुमार निहाल सिंह राशिद खाँन नरेश तायल तथा सुरक्षा के मद्देनजर चौकी प्रभारी बृजेश यादव, उ०नि० ऋषिपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

सरधना में सात लोगों को किया गया होम कवरंटीन

Image
(अहमद हुसैन) सरधना।नगर के लोकप्रिय स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर में कवारन्टाइन किए गए नगर के सात लोगो को शनिवा र से होम क़्वारन्टाइन कर दिया गया है। शनिवार को क़्वारन्टाइन सेंटर पहुंचे डॉक्टर मोहम्मद अली व चेयरमैन पुत्र शाहवेज अंसारी ने  लोक प्रिय में क़्वारन्टाइन किए गए मोहम्मद शाहिद पुत्र अब्दुल खालेक निवासी मोहल्ला परिजादगान नासिर हुसैन पुत्र हामिद हुसैन निवासी मोहल्ला पीरजादगान अब्दुल सलाम पुत्र सहित खां निवासी भटियारी सराय जुनेद पुत्र तहसील निवासी भुलारिया जुनेद पुत्र दीन मोहम्मद निवासी मोहल्ला इस्लामाबाद सनी पुत्र विजय पाल निवासी मोहल्ला आजादनगर को होम क्वारिंटेन करा दिया गया है। अब जैन स्कूल सरधना में 90 जमाती लोग ही क्वालिटी सेंटर में रह गए हैं। जिनका जाना अभी बाकी है जिनके बारे में मेरठ शहर विधायक  रफीक अंसारी ने भी जिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन दिया था और जमात के सभी लोगों को उनके घरों को भेजे जाने की मांग की गयी थी । अब देखना यह है कि शासन कब इन जमातियों को उनके घर जाने की मंजूरी देता है।  -------- अहमद हुसैन True story

20 लाख करोड के पैकेज से कृषि क्षेत्र में  बड़ा उछाल आएगा : विजयपाल तोमर

Image
(अहमद हुसैन) सरधना ।मोदी सरकार द्वारा विश्वव्यापी कोरोना महामारी को लेकर जारी किए गए 20 लाख करोड के पैकेज में कृषि क्षेत्र हेतु बड़े ऐलान की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा व राज्यसभा सांसद विजय पाल सिंह तोमर ने सराहना की है।  विजयपाल तोमर ने  पत्रकारों के समक्ष कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने इस संकट को अवसर में बदल दिया है और देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए और अग्रसर किया है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने कृषि के संदर्भ में जो महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं उनसे निश्चित रूप से किसानों की आय में वृद्धि होगी उनके लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।  राज्यसभा सांसद ठाकुर विजय पाल सिंह तोमर ने कहा कि कृषि पशुपालन मछली पालन फूड प्रोसेसिंग उद्योग के लिए इस बड़े ऐलान से बड़ी संख्या में छोटे और सीमांत किसान प्रभावित होंगे चूंकि कृषि क्षेत्र में यह 85 फीसदी अधिक हैं। उन्होंने कहा कि 74 300 करोड़ के फसल उत्पाद (न्यूनतम समर्थन मूल्य) का खरीदा जाना 2  माह में 6400 करोड़ का भुगतान पीएम किसान फंड में 18700 करोड़ रुपए दिया जाना किसान के हित में है। राज्यसभा सांसद

भीड़ से निजात पाने की कवायद - सरधना मंडी परिसर को किया तीन भागों में विभाजित।

Image
(अहमद हुसैन) सब्जी विक्रेता अलग फल विक्रेता अलग किसान अलग रहेंगे लॉकडाउन   दौरान लोगों को हो रही परेशानी से बचाने के लिए सरधना एसडीएम ने मंडी समिति का निरिक्षण करने के बाद मंडी में नई ब्यबस्था लागू करते हुए मंडी परिसर को तीन भागो में बांट दिया है। फल विक्रेता अलग सब्जी विक्रेता अलग व किसानो लिए अलग से व्यवस्था बनाई है ताकि लोगों की भीड़ एक साथ न रहे और फासले से रहकर सोशल डिस्टेंस का सही से पालन सके।  लॉकडाउन के दौरान फल सब्जी मंडी खुलते ही लोगों की भीड़ देखने को मिलती थी। जिसके चलते उपजिलाधिकारी अमित कुमार भारतीय ने नवीन मंडी का निरिक्षण किया। जिसके बाद उन्होंने सब्जी विक्रेता को मंडी समिति के पहले भाग में रखा फल बिक्रेताओं को पीछे फील्ड में शिफ़्ट कर दिया उन्होंने बताया की मंडी के अंदर केवल थोक पास धारक ही अंदर प्रवेश कर सकेंगे। किसी भी आम आदमी को मंडी में नहीं जाने दिया जायेगा। तीसरा भाग किसानो लिए बनाया गया है। उपजिलाधिकारी अमित कुमार भारतीय ने बताया की ट्रायल के बाद अवश्य संशोधन किया जा सकता है। इस व्यवस्था के  दौरान थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार मालिक व सरधना व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज

रात के स्याह अंधेरे मे धरती का सीना चीर रहा खनन माफिया

अहमद हुसैन लोग डाउन के बावजूद धड़ल्ले से चल रहा खनन का काम मेरठ।सरूरपुर  कोरोना महामारी के चलते जहां शासन-प्रशासन लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करने के लिए दिन-रात जुटा हुआ है। वहीं सरूरपुर थाने की हर्रा पुलिस चौकी शासन-प्रशासन के आदेशों को ठेंगा दिखाकर रात के सिया अंधेरे में लॉक डाउन के बावजूद  जमकरअवैध खनन करा रही है। पुलिस की मिलीभगत के चलते माफिया के लोग पीले पंजे से धरती का सीना चीर कर मोटी रकम कमा रहे हैं। यही नहीं खनन माफिया के वाहन रात में पुलिस चौकी के सामने से खुलेआम गुजर रहे हैं,लेकिन पुलिस इस से और आंखें मूंदे बैठी हुई है। कोरोना महामारी के चलते जहां पूरे देश में लॉक डाउन चल रहा है और शासन-प्रशासन लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए लोगों को कानून का पाठ पढ़ा रहा है।यही नही पुलिस भी रात दिन कड़ाई से लोग डॉन का पालन कराने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं।वहीं सरूरपुर थाने की हर्रा पुलिस चौकी इसके एकदम उलट काम कर रही है। हर्रा पुलिस चौकी लोक डाउन के पालन के बजाय शासन-प्रशासन के आदेशों को ठेंगा दिखा रही है। यहां तैनात पुलिसकर्मी शासन -प्रशासन के आदेशों को ठेंगा दिखाकर रात के अंधेर

अब हफ्ते में 2 दिन रहेगा सम्पूर्ण लोकडाउन सरधना और मवाना में भी व्यवस्था रहेगी लागू

  अहमद हुसैन जिला प्रशासन ने बैठक के बाद लिया निर्णय सोमवार व गुरूवार को रहा करेगा संपूर्ण लोकडाउन........... 15 मई को हुई बैठक में  कोरोना को हराने को प्रशासन ने  बड़ा प्लान बनाया है। अब सप्ताह में दो दिन कम्प्लीट लाॅकडाउन रखने का निर्णय लिया गया ।  बचत भवन में आयोजित बैठक में सोमवार और गुरुवार को मेरठ में कम्प्लीट लाॅकडाउन करने का निर्णय लिया गया। गत दिवस कम्प्लीट लाॅकडाउन की सफलता के बाद जिला प्रशासन द्वारा आज शुक्रवार को यह निर्णय लिया गया। बचत भवन में हुई महत्वपूर्ण बैठक के बाद डीएम अनिल ढींगरा ने नए प्लान की घोषणा करते हुए कहा कि कम्प्लीट लाॅकडाउन से कोरोना को हराने में हमें मदद मिलेगी। जिला प्रशासन ने सभी थाना क्षेत्रों को निर्देशित किया है कि वे दोनों दिनों में सख्ती के साथ संपूर्ण लोक डाउन का पालन कराएं। पुलिस कप्तान नितिन तिवारी ने थाना सरधना मवाना आदि सभी थानों को निर्देश जारी करते हुए संपूर्ण लोक डाउन का पालन कराने के निर्देश दिए हैं। अहमद हुसैन True story

भूख हड़ताल की चेतावनी के बाद शहर काजी ने की जमातियों से मुलाक़ात

Image
  (अहमद हुसैन) शहर काजी ने डीएम से वार्ता कर जल्द ही कोई रास्ता निकलवाने का भरोसा दिलाया । जमात के लोगों ने उन्हें उनके वतन भेजे जाने की मांग की  उन्होंने अपने पास उनके वतन लौटने की परमिशन भी दिखाई। सरधना में भूख हड़ताल करने की चेतावनी के बाद  क्वारंटाइन तब्लीगी जमात के लोगों से शहर काजी ने मुलाक़ात की और उन्हें समझाने के बाद उनकी समस्या का समाधान कराए जाने का आश्वासन भी दिया।  शुक्रवार को शहर काजी मौलाना नौशाद फलावदी व चेयरपर्सन पुत्र शाहवेज अंसारी ने एसडीएम अमित कुमार भारतीय से अनुमति लेकर जमात के लोगों से मुलाकात की और उनकी पीड़ा जानी। जमात के लोगों ने बताया कि उन्हें उनके वतन भेजे जाने के लिए पास बन चुके है जाने की तिथि मिल चुकी है इसके बाद भी उन्हें यहाँ कैद किया हुआ है। जमात के लोगों  ने बताया कि 90 लोगों के लिए मात्र दो गुसलखाने व पांच टॉयलेट है। जिसके चलते हर दिन उन्हें भारी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। जमात के लोगों में जबरदस्त नारजगी जाहिर की है। जिसके चलते उन्होंने भूख हड़ताल की बात कहकर अपने गुस्से का इजहार किया।  शहर काजी मौलाना नौशाद ने बताया कि जैन इंटर कॉलेज में बने क्वारंट

सरधना व  सरूरपुर, करनावल मैं भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि मनाई

Image
(अहमद हुसैन)  गांव जैनपुर में उनके चित्र पर पुष्पार्पित कर जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यकर्ताओं से पद चिह्नों पर चलने का आह्वान किया। वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने किसानों को बोलने और हक मांगने की ताकत दी। गांव जैनपुर में शुक्रवार को भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष अशफाक प्रधान के आवास पर यूनियन के कार्यकर्ता इकट्ठा हुए। यहां सोशल डिशटेन्स का ध्यान रखते हुए भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक एवं किसान मसीहा स्वर्गीय बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की नोवीं पुण्यतिथि मनाई गई। अशफाक प्रधान ने कहा कि बाबा टिकैत ने हमेशा किसानों के हकों की लड़ाई लड़ी है। जीवनभर किसानों की सेवा करते रहे। किसानों को उनकी अधिकारों को दिलाया। उनके बताए मार्गों पर आज भी कार्यकर्ता चल रहे हैं। उनकी आत्मा हर कार्यकर्ताओं के मन मंदिर में बसी हुई है। छात्र सभा के प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार करनावल ने कहा कि आज बाबा टिकैत के न रहने से किसान दिशाहीन हो रहा है। राजनीति का शिकार होकर अपने मुद्दों से भटक गया है। चुनाव में किसान जाति धर्म में बंटकर चुनावी सभा में भीड़ का हिस्स बन गया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के दिखाए रास्ते प

रमजान के तीसरे जुमें को अकीदमंदों ने मांगी मुल्क की सलामती की दुआ

  ( अहमद हुसैन) सरधना,सरूरपुर लॉकडाउन के चलते रमजान के तीसरे जुमे की नमाज लोगों ने घरों में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अदा की। क्षेत्र में जामा मस्जिद समेत नगर व गांवों की सभी मस्जिदों में प्रशासन की अनुमति के अनुसार 5—5 लोगों ने जुमे की नमाज अदा की। इस दौरान अकीदमंदों ने मुल्क की सलामती की दुआ की। गौरतलब है कि रमजान माह में मस्जिदें नमाजियों से गुलजार रहती थीं। लेकिन इस बार कोविड-19 के संक्रमण के खतरे को देखते हुए देश भर में लॉकडाउन है, जिसमें धार्मिक स्थलों को भी बंद किया गया है। इसके चलते रमजान के दौरान धर्मगुरुओं ने लोगों से नमाज घरों पर ही अदा करने की अपील की थी। लोगों ने इसका पालन करते हुए रमजान के तीसरे जुमे की नमाज घरों पर ही अदा की। मस्जिदों में अजान के बाद तयशुदा वक्त पर सामाजिक दूरी के साथ नमाज पढ़ी गई। उधर, रमजान में खास तौर पर पढ़ी जाने वाली तरावीह की नमाज भी इस बार अकीदमंद घरों पर ही अदा कर रहे हैं। इस बीच पांचली में मौलाना युसूफ मसूद कासमी ने लोगों से कहा है कि लॉकडाउन को लेकर सरकार के अगले आदेश तक लोग घरों में ही इबादत करें। साथ ही प्रशासन द्वारा जारी होने वाले निर्दे

Lockdown के चौथे चरण का आज हो सकता है एलान, केवल गाइडलाइन्स की जाएगी जारी

( अहमद हुसैन) सूत्रों के हवाले से खबर के अनुसार गृह मंत्रालय की तरफ से गाइडलाइंस जारी की जा सकती है  lockdown-4, पहले से चले आ रहे lockdown से अलग और नया होगा Lockdown4 के केंद्र में अर्थव्यवस्था का पहिया दोबारा दौड़ाना और नागरिकों को बेसिक नियमो का पालन करते हुए अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा पर खुद ध्यान देना होगा केंद्र की तरफ से राज्यों को छूट दी जाएगी, ग्रीन जोन में ट्रांसपोर्टेशन और  इंडस्ट्रीज के चलने को लेकर ग्रीन जोन जिलों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे बस टैक्सी चलाने के लिए मंजूरी या छूट दी जा सकती है फैक्ट्री या इंडस्ट्री को दोबारा चलाने की छूट लेकिन कामगारों और मज़दूरों को लाने ले जाने के लिए राज्य ज़रूरी व्यवस्था करें सोशल डिस्टनसिंग और मास्क अनिवार्य ट्रेनों को फिलहाल नहीं चलने दिया जाएगा, सिर्फ विशेष/स्पेशल ट्रेन और श्रमिक स्पेशल ट्रेन ही चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनों की संख्या और रूट में बढ़ोतरी 18 मई से डोमेस्टिक फ्लाइट चलाने पर भी विचार। सिलेक्टेड रूट पर डोमेस्टिक फ्लाइट की शुरुआत की जा सकती है । पहले चरण में फ्रीक्वेंसी कम रखी जायेगी, जिसे आने वाले दिनों या महीनों में बढ़ाया जा सकत

ठेकेदार ने नगर पंचायत में करोड़ों का घोटाला होने की शिकायत मुख्यमंत्री से की

Image
अधिशासी अधिकारी व चेयरपर्सन पति पर लगाया घोटाले का आरोप। (अहमद हुसैन) भुगतान एवज में रिश्वत का मांगा गया 30 प्रतिशत एडवांस   सरधना (मेरठ) दौराला नगर पंचायत के ठेकेदार ने अधिशासी अधिकारी व चेयरपर्सन पति पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। जिसमे अधिशासी अधिकारी पर 30 प्रतिशत रिश्वत मांगने का आरोप लगाने के सह ही अपने रिश्तेदारों को टेंडर दिए जाने व निर्माण कार्यों में जमकर धांधली किए जाने का आरोप भी लगाया है। पीड़ित ठेकेदार ने नगर पंचायत दौराला में हुए सभी निर्माण कार्यों जाँच कराए जाने की मांग की है। ठेकेदार ने नगर पंचायत दौराला में करोड़ों का घोटाला होने की बात कही है।  दौराला नगर पंचायत इलाके में निर्माण कार्यों की ठेकेदारी करने वाले रवि चौधरी पुत्र श्यामवीर सिंह निवासी पल्लवपुरम ने मुख्य मंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि    नगर पंचायत दौराला में अधिशासी अधिकारी डॉक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह मेरे द्वारा किए गए निर्माण कार्यों का बिल भुगतान करने के बदले एडवांस में 30 परसेंट रिश्वत मांगते हैं। जिससे परेशान होकर उसने अधिशासी अधिकारी की

रोड पेंटिंग का आयोजन

Image
जैन कन्या पाठशाला स्नाकोत्तर महाविद्यालय मुजफ्फरनगर प्राचार्या डॉ.सीमा जैन के निर्देशन में चित्रकला विभाग के डॉक्टर निशा गुप्ता अध्यक्ष, डॉ वंदना वर्मा एसोसिएट प्रोफेसर, कुमारी अर्चना असिस्टेंट प्रोफेसर, कुमारी निधि सिंह एसोसिएट प्रोफेसर, द्वारा दिनांक 15 मार्च 2020 को रोड पेंटिंग का आयोजन महावीर चौक पर किया गया।  चित्रकला विभाग की छात्राओं ने अपने चित्र रचना के द्वारा समाज को संदेश दिया कि किस तरह से छात्राएं चित्रों के माध्यम से करोना से बचने का संदेश दे सकती है।  छात्राओं ने अपनी कृतियों से समाज को प्रेरित किया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए करोंना से घबराने की आवश्यकता नहीं है। हमेंशा मास्क का प्रयोग करें। हर बार हाथों को धोते रहें। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। यदि इन नियमों का पालन करेंगे तो करोंना महामारी पर हम अवश्य विजय प्राप्त कर लेंगे। इस चित्र को बनाने में आरुषि, लवनिका, टिम्सी ठाकुर, प्रीति,इरम नाज़ समस्त  छात्राओं ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।ज़िला अधिकारी जे सेल्वा कुमारीनगरपालिका ईओ विनय त्रिपाठी भी इस अवसर पर छात्राओ का उत्साहवर्धन करने महावीर चोक आए.प्राचार्य डॉ सी

सैकड़ों  गरीब-असहाय परिवारो को चेयरमैन अय्यूब ने बांटा राशन 

Image
- गरीब की सेवा करना सर्वोपरि  मवाना ।  गरीब की सेवा करना सर्वोपरि * को लेकर नगरपालिका चेयरमैन अय्यूब कालिया ने रमजान माह में अपने श्रोत से नगर की मलिन बस्ती में पहुंच कर करीब डेढ़ सौ गरीब और  असहाय परिवारों को खाने का राशन वितरण किया ओर घरों में रहकर सुरक्षित रहने की अपील की।  नगरपालिका चेयरमैन अय्यूब कालिया ने कहा कि रमजान माह एक इबादत का महीना है। रमजान माह में इस्लाम धर्म में  गरीब की सेवा करना सर्वोपरि बताया गया। सोमवार को चेयरमैन अय्यूब कालिया ने नगर की मलिन बस्ती में पहुंच कर डेढ़ सो गरीब और असहाय परिवारों को राशन का वितरण किया ओर घरों में रहकर सुरक्षित रहने की अपील कर लाकडाउन का पालन करने की अपील की। इसके अलावा। नगर पालिका चेयरमैन अयूब कालिया ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को पत्र भेजकर नगर के सेंट्रो पर कॉल एंड टाइम जमाती हो एवं प्रवासी मजदूरों को रिहाई करने के लिए मांग पत्र भेजा।

सीसीटीवी कैमरे का दिखने लगा रंग, लॉक डाउन का मुक़दमा दर्ज

Image
मवाना । मवाना मे कोरोना पोजिटिव मिलने के बाद इस्पेक्टर राजेन्द्र त्यागी के अथक प्रयासों से किसी से छिपी नहीं है। थाना प्रभारी की मेहनत ने नगर क्षेत्र में लगातार भ्रमण करने व सख्ती से  ग्रीन जोन में शामिल करा दिया। इसी के चलते थाने में बनाए गए सीसीटीवी कैमरे के कंट्रोल रूम से नगर की हर एक एक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए होने वाली अपराधी गतिविधियों के साथ मारपीट आदि घटनाओं को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैदी नजर पड़ रही है। शुक्रवार को बाजार खुलवाने के बाद दुकानदारो में मारपीट का दृश्य कैद होने पर कंट्रोल आपरेटिंग महिला कांस्टेबल ने तत्काल प्रभाव से पुलिस को मोके पर भेजा ओर पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई कर सात आरोपी को नामजद करते हुए दर्जन भर से अधिक की अज्ञात में लाकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर रिपोर्ट दर्ज की है।       इस्पेक्टर राजेन्द्र त्यागी व हैड काँसटेबल सतेन्दर चौहान पुलिस टीम को लेकर नगर क्षेत्र में भ्रमण कर लाकडाउन का पालन करने में जुटे हैं तो वही नगर क्षेत्र में लाकडाउन का पालन नहीं करने वालों को सबक भी सिखा कर उनको चेतावनी देते हुए घरों में कैद रहने की अपील की जा रही है। शुक्रव

इस्पेक्टर साहब!  सौतेली मां बाप कर रहे  अत्याचार ? 

Image
- पिटाई से क्षुब्ध बच्चों ने पुलिस से थाने पहुंचकर लगाई मदद की गुहार  मवाना ।  इस्पेक्टर साहब, हमारे पापा काफी समय से घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं ओर सोतैला माता  पिता बच्चों के साथ आये दिन मारपीट कर भूखे पेट अत्याचार कर शोषण कर रहे हैं। अपने दादा के साथ थाने पहुंचे नोनिहालो ने थाने में तहरीर देते हुए मदद की गुहार लगाई है।  पुलिस ने मामले की जांच में जुट  गई है।         मवाना नगर के मोहल्ला कल्याण सिंह निवासी रिहाना पत्नी नफीस ने थाने में दी तहरीर में पुलिस को जानकारी देते हुए कहा कि रिहाना व उसकी छोटी बहन नरगिस आसपास पडोस में रहती है। आरोप है कि काफी समय पहले उसकी छोटी बहन नरगिस का पति मईनुदीन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था।  नरगिस ने पति की तलाश करने के बजाय पडोसी आसिफ के साथ बिना निकाह कर उसके साथ रहना शुरू कर दिया । रिहाना का आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि नरगिस व उसका दूसरा पति आसिफ लापता पिता के तीन छोटे छोटे बच्चे आलिशा, आलिना व आयशा को कई दिन से भूखा प्यासा रखकर कमरे में बंधक बनाकर रखे हुए है। आरोप है कि खाना पीना मांगने पर उनकी बेहरमी से पिटाई कर

नशेडी ट्रैक्टर ट्रोली चालक  ने पुलिस की जीप मारी टक्कर,बाल बाल बचे पुलिसकर्मी।

- पीछा कर पुलिस ने बस स्टैंड चोकी पर पकड़ा  मवाना। लाकडाउन को लेकर सख्ती से निपटने के लिए सड़क पर उतरी पुलिस की जीप को फलावदा तिराहे पर नशे में धुत गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्रोली चालक  ने पुलिस की जीप में टक्कर मार दी, टक्कर मारने के बाद भागने आरोपी ट्रॉली चालक मौके से भागने लगा, टक्कर लगने से जीप में सवार पुलिसकर्मी बाल बाल बच गये। पुलिस ने पीछा कर ट्रैक्टर ट्रोली चालक को दबोच लिया ओर थाने ले गए, जहाँ आरोपी पक्ष से लोगो के आने पर आरोपी द्वारा माफ़ी मांगने, एवं नुकसान की भरपाई कराये जाने पर  पुलिस ने छोड़ दिया।  पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस्पेक्टर राजेन्द्र त्यागी अपनी पुलिस टीम को लेकर नगर क्षेत्र में लाकडाउन का पालन कराने के लिए सडकों पर भ्रमण कर रहे थे। फलावदा रोड पर गांव खेडी मनिहार की तरफ से आये गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रोली चालक ने फलावदा तिराहे पर खड़ी पुलिस की जीप को उड़ाने का प्रयास किया गया लेकिन इस्पेक्टर राजेन्द्र त्यागी व पुलिस टीम ने खुद को बचाते हुए युवक का पीछा किया। पुलिस के पकड़े जाने पर युवक शराब के नशे में मिला। पुलिस शराबी युवक को पकड़ कर थाने ले गई ओर कार्रवाई

बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे झोलाछाप क्लीनिक, छापामारी  - जीएसटी की चोरी कर रहे दवाई विक्रेता, मचा हडकंप 

Image
  मवाना।  ( अनिल शर्मा) देश में कोरोना वायरस से फैल रही महामारी पर पूरा अंकुश लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने थाना पुलिस के साथ मिलकर नगर एवं देहात क्षेत्र में निजी चिकित्सकों/ मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया, इस दौरान टीम को कई जगह मेडिकल स्टोरों पर बिना बिल/वाउचर के दवाई का विक्रय एवं जी0एस टी0 की चोरी किया जाना, एवं झोलाछाप चिकित्सकों द्वारा प्रेक्टिस किये जाने पर ड्रग इन्स्पेक्टर द्वारा थाना मवाना में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।       शुक्रवार  प्रातः स्वास्थ्य विभाग की और से सीएचसी प्रभारी डाक्टर सतीश भास्कर, ड्रग्स इस्पेक्टर डाक्टर पवन कुमार आदि ने थाना प्रभारी राजेंद्र त्यागी के साथ संयुक्त रूप से नगर में संचालित बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे झोलाछाप क्लीनिक, मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ अभियान चलाया ओर टीम ने क्लीनिक/मेडिकल स्टोर पर पहुंचकर कागजात चैक किये ओर क्लीनिक संचालकों से रजिस्ट्रेशन/लाइसेंस मांगे। छापामारी के दौरान झोलाछाप क्लीनिक संचालकों पर मोके पर कोई भी कागजात नहीं दिखा पाये।  छापामारी के दौरान मेडिकल स्टोर संचालकों ग्राहकों को बिना बिल के दवाईयों की बिक्री क

शरारती तत्वों ने लगाई दुकान में आग

  बुलन्दशहर/बुगरासी (शब्बीर अहमद सैफी/यतेंद्र त्यागी): क्षेत्र के गाँव भगवानपुर मे बुगरासी निवासी राजे लाला की दुकान मे शरारती तत्वों ने आग लगाकर हजारों का नुकसान कर दिया । उक्त आशय की तहरीर लाला राजे ने स्थानीय पुलिस को दी।      बुगरासी निवासी राजे लाला पुत्र सुन्दर सिंह काफी दिनो से भगवानपुर गाँव मे परचून की दुकान करते है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात को  शरारती तत्वों ने लाला के गोदाम व दुकान मे आग लगा दी। ग्रामीणों को सूचना मिलते ही सभी दुकान की तरफ दौड पडे और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। राजे लाला ने बताया कि गोदाम मे 20 हजार का सामान जलकर राख हो गया और दुकान मे सामान तोलने वाला बिजली से चलने वाला काटा भी जल गया। पुलिस ने कहा कि उक्त लाला द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक जाँच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

अज्ञात वाहन ने मारी बाइक सवार को टक्कर, मौत

  बुलन्दशहर/नरसेना ( शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): थाना नरसेना अंतर्गत गांव अमरगढ़ निवासी एक युवक अज्ञात वाहन से टकराकर घायल हो गया। घायल युवक ने उपचार के दौरान डैम तोड़ दिया।       थाना नरसेना इंचार्ज संदीप तोमर ने बताया कि मृतक के भाई सचिन पुत्र राजेंद्र सिंह अमरगढ़ निवासी ने थाना नरसेना में तहरीर देकर अवगत कराया कि मेरा भाई अजय पुत्र राजेन्द्र सिंह दौलतपुर कलां - जहांगीराबाद मार्ग पर दवाई लेकर लौट रहा था। अमरगढ़ की तरफ से तेज गति से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाईक को टक्कर मार दी, जिससे वो घायल हो गया और उंचागांव सीएचसी में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।        नरसैना थाना इंचार्ज संदीप तौमर ने बताया कि घायल अजय कि उपचार के दौरान मौत हो गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अज्ञात वाहन के खिलाफ नरसैना थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। घटना की जांच की जा रही है।

रिश्वत लेने के आरोप में चौकी प्रभारी निलंबित

  बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान ): सैनिटाइज कराकर लौट रहे सभासद पर हुए जानलेवा हमले के मामले में आरोपी पक्ष से रिश्वत लेने के मामले में एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया। मामले की विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं।        बीते दिनों नगर के लाल तालाब चौकी क्षेत्र को सेनेटाइज कराकर लौटने के दौरान सभासद सुनील शर्मा पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था। नगर पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। मामले की जांच चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेंद्रपाल सिंह को सौंप दी गई। आरोप है कि उपनिरीक्षक द्वारा दूसरे पक्ष से जानलेवा हमले की धारा हटाने के लिए रिश्वत वसूली गई। इसका पता चलने पर पीड़ित पक्ष द्वारा एसएसपी को जानकारी दी गई।       एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने सीओ सिटी राघवेंद्र मिश्र को जांच सौंपी। सीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर उपनिरीक्षक सुरेंद्रपाल सिंह को निलंबित कर दिया गया। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

पूर्व विधायक को दिए नोटिस में लापरवाही पर एसएसपी ने किया बयान जारी

  बुलन्दशहर ( शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): डिबाई के पूर्व विधायक श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित के द्वारा लॉक डाउन के उल्लंघन के मामले में पुलिस ने उनको नोटिस जारी किया था। पूर्व विधायक पर लॉक डाउन का उल्लंघन कर नियमो की धज्जियां उड़ाए जाने का आरोप था। एसएसपी ने नोटिस जारी करने में चौकी प्रभारी द्वारा बरती गई लापरवाही के आरोप में उन्हें सस्पेंड कर दिया। सीओ को भी नोटिस जारी किया गया है।       गौरतलब है कि बीते दिनों बुलंदशहर पुलिस की ओर से डिबाई के पूर्व विधायक श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित को नोटिस जारी कर कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी। बाद में पूर्व विधायक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया। इस नोटिस को कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। प्रवासी मजदूरों की मदद पर नोटिस जारी किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर बुलंदशहर पुलिस की आलोचना होने लगी। सोशल मीडिया पर नोटिस देखकर लोग कहने लगे कि पैदल जाते मजदूरों की मदद करने पर नोटिस जारी करना बेहद निंदनीय है। इसके बाद पुलिस अधिकारी सचेत हुए।        एसएसपी सतोष कुमार सिंह

ग्रामीण बाहर से आए लोगों पर रखे पैनी नजर : डीएम

Image
  बुलन्दशहर/स्याना ( शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने दूसरे राज्यों से आए लोगों की जानकारी देने के लिए ग्रामीण स्तर पर निगरानी समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। जनपद के प्रत्येक गांव व कस्बों में निगरानी समिति का गठन किया गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की कोशिश हर स्तर से की जा रही है।       जिलाधिकारी ने आज जनपद के गांव नैथला हसनपुर में निगरानी समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर ग्रामीणों से वार्ता की और उनसे जानकारी हासिल की। डीएम ने कहा कि बाहर से आए लोगों पर विशेष नजर रखी जाए। यदि कोई व्यक्ति बाहर से आता है तो प्रशासन को उसकी तुरंत जानकारी दें। ताकि बाहर से आए लोगों को क़्वारेंटीन सेंटर भेजा जा सके। इसके बाद डीएम रविन्द्र कुमार ने गांव में बनी गौशाला पहुँचकर गोवंशों के भोजन, पानी , उनके रहने की व्यवस्था तथा उनके स्वास्थ्य की जाँच आदि की स्थिति को देखते हुए सम्बंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।

होशियार ....... दावत खानी पड़ सकती है महंगी

  बुलन्दशहर/स्याना ( शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पूरे जनपद में धारा 144 लगी हुई है जिसके तहत एक स्थान पर 5 से अधिक लोग इकट्ठा नही हो सकते। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के निर्देश पर धारा 144 तथा लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो पर शिकंजा कब कस जाए, कहा नही जा सकता और ऊँट कब किस करवट बैठ जाए यह भी कहा नही जा सकता।        ऐसा ही एक मामला चांदपुर चुंगी के निकट पीरवाली गली में देखने को मिला जहाँ पर वलीमे की दावत खानी कुछ लोगों को भारी पड़ गयी जब सूचना पर पहुंची पुलिस ने 5 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस के पहुँचने की भनक लगते ही वलीमे की दावत खाने वाले लोगों में अफरा तफरी मच गयी। पुलिस ने इस मामले में अय्यूब, मुरसलीन, दाऊद, ताहिर पट्टी हरनाम सिंह निवासी तथा पुराना छत्ता निवासी फारुख सहित 10 लोगों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया है।       जानकारी में मुताबिक नगर इंचार्ज शैलेन्द्र जादौन स्याना में गश्त पर थे तभी उन्हें सूचना मिली की कुछ लोग वलीमे की दावत उड़ा रहे है। दरोगा जी ने मौके पर जाकर पाया कि दावत उड़ा र

अन्य प्रदेशों से लौटकर छिपकर घरों में न बैठे लोग : पुलिस

  बुलन्दशहर/बुगरासी ( शब्बीर अहमद सैफी/यतेंद्र त्यागी): बुगरासी कस्बे से पुलिस ने महाराष्ट्र से आए चार लोगों को पकड़ कर क़्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया। पुलिस के मुताबिक अन्य प्रदेशों से आ रहे लोगों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। फिर भी लोग पुलिस को चकमा देकर चुपचाप अपने घर में बैठकर छिप जाते है। पुलिस को इसकी भनक तक नही लगती। लेकिन कानून के हाथ भी इतने लंबे होते है कि अपने सूत्रों के द्वारा ऐसे लोगों का पता लगा ही लेते है।       चौकी प्रभारी ब्रजेश यादव ने बताया कि राजकुमार व नगेन्द्र निवासी गांव बरहाना बुगरासी बुलन्दशहर, ताहिर और कासिम निवासी बुगरासी चोरी छिपे महाराष्ट्र से आकर अपने घर रह रहे थे। पुलिस ने उक्त चारों लोगो को चौकी बुलाकर कन्या डिग्री कॉलेज चिंगरावठी क़्वारेंटाइन सेंटर शिफ्ट कर दिया। डॉ० रविन्द्र कुमार ने बताया कि जरुरत पड़ने पर उक्त लोगों के सैंपल जाँच के लिए भेजे जायेंगे।

स्याना पुलिस निभा रही है दो फर्ज : ड्यूटी और इंसानियत

Image
बुलन्दशहर/स्याना ( शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाउन की स्थिति में लोग बेरोजगार हो रहे है। इस स्थिति में रोजाना कमाने खाने वाले दिहाड़ी मजदूरों के सामने खाने पीने की समस्या पैदा हो गई है। इस विषम परिस्थिति में स्याना पुलिस दो फर्ज निभा रही है। पहला फर्ज अपनी ड्यूटी और दूसरा फर्ज इंसानियत का। ऐसा ही एक मामला गांव देहरा में देखने को मिला।        स्याना थाना पर तैनात एसएसआई राजबहादुर राठी को संपर्क सूत्र से ज्ञात हुआ क़ि निकटवर्ती गांव देहरा में एक परिवार की महिला व उसके बच्चे भूख से तड़प रहे है। उक्त दरोगा जी ने आव देखा न ताव रात्रि में ही उस महिला के परिवार के लिए खाना पैक कराकर और राशन सामग्री इकट्ठा करके उनके घर पर दस्तक दे दी। भूख प्यास से तड़पती महिला ने अपने दरवाजे पर खाने पीने की वस्तु दरोगा जी के द्वारा देने पर पहले तो उसे यकीन ही नही हुआ कि पुलिस का यह रूप भी हो सकता है। फिर महिला ने खाना लेकर ईश्वर को धन्यवाद देते हुए दरोगा जी को खूब दुआएं दी। विपदा की इस घडी में पुलिस के ऐसे किए जा रहे काम को लोग सराह रहे हैं।       एसएसआई राजबहादुर राठी ने कहा

मेडिकल कालेज में टीम इलेवन संवारेगी व्यवस्था 11 कमांडो की टीम,रखेगी व्यवस्था पर नजर

  संजय वर्मा मेरठ। लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज की सूरत बदलने की तैयारी हो चुकी है। कोरोना अस्पताल की जिम्मेदारी संभाल रहे आफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) डा. वेदप्रकाश ने 11 कमांडो की टीम (टीम इलेवन) तैयार की है। इन कमांडो को अलग-अलग विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इनकी जिम्मेदारी मरीजों के खाने से लेकर काउसंलिंग और वार्ड की व्यवस्था दुरूस्त रखने की होगी। नयी व्यवस्था के तहत कोरोना वार्ड के कोरोना संक्रमित एक-एक मरीज का पूरा ख्याल रखा जाएगा। वार्ड में मौजूद एक-एक मरीज का रिकार्ड ट्रेस किया जाएगा।  मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड में मौजूद मरीजों की मनोदशा को ठीक रखने के लिये कोरोना वार्ड में कलर थैरेपी का भी प्रयोग किया जाएगा। इसके लिये सात दिन सात कलर, सात चादर का फार्मूला प्रयोग किया जाएगा। हर दिन अलग रंग की चादर मरीजों के बेड पर बिछाई जाएंगी। इसमें पीले, बादामी, नारंगी, लाल, हरे, सफेद रंग की बेडशीट अलग-अलग दिन बिछाई जाएगी। टीम इलेवन के कमांडो अपनी-अपनी जिम्मेदारी, क्षेत्र का अलग-अलग वाट्सएप ग्रुप भी बनाएंगे। इसमें मेरठ के कोरोना के नोडल अधिकारी, कमिश्नर, जिला अधिकारी, ओएसडी, प्रिंसीप

किसानो की लड़ाई निर्भीक होकर लड़ते थे बाबा महेन्द्र सिंह टिकैत

Image
 बाबा महेन्द्र सिंह टिकैत ज़ी की ९ वी पुण्यतिथि पर जाट भवन गाँव पिलोना पर श्रधांजलि अर्पित करी और उनके संघर्ष और सरकारो के ख़िलाफ़ आम किसान के अधिकारो की लड़ाई का अनुसरण किया  क़ोई भी लड़ाई निर्भीक और निस्वार्थ ही जीती जा सकती हैं उसमें बाबा जैसी संकल्पशक्ति का होना महत्वपूर्ण हैं  वर्तमान में  सरकार द्वारा घोषित पैकेज में किसानों के लिए कोई राहत नहीं दी गई है । जबकि किसानों का करीब १८००० करोड रूपया गन्ना मिलों पर बकाया हो चुका है  ।सरकार से है उम्मीद की थी की गन्ना बकाया के लिए सरकार कुछ पैकेज देगी न ही किसानों के बिजली बाकी देनदारी पर सरकार ने कोई स्पष्ट रुख की घोषणा की है। इस वैश्विक महामारी के दौर में जहाँ किसान निर्भीकता से देश के खाद्ययान भण्डार भरने का काम किया हैं देश को आत्मनिर्भर करने का काम किया हैं वही सरकार का रवैया दुर्भाग्यपूर्ण हैं  किसान और मज़दूर की अनदेखी देश बर्दाश्त नहीं करेगा राष्ट्रीय जाट महासंघ किसान मज़दूर की हर लड़ाई लड़ेगा  सरकार संज्ञान लें कर घोषणा करें  किसान भी कोरोना योद्धा हैं इसकी घोषणा भी सरकार करें ज़ो लाभ कोरोना संक्रमित मृत्यु पश्चात सरकारी कर्मचार

होम क्वॉरेंटाइन से खुद को व परिवार को कोरोना संक्रमण से बचाएं

०   आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन में अंतर समझें   संजय वर्मा मेरठ। कोरोना संक्रमण के इस दौर में आइसोलेशन और क्वारेंटाइन यह दो शब्द तेजी से उभरे हैं। कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग उन सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन की सलाह देती है जो विदेश अथवा किसी दूसरे राज्य की यात्रा करके आए हो या किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये हों। क्वारंटाइन के दौरान संबंधित व्यक्ति को भी 14 दिन तक देखभाल में रखा जाता है। इस दौरान उसे आवश्यक उपचार व डॉक्टर की सलाह से दी जाती हैं। प्रत्येक जिले में जगह.जगह पर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। इसके अलावा होम क्वॉरेंटाइन होने के लिए कोई व्यक्ति अपने घर का एक कमरे का चुनाव भी कर सकता है ताकि वह स्वस्थ लोगों से दूर रह सके। होम क्वॉरेंटाइन के जरिए ही आप खुद को और अपने परिवार को कोरोना के संक्रमण से बचा सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी कर होम क्वॉरेंटाइन के बारे में लोगों को जानकारी दी है।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मेरठ मेंअब तक २६२ मरीज कोरोना से संक्रमित मिले है। जिसमें १४ लोगों की मौत हो चुकी है। ७२ मरीजों को ठीक होने के बाद

कोरोना विजेताओं से सामाजिक भेदभाव ठीक नहीं

. बातचीत व हौसला अफजाई से ही बनेगी बात . अलग.थलग करना अवैज्ञानिक व अमानवीय . कोरोना को हराने वाले से नहीं फैलता वायरस का संक्रमण मेरठ । कोरोना वायरस यानि कोविड-19 को मात देने वालों के साथ सामाजिक भेदभाव करना वैज्ञानिक और मानवीय दोनों दृष्टिकोण से उचित नहीं है । उन्होंने एक ऐसे वायरस को हराया है जो कि किसी को भी और कभी भी हो सकता है, इसमें उनका कोई ऐसा दोष नहीं है जिसके लिए उनके साथ सामाजिक भेदभाव किया जाए । आखिर वह भी हमारे समाज और परिवार के अभिन्न अंग हैं और इन विषम परिस्थितियों में जब वह कोरोना के संक्रमण को लेकर तनाव और चिंता में हैं तो उनको मानसिक संबल प्रदान करना हम सभी का नैतिक दायित्व बनता है । मनोचिकित्सक डा विभा नागर  का कहना है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति से बात करने पर यही पता चलता है कि उनको इसके चपेट में आने से ज्यादा यह चिंता सताती रहती है कि लोग क्या कहेंगे और उनके साथ कैसा व्यवहार करेंगे । उनकी इस चिंता और तनाव को तभी दूर किया जा सकता है जब हम उनके साथ पहले जैसा सामान्य व्यवहार करें । इसके साथ ही कोरोना से स्वस्थ हुए व्यक्ति को अलग-थलग करना अवैज्ञानिक और अमानवीय भी है ।

वीडियो वायरल ... गोवंश नोच रहे कुत्ते

Image
एक वीडियो वायरल हो रही है, जो कि बुढाना की होने का दावा है जिनमे कुत्ते गोवंश को नोच रहे है। वायरल वीडियो का कोई संज्ञान नही लिया गया। यहां सड़को पर फिर रहे भूखे प्यासे गोवंशों की नगर पंचायत बुढाना अधिकारी नही ले रहे कोई सुध।जिन्दे गोवंशों को कुत्ते खा रहे हैं नोच नोच कर,गोवंश तड़प-तड़प कर मरने को मजबूर।देख सकते आप वीडियो में एक गोवंश कुत्तो से कैसे अपनी जान बचाने को मजबूर।करोड़ो रूपये की लागत से बनी बुढाना नगर पंचायत गोशाला का नही कोई फायदा।पहले भी गोवंशों के उत्पीड़न की वीडियो नगर पंचायत की गोशाला से वायरल हो चुकी हैं।एक तरफ मुजफ्फरनगर पुलिस सीने पर गोली खाकर गोवंशों को बचा रही है वही दूसरी ओर नगर पंचायत बुढाना द्वारा गोवंशों की कोई सुध नही है।

चोरी के आरोप में दो युवक गिरफ्तार

Image
  बुलन्दशहर ( शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान ): औरंगाबाद पुलिस ने चोरी करने की नीयत से खड़े दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने इनके पास से लोहे का सम्बल व चाकू बरामद किया है।       प्रभारी निरीक्षक ध्रुवभूषण दुबे ने बताया कि कस्बे में पूर्व में हुई चोरी के आरोपियों को पकड़ने जाते हुए टीम को दो युवक सर्व हितकारी इण्टर कॉलेज के सामने नलकूप के सामने खड़े मिले। पुलिस की पूछताछ व तलाशी लेने पर पुलिस ने इनके पास से सम्बल व चाकू बरामद किए। पूछताछ करने पर दोनों युवकों ने बताया कि वह आज किसी दुकान में चोरी की नीयत से खड़े हुए थे।        पकडे गये युवक लईक पुत्र अलीमुद्दीन निवासी मोहल्ला मेवातियान भावसी मोड़ क़स्बा व थाना औरंगाबाद, रंजीत उर्फ़ भासिया पुत्र शिवा निवासी हीरापुर पजाया कोतवाली देहात हैं। अभियुक्त रंजीत उर्फ़ भासिया रतनपुर भट्टे पर हुई चोरी के मुक़दमे में वांछित चल रहा था। इन दोनों अभियुक्तों पर थाना औरंगाबाद में तीन तीन मुक़दमे दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी ध्रुवभूषण दूबे, उ०नि० ओमपाल सिंह, कांस्टेबल दीपक नैन, दीपक कुमार शामिल रहे।

आवारा कुत्तों के हमले से घायल हुआ हिरन

Image
बुलन्दशहर/स्याना ( शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): जंगली कुत्तो के हमले से घायल हुए हिरन ने रिहायशी इलाके में घुसकर अपनी जान बचायी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर उसका उपचार करने के बाद हिरन के बच्चे को वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया।       हुआ यूँ कि चांदपुर गांव की तरफ से एक हिरन का बच्चा घायल अवस्था में चांदपुर चुंगी के निकट आवासीय कॉलोनी में आ पहुंचा । बच्चे की हालत देखकर लग रहा था कि उसे आवारा कुत्तों ने घायल किया है। जंगल में इस समय ईंख की फसल और गेहूँ की फसल कट चुकी है। जंगल पूरी तरह खाली हो चुके हैं । ऐसे में जानवरों को छिपने के लिए कोई जगह नही मिली। इसलिए जानवर रिहायशी इलाकों  की तरफ रुख कर रहे है। घायल अवस्था में चांदपुर चुंगी पर आवासीय कॉलोनी में पहुचे हिरन के बच्चे को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।        मौके पर एसएसआई राजबहादुर राठी ने पहुँचकर उसका इलाज कराया और वन विभाग के अजीत प्रधान (वन दारोगा) व प्रेमचंद (वन रक्षक) को मौके पर बुलाकर हिरन के बच्चे को उनके सुपुर्द कर दिया। वन अधिकारियों ने बच्चे को ले जाकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।

सुनील सेठ मैमोरियल ट्रस्ट के ट्रस्टी मुकेश अरोरा, मुकेश कपूर व  डॉ. हरसुख अरोरा ने दिया 51 हज़ार का दान

Image
मुज़फ्फरनगर में स्वर्गीय शहीद कैप्टन सुनील सेठ की पुण्य स्मृति मे सुनील सेठ मैमोरियल ट्रस्ट से उसके ट्रस्टी  रैनबैक्सी लैब से जुड़े  मुकेश अरोरा, मुकेश कपूर व  डॉ. हरसुख अरोरा की सहमति ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 हज़ार रूपये की धनराशि का चेक   आयुष बोर्ड के अध्यक्ष व राज्यमंत्री डॉक्टर सुभाष चंद शर्मा को सौंपा। ताकि पीड़ितों को सहायता की जा सके।

दोबारा चोरी करने आए बदमाश को किया पुलिस के हवाले

Image
अनिल शर्मा  फलावदा :स्थानीय बस स्टैंड पर कोल्ड ड्रिंक व पान की दुकान में चोरी करने वाले बदमाश को उस समय दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया गया जब वह दोबारा वारदात करने के लिए दुकान पर पहुंचा था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी का माल बरामद करके उसे जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी राकेश कुमार पुंडीर ने बताया कि दो दिन पूर्व बस स्टैंड पर स्थित बबली पान भंडार की दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई थी। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले मंदवाडी निवासी पंकज पुत्र सतपाल को गिरफ्तार कर लिया है। वह दूसरे थाने से पहले भी जेल जा चुका है।तथा पैरोल पर जेल से रिहा हुआ था। पूछताछ में उसने बताया कि शराब खरीदने के लिए उसने चोरी की थी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी का माल बरामद करके उसे जेल भेज दिया है। बताया गया है कि पंकज बबली पान भंडार की दुकान पर चोरी करने के इरादे से दोबारा पहुंचा था। पड़ोसी ने आहट होने पर उसे पकड़ लिया तथा पुलिस के हवाले कर दिया था।

लॉक डॉन का सड़कों पर दिखा अघोषित कर्फ्यू जैसा नजारा

Image
फलावदा : कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन द्वारा किए गए संपूर्ण लॉक डॉन का असर पूरे कस्बे में देखने को मिला। इस दौरान नगर की मुख्य बाजार के अलावा सड़कों पर अघोषित कर्फ्यू जैसा नजारा रहा। पुलिस प्रशासनिक अधिकारी लगातार कस्बे कस्बे के मुख्य बाजार एवं गली मोहल्लों में एलाउंसमेंट कर लोगों को घर में रहने की सख्त हिदायत देते रहें।बताते चलें कि मेरठ शहर में कोरोना वायरस के मरीजो की संख्या दिन पर दिन बढ़ने के कारण प्रशासन ने पूरे जिले को  लॉक डॉन का ऐलान किया था। जिस कारण प्रातः 6:00 बजे से ही नगर के सभी मुख्य बाजारों के गली मोहल्लों में खुल रही दुकानों को पुलिस ने बंद कराया। इस दौरान नगर में प्रवेश करने वाले सभी मुख्य मार्गों पर पुलिस तैनात रही। किसी भी बाहरी व्यक्ति को नगर में प्रवेश करने नहीं दिया। और ना ही कस्बे के लोगों को बाहर जाने दिया। पुलिस की सख्ती के चलते दुपहिया वाहनों के करीब एक दर्जन से अधिक चालान काटे गए। लग्जरी कारों पर पास लगाए घूम रहे लोगों को भी पुलिस ने नहीं बख्शा। थाना प्रभारी राकेश पुंडीर का कहना है कि कस्बे में लॉक डॉन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।

बैंकों को करना होगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन: एसएसपी

Image
  बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने नगर के बैंकों और चौराहों पर पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों का हालचाल जाना तथा उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए कुछ सामान वितरित कराया।      एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने नगर के विभिन्न बैंकों पर चेकिंग की। उन्होंने बैंकों के बाहर लग रही लाईनों में सोशल डिस्टेंसिंग का जायजा लिया। बैंकों के अंदर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है या नही यह भी चेक किया। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बैंक तथा एटीएम के बाहर लगी लाईनों में लोगो को लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बैंकों के मैनेजरों को भी निर्देश दिए की बैंकों के बाहर व अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना सुनिश्चित करें।       एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने चौराहों, पैकेटों व बैंकों/एटीएम पर लगे पुलिसकर्मियों को मास्क, गलब्स, सैनिटाइजर, साबुन आदि वितरित कराये तथा उन्होंने पुलिसकर्मियों का उत्साह बढ़ाते हुए स्वयं को सुरक्षित रखते हुए ड्यूटी निभाने के लिए प्रेरित किया।

बुलन्दशहर में दो और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

  बुलन्दशहर ( शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): उत्तर प्रदेश के जनपद बुलन्दशहर में बुधवार रात सैफई लैब से आयी 95 मरीजो की जाँच रिपोर्ट में से 89 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। एक बालिका व एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जनपद बुलन्दशहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 76 हो गयी है। इनमे अकेले शिकारपुर कस्बे से 29 संक्रमित रोगी मिलने पर प्रशासन बेचैन है।       जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने गुरुवार को यहाँ बताया कि बुधवार रात सैफई लैब से 95 मरीजो की जाँच रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिनमे से 89 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है तथा दो लोगों की रिपार्ट पॉजिटिव आयी। जिनमे एक 9 वर्षीय बालिका व 36 वर्षीय महिला है। यह दोनों संक्रमित पूर्व में संक्रमित सैलून संचालक के संपर्क में आए मरीज है। दोनों पॉज़िटिव मरीजों को पहले ही क़्वारेंटीन कर लिया गया था अब उन्हें चिट्टा स्थित कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पूर्व डीजीसी से मांगी रंगदारी

  बुलन्दशहर ( शब्बीर अहमद सैफी): कोतवाली नगर क्षेत्र में पूर्व डीजीसी से रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। रंगदारी न देने की स्थिति में जान से मारने की धमकी दी है।        नगर के मोहल्ला कोठियात में पूर्व डीजीसी अकील अहमद अफरीदी रहते हैं। पूर्व डीजीसी को 10 मई शाम उनके मोबाइल पर कॉल आयी। कॉल करने वाले ने उनसे कहा कि लाखों रूपये चाहिए अगर रूपये नही दिए तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। फोन पर पूर्व डीजीसी के परिवार की भी हत्या करने की बात कही गयी है। पूर्व डीजीसी ने पूरे मामले की जानकारी एसएसपी को दी।       एसएसपी ने नगर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। नगर कोतवाली प्रभारी अरुणा राय ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर मोबाईल नम्बर के आधार पर आरोपियों का पता लगाया जा रहा है। जाँच कर कार्यवाही की जाएगी।

पॉजिटिव मेडिकल स्टोर संचालक के संपर्क में आए 10 लोगों को भेजा सेंटर

Image
  (अहमद हुसैन) सरधना ।रोहटा कस्बे के सब्जी विक्रेता को ग्लुकोज चढ़ाने वाले कोरोना पॉजिटिव पाए गए मेडिकल स्टोर संचालक के संपर्क वाले 10 लोगों को गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जनता इंटर कॉलेज कैथवाडी में क्वॉरंटाइन करा दिया। इन सभी लोगों की जांच रिपोर्ट सेलिंग के लिए भेजी गई जिसके 2 दिन बाद रिपोर्ट आने की उम्मीद जताई गई है। इसे लेकर कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़ने की भी उम्मीद है। वहीं दूसरी ओर हॉटस्पॉट में शुमार रोहटा व नारंगपुर गांव में पुलिस प्रशासन का सख्त पहरा है और लोग घरों में हैं। गौरतलब है कि रोहटा निवासी सब्जी विक्रेता पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद उसके संपर्क वाले लगभग 12 लोगों को क्वॉरंटाइन करके जनता इंटर कॉलेज कैथवाड़ी में क्वारंटाइन किया हुआ है। इन सभी की जांच रिपोर्ट बुधवार को आ गई थी जिनमें से उसकी 1 साल की पोत्री उसको ग्लूकोज चढ़ाने वाले मेडिकल स्टोर संचालक को पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद इनको ट्रीटमेंट के लिए मेडिकल कॉलेज हेतु ले जाया गया। जबकि मेडिकल स्टोर संचालक के संपर्क वाले 10 अन्य लोगों को ट्रेस किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ट्रेस करने के बाद इन सभी 10