लॉक डॉन का सड़कों पर दिखा अघोषित कर्फ्यू जैसा नजारा


फलावदा: कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन द्वारा किए गए संपूर्ण लॉक डॉन का असर पूरे कस्बे में देखने को मिला। इस दौरान नगर की मुख्य बाजार के अलावा सड़कों पर अघोषित कर्फ्यू जैसा नजारा रहा। पुलिस प्रशासनिक अधिकारी लगातार कस्बे कस्बे के मुख्य बाजार एवं गली मोहल्लों में एलाउंसमेंट कर लोगों को घर में रहने की सख्त हिदायत देते रहें।बताते चलें कि मेरठ शहर में कोरोना वायरस के मरीजो की संख्या दिन पर दिन बढ़ने के कारण प्रशासन ने पूरे जिले को  लॉक डॉन का ऐलान किया था। जिस कारण प्रातः 6:00 बजे से ही नगर के सभी मुख्य बाजारों के गली मोहल्लों में खुल रही दुकानों को पुलिस ने बंद कराया। इस दौरान नगर में प्रवेश करने वाले सभी मुख्य मार्गों पर पुलिस तैनात रही। किसी भी बाहरी व्यक्ति को नगर में प्रवेश करने नहीं दिया। और ना ही कस्बे के लोगों को बाहर जाने दिया। पुलिस की सख्ती के चलते दुपहिया वाहनों के करीब एक दर्जन से अधिक चालान काटे गए। लग्जरी कारों पर पास लगाए घूम रहे लोगों को भी पुलिस ने नहीं बख्शा। थाना प्रभारी राकेश पुंडीर का कहना है कि कस्बे में लॉक डॉन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार