Posts

Showing posts from January, 2023

एसडीएम कार्यालय के सामने अनशन पर बैठे अधिवक्ता

Image
  फरीद अंसारी  जानसठ तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं द्वारा बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर अधिवक्ताओं के हितार्थ के लिए 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम अभिषेक कुमार को ज्ञापन सौंपा, और एसडीएम कार्यालय के सामने अधिवक्ताओं ने अनशन धरने पर बैठकर अपनी मांगे पूरी कराने की मांग की। सोमवार को तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं द्वारा बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर अधिवक्ताओं के हितार्थ के लिए 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम एसडीएम अभिषेक कुमार को ज्ञापन सौंपा, और एसडीएम कार्यालय के सामने अधिवक्ताओं ने अनशन धरने पर बैठकर अपनी मांगे पूरी कराने की मांग की। अधिवक्ताओं ने 6 सूत्रीय मांगे जिसमे प्रदेश के अधिवक्ताओं के लिए 5 लाख रुपए तक का मुफ्त चिकित्सा बीमा कराए जाने एवं आयुष्मान योजना से जोड़ा जाए, उत्तर प्रदेश  अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति लखनऊ में मृतक अधिवक्ताओं के लंबित दावों को यथा शीघ्र भुगतान कराया जाए, जिला तहसीलों में अधिवक्ताओं के चेंबर का निर्माण कराया जाए, अधिवक्ता व पत्रकार की मृत्यु होने पर एक समान धनराशि दी जाए, 60

प्राo विo हरेटी सलेमपुर मे लहराया गया तिरंगा

Image
  पुरकाजी । गणतंत्र दिवस पर  प्राo विo हरेटी सलेमपुर मे ग्राम प्रधान विवेक राठी, इंचार्ज प्रधानाध्यापक  रूपक राणा  और गणमान्य व्यक्तियों द्वारा विद्यालय में ध्वजारोहण किया गया और भारी संख्या में अभिभावकों का विद्यालय प्रांगण में आगमन हुआ ग्राम प्रधान  विवेक राठी और चेयरमैन सुरेंद्र राठी और सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अपने विचार रखे गए। स्कूल शिक्षा के ऊपर ग्राम प्रधान  हरेटी सलेमपुर  विवेक राठी ने अपने विचार रखे।  इंचार्ज प्रधानाध्यापक  रूपक राणा  को प्रोत्साहन के रूप में ₹11000 स्कूल के लिए सहयोग राशि भेंट की। सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ ग्राम प्रधान  विवेक राठी का स्वागत किया। रूपक राणा ( प्रभारी प्रधानाध्यापक) द्वारा गणतंत्र दिवस पर अपने विचार रखे गए और उन्होंने नवाचारी शिक्षा  और निपुण भारत मिशन पर अपने विचार रखे। राणा जी ने कहा कि वे अपने आप को समर्पण भाव से अपने विद्यालय के बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहे हैं विद्यालय में भयमुक्त वातावरण बनाए हुए हैं और बच्चों के साथ घुल मिल कर के रहते हैं। बच्चों की उपस्थिति हमेशा बहुत-बहुत अच्छी रहती है। उसके बाद अरुण कुमार स

जानसठ क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

Image
  सैकड़ों लोगों ने जानसठ नगर से निकाली तिरंगा यात्रा - आधा दर्जन से अधिक सुंदर झांकियों का किया आयोजन जानसठ(फरीद अंसारी) । जानसठ नगर सहित देहात क्षेत्र में गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 26 जनवरी के मौके पर ब्लॉक परिसर से एक तिरंगा  यात्रा का आयोजन भी किया गया। प्राप्त समाचार के अनुसार जानसठ ब्लॉक परिसर स्थित शहीद स्मारक से वरिष्ठ भाजपा नेता एवं नगर पंचायत जानसठ से चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी अमित सैनी के नेतृत्व में सैकड़ों कस्बे वासियों ने जानसठ से गुजरने वाले पानीपत-खटीमा राजमार्ग, मोहल्ला हुसैनपुरा, दक्षिण सिविल लाइन कॉलोनी, गढ़ी तिराहा बाजार, किल्ली दरवाजा बाजार सहित छाबड़ा कॉलोनी से एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली। जिसमें आधा दर्जन से अधिक झांकियां छोटे-छोटे बच्चों द्वारा भी प्रस्तुत की गई। इस तिरंगा यात्रा में जानसठ नगर के प्रमुख समाजसेवियों एवं गणमान्य लोगों के साथ-साथ स्थानीय पुलिस प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। वहीं 26 जनवरी के मौके पर जानसठ तहसील मुख्यालय में उप जिलाधिकारी अभिषेक कुमार, कोतवाली परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी जानसठ शकील अहमद एवं क

मदरसे में हर्षौल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवस

Image
  मुजफ्फरनगर । शहर से सटे गांव शेरपुर के मदरसा हुसैनिया क़दीम में 74 वे गणतंत्र दिवस पर  मदरसे के मदारिस कारी अमीर आलम व हाजी सत्तार ने सयुंक्त रूप से  राष्ट् ध्वज रोहन कर   धूमधाम के साथ मनाया गया। एवं गणतंत्र दिवस के महत्व को उपस्थित लोगो को  विस्तार से समझाया। व जंगे आजादी में उलमा ए दिन की कुर्बानी के बारे में लोगो को समझाया। इस के पश्चात देश में अमनो अमान के लिये दुआ कराई गई। इसी दौरान काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे मुख्य रूप से हाजी तरिकत ,अफजल ,फार ,मौ॰ शहजाद ,राशिद आदि मौजूद रहे।

आचार्य विश्व बंधु स्मृति वैदिक ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

Image
  तितावी  । महर्षि दयानंद वैदिक आश्रम अलीपुर कला विकास क्षेत्र बघरा में 15 वे आचार्य विश्व बंधु स्मृति वैदिक ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वैदिक ज्ञान प्रतियोगिता के अंतर्गत दो वर्गो में परीक्षा का आयोजन कराया जाता है। प्रथम कनिष्ठ वर्ग कक्षा 6 से 8 तक जिसके अंतर्गत बाल प्रबोधिनी पुस्तिका से तथा  वरिष्ठ वर्ग कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए व्यवहार भानु पुस्तिका से प्रतियोगिता कराई जाती है।पिछले 15 वर्षों से यह परीक्षा महर्षि दयानंद वैदिक आश्रम अलीपुर कला में आयोजित कराई जा रही हैं।जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं में वैदिक ज्ञान का प्रचार प्रसार कराना है।प्रतियोगिता में सफल होने वाले प्रतिभागियों को 1 अप्रैल 2023 को आश्रम के वार्षिकोत्सव में पुरूस्कार प्रदान किए जाएंगे।        प्रतियोगिता प्रभारी  पुष्पेंद्र आर्य द्वारा बताया गया कि इस वर्ष कनिष्ठ वर्ग में 87 प्रतिभागियों व वरिष्ठ वर्ग में 51 कुल 138 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।  प्रतियोगिता के आयोजन में न्यास अध्यक्ष डॉ धीरज कुमार आचार्य ,सत्य मुनि,,राजवीर सिंह आर्य जयप्रकाश आर्य, किरण मुनि, रविंद्र आर्य ,ऋषि पाल आर्य

कंपोजिट स्कूल बुच्चा बस्ती में गणतंत्र दिवस का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Image
पुरकाजी । कंपोजिट स्कूल बुच्चा बस्ती में गणतंत्र दिवस का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम  अमित कुमार अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ व इंचार्ज अध्यापक राजेश कुमार के निर्देशन में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ अध्यापक  विजय कुमार, श्रीमती प्रज्ञा बोध, बृजवीर सिंह ने पूर्ण सहयोग दिया। गांव में हर गली नुक्कड़ पर प्रभात फेरी का गांव वासियों ने पूरा आनंद लिया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया इस अवसर पर बच्चों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम और देश के शहीदों के ऊपर गगनचुंबी नारे लगाए l प्रभात फेरी के पश्चात विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की और देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए l गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर अमित कुमार, राजेश कुमार, विजय कुमार व श्रीमती प्रज्ञा बौद्ध ने अपने विचार प्रस्तुत किए।कार्यक्रम का समापन करते हुए बच्चों को व गांव से आए अभिभावकों को मिष्ठान वितरण किया गया और भारत माता की जय के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

युवा एकता समिति कसेरवा ने किया गुरुजनों का सम्मान

Image
मुजफ्फरनगर में गणतंत्र दिवस के मौक़े पर युवा एकता समिति कसेरवा द्वारा गाँव कसेरवा एवं क़स्बा शाहपुर के स्कूलों मे पहुँचकर शिक्षकों को सम्मानित किया।  जिसके अंतर्गत सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापको को युवा एकता समिति की तरफ से स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया. गाँव कसेरवा मे मौलाना आज़ाद हाई स्कूल प्रिंसिपल शकील चौधरी, चौधरी जमाल स्कूल मे मास्टर कमल,मास्टर ताहिर फिजा पब्लिक स्कूल,मुफ़्ती फरमान  मदरसा सैयदाना बिलाल कसेरवा, मास्टर जाहिद चाणक्य अकेडमी,मौलाना नूर मोहम्मद -मदरसा जामिया अशरफ उलूम कसेरवा,कल्पना चावला स्कूल प्रिंसिपल सतेंदर ,श्रीमती सीमा -प्रिंसिपल जेवन्ति इंटर कॉलेज,कर्ण सिंह  -प्रिंसिपल दयानन्द आर्य विद्यालय मे पहुँचकर सम्मानित किया।युवा ऐकता समिति कसेरवा अध्यक्ष सोबान चौधरी, उपाध्यक्ष -आशिफ चौधरी, सचिव -वसीम चौधरी, कोषाध्यक्ष - जाबिर चौधरी,अंकित, अकरम, नईम, वसीम,अब्दुल, सहनवाज, अमित,पवन, फिरोज,सुहेल, आशिफ, कारी साहदिन,प्रवेज, हाफिज खालिद,नफीस, साहून व अन्य युवा एकता समिति के सदस्यों ने साथ मिलकर अध्यापको का सम्मान किया।

वैश्य समाज की एकता पर दिया बल, केंद्र सरकार को चेताया वक्ताओं ने

Image
  मुजफ्फरनगर ।  गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित  वैश्य सभा जनपद मुजफ्फरनगर  के कार्यक्रम में बोलते हुए किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल ने गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्तमान सरकार अडानी ,अंबानी जैसे कुछ उद्योगपतियों को बढ़ावा देकर आम व्यापारियों का व्यापार खत्म करने पर तुली है । वही ऑनलाइन व्यापार से आम व्यापारियों जिसका  सीधा संबंध वैश्य समाज से है का व्यापार सकंट में है। जहां वैश्य समाज के अधिकांश लोग वर्तमान सरकार के समर्थक हैं। और वर्तमान सरकार वैश्य समाज को नष्ट करने पर तुली है ।अगर इस और शीघ्र ध्यान न दिया गया तो वैश्य समाज का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। वैश्य समाज जनपद मुजफ्फरनगर के जिलाध्यक्ष  कृष्ण गोपाल मित्तल , महामंत्री अजय सिंघल, कोषाध्यक्ष जनार्दन स्वरुप आदि ने वैश्य समाज में विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल एवं महाराजा अग्रसेन उत्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजीव मोहन गोयल को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

अखिलेश:जयंत चौधरी के पास स्टूडेंट्स की समस्या लेकर जल्द पहुचूंगा: हम्माद सिद्दिकी

Image
मुजफ्फरनगर : समाजवादी छात्रसभा के पूर्व जिला सचिव एवं छात्र नेता हम्माद सिद्दिकी ने छात्र छात्राओं की समस्याओं के संबंध में प्रेसवार्ता के माध्यम से बताया कि प्रदेशभर में आज छात्र तबका सबसे ज्यादा प्रताड़ना का सामना कर रहा है| विश्व एवं महाविद्यालयों में लगातार छात्र शक्ति को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है| सिद्दीकी ने बताया कि आज कल सभी उत्तर प्रदेश की यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स को फैल करने का चलन काफ़ी प्रसिद्ध हो गया है| लगातार पहले गलत परीक्षा परिणाम घोषित करते हैं फिर उस परिणाम को यूनिवर्सिटी अपनी वैब साइट से हटाने का काम कर देती है| आज प्रदेश का युवा परेशान हैं बैक के नाम पर स्टूडेंट्स से हजारों हज़ारों रुपए की वसूली की जाती है| जिससे छात्र बडे़ परेशान और आहत हैं| सिद्दीकी ने बताया कि इन समस्याओं का सबसे बडा कारण छात्रसंघ चुनावों का ना होना है| छात्र नेताओं की आवाज़ को दबा दिया जाता है| हम्माद सिद्दिकी ने कहा कि जल्दी ही प्रदेश के छात्र छात्राओं की समस्याओं को लेकर वो सपा प्रमुख और रालोद प्रमुख से जल्द ही मिलेंगे उन्होंने कहा कि छात्र नौजवान की समस्या एक पढ़ा लिखा नौजवान जनप्रत

बुलंदशहर में पुलिस लाइन से महिलाओं की स्कूटी रैली का आयोजन किया गया

Image
  शब्बीर अहमद बुलन्दशहर । सड़क सुरक्षा माह में एएसपी बुलन्दशहर एवं एआरटीओ प्रवर्तन के नेतृत्व में पुलिस लाइन से महिलाओं की स्कूटी रैली का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली छात्राओं ने भी हिस्सा लिया। रैली में  स्लोगन एवं पम्पलेट के माध्यम से जनता को यातायात नियमों को प्रति जागरूक करने का काम किया गया।   पुलिस लाइन बुलन्दशहर में स्कूटी सवार महिला पुलिसकर्मियों सहित अन्य दर्जनों महिलाओं ने यातायात जागरूकता रैली में हिस्सा लिया। रैली को एएसपी अनुकृति शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली नगर के मुख्य रास्तों से होती हुए कालाआम चैौराहे पर समापन हुआ। इस दौरान एआरटीओ प्रवर्ततन मुंशीलाल ने रैली में उपस्थित  स्कूटी सवार महिलाओं एवं छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि रैली का मुख्य उददेश्य यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। उन्होने वाहन चालकों को आईएसआई प्रमाणित हेलमेट का प्रयोग करने को कहा। उन्होने कहा कि परिवहन विभाग का यह उददेश्य है कि दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लायी जा सके। इसके अतिरिक्त् सुरक्षा को मददेनजर रखते हुए एआरटीओ प्रवर्तन द्वारा गन्नों से लदी ट्रैक्टर ट्रालियों को र

वाहन चालकों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए यातायात नियमों के पालन की अपील की

Image
  शब्बीर अहमद बुलन्दशहर । एआरटीओ प्रवर्तन मुंशीलाल द्वारा खुर्जा में पहासू बस स्टैंड पर वाहन चालकों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए यातायात नियमों के पालन की अपील की।    स्मरण रहे कि शासन द्वारा 05 जनवरी से 04 फरवरी 2023 तक यातायात सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसके पीछे योगी सरकार की मंशा है कि यातायात में होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके। इसी क्रम में एआरटीओ प्रवर्तन मुंशीलाल द्वारा जनपद बुलन्दशहर के खुर्जा नगर के पहासू बस स्टैंड पर बस चालक, परिचालक एवं अन्य वाहन चालकों  को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। इस मौके पर उन्होने कहा कि वाहन चालक वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें और ना ही कान में हेड फोन लगाकर वाहन चलायें, नशे की हालत में वाहन न चलाने, तीव्र गति से वाहन न चलाने, चैौराहों पर वाहन की गति कर रखने तथा कोहरे में फौग लाईट का प्रयोग करें तथा वाहनों पर रिफलेक्टर लगायें। इस मौके पर बस स्टैंड  सचिव शिव कुमार अध्यक्ष पदम सिहं, प्रवर्तन कर्मी तथा बस स्टैंड के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलायी गयी।

एकतरफा इश्क: स्कूल से लौट रही छात्रा को मारी गोली, बस के अंदर दिया वारदात को अंजाम

Image
  - 11वीं की छात्रा है घायल निकिता, सीओ ने दी मामले की जानकारी, मेरठ रेफर -निलोहा गांव के पास दिया गया वारदात को अंजाम अनिल शर्मा मवाना । शुक्रवार की दोपहर मवाना थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे ने बीच सड़क पर बस रुकवा कर दिनदहाड़े स्कूल से लौट रही छात्रा को गोली मार दी। वारदात को अंजाम देकर जहां आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं, गंभीर रूप से घायल छात्रा निकिता को मेरठ रेफर किया गया है। हालांकि अभी घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मगर दबी जबान में इसे एक तरफा प्रेम में की गई वारदात बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक पिलौना गांव का रहने वाला अजीत बीज गोदाम में मजदूरी करता है। बताया जाता है अजीत की 18 वर्षीय पुत्री निकिता मवाना के कृषक इंटर कॉलेज में 11वीं की छात्रा है। बजौदका गांव निवासी छात्रा की सहेली शिखा ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर वह निकिता के साथ बस द्वारा घर वापस लौट रही थी। इसी दौरान निलोहा मोड़ पर खड़े राजन नाम के युवक ने बस रुकवा दी। बस में चढ़ते ही राजन ने तमंचा निकालकर निकिता पर गोली चला दी। कंधे में गोली लगने से निकिता गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के चलते बस की सवारियों में

चालको को यातायात नियमों के अनुपालन की शपथ दिलाई गई

Image
  शब्बीर अहमद बुलन्दशहर । जनपद में सड़क सुरक्षा अभियान को सफल बनाने के लिये परिवहन विभाग द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसके तहत परिवहन अधिकारी जनता से यातायात नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में एआरटीओ प्रवर्तन मुंशीलाल द्वारा सक्षेप्र नरौरा डिपो में चालक/परिचालकों को यातायात नियमों को समझाते हुए नियमों का पालन करने की शपथ दिलायी।     एआरटीओ प्रवर्तन मुंशीलाल ने नरौरा डिपो में रोडवेज चालक, परिचालक एवं अन्य कर्मचारियों को यातायात नियमों को समझाते हुए व सुरक्षित संचालन की शपथ दिलाते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करने की जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक पर है। यदि सभी लोग सही सही यातायात नियमों  का पालन करें तो होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकती है। उन्होने कहा कि हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम सभी  यातायात नियमों का पालन कर समझदार व जिम्मेदार नागरिक होने का प्रमाण दें। इस मौके पर नरौरा डिपो को चालक, परिचालक व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

पुलिस ने बैटरी चोर गिरोह को गिरफ्तार कर जेल भेजा

Image
  फरीद अंसारी    जानसठ । मोबाइल टावरों से चोरी किए गए लाखों रुपए की कीमत के दर्जनों बैटरों एवं कार सहित आधा दर्जन अभियुक्तों को जानसठ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानसठ कोतवाली में एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कर बताया कि जानसठ पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर खतौली मीरापुर रोड स्थित मीरापुर- दलपत पुलिया पर मीरापुर की ओर से आ रही एक वरना कार सफेद रंग की (डीएल 9सी जेड 2900) को चेकिंग के दौरान रुकवाया तो उसमें से मोबाइल टावरों से चोरी किए गए  बैटरे, दो 315 बोर मय कारतूस देसी तमंचे व तीन नाजायज चाकू एवं बैटरी चोरी करने के उपकरण सब्बल,कटर आदि बरामद किए। पुलिस ने अभियुक्त पवन के घर से टावरों से चोरी की गई दर्जनों बैटरी बरामद की।  पुलिस क्षेत्राधिकारी शकील अहमद ने बताया कि आरोपी दीपक पुत्र सैन्सर पाल व अंकुश उर्फ अंकुर उर्फ गुड्डू पुत्र कन्हैया निवासी गांव मेहलकी थाना जानसठ, गौरव पुत्र विमल निवासी चांदना थाना सरधना मेरठ, संजय पुत्र श्याम सिंह निवासी गांव कंचन घोपला थाना परतापुर, वारिस अहमद पुत्र अनीस अहमद निवासी मोहल्ला कमरानवाबन वार्ड नंबर 12

तीन माह पूर्व हुई लूट का भोपा पुलिस ने किया खुलासा,शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Image
  काज़ी अमजद अली मुजफ्फरनगर:---- - मोरना-भोपा मार्ग पर बाइक सवार नवविवाहिता के साथ लूट की घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाने वाले शातिर लुटेरे को पुलिस गिरफ्तार कर लूट की घटना का खुलासा किया है।तीन माह से आरोपी की तलाश में जुटी  पुलिस ने मंगलवार को शातिर लुटेरे जुनैद मवाना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मुजफ्फरनगर जिले  में भोपा थाना क्षेत्र के मजलिसपुर तौफीर निवासी सुशील कुमार ने बीते एक सितम्बर को मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि वह अपनी पुत्री आरती को लेकर उसकी ससुराल तितावी थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव से लेकर वापस अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही वह भोपा-मोरना मार्ग के बीच युसुफपुर पुलिया पर स्थित आम के बाग के पास पहुंचा, तभी पीछे से बाइक सवार दो लुटेरों ने सुशील कुमार की बाइक के पास अपनी बाइक सटाकर उसकी पुत्री से नकदी व जेवरात से भरा बैग छीन लिया था और मौके से फरार हो गए थे।  पर्स में पांच हजार की नगदी, सोने की चैन, चांदी की अंगूठी, दो जोड़ी चुकटी, दो जोड़ी पाजेब व लगभग दस हजार का मोबाइल बताया गया था।  मुख्य मार्ग पर हुई इस लूट की घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया था।पुलिस लगातार आरोपी की

टीकाकरण के फायदे बताए बीपीएम इकरार अहमद ने

Image
  रवि गौतम परीक्षितगढ़- सोमवार को ग्राम खाईखेडा में संतोष के आवास पर कोशल सुधार प्रशिक्षण उद्योग ब्यूटी पार्लर में स्वास्थ्य कर्मियों ने युवतियों में होने वाली बीमारियों के साथ मौसमी बीमारी व नियमित टीकाकरण की जानकरी देते हुए बचाव के उपाए बताए। इस दौरान बीपीएम इकरार अहमद ने बताया कि कोविड़ बी ७ के नाम से वायरस की चौथी लहर है। कोरोना से घबरना नहीं है बल्कि सावधनिया अपनाकर इसे -हराया जा सकता है। सभी कोविड़ वैक्सीन की डोज अवश्य लगवाए। साथ ही नियमित टीकाकरण कराने से भी पांच वर्ष तक के बच्चों को सात जान लेवा बीमारियों से बचाया जा सकता है। टीकाकरण के फायदे बताते हुए युवतियों को अपने परिवार को जागरूक करने की बात कही। वहीं युवतियों में होने वाली बीमारियां व  मौसमी बीमारियों के प्रति भी जागरूक करते हुए अपने घरों व गलियों में स्वच्छता रखने के लाभ बताते हुए ६ माह में एक बार बच्चों के पेट में कीड़े मारने वाली ऐल्बेंडाजॉल की गोली खिलाने के लिए भी प्रेरित किया। इस मौके पर सुपरवाईजर लोकेंद्र सिंह, रिजाऊल खांन, संजू सिंह सहित अनेक युवतियां मौजूद रही।

दि यूपी टैक्स बार एसोसिएशन के चुनाव में मुजफ्फरनगर के अमरकांत का डंका

Image
मुजफ्फरनगर । दि यूपी टैक्स बार एसोसिएशन पंजीयन उत्तर प्रदेश के सत्र 2022-24 के वाराणसी में आयोजित चुनाव में अमरकांत गुप्ता  ने सर्वाधिक 201 वोट पाकर जहां मुजफ्फरनगर का नाम गौरवान्वित किया वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश का भी गौरव बढ़ाया, इस जीत से एक पुरातन परंपरा का अंत हुआ, जिसमें अधिवक्ता संघ पूर्वांचल और पश्चिमांचल दो भागों में बांटा था, अमरकांत गुप्ता को पश्चिमांचल ही नहीं बल्कि पूर्वांचल के अधिवक्ता ने भी काफी सपोर्ट करा, इससे यह बात तो प्रमाणित होती है कि अच्छे व्यक्तित्व की सब जगह पहुंच होती है। व्यक्ति उसी को पसंद करता है जो सरल स्वभाव का हो और लोगों की बात को ध्यान पूर्वक सुनकर उनकी समस्याओं का निराकरण करने में तत्परता दिखाता हो, इन सभी गुणों को धारण कर अमरकांत गुप्ता ने पूर्वांचल के अधिवक्ताओं के हृदय में अपनी खास पहचान बनाई, इन्हीं गुणों पर पूर्वांचल का अधिवक्ता भी अमरकांत पर मंत्रमुग्ध था ,इस पर चर्चा कर अमरकांत गुप्ता ने बताया कि वो सदा अधिवक्ताओं के कल्याण और हित के लिए तत्पर थे और आगे भी रहेंगे, किसी भी अधिवक्ता का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,अधिवक्ताओं के हितों को लेकर आग