जानसठ क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

 

सैकड़ों लोगों ने जानसठ नगर से निकाली तिरंगा यात्रा


- आधा दर्जन से अधिक सुंदर झांकियों का किया आयोजन




जानसठ(फरीद अंसारी) । जानसठ नगर सहित देहात क्षेत्र में गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 26 जनवरी के मौके पर ब्लॉक परिसर से एक तिरंगा  यात्रा का आयोजन भी किया गया।

प्राप्त समाचार के अनुसार जानसठ ब्लॉक परिसर स्थित शहीद स्मारक से वरिष्ठ भाजपा नेता एवं नगर पंचायत जानसठ से चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी अमित सैनी के नेतृत्व में सैकड़ों कस्बे वासियों ने जानसठ से गुजरने वाले पानीपत-खटीमा राजमार्ग, मोहल्ला हुसैनपुरा, दक्षिण सिविल लाइन कॉलोनी, गढ़ी तिराहा बाजार, किल्ली दरवाजा बाजार सहित छाबड़ा कॉलोनी से एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली। जिसमें आधा दर्जन से अधिक झांकियां छोटे-छोटे बच्चों द्वारा भी प्रस्तुत की गई। इस तिरंगा यात्रा में जानसठ नगर के प्रमुख समाजसेवियों एवं गणमान्य लोगों के साथ-साथ स्थानीय पुलिस प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। वहीं 26 जनवरी के मौके पर जानसठ तहसील मुख्यालय में उप जिलाधिकारी अभिषेक कुमार, कोतवाली परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी जानसठ शकील अहमद एवं कोतवाली प्रभारी विश्वजीत सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीएचसी प्रभारी डॉ अशोक कुमार, खंड विकास जानसठ में ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र सिंह, सरस्वती इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य नीरज कुमार, डीएवी इंटर कॉलेज जानसठ में प्रधानाचार्य समुद्र सेन, तहसील बार एसोसिएशन जानसठ में नवनिर्वाचित अध्यक्ष शशी सैनी, नगर पंचायत कार्यालय पर अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार शुक्ला, कृष्णा शिशु शिक्षा सदन स्कूल में प्रधानाचार्य अभिषेक कुमार, ग्राम सालारपुर में ग्राम प्रधान राजू धीमान, गांव जानसठ देहात के ग्राम प्रधान जावेद उर्फ बबलू, गांव भलेंडी के ग्राम प्रधान राजकुमार सैनी ने ध्वजारोहण किया।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार