Posts

BIT की असिस्टेंट प्रो. निदा अली को चेयरमैन अनिल सिंह ने किया सम्मानित

Image
फरीद अंसारी  मीरापुर। भगवंत इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी की असिस्टेंट प्रोफेसर निदा अली को भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय द्वारा डिज़ाइन अधिनियम, 2000 और डिज़ाइन नियम, 2001 के प्रावधानों के अनुसरण में और उनके अधीन प्रयोगशाला पोलारिमीटर डिजाइन पेटेंट प्रदान किया गया। प्रयोगशाला  पोलारिमीटर एक परिष्कृत उपकरण है जिसका उपयोग रसायन विज्ञान और संबंधित क्षेत्रों में रासायनिक यौगिकों के ऑप्टिकल रोटेशन को मापने के लिए किया जाता है। यह उपकरण पदार्थों की संरचना, शुद्धता और सांद्रता का विश्लेषण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है,विशेष रूप से वे पदार्थ जो ऑप्टिकल गतिविधि प्रदर्शित करते हैं। किसी यौगिक को तब ऑप्टिकली सक्रिय कहा जाता है जब उससे गुजरने पर रैखिक रूप से ध्रुवीकृत प्रकाश घूमता है। ऑप्टिकल रोटेशन वह कोण है जिसके माध्यम से ध्रुवीकरण का विमान तब घूमता है जब ध्रुवीकृत प्रकाश एक तरल की परत से गुजरता है। ऑप्टिकल रोटेशन वह प्रभाव है जो किसी पदार्थ में चिरल अणुओं की सांद्रता और उनकी आणविक संरचना से निर्धारित होता है प्रत्येक प्रकाशिक रूप से सक्रिय पदार्थ का अपना विशिष्ट घूर्णन होता है। इस विषय के अं

सरकार द्धारा किए गए विकास कार्यों को जनजन तक पहुंचाए : शिव कुमार राणा

Image
  अहमद हुसैन सरधना । नगर में लश्कर गंज स्थित के. के. पब्लिक स्कूल में भाजपा के विकसित भारत संकल्प हेतु सुझाव आमंत्रण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धर्मेंद्र भारद्वाज एमएलसी व अध्यक्षता शिव कुमार राणा भाजपा जिला अध्यक्ष मेरठ ने की। कार्यक्रम के संयोजक संजीव कुमार (जिला संयोजक शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ ) दी.वी. कपिल शर्मा पूर्व आईएएस (जिला संयोजक प्रबुद्ध प्रकोष्ठ ) तथा मनोज शर्मा (जिला संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। इसमें पूरे जिले मेरठ के कुशावली, खेड़ा, भामोरी,रार्धना वा सरधना से डॉक्टर्स, वकील व शिक्षकों ने अपने सुझाव विकसित भारत संकल्प पत्र पर लिखकर एक पेटी में डाला तथा इस पेटी को प्रदेश स्तर से केंद्र सरकार तक पहुंचाया जाएगा। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्रीमती मीनाक्षी भराला, संयोजक धर्मेंद्र सोम, आलोक जैन (मंडल अध्यक्ष सरधना) व हेमंत चावला (उप जिला संयोजक) ने सहयोग किया सभी वक्ताओं ने आए हुए सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी प्रबुद्ध वर्ग के नागरिक हैं,आप अपने आसपास के लोगों को सरकार द्वारा किए गए कार्यों व उद्देश्य को बताएं तथा आने व

'वोट फॉर ओल्ड पेंशन मार्च' मे जुटे सैंकड़ो सरकारी कर्मचारी

Image
PM को ज्ञापन भेजकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठाई   मुजफ्फरनगर ।  सरकारी विभागों के शिक्षकों और कर्मचारियों के द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के लिए ‘वोट फॉर ओल्ड पेंशन मार्च' का आयोजन किया गया। पैदल मार्च में जनपद मुजफ्फरनगर के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों ने प्रतिभाग किया और जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।                बुधवार को दोपहर 4 बजे हज़ारों की संख्या में पेंशन विहीन शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में एकत्रित हुए। वहाँ एकत्रित सभी विभागों के पेंशन विहीन साथियो को संबोधित करते हुए डॉ संजीव लांबा ने कहा कि पेंशन कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा है और शिक्षक कर्मचारी और अधिकारी सरकार को बता देना चाहते हैं कि वह अपने लक्ष्य की प्राप्ति तक पीछे नहीं हटेंगे, उन्हें एनपीएस में संशोधन नहीं चाहिए हूबहू पुरानी पेंशन चाहिए एनपीएस के दुखद परिणाम देख चुके हैं। एनपीएस केवल बाजार आधारित म्युचुअल फंड योजना है जिसे अच्छा लगे, वह ले ले, लेकिन जबरन न थोपा जाए। रविंद्र नागर ने कहा कि पुरानी पेंशन बुढ़ापे में संतान की तरह सेवा करती है। पुरानी

यूडीओ की बैठक मे हुआ संगठन का चुनाव, कलीम त्यागी फिर बने जिलाध्यक्ष

Image
  डॉ. सलीम उपाध्यक्ष और शमीम बने सचिव, कई नये चेहरों को मिली जिम्मेदारिया  मुज़फ्फरनगर । उर्दू डेवलपमेंट आर्गेनाजेशन मुजफ्फरनगर की नई कमेटी का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हो गया। गॉड्स ग्रेस इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में UDO की एक चुनावी बैठक आयोजित की गई। जिसमें मजलिस/यूडीओ सदस्यों, उम्मीदवारों द्वारा सभी बातचीत के बाद चुनाव समिति को सभी अधिकार सौंपे गए और चुनाव समिति ने सर्वसम्मति से निम्नलिखित पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की। संगठन मे संरक्षक   डॉ. शमीमुल हसन,  हाजी सलामत राही (संरक्षक),अध्यक्ष कलीम त्यागी,उपाध्यक्ष  डॉ. सलीम अहमद सलमानी, मौलाना मुहम्मद मूसा कासमी, सचिव शमीम क़स्सार,खाजिन  बदरुजमा खान,उप कोषाध्यक्ष: शहजाद अली त्यागी निर्वाचित हुए। पूर्व मे घोषित समिति यथावत रहेगी।बैठक मे तहसीन अली (संयोजक), हाजी औसाफ अहमद, असद फारूकी, रईसुद्दीन राणा, कारी सलीम मेहरबान, मास्टर शहजाद अली, डॉ. फारुख हसन, हाजी शकील अहमद, साजिद हसन, तौहीद त्यागी, मास्टर नदीम, कारी तौहीद अजीज, मास्टर खलील अहमद, मास्टर इम़तियाज अली, मुहम्मद साजिद खान, इशरत हुसैन मौजूद रहे।तहसीन अली असारवी ने सभी नव नियुक्त औहदे

अधिवक्ताओ से सुसज्जित लक्ष्य सामाजिक संस्था ने देश में अमन चैन के लिए दुआ मांगी

Image
मुज़फ्फरनगर मे लक्ष्य सामाजिक संस्था के कार्यालय शमा रेडियोज वाली गली, मेरठ रोड, निकट मीनाक्षी चौक, मुजफ्फरनगर पर रमज़ान का महीना का शुरु होने पर देश में अमन चैन के लिए दुआ मांगी गई|।     संस्था के अध्यक्ष तज़कीर मुशीर एडवोकेट ने कहा की कल से रमज़ान का पवित्र महीना शुरु हो रहा रहा है मुस्लिम समाज में रमज़ान माह का विशेष महत्व है। रमजान गरीबों की मदद करने का महीना है मुफलिसो की मदद करना इबादत है, अपने आसपास पड़ोस में या अपनी जानकारी में जो कोई भी हो बिना सोचे अपने हैसियत के मुताबिक़ मदद ज़रूर करें| संस्था के सचिव रागिब आलम ने कहा की हम दुआ करेंगे की रमज़ान का महीने में मुल्क में तरक्की हो और अपने मोहल्ले में साफ सफ़ाई का विशेष ध्यान रखा जाय जिससे की किसी भी रोजेदार को सड़क पर चलने में कोई तकलीफ़ न हो| इसके बाद संस्था के संरक्षक महबूब आलम एडवोकेट ने मुल्क में अमन-चैन, तरक्की व हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के लिए दुआ कराई|  दुआ में मुख्य रूप से महबूब आलम अंसारी एड०, समाजसेवी रागिब आलम, अमीर अहमद अंसारी एड०, इकराम कुरैशी तेवडा, वरिष्ठ समाजसेवी शाह फैसल कुरैशी, मो नवाज़ एड०, काशिफ़ मुशीर एड० आदि शा

महावीर यूनिवर्सिटी ने किया नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन

Image
  अहमद हुसैन सरधना । मेरठ मोदीपुरम के ए टू जेड कॉलोनी मे मेरठ करनाल हाईवे स्थित महावीर युनिवर्सिटी द्वारा  एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस मेडिकल कैंप में सभी बीमारियों से संबंधित चिकित्सकों ने मरीजों को परामर्श दिया। तथा परामर्श के बाद नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गई आयोजित मेडिकल कैंप  डॉ  जीतेन्द्र  के सौजन्य  से लगाया  गया ,इसमें सभी प्रकार के मरीजों का निःशुल्क जांच की गई  । इसमें रक्त शुगर, रक्त चाप की जांच की गई एवं उन्हें निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। आयोजित कैंप कैम्प में 149 मरीजों का परीक्षण करते हुए उन्हें दवाइयां भी दी गई। इस अवसर पर कैंप में मौजूद महावीर  यूनिवर्सिटी की वाइस चेयरपर्सन  शीतल कौशिक ने बताया कि महावीर यूनिवर्सिटी के आयुर्वेद विभाग द्वारा द्वारा समय-समय पर भविष्य में भी ऐसे कैम्प लगाकर लोगों की सेवा करने का कार्य किया जाता रहेगा । इस कैम्प में डॉ अनुपम सिंह, डॉ मंसूर अहमद, डॉ प्राची, डॉ अजय शर्मा, डॉ सचिन , डॉ शशिकांत एवं  कुलश्रेष्ठ आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कॉलेज के इंटर्न्स  भी उपस्थित रहे। सुबह नौ बजे से शाम 4 बजे तक चले इस कैंप में गंभीर बी

लोकसभा चुनाव मे सोशल मीडिया की अहम् भूमिका होगी.. कांग्रेस ने चुनाव के लिए तैयार की जमीन

Image
  दिल्ली कॉंग्रेस कार्यालय में राष्ट्रीय संयोजक एडवोकेट गीत सेठी ने प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द सिंह लवली एवं सोशल मीडिया चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत के नेतृत्व में बुलाई सोशल मीडिया वालियंटर की बैठक सोशल मीडिया का वालियंटर उतना ही महत्वपूर्ण है जितना की एक ब्लाक अथवा बूथ लेवल का कार्यकर्ता महत्वपूर्ण है।- सुप्रिया श्रीनते  दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अरविंदर सिंह लवली ने आज प्रदेश कार्यालय में सोशल मीडिया के वालियंटरों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि मौजूदा समय की राजनीति  में प्रचार के माध्यम में आए बदलाव में सोशल मीडिया एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है जिसके वालियंटर ग्राउंड लेवल पर कांग्रेस की विचारधारा की लड़ाई को लड़ रहे है। महत्वपूर्ण बैठक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सोशल मीडिया विभाग की चेयरमैन श्रीमती सपुप्रिया श्रीनते ने भी सम्बोधित किया। बैठक में अरविन्दर सिंह लवली और सुप्रिया श्रीनेत के अलावा वरिष्ठ नेता चत्तर सिंह, जितेन्द्र कुमार कोचर, अ0भा0क0कमेटी सोशल मीडिया विभाग की नेशनल कन्वीनर रुचिका चर्तुवेदी और नेशनल काआर्डिनेटर गीत सैठी सहित सैंकड़ों सोशल मीडिया के