बिजली बकाया वसूलने को विद्युत विभाग का कड़ा अभियान

( कौसर चौधरी )

 लोकेशन मुजफ्फरनगर, यूपी






संधावली गाँव में पांच बड़े बकाएदारों के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे

विभाग ने जारी रखी सख्त कार्रवाई की चेतावनी


 


मुजफ्फरनगर में विद्युत विभाग ने बिजली बिलों के बकायादारों के खिलाफ सधावली बिजली घर क्षेत्र में एक बड़ा वसूली अभियान चलाया। मुख्य अभियंता पवन अग्रवाल के नेतृत्व में विभागीय टीम ने इस दौरान सख्त कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप पाँच बड़े बकायादारों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

यह अभियान उन उपभोक्ताओं पर नकेल कसने के लिए चलाया गया है जिन्होंने लंबे समय से अपने बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया है। विभाग का कहना है कि बकायादारों के कारण राजस्व वसूली प्रभावित हो रही थी।

अभियान के दौरान सुशील पुत्र मकड़ा, राजू पुत्र ओमप्रकाश, राहुल पुत्र संतु, बाबू पुत्र मोहसिन और नीरज पुत्र भोपाल के खिलाफ बकाया राशि के लिए पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

इस कार्रवाई में विद्युत विभाग की टीम में उपखंड अधिकारी निर्भीक भारती, अवर अभियंता नीरज यादव, लाइनमैन पप्पू, असलम और आतिश शामिल रहे।

विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिजली बकाया राशि का भुगतान न करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। यह अभियान पूरे जनपद में चरणबद्ध तरीके से चलाया जाएगा ताकि सभी बकायादारों से वसूली सुनिश्चित की जा सके।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

डॉ. आर एस चौहान और डॉ. शेख इब्राहिम वाकिफ को हकीम अजमल खान अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच