Posts

Showing posts from May, 2023

लोहे की नाल से भरे बैकाबू कैंटर ने टक्कर मारकर एम्बुलैंस सवार तीन लोगो को मौत की नींद सुलाया

Image
  लोहे की नाल से भरे बैकाबू कैंटर ने टक्कर मारकर एम्बुलैंस सवार तीन लोगो को मौत की नींद सुलाया, मुजफ्फरनगर के जौली-बेहड़ा रोड़ पर हुआ भीषण हादसा.. बिजनौर से रेफर हुए मरीज को लेकर मुजफ्फरनगर आ रही थी एंबुलेंस, देर रात तक भी लाशों और घायलों की नही हुई पहचान UP: मुजफ्फरनगर में तेज गति से आ रहे एक केंन्टर व एम्बुलेंस में आमने-सामने की भिडंत हो गयी, जिसमें एम्बुलेंस सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। कैंटर चालक मौके से फरार हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने एम्बुलेंस में फंसे लोगों को बामुश्किल बाहर निकाला तथा उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। अभी तक मृतकों व घायलों की शिनाख्त नहीं हो पायी है, पुलिस शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। ककरौली थाना क्षेत्र के जोली-बेहड़ा रोड तिस्सा के पास शनिवार की देर रात्रि एक एम्बुलेंस संख्या यूपी 20टी-7148 कुछ मरीजों को लेकर मुजफ्फरनगर की ओर जा रही थी, जबकि सामने से तेज गति से एक केंटर संख्या एचआर63ई-3676 जा रहा था। जब दोनों आमने-सामने पहुंचे, तो कैंटर चालक ने नियंत्रण खो दिया और उसन

जानसठ नगर पंचायत कार्यालय पर हुआ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

Image
  चेयरमैन डॉ आबिद हुसैन सहित 14 वार्ड सभासदों ने ली शपथ। - एसडीएम अभिषेक कुमार ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ। जानसठ 26 मई  (फरीद अंसारी)। नगर पंचायत जानसठ कार्यालय पर नवनिर्वाचित चेयरमैन एवं वार्ड सभासदों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें एसडीएम जानसठ ने नवनिर्वाचित चेयरमैन एवं वार्ड सभासदों को शपथ दिलाई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि खतौली विधायक सहित नगर व जानसठ क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे। प्राप्त समाचार के अनुसार नगर पंचायत जानसठ कार्यालय पर शुक्रवार दोपहर को उप जिलाधिकारी जानसठ अभिषेक कुमार ने नवनिर्वाचित चेयरमैन डॉ आबिद हुसैन एवं सभी चौदह वार्ड सभासदों सुशील कुमार, सविता पत्नी जोनी कुमार, विशाल सैनी, राजन वाल्मीकि, सत्यपाल सिंह प्रजापति, श्रीमती कुसुम सैनी पत्नी धर्मेश कुमार, विकास गुप्ता, रूबीना कुरेशी पत्नी अब्दुल्ला कुरैशी, अफसाना पत्नी गुलफाम, आशुतोष कंसल, मनसूर आलम, अफसाना पत्नी बाबर अंसारी, मोहम्मद अहसान एवं गौरव भटनागर सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद राष्ट्रीय गान का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि खतौली विधायक मदन भै

हास्य से मरे हुए दिल भी जिंदगी की तरफ झुके नजर आते हैं : आरिफ नकवी

Image
उर्दू विभाग, सीसीएसयू में "साहित्य में हास्य के रंग" विषय पर साप्ताहिक कार्यक्रम "अदबनुमा" का 73 वाँ  ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजित किया गया। मेरठ ।सचमुच प्रशंसनीय हैं वे लोग जो जीवन में कठिनाइयों, असफलताओं और तिरस्कार के कड़वे जाम को पीकर भी अपने साहस से मुस्कराते हैं और मधुर मुस्कान से कड़वाहट भरे इस कटु जीवन को दूसरों को भी हंसाना सिखाते हैं। हास्य हमें गैरबराबरी और बेतुकी बातों से खुश होने का गुण सिखाता है। इसके लिए स्वभाव और सेंस ऑफ ह्यूमर का अच्छा होना बहुत जरूरी है। हास्य से मृत हृदय भी जीवन की ओर झुकने लगता है और मनुष्य अपने दुख-दर्द को पल भर के लिए भी भूल जाता है।ये शब्द थे जर्मनी के प्रसिद्ध लेखक आरिफ नकवी के, जो उर्दू विभाग और आयुसा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित  "साहित्य में हास्य के रंग" विषय पर अपना अध्यक्षीय भाषण  दे रहे थे। मायने यह रखता है कि इसे कैसे प्रस्तुत किया जाता है। आज के सभी कवियों ने उत्कृष्ट रचनाएं प्रस्तुत की, मैं उन्हें बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि वे भविष्य में भी साहित्य की सेवा करते रहेंगे।    कार्यक्रम की शुरुआत मुहम्म

बैंक कर्मचारी से एक लाख की लूट में दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली

पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कवाल  के निकट बेखौफ बदमाशों ने बैंक कर्मचारी से एक लाख रुपए लूटकर  कोतवाल का  स्वागत  किया।  राष्ट्रीय राजमार्ग तमंचे के बल पर हुई लूट से पुलिस पर सवालिया निशान लगा दिए।  लूट की सूचना पर सीओ व एसपी देहात पुलिस बल के साथ जाकर पीढ़ी से पूछताछ की। लेकिन तब तक बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए  फरीद अंसारी मुजफ्फरनगर में कस्बा जानसठ स्थित बंधन बैंक में बिजनौर जिले के गांव मोहद्दीमपुर निवासी इंद्रजीत काम करता है। वह गांव सिखेड़ा व बिहारी आदि गांव से बैंक द्वारा बांटे गए लोन की किस्तो को एकत्र करके जानसठ बैंक में लौट रहा था। जैसे ही वह अपनी  बाइक पर पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कवाल गांव के निर्माणाधीन पुल के पास पहुंचा तो पीछे से बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसकी बाइक में टक्कर मार कर उसे गिरा दिया। बदमाशों ने तमंचे के बल पर उसके गले में पड़ा पैसों से भरा बैग लूट लिया। और फिर धमकी देते हुए फरार हो गए। इंद्रजीत ने बताया कि उसके बैग में एकत्र किए हुए एक लाख पचास रुपए थे। जिनको बदमाशों ने लूट लिया। उसने किसी तरह कोतवाली को लूट की सूचना दी तो पुलिस में

दबंगों से परेशान पीड़ित: पलायन करने और चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी

Image
Anil Sharma  मवाना। फलावदा कस्बे के मोहल्ला बंजारन में दबंग लोगों से दुखी होकर पीड़ितों ने करीब दस मकानों पर मकान बिकाऊ के पोस्टर चस्पा कर पलायन करने और चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया। उक्त मामले का वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर दिया गया। उधर मामला का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने पर पुलिस में हडकंप मच गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के घरों पर दबिश दी लेकिन आरोपी फरार मिले हैं।                 फलावदा के मोहल्ला बंजारन निवासी अब्दुल सलाम ने बताया कि 6 अप्रैल की शाम उसका पुत्र शादाब कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित परचून की दुकान से घरेलू सामान खरीद कर अपने घर वापस आ रहा था। रास्ते में घात लगाए बैठे सैयद शानू ने  लाठी-डंडों व धारदार हत्यारों से शादाब पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया था। हमले में शादाब के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण वह बेहोश होकर सड़क पर गिर गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शादाब को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। घटना के संबंध में पीड़ित ने आरोपी सैय्यद शानू को नामजद करते हुए तहरीर देकर मामले में आरोपी के खि

बाइकों की जबरदस्त भिंड़त में अधिवक्ता व पुत्र घायल, आरोपी बाइक छोड़कर फरार

Image
  शब्बीर अहमद बुलंदशहर : स्याना कोतवाली क्षेत्र के गणपति पेट्रोल पम्प के समीप शाम के समय दो बाइकों में आमने-सामने की भिंड़त हो गयी। भिंड़त में एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी जबकि आरोपी बाइक चालक मौका पाकर घटनास्थल से बाइक छोड़कर फरार हो गया।  मंगलवार की शाम करीब सवा सात बजे स्याना के गणपति पेट्रोल पम्प के समीप दो बाइकों में आमने-सामने की भिंड़त हो गयी। भिंड़त में बाइक पर दूध लेने जा रहे एडवोकेट इमरान खान व उनके पुत्र घायल हो गए।  हादसे के बाद आरोपी बाइक चालक मौके पर अपनी अपाचे बाइक छोड़कर फरार हो गया।  प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आरोपी बाइक सवार अपाचे बाइक पर तेज गति से स्टंट करता आ रहा था उसकी बाइक की स्पीड भी अधिक थी। स्टंट के दौरान आरोपी बाइक चालक ने सामने से आ रही बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी जिसमे पीड़ित एडवोकेट इमरान की बाइक बुरी तरह  क्षतिग्रस्त हो गयी तथा पीड़ित व उनके पुत्र को भी चोटें आयी है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायलों को उठाया। इसी दौरान आरोपी बाइक चालक मौके पर अपनी अपाचे मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया।

सूदखोरो से परेशांन पीड़ित परिवार पलायन करने को मजबूर

Image
  जानसठ ( फरीद अंसारी ) । क्षेत्र के गांव काटका निवासी एक किसान को पैसे के लेनदेन को लेकर 15 अप्रैल 2023 को नंगला मुबारिक निवासी सूदखोर के द्वारा पिटाई की गई थी, जिसके बाद किसान की मौत हो गई थी जिसमें किसान के पुत्र द्वारा नामजद तहरीर दी गई थी तथा थाने पर शव को रखकर धरना प्रदर्शन भी किया गया तथा मृतक के पुत्र  द्वारा आत्मदाह करने का भी प्रयास किया गया उसके बाद पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।  वहीं परिजनों का आरोप है कि गांव काटका निवासी मेक चंद की कुछ दिनों पहले गांव नंगला मुबारक निवासी कुछ लोगों ने उधार के पैसे न देने पर  पीट पीट कर  हत्त्या  कर दी गयी थी  जिसमे तीन लोगो को  नामज़द  करते हुए  मुकदमा दर्ज करा या गया था   और उनका आरोप है  की आरोपीयों के साथ साथ पुलिस भी उन्हे धमका रही है  जिसके चलते उन्होंने मकान बेचने का  फैसला  किया है।लेकिन एक  आरोपी की गिरफ्तारी  होने के बाद  कोई और  गिरफ्तारी नही हुई   जिस से पीड़ित परिवार ने गांव से पलायन  करने का  फैसला कर लिया  और उन्होंने कहा यदि  पुलिस  कोई कारवाही नही करती तो पीड़ित परिवार  मकान बेचकर गांव छोड़ कर चला

असारा में मेधावी स्टूडेंट्स का हुआ सम्मान, DR यूसुफ मेमोरियल लाइब्रेरी का हुआ आगाज

Image
ऑल इंडिया मुस्लिम जाट एसोसिएशन के नए अध्यक्ष चुने गए मास्टर आबिद... बागपत ।गाव असारा स्थित मदरसा इस्माइल अरेबिक कॉलेज  के परिसर में ऑल इंडिया मुस्लिम जाट एसोसिएशन संस्था के द्वारा मेधावी छात्र सम्मान समारोह किया गया और पिछले 38 सालों से समाजसेवा का काम कर रही ऑल इंडिया मुस्लिम जाट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम भी घोषित किया गया और मरहूम डॉ यूसुफ साहब डिजिटल लाइब्रेरी का भी उद्घाटन किया गया।  प्रोग्राम की शुरुआत कुराने पाक की आयत कारी अब्दुर्रहीम द्वारा पढ़कर  की गई गई और प्रोग्राम के सदर मास्टर  अकरम साहब पूर्व  प्रधान असारा रहे और संचालन  चौधरी राकिब खोखर समाजसेवी गांव रठोडा के द्वारा किया गया। प्रोग्राम में आए 10वीं और 12वीं के २५ छात्र छात्राओं को प्रतीक चिन्ह के रूप में शील्ड देकर सभी बच्चों को सम्मानित किया गया कक्षा 10 और कक्षा बारहवीं के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विशेष ट्रॉफी देकर सम्मान दिया गया और दूरदराज से आए मेहमानों को मालाएं और उनके सम्मान में गांव के जिम्मेदार लोगों ने उनका सम्मान फूल माला पहनाकर किया प्रोग्राम का समापन मुफ्ती आदिल साहब तावली

जानसठ में वोटो की झमाझम बारिश, बेलेट बॉक्स में पहुंचे 13181 वोट

Image
साजिद चौधरी जानसठ । कस्बा जानसठ में नगर पंचायत चुनाव का मतदान भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल संपन्न हुआ। कस्बे में 73.97% मतदान हुआ। मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा। तो वही एडीजी राजीव सब्बरवाल और प्रेषक रणवीर प्रसाद ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। बृहस्पतिवार को नगर पंचायत जानसठ में मतदान सुबह 7:00 बजे शुरू हुआ जिसमें सुबह के समय मतदान केंद्रों पर कम भीड़ नजर नहीं आई लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता गया मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाइन भी बढ़ती चली गई। मतदान सकुशल संपन्न कराने के लिए एडीजी राजीव सब्बरवाल और प्रेषक रणवीर प्रसाद उप जिलाधिकारी जानसठ अभिषेक कुमार और डीएसपी शकील अहमद के साथ मैं मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।तो वही प्रत्याशी दिन भर जगह जगह मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान का जायजा लेते रहे। और अपनी अपनी जीत का आंकलन करते रहे। तो वही प्रत्याशियों के बीच छोटी मोटी नोकझोंक के बाद कस्बे में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ।और सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान चला। शाम 6 बजते ही पुलिस अधिकारियों ने मतदान केंद्रों के गेट बंद करवा दिए।और शाम तक जानस