लोजाशपा कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
आवारा गौवंश और बन्दर बने जी का जंजाल, पालिका की शिकायत योगी से मुज़फ्फरनगर ।लोकजन शक्ति पार्टी कार्यकर्ताओ ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर आवारा गोवंश और बंदरो की समस्या को उठाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम दिए गए ज्ञापन मे जिलाध्यक्ष राधेश पप्पू ने कहा की मुजफ्फरनगर की नगर पालिका चेयर पर्सन मीनाक्षी स्वरुप जनता की समस्याओ पर ध्यान नहीं देती। शहरी क्षेत्र में आवारा कुत्तो व बन्दरों के नागरिकों पर हमले होते है, झुण्ड के झुण्ड गलियों व सड़को पर आने-जाने बन्दरो के हमला कर घायल करते है परन्तु नगरपालिका मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष, व अधिशासी अधिकारी ने इस समस्या पर संज्ञान नही लिया, जो शर्मनाक है तत्काल समाधान कराया जाये। जनपद के ग्रामीणों व शहरी क्षेत्र में सड़को पर सांड खुलेआम घूम रहे है जो लोगो पर हमले कर घायल करते है कई मर भी चुके है। प्रशासन व पशुपालन विभाग मात्र अखबारों में घोषणा कर इतिश्री कर लेते हैं। ज्ञापन देने वालों मे राजवीर सिंह, धनीराम, अनुज कुमार, हरपाल सिंह देवेंद्र आदि मौजूद रहे।