Posts

Showing posts from December, 2023

लोजाशपा कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

Image
  आवारा गौवंश और बन्दर बने जी का जंजाल, पालिका की शिकायत योगी से  मुज़फ्फरनगर ।लोकजन शक्ति पार्टी कार्यकर्ताओ ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर आवारा गोवंश और बंदरो की समस्या को उठाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम दिए गए ज्ञापन मे जिलाध्यक्ष राधेश पप्पू ने कहा की  मुजफ्फरनगर की नगर पालिका चेयर पर्सन मीनाक्षी स्वरुप जनता की समस्याओ पर ध्यान नहीं देती। शहरी क्षेत्र में आवारा कुत्तो व बन्दरों के नागरिकों पर हमले होते है, झुण्ड के झुण्ड गलियों व सड़को पर आने-जाने बन्दरो के हमला कर घायल करते है परन्तु नगरपालिका मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष, व अधिशासी अधिकारी ने इस समस्या पर संज्ञान नही लिया, जो शर्मनाक है तत्काल समाधान कराया जाये। जनपद के ग्रामीणों व शहरी क्षेत्र में सड़को पर सांड खुलेआम घूम रहे है जो लोगो पर हमले कर घायल करते है कई मर भी चुके है। प्रशासन व पशुपालन विभाग मात्र अखबारों में घोषणा कर इतिश्री कर लेते हैं। ज्ञापन देने वालों मे राजवीर सिंह, धनीराम, अनुज कुमार, हरपाल सिंह देवेंद्र आदि मौजूद रहे।

फेडरेशन ऑफ मुस्लिम जाट एसोसिएशन ने किया सम्मान समारोह

Image
मुज़फ्फरनगर ।फेडरेशन ऑफ मुस्लिम जाट एसोसिएशन की जानिब से आज चौधरी फार्म हाउस साँझक में  सोशल रिफॉर्मर का एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। ।इस कार्यक्रम में Times of Pedia (TOP) Group Dehli जानिब से Excellence Award ट्रॉफी व Social Reformer Allaience ने Appreciation certificate से तहसीन अली असारवी, कलीम त्यागी , मास्टर रईसुदीन राना, शहजाद त्यागी, साजिद त्यागी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा, चिकित्सा व स्वच्छता को लेकर चर्चा की गई। आज के कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर व आसपास के कई जिलों के अलग-अलग सामाजिक संस्थाओं के ओहदारान ने हिस्सा लिया। चौधरी फार्म हाउस सान्जक, मुजफ्फरनगर में  सोशल रिफॉर्मर के कार्यक्रम में शिक्षा, स्वछता, खेल और रिवाजों को लेकर चर्चा के बाद सर्वसम्मति से लिये कुछ फैसले :- 1- मय्यत के खाने में मीट का इस्तेमाल बिल्कुल न हो। हो सके तो दूर के महमानों के अलावा लोग खाने में कम से कम दिलचस्पी रखे। कडवी (सादा चावल) रोटी ही दी जाय।  2- रिश्ता ढूंढने या लड़की देखने के लिये एक या दो लोग ही जाए, इससे आप दोनों की इज्जत बचेगी, दोनों तरफ से वक्त और पैसे की बर्बादी रूकेगी।  3- लाल

देवबन्द मे ग्रांड मेक अप और हेयर स्टाइल मास्टर क्लास का आयोजन, शावी बी और सेलिब्रिटी हेयर स्टाइल रिहान कुरैशी ने दिए टिप्स

Image
  देवबन्द : सहारनपुर के देवबन्द मे  ग्रांड मेक अप और हेयर स्टाइल मास्टर क्लास का आयोजन किया गया। चीफ गेस्ट मेक अप आर्टिस्ट शावी बी और सेलिब्रिटी हेयर स्टाइल रिहान कुरैशी रहे।  देवबन्द के कृष्णा पैलेस मे आयोजित कार्यक्रम मे  बॉलीवुड ब्राइडल लुक, गिलास स्किन ग्लैम लुक, एयर ब्रश मेकअप ब्रश, प्रोडक्ट नॉलिज़  और हेयर स्टाइल के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। सेमिनार मे टेलेट अवार्ड भी प्रदान किया गए। यहाँ आसपास से सैंकड़ो महिलाओ और पुरुषो ने इस कार्यक्रम मे मौजूदगी दर्ज कराई।

सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज मे अटल जी और मालवीय जयंती मनाई गई

Image
मुज़फ्फरनगर ।सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज ,केशवपूरी, मुजफ्फरनगर में पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय पंडित अटल बिहारी वाजपेई ,व पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए व उनके द्वारा किए गए समाज हित, देश हित में किए गए कार्यों को स्मरण किया, और उनके बताए गए पथ पर चलने का समस्त विद्यालय परिवार ने संकल्प लिया।

मेरठ मे अटल जी को याद किया BJP कार्यकर्ताओ ने

Image
मेरठ मे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काजी शादाब के नेतृत्व में अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को ज़ाकिर कॉलोनी में देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 98वी जयंती मनाई,इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया l इस मौके पर काजी शादाब ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई भारत माता के सच्चे सपूत थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश के उत्थान एवं कल्याण हेतु लगा दिया,सारी दुनिया में देश का नाम रोशन करने वाले अटल ने अपनी ओजस्वी कविताओं से हमेशा भारत माता का गुणगान किया l इस मौके पर सरफराज कुरैशी,दिलदार सैफी,हाजी गुलफाम,सोहेल हाशमी, मुख्तियार अली,मशकूर खान,अजहर अंसारी,जाफर मेहंदी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

UDO की बैठक मे संगठन की मज़बूती के लिए बड़े फैसले लिए गए

Image
मुजफ्फरनगर ।उर्दू डवलपमेंट आर्गनाइजेशन  की मासिक बैठक मुगल गार्डन, खालापार में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता संगठन के बुजुर्ग एवं प्रसिद्ध शायर हाजी सलामत राही ने की तथा संचालन सचिव शमीम कस्सार ने किया।  कार्यक्रम की शुरुआत कलीम त्यागी की तिलावत कलाम पाक और तहसीन अली असारवी की नात पाक से हुई।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कलीम त्यागी ने कहा कि उर्दू डवलपमेंट आर्गनाइजेशन पिछले 25 वर्षों से उर्दू के प्रचार-प्रसार के लिए लगातार काम कर रही है और संगठन के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी से इस नेक काम में लगे हुए हैं।  उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए हम सभी के लिए यह जरूरी हो गया है कि हम पहले अपने घरों में उर्दू भाषा को जिन्दा करें और फिर अपने पड़ोसियों और रिश्तेदारों को उर्दू भाषा सिखाने का प्रयास करें, चूँकि उर्दू हमारी मातृभाषा है और इसकी रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है।  अगर हम उर्दू की ओर से आंखें मूंदे रहे तो, इस मीठी  जबान का जनाजा हमारे घरों से निकल जाएगा।  संस्था के संयोजक तहसीन अली असारवी ने कहा कि सबसे पहले हम सभी यह संकल्प लें कि अपने घरों में कम से कम एक उर्दू अखबार

जयंती पर विशेष : अटल जी के मन मे नेता कम कवि ज्यादा बसता था...

Image
  महान राष्ट्रवादी, प्रखर वक्त़ा,पूर्व प्रधानमंत्री भारत रतन परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष  "ऐसी सत्ता को चिमटे से भी छुना  पसंद नहीं करूंगा"  अटल बिहारी वाजपेयी राजनीतिक सिद्धांतों का पालन करने वाले नेता रहे। राजनीति में शुचिता के सवाल पर एक बार उन्होंने कहा था। मैं 40 साल से इस सदन का सदस्य हूं , सदस्यों ने मेरा व्यवहार देखा , मेरा आचरण देखा, लेकिन पार्टी तोड़कर सत्ता के लिए नया गठबंधन करके अगर सत्ता हाथ में आती है तो मैं ऐसी सत्ता को चिमटे से भी छुना पसंद नहीं करूंगा। अटल जी के दिल में एक राजनेता से कहीं ज्यादा एक कवि बसता था। उनकी कविताओं का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता रहा है। हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूगा , काल के कपाल पर लिखता मिटाता हूं, गीत नया गाता हूं.... उनकी कविताओं में से एक है।संसद से लेकर जनसभाओं तक में वह अक्सर कविता पाठ के मूड में आ जाते थे।         अटल बिहारी वाजपेयी ने हिंदी को विश्व स्तर पर मान दिलाने के लिए काफी प्रयास किये। वह 1977 में जनता सरकार में विदेश मंत्री थे। संयुक्त राष्ट्र संघ में उनके द्वारा दिया गया ,हिंदी में भाषण उ

मुस्लिम शादियों की मज़ाक उड़ाई मुनव्वर फारुकी ने, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल....

Image
  सलमान खान  # SalmanKhan𓃵   का शो 'बिग बॉस 17'  # BiggBoss17 में इन दिनों कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी  # MunawarFaruqui𓃵   काफी चर्चा में हैं। वो कभी मन्नारा चोपड़ा तो कभी आयशा खान के साथ नजदीकियों को लेकर खबरों में हैं। शो में आयशा की एंट्री के बाद काफी कुछ बदला हुआ दिख रहा है। उनके और मन्नारा के बीच भी झगड़े शुरू हो गए हैं। इन सबके बीच अब मुनव्वर फारूकी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो मुस्लिम धर्म और उनकी वेडिंग का मजाक उड़ा रहे हैं। इसकी वजह से वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं। मुनव्वर फारूकी का एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है वो स्टैंडअप कॉमेडी कर रहे हैं और शादी का मजाक उड़ाते हुए उन्हें देखा जा सकता है। वीडियो में देख सकते हैं कि मुनव्वर फारूकी मुस्लिम वेडिंग को लेकर कहते हैं, 'मुस्लिम वेडिंग के लिए स्टेज होता है औ स्टेज पर गद्दे होते हैं। गद्दे सोचकर आपके दिमाग में मुजरा आ रहा होगा लेकिन नहीं सिर्फ नॉर्मल गद्दे ही होते हैं। मुस्लिम वेडिंग में दूल्हा स्टेज पर किस पॉजिशन में बैठता है।' मुनव्वर ने अपने एक्ट के दौरान स्टेज

ह्यूमन राइट कॉन्सिल ऑफ इंडिया मे एक्टिव मेंबर नामित हुए गुलशाद

Image
  मानवाधिकार की रक्षा हेतु देश भर मे कार्य करती हैं ह्यूमन राइट कॉन्सिल ऑफ इंडिया मुज़फ्फरनगर । भारतीय मानवाधिकार परिषद ने बघरा निवासी गुलशाद अहमद को परिषद की सक्रिय सदस्यता प्रदान की हैं। ह्यूमन राइट कॉन्सिल ऑफ इंडिया पूरे भारत मे मानव अधिकारों की रक्षा के लिए प्रयासरत हैं। जहा भी मानवाधिकार का उलंघन होने की बात सामने आती हैं परिषद उसका संज्ञान लेकर आयोग को अवगत कराती हैं। भारतीय मानवाधिकार परिषद लम्बे समय से मानव अधिकार रक्षा हेतु कार्यरत संस्था हैं। देश के हर हिस्से मे भारतीय मानवाधिकार परिषद के सक्रिय सदस्य कार्य कर रहे हैं। परिषद का सक्रिय सदस्य नामित होने के बाद समाजसेवी गुलशाद अहमद ने कहा की भारतीय मानवाधिकार परिषद की केंद्रीय इकाई द्वारा उन पर जो विश्वास जताया गया हैं। वे उस पर खरा उतरेंगे। कही भी मानवाधिकार का उलंघन होता हैं तो पीड़ित को इन्साफ दिलाना उनका कर्तव्य होगा। उनकी नियुक्ति पर बघरा के आस मोहम्मद,आसिफ, अथर अब्बास, सत्तार कुरैशी, रिजवान कुरैशी, हाजी अब्दुल रहमान, अनिल सैनी, लाला मोनू, फरीद कुरैशी, जीशान, फरमान आदि ने ख़ुशी का इज़हार किया हैं।

कॉलेज टॉपर रवीना का DS पब्लिक मे हुआ सम्मान... बेटी की गैर मौजूदगी मे पिता को दी गई ट्रॉफी

Image
  मुजफ्फरनगर ।डी एस पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर मेआयोजित एक कार्यक्रम में जर्नलिस्ट एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के जिला संयोजक श्री कमल मित्तल को विद्यालय प्रबंधक श्री सुधीर कुमार एवं मुख्य अतिथि डॉक्टर गिरीश सिंघल ने पन्द्रह हजार धनराशि का चेक, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। रवीना मित्तल की अनुपस्थिति में उनके पिता श्री कमल मित्तल ने  चेक , प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी ग्रहण की। श्री कमल मित्तल की पुत्री  कु रवीना मित्तल ने सीबीएसई की कक्षा 12 की परीक्षा में जनपद मुजफ्फरनगर में दूसरा एवं डीएस पब्लिक स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया था ।कुमारी रवीना मित्तल ने  गणित में 98 ,केमिस्ट्री में 99, फिजिकल एजुकेशन में 100 ,फिजिक्स में95 अंक प्राप्त किए कुल 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। कुमारी रवीना मित्तल जे ई मेंस के द्वारा चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी चंडीगढ़ से की बीटेक सी एस कर रही है  रवीना मित्तल  ने कक्षा 10 की परीक्षा में 98फीसदी अंक हासिल किए थे । पुरस्कार प्राप्त कर रवीना मित्तल के पिता श्री कमल मित्तल ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह  गौरव का विषय है। जब बच्चे आपका ना

मुज़फ्फरनगर मे जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संयोजक बने कमल

Image
  मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी एवं किसान चिंतक कमल मित्तल को जर्नलिस्ट एसोसिएशन मुजफ्फरनगर का जिला संयोजक नियुक्त किया गया है।  जर्नलिस्ट एसोसिएशन पश्चिमांचल के प्रांतीय सचिव रविन्द्र चौधरी की संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश भारद्वाज के अनुमोदन के उपरांत  कमल मित्तल को जर्नलिस्ट एसोसिएशन मुजफ्फरनगर  का जिला संयोजक नामित किया गया है।  संगठन के प्रांतीय महामंत्री डॉ आशीष गुप्ता ने  कमल मित्तल से आग्रह किया है कि वह 15 दिनों के भीतर अपने जिला ईकाई गठित कर  प्रांतीय कार्यालय को प्रेषित करने का निर्देश दिया है। पत्रकारिता के क्षेत्र में तरह-तरह की समस्याओं को उचित मंच पर उठाकर उनका समाधान कराने के उदेश्य से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों ने जर्नलिस्ट एसोसिएशन पश्चिमांचल (जाप) का गठन कर इसका सोसाईटी एक्ट के तहत पंजीकरण भी कराया है। पत्रकारो की उक्त एसोसिएशन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के सक्रिय और वरिष्ठ पत्रकार इस संगठन में शामिल हुऐ है।    वर्तमान में पत्रकारिता के क्षेत्र में काफी जोखिम और समस्याएँ है।पत्रकारो तथा उनके परिवारो के वेलफेयर के लिये यह सं

सोशल मीडिया से हमें बेहतर परिणाम मिलने चाहिए: आरिफ नकवी

Image
    सोशल मीडिया ने लोगों को जोड़ने का अद्भुत काम किया है। : प्रो. फारूक अंसारी   आज कई ऑडियो-वीडियो ने भी उर्दू को बढ़ावा देने का काम किया है। : डॉ.शोएब रज़ा वारसी मेरठ विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग में 'अदबनुमा' के तहत "सोशल मीडिया और उर्दू" विषय पर एक ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री आरिफ नकवी ने कहा कि आज युवा पीढ़ी सोशल मीडिया का इतना अच्छा उपयोग कर रही है कि हमें उनकी मदद लेनी पड़ती है, लेकिन हमें यह भी देखना होगा कि सोशल मीडिया आज हमारे जीवन में कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। सोशल मीडिया इस सदी में हमें मिला सबसे बड़ा उपहार है। हमें सोशल मीडिया से बेहतर नतीजे मिलने चाहिए।''     कार्यक्रम की शुरुआत सईद अहमद सहारनपुरी ने पवित्र कुरान की तिलावत और सैयदा मरियम इलाही द्वारा पेश की गई नात से हुई। इस कार्यक्रम का संयोजन प्रसिद्ध कथा लेखक और उर्दू विभाग के अध्यक्ष प्रो. असलम जमशेदपुरी ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. फारूक अंसारी (एनसीईआरटी), नई दिल्ली, प्रो. मोइनुद्दीन जिनाबड़े, डॉ. शुएब रजा वारसी, एनआईओएस, नोएडा और लखन

भारत में नई किया सॉनेट का वर्ल्ड प्रीमियर:

Image
  सबसे प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी दमदार नए डिज़ाइन, एडैस और मानक के रूप में 6 एयरबैग के साथ लॉन्च हुई नई दिल्ली , 14 दिसंबर 2023: भारत की अग्रणी मास प्रीमियम कार निर्माता, किआ ने अपने दूसरे सबसे ज्यादा बिकने वाले इनोवेशन, द न्यू सॉनेट के नए अवतार को सबसे पहले भारत में पेश किया है। अधिक मजबूत और स्पोर्टी सॉनेट को तकनीक-प्रेमी और वन-स्टॉप मीबिलिटी समाधान चाहने वाले आधुनिक जोड़ों और पेशेवरों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। इसमें 10 ऑटोनॉमस सुविधाओं वाला एडैस दिया गया है, जिनमें फ्रंट कोलिज़न अवॉइडेंस असिस्ट, लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट, और लेन फॉलोइंग असिस्ट  जैसे कुछ नाम शामिल हैं। मजबूत 15 हाई-सेफ्टी सुविधाओं के साथ, सॉनेट अब 25 से अधिक सेफ्टी फीचर्स का दावा करती है। भारत में नई सॉनेट के दूसरे वर्ल्ड प्रीमियर पर, किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ ताए-जिन पार्क ने कहा, “सेल्टॉस के बाद भारत में हमारी सफलता के सफर में सॉनेट की खास जगह है। अभूतपूर्व सुविधाओं और डिज़ाइन के साथ भारत में प्रीमियर होने के बाद, यह सरहदों को पार कर गया है और अब इसे 100 से अधिक देशों में निर्यात किया

विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिये सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुँचाया

Image
मुज़फ्फरनगर मे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत तितावी विकास क्षेत्र बघरा मैं विभिन्न शासकीय योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने हेतु कार्यक्रम बृहद स्तर पर आयोजित किया गया।विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम*  के मुख्य अतिथि श्री जसवंत सैनी संसदीय कार्य एवं औद्योगिक राज्य मंत्री रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजपाल तितावी ने की। कार्यक्रम मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय तितावी की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ आगंतुको  सहित अतिथियों का स्वागत किया। माननीय मंत्री जी ने अपने संबोधन में केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारी सरकार डीबीटी  के माध्यम से लाभार्थियों को सीधे खातों में लाभ पहुंचा रही है। अपराधों पर अंकुश लगा है किसी भी योजना के पात्र व्यक्ति को अब कार्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ता है भारत विकसित संकल्प यात्रा के तहत लगभग सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी आपके द्वारा गांव-गांव पहुंच रहे हैं उन्होंने कहा कि अब प्रत्येक पात्र व्यक्ति को जैसे उज्ज्वला योजना, दिव्यां

समस्यायों का नही हुआ समाधान तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन

Image
अहमद हुसैन सरधना।  स्वायत्त शासन कर्मचारी संगठन उत्तर प्रदेश एक दिवसीय मंडल स्तरीय निकाय कर्मचारी अधिवेशन का नगर पालिका सरधना के प्रांगण में अधिवेशन संपन्न हुआ जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष  निजाम अंसारी ने की गई तथा कार्यक्रम का संचालन संगठन के मंडल अध्यक्ष सोहनवीर टांक द्वारा किया गया कार्यक्रम में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा की हर महीनेकी मन की बात कहने वाली सरकार कर्मचारियों की मन की बात नहीं सुनती, जिन कर्मचारियों की पेंशन बहाली की जानी चाहिए उनकी पेंशन सरकार बहाल नहीं कर रही है जबकि एक बार का विधायक एमपी अगर वह दो बार भी एमपी विधायक बनता है तो उसको दो बार पेंशन दी जाती है लेकिन जो कर्मचारी 30 से 35 साल सरकार की सेवा करता है उसकी पेंशन बहाली मेंआना कानी की जा रही है। वक्ताओं ने कहा कि जो संविदा सफाई कर्मचारी 2005 से संविदा पर कार्यरत है। उनको नियमित किया जाना चाहिए और प्रदेश व देश से ठेकेदारी प्रथा समाप्त करते हुए नियमित भर्ती की जानी चाहिए, कार्यक्रम में आए वक्ताओं ने बताया की 15 दिसंबर 2023 को लखनऊ में नगर  विकास प्रमुख सचिव से जो वार्ता होनी है अगर उसमे

जाट वेलफेयर एसोसिएशन ने अर्पिता सागवान को किया सम्मानित

Image
  अहमद हुसैन  सरधना । जाट वेलफेयर एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन का कनोडिया पार्क पल्लवपुरम में आयोजन किया गया। जिसमे मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह और जाट गरिमा स्मारिका के तृतीय अंक का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत अच्छे अंक लाने पर अर्पिता सांगवान को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराजा सूरजमल ट्रस्ट नई दिल्ली के अध्यक्ष कप्तान सिंह ने कहा कि दशकों पूर्व उत्तरी भारत में जाट बिरादरी एक किसान बिरादरी के रूप में जानी जाती है। लेकिन दशकों से जाट समाज  के युवाओं ने शिक्षा के साथ साथ खेलो में भी रुझान बढ़ाया है। और शीर्ष स्तर पर पहुंचकर बिरादरी का उत्थान करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण आंचल में यह बिरादरी शिक्षा में अभी भी पीछे है। इसके लिए हमे गावो में युवाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करने की जरूरत है। उन्होंने बताया की हमारी संस्था इस काम में जुटी हुई है। वही विशिष्ट अतिथि शामली के विधायक प्रसन चोधरी व जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे पूर्वजों ने लंबे समय तक किसान के रूप में काम किया। और इसके साथ साथ ग्रामीण आंचल में

न्यू रियांश पैथोलॉजी लैब एवं अथर्व हॉस्पिटल मीरापुर के सौजन्य से निशुल्क चिकित्सा कैंप लगा

Image
मुज़फ्फरनगर ।न्यू रियांश पैथोलॉजी लैब एवं अथर्व हॉस्पिटल मीरापुर के सौजन्य से निशुल्क चिकित्सा कैंप लगाया गया। जिसके मुख्य अतिथि डॉक्टर एम के तनेजा वरिष्ठ नाक कान गला एवं कोकलर इंप्लांट सर्जन ने फीता काटकर शुभारंभ किया। अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार डॉक्टर राजवीर डॉक्टर सरताज बाग डॉक्टर प्रवीण शर्मा  डॉ रियासत ने कैंप में अपनी सेवा दी। विश्व प्रसिद्ध पंचमुखी मंदिर संभलहेडा मैं यह कैंप प्रतिवर्ष लगता है कैंप में सैकड़ो व्यक्तियों ने अपना-अपना चेकअप कराया कैंप के अंदर दवाइयां निशुल्क वह हड्डी की जांच फ्री में की गई कैंप के अंदर संभलहेडा मीरापुर जानसठ सलारपुर जटवाड़ा बलीपुर मुझेड़ा सिकंदरपुर सिकरेड़ा मरीज ने आकर अपना चेकअप कराया संभलहेडा ग्राम के सम्मानित व्यक्ति लाल नरेंद्र गर्ग कृष्णपाल रिहान प्रधान जी पंडित अकज भारद्वाज गुड्डू आदि लोग उपस्थित रहे कैंप में मरीज को संबोधित करते हुए डॉ एमके तनेजा तनेजा हॉस्पिटल मुजफ्फरनगर वालों ने प्रति एक मरीज को साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना को कहा अपने घर के आस-पास कूड़े को एक एकत्र नहीं होने देना चाहिए। न्यू रियांश पैथोलॉजी लैब के एमडी मनोज कुमार ने बताया की कै

जैन कन्या PG कॉलेज में एक दिवसीय स्टेकहोल्डर कार्यशाला का आयोजन

Image
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़ा  (कौसर चौधरी ) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़ा के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग, जनपद मुजफ्फर नगर द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम महिलाओं व बालिका का विरुद्ध  हिंसा से संबंधित विषय पर जैन कन्या पी जी कॉलेज मुजफ्फरनगर में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पॉक्सो अधिनियम,, घरेलू हिंसा अधिनियम ,,,दहेज प्रतिषेध अधिनियम,, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम,, कार्य स्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न,, और  निवारण अधिनियम ,,के संबंध में उपस्थित  वक्ताओं ने अपने विचार रखें।मुख्य अतिथि एसपी क्राइम  प्रशांत कुमार ने अपने विचार रखते हुए उक्त अधिनियमों एवम  मिशन शक्ति व शक्ति दीदी के बारे में बताया।  विशेष अतिथि वसी अंसारी पूर्व बार संघ अध्यक्ष ने पॉक्सो एक्ट से संबंधित विषय पर पूर्ण जानकारी बालिकाओं को प्रदान की। डॉ.गीतांजलि वर्मा स्वास्थ्य सूचना अधिकारी ने घरेलू हिंसा अधिनियम के बारे में अपने विचार रखें। डॉक्टर अर्पण जैन मनोचिकित्सक ने यौन उत्पीड़न निवारण अधिनियम के विषय में बालिकाओं को समझाया।  फैजुर रहमान मेरठ प्रांत संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने दहेज प्रतिषेध अधिनियम के बारे में बताया। डॉ.

मुस्लिम बोले :- देश मे एक ही गारंटी हैं.. वोह भी मोदी की

Image
मेरठ । मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़ तथा राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत से सरकार बनने की खुशी में रविवार को मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र जली कोठी में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काजी शादाब के नेतृत्व में मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पूरे क्षेत्र में लड्डू बाटकर तथा आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया। इस दौरान काजी शादाब ने कहा कि देश में एक ही गारंटी चलती है मोदी की गारंटी,इसी का नतीजा है कि भाजपा ने तीनों राज्यों में प्रचंड जीत हासिल की है l इस मौके पर हाजी गुलफाम सैफी,सोहेल हाशमी,दिलदार सैफी,हबीब अंसारी,हाजी सदाकत हुसैन,ज़ैद चौधरी,शाहनवाज खान,अफजाल कुरैशी,फैजान अल्वी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।  

मुस्लिम समाज के लोगो ने मनाया JP नड्डा का बर्थडे

Image
मेरठ मे शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के 62 वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काज़ी शादाब के नेतृत्व में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र ज़ाकिर कॉलोनी में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने केक काटकर जेपी नड्डा का जन्मदिन जोरदार तरीके से मनाया और उनके स्वास्थ्य जीवन एवं लंबी उम्र की कामना की। केक काटने के उपरांत मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मलिन बस्ती  में जाकर गरीबों को फल और मिठाइयां बाटी l इस मौके पर दिलदार सैफी,नूर मो. मंसूरी,मुस्तकीम सैफी,हाजी गुलफाम,शूजाउद्दीन सलमानी,जाहिद खान,अख्तर अब्बास आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।  

मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं 18 साल के युवा- रामेश्वर सब्बनवाड

Image
  जानसठ : मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य शुरू हो गया है, इस अभियान में उन सभी युवाओं को मतदाता सूची में शामिल किया जा रहा है जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है। इस अभियान के अंतर्गत मतदाताओं के नाम मैं भी संशोधन किया जा रहा है।  शुक्रवार को जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जानसठ एसडीएम रामेश्वर सबनवाद ने वीआरसी कार्यालय में  मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य कराया, एसडीएम ने बताया कि इस अभियान में उन सभी युवाओं को मतदाता सूची में शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी हैं, नहीं मतदाता फॉर्म नंबर 6 भरकर आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा नाम आदि में संशोधन करने के लिए फॉर्म नंबर 8 एवं फॉर्म नंबर 7 भर कर आवेदन कर सकते हैं एसडीम ने बताया कि जिन लड़कियों की शादियां हो चुकी है और वह किसी दूसरे स्थान पर अपने पति के साथ रह रही है उनको नया आवेदन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी वह फॉर्म भरकर ही मतदाता सूची में संशोधन कराकर मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकती है। एसडीएम ने बीएलओ को कार्य के प्रति गंभीर रहने, फार्म-छह के माध्यम से नए नाम जोड़ने और मृतकों और विस्थापितों के नाम मतदात

V ने दुनिया के सबसे बड़े नोटबुक सेंटेंस के साथ गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

Image
मेरठ । वर्तमान में चल रहे अपने कैंपेन ‘बी समवन्स वी’ जिसका उद्देश्य लोगों को प्यार एवं देखभाल का अहसास कराकर बेहतर आज एवं उज्जवल कल का निर्माण करना है, के मद्देनज़र जाने-माने दूरसंचार सेवा प्रदाता वी ने 23071 नोटबुक्स का उपयोग कर दुनिया के सबसे बड़े नोटबुक सेंटेंस के लिए गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इस पहल का आयोजन उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित जानेश्वर मिश्रा पार्क में किया गया, जहां वी के कर्मचारियों एवं उनके परिवारों, उम्मीद फाउन्डेशन, केयर एजुकेशन ट्रस्ट, आदिज्योति सेवा समिति और बाल शाश्वत फाउन्डेशन से 500 ज़रूरतमंद बच्चों सहित 700 से अधिक लोगों ने एक साथ मिलकर दुनिया का सबसे बड़ा नोटबुक सेंटेंस- ‘बी समवन्स वी’ बनाया और इसके माध्यम से समावेशन एवं एकजुटता का संदेश दिया। वर्ल्ड रिकॉर्ड पर बात करते हुए स्वप्निल डंगारिकर (आधिकारिक निर्णायक, गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड) ने कहा, ‘‘यह सबसे बड़ा नोटबुक सेंटेंस बनाने का रिकार्ड प्रयास था। इससे पहले यह रिकार्ड 2019 में 7674 नोटबुक्स के साथ बनाया गया, उस समय भी मैं निर्णायक था। आज एक बार फिर से मैंने देखा कि वोडाफोन आइडिया ने कितनी नोटबुक्स का इस्तेमाल क