Posts

Showing posts from November, 2019

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  को अपमानित किए जाने के विरोध में Congress नेताओ ने झांसी की रानी पर भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया

Image
प्रेमपुरी स्थित शहर कांग्रेस कमेटी कैम्प कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक  ने कहा राष्ट्रपिता स्व0 महात्मा गांधी जी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने से लेकर शहीद हेमंत करकरे को देशद्रोही बताने तक जिसकी आतंकवाद जैसी गतिविधि मे संलिप्तता पाई गई हो जिस प्रज्ञा ठाकुर को भाजपा का साथ मिला, सांसद का टिकट मिला, मोदी-शाह के आशीर्वाद से जीत मिली और इन सब के अहंकार में उसने संसद में फिर से गोडसे को देशभक्त बोला। जिसकी हम कडे शब्दों में निन्दा एवं भत्र्सना करते हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  को अपमानित किए जाने के विरोध में जुनैद रऊफ अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी मुजफ्फरनगर के नेतृत्व में झांसी की रानी पर भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जिसमें शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताए जाने वाले बयान पर प्रज्ञा सिंह ठाकुर की संसद से सदस्यता खत्म करने की माँग की और कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के हत्यारे को देश भक्त बताने वाले प्रत्येक व्यक्ति देशद्रोही है उसे देश मे रहने का

जरा सी सावधानी से बचा जा सकता है एड्स जैसी घातक बीमारी से- सीएमओ  ...  डीएन कालेज में आयोजित होगा जागरूकता कार्यक्रम ,  नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जाएगा जागरूक

विश्व एड्स दिवस (एक दिसम्बर) पर खास {Sanjay }  meerut.....एड्स लाइलाज बीमारी है। इसके होने का सबसे बड़ा कारण असुरक्षित यौन संबध है। इस बीमारी से बचाव सिर्फ सुरक्षा में निहित है। जरा सी लापरवाही किसी की भी जिंदगी बर्बाद कर सकती है। शनिवार को अपने कार्यालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा राजकुमार ने एड्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया- रविवार (1 दिसम्बर) को विश्व एड्स दिवस है। इस अवसर पर शहर में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया-एचआईवी-एड्स से ग्रसित लोगों की मदद करने के लिये धन जुटाने, एडस रोकने लिये लोगों जागरूक करने और इस बीमारी से जुड़े मिथक को दूर करने के लिये एक दिसम्बर 1988 को विश्व एड्स दिवस की शुरुआत की गयी थी। तभी से यह हर वर्ष मनाया जाता है।  जिला क्षय रोग अधिकारी डा. एम एस फौजदार ने बताया एक दिसम्बर को रविवार होने के कारण दो दिसम्बर को शहर के डीएन कालेज में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस बार की थीम एचआईवी- एड्स महामारी, समुदाय से समुदाय तक है। इसके तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया जाएगा। इ

बेटे के कत्ल का समाचार सुन माँ ने भी दम तोडा,-बदमाशों ने युवक के हाथ-पैर बांध व गला घोटकर निर्मम तरीके से की हत्या

Image
मीरापुरः मीरापुर क्षेत्र के ग्राम शिवपुरी में बदमाशों ने बीतीरात एक मुर्गी फार्म के चौकीदार को बंधक बनाकर निर्मम तरीके से उसकी हत्या कर भाग गए। दोपहर में फार्म पर पहुंचे मालिक ने युवक का शव पडा देखा तथा मामले की सूचना उसके परिजनों को दी। अपने पुत्र की मौत का समाचार सुनकर मृतक की माँ ने भी दम तोड दिया। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। एक साथ हुई दो मौतों से गांव में शोक की लहर दौड गई। मीरापुर के ग्राम जमालपुर बांगर निवासी बाबूराम पुत्र बलेसिंह गांव के ही रविश पुत्र महेन्द्र के मुर्गी फार्म पर चौकीदारी करता है। पिछले करीब पांच दिन से बाबूराम की पत्नि रचना की तबियत खराब चल रही है। जिसके चलते पिछले दो दिन से बाबूराम ने अपने 18 वषीर्य पुत्र दीपक उर्फ छोटू को मुर्गी फार्म पर चौकीदारी करने के लिए भेज रखा था। शुक्रवार की दोपहर रविश अपने फार्म पर गया तो यहां पर दीपक का शव जमीन पर पडा देखा। जिसकी सूचना उसने उसके परिजनों व पुलिस को दी। सूचना पर आनन फानन में सैकडो ग्रामीण व परिजन मौके पर आ गए। हत

Bajaj Finserv Personal Loan के साथ बड़ी खरीदारी करने के लिए छोटी अवधि का लोन प्राप्त करें

  पुणे, महाराष्ट्र: अपने सपनों की लग्ज़री कार या घर खरीदना कुछ ऐसे ज़रूरी चीज़ें जिन्हें आप पाने की उम्मीद करते हैं। इसके लिए, अपने पैसों का नियोजन आपके सपनों को सच करने के लिए सबसे पहला कदम है। वैसे भी, बड़े खर्चों के लिए पैसों का इंतज़ाम करना मुश्किल हो सकता है और इसलिए, आप कोई होम लोन या ऑटो लोन लेने के बारे में सोच सकते हैं। जहाँ ये लोन आर्थिक मदद करते हैं, वे पूरी तरह से कार या घर की क़ीमत नहीं प्रदान कर पाते हैं। आपको डाउन पेमेंट करने की ज़रूरत होती है, जो कि घर के मामले में आमतौर पर कुल कीमत का 10-20% होता है। इसके अलावा, दूसरे छोटे-मोटे ख़र्चे भी होते हैं जो इस प्रकार के लोन्स में शामिल नहीं होते हैं। इस अंतर को मिटाने के लिए, किसी personal loan के ज़रिए इस तरह का छोटा लोन लेने पर विचार करें,जैसा कि बजाज फिनसर्व द्वारा प्रदान किया जाता है। बजाज फिनसर्व, अपनी ऋण और निवेश की शाखा बजाज फाइनेंस लिमिटेड के ज़रिए, लचीली शर्तों वाला यह संपार्श्विक-रहित लोन प्रदान करता है और आपको  बड़ी ख़रीदारी करने के लिए डाउन पेमेंट करने का एक तरीक़ा प्रदान करता है। Bajaj Finserv Personal Loan सबसे अच्छा क्यों ह

नवनिर्वाचित भाजपा नगर अध्यक्ष ने की नगर पालिका अधिशासी अधिकारी से मुलाकात ,नगर  की समस्याओं पर किया विचार-विमर्श

Image
सरधना (मेरठ) कशमकश और खींचतान के बीच आखिर राजीव जैन पुत्र स्वर्गीय नरेंद्र कुमार जैन ने भाजपा नगर अध्यक्ष पद की बागडोर संभाल ही ली है । नगर अध्यक्ष के पद पर आसीन होते ही राजीव जैन पालिका कार्यालय पहुंचे। भाजपा नगर अध्यक्ष राजीव जैन ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी श्रीमती अमिता वरुण से भेंट की। नगर की कई समस्याओं पर उनसे विचार-विमर्श भी किया। इसी के साथ अधिशासी अधिकारी को एक मांग पत्र भी सौंपा। नगर अध्यक्ष ने बताया के नगर के गुजरान गेट से गंज बाजार तिराहे तक सड़क की हालत बहुत ज्यादा खराब है। जगह-जगह सड़क में गहरे गड्ढे है जो लोगों के लिऐ मुसीबत बने हुए है । यह मार्ग  नगर का मुख्य मार्ग है सड़क टूटी होने के कारण कोई ना कोई हादसा होता रहता है। थोड़ी सी बरसात होते ही दूर तक सड़क पर पानी भर जाता है। पानी निकासी की भी कोई व्यवस्था सही नहीं है। नालिया टूटी होने के कारण नगर वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  नगर पालिका अधिशासी अधिकारी श्रीमती अमिता वरूण और शीघ्र ही कार्य कराए कराए जाने का आश्वासन दिया। कहा के नगर में जो भी समस्याएं हैं सभी पर बहुत जल्दी कार्य  कराया जाना है। इन

रंजिशन किया युवक पर हमला,ईंट मारकर फोड़ा का सिर

Image
सरधना ।गांव के ही युवक ने रंजिश के चलते मोहल्ला निवासी गौरव के सर में ईंट मारकर घायल कर दिया ।लहूलुहान हालत में थाने पहुंचे गौरव ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की पुलिस ने गौरव को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया पुलिस ने आरोपी की तलाश में उसके घर पर दबिश दी लेकिन वह हाथ नहीं आया। गांव झिटकरी निवासी गौरव पुत्र ओमप्रकाश ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि गांव का ही शेखर पुत्र राजबल उससे रंजिश रखता है जिसके चलते उसने उस समय उसके सर में ईंट से वार कर दिया जब उसके घर के निकट से गुजर रहा था। जिससे वह लहूलुहान हो गया गौरव ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।  अहमद हुसैन True story

25 हज़ारी बदमाश को लगी पुलिस की गोली

Image
पुलिस की गोली से बदमाश घायल चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायर कर भाग रहा था बदमाश। बदमाश पर बताया जा रहा है 25000 का इनाम।मिली जानकारी के मुताबिक सरधना नगला रोड पर गांव अटेरना के निकट पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में भूरा पुत्र अमीर अहमद निवासी कसाबान घायल।पुलिस ने घायल बदमाश को सीएससी में भर्ती कराया गया जहां से उसको तुरंत ही मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। भूरा के पास से कारतूस व बाइक बरामद की गई है अहमद हुसैन ट्रू स्टोरी

नाले में शव मिलने से मचा हड़कंप

Image
दो दिन से घर से लापता युवक का नाले में पड़ा मिला शव।परिजनों में मचा कोहराम। पुलिस ने की आवश्यक कार्यवाही। थाने पर तहरीर देते हुए रशीद मोहल्ला कुमाराम ने बताया कि, मेरा पुत्र लगभग 2 दिन पूर्व सुबह के वक्त घर से रोजाना की तरह काम पर जाने के लिए निकला था लेकिन लौट कर नहीं आया आज मेरठ रोड पर स्थित सिटी प्वाइंट के पास बह रहे नाले में शव पड़ा होने की जानकारी मिली नाले  से मिले शव की पहचान  मेरे पुत्र राशिद के रूप में हुई।   सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला तथा पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।    शव की पहचान के बाद परिजनों कोहराम मच गया।  बताया गया कि नगर के मोहल्ला ऊंचापुर कुम्हारान निवासी22, वर्षीय राशिद पुत्र रशीद पिछले कई दिनों से गायब था। परिजन राशिद की तलाश कर रहे थे। बताया गया कि राशिद नशे का आदी था आशंका जताई गई नशे की हालत में नाले में गिर कर राशिद की मौत हुई है।  पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।  अहमद हुसैन True story

ईमान की बुनियाद है अख़लाक़ पे क़ायम, ये बात समझता है परस्तारे मोहम्मद

Image
मुज़फ़्फ़रनगर।केवलपुरी के मदरसा तालीमुल क़ुरआन में एक शानदार मुशायरा हुआ।जिसमें नगर व बाहर के शायरों ने शिरकत की। मुशायरे की अध्यक्षता नोयडा से पधारे वरिष्ट शायर आलोक श्रीवास्तव 'शाद' ने फ़रमाई।मुशायरे का संचालन उस्ताद शायर अब्दुल हक़ सहर ने किया।मुशायरा क़मर अदबी सोसायटी की तरफ़ से आयोजित किया गया था आरम्भ,अहमद मुज़फ़्फ़रनगरी के नाते पाक के पाठ से हुआ उन्होंने पढ़ा- ईमान की बुनियाद है अख़लाक़ पे क़ायम, ये बात समझता है परस्तारे मोहम्मद। नवेद अंजुम ने पढ़ा- मुझे मिल जाएं शायद मेरे बिछड़े हुए साथी, इसी उम्मीद पे दुनिया का मेला देखता हूं मैं। देवबंद से आए नाहिद समर काविश जुगाड़ ने कहा- आम की पेटी चुराकर मैं जब भागा जुगाड़, लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया। लक्की फ़ारूक़ी पढ़ते हैं- मेरे कमरे की खामोशी का गिला वाजिब है, आप तस्वीर में तस्वीर बने बैठे हैं। नदीम अख़्तर नदीम ने सलाह दी- जेब भले ही ख़ाली हो, हुलिया अच्छा रक्खा कर। शाहज़ेब शरफ़ ने पुख़्ता कलाम पढ़ा- बच्चों से भी मिलती है तरकीब बुजुर्गों को, सदियों को गुज़र जाना लम्हात सिखाते हैं। सुनील 'उत्सव' ने कहा- भाई चारे की हक़ीक़त क़हक़हों को याद रख, दूस

लायबा व इलमा को मिला अवार्ड

Image
दौराला में मूर्ति एवं चित्रकला कार्यशाला का आयोजन।दो दिवसीय कार्यशाला में छात्राओं ने सीखे नए-नए गुर। मल्लू सिंह आर्य गर्ल्स इंटर कॉलेज मटौर में हुआ कार्यशाला का आयोजन।   मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज मटौर दौराला में दो दिवसीय चित्रकला एवं मूर्तिकला कार्यशाला के आयोजन के अंतर्गत विनायक विद्यापीठ के प्रोफेसर जेपी सिंह ने छात्राओं को सिखाई चित्रकला की बारीकियां। कार्यशाला समापन के अवसर पर कॉलेज  प्रधानाचार्य डॉक्टर नीरा  तोमर ने बताया की इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यालय की छात्राओं को कुछ अलग से सिखाना था ऐसा कार्य जिससे छात्राएं अपनी कला में निखार ला सकें मूर्तिकार डॉ जेपी सिंह ने इस अवसर पर  कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर नीरा तोमर की मिट्टी की मूर्ति बनाकर छात्राओं को मूर्ति बनाने की टेक्निक भी सिखाई . जेपी सिंह ने  छात्राओं को कला से रोजगार की संभावनाओं से भी अवगत कराया। जिससे छात्राओं  द्वारा भविष्य में अपने स्वयं का रोजगार भी स्थापित किया जा सकता है।  और कला क्षेत्र में सरकारी नौकरी प्राप्त करने की संभावनाओं से भी अवगत कराया। कार्यशाला से छात्राओं में  एक उत्साह का प्रवहा हुआ जि

सेव की सब्जी नहीं बनाने पर 17 साल दूर रहे दंपती, जज ने कराया सुलहनामा

Image
रिटायरमेंट के दो साल पति ने इसलिए घर छोड़ दिया था कि पत्नी ने सेव की सब्जी बनाकर नहीं खिलाई थी पति महाराष्ट्र के बुलढाना के मातोड़ गांव में झोपड़ी बनाकर रहने लगा मामला 2016 में तब कोर्ट पहुंचा जब पति ने पेंशन की रकम अपने खाते में शुरू करवा दी देवास / madhy pardesh (सुनील पांडेय). रिटायर दंपती जिस छोटी सी बात को लेकर अलग हुए, उसी को सुलह का आधार बनाकर कोर्ट ने उनकी 17 साल की दूरी मिटा दी। मामला देवास का है। दंपती सेव की सब्जी नहीं बनाने की बात पर 17 साल एक-दूसरे से दूर रहे। जज ने 50 रुपए देकर कोर्ट में सेव बुलवाई। पत्नी को देकर कहा कि सब्जी बनाकर पति को खिलाओ। घर पर पत्नी ने सब्जी बनाई। पति ने खाई और दोनों एक हो गए। देवास के विमलराव बैंक प्रेस नोट से रिटायर हुए थे। उनकी उम्र 79 और पत्नी की 72 साल है। रिटायरमेंट पर मिला पैसा तो उन्होंने पत्नी को सौंप दिया। देवास का मकान भी पत्नी के नाम करवा दिया। पेंशन भी पत्नी के खाते में आने लगी। रिटायरमेंट के दो साल बाद की बात है, एक दिन पति ने पत्नी से कहा- "मुझे सेव की सब्जी खाना है। पत्नी ने कहा- सेव लाकर दो। पति ने कहा- पैसे दो। पत्नी ने कहा- नौ

यूनाइटेड प्रोग्रेसिव थिएटर एसोसिएशन मना रहा है अपना 10 वा  स्थापना दिवस

Image
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया ।इस प्रेस वार्ता में उर्दू विभागाध्यक्ष प्रोफेसर असलम जमशेदपुरी ने बताया कि 14 दिसंबर को उर्दू विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय एवं यूनाइटेड प्रोग्रेसिव थिएटर एजुकेशन मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में यूनाइटेड प्रोग्रेसिव थिएटर तस्वीर स्थापना दिवस के अवसर पर युवा नाट्य महोत्सव में सम्मान समारोह का आयोजन नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में संपन्न होने जा रहा है । उन्होंने बताया कि युवा नाट्य महोत्सव का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्रीय व सामाजिक मूल्यों से युक्त नाट्य विद्या से जोड़कर रंगमंच को नई दिशा प्रदान करना है उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में समर्थ मेरठ के सभी महाविद्यालयों को इन उत्सव में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया। यूनाइटेड प्रोग्रेसिव थियेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण शर्मा ने बताया कि संस्था अपने स्थापना दिवस पर प्रतिवर्ष भारतीय रंगमंच को अपने बहुमूल्य योगदान द्वारा करने वाले नाट्य मनीषियों को आमंत्रित करती आ रही है इसी संज्ञा में इस वर्ष भारतेंदु हरिश्चंद्र नेशनल अवार्ड 2019 देश के

धनोल्टी में गिरी सीज़न की पहली बर्फ, उत्तराखंड की चोटिया हुई सफेद--- पर्यटक कर रहे कूच

Image
लगातार तीसरे दिन आज यानी शुक्रवार को भी उत्तराखंड में मौसम खराब बना हुआ है। यहां बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि के कारण कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। चारधाम की वादियां बर्फ के आगोश में हैं। औली में भी भारी बर्फबारी हो रही है। मौसम में आए इस बदलाव के कारण उत्तराखंड के सभी इलाके ठंड की चपेट में आ गए हैं। राजधानी देहरादून में आज तड़के से बारिश जारी है। लोगों को सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। भारी बर्फबारी की वजह से गंगोत्री हाईवे अवरुद्ध हो गया है। यमुनोत्री मार्ग सुचारू है। वहीं आज धनौल्टी में भी इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब बर्फ से ढक गए हैं। वहीं पर्यटक नगरी मसूरी में बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। नैनीताल में बारिश और ओलावृष्टि ने ठंड बढ़ा दी है। पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में भी भारी बर्फबारी होने की खबर है। कर्णप्रयाग, गौचर, आदिबदरी, गैरसैंण, नारायणबगड़, थराली, देवाल में बुधवार रात 8.30 से लगातार बारिश जारी रहने से ठंड़ बढ़ गई है। वेदनी बुग्याल सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हो रहा

स्कूटी सवार युवतियों ने अधेड़ को किया घायल

Image
सड़कों पर बेलगाम दौड़ रहे दुपहिया वाहन बन रहे लोगों की जान के दुश्मन। अनट्रेंड हाथों में दुपहिया वाहनों की कमान। चेकिंग के नाम पर सिर्फ उगाही  में लगी ट्रैफिक पुलिस। 18 साल से कम उम्र के लड़के लड़कियां धड़ल्ले से चला रहे दुपहिया वाहन। ताजा घटनाक्रम के अनुसार आज स्कूटी सवार युवतियों ने साईकिल सवार को जोरदार टक्कर मार कर मरणासन्न हालत में पहुंचा दिया। घटना मेरठ करनाल हाईवे के नानू पुल के निकट की बताई जा रही है सरधना  मेरठ करनाल हाई-वे पर नानू गंग नहर पुल के पास साइकिल सवार  अधेड़ को स्कूटी सवार  दो युवतियों ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से साइकिल सवार गंभीर घायल हो गया। युवतियां स्कूटी लेकर मौके से  फरार हो गई। राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस पहुंची और घायल को गंभीर हालत में सीएचसी लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर  पहुंचे    परिजनों ने बताया कि सौराज सिंह दौराला चीनी मिल के बुबकपुर गन्ना क्रय केंद्र पर तैनात है। गुरुवार दोपहर बाद वे घर से साइकिल पर सवार होकर गन्ना क्रय केंद जा रहे थे। मेरठ करनाल मार्ग पर नानू पुल के निकट स्थित क्रेशर के पास प

बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि मौसम का बदला मिजाज, नगर की सभी सड़कें हुई जलमग्न

Image
सरधना और आसपास के क्षेत्रों में दिन निकलते ही बिगड़ा मौसम का मिजाज रह कर पडी बारिश के साथ  ओलो ने भी भी दी दस्तक लोगों की दिनचर्या पर पड़ा असर घरों में कैद होकर रह गए क्षेत्रवासी यू तो कल शाम से ही मौसम रह-रहकर नरम गर्म हो रहा था लेकिन आज दिन निकलने के साथ साथ ही  हल्की लेकिन भिगोने वाली बूंदाबांदी ने अपना आगाज कर दिया था स्कूल के लिए तैयार हो रहे छात्र छात्राओं को घर से निकल स्कूल पहुंचने की जल्दी थी ताकि वह बारिश से पहले ही अपने-अपने स्कूलों में पहुंच जाएं लेकिन बारिश थी के पीछा छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी 12:30 बजे तक कई बार हुई बारिश होने से नगर की सड़कें, नालियां पानी से लबालब हो गई।स्कूल की छुट्टि होने ने पर छात्र छात्रओं को बारिश और रास्तों पर भरे हुए पानी से घर पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।बारिश ने लोगों को घरों में कैद रखा  ओलावृष्टि ने  ठंड को और बढ़ा दिया। हालांकि सर्दी की शुरुआत में हर वर्ष इस तरह की बारिश होती है लेकिन आज हुई बारिश  के साथ-साथ हुई ओलावृष्टि ने मौसम के मिजाज को एकदम बदल दिया कुछ ही देर में ओलावृष्टि से गलियों और नालियों में छतों पर बर्फ ही बर्फ

एक बार फिर प्रमोद त्यागी को सपा की कमान, गाज़ियाबाद में राशिद व सहारनपुर में......

Image
सपा के नए जिला अध्यक्षो का ऐलान हो गया है, देखे पूरी लिस्ट

इंडिया नेशनल एजुकेशन अवॉर्ड का सफल आयोजन 

Image
  मुजफ्फरनगर ।सामाजिक संस्था ब्राइट फ्यूचर द्वारा शहर के मिमलाना रोड स्थित सम्राट इंटर कॉलेज में नेशनल एजुकेशन अवार्ड का आयोजन किया गया ।जिसमें गत 24 नवंबर को होने वाले उर्दू ज्ञान कंपटीशन में विजेता आए छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रोग्राम की अध्यक्षता निधीश राज गर्ग ने की व संचालन एम ए गौर ने किया।  यहां     सिविल जज मुकीम अहमद व नाज़िम अकबर ने  विशिष्ट अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। इसके अलावा बीना शर्मा, डॉ सम्राट व असद ज़मा व सना थानवी आदि भी प्रोग्राम में मौजूद रहे। प्रोग्राम में शमा मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल, आर एन पब्लिक स्कूल, जी एस पब्लिक स्कूल, दि मुस्लिम पब्लिक स्कूल, आजाद हाई स्कूल, दून वैली पब्लिक जूनियर हाई स्कूल, आईजी पब्लिक स्कूल, सदन पब्लिक स्कूल, मदरसा पैगाम ए इंसानियत, यूनिक पब्लिक जूनियर हाई स्कूल, एवरग्रीन पब्लिक स्कूल, दीन मोहम्मद गवर्नमेंट इंटर कॉलेज, सम्राट इंटर कॉलेज, डी एस पब्लिक स्कूल, होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज, आर्य इंटरनेशनल अकैडमी, फारुख मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल,  ज़ैनबिया गर्ल्स इंटर कॉलेज, सम्राट पब्लिक स्कूल, तामीर ए मिल्लत जूनियर

इंटरनेशनल सेक्स रैकेट का चौकाने वाला सच, देखते ही पुलिस अफसर भी हैरान,कनाडा से लेकर कई देशों में होती थी गर्म गोश्त की सप्लाई

Image
सेक्स रैकेट का चोकाने वाला सच सामने आया है, कानपुर के नजीराबाद थाना क्षेत्र के लाजपत नगर में पकड़े गए सेक्स रैकेट के बाद एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस की जांच में पता चला है कि रैकेट संचालिका लवली चक्रवर्ती उर्फ बरखा मिश्रा बेबस युवतियों को जाल में फंसाकर उनसे देह व्यापार करवाती थी। अगर किसी ने छोड़ने का प्रयास किया तो वह जान से मारने से लेकर बदनाम करने की धमकी दी जाती थी। कानपुर मैं तैनात सीओ नजीराबाद गीतांजलि सिंह के मुताबिक पकड़ी गईं चार युवतियों में से एक युवती अनाथ है। परिवार में केवल उसकी एक छोटी बहन है। सोशल मीडिया के जरिए बरखा से उसकी जान पहचान हुई थी। पैसे कमाने का लालच देकर बरखा ने रैकेट में शामिल किया। इसके बाद वह जाल से बाहर नहीं निकल पाई।बताते है कि एक युवती की बहन को किडनी की बीमारी है। पूछताछ में उसने बताया कि बहन के इलाज के लिए लाखों रुपये की जरूरत है। इसलिए वह ऐसा काम कर रही थी। बरखा ने भी उसे मोटी रकम देने के बात कही थी लेकिन अब उसे न तो अधिक पैसे दे रही थी और न ही वापस जाने दे रही थी। 13 जगह सक्रिय था सेक्स रैकेट समय के साथ कॉलगर्ल और संचालिका ने भी खुद को

कैंसर जैसी बीमारी के लिए  छात्राओं को किया जागरुक,  नगर के संत जोसेफ गर्ल्स पीजी डिग्री कॉलेज में हुआ कार्यक्रम

Image
अहमद हुसैन....... आयु कम कार्य ज्यादा। सुबह से शाम तक भागदौड़। जीवन जैसे मशीन हो गया। प्रथम कक्षा से लेकर उच्च कक्षा तक पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को अपने स्वास्थ्य से ज्यादा पढ़ाई की चिंता रहना।जिसको देखते हुए आज सरधना के सेंट जोसेफ गर्ल्स पीजी डिग्री कॉलेज में स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम कॉलेज द्वारा बनाई गई समिति ,सेंट जोसेफ एस ई पी, के द्वारा  आयोजित किया गया।इस स्वस्थ जागरूकता के तहत विशेष रुप से कैंसर की बीमारी पर फोकस किया गया तथा कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से छात्राओं को अवगत करा जागरूक किया गया कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती शबनम आरा ने छात्राओं को बताया कि  किस प्रकार से छात्राएं साफ सफाई एवं समय पर जागरूक होकर कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से बचाव कर सकती हैं। ,सेंट जोसेफ एस ई पी,, कॉर्डिनेटर डॉक्टर सूची प्रकाश के नेतृत्व में Pidilite colour संस्था के अंतर्गत तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ भी किया गया  इस कार्यशाला में  मौजूद सभी छात्राओं को कम समय में समय में सुंदर-सुंदर चीजें जैसे फ्लावर पोट, फोटो फ्रेम, टाई एंड डाई, free hand पेंटिंग्स, बन

स्कूल प्रिंसिपल को विशिष्ट शिक्षक सम्मान, किया गया स्मृति चिन्ह भेंट

Image
Ahmad Husain.... शिक्षा के क्षेत्र में यूं तो हर नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में  शिक्षण संस्थान अपना अपना कार्य कर रही है। तथा पढ़ने वाले प्रत्येक छात्र छात्राओं को अच्छी शिक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी भी संभाल रही है। परंतु कम समय में उच्च स्थान प्राप्त करने वाली शिक्षण संस्था सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल ने अपना एक अलग स्थान बनाया है जिसको देखते हुए आज  स्कूल प्रांगण में ही विद्यार्थी विकास मंच के द्वारा सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल की प्रिंसिपल रितु सीखुजा को विशिष्ट शिक्षक सम्मान 2019 से सम्मानित किया गया।तथा उनको शॉल और समृति चिन्ह दिया गया इस अवसर पर विद्यार्थी विकास मंच द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए सबका मन मोह लिया विशिष्ट शिक्षक सम्मान मिलने से गदगद श्रीमती रितु सीखुजा  ने विद्यार्थी विकास मंच की सराहना की तथा विद्यार्थी विकास मंच द्वारा कराए गए सभी कार्यक्रमों को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। इस अवसर पर एक तरफ जहां विद्यार्थी विकास मंच के अध्यक्ष फैयाज अहमद, अनिल मौर्य, हाजी अकबर चौधरी, शावेज अंसा

नगर  से गुजर रहे ओवरलोड वाहनों पर जल्दी ही होगी कार्यवाही। उप जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन

Image
सरधना नगर क्षेत्र में धड़ल्ले से आवागमन कर रहे ओवरलोड  वाहनों से लोग त्रस्त। बार-बार लगा रहे अधिकारियों को गुहार।व्यापारी वर्ग भी बार-बार दिला रहा उप जिलाधिकारी का इस समस्या पर ध्यान।नहीं हो रहा समस्या का निदान। इसके अलावा और भी समस्याओं को लेकर विद्यार्थी विकास मंच के पदाधिकारियों ने आज उप जिला अधिकारी अमित भारतीय से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा तथा नगर में उत्पन्न कई समस्याओं के समाधान की मांग की इस संबंध में आज विद्यार्थी विकास मंच के अध्यक्ष ने बताया कि नगर के मार्गों पर भारी और और लोड वाहनों का आवागमन हो रहा है विशेष तौर पर गन्नों से लगे ओवरलोड ट्रक ट्रालीया जहां एक तरफ जान का खतरा बने हुए हैं वही पूरे दिन नगर में सभी रूटों पर जाम की स्थिति बनाकर कर रखते हैं सबसे बड़ी समस्या मुख्य मार्ग पर पढ़ने वाले  जैन इंटर कॉलेज सेंट चार्ल्स इंटर कॉलेज सेंट जोसेफ गर्ल्स डिग्री कॉलेज व अन्य कई पब्लिक स्कूल के बच्चों के सरों पर हर समय खतरा बना रहता है इन्हीं ओवरलोड गन्नों के वाहनों से पूर्व में कई मौतें हो चुकी हैं तथा इन्हीं ट्रकों से हादसे का शिकार हुए कई लोग अभी विकलांग रूप से अपनी जिंदगी बसर क

तेज पब्लिक स्कूल में लगा कैंप, छात्र-छात्राओं के दांतो का हुआ परीक्षण

Image
 स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं कि शिक्षा के साथ-साथ सेहत का भी ध्यान रख रहे स्कूल संचालक। कैंप लगाकर करा रहे बच्चों की सेहत का परीक्षण। इस संदर्भ में आज खिरवा मार्ग स्थित तेज पब्लिक स्कूल में लगा स्वास्थ्य जाँच शिविर। गांव खिर्वा जलालपुर के निकट स्थित तेज पब्लिक स्कूल में सुभारती दन्त महाविद्यालय मेरठ द्वारा दन्त जांच कैंप का आयोजन किया गया। कैंप  में डॉ० कंचन शुक्ला,डॉ० शिवांगी चौधरी डॉ० नकुल व डॉ० उपासना सिंह द्वारा बच्चों के  दांतो की जांच करके बीमारियों से बचाव के उपाय बताने के साथ उनकी जांच रिपोर्ट बच्चों को दी गयी। इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर डॉ ० टी० पी० सिंह व स्कूल मैनेजर श्रीमती नीतू चौधरी ने सभी डॉक्टरों को स्कूल के बच्चों के लिए निशुल्क सेवा देने के लिए धन्यवाद एवम आभार व्यक्त किया। शिविर में  लगभग  300 बच्चों के दांतो का परीक्षण किया गया ।स्कूल प्रिंसिपल एस० सी० नलवा ने बच्चों को बताया कि दांतों को स्वस्थ रखने के लिए रात में सोने से पहले टूथ ब्रश अवश्य करना चाहिए जिससे  दांत उम्र भर ठीक रहेंगे ! इस कैंप कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी यशपाल एस जांगिड स्कूल अध्यापक सत्येन

वायु प्रदूषण गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए खतरनाक , जिला अस्पताल में महिलाओं को बांटे गए मास्क, बचाव की  दी सलाह

  मुज़फ्फरनगर( रविता)। जिले में बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना  करना पड़ रहा है। प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी एवं एलर्जी जैसी बीमारियां हो रही हैं। इसी के मद्देनजर जिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को ओपीडी के दौरान मास्क बांटे गए, ताकि वह खुद और अपने बच्चे को प्रदूषण से बचा सकें। चिकित्सकों का कहना है कि वायु प्रदूषण के चलते न केवल गर्भपात का खतरा बढ़ जाता है बल्कि गर्भ में पल रहे बच्चे का मानसिक विकास प्रभावित हो सकता है, इसके अलावा उसे हाई ब्लड प्रेशर का खतरा भी रहता है। जिला अस्पताल की  मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अमिता गर्ग का कहना है कि गर्भ की शुरुआती स्टेज में प्रदूषण के कई दूरगामी और खतरनाक परिणाम हो सकते हैं। गर्भवती महिला के ज्यादा प्रदूषित वायु में सांस लेने से गर्भ में पल रहे बच्चे का मानसिक विकास प्रभावित हो सकता है, इसके अलावा मां को हाई ब्लड प्रेशर होने का खतरा भी रहता है। प्रदूषण का स्तर अस्थमा के रोगियों के लिए तो जानलेवा है ही छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गर्भ में पल रहे बच्चों के लिए भी खतरनाक है। उन्होंने बताया गर्भवती महिला के प

शुकतीर्थ बना देहाती फिल्मो का केंद्र , संस्कार विहीन युवा समाज को संस्कारमय का सन्देश पंहुचा रही... देहाती फिल्मे 

Image
   मुज़फ्फरनगर की तीर्थ नगरी कहलाई जाने वाले शुकतीर्थ क्षेत्र के ग्राम भोकरहेड़ी में आजकल देसी बॉलीवुड के कलाकार अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन कर जंहा समाज का मनोरंजन कर रहे है | ग्राम भोकरहेड़ी में चल रही हरियाणवी फिल्म लाडला  समाज में होने वाली सामाजिक कुरूतियो को देसी फिल्मो के माध्यम से समाप्त किये जाने का सकारात्मक सन्देश भी दे रहे है | राजलक्ष्मी फिल्म प्रोडक्शन के तत्वाधान में उदय म्यूजिकल चैनल द्धारा निर्माण की जाने वाली फिल्म लाडला ग्रामीण पृष्टभूमि पर आधारित फिल्म है जिसमे गाँव में होने वाली राजनीति , समस्याएं ,पारिवारिक स्नेह ,संस्कार, से परिपूर्ण इस फिल्म में दर्शको को ग्रामीण पृष्टभूमि के प्राकृतिक द्र्श्यो के साथ भरपूर मनोरंजन भी देखने को मिलेगा |     मुंबई के बॉलीवुड ने बड़े बजट की हिट फिल्मे बनाकर भले ही विश्व पटल पर अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में अंकित किया हो लेकिन देश के हरियाणा प्रदेश  ने भी हरियाणवी फिल्मो का निर्माण करके क्षेत्रीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करने के साथ साथ रोजगार के अवसर भी प्रदान किये है | इसी कड़ी में चार दशक प

आज भी सिसौली में है चौधरी महेन्द्र सिंह टिकैत की मौजूदगी का अहसास, टिकैत परिवार करता हैं  प्रतिदिन उन्हें शाम को याद

Image
(..कमल मित्तल  )   मुजफ्फरनगर जनपद की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने आज भाकियू नेता चौधरी नरेश टिकैत के निवास पर दिवंगत भाकियू नेता बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के उस कक्ष का निरीक्षण किया जिसमें वह अक्सर निवास किया करते थे इस अवसर पर उन्होंने अखंड दिव्यजोत के भी दर्शन किए। सिसौली आज भी किसान मसीहा स्वर्गीय चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की उपस्थिति का एहसास उनके परिवार को हमेशा उस कक्ष में होता रहता है जिसमें किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत  अखंड दिव्यज्योत में प्रतिदिन देसी घी डालते थे और  श्री भगवान की आराधना करते थे। चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत अनेक वर्षों तक उस कमरे  अखंड दिव्यज्योत में घी डालने के साथ श्री भगवान की आराधना करते- करते उसी कक्ष में विश्राम करते थे और रात्रि में उसी कमरे में अपने सो जाया करते थे ।15 मई 2011 में स्वर्गीय चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के निधन के बाद उनके पुत्र नरेंद्र टिकैत प्रतिदिन शाम को पूर्व की भांति उनके उस विशेष कक्ष में शाम के समय उनकी खाट पर जिस तरह पहले बिस्तर लगाया करते थे अब भी एक बिस्तर लगाते हैं जिस पर उनकी आवश्यक सा

मानव स्वस्थ्य तो देश  स्वस्थ्य

Image
मानव स्वस्थ्य तो देश  स्वस्थ्य। इसी सोच के साथ सरधना की अग्रणी संस्था जनहित स्वास्थ्य सेवा समिति द्वारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य सामुदायिक स्वास्थ्य  केंद्र के माध्यम से चिकित्सा सुविधाओं का भरपूर लाभ आमजन तक पहुंचना है।चिकित्सा क्षेत्र में तमाम योजनाओ की जानकारी कराकर नागरिकों को रोगमुक्त कराने की अलख को आगे लेकर  चलने का जिम्मा सभी के उपर समान रूप से  है तथा इसकी पहल में लगी अनेक स्वास्थ्य संस्थाओं की भूमिकाओ का विशेष  योगदान है।आज जन हित स्वास्थ्य सेवा समिति के तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया । जिसमें संस्था के द्वारा ग्रामीण अंचल व अति गरीब परिवारों में छोटी-छोटी बीमारियों के प्रति लापरवाही के कारण होने वाली बड़ी बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया । इसके साथ ही आशा कार्यकत्री के माध्यम से चिकित्सा सुविधाओं का भरपूर लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया ।       कार्यक्रम में  चिकित्सको व सर्वोच्च योगदान देने वाली आशा कार्यकत्रियो का सम्मान भी  किया गया। प्रशासनिक स्तर से  कलक्शन सैक्

अपनी मांगों के समर्थन में लेखपालों का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन। तहसील प्रांगण में धरने पर बैठे क्षेत्र के सभी लेखपाल

Image
सरधना |आठ सूत्रीय मांगों को लेकर लेखपालों  ने तहसील प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया साथ ही मुख्य मंत्री के नाम प्रेषित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया। इस दौरान शासन-प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। साथ ही मांगें पूरी होने तक बेमियादी धरना जारी रखने की चेतावनी दी।  सरधना तहसील प्रांगण में चले धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष मनवीर सिंह ने की तथा संचालन सचिव सुरेश शर्मा ने किया। इस दौरान लेखपालों ने कहा कि शासन-प्रशासन दमननीति अपनाकर जायज मांगों को दबाना चाहता है। मांगों के समर्थन में धरनारत लेखपालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। तहसील प्रशासन की ओर से लेखपालों को नोटिस भेजी गई।  उच्चाधिकारियों के इशारे पर लेखपालों को कार्रवाई का भय दिखाकर लेखपालों के खिलाफ साजिश रची जा रही है। लेकिन लेखपाल अपने हक हुकूक के लिए पीछे नहीं हटेंगे। लेखपालों ने ग्रेड पे 2800 करने, पेंशन विसंगति को दूर करने, ई-डिस्ट्रिक्ट, डिजिटल इंडिया के कार्यों को करने को लैपटाप व टैबलेट देने, यात्रा, बाइक व स्टेशनरी भत्ता देने की मांग की। कहा कि जिला प्रशास

मुज़फ्फरनगर में स्पा सेंटर पर छापा, लड़के व लडकिया मिले, मालिक सहित 2 का चालान

Image
मुजफ्फरनगर। महावीर चोक स्थित एक बड़ी मार्किट में चल रहे स्पा सेंटर एवं यूनिसेक्स सैलून पर पुलिस ने छापा मारकर कुछ युवक एवं युवतियों को हिरासत में लिया है। थानाध्यक्ष समयपाल अत्रि ने बताया कि यहां मिले शामली निवासी विपिन जैन व जडौदा निवासी मयंक  को पुलिस ने जेल भेज दिया है। मयंक जैन इस सैलून का स्वामी बताया गया है। आरोप था कि यहां लडकियों से मसाज कराई जा रही थी। इस स्पा सेंटर का कोई लाईसेंस भी नहीं लिया गया था। जिसके चलते यहां बडी कार्यवाही की गई। महिला पुलिस के साथ यहां पहुंची टीम ने छापा मारा तो स्पा सेंटर के भीतर कई आपत्तिजनक वस्तुए भी बरामद की गई है।

ब्रिटिश संसद में सम्मानित हुए बागपत के डॉक्टर अनीस अहमद असारवी

Image
नई दिल्ली। डॉक्टर अनीस अहमद Asarwi शिक्षाविद को ब्रिटिश संसद मे सम्मानित होने पर मुबारकबाद..... डॉक्टर अनीस अहमद Asarwi जो पैराडाइम पायनियर्स ग्रुप (UAE&KUWAIT) के शिक्षा निदेशक है उन्हें ग्रेट ब्रिटेन की संसद मे सम्मानित किया गयाl उन्हें शिक्षा के  क्षेत्र मे उनके बहुमूल्य योगदान के लिए विशेष रूप से शिक्षकों को शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से सशक्त बनाने के लिए सम्मानित किया गया l    डॉक्टर अनीस अहमद ज़िला बागपत के asaara गाँव के रहने वाले हैंl वो एक शिक्षाविद व और सामाजिक कार्यकर्ता भी है l डॉक्टर अनीस अहमद सालमिया इंडियन मोडल स्कूल कुवैत के निदेशक के रूप में कार्य कर रहे हैं फिर भी वो अपनी जड़ों को नहीं भूलेl वह असारा गांव मे एक स्कूल के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं l जो अप्रेल-2020 मे international acedmy of school (IAS) के नाम से खुलेगा l यह इस इलाके के लिए एक उपहार होगाl    ब्रिटिश संसद मे सम्मानित होने पर हनीफ मेमोरियल एजुकेशनल   सोसायटी व उर्दू Dovlopment organizations मुबारकबाद पेश करती हैl

सरधना में कई जगह धूमधाम से मनाया गया संविधान दिवस

Image
  सरधना के  लश्कर गंज स्थित के के पब्लिक स्कूल में संविधान दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर कार्यक्रमों की धूम रही।सर्वप्रथम स्कूल प्रबंधक सुशील कुमार,संजीव कुमार,स्कूल प्रिंसिपल विकास जैरथ,ने संविधान निर्मात्री सभा के अध्यक्ष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर व महात्मा गांधी के चित्रों पर माल्यार्पण किया तथा उनके चरणों में पुष्प अर्पित किये। प्रातः कालीन सभा में आज स्कूल अध्यापकगण व छात्र छात्राओं ने संविधान के निर्माण, संविधान, के अनुच्छेद व मौलिक अधिकारों के बारे में व्याख्यान किया। तदुपरांत कक्षा 8 नो व 10 के छात्र छात्राओं  के बीच  संविधान पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।. इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक सुशील कुमार ने उपस्थित, सभी छात्र छात्राओं को संविधान के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने बताया किस संविधान प्रत्येक नागरिक के कर्तव्यों को बताता है तथा हमारे देश में संविधान के आधार पर ही कार्य किए जाते हैं प्रत्येक नागरिक को संविधान के अनुसार ही चलना चाहिए। सरधना के  कालंद रोड स्थित सेंट जेवियर World school मैं भी मनाया गया संविधान दिवस इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर ठाकुर प्रदी

सरधना में एच डी एफ सी बैंक द्वारा लगाया गया शिविर,माटी प्रशिक्षण के लिए बांटे पाउच

Image
(अहमद हुसैन)सरधना नगर के एचडीएफसी बैंक  द्वारा एक माटी प्रशिक्षण शिविर लगाया गया जिसमें बैंक ने जुलहेड़ा,इकडी  छाबड़िया, और आसपास के कई गांव से आए करीब 100 किसानों को माटी प्रशिक्षण के लिए पाउच बांटे और  एचडीएफसी बैंक के द्वारा लगाए गए मोबाइल शिविर में माटी की जांच के लिए दिए गए इस शिविर का उद्घाटन नगरपालिका अधिशासी अधिकारी श्रीमती अमिता वरुण  व नगर पालिका की चेयरमैन श्रीमती शबीला बेगम ने किया इस अवसर पर   मोहम्मद  सावेज अंसारी अमित कुमार दुष्यंत कुमार, श्री नवीन त्यागी, आदिरहे।कैंप के समापन पर शाखा प्रबंधक श्री सूरत कपूर ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद किया।  अहमद हुसैन  टू स्टोरी

मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान दो  दिसम्बर से     -    जिले के 7 ब्लॉक में चार चरणों में चलाया जाएगा अभियान - सर्वे में 1498 गर्भवती महिलाएं व 7529 बच्चे ऐसे मिले जिनको  नहीं लगे हैं सभी टीके

Image
 मेरठ, संजय वर्मा। टीकाकरण से छूटे बच्चों व गर्भवती महिलाओं के लिये चार चरणों में चलने वाला अभियान मिशन इन्द्र धनुष का आगाज जनपद में 2 दिसम्बर से हो रहा है। यह अभियान अगले साल 2 मार्च तक चलेगा। इस अभियान में ऐसे छूटे बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा, जिन्होंने अब तक कोई भी टीका नहीं लगवाया  अथवा जिनका संपूर्ण टीकाकरण नहीं हुआ है।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजकुमार व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया विभाग द्वारा टीकाकरण के लिए किये गये सर्वे में 1498 गर्भवती महिलाएं और 7529 बच्चे ऐसे चिन्हित हुए हैं, जिन्होंने सभी टीके नहीं लगवाए हैं । मिशन इन्द्र धनुष के तहत इन सभी को टीके लगाए जाएंगे। अभियान के तहत डीपीटी, पोलियो, बीसीजी, पेंटा, एमआर (मीजल्स-रूबेला), रोटा वायरस और टीडी (टिटनेस-डिप्थीरिया) के टीके लगाए जाएंगे।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया- जिले में दौराला,जानीखुर्द, माछरा, परीक्षितगढ़, रजपुराभावनपुर हसनपुर सीएचसी व मेरठ के 24 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मिशन इन्द्रधनुष अभियान चलाया जाएगा। अभियान चार चरणों में चलाया जाएगा। पहला चरण 2 दिसम्बर, दूसरा 6 जनवरी सन् 2020, तीसरा 3 फ

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह, दो  दिसम्बर से 33,965 लाभार्थियों को मिला योजना का लाभ

संजय वर्मा  मेरठ । अगले महीने दो  दिसम्बर से प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह शुरू हो रहा है। यह 8 दिसम्बर तक चलेगा। इस दौरान प्रथम बार मॉँ बनने वाली गर्भवती महिलाओं को 5000 रूपये की आर्थिक मदद जाएगी। यह राशि तीन किस्तों में दी जाती है।   डॉ.पूजा शर्मा ने बताया . प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 5000 रूपये की धनराशि प्रथम बार गर्भवती होने वाली महिला को दी जाती  है। पंजीकरण कराने के साथ ही गर्भवती को प्रथम किश्त के रूप में 1000 रूपये दिए जाते हैं। प्रसव पूर्व कम से कम एक जाँच होने पर ;गर्भावस्था के छह माह बाद दूसरी किश्त के रूप में 2000 रूपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर तीसरी किश्त के रूप में 2000 रूपये दिए जाते हैं। ये सारे भुगतान गर्भवती के बैंक खाते में ही किये जाते हैं। इस योजना का लाभ सभी सही पात्र लोगों को मिल सके इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। यह सुविधा अमीर, गरीब व किसी भी जाति बंधन से मुक्त है। केवल महिला सरकारी कर्मचारियों को इस सुविधा का लाभ नहीं दिया जाएगा। यह योजना पूर्णत: नि:शुल्क है इसमें किसी भी

नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी, छह अरेस्ट

Image
      मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने नकली रसायनिक उर्वरक बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारकर छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौेके से भारी मात्रा में विभिन्न कम्पनियों के खादी बैग, नकली रसायन व अन्य उपकरणों के साथ इन रसायनों को सप्लाई करने वाली गाडी भी बरामद की है। फैक्ट्री का मालिक पुलिस के हाथ नहीं आ सका है पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि शहर केातवाली प्रभारी अनिल कपरवान के नेतृत्व में पुलिस ने एक सूचना के आधार पर शामली रोड स्थित आबाद पुत्र इकबाल की फैक्ट्री में छापा मारा। एसएसपी ने बताया कि उक्त फैक्ट्री में नकली रसायनिक उर्वरक बनाये जा रहे थे। फैक्ट्री का मालिक पुलिस के हाथ नहीं आ सका। पुलिस ने मौके से रमेश पुत्र रघुवीर निवासी बचन सिंह कालोनी, प्रविंद्र उर्फ नीटू पुत्र स्व. ओमप्रकाश निवासी अवध बिहार, विशाल पुत्र विजय सिह निवासी अमलासपुर, आस मौहम्मद उर्फ आशु पुत्र अख्तरी निवासी महमूदनगर और राहुल निवासी अवध विहार को गिरफ्तार कर लिया। पकडे गये आरोपियों ने पुलिस को बता

दूसरों के लिये सज़ा तो अपने लिये मज़ा,बैंक शाखा ने उडाई विधवा के खाते से ढाई लाख की रकम,एक वर्ष से बैंक के चक्कर लगा रही विधवा,SBIशाखा प्रबन्धक ने सरेआम विधवा को दुत्कारा

Image
Kazi amzad ali  ककरौली स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा का बदनामी से रिश्ता छूटने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन भ्रष्टाचार के मामले बैंक शाखा को बदनामी के गर्त में धकेल रहे हैं। दूसरी ओर शाखा के अधिकारियों का रवैय्या बैंक की तानाशाही की दास्तान बयां कर रहा है। पति की सडक दुर्घटना में मौत के बाद आश्रित को मिली सहायता राशि को हडपने का कार्य शाखा ने कर डाला है। हडप की गयी ढाई लाख की रकम के लिए विधवा एक वर्ष से बैंक शाखा के चक्कर काट रही है। सोमवार को शाखा प्रबन्धक ने विधवा के साथ सरेआम दुर्व्यवहार करते हुए शाखा परिसर से खदेड दिया। महिला ने उच्चाधिकारियों से अपनी गुहार लगायी है। जनपद मुज़फ्फरनगर के थाना ककरौली क्षेत्र के ग्राम बेहडा सादात निवासी महिला सलमा ने बताया कि डेढ वर्ष पूर्व उसके पति 36 वर्षीय दिलशाद की बेहडा सादात में सडक दुर्घटना में मौत हो गयी थी। मृतक के आश्रितों को पांच लाख की सहायता राशि का चैक प्राप्त हुआ था, जिसे उसने ककरौली स्थित बैंक शाखा में अपने खाते में जमा कर दिया था। सलमा ने अपने खाते से एक लाख दस हजार की रकम को एकमुश्त निकाला तथा एक लाख चालीस हजार की रकम को जरूरत के ह