नगर से गुजर रहे ओवरलोड वाहनों पर जल्दी ही होगी कार्यवाही। उप जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन
सरधना नगर क्षेत्र में धड़ल्ले से आवागमन कर रहे ओवरलोड वाहनों से लोग त्रस्त। बार-बार लगा रहे अधिकारियों को गुहार।व्यापारी वर्ग भी बार-बार दिला रहा उप जिलाधिकारी का इस समस्या पर ध्यान।नहीं हो रहा समस्या का निदान। इसके अलावा और भी समस्याओं को लेकर विद्यार्थी विकास मंच के पदाधिकारियों ने आज उप जिला अधिकारी अमित भारतीय से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा तथा नगर में उत्पन्न कई समस्याओं के समाधान की मांग की इस संबंध में आज विद्यार्थी विकास मंच के अध्यक्ष ने बताया कि नगर के मार्गों पर भारी और और लोड वाहनों का आवागमन हो रहा है विशेष तौर पर गन्नों से लगे ओवरलोड ट्रक ट्रालीया जहां एक तरफ जान का खतरा बने हुए हैं वही पूरे दिन नगर में सभी रूटों पर जाम की स्थिति बनाकर कर रखते हैं सबसे बड़ी समस्या मुख्य मार्ग पर पढ़ने वाले जैन इंटर कॉलेज सेंट चार्ल्स इंटर कॉलेज सेंट जोसेफ गर्ल्स डिग्री कॉलेज व अन्य कई पब्लिक स्कूल के बच्चों के सरों पर हर समय खतरा बना रहता है इन्हीं ओवरलोड गन्नों के वाहनों से पूर्व में कई मौतें हो चुकी हैं तथा इन्हीं ट्रकों से हादसे का शिकार हुए कई लोग अभी विकलांग रूप से अपनी जिंदगी बसर कर रहे हैं मंच के लोगों ने आज एसडीएम को आठ सूत्रीय मांग पत्र सौंप कर इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की उप जिलाधिकारी अमित भारतीय ने जल्दी ही इस समस्या से जल्दी ही निजात दिलाने का आश्वासन दिया तथा कहां कि सुबह 7 बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक गन्ने के ओवरलोड ट्रकों पर प्रतिबंध लगाने पर जल्द ही फैसला ले लिया जाएगा।इस अवसर पर हाजी अकबर चौधरी रिहान मलिक निरंजन शास्त्री जावेद अब्बासी शाहवेज अंसारी आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।
अहमद हुसैन
True story