Posts

Showing posts from June, 2023

नदलेस ने की पुष्पा विवेक की कहानी 'अभिशप्त जीवन' पर परिचर्चा गोष्ठी

  दिल्ली । नव दलित लेखक संघ की कहानी परिचर्चा एवं काव्य पाठ गोष्ठी पालम, दिल्ली स्थिति बंशीधर नाहरवाल के आवास पर आयोजित हुई। गोष्ठी दो चरणों में विभक्त रही। प्रथम चरण में पुष्पा विवेक की कहानी 'अभिशप्त जीवन' पर परिचर्चा हुई। दूसरे चरण में मदनलाल राज़, समय सिंह जोल, अमित धर्मसिंह, बंशीधर नाहरवाल, पुष्पा विवेक, बृजपाल सहज और मामचंद सागर आदि ने काव्य पाठ किया। प्रथम चरण की अध्यक्षता मदनलाल राज़ ने की और दूसरे चरण की अध्यक्षता मामचंद सागर ने की। संचालन बृजपाल सहज ने किया। गोष्ठी में मदनलाल राज़, मामचंद सागर, बृजपाल सहज, पुष्पा विवेक, डा. अमित धर्मसिंह, डा. गीता कृष्णांगी, बंशीधर नाहरवाल, समय सिंह जोल, संतोष देवी और इंद्रावती आदि उपस्थित रहे। सभी उपस्थित साहित्यकारों का धन्यवाद ज्ञापन संयोजक बंशीधर नाहरवाल ने किया।          सर्वप्रथम पुष्पा विवेक ने अपनी कहानी अभिशप्त जीवन का प्रभावी वाचन किया। कहानी ऐसे दलित परिवार से संबंधित रही जिसमें पितृसत्ता और पुरुषसत्ता दोनों देखने को मिलती है। कहानी का मुख्य पात्र चुन्नीलाल, गैर जिम्मेदार और शराबी है। परिवार का ठीक से भरण पोषण नहीं कर पाता

जानसठ नगर पंचायत बोर्ड की पहली बैठक में 20 करोड़ से अधिक का बजट पारित

Image
 Farid ansari नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदों के आवासों पर सांकेतिक बोर्ड लगवाये जायेंगे और पुराने बोर्ड हटवायें जायेंगे,           जानसठ नगर पंचायत बोर्ड की पहली बैठक में 20 करोड़ से अधिक का बजट पारित हुआ। नवनिर्वाचित बोर्ड की प्रथम बैठक में वित्तीय वर्ष 2023--24 का अनुमानित बजट 20 करोड़ 80 लाख 70 हजार का सर्वसम्मति से पारित किया गया, बजट में नगर की आय के सापेक्ष लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया नगर में चल रहे विकास कार्य जल निकासी एवं सीवरेज व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बारे में सदन को अवगत कराया गया तथा सदस्यों से वार्ड वार विकास कार्यों के प्रस्ताव लिए गए, प्रस्ताव को स्वीकृत कर कार्य योजना बनाकर शासन को अति शीघ्र प्रेषित किए जाने का निर्णय लिया गया, आगामी त्योहारों के दृष्टिगत बकरीद एवं कावड़ यात्रा पर नगर पथ प्रकाश, सड़कों के गड्ढे कैमरे, पेयजल, स्थाई प्रकाश व्यवस्था, आदि के प्रस्ताव पर सहमति प्राप्त की गई,  नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदों के आवासों पर सांकेतिक बोर्ड लगवाने, पुराने बोर्ड हटवाने, सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने एवं आय के स्रोत बढ़ाने हेतु नई दुकान बनाने पर सहमति बना

नाबालिग के साथ कुकर्म , पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया

  -टयूबवैल पर नहाने गया था मासूम अनिल शर्मा मवाना। नगर के मोहल्ला कल्याण सिंह निवासी एक बच्चा मंगलवार को शाम नहाने के लिए टयूबवैल पर गया था। उसी दौरान उसके साथ एक युवक द्वारा कुकर्म किया गया। मामले की थाने पर तहरीर दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।               पुलिस को पीडित बच्चे ने बताया कि वह मंगलवार को शाम के समय मोहल्ले के पास में ही जंगल में टयूबवैल में नहाने के लिए गया था। उसी दौरान वहां मौजूद एक युवक उसे जबरन जंगल में ले गया ओर उसके साथ कुकर्म कर दिया। घटना के बाद पीडिता को जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद पीडित अपने घर पर पहुंचा ओर परिजनों ने सारी घटना के बारे में बताया। परिजन बुधवार को बच्चे को लेकर थाने पर पहुंचे ओर पुलिस को सारी घटना से अवगत कराया। पुलिस ने बच्चे को उपचार के लिए सीएचसी पर भेजने के बाद तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। ---------------------------------------------

पुलिस ने गायब किशोरी को बरामद कर आशा ज्योति केन्द्र भेजा

  - किशोरी को बरामद करने के बाद कराई डाक्टरी -मामले में पकडे गये युवक ने पुलिस कर रही है पूछताछ अनिल शर्मा मवाना । नगर के मोहल्ला मुन्नालाल से चार दिन पहले गायब हुई किशोरी के मामले में पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने गायब किशोरी को बुधवार को बरामद कर लिया ओर डाक्टरी कराने के बाद पुलिस ने किशोरी को आशा ज्योतिकेन्द्र भेज दिया है। वहीं मामले में एक युवक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।           नगर के कस्बा चौकी क्षेत्र से करीब चार दिन पहले एक किशोरी अपने प्रेमी के साथ गायब हो गई थी। पुलिस को किशोरी के परिजनों ने तहरीर देते हुए एक युवक पर शक जाहिर किया था। पुलिस ने मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज करने के बाद गायब किशोरी की तलाश शुरू कर दी थी। काफी तलाश के बाद पुलिस ने बुधवार को गायब किशोरी को पास क्षेत्र से बरामद कर लिया ओर थाने लाकर पूछताछ की गई। पुलिस ने किशोरी की डाक्टरी कराने के बाद उसे आशा ज्योति केन्द्र मेरठ भेज दिया है। उधर पुलिस द्वारा मामले में पकडे गये एक युवक से भी पूछताछ की जा रही है।

गौ सेवा एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ में शाकिर हुसैन बनाए गए संयोजक, आमिर हसीन दिल्ली प्रदेश के सह संयोजक बने

Image
नई दिल्ली: अखिल भारतीय मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का चार दिवसीय अभ्यास वर्ग भोपाल में आयोजित किया गया। अभ्यास वर्ग में 17 सत्र लगे जिसमें एक देश एक कानून, युवाओं की निर्माण में भूमिका, योग, वर्ग की अध्यक्षता करते हुए मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार ने बताया कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच राष्ट्र निर्माण के लिए 20 वर्षों से कार्य कर रहा है, जिसके कारण आज मुस्लिमों में मंच के प्रति रुझान बढ़ा है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अमृत काल अभ्यास वर्ग के अंतिम दिन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक एवं आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने मंच की कार्यकारिणी की घोषणा की। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच दिल्ली प्रदेश का संयोजक मोहम्मद सबरीन,  को बनाया गया, दिल्ली और हरियाणा के क्षेत्रीय संयोजक डॉ. इमरान चौधरी,को बनाया गया,गौ सेवा एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक फैज खान को बनाया गया,गौ,सेवा एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ दिल्ली प्रदेश के संयोजक शाकिर हुसैन,गौ सेवा एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ दिल्ली प्रदेश के सह संयोजक मोहम्मद आमिर हसीन पर डॉ. इंद्रेश कुमार ने अपनी सहमति प्रदान की । सभी ने डॉक्टर इंद्रेश कु

बिकानो ने पेश किया भुजिया का नया फ्लेवर, "मैजिक भुजिया"

Image
  गाजियाबाद । भारत में स्नैक्स और पैकेज्ड फूड के लोकप्रिय ब्रैंड बिकानो ने "मैजिक भुजिया" नाम से भुजिया का नया फ्लेवर पेश किया है। इसका उद्देश्य अपने उत्पादों की श्रेणियों का विस्तार करना और ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करना है। नए "मैजिक भुजिया" फ्लेवर में मसालों का खास तरह का मिश्रण होगा। यह 18 ग्राम, 38 ग्राम और 200 ग्राम की पैकिंग में उपलब्ध होगा, जिनके दाम क्रमश: 5, 10 और 59 रुपये होंगे।   बिकानो, बीकानेरवाला फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर मनीष अग्रवाल का कहना है, भारत में स्नैक्स इंडस्ट्री का बहुत तेजी से विस्तार हो रहा है। एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इनमें नमकीन स्नैक्स के बाजार का आकार लगभग 47 हजार करोड़ रुपये का है। अनुमान लगाया जा रहा है कि 2023 से 2028 के बीच बाजार में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर (सीएजीआर) रहेगी। बिकानो का लक्ष्य है कि वह वृद्धि के इस चलन का फायदा लेकर और नया "मैजिक भुजिया" फ्लेवर पेश करने से भुजिया की श्रेणी में 20 प्रतिशत की वृद्धि प्राप्त कर सकेंगे। श्री मनीष अग्रवाल का कहना है, भुजिया, अपनी क्रिस्पी, क्रंची और स्वादिष्ट

जानसठ के खिलाड़ियों का गाजियाबाद में दबदबा

Image
  खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण पदक 8 रजत पदक व एक कांस्य पदक जीतकर किया कस्बे का नाम रोशन फरीद अंसारी  जानसठ ब्लाक परिसर स्थित निखिल कौशल कराटे क्लासेस खिलाड़ियों ने गाज़ियाबाद जागृति बिहार स्तिथ पहली  दो दिवसीय 17 व 18 जून को इंडो नेपाल कराटे  चैंपियनशिप का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में  देश- व पड़ोसी देश नेपाल के अलग अलग जगह से आए करीब 450  खिलाड़ियो ने प्रतिभाग किया खिलाड़ियों ने अपने-अपने भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए नेपाल को हराकर  अपनी प्रतिभा का लोहा मनाया जानसठ के  दो सगे भाई आर्यन व केशव ने स्वर्ण  पदक, तरंगिनी सवर्ण पदक, यश कुमार स्वर्ण पदक व , आयुष्मान कंचन , कृष्णा पाल, यश सैनी , आरव शर्मा , जय कुमार , राखी कश्यप , आदित्य शुक्ला , दिव्यम सिंह ने रजत पदक जीते रोहिल  ने कांस्य पदक जीता टीम कोच सेंसेई निखिल आर्य को शिहान बसंत उपाध्याय , शिहान सुनील कुमार व अमर चौहाण के द्वारा बेस्ट रेफरी व कोच का अवार्ड देकर टीम को सम्मानित किया गया देर शाम खिलाड़ियों का कस्बे में  पहुंचने  पर कस्बे वासियों ने खिलाड़ियों का फूल माला डालकर जोरदार स्वागत किया । इस मौके पर मुख्य रूप से , प्

पुलिस ने किया लूट का खुलासा, वादी ही निकला सूत्रधार, फर्जी केस में गया जेल

Image
  फरीद अंसारी जानसठ । पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ दिन पहले हुई लूट के मामले में पुलिस ने वादी को ही गिरफ्तार कर उससे पैसे की बरामदगी कर ली है।  पलिस ने बताया कि पैसे की जरूरत के चलते वादी ने ही रकम को गबन करने के लिए लूट की रिपोर्ट लिखाई थी।गत 17 मई को इंद्रजीत पुत्र उदय राज निवासी गांव मोहद्दीपुर जिला बिजनौर ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह बंधन बैंक जानसठ में काम करता है।  वह गांव से खेड़ा में बिहारी से बैंक के पैसे का कलेक्शन करके वापस लौट रहा था तो पानीपत खटीमा मार्ग पर गांव कव्वाल के पास कुछ तमंचे धारी बदमाशों ने उससे एक लाख 50 रुपए की लूट कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी। शनिवार को सीओ शकील अहमद ने प्रेस वार्ता कर बताया की पुलिस ने गहनता से छानबीन की तो पता चला की इंद्रजीत ने पैसों की जरूरत के चलते लूट की साजिश रची थी। उन्होंने बताया की इंद्रजीत से पूरे पैसे की बरामदगी कर ली गई है।आरोपी को जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया यह आरोपित की निशानदेही पर लूट की पूरी रकम बरामद कर ली गई है:⁠-⁠|:⁠-⁠|

हीरो मोटोकॉर्प ने पेश की नई संवर्धित एचएफ डीलक्स सीरीज

Image
  -बेहतर सुरक्षा और सुविधा से लैस सम्पूर्ण नया बोल्ड और स्टाइलिश एचएफ डीलक्स कैनवास किया लॉन्च  मेरठ। तकनीकी रूप से उन्नत और ईंधन-दक्ष उत्पादों का एक व्यापक पोर्टफोलियो उपलब्ध कराने का अपना वादा पूरा करते हुए दुनिया में मोटरसाइकिलों और स्कूटर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने आज अपनी बेहद लोकप्रिय 100सीसी मोटरसाइकिल-एचएफ डीलक्स की आकर्षक नई रेंज लांच की। हीरो मोटोकॉर्प के चीफ ग्रोथ ऑफिसर रणजीव जीत सिंह ने कहा, एंट्री सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प की लीडरशिप इसके आकर्षक ब्रांड्स की लगातार बढ़ती लोकप्रियता के साथ निरंतर मजबूत हो रही है। एचएफ डीलक्स अपने परफॉरमेंस, ज्यादा ईंधन दक्षता और स्थिर सवारी के कारण देश में सबसे भरोसेमंद मोटरसाइकिलों में से एक रही है। हमें नई रेंज में सुरक्षा और सुविधा के साथ-साथ प्रीमियम टच के साथ स्वरुप में वृद्धि करके खुशी हो रही है, जो इसका वैल्यू कोशेंट बढ़ाते हैं। बिक्री के मानदंड पर एचएफ डीलक्स पहले ही से 20-मिलियन क्लब में शामिल है और अब नई रेंज के साथ हमें आकर्षक उप‍लब्धियां हासिल करने का पक्का भरोसा है, जिससे इस सेगमेंट में इसकी मजबूत मार्केट शेयर मे

अवैध नर्सिंग होम व झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ चलाया अभियान, चार नर्सिंग होम किए सील, पांच को थमाया दिया नोटिस

Image
फरीद अंसारी जानसठ । स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप चिकित्सकों और फर्जी नर्सिंग होम पर कार्रवाई करते हुए कस्बे के 4 नर्सिंग होम्स को सील किया तथा 5 नर्सिंग होम्स को नोटिस दिए। प्रदेश  सरकार की मंशा है  कि क्षेत्र में कोई भी झोलाछाप डॉक्टर व नर्सिंग होम न हो उसी कड़ी के चलते सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार के निर्देशनुसार जानसठ सीएचसी अधीक्षक डॉ अशोक कुमार द्वारा कस्बे में चल रहे  4 नर्सिंग होम पर चेकिंग अभियान चलाया गया। सभी के पास रजिस्ट्रेशन के कागज नहीं मिले तथा डिलीवरी सिजेरियन की जा रही थी, जिसकी लगातार शिकायतें भी स्वास्थ विभाग को मिल रही थी।  ज्ञात रहे  पिछले  दिनों निकटवर्ती कस्बे मीरापुर में जकी नर्सिंग होम में अवैध रूप से डिलीवरी सिजेरियन की जा रही थी और इस दौरान वहां एक महिला को जुड़वा बच्चे पैदा हुए जिनकी कुछ समय बाद मौत हो जाने पर परिजनों ने हंगामा भी किया था। इस मामले का सोशल मीडिया पर फोटो जमकर वायरल हुआ तथा स्वास्थ्य विभाग ने उसको संज्ञान में लेते हुए मौके पर टीम भेजकर उसको सील भी कर दिया गया था। हालांकि इस प्रकार के नर्सिंग होम क्षेत्र में चोरी-छिपे डिलीवरी सिजेरियन कर रहे हैं।

राकेश टिकैत के बर्थडे पर हवन के साथ पेड लगाने का आहवान

Image
  सिसौली । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत  के जन्मदिवस पर सिसौली में युवाओं द्वारा हवन कार्यक्रम आयोजित किया। युवाओं ने ज्यादा से संख्या में पेड़ लगाओ प्रकृति बचाओ का संकल्प लिया । कार्यक्रम में पहुंचे भाकियू नेता राकेश टिकैत ने अपने जन्मदिन पर युवाओं से पेड़ लगाने की अपील की इस मौके पर गौरव टिकैत , किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल,अभिजीत बालियान, अनंगपाल सिंह,  विरेन्द्र शर्मा, नाजिम आलम , विशाल बाल्मिकी, विनोद मलिक, अजय सिसौली, तनुज , मोनू, विकास , हिमांशु शर्मा आदि मौजूद रहे ।।

अंग्रेजी शब्द के कारण हुए थे गिरफ्तारी के आदेश..

Image
    कमल मित्तल  (वरिष्ठ पत्रकार) सिसौली । बात वर्ष 1930 की है जब अंग्रेजी शासन काल में कस्बा सिसौली के नाई वाली गली जिसे अब घडोंचा मोहल्ला कहा जाता है में डकोत जाति के लोगों में आपस में झगड़ा हो गया। डकोत जाति का एक व्यक्ति ने मुजफ्फरनगर आकर जिलाधिकारी से मिल अपना प्रार्थना पत्र उन्हें सोपते हुए अपने झगड़े से अवगत कराया। जब दुभाषिए ने जिलाधिकारी महोदय को उक्त घटना से अवगत कराया। उसने बताया कि सिसौली के डकोत को अंग्रेजी में डेकोट कहते हुए बताया कि इन लोगों में आपस में मारपीट हो गई है और कई लोगों पर चोट लगी है। चुंकि डकोत व डकैत को  अंग्रेजी भाषा में डेकोट( Dackot) ही कहां जाता है, से अंग्रेज अफसर विचलित हो गए और उन्होंने सभी डकोत जाति के व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के आदेश देते हुए कहा कि इस तरह कस्बे के बीच में डकैत कैसे रह सकते हैं। इस घटना के बाद सिसौली में डकोत जाति के लोगों में हलचल पैदा हो गई और वे अपनी जान बचाने के लिए कस्बे के जमींदार डॉक्टर मित्रसेन मित्तल से मिले। जब पुलिस दल डकोत जाति के लोगों को गिरफ्तार करने सिसौली आया तो डॉ मित्तरसैन मित्तल ने उन्हें अपनी कोठी पर बुलाकर डक

बिल्ली का ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने बचाई जान....

Image
  उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय अग्रवाल  ने किया बिल्ली का सफल ऑपरेशन मुजफ्फरनगर ।पॉली क्लिनिक मुजफ्फरनगर के प्रभारी निरीक्षक एवं उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय अग्रवाल ने अपने सहायक देवेंद्र मलिक एवं अन्य स्टाफ के साथ मिलकर एक बिल्ली के पैर का सफल ऑपरेशन किया और उसके बाद पैर पर प्लास्टर कर बिल्ली को चला कर दिखाया। मुजफ्फरनगर के पशु चिकित्सा पॉलीक्लिनिक में इंसानों की भांति पशुओं का भी एक्स-रे आदि की सुविधा है, और इंसानों की भांति ही डॉक्टर प्रयास करके  छोटे पशु और बड़े पशुओं के बीच पैर आदि के सफल ऑपरेशन कर रहे हैं।