Posts

Showing posts from August, 2021

जिनके सहारे सत्ता में आये,आज उन्ही के साथ टकराव क्यो??? बता रहे है कमल मित्तल

Image
 सिसौली। 2013 में मुजफ्फरनगर दंगों के प्रसाद स्वरूप सत्ता में आई केंद्र सरकार और फिर उसी बैसाखी के सहारे प्रदेश में आई तत्कालीन  सरकार लगातार ऐसी योजनाओ का इस्तेमाल करती रही है या कर रही है. जिसका उन्हें आने वाले चुनाव में उन्हें भरपूर फायदा मिल सके और वे सत्ता में वापसी सुनिश्चित कर सकें ।उन्हें इस बात की चिंता नहीं है कि वह जिन लोगों को अपने विरोध में खड़ा कर रहे हैं गत चुनाव में  उनके सबसे बड़े समर्थक वे लोग ही थे ।उन्हें सिर्फ अपने स्वार्थ सिद्धि और अपने एजेंडे पर काम करना है । सिसौली में गत दिवस सत्ताधारी दल के विधायक के साथ हुई घटना  आगामी चुनाव की दस्तक है ,जिसमें सत्ताधारी दल के विधायक अपने सत्ताधारी दल के ऐजेण्डे के अनुसार , जैसा कि उन्हें लगता है कि जाट जो पश्चिम उत्तर प्रदेश की प्रमुख जाति है उसका रुख इस बार किसान नेता और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पोत्र जयंत चौधरी की ओर मुड़ता दिखाई दे रहा है। ऐसे में उन्होंने जाट जाति के लोगों में फूट  डालने की योजना बना डाली। योजना तभी  कारगर हो सकती थी जब जाट जाति के लोगों में आपस में मारपीट हो और कुछ लोग जेल जाए।  सिसौली की घट

आजादी के मायने??

Image
 स्वतंत्रता दिवस की 75वी वर्षगांठ पर आलेख -मास्टर हंसराज हंस भारत देश को आजाद हुए 74 वर्ष हो गए  हैं। आगामी 15 अगस्त 2021 को हम स्वतंत्रा दिवस की 75वी वर्षगांठ  मनाने जा रहे है। 74 वर्ष का कालखंड देखा जाए तो एक लंबा कालखंड हमने गुजारा है। अंग्रेजों को भारत देश से भगाने में भारत वासियों ने अपनी एकता की भावना का परिचय दिया था। सबके सपने थे। हमें आजादी मिले। अंग्रेज यहां से भागे। हमारे देश की शासन की बागडोर हमारे पास आए। हमारी गुलामी दूर हो। इसके लिए सभी ने अपना- अपना संपूर्ण योगदान दिया और उसी का परिणाम है कि हमें 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली। सभी देशवासी अपना जीवन खुशहाली के साथ जिए।इसके लिए सबके अधिकारों व‌ कर्तव्यों की बात हुई। अर्थात हमने देश का शासन चलाने के लिए अपना संप्रभुता संपन्न संविधान बनाया। संविधान में सबको समान अवसर देकर, सबका विकास करने की बात कही गई। देशवासियों को शासन चलाने वाले अपने जनप्रतिनिधियों से बड़ी अपेक्षा थी। उनके सपने थे कि अब अमीर- गरीब जाति, धर्म व भाषा के झगड़े समाप्त हो जाएंगे। सबको मूलभूत आवश्यकता रोटी, कपड़ा और मकान मिलेगा। सबको रोजगार मिलेगा। देश में शांत

प्रदेश के गाँवों में पानी की समस्या को भाजपा सरकार अनदेखा कर रही है। : ललन कुमार

Image
 प्रेस विज्ञप्ति वादे के अनुसार लखनऊ की बक्शी का तालाब विधानसभा के ग्राम राजापुर में हैण्डपम्प लगवाया। : ललन कुमार चबूतरे किसी भी क्षेत्र के लोगों की आस्था का केंद्र बिंदु होते हैं। : ललन कुमार किसानों की आय को दोगुना करने का दावा करने वाली सरकार ने उनकी आय आधी से भी कम कर दी है। : ललन कुमार लखनऊ/बक्शी का तालाबः उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के संयोजक ललन कुमार ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत लखनऊ की बक्शी का तलाब (169) विधानसभा के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों पहुँचकर लोगों की समस्याएँ सुनीं एवं कई समस्याओं का निस्तारण किया। उन्होंने राजापुर, रैदासपुर, ढिलवासी, दुघरा, पालपुर एवं रमगढ़ा का दौरा किया। राजापुर के पिछले दौरे पर ललन कुमार ने वहाँ स्थित चबूतरे के सुदृढ़ीकरण एवं हैण्डपम्प लगवाकर पानी की समस्या का निस्तारण करने का वादा किया था। इन्हीं बीच गाँव में चबूतरे का सुदृढ़ीकरण हो गया एवं हैण्डपम्प से पानी की समस्या से भी गाँव वालों को निजात मिली। ललन कुमार ने बताया कि हैण्डपम्प लगने से दर्जनों घरों की पानी की समस्या का निस्तारण हो गया। पानी की समस्या को भाजपा सरक

पालिका लिपिक पर निलम्बन की गाज

Image
 पालिका चेयरपर्सन ने लिपिक को किया निलम्बित अहमद हुसैन  सरधना नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन सबीला अंसारी ने गुरुवार को एसडीएम अमित कुमार भारतीय और प्रभारी ईओ की सस्तुति पर नगर पालिका के लिपिक मनोज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। उन पर अनुशासनहीनता और सरकारी कार्य में लापरवाही बरतने, समय से कार्यपूर्ण न करने के अलावा सरकारी संपत्ति पर कब्जा कराने में संलिप्तता समेत लाइसेंस फीस वसूली न करने पर पालिका को आर्थिक क्षति पहुचाने के आरोप है। पूर्व में भी उनके काम में लापरवाही के चलते तत्कालीन ईओ ने भी उन्हें नोटिस जारी कर उनका वेतन रोकने के आदेश दिए थे। बावजूद इसके उनकी कार्यप्रणाली में कोई सुधार नही हुआ। इसी को लेकर गुरुवार को चेयरर्सन ने उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए है। चेयर पर्सन सबीला अंसारी ने बताया की निलम्बन के दोरान उन्हें नियमानुसार वेतन और भत्ते देय होंगे। अहमद हुसैन True story

किसान के साथ समाजसेवा में भी नाम कमाया है भाकियू ने

Image
  भारत के सबसे बड़े किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन , ने किसान मजदूरों की समस्याओं के साथ-साथ समाज सेवा में भी लगातार  नाम कमाया है । भारतीय किसान यूनियन के युवा नेता चौधरी गौरव टिकैत  लगातार समाज सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। जहां अप्रैल-मई माह में कोरोना महामारी के दौरान भारत में मौतों की बढ़ती संख्या से अचानक  संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, डर के मारे लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे थे । तथाकथित सत्ता के संगठनों से जुड़े लोग भी सिर्फ विज्ञप्ति देकर समाज सेवा में जुड़े रहने का दायित्व निभा रहे थे।  ऐसे में भारतीय किसान यूनियन के इस युवा तुर्क गौरव टिकैत ने संगठन से जुड़े किसान चिंतक कमल मित्तल,संघर्षशील राजीव बालियान,अक्षय अहलावत आदि के साथ मिलकर कोविड महामारी के चलते जब लोग ऑक्सीजन एवं अन्य चिकित्सय उपकरणों की कमी के कारण मौत के मुंह में समा रहे थे। ऐसे में गौरव टिकैत उनके साथियों ने किसी भी तरह  ऑक्सीजन गैस एवं अन्य जरूरी चिकित्सय उपकरण मुहैया  कराकर मुजफ्फरनगर जनपद ही नहीं दूसरे जनपदों  के कई ग्रामीण अंचलों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को कोविड-19 वार्ड के रूप में परिव

लगातार बढ़ रही महिला उत्पीड़न के घटनाओं से महिला सुरक्षा के दावों की निकली हवा

Image
  काश वो सुन लें फरियाद मेरी.................??? (काज़ी अमजद अली) मुज़फ्फरनगर:-----महिला उत्पीड़न की घटनाएं इतनी आम हो गयी हैं की उनकी गम्भीरता ही समाप्त होती जा रही है पुलिस थाने पर प्रत्येक दूसरा मामला महिला से जुड़ा है । महिला अपराध से जुड़ी घटनाओं की तहरीर मामलों की प्रसांगिगता पर सवाल खड़े  करती है ।बढ़ा चढ़ा कर लिखी गयी तहरीर हास्यास्पद प्रतीत होती हैं । किन्तु इसी आड़ में महिलाओं का शोषण लगातार बढ़ रहा है।शादीशुदा महिलाओं के उत्पीड़न के मामले दिनप्रतिदिन बढ़ रहे हैं ।प्रत्येक वर्ष विवाहिताओं द्वारा आत्महत्या के मामलों में इज़ाफ़ा हो रहा है । गत 6 अगस्त को बेटी की ससुराल गये पिता को उसके दामाद अन्यो ने मारपीट कर घायल कर दिया भोकरहेड़ी निवासी जब्बार अपनी बेटी की ससुराल तेवड़ा गाँव मे इसलिये गया था कि बेटी ने अपने साथ मारपीट होने की घटना की सूचना फोन पर दी थी उसके बाद पीड़िता फरीदा से ससुरालजनों ने मोबाइल भी छीन लिया आरोपियो के पास पड़ोस में रहने वालों ने भी फरीदा के उत्पीड़न की घटना को सच माना है । वहीं जब्बार ने अपनी बेटी फ़रिदा की सुरक्षा तथा अपने साथ हुई मारपीट के आरोपियो पर कार्रवाई को लेकर ककरौल

स्कूली शिक्षा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020

Image
  मुरलीधर गुर्जर राष्ट्रीय षिक्षा निति आयोग ने अपनी सिफारिष केन्द्र सरकार को देकर, अब गेंद केन्द्र सरकार के पाले में डाल दी। कितनी सिफारिषें धरातल पर आती है और कितनी  नहीं, यह कार्य हमारी सरकारों का है। षिक्षा नितियां पहले भी बनती रही है। हमारे देष के नागरिक किस तरह की समझ, कौषल और मुल्यों को आत्मसात् करते हुए अपने जीवन का सफल निर्वहन करे इसकी अपेक्षा हर षिक्षा निति में रखी जाती है। हमारे देष की षिक्षा की दिषा को लेकर पहला  दस्तावेज 1968 में कोठारी आयोग ने देष के सामने रखा । इस में भी वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास की बात की गयी थी। इसके बाद ही भारत में षिक्षा का तंत्र व्यवस्थित और मजबूत हो पाया है। षिक्षानिति की छाया  में ही राष्ट्रीय पाठ्यचर्या का निर्माण किया जाता है। राष्ट्रीय षिक्षा निति 1986 में  निष्चित तौर पर हमारे षिक्षा तंत्र में पहले से अधिक अपेक्षाएं रखी गयी होंगी। क्योंकि समय के साथ- साथ हमारा समाज और जटिल होता जा रहा है साथ ही बाल मनोविज्ञान एंव सीखने -सीखाने की प्रक्रिया पर और समझ बनती जा रही होती है। अतः एक अच्छी षिक्षा निति उसे ही कह पांएगे, जिसमे बाल मनोविज्ञान, सीखना क

महात्मा गाँधी ने “भारत छोड़ो आन्दोलन” कर अंग्रेजों को देश से भगाया था। : ललन कुमार

Image
कांग्रेस प्रदेश की जनता की आवाज़ बनकर “भाजपा गद्दी छोड़ो” आन्दोलन के ज़रिये भाजपा को सत्ता से बेदखल करेगी। : ललन कुमार बढती महँगाई ने जनता का सुख-चैन छीन लिया है। अब जनता भाजपा से उसकी गद्दी छीन लेगी। : ललन कुमार किसानों पर अत्याचार देश की आत्मा पर प्रहार है। भाजपा इसका परिणाम भुगतेगी। : ललन कुमार बीकेटी विधानसभा सहित पूरे प्रदेश की जनता भाजपा को सत्ता से बेदखल करने को तैयार है। : ललन कुमार  बीकेटी विधानसभा की जनता ने अपनी आवाज़ बुलंद और इरादा पक्का कर लिया है। : ललन कुमार लखनऊ/बक्शी का तालाबः यूपी कांग्रेस के मीडिया संयोजक ललन कुमर ने कहा कि 1947 के पूर्व देश की जनता ने हिन्दुस्तान को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी दिलाने के लिए तमाम छोटे-बड़े आंदोलन किए। अंग्रेजी सत्ता को भारत की जमीन से उखाड़ फेंकने के लिए महात्मा गाँधी जी के नेतृत्व में जो अंतिम लड़ाई लड़ी गई थी उसे 'अगस्त क्रांति' के नाम से जाना गया। इस लड़ाई में गांधी जी ने 'करो या मरो' का नारा देकर अंग्रेजों को देश से भगाने के लिए पूरे भारत के युवाओं से आह्वान किया था। यही वजह है कि इसे 'भारत छोड़ो आंदोलन' या क

पार्किंग के नाम पर बना ली दुकाने, मंत्री से शिकायत

Image
मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय संयोजक संजय अरोड़ा के नेतृत्व में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन से पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पर मिला और उन्हें एक ज्ञापन दिया।   ज्ञापन में कहा गया है कि मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद व पालिका ठेकेदार की मिलीभगत से पालिका कार्यालय के बाहर पार्किंग ठेके की आड़ में अस्थाई दुकानों को विशेष समाज के लोगों का स्थाई कब्जा करा दिया गया है। संबंध में ज्ञापन प्रेषित किया जिसमें मंत्री से अनुरोध किया गया कि मुजफ्फरनगर नगर पालिका कार्यालय के बाहर पालिका व ठेकेदार की मिलीभगत से स्कूटर मोटरसाइकिल पार्किग के ठेके की आड़ में अस्थाई दुकानें लगाई गई है,जो अब एक समाज के फल विक्रेताओं ने दुकानों को स्थाई कर दिया है और इन फल विक्रेताओं द्वारा खासतौर से महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है जिससे सांप्रदायिक तनाव पैदा होने का खतरा बना रहता है।