Posts

Showing posts from July, 2022

नगर पंचायत ने अवैध अतिक्रमण हटाया, मच गया हड़कंप

Image
  फरीद अंसारी जानसठ कस्बे के मोहल्ला बेरियान में एक व्यक्ति ने अपने मकान के निर्माण के दौरान 3 फुट का अवैध अतिक्रमण किया। सूचना पर नगर पंचायत कर्मचारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और अवैध निर्माण को  हटाया। कस्बे के मोहल्ला बेरियान निवासी अब्दुल रहमान उर्फ पट्टुल ने अपने मकान का निर्माण करते हुए सड़क पर करीब 3 फुट का अवैध अतिक्रमण कर छज्जा निकाल लिया गया था । अवैध अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर नगर पंचायत की टीम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और निर्माणाधीन मकान मालिक अब्दुल रहमान को अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए कहा परंतु उसने अपने मकान के आसपास कुछ मकानों पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण एवं पैडीयो एव छज्जो के बारे में कहा नगर पंचायत कर्मचारियों ने नव निर्मित अवैध  को हटाया इस दौरान मौके पर मोहल्ले के लोगों  की भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने मौके पर जमा भीड़ को इधर-उधर किया।

UDO के बैनर तले मुशायरे का शानदार आगा़ज़, सुबह तक चलती रही अदब की महफिल

Image
मुजफ्फरनगरः उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में एक शानदार मुशायरा गत रात्रि कुंगर पट्टी, सुजड़ू में आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता हाजी सलामत राही ने की और संचालन मास्टर अल्ताफ मशल ने किया। मुशायरा संयोजक मास्टर रईसुद्दीन राना के कुशल संयोजन में मुशायरा बेहद कामयाब रहा। मुशायरे की शमां मुशायरे के अध्यक्ष और संस्था के पदाधिकारियों द्वारा रोशन की गई। देर रात तक शायरों ने अपनी बेहतरीन शायरी सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सैकड़ों की संख्या में मौजूद गांव-शहर के गणमान्य व्यक्तियों, श्रोताओं व बच्चों ने शायरों को खूब दाद ओ तहसीन से नवाजा।  इस अवसर पर उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन मुजफ्फरनगर के जिलाध्यक्ष कलीम त्यागी ने सभी शायरों और श्रोताओं का शुक्रिया अदा किया और कहा कि मुशायरे उर्दू जबान के प्रचार व प्रसार का बेहतरीन ज़रिया हैं। मुशायरे के जरिए इंसान मनोरंजन के साथ साथ उर्दू जबान से परिचित भी होता है और इसकी सुंदरता से प्रभावित भी होता है। उन्होंने कहा उर्दू पूरी तरह से भारतीय और हमारी मातृभाषा है इसकी हिफाजत करना हमारी जिम्मेदारी है। हमारे बच्चे उर्दू लिपि से परीचित ह

अपहरण,बलात्कार व एस सी एस टी एक्ट के मामले में एक आरोपी को किया बरी

Image
  मुजफ्फरनगर में अपहरण,बलात्कार व एस सी एस टी एक्ट के मामले में एक आरोपी को क्लीन चिट दे दी है।अभियोजन पक्ष इस मामले में आरोपी के विरुद्ध न्यायलय मे सबूत नहीं जुटा पाया। जिसके चलते न्यायालय ने एफ आई आर मे नामजद एक आरोपी को मुक़दमे से बरी कर दिया। मामला जनपद के थाना खतौली कस्बा खतौली वर्ष 2008 का हैं ये मामला जनपद मे काफ़ी चर्चित रहा था..कस्बा निवासी राजू पुत्र तिलकराम  नें अपनी पत्नी के अपहरण कर 17 दिन बलात्कार करने का मुकदमा थाने मे दर्ज़ कराया था.. राजू पुत्र तिलकराम नें तहरीर मे देवेंद्र और राजबीर को नामजद कराया था.. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए  आरोपी देवेंद्र राणा निवासी भेंसी व राजबीर निवासी गंगादाडी को गिरफ्तार कर लिया था.. इस मामले में कुछ साक्ष्य ऐसे थे जो इस घटना की पुष्टि नहीं कर पा रहे थे। इस मामले मे 5. गवाह पेश हुए थे.. इस मामले की सुनवाई  कोर्ट नम्बर 2 जमशेद अली एस सी एस टी के समक्ष हुई।  जहां आरोपी पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता वकार अहमद ने न्यायालय को बताया कि इस घटना को लेकर काफ़ी विरोधाभास है।  एफआईआर दर्ज कराने में भी काफी कमियां को बताए गए हैं..  वरिष्ठ अधिवक्ता व

दरियागंज में सदर यूनानी क्लिनिक हुआ आग़ाज़

Image
    नई दिल्ली : सदर यूनानी क्लिनिक सदर डॉ सैयद अहमद खान, पूर्व उप निदेशक, सीसीआरयूएम और यूनानी विभाग के प्रमुख, सफदर जंग अस्पताल, नई दिल्ली और राष्ट्रीय महासचिव, एआईयूटीसी (पटौदी हाउस, दरियागंज में स्थित) के संरक्षण और नेतृत्व में स्थापित ) उद्घाटन समारोह बखूबी संपन्न हुआ. श्री हकीम डॉ. परवाज़ उलूम (राष्ट्रीय महासचिव, उर्दू डवलपमेंट आर्गेनईजेशन ) और श्री तहसीन अली असारवी (कन्वीनर यूडीओ) जलवा अफरोज विशेष अतिथि के रूप में इलाहाबाद व मुजफ्फरनगर से आए थे. इस मौके पर तहसीन अली असारवी ने कहा कि डॉ. सैयद अहमद खान साहब ने यूनानी चिकित्सा के क्षेत्र में महान सेवाएं प्रदान की हैं, जबकि यूनानी चिकित्सा विभाग, आयुष विभाग, भारत सरकार के शीर्ष पदों पर उनके निदान और सुझावों से हजारों रोगियों को ठीक किया गया है. सेवानिवृत्ति के बाद आपकी सेवाओं का दायरा व्यापक होता जा रहा है और यह क्लिनिक भी इसका एक हिस्सा है.   अताउररहमान अजमली ने कहा कि अखिल भारतीय यूनानी चिकित्सा कांग्रेस के बैनर तले देश के अग्रणी संगठन के सक्रिय के सदस्य  रूप में काम कर  संघर्ष कर रहे हैं और राष्ट्रीय स्तर पर यूनानी चिकित्सा के प्र

सीबीएसई टॉपर को सौ पिज्जा फ्री देने की घोषणा

Image
  बुलंदशहर । भारत के सबसे बड़े पिज्ज़ा ब्रांड डॉमिनोज़ पिज्ज़ा ने सीबीएसई परीक्षा में 500 में से 500 अंक लाने वाली तान्या सिंह ठाकुर को ट्विटर पर आकर बधाई दी है। ब्रांड ने उनकी 100 प्रतिशत सफलता का जश्न मनाने और इसे ज्यादा खास बनाने के लिए 100 फ्री पिज्ज़ा की घोषणा भी की है। यह सुनिश्चित करते हुए डॉमिनोज को काफी खुशी हो रही है कि तान्या की पिज्ज़ा खाने की चाहत हमेशा पूरी हो। तान्या सिंह डॉमिनोज़ पिज्ज़ा रेस्टोरेंट गईं और पिज्ज़ा खाकर उन्होंने अपनी उपलब्धि का जश्न मनाया।

नगर पंचायत अध्यक्ष ने फीता काटकर किया कावड़ शिविर का उद्घाटन

Image
फरीद अंसारी जानसठ नगर में कावड़ियों का आना शुरू हो गया है। जिसके चलते जगह-जगह शिव भोले की सेवा के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं।  सोमवार को कस्बे के मोहल्ला प्राचीन रामलीला मैदान पर शिविर का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष प्रवेंद्र भडाना व वार्ड सभासदपति निशांत कंबोज ने फीता काटकर किया।शिविर का शुभारंभ हवन का आयोजन कर  किया गया। शिवम कश्यप ने अपनी पत्नी के साथ पूजन संपन्न कराया। इसके पश्चात वहां से होकर गुजरने वाले समस्त शिव भोलो की सेवा शिविर में की गई और प्रसाद वितरित किया गया।  शिविर कमेटी के अध्यक्ष सावन कश्यप ने बताया कि प्रत्येक वर्ष उनकी कमेटी कावड़ियों की सेवा का कार्य करती है। *इस दौरान कमेटी के सदस्य मयंक पाल, आकाश सिंह, अजय वर्मा , दीपक सैनी, अजय यादव, अर्जुन गर्ग, अजय कश्यप, विनय कश्यप, विजय कश्यप, बबलू कश्यप, कैलाश सैनी, सुभाष पाल, किरण पाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

पेटीएम की 21 से 23 जुलाई तक ट्रेवल फेस्टिवल सेल की पेशकश

  आगरा । पेटीएम ब्राण्ड के स्वामित्व वाली देश की अग्रणी डिजिटल पेमेंट्स एण्ड फाइनेंसियल सर्विसेज कम्पनी वन 97 कम्यूनिकेशन्स लिमिटेड ने 21 से 23 जुलाई 2022 तक “ ट्रेवल फेस्टिवल सेल ” की घोषणा की है। जिसके तहत फ्लाइट्स की बुकिंग पर आकर्षक डील्स एवं विशेष कैशबैक की पेशकश की जायेगी। पेटीएम उपयोगकर्ता घरेलू उड़ानों पर 15% और अंतरराष्ट्रीय उड़ान टिकट बुकिंग पर 10% की छूट का लाभ उठा सकते हैं। यह ऑफर इंडिगो, विस्तारा, स्पाइसजेट, गोएयर और एयरएशिया की उड़ानों पर होगा। एचएसबीसी कार्ड उपयोगकर्ता घरेलू उड़ानों पर 15% और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर 10% की छूट प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी के पास अतिरिक्त छूट के साथ सशस्त्र बलों, वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों के लिए विशेष किराए का प्रावधान है। एक सहज बुकिंग अनुभव के साथ, पेटीएम सभी प्रमुख यूपीआई ऐप और डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और प्रीपेड कार्ड से भुगतान के अलावा, पेटीएम यूपीआई, पेटीएम वॉलेट, पेटीएम पोस्टपेड (अभी खरीदें, बाद में भुगतान करें) सहित भुगतान की लचीलापन प्रदान करता है। सेल के दौरान कंपनी ऐप के जरिए बस टिकटिंग के लिए रोमांचक ऑफर भी ला रही है, जिसमे

प्राइम डे से पहले एमएसएमई के लिए आकर्षक डील्स और ऑफ़र्स की घोषणा

  नोएडा। भारत में प्राइम डे 2022 से पहले, अमेजन बिजनेस ने आज 23 और 24 जुलाई को भारत में अमेजन के वार्षिक प्राइम डेइवेंट के दौरान अपने व्यावसायिक ग्राहकों को डिस्कवर जॉय और अधिक बचत करने में मदद करने के लिए सभी कैटेगरी में आकर्षक डील्स और ऑफ़र्स की घोषणा की। अमेजन बिजनेस के डायरेक्टर सुचित सुभाष ने इस घोषणा पर कहा, दो दिनों के दौरान ग्रेट डील्स, नए लॉन्च, ब्लॉक बस्टर एंटरटेनमेंट और अन्य के साथ, कस्टमर रेलिवेंट सलेक्शन तलाश सकते हैं, प्रोडक्ट की वाइड रेंज पर इन्क्रीमेंटल कैशबैक, छूट के साथ और भी बहुत कुछ पा सकते हैं। आगे कहा, हमने अमेजन बिजनेस में हमेशा छोटे और मझोलेबिजनस (एसएमबी) की विशिष्ट व्यावसायिक जरूरतों को पूरा करने और उन्हें आगे बढ़ने में मदद करने के लिए काम किया है। हम मानते हैं कि प्राइम डे 2022 एमएसएमई ग्राहकों के लिए अपनी व्यावसायिक खरीदारी पर बड़ी बचत करने और खरीदारी लागत को कम करने का एक शानदार अवसर है। हमारे विक्रेताओं ने सभी कैटेगरी में शीर्ष ब्रांडों से जीएसटी वाले कुछ चुनिंदा प्रोडक्ट  के लिए बेहतरीन डील्स और ऑफ़र तैयार किए हैं ताकि हमारे कस्टमर अधिक बचत कर सकें और अपना ला

सरकारी कमेटी के नाम पर किसानों की आंख में धूल झोंकने की कोशिश कर रही सरकार: सवित

Image
  किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सवित मलिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर को तीन काले कानून रद्द करते वक्त अपनी घोषणा में जिस कमेटी का वायदा किया था आखिर उसकी घोषणा हो गई है। 12 जुलाई को सरकार द्वारा बनाई गई इस समिति का नोटिफिकेशन आज सार्वजनिक हो गया है। संयुक्त किसान मोर्चा ने शुरू से ही इस कमेटी को लेकर अपने संदेह सार्वजनिक किए हैं: इस कमेटी के अध्यक्ष और सदस्य कौन होंगे? कहीं इसमें सरकार का बोलबाला तो नहीं रहेगा? इसमें संयुक्त किसान मोर्चा को के अलावा अन्य किन किसान संगठनों को बुलाया जाएगा? कहीं सरकार अपने पिठ्ठुओं से तो इसे नहीं भर देगी? इस कमेटी का एजेंडा क्या होगा? क्या इसमें एमएसपी को कानूनी दर्जा देने पर विचार भी होगा? या कि इसे बातचीत से भी बाहर रखा जाएगा? कमेटी के सरकारी नोटिफिकेशन से यह स्पष्ट है कि इस बारे में संयुक्त किसान मोर्चा के सभी संदेह सच निकले है: १. कमेटी के अध्यक्ष पूर्व कृषि सचिव संजय अग्रवाल हैं जिन्होंने तीनों किसान विरोधी कानून बनाए और आखिर तक उनकी हिमायत की। उनके साथ नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद हैं जिन्होंने इन तीनों कानूनों को ड्रा

आयु केमिस्ट ऐप के साथ यूपी के 50 हजार से ज़्यादा लोकल केमिस्ट्स होंगे डिजिटली सशक्त

Image
  मेरठ। आयु केमिस्ट ऐप ने केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स फेडरेशन उत्तर प्रदेश (CDFUP) के साथ मिलकर यूपी राज्य के सभी डिस्ट्रिक्स से आये हुए केमिस्ट्स के साथ वाराणसी स्थित रुद्राक्ष इंटरनेशनल ऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर में अधिवेशन किया, जिसमें यूपी राज्य में हेल्थकेयर संबंधी इन्फ्रास्ट्रक्चर और लोकल केमिस्ट्स के बिज़नेस की बेहतरी के बारे में चर्चा की गई।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री  FDA उत्तर प्रदेश सरकार डॉ. दयाशंकर मिश्रा थे। CDFUP अध्यक्ष संदीप चतुर्वेदी, स्टेट जनरल सेक्रेटरी सुरेश गुप्ता, आयु के सीईओ श्रेयांस मेहता, डॉ. अरुण सिंघवी और टीम के अन्य सदस्य भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। डिप्टी सीएम  ब्रजेश पाठक ने विडियो के ज़रिए संबोधित किया। इस अधिवेशन में आयु केमिस्ट ऐप ने केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स फेडरेशन उत्तर प्रदेश के साथ हाथ मिलाकर CDFUP की रिक्वेस्ट पर एक टेक्नोलॉजी प्लेटफार्म डेवलप किया है। इससे राज्य में केमिस्ट्स को ऑनलाइन फार्मेसीज़ के हाथों नुकसान से आज़ादी मिलेगी। आयु के माध्यम से केमिस्ट कम्युनिटी ऑनलाइन फार्मेसीज़ के सामने डटकर खड़े होकर अपना बिज़नेस अच्छे से कर सकती है और आ

नौकरी करने पहुंचे युवक को बिहार में बंधक बनाया

  जानसठ से फरीद अंसारी की रिपोर्ट स्थानीय पुलिस व ग्राम प्रधान की मेहनत से युवक अपने घर लौटा थाना क्षेत्र के गांव सलारपुर निवासी युवक के साथ फेसबुक पर धोखाधड़ी हो गई युवक फेसबुक के जरिए नौकरी करने दिल्ली पहुंचा जहां उसे बिहार के लिए भेज दिया गया और वहां पर उसे बंधक बना लिया गया स्थानीय पुलिस और ग्राम प्रधान की मदद से युवक सकुशल वापस लौट आया । मामला जानसठ क्षेत्र के ग्राम सलारपुर का है जहां रोहित पुत्र महेंद्र ने ग्रेजुएशन पास करके रोजगार की तलाश करना शुरू कर दी और इसी दौरान उसने नौकरी का मैसेज देखा और फेसबुक के मैसेज के जरिए दिल्ली पहुंच गया जब वह  दिल्ली पहुंचा तो दिल्ली वाले व्यक्ति ने रोहित को बिहार भेज दिया रोहित बताए गए पते पर बिहार पहुंचा तो वहां नौकरी का कोई मामला नजर नहीं आया और उसे बंधक बनाकर रखा गया वही बंधक बनाकर रख लिया गया 5 जुलाई को रोहित की गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई और स्थानीय पुलिस ने रोहित को काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा 2 दिन पहले रोहित के परिजनों   का फोन आया और उसने बिहार में अपने आप को बंधक बनाने की बात कही रोहित के परिजन ग्राम प्रधान राजू धीमान से मिले

पुरुष नसबन्दी और संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर सीएचसी मे हुई मीटिंग

Image
  फरीद अंसारी जानसठ । स्वास्थ्य विभाग ने परिवार नियोजन को अमलीजामा पहनाने के लिए महिलाओं के साथ साथ पुरुष नसबंदी का भी अभियान चलाया हुआ है। इस संबंध में विभाग के अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बीसीपीएम रोबिन शर्मा ने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि 11 जुलाई से 26 जुलाई तक 15 दिन का जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कहा कि इस इस दौरान सभी स्वास्थ्य कर्मियों को घर घर जाकर लोगों को जनसंख्या स्थिरता अर्थात परिवार नियोजन के बारे में जागरूक करना है और इसी के साथ-साथ पुरुषों को नसबंदी के लिए भी प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की नसबंदी दर पुरुषों से बेहतर है जबकि पुरुषों की नसबंदी भी आवश्यक है। इसके अतिरिक्त अन्य दूसरे रोगों से भी बचाव के उपाय लोगों को बताने हैं और गंभीर अवस्था में निकट के स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचने की सलाह देनी है। बीसीपीएम रोबिन शर्मा ने सभी आशा कार्यकर्ताओं को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि उनके कार्य में लापरवाही नहीं होनी चाहिए।  प्रत्येक आशा कार्यकर्ता का रजिस्टर पूर्ण होना चाहिए

BKU chief को अपना गुरू स्वीकार किया

Image
  सिसौली । पूर्व जिला पंचायत सदस्य बालेंद्र आर्य ने आज  किसान भवन में भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत से मुलाकात कर उन्हें अपना गुरु अंगीकार किया।  श्री बलिंदर आर्य ने कहा कि चौधरी नरेश टिकैत एक सच्चे संत है और उन्होंने अपना पूरा जीवन किसान मजदूरों की सेवा में समर्पित कर रखा है। श्री बालेंद्र आर्य ने कहा कि मैं भी आज उन्हें अपना गुरु अंगीकृत कर संकल्प करता हूं कि मैं अपना पूरा जीवन किसान और मजदूरों की समस्याओं के समाधान में समर्पित करूंगा।  इस अवसर पर युवा समाजवादी नेता राजीव बालियान ने भी चौधरी नरेश को अपना गुरु अंगीकार किया।

सड़क खराब है, इसलिए गांव में युवाओं के रिश्तों पर लगा ग्रहण, बाहर से नहीं आ रहे रिश्ते

Image
रास्ता बना लोगों के जी का जंजाल, बारिश में कर लेता है तालाब का रूप धारण यह रास्ता  खबर मुजफ्फरनगर से  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भले ही अपने सख्त अंदाज में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही सामने आ रही है ! जनपद मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत शेरपुर का मुख्य मार्ग अपनी बदहाली पर बहा रहा है आंसू। बदहाली भी ऐसी जिसे देख कर एक बार आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे रास्तों में गड्ढे हैं या गड्ढों में रास्ता कुछ पता नहीं चल पा रहा है। रास्ते के हालात इतने खराब हो चुके हैं के अब इस रास्ते पर चलना दूभर हो गया है !  आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत शेरपुर के मुख्य मार्ग का है जो पिछले कई सालों से बेहद खराब हालात  में है।  लेकिन इस और कोई भी अधिकारी, विधायक या  सांसद इस और ध्यान देने को तैयार नहीं है। रास्ता खराब होने के कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों की माने तो हालत रास्ते के इतने खराब हो चुके हैं के गांव के अंदर कोई

आकाश के 6 छात्रों ने जेईई मेन्स 2022 के पहले सत्र में पाए 99 प्रतिशत अंक

Image
  महामारी के कारण प्रभावित एकेडमिक वर्ष में छात्रों को जेईई में टॉप पर्सेटाइल पाने में सक्षम बनाने के लिए आकाश बायजूस ने अतिरिक्त प्रयास किया। हमने अपनी डिजिटल प्रजेंस को बढ़ाने की दिशा में काम किया, जिससे हम हमेशा अपने छात्रों के लिए उपस्थित रह सकें: आकाश ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा में आकाश बायजू के 6 छात्रों ने जेईई मेन्स 2022 परीक्षा के पहले सत्र में 99 पर्सेंटाइल और उससे अधिक का प्रभावशाली स्कोर करके संस्थान और शहर को गौरवान्वित किया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नतीजे घोषित किए। यह इस साल आयोजित होने वाली इंजीनियरिंग के लिए दो संयुक्त प्रवेश परीक्षाओं में से पहली थी। छात्रों को बधाई देते हुए आकाश चौधरी के मैनेजिंग डायरेक्टर आकाश बायजूस ने कहा, “हम इस उपलब्धि के लिए सभी छात्रों को बधाई देते हैं। शीर्ष स्कोरर अर्श श्रीवास्तव हैं, जिन्होंने 99.77, रोहन बंसल ने 99.64, शशांक पांडे ने 99.60, कशिश तलवार ने 99.56, चैतन्य टंडन ने 99.30 और दिव्यांशु प्रतीक ने 99.04 स्कोर किया। इन छात्रों ने आईआईटी जेईई क्रैक करने के लिए टू ईयर क्लासरूम प्रोग्राम के तहत आकाश इंस्टीट्यूट ज्वाइन किया था। इसे दु
Image
  सिसौली । किसान मसीहा स्वर्गीय चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के अनुज स्वर्गीय भोपाल सिंह टिकैत के पोत्र राहुल की रस्म तेहरवीं के अवसर पर आज सिसौली में भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत के निवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। श्री राहुल टिकैत का निधन 8 जौलाई को एम्स ऋषिकेश इलाज के दौरान हो गया था। भारत सरकार में मंत्री डॉ संजीव बालियान, बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान, शामली विधायक प्रसन्न चौधरी, लाटियान खाप के चौधरी श्री वीरेंद्र लाटियान ,किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल, कॉलखंडे खाप के चौधरी संजय, बाबा श्याम सिंह बहावड़ी, बाबा रविंदर लाख ,बाबा महिपाल हसनपुर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह मलिक, राजू अहलावत  , सर्वखाप मंत्री सुभाष बालियान  कई पूर्व विधायक, समाजसेवी एवं किसान नेताओं ने स्वर्गीय राहुल टिकैत को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

नगर अध्यक्ष की माता के निधन पर शोक सभा का आयोजन

Image
  सिसौली । राष्ट्रीय लोकदल के सिसौली नगर अध्यक्ष उपेंद्र बालियान की माता श्रीमती कमलेश देवी के निधन पर  आज श्रद्धांजलि सभा में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत, बुढाना विधायक श्री राजपाल बालियान, रालोद नेता योगराज सिंह, किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल, भाजपा नेता नीटू मुखिया ,समाजवादी नेता राजीव बालियान ,बालेंद्र सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रीमती कमलेश देवी पत्नी श्री ओम सिंह का निधन 6 जुलाई को एक लंबी बीमारी के बाद मेरठ के एक निजी अस्पताल में  हो गया था।

नायब तहसीलदार 2020 बैच की ट्रेनिंग करना भूल गया राजस्व परिषद

अनस नसीर सिद्दीकी लखनऊ।   राजा टोडरमल भूलेख प्रशिक्षण संस्थान हरदोई में 2019 बैच के नायब तहसीलदार की ट्रेनिंग चल रही है इसके बाद नायब तहसीलदार 2020 बैच की ट्रेनिंग होनी थी परंतु अभी हाल ही में राजस्व निरीक्षक से पदोन्नत हुए 520 नायब तहसीलदारों की का प्रशिक्षण 15 जुलाई से करने का निर्णय राजस्व परिषद ने लिया है। परंतु राजस्व परिषद 2020 बैच के नायब तहसीलदार का प्रशिक्षण कराने का इसमें कोई निर्णय नहीं लिया गया ऐसे में नायब तहसीलदार 2020  बैच के पदोन्नति पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा जानकारों का मानना है कि इससे परिणामी जेष्ठता पर भी प्रभाव पड़ेगा।  विदित हो कि 6 जनवरी 2022 को स्वयं माननीय माननीय मुख्यमंत्री जी ने नायब तहसीलदार 2020 के बैच को नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए थे और उन्हें आश्वस्त किया था कि यथाशीघ्र आपकी ट्रेनिंग कराई जाएगी।परंतु जिम्मेदार अधिकारियों की अनभिज्ञता के कारण ऐसा नहीं हो पा रहा है ।  उक्त कारणों को देखते हुए विभिन्न जिलों में तैनात नायब तहसीलदार 2020 बैच लखनऊ में उच्च अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं और अपनी बात से उच्च अधिकारी तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत

वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा ने आयोजित किया निशुल्क चिकित्सा शिविर

Image
वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा मुजफ्फरनगर रजिस्टर्ड द्वारा पूजनीय श्रीमती स्वदेश चोपड़ा पत्नी श्री विजय चोपड़ा ( पंजाब केसरी) की 7 वी पुण्य तिथि की स्मृति में निशुल्क चिकित्सा सेवा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गर्ग,महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट,डॉक्टर अशोक सिंघल नेत्र रोग विशेषज्ञ,डॉक्टर दीपक गोयल नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ,डॉक्टर वैभव गोयल जनरल फिजिशियन,डॉक्टर कमल कुमार गुप्ता होम्योपैथिक विशेषज्ञ,नितिन गोयल मेट्रोपोलिस लैब,अजय गुप्ता नेशनल गैस  के द्वारा किया गया।  सर्वप्रथम महाराज अग्रसेन जी महाराज और राजवंश समाज के प्रवर्तक अमर शहीद राजा रत्न चंद जी के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया और गायत्री मंत्र का 5 बार उच्चारण किया गया। चिकिस्ता सेवा शिविर मै आए डॉक्टर्स को माला और पुष्पगुच्छ देकर अध्यक्ष , महामंत्री के द्वारा स्वागत किया गया। निशुल्क चिकित्सा सेवा शिविर मै सैकड़ों की संख्या मै मरीजों ने चिकित्सा लाभ प्राप्त किया और राजवंश सभा मुजफ्फरनगर को और डॉक्टर्स को सफल कार्य की  बधाई दी।  डॉक्टर अशोक सिंघल और डॉक्टर दीपक गोयल ने स्वर्गीय श्रीमती स्वदेश चोपड़ा

खाप के चौधरियों का लगा जमावड़ा, विभिन्न मुद्दो पर गहन मंत्रणा

Image
  शामली । बत्तीसा खाप के चौधरी बाबा सूरजमल के पोत्र अमोल की सगाई में आज खाप चौधरियों का जमावड़ा रहा। अमोल की सगाई में बालियान खाप के चौधरी एवं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत,  लाटियान खाप के चौधरी श्री वीरेंद्र लाटियान ,किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल, कॉलखंडे खाप के चौधरी संजय, बाबा श्याम सिंह बहावड़ी, बाबा रविंदर लाख ,बाबा महिपाल हसनपुर ,बाबा हरेंद्र पिंडोरा, बाबा राजकुमार कैल, खापमंत्री देवेंद्र सिंह एवं विधायक प्रसन्न चौधरी ,चौधरी ओमपाल सिंह बंजी,जाट समाज के वरिष्ठ नेता परमिंदर लंबरदार आदि ने पहुंच कर अमोल को अपना आशीर्वाद दिया बालियान खाप के चौधरी और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने इस अवसर पर कहा कि हमें अपने युवाओं को अच्छे संस्कार देने चाहिएं। युवाओं को भी चाहिए कि वह अपने बुजुर्गों के पास बैठने का समय निकालें और उनके अनुभव  और उनकी अच्छाइयों को अपने जीवन में आत्मसात करें। चौधरी टिकैत ने कहा कि आजकल अधिकांशत देखने में आता है कि  बुजुर्गों और युवाओं के मध्य दूरियां बनी रहती हैं , बच्चे की मोबाइल में अति व्यस्तता के कारण