Posts

Showing posts from June, 2024

पश्चिमांचल निर्माण पार्टी ने किया योग दिवस का आयोजन

Image
योगा दिवस के अवसर पर ग्राम सिवाया जनपद मेरठ मे पश्चिमांचल निर्माण पार्टी द्वारा योगाचार्य विकास स्वामी  के निर्देशन मे योग कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता डाक्टर सतेन्द्र सिंह व संचालन पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव संजीव मलिक मासूम ने किया। योगाचार्य विकास स्वामी जी व उनके बेटो आदित्य व अनमोल द्वारा  उपस्थित भागीदारो को योग आसन व प्राणायाम का अभ्यास कराया उन्होने कहा कि मनुष्य यदि नियमित रूप से योग व प्राणयाम को अपने जीवन का हिस्सा बनाए तो कभी बीमारी पास नही आयेंगी ओर यदि बीमार हो भी जाए तो नियमित योग करने से ठीक हो जाएगी।डाक्टर सतेन्द्र सिंह ने कहा चित्तस्य वृत्ति निरोधा योगा  ।उन्होने कहा वातावरण इतना प्रदूषित हो रहा  है नई बीमारियां हो रही है जिससे तनाव बना रहता है नियमित प्राणायाम व योग करने से तनाव से बचा जा सकता है। उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ललित राठी ने कहा करें योग रहें निरोग।   इस अवसर पर पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का भी आयोजन हुआ। पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव संजीव मलिक मासूम ने कहा कि जुलाई व अगस्त महा मे अभियान चलाकर पश्चि

इकरा कंप्यूटर सेंटर का फीता काटकर किया गया उदघाटन

Image
मुज़फ्फरनगर के खालापार स्थित इकरा पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में इकरा कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक नेता रईसुद्दीन राणा, मुख्य अतिथि अलीमुद्दीन सहायक विकास अधिकारी, विशेष अतिथि  शहर काजी काजी तनवीर आलम रहे। निज़ामत, सुप्रसिद्ध शायर अल्ताफ मशाल साहब ने किया। इकरा कंप्यूटर सेंटर के डायरेक्टर हाजी ओसाफ अहमद अंसारी ने कंप्यूटर शिक्षा के महत्व और आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र को कंप्यूटर शिक्षा मिलनी चाहिए ताकि वे अपनी शिक्षा में चार चांद का लगा सकें, इसलिए सेन्टर पर बेसिक, एक्सेल, एमएस वर्ड ,c++जैसे प्रमुख पाठ्यक्रम प्रवेश के लिए लॉन्च किया गया है, प्रवेश परीक्षा के परिणाम के अनुसार छात्र को फीस में 50% तक की छूट दी गई है। हाजी सलामत राही, शहजाद अली ने अभिभावकों से कंप्यूटर शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया आह्वान किया कि शिक्षा प्राप्त कर इसका लाभ उठाएं। शहर काजी तनवीर आलम ने खासकर मुस्लिम बच्चों से कहा कि आज हमारे देश में सबसे पिछड़ा मुस्लिम समाज है वे शिक्षा देश की सेवा करके विकास करें। मुख्य अतिथि श्री अलीमुद्दीन ने

दबंग भूमाफियाओं का एक और कारनामा आया सामने

Image
बिन माता-पिता के मासूमों की जमीन पर कर रहे कब्जे का प्रयास । डीएम से मिलकर रिश्तेदारों ने की कार्रवाई की मांग। अहमद हुसैन   सरधना थाना क्षेत्र के गांव नवाब गढ़ी स्थित मासूम बच्चों की भूमि पर क्षेत्र के भूमाफियाओं नजर पड़ी तो उन्होंने  दबंगई से उक्त भूमि पर कब्जे के प्रयास शुरू कर दिए इसके बाद मासूम बच्चों ने अपने रिश्तेदारों के साथ तहसील दिवस मैं पहुंच कर दम से कार्यवाही करने की मांग की है तथा अपनी और बच्चों की सुरक्षा के लिए भी गुहार लगाई है   अधिकारीयों ने मामले की जाँच संबंधित अधिकारीयों को सौंपी है और पीड़ित को शीघ्र ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। नगर के मोहल्ला घोसियान निवासी शहजाद पुत्र बशीर ने बताया कि उसकी माता श्रीमति रशीदन भाई अकबर व कल्लू खसरा संख्या- 2549, 2550 के सहखातेदार काबिज व दखिल है जो सरधना नगर पालिका हुदूद में स्थित है । तथा कुछ जमीन सरधना देहात के खसरा  नं० 166/1 पर है जो कि हसमत पत्नि अबकर व मन्नो पत्नी अशरफ  उर्फ कल्लू तथा तरन्नुम पत्नि मुनतियाज व फरहा पत्नि समीर उर्फ सोनू निवासी घोसियान काबिज व मालिक है। उक्त जमीन विक्रय पत्रो द्वारा क्रय की गयी थी जिसमें 

ईद उल अज़हा पर सामाजिक चिंतक मुर्तज़ा राणा ने मुस्लिमो को दी सावधानी रखने की सलाह

Image
  मुसलमान कुर्बानी करते समय सरकारी आदेशों का पूर्णतः पालन करें...प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न करें.. UP के मुज़फ्फरनगर मे सामाजिक चिंतक मुर्तज़ा राणा एडवोकेट ने प्रेस को जारी बयान मे कहा की मुस्लिम समाज के लोग बकरीद पर्व पर खास सावधानी बरते। कुर्बानी के पशु की कोई तस्वीर सोशल मीडीया पर शेयर न करें। इस्लाम में कुर्बानी का कोई विकल्प नहीं है। यह एक मजहबी फ़र्ज़ है, जिसका पालन करना हर क्षमता रखने वाले मुसलमान पर ज़रूरी है। जिस व्यक्ति पर कुर्बानी वाजिब है उसे हर हाल में इस फ़र्ज़ को निभाना है। उन्होंने कहा कि ताज़ा हालातों को देखते हुए जरूरी है कि हम मुसलमान स्वयं सावधानी से काम लें। प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी से बचें और चूंकि मज़हब में  काले जानवर की कुर्बानी जायज़ है।  अगर फिर भी खुदा न करे इस मजहबी फ़र्ज़ को निभाने का कोई रास्ता न निकले तो जिस निकटतम आबादी में कोई परेशानी न हो वहां कुर्बानी करा दी जाए।  ज़िलें के मुसलमानों को बकरीद के मौके पर सफाई का विशेष ध्यान रखने की सलाह देते हुए कहा कि जानवरों के अवशेषों को सड़कों, गलियों और नालों में न डालें बल्कि अवशेषों को इस तरह दफ्न कर दिया जाए कि

ऑल इंडिया यूनानी मेडिकल कांग्रेस ने कैराना में यूनानी चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

Image
सांसद इकरा हसन ने यूनानी चिकित्सा को बढ़ावा देने में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। कैराना में ऑल इंडिया यूनानी मेडिकल कांग्रेस “यूनानी उपचार” जनता द्वार, मिशन 2025 के तत्वाधान में 85वां निःशुल्क यूनानी चिकित्सा शिविर हकीम अजमल खान यूनानी हॉस्पिटल, मोहल्ला अफगान, कैराना, जनपद शामली में आयोजित किया गया। शिविर से सैकड़ों मरीज़ लाभान्वित हुए। जिसमें महिलाओं व बच्चों के रोग, जोड़ों का दर्द, लीवर, किडनी व पेट के रोग, खांसी व बुखार के मरीजों की संख्या अधिक थी. मानद सेवाएँ देने वालों में तबी कांग्रेस के महासचिव , उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सैयद अहमद खान ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया , चौधरी मेहराब, चौधरी मेहबूब, डॉ. इशरत, डॉ. खालिद, मुहम्मद वकील चौधरी, डॉ. मुर्सलीन, मुहम्मद वकील चौधरी, डॉ. मुर्सलीन, डॉ. जावेद आदि उल्लेखनीय हैं।शिविर के अंत में कैराना की नवनिर्वाचित सांसद सुश्री इकरा हसन चौधरी से अतिथियों ने मुलाकात की और उनकी सफलता पर बधाई दी।उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए यूनानी चिकित्सा को बढ़ावा देने में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।उन्होंने कहा कि इस तरह

द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुई आर्ट एंड क्राफ्ट की एक्टिविटी

Image
द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बी0एड0 विभाग के अंतर्गत आर्ट एंड क्राफ्ट की एक्टिविटी महाविद्यालय के प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा संपन्न कराई गई। कार्यक्रम का आयोजन बी एड. विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ रश्मि जहां व कला विभाग की आचार्या नगमा सलमानी के तत्वाधान में कराया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गिरीश कुमार वत्स व उपप्राचार्य डॉक्टर रश्मि गुप्ता ने प्रशिक्षणार्थियों के कार्य की प्रशंसा की और कहा ऐसे कार्यक्रम मानसिक क्षमताओं का विकास करते हैं। कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया साथ ही कार्यक्रम में महाविद्यालय की सभी सम्मानित प्राध्यापक व प्राध्यापिकाओं की उपस्थिति रही डॉ संगीता रावल,  डॉ कोकिल, डॉ निशा शर्मा, डॉ शिखा अग्रवाल, डॉ नाजपरवीन , डॉ रेशा , डॉ विकास बाबू, डॉ अनुज भड़ाना सभी ने कार्यक्रम की सराहना की।

भारत हॉस्पिटल द्वारा ब्लड बैंक का आयोजन किया गया

Image
  जानसठ / फरीद अंसारी  शनिवार को कस्बे के भारत हॉस्पिटल में भारतीय चैरिटेबल ब्लड बैंक के द्वारा ब्लड कैंप का आयोजन किया गया। कैंप की शुरुआत सुबह 9:00 बजे से हुई।  युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। डॉक्टर रिशिपाल के पूरे परिवार ने रक्तदान किया। समाजसेवी वे पत्रकार  निशांत कंबोज ने उनके इस कार्य की प्रशंसा की और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।  निशांत काम्बोज ने बताया कि रक्तदान के द्वारा हम किसी भी व्यक्ति की जान बचा सकते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए जिससे जिन लोगों को रक्त की आवश्यकता होती है उनका जीवन बचाया जा सके। कस्बे के ही युवा समाजसेवी डॉक्टर प्रदीप ने बताया कि उन्होंने 25वीं बार रक्तदान किया है उन्हें ऐसा करने पर  प्रशंसा होती है।ब्लड बैंक मे 45 लोगो ने  रक्तदान कर सहयोग किया।अश्वनी कुमार शुभम धर्मेंद्र आदि ने रक्तदान को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाई। डॉ. अमित निर्मल, आदिल, अरीब, आकाश, अंकित, साहिल ब्लड बैंक टीम ने सहयोग किया। मेहताब राव, डॉक्टर सम्राट, मारुफ, अनुज गोयल एडवोकेट, सहित कई दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया।