पश्चिमांचल निर्माण पार्टी ने किया योग दिवस का आयोजन
योगा दिवस के अवसर पर ग्राम सिवाया जनपद मेरठ मे पश्चिमांचल निर्माण पार्टी द्वारा योगाचार्य विकास स्वामी के निर्देशन मे योग कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता डाक्टर सतेन्द्र सिंह व संचालन पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव संजीव मलिक मासूम ने किया। योगाचार्य विकास स्वामी जी व उनके बेटो आदित्य व अनमोल द्वारा उपस्थित भागीदारो को योग आसन व प्राणायाम का अभ्यास कराया उन्होने कहा कि मनुष्य यदि नियमित रूप से योग व प्राणयाम को अपने जीवन का हिस्सा बनाए तो कभी बीमारी पास नही आयेंगी ओर यदि बीमार हो भी जाए तो नियमित योग करने से ठीक हो जाएगी।डाक्टर सतेन्द्र सिंह ने कहा चित्तस्य वृत्ति निरोधा योगा ।उन्होने कहा वातावरण इतना प्रदूषित हो रहा है नई बीमारियां हो रही है जिससे तनाव बना रहता है नियमित प्राणायाम व योग करने से तनाव से बचा जा सकता है। उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ललित राठी ने कहा करें योग रहें निरोग। इस अवसर पर पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का भी आयोजन हुआ। पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव संजीव मलिक मासूम ने कहा कि जुलाई व अगस्त महा मे अभियान चलाकर पश्चि