Posts

Showing posts from March, 2022

मंत्री बनने पर दानिश आजाद को दी मुबारकबाद

Image
  मेरठ। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य काजी शादाब ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दानिश आजाद अंसारी को उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक़्फ एवं हज राज्यमंत्री बनने पर दिली मुबारकबाद दी। काजी शादाब ने कहा कि दानिश आजाद अंसारी के मंत्री बनने से अल्पसंख्यक मोर्चे का मान सम्मान बढ़ा है।

जमियत ने मेधावी बच्चो को दिया 1 करोड़ का वजीफ़ा

Image
  2021-22 के लिए जमीअत उलमा-ए-हिंद की छात्रवृत्ति जारी  मेरिट की आधार पर चुने गए 670 छात्रों में हिंदू छात्र भी शामिल   धर्म से ऊपर उठकर काम करना तो जमीअत उलमा-ए-हिंद के ख़मीर में शामिल हैः- मौलाना अरशद मदनी नई दिल्ली.अध्यक्ष जमीअत उलमा-ए-हिंद मौलाना सैयद अरशद मदनी ने आज यहां जमीअत उलमा-ए-हिंद के मुख्यालय से शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए मेरिट के आधार पर चुने गए 670 छात्रों को अपने करकमलों द्वारा छात्रवृत्ति जारी कर दी है। उल्लेखनीय है कि ज़रूरतमंद छात्रों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए पिछले साल ही छात्रवृत्ति की कुल राशि 50 लाख से बढ़ा कर एक करोड़ कर दी गई थी, दूसरी अहम बात यह है कि इन चुने गए छात्रों में इस बार भी एक बड़ी संख्या हिंदू छात्रों की भी शामिल है, आर्थिक रूप से कमज़ोर मगर ज़हीन और मेहनती छात्रों के लिए उच्च और व्यावसायिक शिक्षा की प्राप्ति में सहायता करने के अहम उद्देश्य को सामने रखकर जमीअत उलमा-ए-हिंद ने 2012 से औपचारिक रूप से छात्रवृत्ति देने का निर्णय लिया इसके लिए हुसैन अहमद मदनी चेरीटेबल ट्रस्ट देवबंद और मौलाना अरशद मदनी पब्लिक ट्रस्ट की ओर से एक तालीमी इमदादी फ़ंड स्थापित

आंगनबाड़ी सेंटर्स पर पोषणयुक्त आहार खिलाकर किया अन्नप्राशन

Image
  धात्री माताओं को बताया गया छह माह के बाद बच्चों को मां के दूध के साथ आहार भी जरूरी मुजफ्फरनगर, 29 मार्च 2022 । जिले में मंगलवार को आंगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने छह माह से ऊपर के बच्चों को स्तनपान के साथ-साथ ऊपरी अर्द्ध ठोस आहार देने की जानकारी माताओं को दी । जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश गौड़ ने बताया जिले में संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर मंगलवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अन्नप्राशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें छह माह से ऊपर के बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा पोषणयुक्त आहार खिलाकर अन्नप्राशन किया गया। साथ ही गर्भवती महिलाओं को पोषण संबंधी जानकारी प्रदान की गई। उन्हें बताया गया किस तरह अपना औऱ होने वाले बच्चे का खाने-पीने का ध्यान रखना होगा। एक गर्भवती को कैसे और कितने आहार की आवश्यकता होती है। समय-समय पर कौन-कौन से टीके महिलाओं और नवजात बच्चों लगवाये जाने हैं। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने धात्री माताओं को बताया छह माह तक के बच्चों को स्तनपान करना क्यों आवश्यक है। उसके पश्चात छह मा

विक्स कफ ड्रॉप्स ने रणवीर के साथ युवाओं से की बिना खिच-खिच बोलने की अपील

Image
  मेरठ। जुकाम और बुखार से राहत दिलाने में भारत के अग्रणी ब्रांड विक्स ने ब्रांड एंबेसडर रणवीर सिंह के साथ नई कैंपेन फिल्म पेश की। नई कैंपेन फिल्म में रोनित रॉय भी हैं और यह फिल्म 'विक्स की गोली खोल दे बोली' के जरिये खिच-खिच मुक्त आवाज देने के विक्स के मशहूर संदेश को वापस लाई है।  प्रॉक्टर एंड गैंबल में वरिष्ठ निदेशक और पर्सनल हेल्थकेयर कैटेगरी प्रमुख साहिल सेठी ने कहा, विक्स कफ ड्रॉप्स पीढ़ियों से भारतीयों को खिच-खिच से राहत दिलाती आ रही हैं। खिच-खिच दूर करने और आत्मविश्वास के साथ बोलने में मदद करने में हमारा यकीन है। इस कैंपेन फिल्म के जरिये हमारा मकसद वह आत्मविश्वास दिखाना है, जो विक्स की गोली किसी व्यक्ति को गले में परेशानी के बगैर खुलकर बोलने के लिए दे सकती है। पब्लिसिस सिंगापुर के क्रिएटिव डायरेक्टर मिहिर धैर्यवान ने कैंपेन फिल्म के बारे में कहा, यह गोली गला साफ करती है ताकि आप अपनी मर्जी से बोल सकें। रणवीर सिंह वह व्यक्ति हैं, जो कभी अपनी बात कहने से हिचकते नहीं हैं। विक्स इंडिया और पब्लिसिस सिंगापुर द्वारा तैयार इस फिल्म का मकसद लोगों को अपने सपनों के लिए खड़े होने की प्रे

ग्रीनप्लाई ने लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ पेश किया अनूठा गीत

Image
  -ब्रांड ने गीत का प्रचार करने तथा राज्य के लोगों के साथ जुड़ने के लिए बनाई श्रृंखला की योजना  गाजियाबाद। इंटीरियर के क्षेत्र में भारत की सबसे बड़ी कंपनी ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जिसके पास प्लाईवुड, सजावटी विनियर्स, फ्लश दरवाजों एवं अन्य संबंधित उत्पादों की व्यापक रेंज के निर्माण एवं विपणन में 30 साल से अधिक का अनुभव है, कंपनी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ अपनी साझेदारी के मद्देनजर टीम का प्रचार करने के लिए एक अनूठे अभियान की शुरूआत की है।  इस शुरूआत के तहत राज्य के प्रमुख स्थानों पर विशेष गतिविधियों (फ्लैश मोब) की श्रृंखला पेश की जाएगी। ग्रीनप्लाई उत्तर प्रदेश के स्थानीय लोगों के साथ जुड़ने के लिए एक गीत 'जलवा दिखेगा' भी लेकर आया है। यह गीत क्रिकेट के खेल और राज्य की भावना को दशार्ता है तथा ब्रांड को दर्शकों के साथ जोड़ता है। इस साझेदारी के बारे में बात करते हुए सानिध्य मित्तल (जेएमडी, ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज लिमिटेड) ने कहा, ये गतिविधियां हमारे ब्रांड को दर्शकों के साथ जोड़ने में कारगर साबित होंगीं। हम दर्शकों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर उपभोक्ताओं के साथ जुड़ने के

एफ डी इस्लामिया इन्टर कॉलेज में बच्चो को इनामत से नवाजा

Image
मुज़फ्फरनगर. 27 मार्च को अल-असारा तहरीक तालीम द्वारा एफ डी इस्लामिया इन्टर कॉलेज बिलासपुर मुजफ्फरनगर में दो हफ़्ते पहले हुए तालीमी मुकाबले में अच्छी कारगर्दगी करने वाले स्टूडेंट्स को इनामत से नवाजा गया। प्रोग्राम की सदारत एफ डी इस्लामिया इन्टर कॉलेज बिलासपुर के चेयरमैन और मदरसा जामिया फलाह ए दारेन के बानी हज़रत मौलाना मुमशाद अली क़ासमी साहब ने की और प्रोग्राम की निजामत (संचालन) मुहम्मद चौधरी ने की। कार्यक्रम में तहसीन अली असारवी, मास्टर रईसुद्दीन राणा और चौधरी हाजी आसिम ने मेहमान ए खुसूसी के तौर पे हिस्सा लिया।  कार्यक्रम में मास्टर चौधरी इरफान असारवी ने अल-असारा तहरीक की भूमिका और चौधरी बहावल बख्श तालीमी मुकाबले के बारे में बताया।  इसके फर्स्ट पोजिशन हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को सिलाई मशीन, सेकंड पॉजिटिन हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को बड़े पंखा और थर्ड पोजिशन हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को इलेक्ट्रिकल प्रेस वगेरह दी गई।  इसके अलावा, टॉप फाइव बच्चों को अच्छे नंबर लाने पर भी इनामात दिए गए।  इसके अलावा एम आर एस पब्लिक स्कूल शेरनगर के पांच बच्चों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। प्रोग्राम

جامعہ حکیم الامت اسارہ کا دونشستوں پرمشتمل سالانہ اجلاس عام اختتام پذیر مظفرنگر26مارچ

Image
 ( شاہدحسینی ) واضح ہوکہ ضلع باغپت کے گاٶں اسارامیں مفتی ناصرتاولویؒ نے جامعہ حکیم الامت نامی ادارہ قاٸم کیاتھاجس نے مفتی صاحب کی حیات میں گاہے گاہے تعلیمی اورتعمیری ترقی کی منازل طے کی لیکن مفتی صاحبؒ کی وفات کے بعدجامعہ پرایک حال آیااورمفتی صاحب کے خواب کی تعبیرادھوری سی محسوس کی جانے لگی لیکن وقت نے کروٹ بدلی توجامعہ کی باگ ڈورمفتی صاحب کے صاحبزادہ حافظ خالدعرفات کے ہاتھ میں آگٸی مہتمم منتخب ہونے کے بعد قاری محمد خالد عرفات کی نگرانی میں آج پہلا اجلاس منعقدہوا جس کی صدارت مفتی ناصرصاحب کے والدِمحترم مولانا رفیق احمد سابق مدرس دارالعلوم حسینیہ تاولوی نے کی جلسہ آغاز قاری ناظر اسارہ کی تلاوت کلام اللہ سے ہوا جبکہ نعت نبی کانذرانہ محمدسفیان نے پیش کیانظامت کے فراٸض حافظ محمد ثاقب پوربا لیا نوی نے انجام دٸے اس موقع پرمولانا محمد معصوم امام وخطیب بسم اللہ مسجد غازی آباد نے قرآن کریم کی اہمیت پر روشنی ڈالی کہا کہ قرآن پاک اللہ تبارک وتعالیٰ کا کھلامعجزہ ہے دنیاں میں ایسی کوئی کتاب نہیں ہے جو لفظ بہ لفظ پڑھ سکے اور اسکو ایک نشست میں سنا سکے اللہ نے قرآن پاک کی تلاوت کرنے والے کو دنیا وآخرت

आजीवन कारावास की सजा पाए कैदी की समयपूर्व रिहाई की मांग लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची रिहाई फॉउंडेशन

Image
रिहाई फाउंडेशन ने याचिकाकर्ता आदेश की और से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है जिस पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट विचार करेगी याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ता को वर्ष 2009 में (विचतधीन अवधि सहित) दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी, याचिकाकर्ता को 17 साल से अधिक का समय जेल में काटने के बाद भी उसे जेल से रिहा नहीं किया गया ,और याचिकाकर्ता की अपील इलाहाबाद हाईकोर्ट के समक्ष लंबित है, याचिकाकर्ता छूट के साथ लगभग 20 वर्ष से आगरा सेंट्रल जेल में बंद है .यूपी परिवीक्षा अधिनियम, 1938 के तहत 16 वर्ष से अधिक का समय जेल में काटने के बाद राज्य सरकार द्वारा बनाई गई नीति के अनुसार दोषियों की समयपूर्व रिहाई के लिए संविधान के अनुच्छेद-161 के तहत प्रदत शक्ति का प्रयोग करते हुवे दिनांक 01.08.2018 की यूपी सरकार की नीति के तहत ऎसे कैदी विचार करने के लिए पात्र है। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट की अन्य पीठ के समक्ष लंबित एक मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने हलफनामा दायर कर कहा था कि अपील लंबित होने के दौरान 20-25 वर्षों से जेलों में बंद उन कैदियों की समय पूर्व रिहाई पर 2018 की नीति के तहत विचार किया जा

अमेजन पे के साथ वाहन बीमा लेना हुआ इंस्टेंटली आसान

  नोएडा । क्या आप भी अपने वाहन के लिए सबसे उपयुक्त पॉलिसी चुनने की उलझन से जूझ रहे हैं? क्या आपको भी सबसे किफायती ऑफ़र की तलाश है? अमेजन पे ग्राहकों को सबसे उपयुक्त वाहन बीमा पॉलिसी की तलाश करने और झटपट उसका लाभ उठाने का मौका दे रहा है। एको जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड के साथ साझेदारी में यह प्लेटफॉर्म दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए बीमा पॉलिसियां पेश कर रहा है। अमेजन पे के साथ ग्राहक ये पॉलिसियां बिना कागजी कार्रवाई के साथ सिर्फ दो मिनट से भी कम समय में खरीद सकते हैं।  जी हाँ, आपने सही पढ़ा! अमेजन पे खरीदारी की एक सरल और समझने में आसान प्रक्रिया प्रदान करता है। यहां ग्राहक खास ऑफ़र के साथ कुछ बेहद आसान स्टेप्स में आसानी से बीमा खरीद सकते हैं। इसके अतिरिक्त, ग्राहक ऐड-ऑन की सूची से जीरो डेप्रिसिएशन, इंजन प्रोटेक्शन आदि विकल्प भी चुन सकते हैं। ग्राहक अमेजन पे बैलेंस, यूपीआई, या किसी भी सहेजे गए कार्ड का उपयोग कर आसानी से भुगतान कर सकते हैं। इसके बाद आपकी पॉलिसी सिर्फ 2 मिनट से भी कम समय में आपके ईमेल इनबॉक्स में होगी। पॉलिसी की एक प्रति आपके ऑर्डर पेज से भी आसानी से डाउनलोड की जा सकती है।

योगी के शपथ ग्रहण समारोह पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न

  मेरठ । जिले के संयुक्त व्यापार संघ के उपाध्यक्ष नीरज मित्तल की अध्यक्षता में कंकरखेड़ा में सरधना रोड स्थित पायल फर्नीचर हाउस पर भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत और शपथ समारोह में बाबा योगी आदित्यनाथ उर्फ बुलडोजर बाबा के दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की शपथ कार्यक्रम के आयोजन का भव्य कार्यक्रम रखा गया, जहां पर दो बुलडोजर भगवा रंग में सजाए गए थे।सरधना रोड भगवा कलर के गुब्बारों से सजाया गया था। एलईडी की बड़ी स्क्रीन लगाकर लोगों के लिए शपथ ग्रहण समारोह देखने के लिए बेहतर व्यवस्था की गई। इस दौरान नीरज मित्तल और भाजपा से एमएलसी प्रत्याशी धर्मेंद्र भारद्वाज भी मौके पर रहे। उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह की खुशी में सभी लोगों को 101 किलो लड्डू के प्रसाद को वितरण कर भाजपा के कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे। इस दौरान मेरठ व्यापार संघ उपाध्यक्ष नीरज मित्तल, पार्षद राजेश खन्ना, ठाकुर ओपी सिंह, चिराग गुप्ता, जॉनी मित्तल, गणेश अग्रवाल, भाजपा मेरठ नगर के उपाध्यक्ष पंडित संजय त्रिपाठी मौजूद थे।

फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट्स ने पुलिसकर्मियों को बांटें एन-95 मास्क

Image
  अभिनंदन एजुकेशनल एण्ड वैलफेयर सोसाइटी के सहयोग व सीएसआर पहल के तहत चलाया अभियान ग़ाज़ियाबाद। एक अनूठी सीएसआर पहल के तहत फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट्स इंडिया ने दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों को विशेष एन-95 मास्क बांटे।  इस मौके पर हरीश सिंगला (सीएसएम, एफएलपी इंडिया), मनीषा भाटिया (संस्थापक अभिनंदन एजुकेशनल और वैलफेयर सोसाइटी और ट्रैफिक इंस्पेक्टर डीफेन्स कॉलोनी) व कुलदीप सिंह भी मौजूद थे। इस गतिविधि का आयोजन अभिनंदन एजुकेशनल एवं वैलफेयर सोसाइटी के सहयोग से किया गया, जिसकी शुरूआत 2009 में हुई थी। एक जैसी सोच वाली दोनों संस्थाओं ने मिलकर एक ऐसे प्लेटफॉर्म का निर्माण किया है, जिसके ज़रिए वे समाज में सकारात्मक बदलाव लाना चाहते हैं। एफएलपी ने भारतीयों के साथ मजबूत भावनात्मक रिश्ते बनाएं हैं और देश परम्पराओं तथा प्रकृति का सम्मान करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। फॉरएवर हमेशा से पर्यावरण पर भी सकारात्मक प्रभाव लाने के लिए प्रयासरत रही है।  इन्होंने कहा श्री सिंगला ने कहा, एक ज़िम्मेदार एवं देखभाल करने वाले ब्राण्ड के रूप में एफएलपी इंडिया अपनी शुरूआत से ही सीएसआर प्रयासों में अग्रणी रही है, फिर चाह

31 मार्च से खेला जायेगा कैप्टन अमित वर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट

Image
  मेरठ। नीलकंठ ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के मैदान पर तीसरा ऑल इंडिया कैप्टन अमित वर्मा 20-20 मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 31 मार्च से खेला जायेगा।  नीलकंठ ग्रुप व टूर्नामेंट के चेयरमैन ब्रजवीर सिंह ने बताया, आईपीएल की तर्ज पर रंगीन पोशाकों में टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। प्रथम पुरस्कार 25 हजार व सेकेंड पुरुस्कार 15 हजार के साथ-साथ बेस्ट बॉलर, बैट्समैन, मेन ऑफ द सीरिज देकर सम्मानित किया जायेगा। टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी। इस मौके पर नीलकंठ ग्रुप के एडवाइजर डॉ. डीसी वर्मा, डायरेक्टर नितिन कुमार, क्रिकेट कोच अतहर अली आदि मौजूद रहे।

अमेजन.इन के होली शॉपिंग स्टोटर पर खरीदें गुलाल से लेकर पिचकारी तक

  नोएडा । रंगों का त्योेहार नजदीक है, इसलिए इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाने के लिए तैयार हो जाइए। अमेजन.इन एक वन-स्टॉप डेस्टिनेशन होने के नाते आपकी सभी होली की आवश्यिक चीजें- हर्बल गुलाल और पिचकारी से लेकर गुझिया और चकली बनाने वाली मशीन, पूजा की आवश्यक चीजें और सुरक्षात्म क गियर तक सभी को एक विशेष रूप से तैयार किए गए होली शॉपिंग स्टोेर में उपलब्ध कराया गया है।  ग्राहक अमेजन शॉपिंग ऐप (केवल एंड्रॉयड पर) पर अलेक्जाज का उपयोग कर होली स्टोर तक पहुंचने के लिए वॉइस नेवीगेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यूजर्स ऐप पर माइक आइकन को टैप कर सकते हैं और कहें- अलेक्जाच, होली शॉपिंग स्टो र पर चलो और आप सीधे स्टोर पर पहुंच जाएंगे। यहां विक्रेताओं के कुछ उत्पादों के बारे में हम बता रहे हैं जो आपके होली समारोह का हिस्सा होने चाहिए।  होली स्टारर्टर किट अंतर क्रांति नेचुलर होली गुलाल कलर: 6 उज्जवल रंगों में पूर्ण रूप से प्राकृतिक हर्बल गुलाल के साथ होली खेलें, जो कि पूरी तरह से शुद्ध और सुरक्षित हैं। ये रंग हाथ से बने, बारीकी से छने, प्राकृतिक खुशबू से सुगंधित हैं और इनके साथ खेलने का आनंद जुड़ा है। इस

20 मार्च तक अमेज़न के साथ मनाएं वर्ल्ड स्लीप डे का जश्न

नोएडा। नींद हमारे कल्याण और व्यक्तिगत स्वास्थ्य का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, यह हमें बेहतर निर्णय लेने और अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहने में मदद करती है, इसलिए 17 से 20 मार्च 2022 तक अमेज़न डॉट इन वर्ल्ड स्लीप डे सेल के साथ क्वालिटी नींद और स्वास्थ्य दिमाग के महत्व को बता रहा है। मैट्रेसेस बेड्स ब्लैं्केट्स और कम्फ्र्ट पिलो, बेडशीट, नाइट लैम्प और अन्य कई उत्पादों पर 60 प्रतिशत तक की छूट प्राप्त् करें, जो घर पर एक खुशहाल दुनिया का निर्माण करने में आपकी मदद करेंगे। रात की अच्छी नींद के लिए खरीदारी करते वक्त ग्राहक ड्यूरोफ्लेक्स द स्लीप कंपनी पेप्स स्लीपीहेड और सोलिमो आदि जैसे सभी लोकप्रिय ब्रांड्स पर शेड्यूल डिलीवरी क्वालिटी वेरीफाइड सिलेक्श्न और नो-कॉस्ट ईएमआई जैसे लाभ भी हासिल कर सकते हैं। अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड होल्डर्स और और क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर खरीदारी करने वालों के लिए 17 से 19 मार्च 2022 तक न्यू्नतम 10,000 रुपए के लेनदेन पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत इंस्टैंट छूट और 1500 रुपए का अधिकतम डिस्काउंट मिलेगा। यहां प्रतिभागी विक्रेताओं की ओर से पेश किए जाने वाले कुछ उत्पादों पर डालिए एक

अमेजन बिजनेस ने एमएसएमई के लिए की आकर्षक डील्स की घोषणा

  नोएडा । अमेजन बिजनेस ने अपने बिजनेस ग्राहकों को चालू वित्त वर्ष के समाप्त होने से पहले अपने खरीद बजट को कुशलतापूर्वक उपयोग करने में मदद के लिए आज एंड आफ फाइनेंशियल ईयर सेल शुरू करने की घोषणा की है। आज से शुरू हुई इस सेल को बी2बी ग्राहकों को प्रासंगिक चयन में से अपने काम की चीजें खोजने में मदद करने और इस खरीद पर इंक्रीमेंटल कैशबैक और डिस्काउंट के साथ बचत करने के लिए तैयार किया गया है। इस सेल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि एमएसएमई चालू वित्त वर्ष के लिए अपने शेष बचे बजट का कुशलतापूर्वक उपयोग कर सकें। यह सेल 18 मार्च 2022 तक चलेगी और यह हाइब्रिड वर्क मॉडल के दोनों पहलुओं को पूरा करने के लिए एमएसएमई के लिए आपूर्ति पर केंद्रित होगी। इस तरह से ये वर्क फ्रॉम होम और बैक टू वर्क दोनों के लिए विशेष चयन की पेशकश करेगी। वर्क फ्रॉम होम के तहत एमएसएमई लैपटॉप इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद स्टेशनरी आइटम्स फर्नीचर जैसी कई श्रेणियों से कुशल वर्क फ्रॉम होम सेटअप के लिए खरीदारी कर सकते हैं बैक टू वर्क स्टोर में प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट, आवश्यक बैक टू वर्क सप्लाई, सोशल डिस्टेंसिंग फ्रेंडली आॅफिस सेटअप और कोवि

जुबान के पक्के निकले मुनव्वर, परिवार सहित छोड़ दिया UP

Image
UP  विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के बाद राज्य छोड़ने की बात करने वाले मशहूर शायर मुनव्वर राना दिल्ली आ गए हैं. खास बात यह है कि मुनव्वर राना के साथ उनका परिवार भी दिल्ली आ गया है. दरअसल, मुनव्वर राना किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं और वह इलाज के लिए दिल्ली आए हैं. शायर मुनव्वर राना को मूत्र नली में संक्रमण की स्थिति गंभीर होने के बाद दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया जाएगा. इसके साथ ही मुनव्वर राना गले के कैंसर से भी पीड़ित हैं.  पहले भी हुए थे एम्स में भर्ती महज कुछ दिनों पहले ही मुनव्वर राना को एम्स से छुट्टी मिली थी. शायर मुनव्वर राना 30 मार्च को दिल्ली के एम्स में भर्ती हुए थे. इससे पहले क़रीब 20 दिन लखनऊ के PGI और 10 दिन लखनऊ मेदांता में भर्ती थे. ठीक न हो पाने पर एम्स आए थे. हालांकि कुछ दिनों के इलाज के बाद राना को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. उत्तर प्रदेश चुनाव में दिया था बड़ा बयान बता दें कि यूपी चुनाव का बिगुल बजते ही शायर मुनव्वर राना ने कहा था, 'योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बने, तो यूपी छोड़ दूंगा. दिल्ली-कोलकाता चला ज

-'मेरा खाता-मेरी बचत' थीम पर क्रिसिल फाउंडेशन मना रहा साक्षरता सप्ताह

Image
  मुनव्वरपुर कलां में सीएफएल ने लगाया साक्षरता कैम्प -सामाजिक सुरक्षा के लिए किया गया जागरूक -पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेवाई पीएमजेडीवाई, एसएसवाई का ग्रामीणों ने उठाया लाभ मुजफ्फरनगर । क्रिसिल फाउन्डेशन द्वारा ’मेरा खाता-मेरी बचत’’ थीम पर मनाये जा रहे वित्तीय साक्षरता सप्ताह के आखिरी दिन वित्त साक्षरता केन्द्र खतौली द्वारा क्षेत्र के ग्राम मुनव्वरपुर कला में साक्षरता कैम्प लगाकर ग्रामीणों को वित्त से संबन्धित जानकारिया दी, जिसमें बजट बनाना, निवेश करना तथा सामाजिक सुरक्षा के तरीके बताये। इस दौरान वित्तीय समावेशन भी कराया गया, जिसमें ग्रामीणों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेवाई पीएमजेडीवाई योजनाओं का लाभ उठाया। गौरतलब है कि रिजर्व बैंक इण्डिया व नाबार्ड द्वारा ग्रामीणों को वित्तीय साक्षर करने के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें मुजफ्फरनगर में क्रिसिल फाउण्डेशन द्वारा सहयोग किया जा रहा है। महिला दिवस के अवसर पर इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए ’मेरा खाता-मेरी बचत’’ थीम पर अंतर्राष्टीय महिला दिवस 8 मार्च से 12 मार्च तक साक्षरता सप्ताह मनाया गया। इस दौरान वित्त साक्षरता केन्द्

FD इस्लामिया मे हुआ चौधरी बहावल बख्श इनामी प्रतियोगिता का आयोजन

Image
चौधरी बहावल बख्श इनामी प्रतियोगिता का आयोजन अल-असारा तहरीक तालीम के जेरे अहतमाम एफ०डी०इन्टर कालिज बिलासपुर मुजफ्फरनगर में किया गया। इस अवसर पर सोसाइटी के संरक्षक मास्टर इरफ़ान असारवी व सचिव तहसीन अली असारवी के अलावा कारी शाहिद हुसैनी मौजूद रहे। जिनकी देख रेख में ये प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। इस मौके पर अल-असारा तहरीक तालीम के संरक्षक मास्टर इरफ़ान व तहसीन अली असारवी ने बताया कि ये तालीमी सन्था पिछले 8 सालों से इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है! जिसमें  कक्षा 3-5, कक्षा 6-8, व कक्षा 9-10 के बच्चों को शामिल किया गया है। प्रतियोगिता मै एफ0 डी0 इन्टर कालिज के अलावा आस पास के अन्य 6 स्कूलों के तकरीबन 100 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।  प्रथम, द्वितीय व  तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-  छात्राओं को इनाम व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा

समाज का आइना होता है स्काउट: डा. प्रभात श्रीवास्तव

Image
  - वेंक्टेश्वरा संस्थान में तीन दिवसीय स्काउट एंड गाइड कैंप का शुभारभ मेरठ । दिल्ली-रूडकी बाईपास स्थित वैंक्टेश्वरा ग्रुप आॅफ इंस्टीटयूशन संस्थान के प्रांगण में तीन दिवसीय स्काउट एंड गाइड कैंप का शुभारंभ हुआ। इस कैंप में महाविद्यालय के बीएड एवं डीएलएड के छात्रों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ परिसर निदेशक डॉ. प्रभात श्रीवास्तव, कुलसचिव डॉ. रविशंकर, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, बीएड निदेशक डा. बीसी दूबे, प्राचार्य डा. संजय तिवारी आदि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एवं स्काउट गाइड ध्वज फहराकर किया।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिसर निदेशक डा. प्रभात श्रीवास्तव ने बताया कि स्काउट समाज का आइना होता है। स्काउट/गाइड का प्रमुख उद्देश्य हमेशा तैयार रहकर सेवा करना होता है। शिक्षा निदेशक डा. बीसी दूबे ने बताया कि बीएड एवं डीएलएड के छात्र एवं छात्राओं के लिए स्काउट/गाइड प्रशिक्षण अनिवार्य है। स्काउट/गाइड प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षकुओं को प्रभाण-पत्र प्राप्त करना भी अनिवार्य होता है। प्राचार्य डा. संजय तिवारी ने कहा, स्काउट, गाइड प्रशिक्षण छात्र/छात्राओं क

स्वास्थ्य केंद्रों पर 789 गर्भवती महिलाओं ने करायी जांच

Image
  - प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस में 83 गर्भवती उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली चिन्ह्ति    मेरठ। जनपद के स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया गया। स्वास्थ्य केन्द्रों पर 789 गर्भवती की जांच की गयी। इस दौरान उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) वाली महिलाओं को चिन्हित किया गया। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (यूपीएचसी) जाहिदपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का शुभारंभ किया। कहा-हर गर्भवती को गर्भकाल के दौरान चार बार जांच जरूर करानी चाहिए, जिससे मातृत्व को सुरक्षित किया जा सके।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन ने बताया, केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया हुआ है, जिससे मातृ व शिशु मृत्यु दर को रोका जा सके। बताया प्रदेश सरकार महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह गंभीर है। महिलाओं के लिये कई योजना चलायी जा रही हैं। उनमें एक योजना यह भी है, जो गर्भवती की सुरक्षा के लिए है। उन्होंने बताया गर्भकाल के दौरान महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंन

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने मनाया भाजपा की जीत का जश्न

Image
  मेरठ। उत्तर प्रदेश में भाजपा की प्रचंड बहुमत से सरकार बनने की खुशी में बृहस्पतिवार को मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र जली कोठी में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काजी शादाब के नेतृत्व में मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जोरदार आतिशबाजी कर तथा पूरे क्षेत्र में लड्डू बांटकर जीत का जश्न मनाया। इस मौके पर अफजाल कुरैशी, आजाद क्रेन, मुख्तियार अली हाशमी, फैसल जैदी, फरीद खान, साबिर पहलवान, सुहेल हाशमी आदि मौजूद रहे।

उर्दू विभाग में हुआ मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन

Image
  मेरठ। चौधरी चरण सिंह के उर्दू विभाग एवं आयूसा के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आॅनलाइन मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डा. रेशमा परवीन लखनऊ ने की। मुख्य अतिथि के रूप में महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा प्रो. बिन्दू शर्मा उपस्थित रहीं। स्वागत भाषण फरहा नाज और संचालन के दायत्व डा. अलका वशिष्ठ ने निभाए। इस अवसर पर आयूसा की अध्यक्षा डा. रेशमा परवीन ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में सफलताओं के नये आयाम स्थापित कर रही हैं, वह ना केवल अपने घर बल्कि, बाहरी जिम्मेदारियां भी भली भांति निभा रही है। अवसर मिले तो महीलाएं कुछ भी कर सकती हैं। प्रो. बिन्दू शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बहुत ही अच्छा है कि आज नारी अपनी शक्ति को पहचान रही है, उन्होंने ना केवल समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई बल्कि, साहित्य में भी उनका अहम योगदान रहा है और इसकी अच्छी मिसाल कुर्रतुलएैन हैदर और इसमत चुगताई हैं, जिन्होने अपने साहित्य में नारी उत्पीड़न के खिलाफ खूब लिखा। आज साहित्य में काफी बदलाव आ

आकाश-बायजू ने बुलंदशहर खोला अपना पहला क्लासरूम सेंटर

Image
  -मेडिकल, इंजीनियरिंग और फाउंडेशन स्तर के पाठ्यक्रमों की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए कक्षाएं होंगी प्रदान  बुलंदशहर । हजारों छात्रों को डॉक्टर और आईआईटीयन बनने के अपने सपनों को साकार करने में मदद करने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में अपने नेटवर्क के विस्तार को आगे बढ़ाने के लिए टेस्ट प्रिपरेशन सर्विसेज में नेशनल लीडर आकाश-बायजू ने बुलंदशहर में अपने पहले क्लासरूम सेंटर का उद्घाटन किया। इस नए सेंटर में 800 छात्रों के लिए 10 कक्षाएँ होंगी।  यह सेंटर यहां यमुनापुरम आरटीओ में खोला गया है, जो मेडिकल तथा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के साथ ही फाउंडेशन स्तर के पाठ्यक्रमों की तैयारी में भी सहायता करेगा, जो छात्रों की ओलंपियाड परीक्षाएं एवं अन्य विभिन्न प्रकार की प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी के अलावा छात्रों के बेसिक्स को भी मजबूत करेगा। क्लासरूम सेंटर का उद्घाटन जेपी चौधरी (चीफ कॉर्पोरेट कंसलटेंट) ने किया। इस मौके पर आकाश-बायजू के रीजनल डायरेक्टर डॉ. यशपाल कंपनी के अन्य अधिकारियों के साथ उपस्थित थे। नए केंद्र के उद्घाटन के बारे में बोलते हुए आकाश-बायजू के मैनेजिंग डायरेक्टर आ

एडवेंचर एक्सट्रीम एटीवी पार्क का किया गया शुभारंभ

Image
  मेरठ। शुक्रवार को शांति निकेतन विद्यापीठ के तत्वावधान में एडवेंचर एक्सट्रीम एटीवी पार्क का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुसुम जैन, मोहित जैन, प्रियंका जैन, डॉ. विशाल जैन, विनीता जैन, प्रधानाचार्य जिजिष जोसेफ, पीयूष कौशिक आदि रहें। ओएमजी एडवेंचर एक्सट्रीम एटीवी पार्क स्टार्टिंग पॉइंट लिमिटेड राइड्स उपलब्ध है। यह पार्क शहरवासियों के सभी मनोरंजन के लिए बनाया गया है। यहां अपने समय को अपने परिवार के साथ मनोरंजन कर भरपूर आनंद उठा सकते हैं। एवेंचर एटीवी पार्क में आकर अपनी छुट्टियों को अपने परिवार के साथ आकर और अधिक यादगार बनाएं। शांति निकेतन व सेंट जेवियर्स के सभी विद्यार्थी  एटीवी गाड़ियों को चलाकर उत्साह और आनंद से झूम उठे। उन्होंने इन अपनी मस्ती भरे पलों को भरपूर आनंद उठाया। विद्यालय के निदेशक डॉ. विशाल जैन एवं प्रधानाचार्य जिजीष जोसेफ ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

स्कूल के बच्चों में बहुत दिनों बाद दिखा उत्साह

Image
मेरठ । रक्षापुरम स्थित मिलेनियम किड्स स्कूल के बच्चों ने भगवान से प्रार्थना की। स्कूल के अंदर बच्चों ने स्वच्छ वातावरण के लिए और कोरोना को खत्म करने के लिए प्रार्थना की। स्कूल की प्रधानाचार्या अंजली सिंह ने बताया, बच्चों में पढ़ाई को लेकर और स्कूल आने को लेकर काफी उत्साह दिखा। अपने मित्रों के साथ बच्चे काफी खुश दिखाई दिए। डॉयरेक्टर लक्ष्मी सिंह ने बताया, शिक्षकों एवं अभिभावकों में काफी उत्साह रहा। उन्होंने कहा, पिछले दिनों बच्चों की पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ है, जिसे अब हम पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं।

कार्यशाला में बौद्धिक संपदा अधिकार के गुर सिखाएं

  मेरठ। छात्रों में नवाचार उद्यमशीलता को प्रेरित करने के लिए उद्योग और आंतरिक व्यापार को बढ़ावा देने के लिए वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय एवं इनाँजिकल द्वारा बौद्धिक संपदा अधिकारों का मूल सिद्धांत विषय पर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान उद्योग और आंतरिक व्यापार को बढ़ावा देने के लिए विभाग वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय से सहायक प्रबंधक डॉ. विपिन कुमार ने छात्राओं को आईपीआर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, आज के परिप्रेक्ष्य में बौद्धिक संपदा अधिकार का महत्व बहुत बढ़ गया है। बौद्धिक संपदा अधिकार के बारे में जानकारी प्राप्त कर विद्यार्थी अपने टैलेंट को अपने अविष्कार को नहीं पहचान दे सकता है। बौद्धिक संपदा के अधिकार के बारे में लोगों के बीच जागरूकता की जरूरत है। बुद्धि की शक्ति से हम कुछ भी बेहतर करने में सक्षम है। बौद्धिक संपदा की उपयोगिता से विश्व को फायदा मिल रहा है। लॉजिकल कंपनी के संचालक आशुतोष वशिष्ठ ने बताया, ऐसे कार्यक्रम निश्चित तौर पर उद्यमिता के क्षेत्र में जाने वाले छात्रों के लिए सहायक होंगे। छात्रों को ट्रेडमार्क, कॉपीराइट पेटेंट आदि की जानकारी से भारत सरकार द्वा

आईसीआईसीआई ने किया 982 करोड़ दावों का निपटारा

  - बिना जांच किए मृत्यु दावे को निपटाने के लिए 1.4 दिनों का रहा औसत समय मेरठ। वित्त वर्ष 2021 के दौरान आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस का दावा निपटान अनुपात 97.9 प्रतिशत था। कंपनी को बिना जांच किए गए मृत्यु दावों को निपटाने में औसतन 1.4 दिन लगे। वित्त वर्ष 2022 को समाप्त 9 महीने के लिए कंपनी ने 982 करोड़ रुपये मूल्य के कोविड-19 संबंधित दावों का निपटारा किया। विशेष रूप से महामारी के दौरान ग्राहकों के लिए दावा निपटान प्रक्रिया सहित ग्राहक सेवा को तेज, सुरक्षित और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिएए कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), मशीन लर्निंग, रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन (आरपीए) और ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन (ओसीआर) जैसी डिजिटल तकनीकों का उपयोग कर रही है। आरपीए और ओसीआर जैसी तकनीकों का उपयोग हामीदारी, दावों के मूल्यांकन, पॉलिसीज को बेचने या नवीनीकृत करने और अनुकूलित ऑफ़र की पेशकश के लिए भी किया जा रहा है। ग्राहक सेवा अनुरोधों को शुरू करने और पूरा करने, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने और प्रीमियम भुगतान प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए व्हाट्सएप, मोबाइल ऐप, वेबसाइट, चैटबॉट लीगो इत्यादि जैसे

सरकारी कागजों में जिंदा 'मल्लो' को कर दिया मृत घोषित

Image
  - डीएम ने एसडीएम को सौंपी जांच, तहसीलदार की जांच में लेखपाल दोषी -प्रोपर्टी हथियाने के लालच में देवर ने किया कारनामा, महिला ने की फरियाद लियाकत मंसूरी मेरठ। वसीम बरेलवी का एक शेर है: 'उसूलों पर जहां आंच आए टकराना जरूरी है, जो जिंदा हो तो फिर जिंदा नजर आना जरूरी है'। ऐसा ही एक मामला मेरठ में आया है, यहां जनपद की एक महिला को मृत घोषित कर दिया गया है, हालांकि उसे मृत कागजों में किया गया है। अब वह खुद को जिंदा साबित करने की कोशिश कर रही है। कई सालों से सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रही है। इस मामले में डीएम ने एसडीएम को जांच सौंप दी है। एसडीएम के आदेश पर तहसीलदार ने जांच शुरू कर दी है। अभी तक की जांच में लेखपाल दोषी पाया जा रहा है। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची थाना कोतवाली क्षेत्र के तोपचीवाड़ा निवासी मल्लो पत्नी स्व. अब्दुल सत्तार ने बताया, उसकी अलीपुर जिजमाना व ढिकौली में कृषि भूमि है। आरोप लगाया, कल्लू पुत्र एजाजुद्दीन, शुऐब पुत्र अब्दुल वहाब, उवैस पुत्र कल्लू मियां ने गैर कानूनी तरीके से इस कृषि भूमि को हथियाना चाहते हैं। सरकारी कागजों में उसको मृत घोषित करा दिया और किसी कथित व

सात मार्च से शुरू होगा मिशन इंद्रधनुष 4.0 का प्रथम चरण

  -गर्भवती और दो वर्ष तक के बच्चों को लगाए जाएंगे टीके मेरठ। जनपद में सात मार्च से आरंभ हो रहे मिशन इंद्रधुनष अभियान के लिये स्वास्थ्य विभाग की तैयारी तेज हो गयी हैं। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान जिले में टीकाकरण से छूटे हुए दो वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती को टीके लगाने के लिए जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों(सीएचसी) पर आशा कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गुरुवार को सीएचसी सरधना एवं सरूरपुर पर प्रशिक्षण दिया गया। सीएचसी सरधना के प्रभारी डा. सचिन कुमार व सीएचसी सरूरपुर के प्रभारी डा. ओपी जायसवाल ने बताया-शासन से प्राप्त दिशा निर्देश के क्रम में सात मार्च से सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 4.0 प्रारंभ होगा। इसके अंतर्गत शून्य से दो वर्ष के बच्चों एवं टीडी टीके से वंचित रही गर्भवती को अच्छादित किया जाएगा। इसके लिए बुधवार को आशा कार्यकतार्ओं को ट्रेनिंग दी गई। उन्हें बताया गया कि टीकाकरण से कोई भी बच्चा और गर्भवती छूटने न पाए, शत प्रतिशत टीकाकरण कराएं। अभियान में पोलियो, तपेदिक, खसरा, डिप्थीरिया, टिटनेस, डायरिया तथा हेपिटाइटिस.बी को रोकने के लिए सात टीके लगाए जाते हैं। इस अ

सुभारती होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला बेस्ट होटल मैनेजमेंट आफ दी ईयर का अवार्ड

Image
मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के भीकाजी कामा सुभारती होटल मैनेजमेंट कॉलिज को विवेकानन्द एजुकेशनल एंड कल्चरल फाउंडेशन की ओर से बेस्ट होटल मैनेजमेंट कॉलिज 2022 के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। विवेकानन्द एजुकेशनल एंड कल्चरल फाउंडेशन के संस्थापक डा. प्रमिल कुमार, सीईओ डा. अनुराग व राष्ट्रीय समन्वयक मिन्की शर्मा ने यह अवार्ड सुभारती होटल मैनेजमेंट कॉलिज के प्रोफेसर डा. विनय पुनिया को प्रदान करके सम्मानित किया। सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा.जी.के. थपलियाल ने विश्वविद्यालय परिवार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सुभारती होटल मैनेजमेंट कॉलिज अपने अनुसंधान तथा शैक्षिक गुणवत्ता के लिये विख्यात है। उन्होंने कहा कि होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में गुणवत्ता के साथ कार्य करके विद्यार्थियों को कुशल मार्ग दर्शन किया जा रहा है ताकि विद्यार्थी योग्य बनकर जल्द ही रोजगार प्राप्त कर सके। सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने कहा कि यह बड़े हर्ष की बात है कि विवेकानन्द एजुकेशनल एंड कल्चरल फाउंडेशन द्वारा सुभारती विश्वविद्यालय के होटल मैनेजमेंट कॉलिज को बे

विश्वविद्यालय जल्द कराएगा पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम

  - 2016 से नहीं हुआ पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम, नई शिक्षा नीति के तहत 2020 में खत्म हुई एमफिल मेरठ । पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम न होने के कारण विद्यार्थी देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में शोध करने के लिए चले जाते हैं। क्योंकि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में बीते सात साल से पीएचडी का एंट्रेंस एग्जाम नहीं हुआ है। लेकिन पीएचडी का करने के इच्छुक विद्यार्थियों को अब बाहर नहीं जाना पडेÞगा, क्योंकि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय जल्द ही पीएचडी का एंट्रेंस एग्जाम कराने जा रहा है। मार्च माह में एंट्रेंस एग्जाम के लिए विज्ञापन प्रकाशित कर दिया जाएगा, तथा मई माह में इसकी परीक्षा भी करा दी जाएगी। चौधरी चरण ंिसह विश्वविद्यालय में गुरुवार को कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पीएचडी एग्जाम को लेकर चर्चा की गई तथा जल्द पीएचडी एग्जाम कराने का निर्णय लिया गया। बताते चलें कि 2016 से चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में पीएचडी का एंट्रेंस एग्जाम नहीं हुआ है। केवल नेट उतीर्ण करने वाले छात्र पीएचडी कर रहे थे। यही नहीं नई शिक्षा नीति के तहत एमफिल को भी बंद कर दिया गया। जिसके

मेरठ के आयुष त्यागी ने रूस मे लहराया भारत का परचम

भारत के लिए जीते दो सिल्वर मेडल, शोभापुर बाईपास पर हुआ भव्य स्वागत मेरठ। दिल में अगर कुछ करने का जज्बा हो तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है, किसी ने सच ही कहा है मेहनत करने वालों की कभी हार नही होती। रोहटा रोड श्री राम विहार निवासी आयुष त्यागी, जिसने अपनी मेहनत और लगन से रूस की राजधानी मॉस्को में वुशु मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में भाग लेकर भारत की झोली में 2 सिल्वर मेडल डाले। आयुष ने भारत का नाम रोशन करने के साथ-साथ अपने माता-पिता को पूरे परिवार का भी गौरव देश में बढ़ाया है। आयुष त्यागी मूल रूप से रासना रोहटा ब्लॉक के रहने वाले हैं, वर्तमान में पूरा परिवार श्रीराम विहार रोहटा रोड पर निवास करता है। आयुष त्यागी के पिता पुलिस में होमगार्ड है, जबकि माता ग्रहणी है। आयुष त्यागी ने अपनी पढ़ाई कक्षा-4 से गॉडविन पब्लिक स्कूल से शुरू की और हाई स्कूल व इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई गॉडविन स्कूल से ही की। आयुष त्यागी ने गॉडविन पब्लिक स्कूल में ही रूसी मार्शल आर्ट खेलना शुरू किया और अक्टूबर 2021 को स्टेट खेलकर गोल्ड मेडल हासिल किया, उसके बाद भोपाल वुशु मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में हिस्सा लिया, जिसमें कांस्य प

जगबीर हत्याकाण्ड:- BKU चीफ की कोर्ट में पेशी

Image
  मुजफ्फरनगर ।चौधरी जगबीर सिंह हत्याकांड में भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत आज एडीजे कोर्ट 11में पेश हुए ।कोर्ट में आला कत्ल की फोरेंसिक रिपोर्ट  न आने के कारण नई तारीख 28मार्च रखी गई है। चौधरी जगबीर सिंह की हत्या में प्रयुक्त तमंचे की जांच की फोरेंसिक रिपोर्ट पिछले कई वर्षों से लंबित है ।जिसके लिए माननीय न्यायालय ने सीबीसीआईडी को एक बार फिर निर्देशित किया है कि 15 दिन के अंदर उक्त जांच रिपोर्ट को न्यायालय में प्रस्तुत करें।ज्ञात है कि 2003 में चौधरी जगबीर सिंह की हत्या अलावलपुर के गांव के ही दो युवकों ने गोली मारकर कर दी थी, जिसमें जगबीर सिंह के पुत्र योगराज सिंह ने उन दो युवकों के साथ चौधरी नरेश टिकैत को भी नामजद किया था ।हत्या के मुख्य अभियुक्तों की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है।

76 रन से मैच जीतकर मेरठ सिटी चैंपियन बना श्रीराम कॉलेज

Image
  - 50 गेंद में 105 रन बनाकर ऋतुराज बने मैन आॅफ द मैच, एसडी डिग्री कॉलेज को हराया मेरठ । श्रीराम कॉलेज और एसडी डिग्री कॉलेज मेरठ सिटी क्वालिफायर के फाइनल में यहां राधा गोविंद स्पोर्ट्स ग्राउंड में एक-दूसरे से भिड़ गए। श्रीराम कॉलेज ने एसडी डिग्री कॉलेज को 76 रनों से हराकर रेड बुल कैंपस क्रिकेट-2022 में मेरठ सिटी चैंपियन का ताज पहना। श्रीराम कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्रीराम कॉलेज के ऋतुराज शर्मा को 50 गेंदों में 105 रन बनाने के लिए मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार मिला। श्री राम कॉलेज ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 196 रन बनाए। एसडी डिग्री कॉलेज ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए। श्रीराम कॉलेज ने यह मैच 76 रन से जीत लिया। अब श्रीराम कॉलेज अप्रैल में जोनल, क्षेत्रीय फाइनल में जाएंगे। आरबीसीसी में प्रत्येक क्षेत्र से शीर्ष दो टीमें जून के पहले सप्ताह में राष्ट्रीय फाइनल में भाग लेंगी। राष्ट्रीय विजेता तब रेड बुल कैंपस क्रिकेट विश्व फाइनल में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। विश्व चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले भारत के पिछले विजेता रिजवी कॉलेज मुंब

मिशन शक्ति व मिशन आत्मनिर्भर पर आधारित नाटिका मंचन व संस्कृतिक कार्यक्रमो की झलक मंच पर प्रस्तुत की

Image
 मंगलवार को जनपद मुज़फ्फरनगर के गाँव बिलासपुर में आधारशिला ग्रामोथान सेवा संस्थान द्वारा संचालित आधारशिला प्रशिक्षण संस्थान की शाखा में व्यवसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रही गाव की युवतियों व महिलाओं द्वारा महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में धार्मिक कार्यक्रको के अलावा मिशन शक्ति व मिशन आत्मनिर्भर पर आधारित नाटिका मंचन व संस्कृतिक कार्यक्रमो की झलक मंच पर प्रस्तुत की।इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान पति आसिफ व संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।केंद्र की संचालिका श्रीमती प्रतिभा व कुमारी हिना कौसर ने सुन्दर कार्यक्रमो की प्रस्तुति देने वाली सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण कराए।संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में आसपास के ग्रामीण इलाकों में हर साल की भांति इस वर्ष भी दर्जनभर से अधिक शाखाओं में सेकड़ो छात्राएं। सिलाई कटाई व ब्यूटिशियन  डिप्लोमा प्रमाण कोर्स कर लाभार्थी बन रही है।इस दौरान समय समय पर सभी शाखाओं पर साँस्कृतिक कार्यक्रमो की झलक देखने को मिलती है। बता दें कि देश में महाशिवरात्रि बहुत ही हर्ष, उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन भगवान भोलेना

लैम्फोर्ड व ऐमार्जिंग ब्लास्टर ने जीते अपने-अपने मैच

Image
  मेरठ । करन पब्लिक स्कूल में प्रथम वीडी वियर 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच का टॉस डिस्ट्रीक्टर्स-11 के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 13.3 ओवर में आॅल आउट होकर 94 रन बनाए। वरूण ने चार विकेट लिए। लैम्फोर्ड ने यह लक्ष्य 10.2 ओवर में 3 विकेट पर 99 रन बनाकर हासिल कर लिया। मैन आॅफ द मैच संयुक्त रूप से वरूण व संजीव तेवतिया को दिया गया। दूसरे मैच का टॉस ऐमार्जिंग ब्लास्टर के कप्तान ने जीता। 20 ओवर में 7 विकेट पर 168 रन बनाए।  निखिल तोमर ने 61 रनों की पारी खेली। अफजाल को तीन विकेट मिले। मेरठ वारियर्स 20 ओवर में 6 विकेट पर 161 रन ही बना सकी। विशाल नेगी के 61 रन भी टीम को जीत नहीं दिला सके। मैन आॅफ द मैच निखिल तोमर को दिया गया। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि अब मैच शनिवार व रविवार का होंगे।

25 मार्च को मेरठ में होगा आल इंडिया आर्टिस्ट एंड बिजनेस अवार्ड

Image
  मेरठ । सनी एंटरटेनमेंट ग्रुप के 12 साल पूरे होने पर आगामी 25 मार्च को आॅल इंडिया आर्टिस्ट एंड बिजनेस अवार्ड-2022 का आयोजन मेरठ में होने जा रहा है। इस संबंध में मंगलवार को बेगमबाग स्थित डोसा-50 रेस्टोरेंट में पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। सनी ग्रुप के डायरेक्टर जूनियर सनी देओल उर्फ राजीव कुमार ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी सनी ग्रुप का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। किसी टीवी कलाकार को बुलाकर सनी ग्रुप के सदस्य व आर्टिस्टों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर संजय शर्मा, अमरजीत उर्फ पिंकी चिन्योटि, एसके दीक्षित एडवोकेट, वीना अग्रवाल, अनुराग गुप्ता, कृति गुप्ता, अनुरोध चौहान, सताक्षी गोयल, जावेद खान, यश गुप्ता, अभिनव गुप्ता राठौर आदि मौजूद रहें।

शादी में दिखावे की हदे पार, लड़की पक्ष ने विवाह स्थल पर लगवाया फ्लैस्क, लिखा :- गाडी के साढे 7 लाख नकद दिए दूल्हे को

Image
  अनोखा मामला देश की राजधानी से महज 120 किमी दूर स्थित मुजफ्फरनगर शहर से सामने आया है, जहां शादी के मौके पर दहेज की जमकर नुमाइश की गई। इसके लिए विवाह स्थल के मेन गेट पर बाकायदा एक बैनर भी लगाया गया, जिसमें कार के लिए दी जा रही पूरी रकम की जानकारी दी गई। इतना ही नहीं बैनर पर ना केवल दूल्हा-दुल्हन का नाम प्रिंट कराया गया, बल्कि दूल्हे का फोटो तक लगा दिया गया। अब ये फोटो सोशल मीडिया पर पूरी तरह से वायरल हो रहा है और इस पूरे मामले की जमकर छीछलेदर भी हो रही है। पुरानी घास मंडी का है मामला दरअसल ये पूरा मामला सिविल लाइन थाना इलाके की पुरानी घास मंडी का है। जहां आफताब मैरिज हॉल के नाम से बैंकट है। 28 फरवरी को दिलनवाज़ और सीमा सलमानी का इसी बैंकट हॉल में निकाह हुआ है। लड़की पक्ष ने अपनी हैसियत के हिसाब से खूब दान-दहेज दिया है, जिसमें कार के लिए नकद रकम भी दी गई है।  लड़की पक्ष ने लगवाया बैनर??? लड़की पक्ष की तरफ से कार ना देकर साढ़े सात लाख रुपये नकद दूल्हे पक्ष को बतौर दहेज दिया गया। लोगों के बीच अपना दिखावा करने की होड़ में लड़की पक्ष ने कुछ ऐसा कारनामा कर डाला कि अब उसकी जमकर जग-हंसाई हो रही है।