एडवेंचर एक्सट्रीम एटीवी पार्क का किया गया शुभारंभ

 




मेरठ। शुक्रवार को शांति निकेतन विद्यापीठ के तत्वावधान में एडवेंचर एक्सट्रीम एटीवी पार्क का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुसुम जैन, मोहित जैन, प्रियंका जैन, डॉ. विशाल जैन, विनीता जैन, प्रधानाचार्य जिजिष जोसेफ, पीयूष कौशिक आदि रहें। ओएमजी एडवेंचर एक्सट्रीम एटीवी पार्क स्टार्टिंग पॉइंट लिमिटेड राइड्स उपलब्ध है। यह पार्क शहरवासियों के सभी मनोरंजन के लिए बनाया गया है। यहां अपने समय को अपने परिवार के साथ मनोरंजन कर भरपूर आनंद उठा सकते हैं। एवेंचर एटीवी पार्क में आकर अपनी छुट्टियों को अपने परिवार के साथ आकर और अधिक यादगार बनाएं। शांति निकेतन व सेंट जेवियर्स के सभी विद्यार्थी  एटीवी गाड़ियों को चलाकर उत्साह और आनंद से झूम उठे। उन्होंने इन अपनी मस्ती भरे पलों को भरपूर आनंद उठाया। विद्यालय के निदेशक डॉ. विशाल जैन एवं प्रधानाचार्य जिजीष जोसेफ ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..