Posts

Showing posts from September, 2021

गोरखपुर के कलक्टर विजय किरण आनंद व SSP पर NHRC में केस दर्ज

Image
  बेसिक शिक्षा विभाग में चर्चित अफसर रहे व अब  गोरखपुर के कलेक्टर विजय किरण आनन्द अब फस गए है।  गोरखपुर पुलिस की पिटाई से हुई कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। रामपुर के नादरबाग मढ़ैया निवासी आरटीआई एक्टिविस्ट दानिश खां ने इस संबंध में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखा जिसमें कहा है कि गोरखपुर के इस चर्चित प्रकरण में पुलिस लीपा-पोती की कोशिश कर रही है, जबकि मनीष गुप्ता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उसकी झूठी कहानी की पोल खोलकर रख दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि मनीष के सिर, चेहरे और शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं। मनीष के सिर के अगले हिस्से पर तेज प्रहार किया गया, जिससे उनके नाक के पास से खून बह रहा था। हालांकि, पुलिस ने घटना के बाद अपने पहले बयान में इसे हादसे में हुई मौत बताया था। उन्होंने डीएम, एसएसपी और संबंधित थाना पुलिस पर कार्रवाई की मांग की। दानिश के इस प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए आयोग ने केस दर्ज कर लिया है।

मुजफ्फरनगर की दीपिका ने चमकाया ऐतिहासिक डॉट मन्दिर

Image
दीपिका का कला क्षेत्र में ऊंचाई छूना ही  लक्ष्य उत्तराखंड में देहरादून जाते हुए आज वर्षो पुराने ऐतिहासिक डाट काली मंदिर पर दीवार पर बनी पुरानी छवि को मुजफ्फरनगर की युवा आर्टिस्ट दीपिका ने स्वयं साफ किया और स्प्रे से पोलिश किया। दीपिका बताती हैं की उन्हें बहुत शांति मिली देहरादून के कई मित्र उन्हें ये कार्य करने को प्रोत्साहित करते रहें ।आज ये कार्य संपन्न जाकर सम्पन्न हुआ दीपिका फ्रीडम फाइटर पर  वर्ल्ड रिकार्ड पेंटिंग की प्रतिभागी भी रही हैं व कई राष्ट्रीय एक्जीबिशन में भाग ले चुकी है उनकी आदर्श मदर टेरेसा हैं और वे जीवन में हमेशा मजबूर परेशान लोगों की मदद के लिए अपना समय देना चाहती है।।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बने काजी शादाब

Image
  मेरठ। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने बुधवार को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों की सूची जारी कर दी। इस सूची में प्रदेश के 60 कार्यकर्ताओं को जगह दी गई है। मेरठ से तीन कार्यकर्ताओं को लिया गया है, जिसमें वरिष्ठ कार्यकर्ता काजी शादाब को प्राथमिकता पर स्थान दिया गया है। इस बारे में प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि काजी शादाब वर्षों से पार्टी से जुड़े हुए हैं। पार्टी के प्रति निष्ठा और ईमानदारी देखते हुए काजी शादाब को प्रदेश कमेटी में लिया गया। काजी शादाब के प्रदेश कमेटी में चुने जाने पर समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के वाइस चेयरमैन आतिफ रशीद, दक्षिण विधायक सोमेंद्र तोमर, उप्र वक्फ विकास निगम के निदेशक शफाअत हुसैन, नायब शहर काजी जैनुल राशिद्दीन, हाजी इमरान सिद्दीकी आदि ने बधाई दी।

डिलीवरी के बाद महिला को सुभारती अस्पताल ने दिया जीवनदान

Image
मेरठ। चिकित्सीय क्षेत्र में विश्वस्तरीय आधुनिक सुविधाओं व सेवाभाव से कार्य कर रहे छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल ने शहर के कंकरखेड़ा निवासी 22 वर्षीय एक महिला को डिलीवरी होने के बाद पेट में खून जमा होने पर रेफर होकर सुभारती अस्पताल में पहुंचने पर तुरन्त उपचार कर ऑपरेशन करते हुए जीवनदान दिया है। सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति ने बताया कि बेहद गंभीर स्थिति में शहर के एक निजी अस्पताल से रेफर होकर एक महिला सुभारती अस्पताल में भर्ती हुई। मरीज ने तीन दिन पूर्व ही शिशु को जन्म दिया था और मरीज के पेट में खून जमा हो गया तथा किडनी व लीवर फेल होने की स्थिति में पहुंच गये। उन्होंने बताया कि सुभारती अस्पताल में भर्ती होते ही प्रसूति विभाग की टीम ने क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डा. उमर नौशाद व डा. ममता त्यागी के नेतृत्व में मरीज का तत्काल उपचार आरम्भ किया। उन्होंने बताया कि स्थिति अधिक बिगड़ने के कारण मरीज को एक दिन वेंटिलेटर की स्पोर्ट पर रखना पड़ा साथ ही पेट में खून जमा होने के कारण संक्रमण तेजी से फैलने लगा और किडनी व लीवर खराब होने लगे। उन्होंने बताया कि डाक्टरों ने पेट खोलकर अंद

अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर ने किया मंत्री खटीक का स्वागत

Image
  मेरठ। हस्तिनापुर विधायक दिनेश खटीक को उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री बनाए जाने पर उनके प्रथम मेरठ आगमन पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर ने  अध्यक्ष अंजुम निजामी के नेतृत्व में  कार्यकर्ताओं के साथ राजहंस होटल गढ़ रोड पर ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं के साथ जोरदार तरीके से  स्वागत किया। इस स्वागत कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बड़े जोश के साथ मंत्री का स्वागत किया। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई के बाद यह पहला मौका है, जब मेरठ विधानसभा सीट से किसी विधायक को मंत्री बनाया गया। इसलिए हस्तिनापुर  सीट से विधायक दिनेश खटीक को मंत्री बनाए जाने पर पूरे मेरठ में जबरदस्त उत्साह का माहौल था। सुबह 10:00 बजे से ही अल्पसंख्यक कार्यकर्ता अपने अध्यक्ष के नेतृत्व में फूल माला और ढोल नगाड़ों के साथ राजहंस होटल गढ़ रोड पर मंत्री जी का इंतजार करते रहे और जैसे ही मंत्री का काफिला आया तो कार्यकर्ताओं ने जोश के साथ मंत्री का स्वागत किया। स्वागत करने वालों में आफाक सैफी, शम्मी राणा, फिरोज चांद, आसिफ सैफी, सैयद अमरीन के साथ बड़ी संख्या में महिलाओं की

हाईकोर्ट के आदेश पर नगर निगम के अधिकारियों ने चलाया अतिक्रमण पर डंडा

Image
मेरठ। शहर के अतिक्रमण व जाम सहित पार्किंग की समस्या से त्रस्त एक व्यक्ति ने हाईकोर्ट में जब जनहित याचिका दायर की तो इसमें हाईकोर्ट का आदेश आते ही आनन फानन में नगर निगम के अधिकारियों ने दौड़ते हुए शहरभर से होर्डिंग व पार्किंग को हटाना शुरू कर दिया। इसी क्रम में नगर निगम के अधिकारियों ने गढ़ रोढ़ स्थित लोकप्रिय अस्पताल के इमरजेंसी सूचना बोर्ड को अतिक्रमण बताते हुए तोड़ दिया तथा वहां आने वाले मरीजों के तीमारदारों को अस्पताल के सामने वाहन नही खड़ा करने के निर्देश भी दिये। इस दौरान यह भी देखा गया कि भेदभाव के सबब किसी पर कार्यवाही हुई तो कोई ध्वस्तीकरण की जद में आने से बच गया। इसके अलावा सम्राट पैलेस के निकट स्थित सेवन स्टार बेकरी द्वारा टीन शेड से सड़क पर किए गये अतिक्रमण पर अभी तक प्रशासन की नजरें नही गई है, शहर के बाहुबली अस्पताल न्यूटिमा व आनन्द अस्पताल की पार्किंग व्यवस्था चौपट होने के बावजूद भी इनपर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है। अब देखना यह है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम का महाबली इन बाहुबली प्रतिष्ठानों के अतिक्रमण पर कब गरजता है। बता दें कि गढ रोड पर लोकप्रिय अस्पताल के सामने स

मोरना ब्लॉक प्रमुख सहित 3 को भेजा गया जेल

Image
डॉ. फल कुमार पंवार मुज़फ्फरनगर ।गांव करहेडा निवासी पूर्व एवं वर्तमान ब्लाक प्रमुख समेत तीन आरोपियों ने कुर्की की कार्रवाई को देखते ही न्यायालय में समर्पण कर दिया। गैंगस्टर कोर्ट ने आरोपियों के न्यायालय में हाजिर नही होने पर कुर्की के वारंट जारी किए थे। मुज़फ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के गांव  मोरना में गत 26 फरवरी 2003 में शराब के ठेके पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में दूसरे राज्यों की अवैध शराब व बोतल के ढक्कन बरामद कर मौके से सेल्समैन राजेंद्र निवासी रामपुर तिराहा थाना छपार व किशन शर्मा निवासी बडचोर, थाना सिंधी जिला लुबंनी नेपाल को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने गांव करहेडा के अनिल राठी ब्लाक प्रमुख मोरना, पूर्व प्रमुख ब्रह्मपाल सिंह, राजीव, सुनील,  बेहडा सादात के पूर्व प्रधान उदयवीर सिंह, सुशील मूंछ निवासी मथेडी थाना रतनपुरी के विरुद्ध अपराध संख्या 60 वर्ष 2003 में धारा 60, 420, 467, 468, 254, 255,  257, 436 आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके पुलिस ने आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। जिसमें आरोपियों ने कोर्ट से स्टे ले लिया था। गैंगस्टर कोर्ट ने स्टे पूरा होने क

वंचित वर्ग को सशक्त बनाकर विकास का रास्ता होगा तैयार: प्रफुल निकम

Image
  -वाई4डी फाउंडेशन ने सशक्तिकरण के अभियान में हस्तियों को साथ जोड़ा  नई दिल्ली। भारत के जाने माने एनजीओ वाई4डी फाउंडेशन ने अपने छठे स्थापना दिवस के मौके पर नई दिल्ली में सशक्तिकरण कॉन्क्लेव का आयोजन किया। इस कॉन्क्लेव में देश के जाने माने विशेषज्ञों और हस्तियों ने अगले 25 वर्षों में देश के समग्र विकास से जुड़ी विभिन्न संभावनाओं पर चर्चा की। इस कॉन्क्लेव ने ऐसे महत्वपूर्ण प्लेटफार्म का काम किया है, जहां देश के सम्मानित मंत्रियों, अधिकारियों और विशेषज्ञों ने एक साथ आकर पैनल वार्ता और भाषणों के ज़रिए अपने विचार सबके सामने रखे। वाई4डी फाउंडेशन के अध्यक्षए प्रफुल निकम ने कहा कि वाई4डी फाउंडेशन ऐसे देश की कल्पना करता है, जहां देश का प्रत्येक नागरिक सुखी और संतुष्ट जीवन बिताए। वंचित वर्गों को सशक्त बनाकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल किया जा सकता है। प्रोत्साहन, शिक्षा और रोजगार के ज़रिए वंचित वर्गों की पूरी क्षमता का उपयोग किया जा सकता है। हम ऐसा समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं जो आने वाली पीढ़ियों के लिए सस्टेनेबल हो। हम सभी हितधारकों से विनम्रतापूर्वक अपील करते हैं कि इस मिशन को हासिल

जिसे अपना मानते हो, उससे अपना दर्द साझा करें: डॉ. भावना

Image
माना कि जीवन मे बहुत सी परेशानियां हैँ लेकिन वो जीवन का एक हिस्सा हैँ ये हमारे ऊपर निर्भर करता है कि हम किस सूझ बुझ से उनका सामना करते हुए उन्हें सुलझाते  हैँ ये मानव जीवन हमें बहुत नसीब से मिला है इसे हमें जिंदादिली से जीना है जीवन के हर पल को यादगार बनाते हुए जीना है, कभी मन उदास हो तो अपने ध्यान के रुख को बदलिए पुरानी सुखद यादों केफोटो ग्राफ्स निकालिए यकीन मानिए आप दुख भूल जायेंगे और मन को बहुत हल्का महसूस करेंगे l खुद को कभी कमजोर ना समझो, संघर्ष  का नाम ही जीवन है नकारात्मक चीजों को अपने ऊपर हावी ना होने दो l आप पाओगे आप जीत रहे हैँ और आने वाली परेशानिया छोटी पड़ रही हैँ, किसी से अपने से आर्थिक सहायता मांगने मे शर्म  महसूस ना करें, समय कभी एक जैसा नहीं रहता  आज बुरा है तो कल अच्छा भी होगा नेक नीयत और ईमानदारी के साथ समय को ये सोच कर निकालो कि ये बुरा समय थोड़े  समय के लिए है, प्रसन्न रहने की कोशिस कीजिए नकारात्मक सोच आत्मघाती कदम उठाने के लिए प्रेरित करती है इन सबसे दूर रहना है सरकारी नंबर 6390905002 पर भी कॉल करके  अपनी परेशानी बता सकते है सभी बाते  गोपनीय रखी जाती हैँ यकीन मानिए म

अमेज़न ने भारत में नए इन्फ्रास्ट्रक्चर को किया दोगुना

   नोएडा। अमेज़न इंडिया ने अपने नेटवर्क में महत्वपूर्ण विस्तार की घोषणा की, जिसके द्वारा अमेज़न फ्रेश के लिए विशेषज्ञ इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रदान किया जाएगा और दैनिक जरूरत के सामान एवं ग्रोसरी के लिए अल्ट्रा फास्ट 2 घंटे की डिलीवरी सेवा शुरू की जाएगी। इस विस्तार के साथ कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले अपनी प्रोसेसिंग क्षमता को दोगुना से ज्यादा कर लिया है और अब कंपनी के पास भारत के 14 शहरों में 35 समर्पित साईट्स हैं, जिनमें नई दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, मुंबई, ठाणे, वाशी, अहमदाबाद, जयपुर, पुणे, बैंगलोर, मैसूर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता हैं। इसने अन्य तरह के भवनों में इन्फ्रास्ट्रक्चर का विस्तार किया है, जो ग्राहकों के ऑर्डर का फुलफिलमेंट संभव बनाते हैं। नौकरी के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष अवसरों का सृजन करते हैं, जिसके लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। फुलफिलमेंट ऑपरेशंस एवं सप्लाई चेन के वाईस प्रेसिडेंट प्रकाश दत्ता ने बताया कि इस विस्तार के साथ कंपनी के पास स्टोरेज एवं फुलफिलमेंट के लिए अब लगभग एक मिलियन वर्गफीट का समर्पित क्षेत्र है, जहां अमेज़न फ्रेश संग्रह में हजारों क्योरेटेड सामान क

अनामिका पर टिप्पणी के जुर्म में जिला पंचायत सदस्य के विरूद्ध दाखिल हुआ आरोप पत्र

Image
  - कवयित्री डॉ. अनामिका जैन अंबर के विरुद्ध फेसबुक पर अनवरत पोस्ट डालने का मामला मेरठ। मशहूर हिंदी कवयित्री एवं ज़ी न्यूज के पोएटिक शो कवि युद्ध की एंकर डॉ. अनामिका जैन अंबर के विरुद्ध फेसबुक पर अनवरत पोस्ट डालने वाले कासगंज के जिला पंचायत सदस्य एवं संयोजक विपिन शर्मा के विरुद्ध क्राइम ब्रांच मेरठ में आरोप पत्र दाखिल किया है। गौरतलब है कि 27 जून 2020 को थाना सदर बाजार में मशहूर कवयित्री डॉ. अनामिका जैन अंबर द्वारा कासगंज के विपिन शर्मा के विरुद्ध थाना सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। जिसमें उन्होंने विपिन शर्मा के विरुद्ध अपने फेसबुक अकाउंट से उनके विरुद्ध अनवरत भद्दी एवं मान को क्षति पहुंचाने वाली पोस्ट के विरुद्ध शिकायत दर्ज की थी। उनका कहना था कि कासगंज के जिला पंचायत सदस्य एवं पत्रकार विपिन शर्मा कासगंज एवं आसपास के सरकारी कवि सम्मेलन हथियाने के उद्देश्य से अनामिका अंबर तथा उनके पति वीर रस के प्रसिद्ध कवि सौरभ जैन सुमन पर अपने आयोजनों में शरीक होने के लिए कम पारिश्रमिक पर आने का दबाव बना रहे थे। एक दो बार उनके आग्रह पर आयोजन किए भी गए, किंतु बाद में जब ज्ञात हुआ कि उनके नाम

श्मशान की भूमि पर कब्जे को लेकर प्रदर्शन

Image
  मेरठ। योगी जाटव (कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमी उप्र कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग) के नेतृत्व में उनके साथ अरुण कुमार एडवोकेट (प्रदेश महासचिव अनुसूचित जाति विभाग), कमल जाटव (प्रदेश सचिव अनुसूचित जाति विभाग), धर्मेंद्र मीवा एडवोकेट, रविंद्र पार्षद, राजेश व गांव के सैकड़ों लोगों के साथ डीएम का घेराव किया व धरना दिया। डीएम को एक ज्ञापन भू माफियाओं के विरुद्ध मुकदमा दायर करने का दिया। जिलाधिकारी ने मामले का निस्तारण हेतु दो दिन का समय मांगा है।  सराय काजी समाज की शमसान की भूमि पर भू माफिया द्वारा कब्ज़ा किया जा रहा है, जिसमें इरच के विधायक से लेकर मंत्री तक कब्जा करने में शामिल है। सौरोज अग्रवाल और जगपाल के द्वारा कब्ज़ा कर लिया गया है। दलित समाज शमशान में 300 सालों से दाह संस्कार कर रहे हैं, जब तक शासन और प्रशासन इन भू माफियाओं पर मुकदमा कायम कर उन्हें जेल नहीं भेजता है और श्मसान की भूमि को मुक्त नहीं कराया जाता है, तब तक दलित कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता सड़कों पर आंदोलन करेगा। इस शमसान भूमि के मुद्दे को विधानसभा में उठाया जाएगा, जब तक यह लड़ाई जारी रहेगी, जब तक दलित समाज की शम

स्वस्थ हृदय के लिए संयमित जीवन शैली अपनाने के लिए किया प्रेरित

Image
  - विश्व हृदय दिवस पर वेंक्टेश्वरा समूह मेरठ एवं विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल गजरौला के संयुक्त तत्वावधान में ‘रोल ऑफ बैलेन्स लाइफ ईन कार्डियक हैल्थ’ विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार एवं हृदय जागरुकता रैली मेरठ में दिल्ली रुड़की बाईपास स्थित वेंकटेश्वरा संस्थान में विश्व हृदय दिवस पर वेंक्टेश्वरा समूह मेरठ एवं विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल गजरौला के संयुक्त तत्वावधान में ‘रोल ऑफ बैलेन्स लाइफ ईन कार्डियक हैल्थ’ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें देश के विभिन्न प्रान्तों के एक दर्जन से अधिक वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञों एवं चिकित्सकों ने प्रतिभाग किया।  सेमीनार के पश्चात् चिकित्सकों ने संस्थान परिसर में हृदय स्वास्थय के प्रति लोगों को जागरुक करने के उददेश्य से जागरुकता रैली निकालकर लोगों को स्वस्थ हृदय के लिए संयमित जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। विश्व हृदय दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डा. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. पीके भारती, मुख्य वक्ता विख्यात चिकित्सक ब्रिगेडियर एसके अग

मानसिक रोग की समय रहते पहचान जरूरी: डा. नीतिश

Image
  -बालाजी कन्श्स महाविद्यालय में हुई मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला मेरठ। शासन द्वारा निर्देशित मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता माह 10 सितंबर से 10 अक्टूबर तक चलने वाले कार्यक्रमों की श्रखला में मंगलवार को तिरुपति बालाजी कन्या महाविद्यालय खजूरी में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। सुभारती मेडिकल कॉलेज से आए मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. नितीश कुमार, डॉ. राहुल बंसल, डॉ. फरहत खान का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की संचालिका और मुस्कुराएगा इंडिया की मानसिक स्वास्थ्य सलाहकार डॉ. भावना शर्मा ने कहा कि ज़ब हम तनाव में होते हैं तो छोटी से छोटी समस्या भी बडा रूप ले लेती हैं। अगर हम थोड़ी सी समझ बुझ और धैर्य से काम लें तो तनाव को काफ़ी हद तक कम किया सकता है। डॉ. नितीश कुमार ने अपने व्याख्यान मे कहाँ कि अगर समय रहते हम जागरूक होकर मानसिक बीमारी के लक्षणों को समय से पहचान लेंगे तो हम उसे थोड़ी सी सावधानी और समझ बुझ से सही कर सकते  हैं। ज़ब भी आपको परिवार में आसपास कोई भी ऐसी एक्टिविटी करता नजर आए जो वो कभी पहले नहीं करता था, गुमसुम रहना, बात बात पर गुस्सा करना, नींद ना आना, चिड़चिड़ा होना, का

16 अक्टूबर को होगा स्टार अवार्ड मॉडलिंग शो

Image
  मेरठ। यश पाखी फिल्म प्रोडक्शन की ओर से मिस्टर एंड मिस इंडिया साइनिंग स्टार अवार्ड मॉडलिंग शो का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में बुधवार को घंटाघर रोड स्थित फैशन हब में पत्रकारवार्ता हुई।  मीडिया कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए डायरेक्टर यश कुमार व टीम मैनेजमेंट डायरेक्टर प्रवीण कुमार उर्फ चुलबुल पांडेय ने बताया कि आयोजन 16 अक्टूबर को शॉप्रिक्स मॉल के पास वीनस गार्डन में होगा। जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री एवं मॉडल मौसमी उदेसी चीफ गेस्ट होंगी। मौसमी उदेसी मॉडलिंग शो की जज होंगी। ज्यूरी जज में माही चौधरी शिरकत करेंगी। स्पेशल डांस पंडित अराध्या के द्वारा किया जाएगा। बताया कि दो दिन बाद ऑडिशन होगा, जिसमें मॉडल का चयन शो के लिए किया जाएगा। बताया कि शो की एंकरिंग मिस इंडिया रह चुकी जेज करेंगी। बताया कि शो में जितने भी कलाकार आएंगे वो सभी बॉलीवुड से होंगे। प्रेसवार्ता में नूर मोहम्मद, अर्शी खान, संदीप पांडेय, नितिन भारद्वाज, मनोज, शुजाऊद्दीन सलमानी आदि मौजूद रहें।

‘‘नुक्कड़ नाटक’’ से दिया बेटी बचाओ बेटी पढाओ का संदेश

Image
 ग्राम पंचायत मछरी में महिला कल्याण विभाग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार ‘‘नुक्कड़ नाटक’’ माध्यम से - महिला कल्याण अधिकारी मेरठ। मिशन शक्ति फेज-3.0 के अंतर्गत जनपद मेरठ के विकास खण्ड दौराला के ग्राम पंचायत मछरी जिसमे जिला प्रोबशन अधिकारी अजित कुमार कें निर्देशानुसार महिला कल्याण अधिकारी माधुरी शर्मा, जिला समन्वयक नेहा त्यागी के द्वारा घरेलू हिंसा, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीडन, छेड़खनी, बलात्कार, यौन हमला, यौन शोषण, एसिड अटैक, साइबरक्राइम, शारीरिक उत्पीड़न तथा शोषण, मानव तस्करी, बाल विवाह, भेदभाव, बालश्रम, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन-संदेश का आयोजन किया। जिसमें डा0 नीरा तोमर (नीरा फाउंडेशन अध्यक्ष) श्री मल्लू सिंह आर्य इण्टर कालिज, दौराला कें छात्राऐं रिमझिम, रीटा, तान्या, रिया, छवि, साक्षी कें नुक्कड़ नाटक द्वारा जनमानस को जागरूक किया। महिला कल्याण अधिकारी माधुरी शर्मा द्वारा महिला कल्याण विभाग से संचालित योजनाओ मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिलाआंे को साहयक अनुदान (विधवा पेंशन), मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य)

या हुसैन की सदाओं के बीच कर्बला में दफ्न हुए ताजिये

Image
=चेहल्लुम बड़ी अकीदत और गमगीन माहौल में मनाया गया मेरठ। पैगंबर इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन और शोदाये ए कर्बला का चेहल्लुम बड़ी अकीदत और गमगीन माहौल में मनाया गया। शहर सहित जैदी फार्म, लोहिया नगर में इमामबाड़ा और अजाखानों में मजलिस हुई।  हुसैनाबाद पूर्वा फैयाज अली स्थित अलहाज डॉ. सय्यद इकबाल हुसैन मरहूम के अजाखाने में लखनऊ से आए सुप्रसिद्ध आलिम मौलाना अबू इस्तेखार ने मजलिस को खिताब किया। कहा कि दीन इस्लाम को बचाने के लिए हजरत इमाम हुसैन और उनके 71 साथियों ने कर्बला में अपनी शहादत पेश करके दुनिया को जुलम और नाइंसाफी के खिलाफ आवाज बुलंद करने का जो पैगाम दिया, उस पर अमल करके जिंदगी मिसाली बनाई जा सकती है। इससे पूर्व अलहाज सैयद शाह अब्बास सफवी ने पुरखुलूस अंदाज में नोहैखवानी की। मजलिस के उपरांत अंजुमन दस्ता ए हुसैनी के हुमायूं अब्बास ताबिश, विशाल ने गमगीन नोहे पड़े। इसी क्रम में अनवर हुसैन, अफजाल हुसैन के अजाखाने कोठी अनातस में भी मजलिस हुई। मनसबया घंटाघर में आयोजित मजलिस के उपरांत जुल्जनाह की जियारत के दौरान अंजुमन इमामिया मातम व नोहेखानी की।  इमाम बारगाह में रखे हुए

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने बदली दुनिया की तस्वीर: डॉ. पाठक

Image
  मेरठ। आज के युग में जब हम टेक्नोलॉजी की बात करते हैं तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बात ना हो यह संभव नहीं हैं। शोभित विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. निशांत पाठक ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि द्वितीय विश्वयुद्ध की शुरुआत हो चुकी थी। 1939 का समय था। जर्मनी अपने सैन्य ताकत और आधुनिक टेक्नोलॉजी के मदद से ब्रिटेन, फ्रांस, रूस इन सभी देशों को टक्कर दे रहा था और कई एक मोर्चों पर सफलता भी हासिल करता जा रहा था। बताया कि जर्मन ने द्वितीय विश्व युद्ध को जीतने के लिए उस समय की अत्याधुनिक मशीन एनिग्मा का उपयोग किया। जिसमें बहुत सारे प्लग और राउटर लगे होते थे। इन प्लग और राउटर की मदद से जर्मनी अपने सैनिकों को गुप्त और खुफिया मैसेज भेजा करता था। जिसका तोड़ निकालना बहुत ज्यादा मुश्किल होता जा रहा था। इन मैसेज का रूपांतरण शब्दों और वाक्यों में सही रूप से नहीं हो पाने के कारण यह पता लगाना भी काफी मुश्किल हो रहा था कि अगली बार जर्मनी की सेना कहां युद्ध करेगी। इन तमाम चीजों से परेशान होकर ब्रिटेन ने इसकी तोड़ निकालने की सोची और इसका जिम्मा ब्रिटेन ने अपने महान गणितज्ञ एले

सिद्धांत व हर्षित गोल्ड मेडल पाकर चमके

Image
  मुजफ्फरनगर । जनपद की कराटे टीम ने दो स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य पदक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। सोना जीतकर लौटी टीम का यहाँ स्वागत किया गया। मेरठ में प्रथम उत्तर प्रदेश यूनाइटेड सोतोकान कराटे चैंपियनशिप 2021 का आयोजन  हुआ।डी ब्लॉक राजीव भवन मेरठ में आयोजित प्रतियोगिता में  मुजफ्फरनगर  की मेधावी टीम ने प्रतिभाग किया।  टीम ने 4 पदक हासिल करके जिले का नाम रोशन किया। सब जूनियर में सिद्धांत ने स्वर्ण पदक व जूनियर वर्ग में हर्षित कुमार ने स्वर्ण पदक व कृष्णा चौधरी ने कांस्य पदक के साथ  सीनियर कैटेगरी में 18 प्लस विपिन कुमार ने जबरदस्त फाइट कर रजत पदक अर्जित किया। कराटे कोच विपिन कुमार, मनोज कुमार ने विजयी टीम का भव्य स्वागत किया।

पोषण आहार मिलने से आया बच्चों की स्थिति में सुधार

Image
  -6511 में से 3952 कुपोषित बच्चे ठीक होकर सामान्य श्रेणी में आये मेरठ। एकीकृत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के प्रयास रंग ला रहे हैं। लगातार जागरूकता और विभाग द्वारा पोषण के लिए चलाये गये कार्यक्रमों के नतीजे उत्साह वर्धक हैं। पोषण माह के दौरान बच्चों की गयी जांच में कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों की संख्या में 77.6 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है। 6511 में से 3952 कुपोषित बच्चे ठीक होकर सामान्य श्रेणी में आ गये हैं। इन नतीजों से विभाग के अधिकारियों के चेहरे खिल उठे हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत कुमार सिंह ने बताया कि जिले में एक से 30 सितम्बर तक पोषण माह मनाया जा रहा है। अगस्त सन् 2021 में 1.86 लाख बच्चों का वजन किया गया, जिसमें से 4678 बच्चे कुपोषित निकले। 1028 बच्चे अतिकुपोषित श्रेणी में आये, जबकि 12 बच्चे तीव्र गंभीर अतिकुपोषित ; पाये गये हैं। जिले में 1.80 लाख बच्चे सामान्य श्रेणी में हैं। उन्होंने बताया जून सन 2021 में शहर, ग्रामीण, रजपुरा, रोहटा, जानी, खरखौदा, मवाना, हस्तिनापुर, परीक्षितगढ़, माछरा, दौराला, सरधना, सरूरपुर में 5280 कुपोषित बच्चे व 1231 अतिकुपोषित बच्चे मिले थ

आज मनाया जाएगा विश्व हृदय दिवस

Image
  -देश भर में हैं 77786 आयुष्मान भारत हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर मेरठ। देश भर के 77786 आयुष्मान भारत हैल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर 29 सितंबर को पहली बार विश्व हृदय दिवस के रूप में मनाया जाएगा। हृदय संबंधी रोगों की रोकथाम को बढ़ावा देने और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सरकार ने अब इस दिन को हैल्थ एंड वेलनेस सेंटरों के वार्षिक स्वास्थ्य कैलेंडर में शामिल कर लिया है। इस साल की थीम यूज़ हार्ट टू कनेक्ट है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संयुक्त सचिव विशाल चौहान ने इस दिवस को मनाने से संबन्धित विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करते हुए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों और सचिवों को पत्र भेजा है। अपने पत्र में उन्होंने संबन्धित अधिकारियों को युवा एवं खेल विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, स्वयं सहायता समूहों और शहरी और ग्रामीण स्थानीय निकायों के स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम का सफल आयोजन सुनिश्चित करने के लिए कहा है। इसके साथ ही कोविड-19 को देखते हुए सभी गति

एफएम से अधिक व्यापक है आकाशवाणी का क्षेत्र: नेहा कक्कड

Image
  -आकाशवाणी का उद्देश्य पैसा कमाना नहीं बल्कि, जानकारी देना है मेरठ। आकाशवाणी का उद्देश्य पैसा कमाना नहीं है बल्कि, लोगों तक जानकारी पहुंचाना है। रेडियो ने लोगों को जागरूक करने का काम किया लेकिन, लोगों ने रेडियो को एफएम तक सीमित कर दिया। लोग रेडियो को केवल एफएम ही समझते है। रेडियो एफएम से कहीं बढ़कर है। एफएम केवल मनोरंजन का साधन है जबकि, रेडियो हर प्रकार की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का काम करता है। यह बात आकाशवाणी की आरजे नेहा कक्कड ने तिलक स्कूल ऑफ मॉस कम्यूनिकेशन में रेडियो की विभिन्न विधाएं विषय पर आयोजित विशेष व्याख्यान के दौरान कही। नेहा कक्कड ने कहा कि दूसरों तक पहुंचने का माध्यम ही आपकी आवाज है। एक पत्रकार में जनसंचार के सभी माध्यमों की समझ व उसका उपयोग आना चाहिए। रेडियो संचार का बहुत बडा माध्यम है। रेडियो तरंगों पर सर्वप्रथम कार्य भारतीय वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बोस ने किया था। रेडियो का जमाना कभी पुराना नहीं होगा। रेडियो में उसका श्रोता ही उसका भगवान होता है। रेडियो कार्यक्रम का निर्माण श्रोताओं को ध्यान में रखकर ही किया जाता है। उन्होंने कहा कि रेडियो में आप युववाणी कार्यक्रम से

अमेज़न ने भारत में की वैश्विक कंप्यूटर साइंस शिक्षण पहल अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर लॉन्च

  =इस पहल से पहले वर्ष में 7 राज्यों के 900 सरकारी स्कूलों के 1 लाख से अधिक स्टूडेंट्स को कंप्यूटर साइंस लर्निंग और कॅरियर के मिलेंगे अवसर  ग़ाज़ियाबाद । अमेज़न ने भारत में अपने वैश्विक कंप्यूटर साइंस (सीएस) शिक्षा पाठ्यक्रम अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर को लॉन्च करने की घोषणा की। इस पाठ्यक्रम से अल्प प्रतिनिधित्व और अल्प सुविधा प्राप्त समुदायों के स्टूडेंट्स के लिए गुणवत्तापूर्ण सीएस शिक्षा तथा कॅरियर के अवसर मिलेंगे। शुरुआत के पहले वर्ष में अमेज़न का लक्ष्य भारत के सात राज्यों में सरकारी और सहायता प्राप्त 900 स्कूलों के एक लाख से अधिक स्टूडेंट्स को सीएस शिक्षण के अवसर मुहैया करना है। अमेज़न इंडिया के ग्लोबल सीनियर वाईस प्रेसिडेंट और कंट्री हेड अमित अगरवाल ने कहा कि हालाँकि भारत में सालाना 10 लाख स्टूडेंट्स सीएस इंजीनियरिंग कोर्सेज में नामांकन कराते हैं लेकिन, अल्प सुविधा प्राप्त और अल्प प्रतिधिनित्व प्राप्त समुदायों के स्टूडेंट्स की भागीदारी काफी कम रहती है, इसके पीछे अनेक कारण हैं जिनमें सीएस से सम्बंधित आजीविका के अवसर का कम अनुभव अपने समुदाय में प्रेरक रोले मॉडल की कमी और रुचिकर पाठ्यक्रम फॉर्

करवा चौथ स्पेशल में महिलाओं को किया जाएगा सम्मानित

Image
  मेरठ । सनी इंटरटेनमेंट ग्रुप के द्वारा करवा चौथ स्पेशल बीवी नंबर वन का आयोजन किया जा रहा है। प्रोग्राम अक्टूबर में होगा। इसकी जानकारी मंगलवार को डोसा 50 रेस्टोरेंट बेगम बाग में आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सनी इंटरटेनमेंट ग्रुप के डायरेक्टर राजीव कुमार (जूनियर सनी देओल) ने दी। उन्होंने बताया कि इस बार मेरठ शहर में करवा चौथ के शुभ अवसर पर महिलाओं के लिए बीवी नंबर वन प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगी। प्रोग्राम में हरियाणा, दिल्ली, मुजफ्फरनगर आदि शहरों से महिलाएं भाग लेगी। प्रोग्राम में डांसिंग का इंटरटेनमेंट किया जाएगा। टीवी कलाकार को बुलाकर सभी महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा। इस दौरान निष्ठा शर्मा, प्रीती त्यागी, शिखा बंसल, शालू शर्मा, कीर्ति गुप्ता, अनुराग गुप्ता, एसके दीक्षित, राजीव कुमार, अरुण राठौर, निशू, छवी मित्तल आदि मौजूद रहे।

किसानों ने किया चक्का जाम, कृषि कानूनों के विरोध में सौपा ज्ञापन

Image
शब्बीर अहमद सैफी बुलंदशहर : संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद के आह्वाहन पर भाकियू कार्यकर्ताओ ने जगह-जगह रास्ता जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। बुलंदशहर, अनूपशहर, पहासू, सिकंदराबाद, स्याना, औरंगाबाद तथा अन्य जगहों पर भी भाकियू के कार्यकर्ताओं ने हाइवे पर डेरा डालकर चक्का जाम कर दिया। किसानों ने केंद्र सरकार के तीन कृषि कानून वापस लेने मांग करने हुए धरना प्रदर्शन किया।           सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जनपद में जगह-जगह हाइवे जाम कर कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की। सोमवार को जनपद के तमाम हाइवे किसानो के कब्जे में रहे। किसानो ने हाइवे जाम कर बीच सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया। रास्ते जाम होने से राहगीरों को खासा परेशान होना पड़ा। रास्ते जाम होने से लोगों को अपने गंतव्य तक पहुँचने के लिए साधन भी नहीं मिला। परेशानी को देखते हुए कुछ लोग पैदल ही अपने गंतव्य के लिए निकल गए। वही किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने इमरजेंसी वाहनों को जाने के लिए रास्ता भी दिया। किसान यूनियन के धरना प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस-प्रशासन भी सतर्क रहा। प्रदर्शन स्थल पर भरी मात्रा में पुलिस बल त

आपसी विवाद के चलते बलकटी से उतरा मौत के घाट, दो अन्य घायल

शब्बीर अहमद सैफी बुलंदशहर : सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव जौली में आपसी विवाद के चलते आधी रात में पड़ोस के ही कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले 22 वर्षीय युवक की मौत हो गयी जबकि मृतक के भाई व माँ गंभीर रूप से घायल हो गए है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले में छानबीन में जुट गयी है।                 जानकारी के मुताबिक रविवार की देर रात करीब ढाई बजे श्यामवीर निवासी गांव जौली अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। तभी गांव के कुछ लोगों ने धारदार हथियारों से घर में घुसकर उनके परिवार पर हमला कर दिया। हमले में उनके 22 वर्षीय पुत्र मोहित की मौत हो गयी जबकि उनका एक पुत्र रोहित व पत्नी सोमवती गंभीर रूप से घायल हो गयी। आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। शोर मचने पर आस-पास के लोग एकत्रित हो गए। घटना की सुचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा घायलों को उपचार के लिए अस्प

मेरठ में BJP की बैठक हुई सम्पन्न

Image
  मेरठ : हरमन सिटी स्थित भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे की बैठक आयोजित की गयी। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रदेश चुनाव प्रभारी  एंव सांसद  संजय भाटिया , प्रदेश सह संगठन महामंत्री श्री करमवीर सिंह जी , प्रदेश महामंत्री एंव पश्चिम प्रभारी श्री जेपीएस राठौर जी, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल जी, क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल जी , जिला अध्यक्ष विमल शर्मा जी रहे। बैठक का संचालन क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल जी ने किया। प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर जी ने कहा कि भाजपा ने हमेशा मुस्लिम समाज का भला चाहा है केंद्र व प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं मे बिना भेदभाव के काम किया जिसमें मुस्लिम समाज को अधिक लाभ मिला है। प्रदेश चुनाव प्रभारी एंव सांसद संजय भाटिया  ने कहा कि मोर्चे के कार्यकर्ताओं को मुस्लिम बूथों का गठन कराना है जिससे आसानी से चुनाव को जीता जा सके। भाजपा की अटल बिहारी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को बिना भेदभाव के राष्ट्रपति बनाया था। क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल जी ने कहा कि जितना सम्मान मुस्लिम समाज को भाजपा सरकार मे मिला कभी किसी सर

31 जोडे बंधे विवाह सूत्र में, सरकार का व्यक्त किया आभार

Image
  मेरठ। जिला समाज कल्याण अधिकारी मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत सोमवार को रजवाड़ा फार्म हाउस परीक्षितगढ एवं विकास खण्ड परिसर जानीखुर्द में सभी वर्ग के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की सामूहिक शादियां उनकी सामाजिक व धार्मिक मान्यता एवं परम्परा व रीति-रिवाज के अनुसार समाज में सर्वधर्म-समभाव एवं सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हुए जिला प्रषासन द्वारा कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए 31 जोड़ो का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत विवाह सम्पन्न कराया गया। रजवाड़ा फार्म हाउस परीक्षितगढ में 20 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ। जिसमेे 05 हिन्दु एवं 15 मुस्लिम जोडे सम्मलित हुए। जिनका सामूहिक विवाह इनकी रीति-रिवाज व धार्मिक परम्पराओं के अनुसार जिला प्रषासन की देख-रेख में सम्पन्न कराया। विवाह समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ब्रह्मसिंह ब्लाॅक प्रमुख परीक्षितगढ, चेयरमैन परीक्षितगढ़, ग्राम प्रधान, उपजिलाधिकारी मवाना कमलेष कुमार गोयल, जिला समाज कल्याण अधिकारी मुष्ताक अहमद, खण्ड विकास अधिकारी परीक्षितगढ़ तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा समारोह में उपस्थिति होकर

मेरठ और आसपास के जिलों में दिखा बंद का मिलाजुला असर

Image
  -सयुंक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर किया गया भारत बंद, लोगों को करना पड़ा परेशानी का सामना मेरठ। सयुंक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर सोमवार को किए गए भारत बंद का मेरठ और आसपास के जिलों में मिलाजुला असर दिखाई दिया। मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, शामली, सहारनपुर, बागपत, बुलंदशहर आदि जिलों में भाकियू कार्यकर्ताओं ने हाईवे पर निकलकर धरना प्रदर्शन किया।  मेरठ और मुजफ्फरनगर में टोल प्लाजा पर धरना दिया गया। इसके अलावा बाजारों में बंद का मिला जुला असर दिखा। रूट डायवर्जन के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। दबथुवा व सरधना में बाजार बंद का मिला जुला असर दिखाई दिया। दबथुवा में समय के साथ कुछ व्यापारियों ने दुकानें खोली। वहीं, कुछ ने बंद रखी। इस दौरान लोगों की आवाजाही भी दिखाई दी। उधर, सरधना में भी अशोक की लाट व गंज बाजार में कुछ व्यापारियों ने दुकानें खोली। सरधना व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज जैन ने बताया कि व्यापारी कोरोनाकाल में हुए नुकसान की भरपाई अभी तक नहीं कर पाया है। इसलिए कुछ व्यापारियों ने दुकान खोली है। हालांकि, बाजार में लोगों की आवाजाही कम दिखाई दी। ऑल इंडिया लायर्स यूनियन ने किया

मेरठ के रंगकर्मियों का दिल्ली में धमाल, मिली वाहवाही

Image
  - लहर नाट्य मंच मेरठ की ओर से दिल्ली में हुआ हास्य नाट्य समारोह मेरठ। लहर नाट्य मंच मेरठ की ओर से पंचानन पाठक स्मृति साप्ताहांत हास्य नाट्य समारोह दिल्ली के अक्षरा थिएटर में नाटक "जात ही पूछ साधु की" का मंचन किया गया। जिसका निर्देशन अनुज शर्मा ने किया। यह व्यंग्य नाटक नायक महिपत की कहानी है, जो अपने जीवन में छोटी सी छोटी पहचान और प्रशंसा पाने के लिए संघर्ष करता है। उसे मास्टर्स डिग्री के लिए कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है और फिर भी वह केवल एक थर्ड डिवीजन हासिल कर पाता है। जब खुद के लिए कमाई की बात आती है, तो उसे नौकरी नहीं मिल पाती है और इसलिए, सभी बाधाओं और कठिनाइयों से थककर, वह 'सिफारिश' की ओर रुख करता है। किसी दूर, अस्पष्ट गाँव में शिक्षण कार्य हासिल करने का प्रबंधन करता है। नाटक में जात के ऊपर व्यंगात्मक ढंग से कटाक्ष किया गया है। नाटक के नायक महिपत के द्वारा एमए की डिग्री हासिल करने के बाद भी उसे कहीं जॉब नहीं मिल पाती। सभी लोग अपनी जात के या अपनी जान पहचान के कैंडिडेट को जॉब पर रखने के लिए उत्सुक दिखाए गए। जैसे तैसे करके नाटक का नायक गांव क

भगत सिंह को शहीद का दर्जा देने की मांग

Image
  -गो रक्षक सेवा समिति के पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन मेरठ। भगत सिंह की जयंती के अवसर पर गो रक्षक सेवा समिति के पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह को शहीद का दर्जा ‘दस्तावेजों के अनुसार दिया जाए’ को लेकर जिलाधिकारी को गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। गो सेवा समिति अध्यक्ष नितिन बालियान ने कहा कि शहीद भगत सिंह आजादी के वो दीवाने थे, जिन्होंने 23 साल की उम्र में मां भारती के लिए अपने प्राणों की आहूति आजादी के हवन कुंड में दे दी। आजादी के 75 साल बाद भी देश के शहीद क्रांतिकारियों को हम मौखिक रूप से तो शहीद कह देते हैं लेकिन, इन्हें दस्तावेजों के अनुसार अभी तक शहीदों का दर्जा प्राप्त नहीं हुआ है। इसी मांग को लेकर आज हमने ज्ञापन सोसाइटी में दस्तावेजों के अनुसार शहीद का दर्जा प्राप्त हो और जितने भी क्रांतिकारी हैं मेरठ में उनकी मूर्तियों की स्थापना हो।

प्रियंका गांधी की जनसभा को लेकर कांग्रेसियों ने की तैयारी

Image
  मेरठ । कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी अक्टूबर माह में मेरठ आएंगी और जनसभा को संबोधित करेंगी। जनसभा की तैयारी को लेकर कांग्रेसियों की एक बैठक सोमवार को वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पीसीसी सदस्य आदित्य शर्मा के निवास स्थान वीर कुआं पर आयोजित की गई।  आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि क्रांतिधरा पर अक्टूबर में होने वाली कांग्रेस की विशाल जनसभा को सफल बनाया जाएगा। बैठक में मौजूद वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने प्रण लिया कि प्रियंका गांधी की जनसभा में सभी मेरठ के कार्यकर्ता अपने तन मन धन से शामिल रहेंगे। जनसभा अपने आपमें एक मिसाल होगी और इसमें तादाद इतनी होंगी कि विरोधियों के लिए संख्या की गिनती करना कठिन होगा। क्योंकि जनता आज की तारीख में भाजपा का विकल्प तलाश कर रही है। प्रदेश और देश की जनता के लिए कांग्रेस से अच्छा कोई माकूल विकल्प नहीं है। बैठक में डॉक्टर प्रेम शर्मा, हेमचंद ठेकेदार, किशन कुमार शर्मा, डॉक्टर दिनेश मोहन शर्मा, सतीश शर्मा, अजय त्यागी, अनिरुद्ध तिवारी, सय्यद सलीम उद्दीन शाह, आईडी त्यागी, राजीव गौड़ आदि मौजूद रहें।