31 जोडे बंधे विवाह सूत्र में, सरकार का व्यक्त किया आभार

 




मेरठ। जिला समाज कल्याण अधिकारी मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत सोमवार को रजवाड़ा फार्म हाउस परीक्षितगढ एवं विकास खण्ड परिसर जानीखुर्द में सभी वर्ग के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की सामूहिक शादियां उनकी सामाजिक व धार्मिक मान्यता एवं परम्परा व रीति-रिवाज के अनुसार समाज में सर्वधर्म-समभाव एवं सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हुए जिला प्रषासन द्वारा कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए 31 जोड़ो का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत विवाह सम्पन्न कराया गया।


रजवाड़ा फार्म हाउस परीक्षितगढ में 20 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ। जिसमेे 05 हिन्दु एवं 15 मुस्लिम जोडे सम्मलित हुए। जिनका सामूहिक विवाह इनकी रीति-रिवाज व धार्मिक परम्पराओं के अनुसार जिला प्रषासन की देख-रेख में सम्पन्न कराया। विवाह समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ब्रह्मसिंह ब्लाॅक प्रमुख परीक्षितगढ, चेयरमैन परीक्षितगढ़, ग्राम प्रधान, उपजिलाधिकारी मवाना कमलेष कुमार गोयल, जिला समाज कल्याण अधिकारी मुष्ताक अहमद, खण्ड विकास अधिकारी परीक्षितगढ़ तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा समारोह में उपस्थिति होकर नवविवाहित जोड़ों को विवाहित जीवन आरम्भ करने के लिए आषीर्वाद देकर अनुग्रहीत किया गया।


विकास खण्ड परिसर जानीखुर्द में 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ। जिसमें से 7 हिन्दु कन्या एवं 4 मुस्लिम जोड़े सम्मलित हुए। जिनका सामूहिक विवाह इनकी रीति-रिवाज व धार्मिक परम्पराओं के अनुसार जिला प्रषासन की देख-रेख में सम्पन्न कराया। विवाह समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सिवालखास जितेन्द्र पाल, रेखा रानी, ब्लाॅक प्रमुख, ग्राम प्रधान, उपजिलाधिकारी सदर संदीप भागिया, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी शैलेष राय, खण्ड विकास अधिकारी रोहटा/जानीखुर्द राजीव कुमार वर्मा तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा समारोह में उपस्थिति होकर नवविवाहित जोड़ों को विवाहित जीवन आरम्भ करने के लिए आषीर्वाद देकर अनुग्रहीत किया गया।


मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत, समाज कल्याण विभाग द्वारा सामूहिक विवाह के दौरान उपहार स्वरूप प्रत्येक कन्या को 35000/- रुपये की धनराषि एवं 10000/- रुपये का सामान दिया गया। उपजिलाधिकारी मवाना कमलेष कुमार गोयल एवं उप जिलाधिकारी सदर संदीप भागिया की देख-रेख में व्यवस्थित ढंग से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 31 शादियाँ सम्पन्न करायी गयीं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रति जोड़ो रुपये 51000/- की दर से 31 जोड़ों पर कुल 15.81 लाख रुपये की धनराषि व्यय की गयी।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर संदीप भागिया, मवाना कमलेष कुमार गोयल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..