शिया समुदाय के लोगो ने जुल्म के विरोध में राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
अत्याचार के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा फरीद अंसारी जानसठ।शिया समुदाय के लोगो ने सियासी जुल्म, समाजी जुल्म, आर्थिक जुल्म व या तालीमी जुल्म के खिलाफ माननीय राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन देकर अपनी मांगे पूरी कराने की मांग की। शनिवार को शिया समुदाय के लोगो ने दुआए जेहरा वेलफेयर सोसाइटी जानसठ की ओर से माननीय राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन देकर बताया कि हिन्दुस्तान ने हमेशा अत्याचार के खिलाफ आवाज़ उठाई है और मज़लूम का साथ दिया है, गुलाम कौमों को आजादी दिलाने में , दुनियां में तानाशाही के खिलाफ माहौल बनाने में हिन्दुस्तान का बहुत बड़ा योगदान है । मगर यह बड़ी अजीब बात है कि अगर यह सियासी जुल्म हो , समाजी जुल्म हो , आर्थिक जुल्म हो या तालीमी जुल्म हो तो इसके खिलाफ हर एक खुलकर आवाज उठाता है लेकिन अगर किसी पर मज़हबी जुल्म हो रहा है तो लोग खामोश दर्शक बने हुए देखते रहते हैं और इसको क्षेत्रीय प्रशासन का मामला कह कर अपना दामन झाड़ लेते हैं । 9/11 की दहशतगर्दी शुरू होने से पहले पाकिस्तान , अफगानिस्तान और इराक में जो शियाओ का नरसंहार हुआ, वह सिर्फ धार्मिक आधार पर हुए इसका दुनियां ने को