Posts

Showing posts from April, 2023

शिया समुदाय के लोगो ने जुल्म के विरोध में राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

Image
  अत्याचार के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा फरीद अंसारी जानसठ।शिया समुदाय के लोगो ने सियासी जुल्म, समाजी जुल्म, आर्थिक जुल्म व या तालीमी जुल्म के खिलाफ माननीय राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन देकर अपनी मांगे पूरी कराने की मांग की।  शनिवार को शिया समुदाय के लोगो ने दुआए जेहरा वेलफेयर सोसाइटी जानसठ की ओर से माननीय राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन देकर बताया कि  हिन्दुस्तान ने हमेशा अत्याचार के खिलाफ आवाज़ उठाई है और मज़लूम का साथ दिया है, गुलाम कौमों को आजादी दिलाने में , दुनियां में तानाशाही के खिलाफ माहौल बनाने में हिन्दुस्तान का बहुत बड़ा योगदान है । मगर यह बड़ी अजीब बात है कि अगर यह सियासी जुल्म हो , समाजी जुल्म हो , आर्थिक जुल्म हो या तालीमी जुल्म हो तो इसके खिलाफ हर एक खुलकर आवाज उठाता है लेकिन अगर किसी पर मज़हबी जुल्म हो रहा है तो लोग खामोश दर्शक बने हुए देखते रहते हैं और इसको क्षेत्रीय प्रशासन का मामला कह कर अपना दामन झाड़ लेते हैं । 9/11 की दहशतगर्दी शुरू होने से पहले पाकिस्तान , अफगानिस्तान और इराक में जो शियाओ का नरसंहार हुआ,  वह सिर्फ धार्मिक आधार पर हुए इसका दुनियां ने को

ससुराल गए युवक के घर को चोरों ने बनाया निशाना

Image
अहमद हुसैन सरधना में परिवार सहित ईद मिलने ससुराल गए युवक के बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाकर हजारों की नगदी जेवर व अन्य कीमती सामान साफ़ कर दिया है। ससुराल से वापस लौटे युवक ने जब अपने कमरे का ताला टूटा देखा और सामान बिखरा देखा तो उसके होश उड़ गए जिसके बाद पीड़ित युवक ने पुलिस को सूचना दी और थाने में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।   सरधना में लोक प्रिय रोड पर फौजी कॉलोनी नई बस्ती निवासी मोहम्मद नईम पुत्र हनीफ अपने परिवार सहित ईद मिलने अपनी रिश्तेदारी में गया हुआ था। 25 अप्रैल को जब नईम अपने घर लौटा तो देखा उसके कमरे का ताला टूटा हुआ था तथा घर का सामन इधर उधर बिखरा हुआ था। सैफ से 20 हजार की नगदी  सोने चाँदी के जेवर आदि कीमती सामान गायब था। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस को अवगत कराया जिसके बाद थाने पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जाँच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।  अहमद हुसैन ट्रू स्टोरी

ईद के दिन मुहब्बत का पैगाम लेकर पहुंचे कमल मित्तल

Image
  मुजफ्फरनगर में किसान चिंतक और वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल ने  जमीअत उलमा ए हिंद के राष्ट्रीय सचिव कारी जाकिर अली सेकुलर फ्रंट के नेता गौहर सिद्धिकी, लेखक नादिर राणा ,वरिष्ठ पत्रकार गुलफाम अहमद सहित मुस्लिम समाज के कई लोगों से उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात कर  ईद पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जमीयत उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय सचिव  कारी जाकिर ने बताया कि मुस्लिम समाज हमेशा ही देश के प्रति देश प्रेम का जज्बा रखता है आज भी मुस्लिम समाज  ने ईद की नमाज में राष्ट्र कल्याण के लिए  दुआए की। इस अवसर पर संदीप चौधरी भी उपस्थित रहे।

कुरान करीम के हुक्म पर अमल करने में ही कामयाबी है:मौलाना मूसा

    जानसठ (फरीद अंसारी)  तहसील वाली मस्जिद में  रमजान की 19वीं रात को तरावीह की नमाज़ में मौलाना मूसा ने पवित्र क़ुरआन को मुकम्मल किया और हाफ़िज़ शौकिन ने सुनने का काम किया। इस मौके पर नमाजी लोगों के सामने बात करते हुए  मौलाना मूसा ने कहा कि क़ुरान पाक एक पाक किताब है जो आखरी पैगंबर हजरत मोहम्मद (सल°) पर उतारी गई हैं, क़ुरान दुनिया की एकमात्र ऐसी किताब है जो आज भी अपने मूल रूप में मौजूद है और इसकी सुरक्षा की जिम्मदारी स्वयं अल्लाह तआला ने ख़ुद ली है। पवित्र क़ुरआन हिदायत की किताब है। उन्होंने कहा कि मुसलमान स्वयं भी पवित्र क़ुरआन को पढ़े और अपने बच्चों को भी पढ़ाना चाहिए।  इस अवसर पर मदरसा तालीम उल क़ुरान के प्रमुख मौलाना लुक़मान मज़हरी ने भी पवित्र कुरान के बारे में चर्चा की और कहा कि पवित्र कुरान परहेज़गारों के लिए  गुनाहों से बच कर जिंदगी गुजारने वालो के लिए मार्गदर्शन की एक पुस्तक है, यह पाक क़ुरान ज्ञान का स्रोत हैं यह अच्छाई का स्रोत हैं, उन्होंने कहा कि मुसलमानो को कुरान के हुक्म के मुताबिक जिंदगी गुजारनी चाहिए। मुसलमान  जब से क़ुरान को छोड़ रहा है तो दुनिया वह अखिरत में अपमानित

टेक्‍नोलॉजी में हो रहे बदलावों को अपनाने के लिए करेंगे सहायता

  हापुड़ । भारत की प्रमुख शिक्षा समाधान नेक्‍स्‍ट एजुकेशन ने ब्रेनवेव्‍स इंटरनेशनल स्‍कूल हापुड़ से सहयोग किया है और कंपनी नई तथा एडवांस्‍ड शिक्षा को आसानी से उपलब्‍ध कराकर विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास में सहयोग दे रही है। स्‍कूल ने नेक्‍स्‍ट एजुकेशन के साथ अपनी भागीदारी के माध्‍यम से अपने पाठ्यक्रम में सबसे नए तकनीकी नवाचारों को सफलतापूर्वक सम्मिलित किया है।  इन नवाचारों में विस्‍तृत डिजिटल कंटेन्‍ट के साथ स्‍मार्ट क्‍लासरूम सॉल्‍यूशन, सभी शैक्षणिक एवं प्रबंधकीय आवश्यकताएँ पूरी करने के लिए एक संपूर्ण समाधान और एनईपी 2020 के दिशा-निर्देशों के अनुसार एक व्‍यापक पाठ्यक्रम समाधान सम्मिलित है। यह समाधान स्‍मार्ट तरीके से पढ़ने और विद्यार्थियों को पढ़ने का एक व्‍यापक तरीका देंगे। स्‍कूल ने नेक्स्ट एजुकेशन के एकेडमिक पार्टनरशिप प्रोग्राम को चुना है, जोकि शिक्षकों के प्रशिक्षण, विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक योजना एवं क्रियान्‍वयन, अंकेक्षणों तथा मूल्‍यांकनों पर केन्द्रित है, ताकि विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्‍ठ शिक्षा और सर्वांगीण विकास प्रदान किया जा सके। शैक्षिक विकास के लिए कंपनी के निजीकृत

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

Image
  काजी अमजद अली  मुज़फ्फरनगर:---- --कस्बा भोकरहेड़ी में बुधवार को हनुमान जयंती महोत्सव के अन्तर्गत बालाजी शोभायात्रा का किया गया। जिसमे सुन्दर झांकियों का प्रदर्शन किया गया। शोभायात्रा का नगर में अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान सुरक्षा को भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।              मुज़फ्फरनगर जनपद के कस्बा भोकरहेड़ी में प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली बाला जी शोभायात्रा का शुभारंभ मुख्य अथिति बाबूचर सिद्धपीठ कुटी के महन्त स्वामी धर्मदास खिचड़ी वाले महाराज द्वारा विशेष पूजा अर्चना कर किया गया। जिसके उपरान्त भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मन्त्री अमित राठी ने फीता काटकर यात्रा को आरम्भ किया। सदर ब्लॉक् प्रमुख अमित चौधरी द्वारा श्रीबालाजी रथ यात्रा का फीता काटकर यात्रा का विधिवत शुभारंभ किया गया । यात्रा का आरम्भ मोहल्ला बाजार में स्थित श्री शिव शक्ति मन्दिर से किया गया जिसके बाद शोभायात्रा मोहल्ला लोकूपुरा दक्षिणी,लोकूपुरा उत्तरी, बेहड़ा पट्टी,नेहरू चौक,सुभाष चौक, बस स्टेण्ड,कुँआ पट्टी में अनेक स्थानों से गुजरी शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा