नई दिल्ली । दलित, ओबीसी, माइनॉरिटीज और आदिवासी परिसंघ (डोमा) की ओर से संभल के मरहूम परिवार से मिलने एक प्रतिनिधि मंडल जा रहा था, जिसे पुलिस ने उ.प्र. और दिल्ली सीमा पर रोक दिया। प्रतिनिधि मंडल की ओर से नेतृत्व डोमा परिसंघ के चेयरमैन- डॉ उदित राज, राष्ट्र महासचिव- श्री शाहिद अली, राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर - एडवोकेट सतीश सांसी और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ए. पी. ख़ान छात्र नेता कुणाल, शकीलुर रहमान ऑल इंडिया तंजीम ए इंसाफ़, मुजम्मिल हुसैन आई एन एल, मुकेश सैनी, शरीफ़ प्रधान, अब्दुल बारी खान, जांनिसार अख्तर, मोहम्मद सलीम, सलीम खान आदि कर रहे थे। डॉ. उदित राज के नेतृत्व में आज नई दिल्ली से करीब 12 बजे 30 कारों का काफिला रवाना हुआ। जैसे ही गाजियाबाद सीमा पर पहुँचे, वहाँ खड़ी भारी पुलिस बल ने रोक दिया।इसके पहले श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में एक क़ाफ़िला संभल में मरहूम परिवार से मिलने जा रहा था, उसे भी रोका गया था। उदित राज ने कहा कि दलित , ओबीसी, माइनॉर्टीज़ और आदिवासी परिसंघ एक गैर राजनीतिक संगठन है। करीब 100 लोग आज इन्ही वर्गों से थे, अगर पीड़ित परिवार से मिलक...