Posts

Showing posts from May, 2022

Urdu विभाग, CCS एवं स्वांगशाला एक्टिंग एकेडमी के बीच एक समझौता ज्ञापन की प्रक्रिया

Image
Urdu विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ एवं स्वांगशाला एक्टिंग एकेडमी, मेरठ के बीच एक समझौता ज्ञापन की प्रक्रिया  प्रो. संगीता शुक्ला,  कुलपति, प्रो. वाई. विमला, प्रति कुलपति एवं धीरेंद्र कुमार कुलसचिव , उर्दू विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर असलम जमशेदपुरी, सीसीएसयू, मेरठ एवं स्वांग शाला की चेयरपर्सन डॉ सुधा शर्मा, स्वांगशाला के निदेशक भारतभूषण शर्मा, संगीत निदेशक अनिल कुमार शर्मा, टेक्निकल निदेशक हेमंत गोयल की उपस्थिति में संपन्न हुई।  इस समझौते का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्किल डेवलपमेंट, नाट्य लेखन, अभिनय कला, रंगमंचीय प्रस्तुतीकरण कला, लघु फिल्म निर्माण कला आदि का विकास करना है और थिएटर कला का पुनर्विकास करना है। इस अवसर कुलपति प्रोफ़ेसर संगीता शुक्ला जी ने उर्दू विभाग और स्वांगशाला दोनों को बधाई देते हुए कहा कि  यह समझौता विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगा। उर्दू विभाग और स्वांग शाला द्वारा प्रतिमाह एक बार रंगमंचीय प्रस्तुति दी जाएगी और हम अपने विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में आगे बढ़ा सकेंगे। उन्होंने विश्वविद्यालय स्तर पर एक कला क्लब की स्थापना करने के लिए भी आदेश दिय

तंबाकू का बहिष्कार कर इसके दुष्परिणामों से बचें : डा. ऋचा

Image
  मेरठ । विश्व तम्बाकू निषेध दिवसपर मंगलवार को नगरीय स्वास्थ्य केंद्र राजेन्द्रनगर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसमें प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. ऋचा गुप्ता नेसमस्त आयु वर्ग के लोगों को तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में बताया। गोष्ठी में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। डा. ऋचा गुप्ता बताया-तंबाकू नियंत्रण कानून कोटपा 2003 के तहत सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने, खुलेआम तंबाकू से संबंधित सामग्री बेचने पर कार्रवाई की जाती है। इसके तहत 200 रुपए से 10,000 रुपए तक जुर्माना और पांच साल तक की कैद का प्रावधान है। डा.अब्दुल कादिर ने कहा- यूं तो तंबाकू का किसी भी रूप में और कभी भी उपयोग करना नुकसानदेह ही है। यह न सिर्फ इस्तेमाल करने वालों को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि उनके आस-पास के लोगों को भी गंभीर रूप से प्रभावित करती है। नशे के खिलाफ अभियान को हर घर तक ले जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा -युवाओं को न तो खुद नशा करना चाहिए और न ही दूसरों को नशीले पदार्थों के सेवन करने देना चाहिए।  इसके लिए संकल्प लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा -तंबाकू क

लापता युवक का शव बरामद, युवक कई दिनों से परेशान था और कल रात से ही गायब था

Image
Farid ansari जानसठ: गांव भलेडी में एक टयूववैल की हौज से कवाल के एक युवक का शव बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार युवक कई दिनों से परेशान था और कल रात से ही गायब हो गया था। स्वजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताई है। गांव भलेडी निवासी देवेंद्र पुत्र काशी राम की जंगल में टयूबवैल है। सुबह देवेंद्र का पुत्र सोनू पानी चलाने के लिए टयूबवैल पर गया तो उसे टयूबवैल की हौज में एक शव दिखाई दिया। शव को देखकर उसने गांव में अपने स्वजनों का इसकी सूचना दी। देखते ही देखते टयूववैल व दर्जनों लोग एकत्र हो गए। शव की सूचना पर पुलिस में हडकंप मच गया. इस्पेक्टर विश्वजीत सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और शव का टयूबवैल की हौज से बाहर  निकाला। लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी तो पुलिस ने उसे पीएम के लिए भिजवा दिया। शव मिलने की सूचना सोशल मीडिया पर आसपास के क्षेत्रों में पहुंची तो उसकी पहचान विनित पुत्र लखमीचंद के रूप में हो गई.  विनित के स्वजनों ने बताया कि विनित अमेजन में गुडगांव में नौकरी करता था। करीब एक माह से गांव में ही आया हुआ था। गांव में बन रहे नए मकान को लेकर वह नाराज था और सोमवार की शाम से घर से गायब हो गया था।

शोभित विश्वविद्यालय ने किया अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट शूटर शार्दुल विहान को सम्मानित

Image
 शोभित विश्वविद्यालय  मेरठ में  अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट शूटर शार्दुल विहान को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में शार्दुल विहान एवं उनके माता पिता को पुष्पमाला भेंट कर उनका  स्वागत किया गया।  कार्यक्रम की शुरुआत में  स्वागत संबोधन करते हुए स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज विभाग के निदेशक डॉ अशोक गुप्ता  ने बताया कि  शार्दुल विहान शोभित विश्वविद्यालय के नाइस स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज विभाग का  बीबीए का छात्र है।  शार्दुल विहान ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जर्मनी में आयोजित आईएसएसएफ वर्ल्ड कप जूनियर में सिल्वर  मेडल प्राप्त किया है। इससे पहले खेलो इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स में भी ब्रोंज मेडल प्राप्त किया। इसके अलावा भी शार्दुल विहान के नाम अनेकों मेडल हैं जिसमें एशियन गेम्स 2018 में सिल्वर मेडल, साउथ कोरिया में आयोजित आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप ब्रोंज मेडल, आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप मास्को रसिया में गोल्ड मेडल, जूनियर ग्रैंड प्रिक्स वर्ल्ड इंटरनेशनल चैंपियनशिप जर्मनी में आयोजित में गोल्ड मेडल, फिनलैंड में आयो

वीरांगना अहिल्याबाई की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की

Image
  मुजफ्फरनगर । किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल, वरिष्ठ किसान नेता जयदेव बालियान एवं अग्रसैन सभा के जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने वीरांगना अहिल्याबाई होलकर चौक स्थित वीरांगना अहिल्या बाई होलकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वीरांगना की जयंती के अवसर पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल ने कहा कि वीरांगना अहल्याबाई  होल्कर कुुशल शासक, सरलता व सादगी की प्रतिमूर्ति एवं मातृभूमि की सच्ची सेविका थीं । एक स्त्री होकर भी उन्होंने न केवल नारी जाति के उत्थान के लिए कार्य किये, अपितु समस्त पीड़ित मानवता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। वह एक उज्जल चरित्र वाली पतिव्रता नारी, ममतामयी मां तथा उदार विचारों वाली वीर और साहसी महिला थीं। वीरांगना अहिल्याबाई ने विधवाओं, अनाथों, अपंगों के लिए आश्रम खुलवाए।  किसान नेता जयदेव बालियान ने वीरांगना अहिल्या बाई होलकर को श्रद्धांजलि देने के बाद कल बेंगलुरु में किसान नेताओ के साथ असहमति या विरोध का जो तरीका अपनाया गया मउसकी कडे शब्दों निंदा की। जयदेव बालियान ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है I

शोभित विश्वविद्यालय के एमबीए के छात्रों ने बहुराष्ट्रीय कंपनी इंडो-एशियन का किया औद्योगिक भ्रमण

Image
  शोभित विश्वविद्यालय के  नाइस स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज विभाग के एमबीए के छात्रों  ने हरिद्वार सिडकुल में स्थापित बहुराष्ट्रीय कंपनी इंडो-एशियन का किया औद्योगिक भ्रमण। इंडोएशियन, भारतीय मूल की बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो भारतीय बाजार के अनुरूप उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद उपलब्ध कराने में  हमेशा अग्रणी रही है। इंडोएशियन भारत में 10kA एमसीबी आरसीसीबी, वायरिंग डिवाइसेज, सर्किट,  स्विच एवं प्लग बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है कंपनी में प्रतिदिन लाखों की संख्या में इन उत्पादों का निर्माण किया जाता है। औद्योगिक भ्रमण के दौरान छात्रों ने जाना की किस प्रकार एमसीबी,आरसीसीबी एवं अन्य उपकरणों  का निर्माण किया जाता है  तथा छात्रों ने आपूर्ति श्रृंखला की मूल बातें समझने के लिए संयंत्र के प्रत्येक ब्लॉक का दौरा किया, साथ ही पैकेजिंग के लिए कच्चे माल के अधिग्रहण और खुदरा दुकानों को वितरण की प्रक्रिया से शुरू होने वाले विभिन्न पहलुओं को जाना।  इसके अलावा मानव संसाधन, विपणन, वित्त, सुरक्षा प्रबंधन, कर्मचारियों की नियुक्ति और कई अन्य से संबंधित संयंत्र अधिकारियों द्वारा प्रदान की गई जानकारी से सभी छात्र उत्सुक औ

मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा नेता काजी शादाब ने दी बधाई

सोमवार को मोदी सरकार के सफलतापूर्वक 8 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काजी शादाब ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि मोदी ने सत्ता को सेवा का माध्यम मानकर गरीबों,किसानों, महिलाओं व वंचितों तथा  अल्पसंख्यकों को उनके अधिकार दिए जिससे लोकतंत्र में उनका विश्वास जगा और वो देश की विकास यात्रा में सहभागी बनेlमोदी जी के आत्म निर्भर  भारत का संकल्प  देश को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने की नीव रख रहा है l इस संकल्प को सिद्ध करना हम सभी देशवासियों की जिम्मेदारी भी है और कर्तव्य भी,जिससे हम आने वाली पीढ़ी को एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत दे पाएं।

प्रभावी कक्षा प्रबंधन पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Image
  शोभित इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग & टेक्नोलॉजी डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ एजुकेशन में प्रभावी कक्षा प्रबंधन पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन  किया गया । जिसकी मुख्य वक्ता असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नंदिता त्रिपाठी रही। डॉ नंदिता त्रिपाठी ने बहुत प्रभावी तरीके से प्रभावी कक्षा प्रबंधन की अवधारणा को समझाया। डॉ त्रिपाठी ने बताया की प्रभावी कक्षा प्रबंधन तब होता है जब एक शिक्षक सकारात्मक छात्र व्यवहार को प्रोत्साहित करने वाली रणनीतियों और तकनीकों की एक श्रृंखला के माध्यम से अपनी कक्षा पर पूर्ण नियंत्रण प्रदर्शित करता है। डॉ त्रिपाठी ने बताया की प्रभावी कक्षा प्रबंधन का अभ्यास आपकी कक्षा को इष्टतम सीखने के माहौल में बदल देता है जहां छात्र अपनी पढ़ाई के साथ जुड़ सकते हैं और अपनी क्षमता के अनुसार काम कर सकते हैं। प्रभावी कक्षा प्रबंधन स्थापित करने में समय लगता है और  शिक्षक के व्यक्तित्व और पसंदीदा शिक्षण शैली के आधार पर भिन्न होता है। यह पढ़ाए जा रहे विषय और आयु वर्ग से भी प्रभावित होता है। वास्तव में कक्षा प्रबंधन के कई अलग.अलग प्रकार हैं जैसे कि शिक्षाशास्त्र के कई अलग.अलग दृष्टि

22 मार्च को तिसंग से लापता हुए युवक के परिजनों ने पुलिस चौकी पर किया प्रदर्शन

Image
  Farid ansari जानसठ। थाना क्षेत्र के गांव तिसंग से 22 मार्च को एक युवक लापता हो गया था जिसका अभी तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी है। युवक के परिजनों ने गांव के गणमान्य लोगो कय्यूम अली, क़ासिम और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजन वालिया के साथ स्थानीय पुलिस चौकी पर प्रदर्शन किया। चौकी प्रभारी अमरपाल शर्मा ने ओर ज्यादा तेज कार्रवाई करने की बात कही है। पीड़ित परिजनों ने जिस संदिग्ध युवक पर बेटे को गायब करने का शक जाहिर किया है उसे पुलिस चौकी पर बुलाकर पूछताछ भी की गई। उल्लेखनीय है कि 22 मार्च को तिसंग से साकिब पुत्र अनीस कुरैशी दोपहर के वक्त गांव से ही संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। उसके बाद उसका आज तक नहीं पता नहीं चल सका है। परेशान परिजन लगातार अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं और बेटे को बरामद करने की गुहार लगा रहे हैं।

वसीम मंसूरी को मिली धमकी का पुलिस ने लिया संज्ञान

Image
  पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने कोतवाली पहुंचकर की थी शिकायत मुज़फ्फरनगर ।संपादक को फोन पर मिली धमकी का संज्ञान लेते हुए शहर कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही शुरु कर दी है।  किदवई नगर निवासी गांधीगिरी अखबार के संपादक वसीम मंसूरी को फोन पर धमकी मिल रही थी, जिसकी शिकायत लेकर पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल शहर कोतवाली पहुंचा और मामले की शिकायत शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा से की। शहर कोतवाल ने तुरंत एक्शन लेते हुए कार्यवाही के अधीनस्थों को आश्वासन दिए, जिस पर पुलिस ने कार्यवाही शुरू।  शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा तत्काल संज्ञान लेने में माहिर माने जाते है। उनकी सक्रियता से हर कोई वाकिफ है।  प्रतिनिधि मंडल में मीडिया क्लब के अध्यक्ष आदेश सैनी, महासचिव अरशद मंसूरी, वरिष्ठ लेखक व दैनिक पश्चिमी प्रान्त बुलेटिन के ब्यूरो चीफ फरमान अब्बासी, मुज़फ्फरनगर समाचार के संपादक डॉ शाहनवाज़, सरताज अहमद, दिव्य छाया के संपादक योगेश सिंह कुशवाहा आदि पत्रकार मौजूद रहे।

भागवत कथा का छठा दिन:- भजनों ने समा बांधा

Image
  मुजफ्फरनगर के शिव दुर्गा मंदिर लक्ष्मण विहार में सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा के छठे दिन की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण के भजनों से हुई ।श्री वृंदावन से पधारे कथा व्यास आचार्य श्री धर्मेन्द्र उपाध्याय जी महाराज ने  छठे दिन भगवान श्री कृष्ण विवाह से संबंधित प्रसंग सुनाया । आचार्य धर्मेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि महारास में पांच अध्याय हैं। उनमें गाए जाने वाले पंच गीत भागवत के पंच प्राण हैं। जो भी ठाकुरजी के इन पांच गीतों को भाव से गाता है, वह भव पार हो जाता है। उन्हें वृंदावन की भक्ति सहज प्राप्त हो जाती है। कथा में भगवान श्रीकृष्ण का मथुरा प्रस्थान, कंस का वध, महर्षि संदीपनी के आश्रम में विद्या ग्रहण करना, कालयवन का वध, उधव-गोपी संवाद, उधव द्वारा गोपियों को अपना गुरु बनाना, द्वारका की स्थापना व रुक्मणी विवाह के प्रसंग का संगीतमय भावपूर्ण पाठ किया गया। भारी संख्या में भक्तगण दर्शन के लिए शामिल हुए। रविवार को पूरा प्रांगण श्रद्धालुओं से पूर्णरूपेण भरा था और सभी पुष्प वर्षा के साथ खूब झूम और नाच कर रहे थे। कथा के दौरान आचार्य धर्मेंद्र उपाध्याय ने कहा कि महारास में भगवान श्रीकृष्ण ने बांसुरी

बिजली विभाग ने चेकिंग अभियान चलाकर काटे कई लोगों के कनेक्शन

  Farid ansari जानसठ । बिजली विभाग के अधिकारियों ने जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया और दर्जनों लोगों के कनेक्शन काटे और  लोगो को चेतावनी भी दी  और कहा अगर किसी ने बिजली चोरी करने का साहस किया तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाही की जायेगी  क्षेत्र में बड़े बकायेदारों को विद्युत विभाग बराबर चेताता रहा है लेकिन बकायादार लगातार लापरवाही दिखा रहे हैं इसी वजह से विधुत विभाग को सख्त कार्यवाही करनी  पड़ रही है। राजपुर कला सहित अन्य गांवो मे लगातार चेकिंग अभियान जारी है और विभाग की कार्यवाही की जा रही है। विद्युत विभाग की कार्यवाही से बकायादारों में हड़कंप मचा है।

मंदबुद्धि ने अजगर के साथ खेला खतरनाक खेल,तमाशबीन बनी जनता

Image
  Kazi Amjad Ali  भोपा:- बेलडा गंग नहर कांवड पटरी पर एक अजीब प्रकार का मामला प्रकाश में आया है।अजगर के साथ मंदबुध्दि युवक द्वारा खतरनाक स्टन्ट करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद वन विभाग व प्रशासन में हड़कम्प मच गया है।   भोपा थाना क्षेत्र के बेलड़ा गंग नहर पटरी पर मंदबुद्धि युवक ने एक विशालकाय अजगर को उस समय पकड़ लिया जब अजगर निष्किर्य हालत में था। मन्दबुद्धि युवक अजगर सांप  से खेलता रहा और वहाँ उपस्थित भीड़ तमाशा देखती रही प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलडा गंग नहर पर बने बैंकट हॉल के पास मन्दबुद्धि युवक घूम रहा था तभी उसे वहां एक अजगर सांप दिखाई दिया जिसे उसने पकड़ लिया और उसके साथ काफी समय तक स्टन्ट करता रहा ग्रामीणों ने यह मामला देख इसकी सूचना वन विभाग को दी मगर घंटों बाद भी वन विभाग मौके पर नहीं पहुँची जहाँ इस खतरनाक खेल को देख कर गुज़र रहे राहगीरों की रूह कांप रही थी। मंनबुद्धि जिसे अपनी मौत  जिंदगी की परवाह किये बगैर अजगर सांप से स्टन्ट करता रहा।अजगर अक्सर मनबुद्धि के गले से निकल कर अपनी जान बचाकर फरार होने की कोशिश में लगा था तो युवक ने भी उसे सताने में कोई कसर ब

जानसठ पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को किया गिरफ्तार

Image
Farid Ansari जानसठ पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को घायल कर किया गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक  315 का अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस एक खोखा व एक मोटरसाइकिल बरामद की गई पुलिस के अनुसार रविवार रात्रि के समय खतौली रोड पर जानसठ थाना क्षेत्र के ग्राम बसायच मोड के पास चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल सवार को पुलिस ने रुकने के लिए  इशारा  किया लेकिन बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया जिस पर पुलिस ने अपने बचाओ में जवाबी कार्रवाई की और एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी जिससे बदमाश मोटरसाइकिल सहित गिर गया जानसठ पुलिस  ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान रवि पुत्र रविंदर निवासी गली नंबर 4 सुनारो के पास इंदिरा कॉलोनी ब्रह्मपुरी मेरठ के रूप में की गई है.  जिस पर अलग-अलग थानों में दर्जन भर से ज्यादा वाहन चोरी के मुकदमे पंजीकृत हैं और बाकी जांच की जा रही है l जानसठ थानाध्यक्ष विश्वजीत सिंह कवाल चौकी इंचार्ज विक्रांत सिंह सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहे..

शिव दुर्गा मंदिर लक्ष्मण विहार में सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा के पांचवें दिन की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण के भजनों से हुई

Image
 मुजफ्फरनगर । आज मुजफ्फरनगर के शिव दुर्गा मंदिर लक्ष्मण विहार में सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा के पांचवें दिन की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण के भजनों से हुई ।श्री वृंदावन से पधारे कथा व्यास आचार्य श्री धर्मेन्द्र उपाध्याय जी महाराज ने  पांचवें दिन  भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं, माखन चोरी तथा गोवर्धन पूजा की कथा श्रद्धालुओं को सुनाई। आचार्य धर्मेंद्र उपाध्याय ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की लीलाएं मानव जीवन के लिए प्रेरणादायक हैं। भगवान कृष्ण ने बचपन में अनेक लीलाएं की। बाल कृष्ण सभी का मन मोह लिया करते थे। नटखट स्वभाव के चलते यशोदा मां के पास उनकी हर रोज शिकायत आती थी। मां उन्हें कहती थी कि प्रतिदिन तुम माखन चुरा के खाया करते हो, तो वह तुरंत मुंह खोलकर मां को दिखा दिया करते थे कि मैंने माखन नहीं खाया। कथा व्यास आचार्य धर्मेंद्र उपाध्याय जी महाराज ने कहा कि भगवान कृष्ण अपनी सखाओं और गोप-ग्वालों के साथ गोवर्धन पर्वत पर गए थे। वहां पर गोपिकाएं 56 प्रकार का भोजन रखकर नाच गाने के साथ उत्सव मना रही थीं। कृष्ण के पूछने पर उन्होंने बताया कि आज के ही दिन देवों के स्वामी इंद्र का पूजन होता है। इसे इं

समाजवादी पार्टी ने शिव चौक पर भोलेनाथ शिव शंकर के सामने प्रार्थना कर भाजपा के अधूरे वादे याद दिलाएं।

Image
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज शिव चौक पर शिव शंकर के सामने  उत्तर प्रदेश सरकार के लिए सद्बुद्धि के लिए पूजा अर्चना की। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रोहन त्यागी ने कहां कि  उत्तर  प्रदेश सरकार ने जो बजट पेश किया है वह किसी बंदरबांट से कम नहीं है। अपने घोषणापत्र के किसी भी वादे पर अमल ना करते हुए उन्होंने यह सिद्ध कर दिया है कि उत्तर प्रदेश सरकार एक धोखेबाज सरकार है। एक और जहां आम आदमी और किसान बिजली के बिल मे राहत की ओर देख रहा था तो वही युवा वर्ग रोजगार के लिए बजट पर टकटकी लगाए बैठा था, बढ़ती हुई महंगाई के बीच महिला रसोई के लिए राहत की आशा कर रही थी लेकिन सरकार ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि उत्तर प्रदेश में पैसे को लेकर दलाली होती रहेगी और आम आदमी महंगाई के बोझ के तले दबता रहेगा इसीलिए आज नौजवान साथी शिव चौक पर भोलेनाथ शिव शंकर के सामने प्रार्थना करेंगे उत्तर प्रदेश सरकार को सद्बुद्धि दे ताकि वह जनता के हित में कार्य कर सकें।  नगर मीडिया प्रभारी शशांक त्यागी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार युवा विरोधी सरकार है पिछले 5 वर्षों में उत्तर प्रदेश में युवाओं का उत्पीड़न हुआ

महानगर कांग्रेस सेवा दल कार्यालय का शुभारम्भ

Image
मेरठ। बुढाना गेट स्थित कांग्रेस कार्यालय परिसर में मेरठ महानगर कांग्रेस सेवा दल के कार्यालय का शुभारम्भ हो गया। कार्यालय का उदघाटन जिलाध्यक्ष अवनीश काजला , महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने सुयंक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर सेवादल के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष अवनीश काजला , महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी का पुष्प वर्षा कर और फूल माला पहनाकर स्वागत किया। बतादे कि कांग्रेस कार्यालय में एक कमरे में  महानगर कांग्रेस सेवादल का कार्यालय बनाया गया है। कांग्रेस सेवा दल के महानगर अध्यक्ष विनोद  सोनकर ने जिलाध्यक्ष अवनीश काजला व महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी का पटका पहनाकर स्वागत किया  इस मौके पर मेरठ महानगर कांग्रेस सेवा दल महानगर अध्यक्ष विनोद सोनकर, सुरेन्द्र फौजी, इकराम पार्षद, अनिल प्रेमी, खेमचन्द पहलवान, पवन थापा, राकेश वत्स,पंडित नवनीत नागर, रामसिंह,सुनील सोनकर,कार्यालय मंत्री नईम राणा उपस्थित रहे।

शोभित विश्वविद्यालय के विधि विभाग में छात्र निकायों का चुनाव संपन्न

  शोभित विश्वविद्यालय के विधि विभाग में विभिन्न क्लबों जिसमें मूट कोर्ट सोसाइटी, डिबेट सोसायटी, लीगल एड सेल आदि का चुनाव संपन्न किया गयाl मुख्य चुनाव अधिकारी की भूमिका विभाग के एक्टिविटी इंचार्ज नेहा भारती एवं शुभम शर्मा द्वारा किया गयाl विभाग के निदेशक डॉ मोहम्मद इमरान ने बताया कि विधि विभाग छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु समय-समय पर छात्र निकायों का चुनाव के द्वारा छात्र भूमिकाओं का चयन करता है l उन्होंने बताया एक छात्र निकायों के चुनाव में बी0कॉम0 एलएल0बी0 के छात्र उत्कर्ष गुप्ता को मूट कोर्ट सोसाइटी का प्रेसिडेंट (अध्यक्ष) निर्वाचित किया गया तथा बी0ए0एलएल0बी0 के छात्र सुबोध कुमार ने मूट कोर्ट सोसायटी के सेक्रेटरी पद पर जीत दर्ज कीl डिबेट सोसायटी के प्रेसिडेंट के रूप में बी0बी0ए0 एलएल0बी0 की छात्रा वंशिका गोयल ने अपनी जीत दर्ज की वही बी0बी0ए0 एलएल0बी0 के छात्र सोहम पांचाल ने लीगल एड सेल के सेक्रेटरी के रूप में जीत प्राप्त कीl विभाग की विभाग अध्यक्षा महक बत्रा ने बताया कि विधि विभाग ने छात्रों के पठन-पाठन से अतिरिक्त समग्र विकास हेतु विभिन्न सोसाइटीज एवं क्लब का गठन किया गया है जिसके

Tanya वर्मा बनी राष्ट्रीय गौ सेवा संघ की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष

Image
मेरठ जिले की वरिष्ठ समाजसेवी व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी तान्या वर्मा जो वर्तमान में जिलाध्यक्ष पद पर निरन्तर गौ सेवा कार्य कर रही थी । उनके अच्छे काम को देखते वे उनको पदोन्नत कर दिया गया है । अब उन्हे संघ ने क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बना दिया है ।। तान्या वर्मा का कहना है कि  वो आपनी जिम्मेदारी को बखुबी निभाएगी व गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित करने के लिए निरंतर प्रयास करती रहेगी और गौकशी बंद कराने के लिए भी प्रयास करती रहेंगी.भागवत कथा के अनुसार भी गौ माता को जग में सर्वश्रेष्ठ माना गया है ।।

अनअकैडमी पहले ऑफ़लाइन राष्ट्रीय छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा की मेजबानी कर रहा है गाज़ियाबाद

Image
  नोएडा। भारत का सबसे बड़ा शिक्षण मंच अनअकैडमी ने अनअकैडमी नेशनल स्कालरशिप प्रवेश परीक्षा (यूएनएसएटी) की घोषणा की है, जो विद्यार्थियों की सहायता करने के लिए पहली ऑफलाइन परीक्षा होगी। यह परीक्षा 4 और 5 जून 2022 को दिल्ली, कोटा, बेंगलुरु, विशाखापत्तनम, गाज़ियाबाद और भारत के अन्य 40 प्रमुख शैक्षिक केंद्रों में आयोजित की जाएगी। यूएनएसएटी नीट, यूजी, आईआईटी, जेईई और फाउंडेशन (9.12) पाठ्यक्रमों के सभी उम्मीदवारों के लिए आयोजित कराई जा रही है।  यूएनएसएटी एक संगठित ऑफ़लाइन इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के अनअकैडमी के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम होगा, क्योंकि यह ब्रांड जल्द ही पूरे देश में ऑफलाइन अनअकैडमी केंद्र लॉन्च करेगा। विद्यार्थी जो यूएनएसएटी में उत्तीर्ण होंगे, वे अनअकैडमी के कोटा, जयपुर, बैंगलोर, चंडीगढ़, अहमदाबाद, पटना, पुणे, लखनऊ, दिल्ली और अन्य आगामी केंद्रों में नामांकन के पात्र होंगे। विद्यार्थी छात्रवृत्ति का उपयोग अनअकैडमी सेंटर तथा ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन में नामांकन के लिए कर सकते हैं। टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर आवेदक 90ः तक छात्रवृत्ति के लिए पात्र होंगे। सभी विद्यार्थियों के लि

मैंस्ट्रुअल हाइजीन डे पर महिला थाने में बाटे सैनिटरी पैड्स

Image
 परी सैनिटरी पैड्स की पहल- -मेरठ की महिला पुलिस कर्मियों के प्रयासों के लिए उन्हें किया सलाम मेरठ। परी सैनिटरी पैड्स ने शुक्रवार को महिला थाने में महिला पुलिस कर्मियों को सैनिटरी पैड्स बांटे। इस दौरान महिला एसओ ने स्वच्छता का संदेश दिया। बता दें कि सूद हेल्थकेयर की ओर से स्वदेशी ब्राण्ड परी सैनिटरी पैड्स माहवारी के दौरान महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए निरंतर काम कर रहा है।  गौरतलब है कि महिलाओं की माहवारी संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के वादे को आगे बढ़ाते हुए इस मैंस्ट्रुअल हाइजीन डे के मौके पर परी ने अपनी पहल चेम्पियन फ़ॉर चेम्पियन के तहत महिला पुलिसकर्मियों को समर्थन प्रदान किया। अपनी इस पहल के माध्यम से परी इन चैम्पियनों को सलाम करता है, जो बिना रुके लगातार काम करते हुए अपने हैवी.ड्यूटी परफोर्मेन्स के साथ हमारी सुरक्षा को सुनिश्चित करती हैं। ब्युरो ऑफ पुलिस रीसर्च एण्ड डेवलपमेन्ट द्वारा पुलिस संगठनों से जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में मात्र 10 फीसदी पुलिसकर्मी महिलाएं हैं। अपनी इस पहल के माध्यम से परी ने तकरीबन 20,000 महिला पुलिस कर्मियों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है। ब्र

चेकिंग अभियान चलाया

Image
SSP अभिषेक यादव के दिशा निर्देशानुसार  एस आई  सुरेंद्र राव   वे चौकी इंचार्ज  विश्वजीत   ने पानीपत खटीमा राजमार्ग पर काले गेट के सामने वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें दुपहिया वाहनों पर तीन  व्यक्तियों का चालान काटा गया  और कुछ को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया लेकिन सख्त हिदायत दी गई की यातायात के नियमों का सही तरीके से पालन किया जाए अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाएगी तो वही  कुछ  चालान भी किए गए. फरीद अंसारी  

आचार्य श्री धर्मेन्द्र उपाध्याय जी महाराज ने चौथे दिन भगवान कृष्ण के जन्म से संबंधित प्रसंग सुनाया

Image
  मुजफ्फरनगर के शिव दुर्गा मंदिर लक्ष्मण विहार में सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा के चोथे दिन की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण के भजनों से हुई ।श्री वृंदावन से पधारे कथा व्यास आचार्य श्री धर्मेन्द्र उपाध्याय जी महाराज ने  चौथे दिन भगवान कृष्ण के जन्म से संबंधित प्रसंग सुनाया । आचार्य धर्मेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि भगवान कृष्ण का जन्म राक्षसों का संघार करने के लिए हुआ था। श्रद्धालुओं ने भगवान श्री कृष्ण की  जय-जयकार के बीच पूर्ण श्रद्धाभाव के साथ उनका जन्मदिवस मनाया।कार्यक्रम स्थल को विभिन्न प्रकार के रंगों के गुब्बारों, फूलों से सजाया गया और बधाई गीतों के बीच भक्तिमय वातावरण बना रहा। चौथे दिन की कथा में कथा व्यास आचार्य धर्मेंद्र उपाध्याय जी महाराज ने कहा कि संकल्प लेकर जो कार्य किया जाता है। उसको निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होती है। उन्होंने कथा श्रवण करने वाले श्रद्धालुओं का आह्वान किया कि वह श्रवण की गई कथा से संबंधित बिंदुओं को कथा स्थल पर ही न छोड़कर अपने जीवन में उनको अपनाएं। क्षत्रिय का जन्म भारत भूमि की पावन धरा पर इसीलिए होता है वह देश, धर्म, संत, सनातन और पितरो के साथ ही माताओं और ब

अटाली गांव के किसानों की समस्या से अवगत kiya

Image
 मुजफ्फरनगर। राजकीय कॉलेज के मैदान मे  अधिशासी अभियंता ग्रामीण  कार्यालय में आज अटाली गांव के सैकड़ों लोग भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के प्रतिनिधि कमल मित्तल के नेतृत्व पहुंचे। किसान चिंतक कमल मित्तल ने अधिशासी अभियंता श्री यतेंद्र गर्ग से फोन पर वार्ता की और उन्हें अटाली गांव के किसानों की समस्या से अवगत करा। अधिशासी अभियंता यतेंद्र गर्ग आज विभागीय कार्य से बाहर गए हुए हैं ।अटाली गांव के किसानों का कहना था कि उनके गांव में पिछले 15-20 दिन से ट्रांसफार्मर का एक फेस खराब चल रहा था ,अधिक गर्मी के कारण उन्होंने दूसरे  फेस पर अपना केबिल डाल लिया था,इतने में ही बिजली विभाग के कर्मियों ने वीडियो बनाकर उन सब के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। श्री यतेंद्र  गर्ग ने डिवीजन के अकाउंटेंट्स श्री रविन्द्र कुमार को वार्ता के लिए किसानों के बीच भेजा ।किसानों और विद्युत अधिकारियों के बीच इस बात पर सहमति बनी कि सरकारी नियमानुसार जो भी असिसमेंट बनेगा उसे वे जमा करा देंगे। विभाग अटाली के ट्रांसफार्मर पर लटके तार और खराब फेस को अविलंब ठीक कराऐगा। अटाली से पहुंचे किसानों में श्री

शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने की नरेंद्र मोदी से मुलाकात

Image
Shobhit विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी ने प्रधानमंत्री माननीय  नरेंद्र मोदी से प्रधानमंत्री कार्यालय में मुलाकात कर विश्वविद्यालय द्वारा नवाचार, अनुसंधान एवं कौशल विकास के क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों एवं प्रयासों से अवगत कराया तथा विश्वविद्यालय द्वारा पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से रुद्राक्ष पर किए जा रहे शोध कार्यों के विषय पर भी प्रधानमंत्री जी से चर्चा की। 25 मिनट से अधिक चली इस मुलाकात में कौशल विकास को लेकर कुलाधिपति जी ने विश्वविद्यालय द्वारा शुरू किए जा रहे (एसईआईजेड) स्पेशल इकोनामिक इनोवेशन जॉन के बारे में माननीय प्रधानमंत्री जी को अवगत कराया तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में किए जा रहे प्रयासों में देश में एक नॉलेज ग्रिड की स्थापना हेतु प्रधानमंत्री जी से अनुरोध किया जिसके अंतर्गत विभिन्न संस्थानों के समूह बनाकर उनके द्वारा उपलब्ध संसाधनों को साझा करने तथा अनुसंधान में भी एक दूसरे के साथ सहयोग करने को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर  बल दिया। इस अवसर पर कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी ने माननीय प्रधानमंत्री जी को विश्वविद्यालय द्

सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा के तीसरे दिन की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण के भजन से हुई

Image
 मुजफ्फरनगर के शिव दुर्गा मंदिर लक्ष्मण विहार में सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा के तीसरे दिन की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण के भजनों से हुई ।श्री वृंदावन से पधारे कथा व्यास आचार्य श्री धर्मेन्द्र उपाध्याय जी महाराज ने   मुखार बिंद से भागवत के मंगल उद्बोधन मैं कहा गया की जिस दिन से हमारे जीवन में कृष्ण की भक्ति प्रगट जायगी। उसी समय से सब संकटों से मुक्ति मिल जाती है। वामन अवतार भगवान का स्वागत किया। आचार्य धर्मेन्द्र उपाध्याय ने वामन अवतार के प्रसंग का भी विस्तार अर्थ समझाया। कथा में दूर दूर से सुनने के लिए लोग आ रहे हैं । श्रीमद् भागवत कथा में  किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल,बी के सूर्यवंशी , सचिन सिंघल , दिनेश बंसल, सुशील शर्मा, मोहित मलिक,प्रदीप गर्ग ,अर्जुन तिवारी, दयाशंकर तिवारी ,राकेश अग्रवाल आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

सड़क के किनारे लगने वाली सब्जी व फल की दुकानों को वहां से हटाया जाएगा

Image
 Farid ansari जानसठ : कस्बे में मुख्यमंत्री के आदेश के चलते सडक के किनारे के अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर पंचायत कार्यालय में अधिकारियों व व्यापारियों की एक बैठक की गई.  जिसमें सभी को स्पष्ट संदेश दिया गया कि सड़क के किनारे लगने वाली सब्जी व फल की दुकानों को वहां से हटाया जाएगा। जिसके चलते पथ विक्रेताओं में हडकंप की स्थिति बन गई है। गुरूवार की दोपहर नगर पंचायत कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कस्बे के व्यापारियों, पथ विक्रेताओं व ई रिक्शा संचालक ने भाग लिया। बैठक में एसडीएम जयेंद्र कुमार व चेयरमैन प्रवेंद्र भडाना ने पहले तो मुख्यमंत्री के संबोधन को सुनवाया जिसमें व सड़क किनारे अतिक्रमण को हटाने की बात कह रहे है. उसके बाद व्यापारियों से अपील की कि वह अपनी दुकानों से बाहर सामान न रखे। यह अतिक्रमण की श्रेणी में आता है। साथ ही उन्हें काले गेट से महिला चिकित्सालय तक सडृक के किनारे बैठे सब्जी व फल विक्रेताओं को वहां से हटने का फरमान सुना दिया। चेयरमैन ने बताया कि नाले कोे बंद करके जो स्थान बनाया गया है वहीं पर सभी सब्जी व फल विक्रेताओं को बैठाया जाएगा। इसमें अब कोई दबाव काम नहीं

संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ में हुआ कार्यक्रम

Image
 Farid ansari जानसठ । स्वास्थ्य विभाग टीबी उन्मूलन, संचारी रोग नियंत्रण अभियान और परिवार कल्याण की योजनाओं को यथार्थ के धरातल पर अमलीजामा पहनाने के लिए कृत संकल्प है। उसी उद्देश्य के तहत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सामुदायिक केंद्र जानसठ में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया और संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम, क्षय रोग तथा परिवार कल्याण विभाग से जुड़े अधिकारियों ने विस्तार से बीमारी और उपचार के बारे में बताया। अधिकारियों ने बताया कि किस प्रकार सतर्कता बरतें और रोगी की पहचान करें।  बैठक में मुख्य रूप से दिव्यांक दत जिला समन्वयक, खालिद समन्वयक परिवार कल्याण विभाग, एहतेशाम जिला समन्वयक संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम, डॉक्टर नदीम नोडल अधिकारी ब्लॉक टीबी नियंत्रण कार्यक्रम, समीर भटनागर एटीएस, रोबिन शर्मा बीसीपीएम और मिथलेश शर्मा महिला स्वास्थ्य पर्यवेक्षक ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को विस्तार से स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को क्रियान्वयन करने के संदर्भ में समझाया। बैठक में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी संगनियाँ, सीएचओ मौजूद रहे.

सुभारती विश्वविद्यालय परिसर में वाऊ इण्डिया शोरूम का हुआ उदघाटन

Image
स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय परिसर में ललित कला संकाय की इकाई हस्त निर्मित कला शोरूम हमारा वाऊ इण्डिया का उद्घाटन कुलपति मेजर जनरल डा. जी.के. थपलियाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज एवं  प्रतिकुलपति डा. अभय शंकरगौड़ा के द्वारा फीता काटकर किया गया। यह शोरूम मूलतः छात्र-छात्राओं द्वारा हस्त निर्मित भारत के सभी प्रदेशों की कला कृतियां, पेंटिंग, आभूषण, मूर्ति, पोशाक, वस्तुएं, सजाने हेतु वस्तुएं, डिजाईनर कपड़े, हैन्ड पेन्टिंग की हुई साड़ी, सूट इत्यादि सभी उचित दर में उपलब्ध कराने हेतु शुरू किया गया है। इससे छात्रों को उद्यमी बनने व स्वयं रोजगार उपलब्ध कराने का सुअवसर मिलेगा। प्राचार्य  प्रो0 डा. पिन्टू मिश्रा ने बताया कि मेड इन सुभारती के तहत  विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को एक नया प्लेटफार्म मिलेगा। जिसमें वह अपना हुनर दिखा सकेंगे और अपने देश से बाहर भी अपनी बनायी हुई वस्तुओं को पहुंचा सकेंगे। जिससे छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रोत्साहन मिलेगा तथा आय की प्राप्ति भी होगी। उन्होंने बताया कि आस पास के क्षेत्रावासी शोरूम का भ्रमण करके खरीदारी कर सकते है। इस अव

श्रेया घोषाल ने पैंपर्स के साथ किया अपना पहला ब्रांड कैंपेन

Image
  मेरठ। रात भर की अच्छी नींद शिशु की सेहत के लिए बहुत बढ़िया होती है और शिशु अगली सुबह प्रसन्न रहते हैं। शिशु को बिना दिक्कत लंबी नींद आए, इसके लिए सही डायपर इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। भारत के अग्रणी बेबी केयर ब्रांड पैंपर्स ने अपने नई कैंपेन के तहत टीवी विज्ञापन पेश किया, जिसमें गायिका और हाल ही में मां बनीं श्रेया घोषाल नजर आती हैं। प्रॉक्टर एंड गैम्बल में वाइस प्रेसिडेंट और बेबीकेयर बिजनेस के प्रमुख अभिषेक देसाई ने कहा, कैंपेन फिल्म का मकसद नए माता-पिता को सटीक तरीका बताना है। शिशु को सुलाने के लिए श्रेया घोषाल की लोरी और पैंपर्स के एंटी-रैश तथा गीलेपन से बचाने वाले गुणों की मदद से शिशु को पूरी रात सुलाए रखना। कैंपेन फिल्म में श्रेया घोषाल अपने बच्चे को सुलाने के लिए मीठी सी लोरी गाती दिखती हैं। लोरी गाने के बाद वह बताती हैं कि नए पैंपर्स डायपर की मदद से माता-पिता कैसे अपने शिशु को गीलेपन और रैशेज की परेशानी से बचा सकते हैं। फिल्म में दिखाया जाता है कि बच्चा मां की लोरी से सो ही क्यों न जाए, गलत डायपर इस्तेमाल करने से उसकी नींद में खलल पड़ सकता है और वह पूरी रात जगता रह सकता है। एंट

तितावी पुलिस ने मेडिकल तो करा लिया लेकिन तहरीर पर कोई कार्यवाही नही की न मुकदमा दर्ज किया

Image
  तितावी : थाना क्षेत्र के काजीखेड़ा मे तीन दिन पूर्व एक दलित युवक के साथ गांव के ही दो युवकों ने मामूली कहासुनी के बाद मारपीट कर दी थी व जाति सूचक शब्दो का भी इस्तेमाल किया था। इस मामले मे तहरीर देने के बावजूद  तीन दिन बीतने के बाद भी तितावी पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की है। पीड़ित युवक के परिजनों ने  उक्त दोनों युवकों पर कानूनी कार्यवाही की मांग की है.साथ ही परिवार के लोगो की भी सुरक्षा की मांग की है। जिसमे पीड़ित युवक के परिजनों का आरोप है कि उक्त युवक अभी भी दलित समुदाय के परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे है। इस सबन्ध मे पीड़ित युवक के भाई विशेष कुमार ने बताया कि दोनों युवकों की पिटाई से भाई तीन दिन से जिला अस्पताल मे भर्ती है। तितावी पुलिस ने मेडिकल तो करा लिया लेकिन तहरीर पर कोई कार्यवाही नही की न मुकदमा दर्ज किया। पीडित के भाई ने एसएसपी मुज़फ्फरनगर से उक्त मारपीट व जातिसूचक शब्दो का इस्तेमाल करने वाले दोनो युवकों पर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। रिपोर्ट- अहमद अली तितावी

कथा सुनने में आलस्य और प्रमाद नहीं करना चाहिए: Dharmandra Upadhyaya

Image
  मुजफ्फरनगर के शिव दुर्गा मंदिर लक्ष्मण विहार में सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा के दूसरे दिन की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण के भजनों से हुई ।श्री वृंदावन से पधारे कथा व्यास आचार्य श्री धर्मेन्द्र उपाध्याय जी महाराज ने भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि कथा सुनने में आलस्य और प्रमाद नहीं करना चाहिए। हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि बार-बार कथा क्यों सुने पिछली बार तो सुनी थी। कलयुग में भागवत कथा ही एकमात्र ऐसा संसाधन है। जिसके श्रवण मात्र से ही हमारे भव बंधन कट जाते हैं। इसलिए कहीं भी हो जब भी अवसर मिले बार-बार कथा श्रवण करना चाहिए। कथा व्यास आचार्य श्री धर्मेन्द्र उपाध्याय जी महाराज ने माता पिता की सेवा को भगवत प्राप्ति का साधन बतलाया। उन्होंने कहा कि माता-पिता की सेवा के बगैर भगवान की कृपा प्राप्त नहीं हो सकती। इसलिए हर घर में सबसे पहले अपने माता पिता की सेवा करनी चाहिए। यह संगीतमय भागवत में प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक भागवत कथा होती है बड़ी संख्या में  श्रद्धालु इस आयोजन में पहुंचते हैं। श्रीमद् भागवत कथा में  किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल,बी के सूर्यवंशी , दिपेंद्र मलि

अब सरधना में भी किफायती दामों पर होगा गंभीर बीमारियों का इलाज

Image
  अहमद हुसैन सरधना में वर्षों पहले छोटे से क्लीनिक से मरीजों का कम कीमत पर इलाज करने वाले डॉक्टर इस्लाम खान आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है, डॉक्टर इस्लाम खान ने कम कीमत पर बड़े इलाज कर क्षेत्र में जो शोहरत और इज्जत पाई उसी का नतीजा है कि बुधवार को सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में कालंद रोड पर डॉक्टर इस्लाम खान मेडिकल सेंटर का शुभारंभ किया गया। जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल हुए। सेंटर का उद्घाटन विधिवत रूप से फीता काटने के साथ उलेमाओं ने दुआ कराई। मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे कालंद रोड पर डॉक्टर इस्लाम खान मेडिकल सेंटर का शुभारंभ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम, चेयर पर्सन पुत्र शाहवेज अंसारी, कारी उबेदुर्रह्मान कैली, हनीफ राणा, आदि ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया । इससे पूर्व बागपत से आए मौलाना बिलाल, हापुड़ मदरसे के संचालक मुफ्ती गुलाम मोहम्मद, कैली मदरसे के संचालक कारी उबेदुर्रह्मान, टेहरकी से हाफिज अरशद ने दुआ कराई और गरीब कमजोर मजदूरों का इलाज मुनासिब खर्च पर करने के लिए कहा गया मौलाना ने बताया कि इंसानी खिदमत सबसे बड़ा सवाब होता है  । इस अवसर पर डॉक्टर इस्लाम, उनके पुत्र डॉक्टर मोहम

सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, पोत्र की हालत गंभीर

Image
  Farid ansari मुजफ्फरनगर में यातायात व्यवस्था को सुधारने के भरपूर प्रयास जारी हैं, परिवहन विभाग और यातायात पुलिस दिन रात एक किए हुए हैं लेकिन फिर भी सड़क दुर्घटनाओं में कमी नहीं आ रही है।  सिखेड़ा थाना क्षेत्र में कार और बुलेट की आमने सामने की जोरदार भिड़ंत में पिता- पुत्र की दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई और एक बच्चा अभी भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। पिता- पुत्र और पोत्र बुलेट पर सवार होकर मीरापुर की ओर एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे तभी सामने से आ रही एक कार से बुलेट की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें बुलेट सवार आसिफ उसके पिता शौकत और उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आसिफ और शौकत ने दम तोड़ दिया जबकि बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक आसिफ उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद पर सेवा दे रहा था और आसिफ की शादी अभी 2 माह पहले ही हुई थी। इस दर्दनाक हादसे से मृतकों के गांव बरवाला में कोहराम मचा हुआ है।।