बिजली विभाग ने चेकिंग अभियान चलाकर काटे कई लोगों के कनेक्शन

 

Farid ansari

जानसठ। बिजली विभाग के अधिकारियों ने जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया और दर्जनों लोगों के कनेक्शन काटे और  लोगो को चेतावनी भी दी  और कहा अगर किसी ने बिजली चोरी करने का साहस किया तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाही की जायेगी


 क्षेत्र में बड़े बकायेदारों को विद्युत विभाग बराबर चेताता रहा है लेकिन बकायादार लगातार लापरवाही दिखा रहे हैं इसी वजह से विधुत विभाग को सख्त कार्यवाही करनी  पड़ रही है। राजपुर कला सहित अन्य गांवो मे लगातार चेकिंग अभियान जारी है और विभाग की कार्यवाही की जा रही है। विद्युत विभाग की कार्यवाही से बकायादारों में हड़कंप मचा है।

Popular posts from this blog

अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

हाईटेंशन लाइन से टकराई DJ कांवड़ .. 5 कांवड़ियों की जान गई.. 20 से ज्यादा लोग अस्पताल में एडमिट