श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मना कारगिल विजय दिवस

श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय दनकौर, गौतम बुद्ध नगर में करगिल विजय 2024 के शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के कला संकाय में इतिहास विभाग की ओर से, दुनिया के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज भारतीय सेना के अदम्य साहस और शौर्य की अनगिनत गाथाओं को स्मरण करने के लिए छात्र/ छात्राओं के लिए एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन 26/07/2024 को किया गया। जिसमें महाविद्यालय के सभी विभागों के छात्र सम्मिलित हुए। प्रतियोगिता का विषय 'करगिल विजय' रखा गया। निबंध 60 मिनट में 1000 शब्दों के अंदर लिखना था। सभी प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह से प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता की संयोजिका डॉ. नाज परवीन थी एवं प्रतियोगिता का परिणाम निर्णायक मंडल की टीम, श्रीमती शशि नागर, श्री इंद्रजीत सिंह, डॉ. रेशा, डॉ. राजीव पांडेय जी ने बतौर जज के रूप में तैयार किया। पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के आदरणीय प्राचार्य श्री गिरीश कुमार वत्स जी ने की साथ ही छात्र/ छात्राओं का परिणाम घोषित कर उन्हें प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्...