Posts

Showing posts from January, 2020

स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान शुरू

(रविता)   मुजफ्फरनगर, 30 जनवरी 2020। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि को कुष्ठ निवारण दिवस के रूप में मनाया गया। इसी परिप्रेक्ष्य में गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान शुरू किया गया। इस अवसर पर रुड़की रोड स्थित कुष्ठ आश्रम में फल वितरित किया गया एवं स्प्लिंट एमसीआर चप्पल आदि का वितरण किया गया।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रवीण चोपड़ा ने कहा - गांधी जी अपने जीवन काल में कुष्ठ रोगियों की सेवा व उनके प्रति छुआछूत एवं भेदभाव को समाप्त करने का भरपूर प्रयास करते रहे। उन्होंने पूरे विश्व में यह साबित कर दिया कि कुष्ठ रोग छूने से नहीं फैलता है। उन्होंने कहा गांधी जी के कुष्ठ मुक्त भारत के सपने को पूर्ण करने के लिए सभी को प्रयत्नशील रहना चाहिए। कुष्ठ रोग की पहचान एवं जांच शुरुआत में ही करा ली जाये और उसका पूरा उपचार किया जाये, तो रोग पूर्ण रूप से ठीक हो जाता है। कुष्ठ रोग से होने वाली विकलांगता से भी बचा जा सकता है, जिसका सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज उपलब्ध है, इसके उपचार की अवधि छह माह अथवा 12 माह हो सकती है।  कुष्ठ रोग के नोडल अधिकारी प्रदीप कुमार

स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान शुरू     मुजफ्फरनगर, 30 जनवरी 2020। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि को कुष्ठ निवारण दिवस के रूप में मनाया गया। इसी परिप्रेक्ष्य में गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान शुरू किया गया। इस अवसर पर रुड़की रोड स्थित कुष्ठ आश्रम में फल वितरित किया गया एवं स्प्लिंट एमसीआर चप्पल आदि का वितरण किया गया।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रवीण चोपड़ा ने कहा - गांधी जी अपने जीवन काल में कुष्ठ रोगियों की सेवा व उनके प्रति छुआछूत एवं भेदभाव को समाप्त करने का भरपूर प्रयास करते रहे। उन्होंने पूरे विश्व में यह साबित कर दिया कि कुष्ठ रोग छूने से नहीं फैलता है। उन्होंने कहा गांधी जी के कुष्ठ मुक्त भारत के सपने को पूर्ण करने के लिए सभी को प्रयत्नशील रहना चाहिए। कुष्ठ रोग की पहचान एवं जांच शुरुआत में ही करा ली जाये और उसका पूरा उपचार किया जाये, तो रोग पूर्ण रूप से ठीक हो जाता है। कुष्ठ रोग से होने वाली विकलांगता से भी बचा जा सकता है, जिसका सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज उपलब्ध है, इसके उपचार की अवधि छह माह अथवा 12 माह हो सकती है।  कुष्ठ रोग के नोडल अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया सन् 1991-92 में जिले में करीब 300 कुष्ठ रोगी थे, 5 साल पहले इनकी संख्या 120 तक आ गई। अब यह संख्या घटकर मात्र 46 रह गई है। उन्होंने कहा कुष्ठ रोग का पुख्ता इलाज मल्टी थेरेपी (एमडीटी) से 6 माह या एक साल तक होता है। वर्तमान में 14 मरीज छ: माह तथा 29 मरीज एक साल के उपचार वाले हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर किसी के पड़ोस में किसी भी व्यक्ति को कुष्ठ रोग के लक्षण दिखाई पड़ें, तो वह अपने क्षेत्र की आशा, आंगनबाड़ी या स्वास्थ्य कार्यकर्ता से सम्पर्क कर शीघ्र ही निशुल्क जांच और उपचार करायें।  उन्होंने बताया महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर (30 जनवरी से) राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण अभियान के तहत स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया गया है, यह अभियान आगामी 13 फरवरी तक चलेगा। अभियान में लोगों को कुष्ठ रोग के बारे में जागरूक किया जाएगा। कुष्ठ रोग का इलाज जिला अस्पताल में निशुल्क किया जाता है और दवा भी निशुल्क मिलती हैं।  कुष्ठ रोग के लक्षण:  • मांसपेशी में कमज़ोरी • हाथ, बांह, पैर और टांगों में सुन्नपन • छाती पर बड़ा, अजीब से रंग का घाव या निशान • त्वचा पर हल्के रंग के धब्बे, जो चपटे और फीके रंग के दिखते हैं, इस स्थान पर त्वचा सुन्न पड़ जाती है • त्वचा में खुश्की, अकड़न

स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान शुरू     मुजफ्फरनगर( रविता)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि को कुष्ठ निवारण दिवस के रूप में मनाया गया। इसी परिप्रेक्ष्य में गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान शुरू किया गया। इस अवसर पर रुड़की रोड स्थित कुष्ठ आश्रम में फल वितरित किया गया एवं स्प्लिंट एमसीआर चप्पल आदि का वितरण किया गया।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रवीण चोपड़ा ने कहा - गांधी जी अपने जीवन काल में कुष्ठ रोगियों की सेवा व उनके प्रति छुआछूत एवं भेदभाव को समाप्त करने का भरपूर प्रयास करते रहे। उन्होंने पूरे विश्व में यह साबित कर दिया कि कुष्ठ रोग छूने से नहीं फैलता है। उन्होंने कहा गांधी जी के कुष्ठ मुक्त भारत के सपने को पूर्ण करने के लिए सभी को प्रयत्नशील रहना चाहिए। कुष्ठ रोग की पहचान एवं जांच शुरुआत में ही करा ली जाये और उसका पूरा उपचार किया जाये, तो रोग पूर्ण रूप से ठीक हो जाता है। कुष्ठ रोग से होने वाली विकलांगता से भी बचा जा सकता है, जिसका सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज उपलब्ध है, इसके उपचार की अवधि छह माह अथवा 12 माह हो सकती है।  कुष्ठ रोग के नोडल

खेल प्रतियोगिता में दिखाया दम खम

 मुजफ्फरनगर के भोपा रोड स्थित एसडी डिग्री कॉलिज के मैदान में आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिता के अन्तिम दिन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की टीम ने अपना जलवा कायम रखा। यहां ओवर ऑल चैम्पिशिप डायट की टीम के नाम दर्ज हुई।उत्तर प्रदेश राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के तत्वाधान में आयोजित अंतर संस्थानीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे व अंतिम दिन प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में ओवर ऑल चैम्पियन डायट रहा। खो-खो पुरूष वर्ग में डायट प्रथम तथा एस.डी. मैनेजमेंट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खो-खो बालिका वर्ग में बालाजी कॉलेज प्रथम तथा एस.डी. मैनेजमेंट द्वितीय रहा। कबड्डी पुरूष वर्ग में डायट प्रथम तथा एस.डी. मैनेजमेंट द्वितीय रहा। कबड्डी महिला वर्ग में डायट प्रथम तथा दीनदयाल कॉलेज द्वितीय रहा। वालीबाल पुरूष वर्ग में श्रीराम कॉलेज व लार्ड शिवा कॉलेज को संयुक्त रूप से विजयी घोषित किया गया। वालीबाल बालिका वर्ग में डायट प्रथम तथा एस.डी. मैनेजमेंट द्वितीय रहा। गोला फेंक प्रतियोगिता में अरूण चौधरी, लार्ड शिवा कॉलेज प्रथम, प्रिंस वर्मा डायट द्वितीय तथा उज्ज

धूम धाम से मनाया बसंत पंचमी का त्यौहार

Image
(अहमद हुसैन) सरधना के रोड कालन्द रोड स्थित संत जेवियर वर्ल्ड स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी का त्यौहार। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां की पूजा अर्चना के साथ किया गया। तत्पश्चात स्कूल अध्यापिका प्रियंका शर्मा ने उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को बसंत पंचमी के त्योहार की विशेषता बताते हुए की यह  क्यों और किस लिए मनाया जाता है इसके संबंध में संपूर्ण वर्णन किया गया। किंडर गार्डन  समूह के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पीले रंग के वस्त्र पहन कार्यक्रम को और मनमोहक बना दिया। नन्ही मुन्ने छात्र-छात्राएं अपने साथ रंग बिरंगी पतंगे तथा विभिन्न प्रकार के भोजन भी लेकर आए और सभी ने इन का आनंद लिया।  छोटे-छोटे बच्चों ने जहां पतंग उड़ा कर आनंद लिया वही बड़े छात्र-छात्राओं ने भी  अपनी पतंगों को ऊंची उड़ान देकर पतंगबाजी का हुनर दिखाया पतंग प्रतियोगिता के बाद सभी छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत नाटक बसंत  पंचमी  से संबंधित गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति की। छात्र छात्राओं के साथ स्कूल के अध्यापक तथा अध्यापकों ने भी बच्चों के साथ जमकर बसंत पंचमी का त्योहार मनाया। तथा पूर्ण रूप से आनंद लिया। इस अव

सीएए का विरोध कर रहे युवकों को पुलिस ने लिया हिरासत में

Image
(अहमद हुसैन) भारत सरकार द्वारा लागू सीए ए तथा एनआरसी को लेकर पूरे देश में किसी न किसी रूप में विरोध  देखने को मिल रहा है जहां सरकार द्वारा इसको सख्ती के साथ लागू करने की बात कहीं जा रही है वही कुछ संगठन इसका विरोध जता रहे हैं उसी विरोध के चलते आज सामाजिक एवं मुस्लिम संगठनों  के आह्वान पर भारत बंद का ऐलान किया था हालांकि पूर्ण रूप से कहीं भी बंद का असर देखने को नहीं मिला। लेकिन कुछ जगह पर जहां मुस्लिमों ने शांतिपूर्वक अपना विरोध जताया वहीं कुछ लोगों ने जबरजस्ती दुकानें बंद कराने की कोशिश की।आज जनपद बागपत के बड़ौत में बंद का असर देखने को मिला  जिसको लेकर पुलिस से मामूली तौर पर झड़प होने का मामला भी सामने आया है पुलिस के अनुसार  बड़ोत फूस वाली वाली मस्जिद के   आस पास लोगो ने इस कानून का विरोध प्रवदर्शन किया प्रदर्शनकारियों ने जबरन दुकानें बंद कराई और कई दुकानों पर "काले कानून के खिलाफ विरोध" लिखे हुए पेंपलेट चिपका दिए । जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा।मौके से दर्जनों युवक पुलिस को देख भाग खड़े हुए जबकि तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। तथा दुकानों

नन्हे-मुन्ने बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिता में मचाया धमाल

Image
(अहमद हुसैन) सुबह सवेरे उठकर नन्हे मुन्ने बच्चे जब स्कूल की ओर जाते हैं तो उनके चेहरों पर कई तरह  तनाव होते हैं क्लास में जाते ही पढ़ना, लिखना, होमवर्क, स्कूल वर्क, वगैरा-वगैरा उनके तनाव का कारण होता है लेकिन अगर इन सब के बीच उसको खेलने का मौका मिल जाए तो मानो उसकी खुशियां आसमान को छूने लगती है और नन्हे मुन्ने बच्चों की ऐसी खुशियों का आलम आज सरधना के मजीदिया पब्लिक स्कूल में देखने को मिला जहां स्कूल की ओर से एक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बनाना रेस का भी आयोजन किया गया।जिसमें बच्चों ने उत्साह से प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में स्कूल के छात्र मुहम्मद उमेर व मोहम्मद  फैसल ने बाजी मारी   स्कूल प्रबंधक पूर्व प्रधान  जफर कुरैशी ने छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ साथ खेल के प्रति जागृत किया तथा उपस्थित सभी बच्चों को बनाना खाने के फायदे गिनाए तथा केले के बारे में विस्तृत जानकारी दी प्रतियोगिता के अंतर्गत हुए खेलों में सभी बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया तथा अपने आप को साबित करने की चेष्टा की।  प्रतियोगिता 2 चरणों में संपन्न कराई गई । प्रतियोगिता के प्रथम चरण में प्रथम स

वस्तु एवं सेवा कर विभाग की टीम देख, व्यापारियों में मचा हड़कंप

Image
(अहमद हुसैन) सरकार की व्यापार नीति के चलते अधिकांश सभी छोटे बड़े व्यापारियों ने जीएसटी के अंतर्गत अपने-अपने रजिस्ट्रेशन पहले ही करा लिए  परंतु अब नई स्कीम के चलते उच्च अधिकारियों ने सरधना पहुंच छोटे मझौली एवं बड़े  व्यापारियों से मिलकर जीएसटी में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करा कर परेशानी से बचने तथा स्कीम के तहत लाभ लेने की बात कही।  पूर्व में जहां टैक्स चोरी करने वालों पर इन्कम टैक्स की नजरें रहती वही अब टैक्स चोरी करने वालों पर जीएसटी ने अपनी नजर जमा ली है। बुद्धवार को सरधना मण्डल के गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) के डिप्टी कमिश्नर  राधेश्याम चौधरी विभाग के अन्य अधिकारियों एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2,  शशि भूषण सिंह असिस्टेंट कमिश्नर, सगीर अहमद खान वाणिज्य कर अधिकारी, सुनील कुमार,तथा वस्तु एवं सेवा कर विभाग के ही राजवीर सिंह नवीन कुमार आदि लोग जैसे ही सरधना बस स्टैंड पुलिस चौकी पहुंचे और वहां दुकानदारों से जाकर जीएसटी के संबंध में बातचीत की तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। जीएसटी की टीम ने दुकानदारों से कागजों की छानबीन की। जिन दुकानदारों ने जीएसटी नम्बर ले रखा है उन्हें रजिस्ट्रेशन नंबर

स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 30 से  

Sanjay varma मेरठ। । महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर 30 जनवरी से राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम के तहत स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। अभियान 13 फरवरी तक चलेगा। अभियाम में लोगों के बीच कुष्ठ रोग को लेकर जागरूकता पैदा की जाएगी और उसके लक्षणों के बारे में बताया जाएगा। इसके लिए आशाए एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा पोस्टर व पम्पलेट्स वितरित किए जाएंगे। पम्पलेट्स पर कुष्ठ रोग के लक्षण तथा जांच व इलाज के बारे में पूरी जानकारी रहेगी। इसके साथ ही ?कुष्ठ रोग विभाग की टीम घर.घर जाकर लक्षणों की जांच करेगी। जिला कुष्ठ अधिकारी डा धीरेन्द्र कुमार ने बताया इस बार अभियान की थीम है ष्कुष्ठ के विरुद्ध, आखिरी युद्ध। उन्होंने कहा कुष्ठ रोग अभिशाप नहींए बल्कि एक रोग है, जिसका पूरी तरह उपचार संभव है। यह रोग वंशानुगत नहीं है। यह छूआछूत से फैलने वाला रोग भी नहीं है। माइक्रो बैक्टिरियम लेप्राई और माइक्रोबैक्टेरियम लेप्रोमेटासिस जैसे जीवाणुओं की वजह से यह रोग होता है। यह मनुष्यों में विकलांगता का एक बड़ा कारण बन जाता है। आंखों, हाथों तथा पैरों में विकंलागता पैदा करता है। कुष्ठ रो

मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा:::डॉक्टर जे वी चिकारा

Image
अहमद हुसैन सभी धर्मों में मानव सेवा को सर्वोपरि माना गया है। लोग अलग अलग तरीके से अपने धर्मों के अनुसार धार्मिक कार्यों को अंजाम देकर पुण्य के भागीदार हो रहे हैं। बहुत कम लोग ऐसे हैं जो अपने पेशे से अपने कार्य से लोगों को फायदा पहुंचा रहे हैं। ऐसा ही एक नाम है सरधना जैन मिलन हॉस्पिटल के डायरेक्टर जितेंद्र वीर चिकारा का जो अपनी सेवाओं से अब तक हजारों लोगों को फायदा पहुंचा चुके हैं। जैन मिलन हॉस्पिटल में सैकड़ों  मरीज हर रोज आकर लगने वाली निशुल्क ओपीडी में फायदा उठा रहे हैं। हड्डी रोग, नेत्र रोग, हो। आंख नाक कान रोगी, हो स्त्री रोग, हो या कोई अन्य रोग सभी तरह के मरीज जैन  हॉस्पिटल के अंतर्गत अपना इलाज करा रहे हैं। हॉस्पिटल के डायरेक्टर जेवी चिकारा ने बताया कि जैन मिलन हॉस्पिटल का उद्देश्य अधिक से अधिक बीमारों को फायदा पहुंचाना है। साथ ही बताया कि हॉस्पिटल में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर धुर्व राज चिकारा, ENT रोग विशेषज्ञ डॉ विपुल कुशवाहा, डॉक्टर सचिन कुमार, जो क्षेत्र के माने जाने डॉक्टर हैं अपनी सेवाएं दे रहे हैं आज हॉस्पिटल परिसर में लगाए गए निशुल्क कैंप में लगभग 170 रोगियों का निशुल्क प

देश की तरक्की में लड़कियां भी हो रही भागीदार:अमिता वरूण

Image
(अहमद हुसैन) शिक्षण संस्थाओं में शिक्षा ले रहे छात्र-छात्राएं अपने शिक्षण कार्य में इतने बिजी हो जाते हैं कि उन्हें किसी प्रकार का समय नहीं मिल पाता। किताबी कीड़े बन कर रह जाते हैं। खासतौर पर बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं किताबी शिक्षा तो ले लेते हैं लेकिन अन्य किसी और एक्टिविटी में शामिल होने का उनको वक्त ही नहीं मिलता। परंतु सरधना क्षेत्र के गांव कालन्द स्थित ,,पंडित दीनदयाल राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज,, की छात्र-छात्राओं ने आज सरधना नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंच वहां के कार्यों को देखा। तथा बहुत कुछ जाना। अपने शिक्षक तथा नोडल अधिकारी जावेद अख्तर के साथ केंद्र सरकार द्वारा संचालित ,,पुलिस स्काउट गाइड,,, अभियान के तहत नगर पालिका कार्यालय में पहुंचे छात्र छात्राओं  को वहां मौजूद अधिशासी अधिकारी श्रीमती अमिता वरुण ने जैविक व अजैविक कचरा निस्तारण के साथ साथ ही कई अन्य विषयों पर चर्चा की।  पालिका परिषद  कार्यालय पहुंचे छात्र छात्राओं ने प्रशासन के  कार्यों को समझा नगर क्षेत्र में किस प्रकार सफाई व्यवस्था को बनाए रखा जाता है उसके लिए किन किन उपकरणों की आवश्यकता होती है

केके स्कूल की छात्राओं ने बढ़ाया स्कूल का मान

Image
(अहमद हुसैन) सीबीएसई के हब ऑफ लर्निंग योजना के अंतर्गत मेरठ के कंकर खेड़ा स्थित कौशिक पब्लिक स्कूल मैं फिटनेस वर्कशॉप के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सरधना स्थित के के पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिद्वार पतंजलि से आए सोहनवीर सिंह ने केके पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा किए गए योग प्रदर्शन की प्रशंसा की। वर्कशॉप के इस कार्यक्रम में 5 स्कूलों की छात्राओं ने भाग लिया। केके पब्लिक स्कूल की छात्राओं के स्कूल लौटने पर उनके चेहरे खिले हुए दिखे। केके पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुशील कुमार सचिव संजीव कुमार प्रधानाचार्य विकास जयरथ ने उनके द्वारा दी गई बेस्ट परफॉर्मेंस की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साह बढ़ाते हुए कहां  की  केके में पढ़ने वाले  सभी छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ हम अलग-अलग क्षेत्रों में उन की रुचि को देखते हुए उन पर प्रत्येक तरह से ध्यान रखते हैं तथा अपने रुचि के खेल में वह अच्छा प्रदर्शन करें इसके लिए कॉलेज प्रशासन  उनके हर तरह की सुविधा प्रदान करता है स्कूल प्रबंधक सुशील कुमार ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही भविष्य

नगर पालिका परिषद  की  ओर से लखनऊ पहुंचा प्रतिनिधिमंडल

Image
(अहमद हुसैन)  लखनऊ के लिए क्षेत्रीय नगर पर्यावरण अध्ययन केंद्र लखनऊ आवास और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मैं सरधना नगर पालिका परिषद की ओर से  5 सदस्य टीम ने हिस्सेदारी    की जिसमें लखनऊ पहुंचे प्रतिनिधिमंडल  को पहले दिन निर्देशक डॉ राजीव नारायण ने स्वच्छ भारत मिशन खुले में शौचालय मुक्त एजेंडे के बारे में बताते हुए कहां  के जिस भी परिवार के पास शौचालय नहीं है वह नगर पालिका में 31 मार्च तक आवेदन कर डूडा  के माध्यम से शौचालय का निर्माण करा सकते हैं। इसके साथ साथ प्रधानमंत्री सभी के लिए आवास योजना , जनशक्ति अभियान दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के दूसरे दिन कंपोस्ट प्लांट ,बायोगैस डाइजेस्टर प्लांट जिससे गोबर से गेस बनाई जाती है  दिखाई  तथा सभासदों के दायेतव के बारे में विस्तार से जानकारी दी । डॉ अलका सिंह उपनिदेशक, डॉक्टर अंजली मिश्रा संयुक्त निदेशक, डॉक्टर नसरुद्दीन सहायक निर्देशक ,श्री हिमांशु चंद्रा सहायक निदेशक, श्री अदनान आदि लोगों ने योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया तथा सरक

राम बहादुर राय को सृजन मनीषी अलंकरण सम्मान

Image
मुजफ्फरनगर। वेदपाठी भवन पंचमुखी में अखिल भारतीय विक्रम परिषद् काशी के तत्वावधान में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्व. श्री सीताराम चतुर्वेदी महान साहित्यकार के जन्म दिवस के अवसर पर सृजन मनीषी अलंकरण समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्जवलित मुख्य अतिथि राम बहादुर राय एवं प्रियशील चतुर्वेदी, मूलचंद सर्राफ, नरेन्द्र बोस, सुशील बंटी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अलंकरण समारोह की श्रृंखला में इस वर्ष जाने माने  लेखक विद्वान पत्रकार एवं साहित्य जगत में नाम रोशन करने वाले श्री राम बहादुर राय को सर्जन मनीषी अलंकरण सम्मान से सुशोभित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन कीर्ति भूषण अग्रवाल ने किया एवं कार्यक्रम में आये प्रमुख कवियों ने अपनी काव्य रचनाओं से भक्ताओं को भाव विभोर कर दिया। श्री राम बहादुर को शाॅल ओढाकर सम्मानित किया गया। राम बहादुर राय राष्ट्रपति द्वारा वर्ष 2015 में पदम श्री अलंकरण सम्मान पा चुके हैं। आपने भारत के पुनर्निमाण में बौ(िक योगदान के लक्ष्य से पत्रकारिता की । छात्र आंदोलन में सक्रिय, हिन्दुस्तान समाचार, बहुभाषी न्यूज एज

संस्थागत प्रसव के बारे में गर्भवती महिलाओं को किया जागरूक

Image
रविता मुजफ्फरनगर। जिला महिला अस्पताल में सुरक्षित संस्थागत प्रसव के बारे में गर्भवती महिलाओं को जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि संस्थागत प्रसव कराने से शिशु व मातृ मृत्यु दर को काफी हद तक कम किया जा सकता है। संस्थागत प्रसव नहीं कराने से नवजात संक्रमण की चपेट में आ जाते हैं। सुरक्षित प्रसव कुशल चिकित्सक और कर्मचारियों की देखरेख में सरकारी अस्पतालों में कराना ही सही होता है। महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) अमिता गर्ग ने बताया संस्थागत प्रसव का मुख्य उद्देश्य मातृ और शिशु मृत्यु को रोकना है। पहले घरों में प्रसव होते थे जो जच्चा बच्चा के लिए सुरक्षित नहीं होते थे। इससे दोनों की जान को खतरा रहता था। संस्थागत प्रसव से किसी भी खतरे को समय रहते पहचाना जा सकता है। सरकार द्वारा संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएँ चलायी जा रही हैं। जननी सुरक्षा योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत यह योजना केंद्र सरकार द्वारा सन 2005 में शुरू की गयी थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देकर मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करना है। इस योजना के अंतर्गत सरकार

शतकवीर बनी फरीदाबाद की नन्ही सृष्टी

Image
फरीदाबाद। बार फिर से इस होनहार बेटी ने कामयाबी की नई मिसाल कायम की है।छोटी सी रिकॉर्ड होल्डर बेटी का सबसे कम उम्र में सबसे ज्यादा प्रमाण पत्र प्राप्त करने का विश्व रिकॉड बनने के साथ ही अब सर्टिफिकेट का शतक भी बन गया है।4 साल की उम्र में ये अनोखा कीर्तिमान स्थापित किया है फरीदाबाद हरियाणा की नन्ही सृष्टी गुलाटी ने।12 वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में नाम आने के साथ ही सर्टिफिकेट का भी शतक लगा दिया इस प्यारी ओर अनोखी बेटी ने।बेटी की इस शानदार कामयाबी का दौर निरंतर जारी रहे।क्रिकेट में तो शतक लगते है और रोज नए रिकॉर्ड भी बनते हैं पर ऐसा रिकॉर्ड कभी नही बन पाया जो  4 की नन्ही उम्र में बच्ची ने कर दिखाया।देश की एक छोटी सी बच्ची ने देश के साथ विदेश में भी नाम कमाया हैं। फरीदाबाद की बाल कलाकार कहे,रिकॉर्ड गर्ल कहे या फरीदाबाद को रानी जाने कितने ही अनोखे ओर प्यारे नामो से इस बेटी को पुकारा जाता हैं।इस उम्र के बच्चे ठीक से बोल भी नही पाते और ना ही ज्यादा समझ होती हैं पर इन नन्ही सृष्टी ने तो सभी को पीछे छोड़ दिया और ये साबित कर दिया कि प्रतिभा की कोई उम्र सीमा नही होती।सृष्टी ने नृत्य कला,परिधान कला,बेबी श

मदरसे में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस का पर्व

Image
इरशाद मुजफ्फरनगर। शेरपुर के  मदरसा  हुसैनिया क़दीम में आयोजित 71वे गणतंत्र समारोह का शुभारंभ मोहतमिम मदरसा हाफिज नूर हसन व कारी अमीरआलम ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण करके किया। इसी अवसर पर उपस्थित जान समूह को खिताब करते हुए मौलाना सादिक व मौलाना गुलफ़ाम साहब ने गणतंत्र दिवस के महत्व को विस्तार से समझाया तथा मुल्क के मौजूदा हालात पर बोलते हुए नौजवानों व समस्त लोगो से मुल्क की  दुश्मनों ताकतों से होशयार रहने की अपील की इसी मौके पर मदरसे के सदर मौलाना ताहिर कासमी, कारी आसिफ,कारी साबिर, हाफिज असद,व गांव के गणमान्य लोग हाजी तरीकत,हाजी सत्तार,ग्राम पंचायत सदस्य इमामुदीन राव, अस्लीक,हाफिज हसन अली,अफजाल,लियाकत,अनीस,हनीफ सैफी,आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे,

अब टीबी मरीजों केा इंजेक्शन से मिलेगा छूटकारा , १५ फरवरी से मिलेगा पीडा रहित उपचार

Image
संजय वर्मा    मेरठ। टीबी से पीडित मरीजों के लिये अच्छी खबर है। अब टीबी मरीजों उपचार के दौरान इंजेक्शन से छूटकारा मिलने वाला है। अगले माह १५ फरवरी बिना इंजेक्शन से उपचार आरंभ होने जा रहा है। अभी तक टीबी मरीजों को हर माह २५ इंजेक्शन लगाए जाते थे। प्रत्येक मरीज को यह उपचार ६ से ९ माह तक लेना होता था। मस्कुलर इंजेक्शन के चलते मरीजों के लिये यह काफी पीडादायक होता  था। खासकर बच्चों के मामले में ज्यादा परेशानी होती थी। भारत सरकार ने इंजेक्शन फ्री उपचार का बीडा उठाया है। इसके लिये प्रदेश के टीबी अधिकारियों को आगरा में प्रशिक्षण दिया गया है।  आगरा से प्रशिक्षण लेकर लौटे जिला क्षय रोग अधिकारी डा एम एस फौजदार ने बताया राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी के इंजेक्शन फ्री उपचार की परिकल्पना की गयी है। नया उपचार केवल टीबी के साधारण मरीजों पर ही नहीं बल्कि मल्टी ड्रग रेसिस्टेंट एमडीआर के मराजों पर भी सफलता पूर्वक काम करेगा। टीबी के उपचार के लिये नेशनल टैक्नीकल एक्सपर्ट ग्रुप ने इंजेक्शन की जगह ओरल  उपचार की सिफारिश की है। इसके लिये राष्टï्रीय स्तर पर पांच बैचों का प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है।

थाना भ्रमण पर आए छात्र छात्राओं ने जानी पुलिसिंग

Image
(अहमद हुसैन) भारत सरकार द्वारा संचालित ,,पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज,, ग्राम कालन्द के छात्र छात्राओं ने किया सरधना थाने का भ्रम ण। थाना द्वारा होने वाले रोजमर्रा के कार्यों को छात्र छात्राओं ने बहुत ध्यानपूर्वक देखा और समझा। स्कूल में पढ़ने वाले नाइंथ टेंथ क्लास के छात्र छात्राओं को मात्र पुलिस के नाम से ही डर लगता है। सच्चे मन के सच्चे बच्चे सोचते हैं पुलिस ऐसी चीज का नाम है जो बहुत सख्त और  खराब होती है। लेकिन आज जब डर और संकोच के बीच बच्चे थाना परिसर पहुंचे तो वह सहमे हुए और संकुचित थे। लेकिन भ्रमण के बाद जब छात्र-छात्राएं थाना से बाहर आई तो उनके दिल में बसी सारी गलतफहमियां मानो बहुत दूर जा चुकी थी जिसका सबसे बड़ा कारण थाना पुलिस प्रभारी उपेंद्र मलिक द्वारा बच्चों के साथ किया गया उच्च स्तर का  व्यवहार। थाना प्रभारी उपेंद्र मलिक के चेहरे पर नरमी और मुस्कुराहट देखकर मानो सभी बच्चे अपने आप को थाना परिसर में नहीं बल्कि अपने निजी घर में महसूस कर रहे थे। छात्र छात्राओं के साथ आए विद्यालय के शिक्षक एवं नोडल अधिकारी जावेद अख्तर के नेतृत्व में पुलिसिंग की संपूर्ण जानकारी छ

अपना पति बता युवक पर लगाया दूसरी शादी करने का आरोप

  (अहमद हुसैन) अपने पति पर दूसरी शादी करने का आरोप लगा युवती पहुंची थाना। पुलिस से लगाई कार्यवाही करने की गुहार। मामला जनपद सहारनपुर के  देवबंद के गांव रंखंडी से जुड़ा हुआ है जहाँ की महिला ने सरधना थाने  पहुंचकर पुलिस से बताया के 10 वर्ष पूर्व मेरा प्रेम प्रसंग थाना सरधना के गांव कुशावली  के रहने वाले युवक से जो रिश्ते में मेरे मामा का पुत्र भी है के साथ हो गया था जिसके चलते मैंने उससे कोर्ट मैरिज कर ली जिसका मेरे परिवार को पता नहीं था। मेरा पति मेरे घर आता जाता रहता था परंतु अब कुशावली निवासी  युवक दूसरी शादी करने की तैयारी कर रहा है जिसको रोका जाना आवश्यक है थाना प्रभारी उपेंद्र मलिक ने बताया के यह युवती गांव कुशावली के रहने वाले अपने रिश्तेदार युवक  से शादी होने की बात कह रही है। परंतु इसके पास किसी भी तरह का कोई साक्ष्य शादी का नहीं है। इस संबंध में गांव के लोगों  से जानकारी ले कर जांच की जाएगी। जो भी सही मामला होगा उस पर ही कार्य किया जाएगा। बगैर जांच के कुछ भी कहना सही नहीं है,,। अहमद हुसैन True स्टोरी

गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन

Image
(अहमद हुसैन)  सरधना के बिनोली रोड स्थित एस जी वर्ल्ड स्कूल में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या का समारोह अत्याधिक धूम धाम से मनाया गया l स्कूल में हुए रंगारंग व् देशभक्ति के कार्यक्रम से स्कूल का शमा ही बदल गया।स्कूल में गणतंत्र दिवस के स्वर्णिम इतिहास को दर्शाते हुए प्रदर्शनी व् झाकिया भी सजाई गयी। विधालय की छात्राओ ने देशभक्ति पर आधारित गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी। जूनियर सेक्शन की  छात्र-छात्राओ ने देश की विभिन्न संस्कृति की छटा बिखेरी। कार्यक्रम का आरम्भ  कॉलेज सचिव चौधरी संजय द्वारा गणेश वंदना से किया गया। विधालय के छात्रों ने देशप्रेम से परिपूर्ण अत्यंत देशभक्ति गाथाओ पर आधारित नाटक प्रस्तुत किये l कार्यक्रम में विधालय के सचिव संजय चौधरी ने अपने देशभक्ति से परिपूर्ण भाषण में बच्चो के मन में देश प्रेम की भावना के दीपक को प्रज्वल्लित किया l उन्होंने छात्र – छात्राओ को संबोधित करते हुए समझाया की किस प्रकार हमारे अमर शहीदों ने हमारे देश को आजाद कराने के लिए किस किस प्रकार की यातनाये सही।हमे भी उन्ही के मार्ग पर चलकर अपने देश की रक्षा करके देश का भविष्य बनाना है।विधालय की प्रधानाचार्या

करियर की नीव होती हैं  दसवीं की  परीक्षाएं :मुदस्सिर राना

Image
(अहमद हुसैन)  *विदाई के लम्हे बड़े भावुक होते हैं। जब कोई अपना विदा होता है तो कितनी तकलीफ होती है। इसका अंदाजा सिर्फ इस बात से ही लगाया जा सकता है  कोई अपना दूर जाने के लिए विदा होता हैं तो आंख खुद ही नम हो ही जाती हैं। आज ऐसी ही एक विदाई।सरधना के लश्कर गंज स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में हुई। जब जूनियर छात्राओं ने सीनियर छात्राओं  को नम आंखों से विदा किया। नगर के प्रतिष्ठित नेशनल पब्लिक स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन किया जिसमें नवी क्लास की छात्राओं ने दसवीं क्लास की छात्राओं को विदा किया इस अवसर पर सभी छात्राओं को जूनियर छात्राओं ने उपहार भी दिए। समारोह का संचालन तबस्सुम, और  नरगिस, ने  संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के डायरेक्टर मुदस्सिर राणा ने करते हुए बच्चों से कहा कि वह आगामी परीक्षा में अच्छे मार्क्स लाएं  दसवीं की परीक्षाएं छात्र छात्राओं के लिए बहुत महत्व रखती हैं। यह किसी भी छात्र के कैरियर का पहला पड़ाव होता है। मुदस्सिर  राना ने सभी छात्राओं से किस तरीके से अच्छे नंबर लाए जा सकते हैं  इस पर चर्चा की। साथ ही परीक्षाओं पर टाइम मैनेजमेंट तथा परीक्षा के समय में

गणतंत्र दिवस पर बच्चों ने की मस्ती,

Image
(अहमद हुसैन) सरधना, के चौक बाजार स्थित किड्स किंग्डम प्ले स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देश भक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया और देश भक्ति कविताएं प्रस्तुत की नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा इस प्रस्तुति पर सभी वाह-वाह कर उठे  अध्यापिकाओं द्वारा प्रशिक्षित छोटे-छोटे बच्चों ने देश के महान नेताओं की जैसे जवाहरलाल नेहरू इंदिरा गांधी भगत सिंह नरेंद्र मोदी स्मृति ईरानी आदि का रूप धारण किया। विद्यालय के सभी बच्चों को टीचर से झंडे के तीन रंगों फलांर व सैशे एक्टिविटी कराई। हेड मिस्ट्रेस सारिका छाबड़ा ने गणतंत्र दिवस के बारे में बच्चों को बताया इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक गणतंत्रता दिवस के इस पर्व के बारे में विस्तार से बताया तथा गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं  भी दी वह बच्चों को उपहार भी दिए। इस अवसर पर काजल शर्मा शिल्पी जैन काजल गुप्ता नंदिनी जैन आदि का सहयोग रहा,,। अहमद हुसैन True स्टोरी

शहीदों की याद में कार्यक्रम का आयोजन

Image
(अहमद हुसैन)  नेहरू युवा केन्द्र संगठन मेरठ के तत्ववाधान में  सरधना के ग्रीन फार्म नाज़ सिनेमा में एक शाम शहीदों के नाम जिला स्तरीय लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न ब्लाक क्षेत्रों से आये प्रतिभागियों ने देशभक्ति, क्षेत्रिय संस्कृति, लोक संस्कृति व गायन कला का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। इस दौरान प्रतिभागियों द्वारा दी गई प्रस्तुति देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत रही। साथ ही शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजली दी गई। भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा  नेहरू युवा केन्द्र मेरठ की ओर से  कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न ब्लाक सरधना सरूरपुर रोहटा मेरठ जानीखुर्द दौराला के नेहरू युवा केन्द्र के युवा व महिला मण्डल के सदस्यों ने प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें युवाओं ने एकल गायन समूह गायन एकल नृत्य समूह नृत्य लघु नाटिका आदि प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति से दर्शकों की आंखे नम हो गई। इस मौके पर नेहरू युवा केन्द्र मेरठ के जिला युवा समन्वयक बिधु भूषण मिश्र व वरिष्ठ लेखाकर नरेंद्र त्यागी ने शहीदों को याद करते

प्रत्येक नागरिक का अधिकार है मतदान:अमित भारतीय

Image
(अहमद हुसैन) नगर में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली को  उप जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।  मतदान के जरिये अपनी भावनाओं  के भारत को बनाया जा सकता है।  स्वास्थ्य लोकतंत्र के लिए मतदान आवश्यक है । यह विचार सरधना उपजिलाधिकारी अमित कुमार भारतीय ने मतदाता जागरूकता रैली का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किये ।  उन्होंने कहा कि मतदान के प्रति उदासीन होना देश के लिए अच्छा नही है । अतः शत प्रतिशत मतदान हो । उनके साथ तहसीलदार अवनीश त्यागी थाना प्रभारी उपेंद्र मालिक  कानूनगो  लेखपाल एबीएसए आदि ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया । सरधना के रामलीला मैदान  से  रैली का  शुभारंभ किया गया रैली में आगे आगे नारे लगाते हुए गीता सचदेव शालिनी जैन व बीरेंद्र सिंह चल रहे थे । इस संबंध में सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज व केके पब्लिक स्कूल  में हुई  वाद विवाद व सुलेख प्रतियोगिताओं के लिए पुरुस्कार और प्रमाण पत्र घोषित किये गए । रामलीला मैदान में  संत जोजफ गर्ल्स इंटर कॉलेज  संत चार्ल्स इंटर कॉलेज जैन इंटर कोलिज राजकीय मॉडल  स्कूल।राजकीय इंटर कॉलेज महादेव  नवोदय विद्यालय  सनातन धर्म केके पब्लिक  लोकप्रिय व

छात्राओं को बताया गणतंत्र दिवस का महत्व

Image
(अहमद हुसैन) श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर  कलिज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर सर्वप्रथम   मतदान मजबूत लोकतंत्र के लिये क्यो आवश्यक है? इस विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रथम स्थान कु लवी शर्मा  द्वितीय स्थान कु रीटा व तृतीय स्थान कु वर्षा ने प्राप्त किया   इसके उपरांत  छात्राओं की  पोस्टर व स्लोगन  प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें पोस्टर में कु शिवानी द्वितीय कु नीशू तृतीय कु सलोनी रही स्लोगन प्रतियोगिता में कु नेहा प्रथम द्वितीय पूजा सैनी तृतीय कु वर्षा रही नलोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया . इस अवसर   शपथ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया  जिसमें लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष निर्भीक होकर प्रलोभन लालच के बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने शपथ विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ नीरा तोमर ने दिलाई साथ ही प्रधानाचार्या ने श्रीमती सुधा अस्थाना डॉ रजनी व रचना मैम की भूरी भूरी प्रंशसा की जिनके मार्गदर्शन में छात्राओं ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया  कु मन्तशा तान्या आस्था पायल शिवानी की प्रस्तुति को भी सभी ने सराहा इस अ

स्वस्थ जीवन के लिए शुद्ध जल महत्वपूर्ण: शुचि प्रकाश

Image
(अहमद हुसैन) जल ही जीवन है। शुद्ध नहीं जल तो कैसे होगा जीवन स्वास्थ्य। आज पूरे  भारत में शुद्ध जल के लिए नए नए शोध और नई नई टेक्निक तलाशी जा रही है पानी बेहतर मिले तो बीमारियां भी साथ छोड़ देंगी। आज हमारे क्षेत्र में ही कई गांव ऐसे हैं जहां जल की अशुद्धता के चलते बच्चों, बड़ों, और बुजुर्गों, को विभिन्न प्रकार की बीमारियों ने अपनी चपेट में ले रखा है।हालांकि  सरकार प्रयास कर रही हैं लेकिन अपर्याप्त हैं। लोग खुद ही अच्छे और शुद्ध पानी के लिए प्रयास कर रहे हैं। और ऐसा ही एक सफल प्रयास सरधना के लोकप्रिय इंटर कॉलेज में देखने को मिला जहां एक सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद सरधना  के तत्वधान में ide टेक्नोसिस इंडिया द्वारा नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए  वाटर कूलर के साथ ,रिवर्स ऑस्मोसिस वाटर पुरीफिकेशन सिस्टम, दान किया गया। इस अवसर पर कंपनी के निदेशक अनिल गुप्ता ने बताया के,, आईडीई टेक्नोलॉजी सबसे उन्नत प्रौद्योगिकी के आधार पर मेगा आकार के समुंद्र और खारे पानी की अलवणीकरण सुविधाओं, औद्योगिक जल उपचार और पानी के पुनः उपयोग संयंत्रों के विकास इंजीनियरिंग और संचालन मैं माहिर है। साथ ही बताया के आईडीई

भारत की हर बेटी को बनना होगा सशक्त: नीरा तोमर

Image
(अहमद हुसैन) श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कलिज मटौर में  राष्ट्रीय बालिका दिवस, उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष्य में  कार्यक्रम  आयोजित। सर्वप्रथम स्कूल प्राचार्य नीरा तोमर ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के  चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में आई  श्रीमती सुधा अस्थाना  ने  छात्राओं को नेताजी के विषय मे विस्तार पूर्वक समझाया उन्होंने उपस्थित सभी छात्राओं को बताया कि नेताजी ने देश के आजादी के लिए कड़ा संघर्ष किया था। कॉलेज में सरकार द्वारा  कार्यक्रम ,,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,, सप्ताह के अंतर्गत विद्यालय में चल रही चार दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी  कु नीलम मिश्रा    (कराटे कोच) ने छात्राओं को  आत्मरक्षा के गुर सिखाए। कराटे प्रशिक्षण में अधिकांश बच्चों ने हिस्सा लिया तथा इस खेल के प्रति रुचि दिखाइ।कॉलिज प्राचार्य डॉ नीरा तोमर   ने छात्राओं के प्रयासों की सराहना करते  कहा कि आज के समय मे  बेटियों को निर्भीक और सशक्त बन अपनी पहचान बनाने के इस तरह की कार्यशालाओं की अत्यंत आवश्यकता है। नीलम  ने कहा कि  बेटियों को ख

विश्व बालिका दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

Image
अहमद हुसैन नेशनल गर्ल्स चाइल्ड डे के अवसर पर आज सरधना के कालन्द रोड स्थित सेंट जेवियर वर्ल्डस स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया विशेष प्रार्थना के उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कक्षा 3 की छात्राओं द्वारा प्रार्थना सभा की प्रस्तुति की गई जिसमें नन्ही बालिकाओं काव्या, परिधि, अविका, ने प्रार्थना सभा का मंचन किया इस अवसर पर सौम्या त्यागी ने नेशनल गर्ल्स डे विषय पर स्पीच दी कहा के सभी लड़कियों को संविधान में समान अधिकार प्राप्त है उन्होंने लड़कियों को किस तरह उन्नति की ओर जाएं टिप्स बताएं तथा सभी उपस्थित लड़कियों से इस संबंध में प्रश्न भी पूछे अध्यापिका सारा ने अपनी सुंदर कविता ,,दिल को बहलाने का सामान न समझा जाए, पर सभी की वाहवाही लूटी उन्होंने बताया कि भारत में यह दिवस क्यों और कब मनाया जाता है तथा इसकी शुरुआत किस तरह हुई। स्कूल की छात्राओं ने इस दिवस पर अपने सुंदर और अच्छे स्लोगन प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इति त्यागी ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा के वह सर्वप्रथम एक बेटी है एक बहन है एक पत्नी है एक मां है परंतु इन सब से पहले वह एक इंसान है। स्कूल प्रिंसिपल रितु सी

अपनी वोट की अहमियत को समझें मतदाता-सुशील कुमार

  (अहमद हुसैन) आज सरधना के लश्कर गंज स्थित के के पब्लिक स्कूल में जिलाधिकारी अनिल धींगरा के आह्वान पर ,,मतदाता जागरूकता सप्ताह,, अभियान के तहत एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 8 से लेकर 12वीं तक के  छात्र छात्राओं ने अपनी भागीदारी की।  तथा मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। मतदाताओं को उनकी वोट  की अहमियत बताते हुए उनको मतदान करने का महत्व बताया। अपने भाषण में बच्चों ने बताया। आपका एक वोट सुनिश्चित करता है कि अपने देश का भविष्य किसके हाथ में दिया जाए। इसलिए प्रत्येक मतदाता को चाहिए कि वह इसकी अहमियत को समझें। तथा अपना मतदान करें। इस अवसर पर मौजूद स्कूल प्रबंधक सुशील कुमार ने भी अपने विचार रखे तथा वहां मौजूद सभी छात्र छात्राओं को कहा कि वह अपने माता पिता को भाई बहनों को अर्थात सभी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें। तथा उनको उनके एक मत की अहमियत बताएं। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम आए रितु तालियान, वंश पंवार, सेकंड तथा अमन खान थर्ड पोजिशन पर रहे। स्कूल सचिव संजीव कुमार, ने कहां कि वह वह अधिकार है जो हमें हमारे भारतीय होने का एहसास कराता है।  स्कूल प्रिंसि

राष्ट्रीय बालिका दिवस आज,लिंगानुपात के प्रति लोगों को किया जाएगा जागरूक

  नोएडा। जनपद में शुक्रवार (24 जनवरी) को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाएगा। इस दिन को मनाने का मकसद लिंगानुपात को सुधारने की दिशा में प्रयास करना है। इसके साथ ही पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम 1994( पीसीपीएनडीटी) के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करना है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (उप्र) के मिशन निदेशक विजय विश्वास पंत के पत्र का हवाला देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनुराग भार्गव ने बताया हर वर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर जनपद स्तरीय रैली एवं गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।  गोष्ठी में आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी एवं डिग्री कालेजों के विद्यार्थियों व जनपद में कार्यरत  स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे। रैली का समापन गोष्ठी के रूप में किया जाएगा। इसके अलावा जेंडर सेंसिटाइजेशन वर्कशाप का आयोजन भी किया जाएगा। मिशन निदेशक के निर्देशानुसार यह कार्याशाला जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। इसमें जिला, ब्लाक स्तरीय अधिकारियों-सीडीओ, बीडीओ, बीएसए, पीओ- महिला एवं बाल विकास, सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापक, अल्

ब्यूटी पार्लर में हो रही थी महिला की डिलीवरी -सरूरपुर सीएचसी पर एएनएम के रूप में तैनात है आरोपित

Image
संजय वर्मा मेरठ। जिले में अवैध नर्सिंग होम की तादात काफी बढ़ गई है। इन नर्सिंग होम पर छापेमारी के बाद भी कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। सीएमओ डा. राजकुमार सिंह ने अब अवैध नर्सिंग होमों पर शिकंजा कसने के लिए सख्त रूख अख्तियार कर लिया है।  सीएमओ की सख्ती के चलते ही जिले में बुधवार को अवैध नर्सिंग होम पर छापेमारी की गई। सीएमओ की टीम ने रोहटा थाने के गांव मीरपुर में ब्यूटी पार्लर की आड़ में अवैध नर्सिंग होम चलता मिला। मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ब्यूटी पार्लर के भीतर एक गर्भवती की डिलिवरी कराते पकड़ा। इससे पहले कि टीम वहां मौजूद लोगों को पकड़ पाती, मौके से झोलाछाप महिला चिकित्सक फरार हो गई। आरोप है कि महिला को टीम में शामिल लोगों ने ही फरार होने का मौका दिया। वहीं गर्भवती महिला के साथ आए लोगों ने बताया कि उन्हें बताया गया था कि यह नर्सिंग होम है। यहां पर उसके गांव के ही एक चिकित्सक ने भेजा था। गर्भवती महिला को दो दिन से वहां पर रखा गया था। उसको प्रसव पीड़ा होने पर डिलीवरी करवाई गई थी। जो महिला ब्यूटी पार्लर की आड़ में नर्सिंग होम चला रही थी, उसके बारे में बताया गया कि वह एएनएम सरूर

मेरठ की आरूषि व विनायक  बाल पुरस्कार से सम्मानित  ० चयन प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत हुआ था

संजय वर्मा मेरठ।साल 2019 में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से मेरठ की ईहा दीक्षित के सम्मानित होने के बाद इस साल के लिए शहर के दो बच्चों का चयन किया गया है। आरुषि शर्मा और विनायक बहादुर को दिव्यांग श्रेणी में सम्मानित किया गया। बुधवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित सम्मान समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देशभर से चुने गए बच्चों के साथ दोनों को बाल शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया। इस सम्मान के साथ ही दोनों खिलाडियों को एक-एक लाख रुपये नकद, एक-एक टैबलेट, पदक, सर्टिफिकेट व प्रशस्ति पत्र दिया गया। दोनों मेधावियों के साथ उनके परिजन भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से आयोजित इस समारोह के लिए आरुषि व विनायक को पत्र भेजकर आमंत्रित किया गया। 23 जनवरी को ये राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल देखेंगे और रात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ डिनर करेंगे। 24 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात और लंच। 25 को दिल्ली दर्शन करेंगे और 26 को गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा बनेंगे। दोनों बच्चे 27 को मेरठ लौटेंगे।  आरुषि की उपलब्धियां दीवा

प्रेस लिखी गाड़ी से हो रहा था अवैध कारोबार,शराब के अवैध कारोबार पर पुलिस का शिकंजा

Image
(अहमद हुसैन) सरधना पुलिस ने जंगल में छापामारी करते हुए अवैध शराब की 100 पेटियां तथा इस कारोबार में प्रयोग हो रही प्रेस लिखी कार को बरामद किया। पुलिस को देखते ही शराब तस्कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बरामद शराब को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 4, बजे आबकारी विभाग के निरीक्षक प्रफुल्ल कुमार व सरधना थाना पुलिस  मुखबीर द्वारा बताई गई लोकेशन दौलतपुर-कपसाड मार्ग पर पहुंचे तो वहां घसीटा प्रधान के खेत के निकट 2 गाड़ियां खड़ी दिखाई दी। पुलिस की गाड़ी को देखते ही मौके पर  मौजूद  2,शराब तस्कर इको गाड़ी नंबर यूपी 16 ए जेड 0         231 मैं बैठ कर फरार हो गए दोनों फरार तस्करों की शनाख्त पुलिस द्वारा कर ली गई है वहां पर खड़ी सफेद कलर की टाटा इंडिगो कार नंबर डीएल 3 एलबीएन 2173 गाड़ी एवं उसके पास रखी हुई अवैध शराब की 100 पेटियां तथा अन्य सामान जैसे पुलिस ने मौके से बरामद कर लिया फरार आरोपियों  की पहचान प्रदीप पुत्र जसपाल निवासी गांव दौलतपुर तथा लोकेंद्र उर्फ भूरा पुत्र जयसिंह निवासी गांव भम्भोरी के रूप में हुई। गौरतलब है के थाना क्षेत्र के लग

सीसीए के समर्थन में भाजपाइयों ने लगाए मोदी जिंदाबाद के नारे

Image
(अहमद हुसैन)  आज सरधना के मोहल्ला आजादनगर में अल्पसंखक मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष शाहनवाज उर्फ राजा के आवास पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें केंद्र सरकार द्वारा लागू सीसीए को मोर्चा कार्यकर्ताओं ने सही ठहराया तथा उसके समर्थन में नारेबाजी भी की। पूर्व अध्यक्ष  ने कहा कि लोग सीसीए को गलत ठहरा रहे हैं वह लोग हिंदुस्तान के नागरिक कहलाने योग्य नहीं है। इससे पूर्व भी कांग्रेस सरकार ने इस तरह का कार्यक्रम लाने का प्रपोजल रखा था। लेकिन उसको राजनीति के चलते लागू नहीं किया था।परंतु हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सभी वादे पूरे करते हुए अपने देश की तरक्की और उन्नति देखते हुए और उन लोगों की परेशानी देखते हुए जो हमारे हैं लेकिन विदेशों में गैरों की तरह रह रहे हैं यह कानून लागू किया जो प्रशंसा योग्य है इस अवसर पर हाजीहबलु हसन मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद राशिद, आरिफ अली, मोहम्मद वसीम, रियाजुद्दीन, मोहम्मद शहजाद नदीम अहमद समीर पूजा उद्दीन मेराजुद्दीन मुशीर आदि मौजूद रहे। अहमद हुसैन True स्टोरी

द्वितीय सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं को कॉलेज सचिव ने  किया सम्मानित

Image
(अहमद हुसैन)   बिनौली रोड स्थित श्री गुरु हरगोविंद साहब जी मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें डीएलएड 2020 सेकंड सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया गया ।जिसमें कॉलेज सचिव संजय चौधरी ने  प्रशिक्षण मैं प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आने वाले प्रशिक्षुओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया । प्रथम स्थान कु.मुदिनी, तथा द्वितीय स्थान पर रितु तालियान,  व अंजलि तथा तृतीय स्थान पर निशु तालियान  रही । इस उपलक्ष पर कॉलेज सचिव संजय चौधरी ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी । इस अवसर पर डीएलएड विभाग अध्यक्षा शगुन शर्मा  ने प्रशिक्षुओं को कठिन परिश्रम करने के लिए प्रोत्साहित  करते हुए कहा की इस प्रशिक्षण के बाद आपको ऐसे क्षेत्र में जाना है जहां आप आने वाली  पीढ़ी को बहुत कुछ सिखाएंगे। आज अगर आप यहां से कुछ सीख कर जाएंगे तो ही आप आगे चलकर कामयाबी की मंजिल को पा सकते हो। इस अवसर  पर विक्रांत चौधरी, अंकुर देओल, हिमांशु त्यागी, नितिन कुमार, संध्या चौहान, मौजूद रहे तथा छात्र-छात्राओं में निशु, निधि, वर्षा, ज्योति, ग

पल्स पोलियो अभियान : पहले दिन 3.11 लाख बच्चों ने पी खुराक 2276 बूथों पर एक साथ चला अभियान, पहले दिन 55 प्रतिशत लक्ष्य हासिल

  मेरठ. पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को हुआ। पल्स पोलियो यूनिट जिला महिला अस्पताल के तत्वावधान में आर्य समाज मंदिर थापर नगर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. राजकुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीन गौतम ने पोलियो बूथ का शुभारंभ करते हुए अभियान का आगाज किया। इस दौरान पूरे जिले में चले अभियान में 0 से 5 वर्ष तक के 3.11 लाख बच्चों को 2276 बूथों पर पोलियो की खुराक पिलायी गयी। सीएमओ ने अधिकारियों-कर्मचारियों को शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया।  उन्होंने कहा कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से नहीं छूटना चाहिए। हर हाल में 0 से 5 साल के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई जाए, ताकि उन्हें इस बीमारी से बचाया जा सके। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया अभियान के पहले दिन 2276 बूथों पर 55 प्रतिशत बच्चों को पोलियो खुराक पिलायी गयी। इसके लिये 5.65 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। 72 मोबाइल टीम व 361 ट्रांजिट टीमें लगायी गयी हैं। इस मौके पर यूनिसेफ ने बच्चों को  टोपी व सीटी प्रदान की। उन्होंने बताया 24 जनवरी तक चलने वाले अभियान में दिया गया लक्ष्य पूरा कर लिया  जाएगा।

अंतरा लगवाने वाली महिलाएं अपनी शंकाए केयरलाइन से सुलझाए  ० महिलाओं के प्रजनन स्वाास्थ्य में सुधार के  लिये अंतरा इजेक्शन की शुरूआत

Image
Sanjay varma   मेरठ । महिलाओं में प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिये अंतरा गर्भ निरोधक इंजेक्शन की शुरूआत  की गयी है। महिलाओं ने इसे विकल्प के तौर पर चुना तो है पर किसी भी तरह  की समस्या होने पर सलाह लेने से अभी भी महिलाए बात करने से कतरा रही है। जबकि उनकी हर तरह की शंकाओं के  लिये स्वास्थ्य विभाग ने अंतरा केयरलाइन की शुरूआत  की है।  परिवार नियोजन नोडल अधिकारी डा पूजा शर्मा ने बताया अंतरा केयरलाइन १८००-१०३-३०४४ के जरिए महिलाए इससे आसानी से जुड सकती है। अंतरा लगवाने वाली महिलाओं के मन में कई तरह के सवाल होते है। जिसे वह किसी से भी पूछने पर हिचकिचाती है। ऐसे में  टोल फ्री नम्बर से बडी ही आसानी से अपने हर सवालों के जवाब घर बैठे ही ले सकती है। टोल फ्री डायल करने पर अंतरा से जुडी हर समस्या की उचित सलाह  परार्मशदाता से मिल सकती है।  ऐसे  जुडे केयर लाइन से अंतरा का पहला इंजेक्शन लगवाते ही लाभार्थी महिला को इस नम्बर पर 1800 103 3044 कॉल कर अपना नाम रजिस्टर्ड करवाना है ताकि उन्हें उसके बाद समय पर इन्जेक्शन सम्बन्धी परामर्श की सुविधा मिलती रहे।रजिस्टर्ड होने के बाद महिला को केयर लाइन से अगल

गंभीर बीमारियों का भी कैंप में निशुल्क हो रहा है इलाज

Image
(अहमद हुसैन) वातावरण में हो रहे प्रदूषण के चलते हो रही गंभीर बीमारियां मनुष्य के लिए घातक साबित हो रही है। अगर देखा जाए तो 80% लोग किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त हैं। चाहे कोलेस्ट्रॉल हो, चाहे बीपी, हो चाहे शुगर, हो या कोई भी अन्य बीमारी हो। और विडंबना यह है की बढ़ती महंगाई में इलाज कराना बड़ा मुश्किल हो रहा है।डॉक्टर की बढ़ी हुई फीस,दवाइयों के बढ़ते दाम, किसी भी बीमारी  के टेस्टिंग कराने के रेट आसमान छू रहे हैं परंतु इन सब बातों से बेखबर डॉक्टर जितेंद्र वीर चिकारा द्वारा संचालित किया जाने वाला क्षेत्र का अग्रणी जैन मिलन हॉस्पिटल अब भी गंभीर बीमारियों के लिए अपनी निशुल्क सेवाएं दे रहा है प्रत्येक सप्ताह अस्पताल परिसर में तथा 1 सप्ताह में 5 बार  निकटतम गांव में जैन मिलन हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा निशुल्क चिकित्सा कैंप लगाकर मरीजों के इलाज कराए जा रहे हैं। आज जैन मिलन हॉस्पिटल प्रांगण में लगे कैंप में अलग-अलग मदों के लगभग  105 मरीजों को देखा गया जिसमें  प्रसिद्ध डॉक्टर विपुल कुशवाहा ने आंख नाक कान के दर्जनों मरीजों का चेकअप किया तथा उनको बीमारियों से अवगत करा दवाइयां दी गई इसी के साथ फिजि

अदालत स्टे के बावजूद भी तोड़ दी दबंगों ने धर्मस्थल की दीवार?

  (अहमद हुसैन) सरधना के जुल्हेड़ा रोड पर काफी दिन से चल रहे मस्जिद भूमि के मामले में कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है जहां दोनों पक्ष एक दूसरे पर दीवार तोड़ मस्जिद की भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगा रहे हैं वही  प्रशासनिक अधिकारी या पुलिस अधिकारी इस मामले पर कोई खास तवज्जो नहीं दे रहे हैं। मस्जिद पक्ष का मानना है के विवादित भूमि मस्जिद की संपत्ति है तो वहीं दूसरे पक्ष का मानना है यह भूमि उन्होंने बेनामी द्वारा खरीदी है जो मस्जिद की नहीं है। इस मामले में कई बार संघर्ष एवं मारपीट भी दोनों पक्षों के बीच हो चुकी है जिसमें पुलिस पर भी एकतरफा कार्रवाई करने के आरोप लग चुके हैं।  8/1/20 को भी विवादित भूमि पर बनी दीवार को रात में तोड़ दिया गया था जिसमें इरफान पक्ष की ओर से तहरीर पर पुलिस ने लगभग आधा दर्जन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। जबकि दूसरे पक्ष की ओर से सीओ को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया था कि इरफान पक्ष ने खुद ही रात में यह दीवार तोड़ दी है और और गलत तरीके से झूठा मुकदमा लिखवा दिया गया है। इस संबंध में आज मस्जिद के इमाम इस्तियाक ने जिलाधिकारी का नाम तहरीर देते

छात्र बोर्ड परीक्षाओं को लेकर गंभीर हो, चिंतित नहीं

Image
(अहमद हुसैन) आज कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन के तत्वावधान में रोहटा ब्लाँक स्थित ,,बाल मित्र ग्राम,, उकसिया में युवाओं के लिए कैरियर काउंसिलिंग कार्यशाला और बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा पर चर्चा का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य बाल मित्र ग्रामो के छात्र और छात्राओं में बोर्ड परीक्षा के प्रति फैले भ्रम और बोर्ड परीक्षा की तैयारी के प्रति जागरूक करना था एवं परीक्षा के बाद किन विषयों को चुना जाए इस पर भी विचार विमर्श करना था। कार्यक्रम  में विशेषज्ञये के रूप में रणजीत सिंह प्रवक्ता अर्थशास्त्र, सुनील पांचाल गणित प्रवक्ता, भोपाल शर्मा प्रवक्ता अंग्रेजी, पीयूष  अग्रवाल चिकित्सक, मौजूद रहे। रणजीत सिंह ने सभी को परीक्षा को उत्सव के रूप में लेना चाहिए। वहीं सुनील पांचाल ने परीक्षा को लेकर गंभीर होना चाहिए मगर चिंतित नहीं उन्होंने कहा कि परीक्षा में सम्बन्धित टॉपिक पर लिखे। वही निश्चल त्यागी ने छात्रों से कहा कि वे अपना लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करे। अपने ऊपर किसी भी प्रकार का दबाव न लें। उन्होंने बताया कि छात्र इंजीनियरिंग और अध्यापन के अलावा पत्रकारिता, समाजकार्य, होटल म

बोर्ड परीक्षाओं को उत्सव   मानकर दे परीक्षा,सुशील कुमार

Image
(अहमद हुसैन) दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सरधना के गंज बाजार स्थित केके पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने देखा इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वार्षिक परीक्षाओं के बारे में बच्चों से सीधी बात की तथा उनसे प्रश्न किए और उनके प्रश्नों का उत्तर भी दिया जिसका सीधा प्रसारण  दिखाने के लिए स्कूल प्रशासन की ओर से बड़ी स्क्रीन की व्यवस्था की गई जिसमें स्कूल के 10वीं एवं 12वीं क्लास के बोर्ड परीक्षार्थियों को यह सीधा प्रसारण दिखाया गया कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों को आने वाली परीक्षाओं में किस प्रकार से तैयारी करनी है तथा किस प्रकार अधिक से अधिक अंक लाए जा सकते हैं परीक्षाओं में इसके बारे में विस्तार से बताया प्रधानमंत्री को छात्र-छात्राओं ने बड़े ध्यान से सुना तथा उनकी कही गई बातों से  प्रेरणा ली  साथी साथ ही प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को परीक्षा के समय तनाव से मुक्त रहने की सलाह दी कार्यक्रम के उपरांत स्कूल प्रबंधक सुशील कुमार संजीव कुमार तथा स्कूल प्रधानाचार्य विकास जैरथ ने बच्चों से कार्यक्रम के

प्रधानमंत्री ने छात्र छात्राओं को सिखाएं पास होने के गुर

Image
  (अहमद हुसैन) श्री मल्हूसिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज मटौर में एग्जाम को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा "परीक्षा पर चर्चा" कार्यक्रम को पोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया   छात्राओं ने पूरे कार्यक्रम को ध्यान से सुना और छात्राओं ने इस कार्यक्रम को बहुत पसंद किया छात्रओं ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने बहुत सी अच्छी बातें बताई , बताया कि हमें सहगामी क्रियाओ के साथ साथ पढ़ाई पर भी ध्यान देना चाहिए वरन इन दोनों में दसामंजस्य भी रखना चाहिए। प्रधानमंत्री जी ने कहा कि हमे A से लेकर अपनी पढ़ाई को शुरू करना चाहिए। इसके बाद धीरे धीरे आगे बढ़ना चाहिए। प्रधानाचार्य डॉ नीरा तोमर  ने कहा कि परीक्षा पे चर्चा एक अच्छी पहल है जो छात्रओं को परीक्षा से सम्बंधित समस्याओं को सुलझाने में मदद करेगी। कार्यक़म का आयोजन प्रोजेक्टर के माध्यम से स्कूल में दिखाया गया, सभी स्कूल स्टाफ इसमे सम्मिलित रहा। अहमद हुसैन True स्टोरी

राजनाथ सिंह की रैली को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन

Image
(अहमद हुसैन) आज सरधना में भारतीय जनता पार्टी के आदर्श नगर सेक्टर जिसमें 22 जनवरी को होने वाली रक्षामंत्री मा0 राजनाथ सिंह  की रैली को सफल बनाने के लिए रुपरेखा बनाई गई बैठक में नीरज जैन ने बताया कि इस रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आयेंगे हर कार्यकर्ता को अभी से घर घर जाकर सम्पर्क करना है और सभी से रैली में चलने का आग्रह करना है नीरज जैन ने कहा कि सरधना नगर से कार्यकर्ता बसो से, बाईक से, और ट्रैक्टर ट्रोली से जायेगे, बैठक में बुथ अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद, बुथ अध्यक्ष रहिसूदीन,, मोनू कुमार,सोनू जैन, शाहिद अंसारी, कय्यूम मलिक, प्रमोद कुमार, आबिद मलिक, मोनू जैन, साजिद मलिक, समीर, मेहाराज अंसारी राकेश वर्मा रजत त्यागी, जूबेर मलिक, काला जैन, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। अहमद हुसैन True स्टोरी

अपने काम से अमर कर गए गांव छबड़िया का नाम

Image
(अहमद हुसैन) हर्षोल्लास से मनाई वैध चन्द्र प्रकाश की स्वर्ण जयंती     स्वर्गीय वैध चन्द्र प्रकाश के जन्म स्थल पर उनकी स्वर्ण जयंती हर्षोल्लाष के साथ मनाई गयी। इस दौरान उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि जनपद मेरठ के सरधना क्षेत्र के गांव छबडिया गांव में स्वर्गीय वैध चंद्रप्रकाश का जन्म 1919 में लाला नंदलाल के घर में हुआ था। देहात क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त करने के साथ आयुर्वैदिक जड़ी बूटियों द्धारा विभिन्न रोगों से पीड़ित लोगों का उपचार करना शुरू किया। इसी दौरान उन्होंने कैंसर जैसी घातक और जानलेवा बीमारी का उपचार करना शुरू किया जिसमे उन्हें कामयाबी मिली और वह इस रोग से मुक्ति दिलाने के लिए उपचार में नाम कमाने लगे। और आगे बढ़ते चले गए उन्होंने हजारों लोगों का उपचार कर उनकी जान बचाई। बताया गया कि आयुर्वेदाचार्य श्री कृष्ण देव चैतन्य पाराशर यायावर ऋषिकेश शिष्य बनकर ज्ञान प्राप्त करने वाले वैध चंद्रप्रकाश ने 1964 में सर्वप्रथम कैंसर की दवा बनाकर सैकड़ों मरीजों को ठीक किया उनकी प्रसिद्धि के कारण पूर्व राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद भी अपना इलाज उन्ही से कराते थे। उनके दूसरे नंबर के पुत्र

जमीन के जरा से टुकड़े के लिए मां के साथ मारपीट

(अहमद हुसैन) प्रत्येक धर्म के धार्मिक ग्रंथों में जिस प्रकार माता-पिता के आदर का वर्णन किया गया है।उससे इस बात का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है की संतान के लिए मां-बाप सर्वोपरि है परंतु इसे समय का चक्र कहें या नैतिक मूल्यों का समाप्त हो जाना या शिक्षा का  अभाव जरा जरा सी बात पर जरा से लालच में कलयुग की औलाद मां-बाप को सरे बाजार रुसवा कर रहे हैं ऐसी ही औलाद का एक मामला सरधना के मोहल्ला आजादनगर में देखने को मिला जहां पर मकान बंटवारे को लेकर बेटे ने मां के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी थाना पहुंची,घायल मां ने बेटे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है । मोहल्ला आजादनगर निवासी अशरफ की पत्नी साबरा ने बताया कि उसका पुत्र आरिफ कुछ दिन पहले अपनी ससुराल गया था वापस आने पर मकान के बंटवारे की बात करने लगा।जब उसका विरोध किया तो उसने मेरे साथ मारपीट की और मुझे घायल कर दिया। पीड़ित  साबरा ने अपने पुत्र आरिफ के खिलाफ  थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की  तथा दबंग पुत्र से अपनी जान बचाने की गुहार लगाई थाना प्रभारी उपेंद्र मलिक ने बताया कि महिला की तहरीर पर कार्यवाही करते हुए मारपीट करने वा

4 दिनों से लापता युवक का नहीं लगा सुराग

Image
(अहमद हुसैन) चार दिन पूर्व घर से सामान लेने के लिए बाजार गया युवक वापस नहीं लौटा संभाववित स्थानों पर तलाश करने के बाद उसके पिता ने थाने पहुंचकर बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई है। नगर के मोहल्ला आदर्श नगर निवासी नेमचंद पुत्र बाबूराम ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसका पुत्र रवि उर्फ काला आयु लगभग 27 वर्ष गत 14 जनवरी की सुबह घर से घूमने के लिए कह कर गया था। शाम तक वापस ना आने पर उसकी तलाश की गई लेकिन कोई पता नहीं चल सका है। पता चला है रवि सरधना अशोक स्तंभ मार्केट के निकट कपड़े की शॉप चलाता है तथा काफी दिन से इसी शॉप पर अपना कार्य कर रहा है लेकिन अचानक इस तरह गायब हो जाने पर परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है थाना प्रभारी उपेंद्र मलिक ने बताया कि लापता युवक  के पिता की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है और क्षेत्र के सभी थानों को भी सूचित कर दिया गया है,,। अहमद हुसैन True story

मायके में रह रही  विवाहिता हुई लापता,एक माह  बाद परिजनों ने दी थाने पर तहरीर

  (अहमद हुसैन) एक माह पूर्व घर से लापता हुई महिला का अभी तक सुराग नहीं लग सका है। तलाश के बाद महिला के पिता ने थाने पहुंचकर महिला की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।  गांव नवादा निवासी घनश्याम पुत्र बुद्धा सिंह ने थाने मैं तहरीर देते हुए बताया कि उसने अपनी पुत्री काजल की शादी 3 वर्ष पूर्व आकाश पुत्र विजेंद्र निवासी केडी बावड़ी थाना बाबरी जिला शामली के साथ की थी। शादी के बाद से ही काजल व आकाश में तनाव रहने लगा था। ससुराल में परेशान किया गया तो  25 नवंबर 2019 को काजल गांव नवादा आ गई थी। 4 दिसंबर 2019 को काजल घर से कुंडल गले का मंगलसूत्र अंगूठी पाजेब नाक की लोंग आदि सामान 20 हजार की नगदी लेकर कहीं चली गई। काजल की संभावित स्थानों पर तलाश की गई लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। पीड़ित पिता ने पुत्री की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अहमद हुसैन True story

विश्व शांति के लिए सबको मिलकर करने होंगे प्रयास: प्रो वाई के विमला

Image
अहमद हुसैन सरधना के संत जोसेफ गर्ल्स पीजी डिग्री कॉलेज में,,जीसस एंड मेरी,,संस्था के तत्वधान में विश्व शांति को लेकर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें देश प्रदेश से आए बुद्धिजीवियों ने विश्व पहले शांति पर चिंता प्रकट की।तथा उससे बचाव के लिए क्या किया जाये इस पर विचार विमर्श हुआ। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज की डॉक्टर  मीनाक्षी अग्रवाल ने किया। तीन चरणों में हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर प्रोफेसर वाई के विमला ने सर्वप्रथम ईश्वर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर  कार्यक्रम का उद्घाटन किया। तदुपरांत विश्व शांति एवं सामाजिक न्याय विषय पर प्रोग्राम में आए सभी अतिथियों ने अपने अपने विचार रखें। प्रोफेसर वाई विमला ने कहां कि हम सब विश्व में शांति स्थापित करने की बात करते हैं परंतु अपने अंदर की शांति की कोई अहमियत नहीं है। विश्व और समाज में शांति लाने के लिए सर्वप्रथम हमे अपने अंदर शांति का भाव स्थापित करना होगा। मंच से बोलते हुए डॉ पवन शर्मा ने कहा के अगर हम लोक और परलोक दोनों का कल्याण चाहते हैं तो हमें धर्म के 10 परिप्रेक्ष्यों का नियोजन करना होगा

सरधना थाने में तैनात होमगार्ड की मौत, पड़ा मिला शव

  (अहमद हुसैन)  सरधना थाने में तैनात ड्यूटी कर कर घर लौट रहे होमगार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । होमगार्ड का शव उसकी मोटरसाइकिल के पास पड़ा मिला होमगार्ड की मौत के बाद उसके परिजनों में मातम का माहौल है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मृतक के भाई ने थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है ।  जानकारी के अनुसार सरधना थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा निवासी रामभूल 50 वर्ष पुत्र चमेला सिंह सरधना थाने में होमगार्ड पीसी के पद पर तैनात था । शुक्रवार को दिन की ड्यूटी करने के बाद राम भूल अपनी मोटरसाइकिल से रात लगभग 8 बजे थाने से घर जाने के लिए से निकला था ।  देर रात तक घर न पहुंचने पर रामभूल के परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका । शनिवार की सुबह कुछ लोगों ने गांव खेड़- रार्धना संपर्क मार्ग पर मोटरसाइकिल के पास एक शव पड़ा देखा ।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान करने के बाद उसके परिजनों को जानकारी दी ।शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । मृतक के भाई रामवीर ने थाने में तहरीर देते हुए संदिग्ध हालत में मौत हो

राजस्व व बैंक बकायेदारों पर होगी सख्त कार्यवाही:अमित भारतीय

  (अहमद हुसैन) बाकीदार बख्शा नहीं जायेगा ,सीधा जेल जायेंगा। अदा करों बकाया धन,अन्यथा सम्पत्ति भी गंवायेगा,,       सरधना एसडीम कार्यालय में आज बैंक प्रबंधकों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें लोन आदि रिकवरी को लेकर आ रही कुछ दिक्कतों के बारे में बैंक प्रबंधक को से विचार विमर्श किया गया.   सभी बैंक प्रबंधको की तहसील पर हुई बैठक में सरधना के उप जिलाधिकारी अमित कुमार भारतीय ने संग्रह विभाग को  । बैंक व तहसील की बकाया का पूरी तरह मेल रहें इसके लिए अभिलेखीय पूर्णतः कराये जाने  के लिए कहा। साथ ही कहां के अयोग्य मांग-पत्रों को वापस कराया जाए। बैंक प्रबंधकों द्वारा बिना अनापत्ति के बाकीदारो के भूमि नामांतरण न कराये जाने,संदिग्ध व चिन्हित बड़े बकायादारो की धर-पकड़ कर जेल भेजा जानें की मांग की । बैठक में मौजूद तहसीलदार अवनीश कुमार ने बैंक गाडी उपलब्ध  कराये  व सहयोग देने की बात कही तथा बैंक मांग का सुदृढ़ीकरण करा लिया जाने पर बल दिया । डब्लू.बी.एन./कलैक्शन सैक्शनल हैड ए.के.मौर्य ने बैंक  प्रबंधकों से वसूली में प्रगति लाए जाने हेतु मांग पत्रों को समझोते बाद संग्रह अमीनो को मांग अनुरूप वसूली बा

'फिट इंडिया' कार्यक्रम के तहत लोगों को किया जागरूक

Image
(अहमद हुसैन) जानी खुर्द, नेहरू युवा केन्द्र मेरठ के तत्वावधान,, फिट इंडिया मूवमेंट,, के तहत साइकिल रैली  का आयोजन किया गया। यह रैली कस्बे के विभिन्न बाजारों से होती हुई  वापस आरंभ स्थल पर  आकर  संपन्न हुई। रैली में शामिल सभी छात्र छात्राओं ने साइकिल चला कर फिट रहने का संदेश दिया इस दौरान प्रिंसिपल सीएलएम इण्टर कॉलेज व अशोक त्यागी ने  संयुक्त रूप से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को ,,फिट इंडिया मूवमेंट,, की जानकारी देने के साथ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। तथा इसके  में बारे में सबको जागरूक किया। पूर्व एनवाईवी  समाजसेवी ज़ैनब खान  ने बताया की क्षेत्र के गांवों के ,युवा मंडल,और ,महिला मंडल, के सदस्य इस तरह के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करते हुए लोगों को व्यायाम एवं खेलों के जरिए स्वस्थ रहने का संदेश देंगे। रैली में युवाओं को खेलों में हिस्सा लेने के लिए जागरूक किया। साथ ही सबको बताया कि व्यायाम व खेलों के जरिए शारीरिक तथा मानसिक रूप से मजबूत बनाया जा सकता है। इसके साथ ही लोगों को बेटियों को पढ़ाने के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को संदेश दिया।  यह कार्यक्र

साइकिल चला कर देश को करें प्रदूषण मुक्त,नीरा तोमर

  (अहमद हुसैन) फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत ,हेल्थ एंड वेलनेस का संदेश देते हुए आज श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कलिज मटौर दौराला में  साइकिलोथोंन रैली का आयोजन किया जिसको  मनोज चोटी सभासद नगर पंचायत दौराला ने हरी झंडी देकर रवाना किया साइकिल रैली रेलवे रोड व कस्बे की विभिन्न गलियों से होते हुए वापस विद्यालय पपहुंची। रैली में शामिल छात्राओं ने नागरिकों को स्वच्छता व सेहतमंद रहने का महत्व बताया। अलग-अलग नारे लगाकर यह संदेश दिया कि स्वस्थ रहने के फायदे क्या है और हमारे आसपास गंदगी कैसे नुकसान पहुंचाती है  साइकिल रैली में प्रधानाचार्या डॉ नीरा तोमर ने भी छात्राओं के साथ साइकिल चला कर  कहा कि साइकिल चलाने से हमारे सारे शरीर का व्यायाम होता है और साथ ही अगर हम साइकिल को लोकल आवागमन के लिये प्रयोग करे तो हमे प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी  इस रैली में सैकड़ो छात्राओं ने प्रतिभाग किया इस आयोजन को सफल बनाने में   डॉ रजनी कु नीतू सिंह व स्वाति राणा व समस्त विद्यालय परिवार का सहयोग  रहा। अहमद हुसैन True story