भारत की हर बेटी को बनना होगा सशक्त: नीरा तोमर
(अहमद हुसैन)
श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कलिज मटौर में राष्ट्रीय बालिका दिवस, उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित। सर्वप्रथम स्कूल प्राचार्य नीरा तोमर ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में आई श्रीमती सुधा अस्थाना ने छात्राओं को नेताजी के विषय मे विस्तार पूर्वक समझाया उन्होंने उपस्थित सभी छात्राओं को बताया कि नेताजी ने देश के आजादी के लिए कड़ा संघर्ष किया था। कॉलेज में सरकार द्वारा कार्यक्रम ,,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,, सप्ताह के अंतर्गत विद्यालय में चल रही चार दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी कु नीलम मिश्रा (कराटे कोच) ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए। कराटे प्रशिक्षण में अधिकांश बच्चों ने हिस्सा लिया तथा इस खेल के प्रति रुचि दिखाइ।कॉलिज प्राचार्य डॉ नीरा तोमर ने छात्राओं के प्रयासों की सराहना करते कहा कि आज के समय मे बेटियों को निर्भीक और सशक्त बन अपनी पहचान बनाने के इस तरह की कार्यशालाओं की अत्यंत आवश्यकता है। नीलम ने कहा कि बेटियों को खुद इतना सशक्त होना होगा कि कोई भी असामाजिक तत्व उनके साथ अप्रिय घटना को अंजाम देने की हिम्मत ना कर पाए।
डा नीरा तोमर ने कहा कि मेरा ध्येय है कि समाज हर बेटी संस्कार वान ,ज्ञानवान व अपनी रक्षा करने में सक्षम हो। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिये विद्यालय में समय समय पर सम्बंधित कार्यक्रम किये जाते है।कार्यक्रम में समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
अहमद हुसैन
True स्टोरी