सिपाही पर 85 हजार की अवैध वसूली करने का लगाया आरोप, सीओ से की शिकायत
- इस मामले में भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) ने किया हंगामा - - अहमद हुसैन सरधना भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर नारे बाजी की और पीड़ित को इन्साफ दिलाए जाने की मांग की। थाना प्रभारी के नहीं मिलने पर सभी लोग सीओ सरधना से मिले और प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) के जिलाध्यक्ष निक्की तालियान के नेतृत्व में काफी लोग सरधना थाने पहुंचे। जिन में से सरधना के मोहल्ला कमरानवाबान निवासी खालिद मलिक पुत्र इंत्याज ने बताया कि उसका रिश्तेदार अय्यूब पुत्र शरीफ निवासी सठेडी थाना रतनपुरी जिला मुजफ्फरनगर दिनांक 24.02.2024 को समय करीब 8 बजे शाम सरधना से अपने गांव में जा रहा था तो नवाबगढी के पास सरचना पुलिस की टीम ने अय्यूब को रोक लिया तथा जबरजस्ती मोबाईल तथा 800/- रूपये छीन लिये तथा विरोध करने पर अय्यूब के साथ मारपीट करते हुए गम्भीर रूप से घायल कर दिया तथा अय्यूब को जबरजस्ती थाना सरधना पर ले आये तथा किसी चोरी या गौकशी के मुकदमें में फंसाने की धमकी देते हुए 90.000/- रू० मांगने लगे मना करने पर अय्यूब क