Posts

Showing posts from November, 2022

BKU लोक शक्ति परिवार ने पांचवा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

Image
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के स्थित किदवई नगर 40 फुटा रोड जिला कार्यालय पर दिन मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के पांचवे स्थापना दिवस के अवसर पर भाकियू लोकशक्ति के प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश डॉ इसरार सैफी के नेतृत्व मैं चौधरी राजवीर सिंह जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में भाकियू लोकशक्ति पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने केक काटकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बड़ी धूमधाम से भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति का पाँचवा स्थापना दिवस मनाया। जिसमें अशोक बाटला मुख्य अतिथि रहे। मास्टर अल्ताफ खान ने संचालन किया।प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश डॉ.इसरार सैफी ने सभी किसान साथियों को भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति की किसान हितैषी विचारधारा के बारे में बताया और कहा कि भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति संगठन सदैव किसान और मजदूर हित में समर्पित किसानों के उत्थान के लिए सदैव प्रयासरत रहने वाला संगठन हैं। प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश डॉ इसरार सैफी ने कहा कि उनकी यूनियन ने हमेशा से किसानों और मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि भाकियू लोक शक्ति हर वर्ष 29 नवंबर को अपना

सीएचसी खतौली पर पुरुष नसबंदी पर हुआ उन्मुखीकरण कार्यक्रम

Image
  नसबंदी करवा चुके पुरुषों ने नसबंदी के लिए किया प्रेरित मुजफ्फरनगर । “पुरुष निभाएंगे जिम्मेदारी, परिवार नियोजन में करेंगे भागीदारी” इस थीम पर शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) खतौली पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बॉर्बर (नाई) एवं निजी चिकित्सकों का पुरुष नसबंदी पर उन्मुखीकरण किया गया। जिसकी अध्यक्षता परिवार नियोजन की नोडल अधिकारी डॉ. दिव्या वर्मा ने की। कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनीश कुमार, जिला परिवार कल्याण प्रबंधक डॉ. दिव्यांक दत्त, जिला परिवार कल्याण स्पेशलिस्ट खालिद हुसैन समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व परिवार नियोजन की नोडल अधिकारी डॉ. दिव्या वर्मा ने बताया - शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली पर पुरुष निभाएंगे जिम्मेदारी, परिवार नियोजन में करेंगे भागीदारी की थीम पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बॉर्बर एवं निजी चिकित्सकों का पुरुष नसबंदी पर उन्मुखीकरण किया गया। जिसमें परिवार नियोजन में पुरुषों की सहभागिता को बढ़ाने पर बल दिया गया और जागरूकता पर जोर रहा। कार्यक्रम में पुरुष नसबंदी के बारे में समाज में जागरूकता लाने, परिवार नियोजन

मजबूत नेतृत्व के साथ सही मायने में धरातल पर करें काम, तभी आएंगे सार्थक परिणाम : हेकाली झिमोमी

Image
  एचआईवी/एड्स की रोकथाम के लिए समुदाय स्तर पर जागरूकता जरूरी राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन की वार्षिक कार्ययोजना बैठक में देशभर के प्रतिनिधियों ने लिया भाग ग्रेटर नोएडा, 26 नवम्बर 2022।  राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन ( नाको) के तत्वावधान में शनिवार को  स्थानीय एक होटल में देशभर के स्टेट एड्स प्रीवेन्शन एंड कंट्रोल सोसायटीज व डिस्ट्रिक्ट एड्स प्रीवेन्शन एंड कंट्रोल सोसायटीज के प्रोजेक्ट डायरेक्टर की बैठक हुई। बैठक में एचआईवी/एड्स नियंत्रण कार्यक्रम की सालभर की कार्ययोजना तैयार की गयी।  राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन की  अपर सचिव एवं महानिदेशक वी.  हेकाली झिमोमी ने कहा –एचआईवी/ एड्स की रोकथाम के लिए समुदाय स्तर तक जागरूकता पैदा करना जरूरी है। यह तभी संभव है जब संगठन स्तर पर मजबूत नेतृत्व के साथ धरातल पर काम होगा। उन्होंने कहा –एचआईवी/एड्स नियंत्रण के लिए किये जा रहे सभी कार्यक्रमों के सार्थक परिणाम आने चाहिये। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए मुख्य चार बिंदुओं पर जोर दिया। पहला मजबूत नेतृत्व, दूसरा तंत्र की मजबूती, तीसरा आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन एवं चौथा सही ढंग से प्रचार प्रसार व जागरू

सोसाइटी खलीफा पद के चुनाव में जमील अहमद व ब्रह्मसिंह सिंह विजय हुए

Image
  परीक्षितगढ़ ।नगर के मोहल्ला होली वाला मैं स्थित तक्षशिला स्कूल मैं राजमिस्त्री कामगार वेलफेयर सोसाइटी का पंचवर्षीय चुनाव के लिए मतदान संपन्न हुआ जिसमें मुस्लिम समाज वह हिंदू समाज के खलीफा का चुनाव हुआ जिसमें मुस्लिम समाज के जमील अहमद व हिंदू समाज से ब्रहम  सिंह ने जीत हासिल कर बाजी मारी  चुनाव अधिकारी प्रधानाचार्य रोहताश कुमार ने बताया कि राजमिस्त्री कामगार वेलफेयर सोसाइटी का पंचवर्षीय खलीफा के बीच चुनाव संपन्न हुआ जिसमें मतों की संख्या 62 थी 61 मत डाले गए मुस्लिम समाज खलीफा पद जमील अहमद को को 35 मत तथा दूसरे खलीफा युसूफ अंसारी को 24 मत प्राप्त हुए दो मस्त निरस्त पाए गए 11 मतों से जमीन अहमद चुनाव में विजय घोषित किए गए वही हिंदू समाज के खलीफा पद के उम्मीदवार ब्रहम  सिंह को 38 मत नरेश को 11 मत मिले 4 मत निरस्त पाए गए ब्रह्म सिंह को 11 मतों से विजय घोषित किया गया वही खलीफा बनने पर कुंवर अमीर अहमद गौतम सिंह उदय सिंह टीटू मोनू डॉ ईश्वर चंद नरेश सानू अंसारी राशिद यासीन इरफान मलिक नंदराम देवीदास गौतम आदि लोगों ने खुशी जाहिर करते बधाई दी

भाजपा सरकार में देश का विकास हो रहा है: भाजपा नेता विनित शारदा ने किया दावा

Image
  परीक्षितगढ़। देश को काँग्रेस व सपा बसपा ने बर्बाद करने का काम किया है। भाजपा ने दस वर्षों में देश व प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम किया है। आज प्रदेश में माफिया गर्दी गुडागर्दी, लूट अपहरण जैसी घटनाएँ कम हुई है। उक्त विचार चेयरमैन अमित मोहन टीपू के आवास पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेशध्यक्ष विनित शारदा ने प्रेस वार्ता में व्यक्त किए। भाजपा नेता विनित शारदा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह देश में विफल हो गई है। उसके पास विकास का कोई मुददा नहीं है। दिल्ली प्रदेश के मुख्यमंत्री केजरीवाल जनता को गुमराह कर रहे है। दिल्ली सरकार को प्रदेश की कोई चिन्ता नहीं है। सपा में परिवार वाद के चलते खिचातानी के कारण आपसी बिखराव होने पर सपा पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी बन गई है। भाजपा ने सदैव व्यापारियों के मान सम्मान व सुरक्षा की लड़ाई लड़ी है जिससे आज व्यापारी कुशहाल है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों को पेंशन दिलाने का काम किया है जिससे किसान खुशहाल बना हुआ है। भाजपा सरकार में राम मंदिर का भव्य निर्माण कराया गया है। महिलाओं के प्रति सरकार बेहद गंभीर है। जनता से किए गए वादों को सरकार

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के समाजशास्त्र विभाग में हुई फ्रेशर पार्टी

Image
                                                                  “विभाग में नवागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत समारोह”       चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के समाजशास्त्र विभाग में आज दिनांक 25 नवंबर, 2022 को पुरातन छात्रों ने विभागाध्यक्ष डॉ. योगेन्द्र सिंह जी के दिशा निर्देशन में नए छात्र/छात्राओं का स्वागत समरोह “रिफ्रेशर पार्टी” के रुप में आयोजित किया। विभाग में नए सत्र का शुभारम्भ नए-पुराने छात्रों के मिलन की इस बेला पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुतियों से अविस्मरणीय बना। विभाग प्रो0 योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में नवाचारों के साथ अपनी नित नयी पहचान बना रहा है। इस अवसर पर प्रो0 योगेन्द्र सिंह ने विभाग के नए प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों संग पुरातन छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा “समाजशास्त्र के शिक्षकों, छात्र/छात्राओं और संस्थानों के लिए ऐसे स्वागत समारोह के कुछ अतिरिक्त अर्थ होते है। यह कोई साधारण मिलन नहीं या कोई मौज-मस्ती आनन्द-मनोरंजन तक सीमित रहने वाली रस्म भर नहीं है। समाजशास्त्रियों के लिए यह नए और पुराने के मध्य सेतु बनाने का संकल्प समारोह है। नए साथियों

भाजपा शासन मे प्रदेश अपराध मुक्त हुआ है :- पंकज सिंह

Image
  फरीद अंसारी जानसठ । प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष और नोएडा से विधायक पंकज सिंह ने भाजपा की प्रदेश और केंद्र सरकार की सराहना करते हुए कहा कि विश्व में आज भारत का जो मुकाम है उस मे बड़ा योगदान मोदी जी और योगी जी का है। पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को इतना सम्मान प्राप्त नहीं होता था जितना मोदी जी के आने के बाद होने लगा है। उन्होंने कहा कि यह भी भारत की उपलब्धि है कि ऑस्ट्रेलिया जैसे देश ने भी योगी जी के शासनकाल की सराहना की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब गुंडे माफियाओं के लिए कोई जगह नहीं है और प्रदेश की जनता को योगी जी ने बेहतर शासन और खुलकर जीने का अवसर प्रदान किया है। प्रदेश में कोई खौफ का वातावरण नहीं है। बड़ी संख्या में अपराधी मुठभेड़ों में घायल हो चुके हैं और जेलों के अंदर हैं। अपराधी प्रदेश छोड़ कर जा चुके हैं। प्रदेश और देश ने विकास की रफ्तार पकड़ी हुई है। पंकज सिंह खतौली विधानसभा के उपचुनाव के मद्देनजर भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। हालांकि सम्मेलन में अपेक्षाकृत भीड़ नहीं जुट पाई जिसक

भोकरहेड़ी में गौकशी लगातार जारी,गन्ने के खेत मे हुई गौकशी को लेकर हिन्दू संगठनों में भारी रोष

Image
  भोकरहेड़ी में गौकशी लगातार जारी,गन्ने के खेत मे हुई गौकशी को लेकर हिन्दू संगठनों में भारी रोष,मौके पर पहुँची पुलिस घटना की जाँच में जुटी (काज़ी अमजद अली) मुज़फ्फरनगर :----सरकार द्वारा गौ रक्षा के दावों के बावजूद गौकशी की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही हैं बुधवार की सुबह भोकरहेड़ी -सीकरी मार्ग पर स्थित गन्ने के खेत मे भारी मात्रा में गौवंश के अवशेष मिलने हड़कम्प मच गया।लगातार हो रही गौ कशी की घटनाओं पर रोष प्रकट करते हुए भाजपा नेताओं ने कड़ी कार्रवाई की माँग की है।                 मुज़फ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी में लाखन व बिजेन्द्र के गन्ने  के खेत मे बुधवार की सुबह छिलाई का कार्य करने गये मज़दूरों ने खेत मे पड़े गौवंश के अवशेषों को देखा तो  सन्न रह गये।उन्होंने खेत के मालिक को सूचना दी।भोपा पुलिस को घटना को अवगत कराया गया। मौके पर पहुँची भोपा पुलिस ने गन्ने के खेत से गौ वंश की दो खाल ,दो मुँह ,रस्सियाँ लकड़ी का गुटका व भारी मात्रा में अवशेषों को बरामद किया। आम के पेड़ के नीचे आरोपियों ने गौकशी की घटना को अंजाम दिया हुआ था। यह सूचना कस्बे में फैल गयी  भाजपा युवा नेता अश्

दरगाह शरीफ में मनाया गया सालाना उर्स,चादर पेश कर मांगी गई मन्नते

Image
  मेरठ ।मवाना क्षेत्र के बिरानारोड स्थित माई रुकसाना शाह की मजार पर सालाना उर्स बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मिली जानकारी के अनुसार माई रुकसाना शाह की मजार पर रविवार 20 नवंबर को हर्षोल्लास के साथ सालाना उर्स मनाया गया है।दूरदराज से आये जायरिनों ने माई रुकसाना की मजार पर फुलों की चादर पेश कर कलाम पाक की तिलावत की।मियां सराजुद्दीन शाह ने बताया कि माई रुकसाना शाह का पहला सालाना उर्स 20 नवंबर को मवाना में मनाया गया है।जिसमें प्रदेश सहित अन्य राज्यों से जायरिनों ने सिरकत की ओर माई रुकसाना की मजार पर रविवार शाम को चादर पेश की गई,एवं रात्रि में कव्वाली का आयोजन किया गया।ओर उर्स के मौके पर सूफी खलिफाओ को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।उन्होंने बताया कि खतौली शरीफ फैरुलाह शाह दरगाह के गद्दी नशीम हासिम मियां ने सोमवार सुबह को अमन और शांति के लिए दुआ कराई।उसके बाद तबर्रुक का वितरण किया गया।ओर उर्स में सिरकत करने वाले जायरीन सोमवार सुबह अपने-अपने गंतव्य की ओर निकल गये।खलिफा अफजाल ने बताया कि मजार कमेटी की ओर से माई रुकसाना शाह की मजार पर सजावट की गई।तथा रात्रि में नजम कव्वाली का प्रोग्राम कराया गया,जि

14 नवम्बर को जन्मे थे पंडित नेहरू, बच्चों को लगते थे बहुत प्रिय

Image
बाल दिवस 14 नवम्बर अठारह सो नवासी‌ को जन्मे थे पंडित नेहरू,  बच्चों को लगते थे बहुत प्रिय, प्यार से कहते थे चाचा नेहरू।  उनके जन्मदिन को मनाते हम बालदिवस के रूप में हर वर्ष।  बच्चे करते है खूब मौज मस्ती ले मेले का आनंद होते है हर्ष।  बच्चे करते है इस दिन खूब, नेहरू जी के गुणों का बखान। भारत के थे पहले प्रधानमंत्री,  उनका व्यक्तित्व था महान।  बच्चे कर सके मुकाबला, हर दुविधा असुविधा का।  इसके लिए वे कहते थे इनमें,   हो वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा।  बच्चे है मन के सच्चे,  प्यार व प्रेम के भूखे। भविष्य का है भारत, मत रखो इनको सुखे। युवाओं से करते थे आह्वान,  स्वाध्याय करके बढ़ाओ ज्ञान।  नरेंद्र से कैसे बने विवेकानंद, उनका साहित्य पढ़कर जान। देश दुनिया को समझकर, लाए थे देश में जनजागृति।  सबसे लंबे समय तक रहे, हमारे देश के प्रधानमंत्री।  पंचशील सिद्धांत दिया, देश का नाम ऊंचा किया। देश की एकता और अखंडता,  के लिए खूब काम किया।  हंसराज हंस बनेठा टोंक।

मुजफ्फरनगर पुलिस ने मेरठ में जीती अंतर्जनपदीय प्रतियोगिता

Image
मुजफ्फरनगर । स्थानीय पुलिस द्वारा  23 वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस रायफल/रिवाल्वर/पिस्टल/कारबाईन शूटिंग एवं एलार्म एफिसियेंसी रेस (असाल्ट) प्रतियोगिता वर्ष-2022 में किया गया उत्कर्ष्ट प्रदर्शन, 16 खिलाडियों का मेरठ जोन टीम में चयन हुआ है।  मेरठ जोन, मेरठ में दिनांक 11.11.2022 से दिनांक 12.11.2022 तक आयोजित 23 वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस रायफल/रिवाल्वर/पिस्टल/कारबाईन शूटिंग एवं एलार्म एफिसियेंसी रेस (असाल्ट) प्रतियोगिता वर्ष-2022 में जनपद मुजफ्फरनगर की शूटिंग टीम के निम्नलिखित खिलाडियों - 1. उ0नि0 स0पु0 राकेश कुमार गौतम (नियुक्ति-पुलिस लाईन), 2. उ0नि0 स0पु0 वीर अभिमन्यु (नियुक्ति-पुलिस लाईन), 3. हे0का0 86 गुलशन चौधरी (ट्रैफिक पुलिस), 4. हे0का0 88 देवराज भाटी (पुलिस लाईन), 5. हे0का0 चालक विरेन्द्र कुमार (थाना फुगाना), 6. का0 234 विनोद कुमार (गोपनीय कार्यालय), 7. का0 1808 राजेश शर्मा (डायल-112), 8. का0 2334 अजय कुमार (थाना ककरौली), 9. का0 2337 दीपक पाण्डेय (थाना ककरौली), 10. का0 436 विपिन कुमार (रिट सैल), 11. का0 52 देवेन्द्र नादर (पुलिस लाईन), 12. का0 चालक सोबीर सिंह (एम0टी0 शाखा), 13. का0 1823 सुश

उर्दू दिवस पर शानदार मुशायरा हुआ आयोजित

Image
  अर्बन सर्विसेज, टाटा स्टील के कॉन्फ्रेंस रूम में 9 नवम्बर उर्दू दिवस के अवसर पर हसन इमाम मलिक, मैनेजर, स्पोर्ट्स, टाटा स्टील के संयोजकत्व में एक सम्मान समारोह सह मुशायरा आयोजित किया गया जिसमें कई गणमान्य हस्तियों के हाथों कथाकार जयनंदन को सम्मानित किया गया। पिछले कुछ वर्षों से इस मौके पर एक गैरउर्दू रचनाकार को सम्मानित करने की रवायत शुरू की गयी है। सम्मान हस्तांतरित करने वालों में शामिल थे जनाब वारिस इमाम, प्रिंसिपल अलकबीर पॉलिटेक्निक, डॉ मो. रेयाज, प्रिंसिपल, करीम सिटी कॉलेज, श्री मुकुल विजय चौधरी, चीफ, एक्सेलेंस एंड सीओ जेएफसी,श्री जेरेन टोपनो, हेड, अर्बन सर्विसेज, टाटा स्टील, श्री कार्तिक डोरे, पूर्व एसडीएम, टीआरएफ, डॉ एस एस रजी, वाइस चांसलर, अरका जैन वि.वि., अहमद बद्र, प्रो. और शायर, अख्तर आजाद, कथाकार, अनवर अदीब, शायर, मो. रिजवान, प्रिंसिपल, आजादनगर विद्यालय, गौहर अजीज, शायर तथा अनेक युवा शायर। सबने अपने-अपने कलाम पेश किये। हसन इमाम ने संचालन किया। अपने वक्तव्यों में सभी अतिथियों ने उर्दू की अहमियत और खूबसूरती की व्याख्या की।

अधिवक्ताओं ने खत्म की हड़ताल, सोमवार से लौटेंगे काम पर

Image
  Farid ansari जानसठ। तहसील बार एसोसिएशन जानसठ के तत्वाधान में आम सदन की बैठक का आयोजन किया गया। सदन में उपस्थित सभी सदस्यों को सचिव प्रमोद शर्मा ने अवगत कराया कि तहसील एसोसिएशन जानसठ के अध्यक्ष प्रदुमन भेंटवाल, जिला बार संघ मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष वसी अंसारी, महासचिव सुरेंद्र मलिक, जानसठ बार संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप गर्ग, पूर्व अध्यक्ष जावेद हुमायूं तथा जानसठ और खतौली के पूर्व अध्यक्ष कैलाश चंद ने जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर चंद्र भूषण सिंह से उनके आवासीय कार्यालय पर भेंट की। सचिव प्रमोद शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं के विरुद्ध दर्ज की गई एफ आई आर वापस लेने की बात कहते हुए अधिवक्ताओं को हड़ताल समाप्त करने और काम पर लौटने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि वह यथाशीघ्र जानसठ आएंगे और जो समस्याएं अधिवक्ता अनुभव कर रहे हैं उनका निराकरण कराएंगे। बार संघ जानसठ के अधिवक्ताओं ने निर्णय लिया है कि वह सोमवार से न्यायालयों का कार्य प्रारंभ कर देंगे। शुक्रवार को बार संघ जानसठ में कार्यक्रम होने के कारण सोमवार से कार्य प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। बैठक को अचल गोयल,अजादार हुसै

ब्रूसलोसिस बीमारी के टीकाकरण के लिए झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया

Image
  फरीद अंसारी जानसठ । जानसठ पशु चिकित्सालय से राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत ब्रूसलोसिस नामक बीमारी से मादा पशुओं को बचाव के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ डीपी सिंह और नगर पंचायत जानसठ के चेयरमैन प्रविंन्द्र भड़ाना ने इस अभियान की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ डीपी सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत पशुपालन विभाग की विभिन्न टीमें प्रत्येक गांव में जाकर घर घर 4 से 8 माह की मादा बछियो और कटियों को चिन्हित करेंगी और सभी का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 7 नवंबर से आरंभ हुआ यह अभियान 28 फरवरी 2023 तक चलेगा। इस अभियान के लिए विकासखंड जानसठ में 6 टीमों का गठन किया गया है और यह टीकाकरण निशुल्क होगा। संयुक्त निदेशक डॉ डीपी सिंह ने बताया कि यह ब्रूसलोसिस बीमारी संक्रामक बीमारी है जो जीवाणु द्वारा होती है। इस बीमारी के कारण गर्भवती मादा भैंसो और गायों में आखिरी 3 महीनों में गर्भपात होता है। इस बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण कार्य कराये जाने हेतु सभी पशु पालकों से टीकाकरण कराने की अपील की गई है। डॉ

दस्तावेज लेखक संघ के जिला उपाध्यक्ष सुशील पंवार ने दिया इस्तीफा

Image
 फरीद अंसारी जानसठ । तहसील जानसठ में अधिवक्ता व पेशकार विवाद मामले में तहसील बार एसोसिएशन जानसठ के अधिवक्ताओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की हुई है, जिसका दस्तावेज लेखक संघ के जिला उपाध्यक्ष सुशील पवार ने विरोध किया था परंतु दस्तावेज लेखक संघ के तहसील अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता द्वारा बार संघ को समर्थन दिया गया था।  आरोप है कि तहसील जानसठ के अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने संघ के किसी भी सदस्य से इस संबंध में विचार-विमर्श नहीं किया और बार एसोसिएशन जानसठ को दस्तावेज लेखक संघ का समर्थन दे दिया। इस निर्णय का विरोध करते हुए जिला उपाध्यक्ष सुशील पंवार ने अपने पद से इस्तीफा देकर संघ के जिलाध्यक्ष और सचिव को प्रेषित कर दिया है। जिला उपाध्यक्ष सुशील पंवार के इस्तीफे से कचहरी के साथ दस्तावेज लेखक संघ में भी हड़कंप मच गया। उल्लेखनीय है कि सुशील पंवार दस्तावेज लेखक संघ के स्तंभ के रूप में पहचान रखते हैं।

विभिन्न बार एसोसिएशनो ने जानसठ बार एसोसिएशन को दिया अपना समर्थन

Image
  फरीद अंसारी जानसठ । जिला बार संघ मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष वसी अंसारी, सिविल बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष मनोज शर्मा तथा सिविल एसोसिएशन के सचिव सुनील मित्तल के साथ प्रवीन कुमार एडीजीसी एवम् खतौली बार संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जगदीश आर्य एडवोकेट के नेतृत्व में तहसील बार एसोसिएशन जानसठ के अध्यक्ष प्रदुमन भेंटवाल, सचिव प्रमोद कुमार शर्मा से भेंट की। सभी संगठनों ने तहसील बार एसोसिएशन जानसठ को समर्थन व्यक्त किया तथा कहा कि इस लडाई में जिला बार संघ मुजफ्फरनगर तथा सिविल बार संघ मुजफ्फरनगर, खतौली बार संघ तहसील बार एसोसिएशन जानसठ के साथ है। तहसील प्रशासन ने विवेक को ताक पर रखकर जिस तरह का रवैया अपनाया है वह निन्दनीय है। 11 बार जानसठ में बार संघ के अध्यक्ष रहे अधिवक्ता कैलाश चंद्र ने भी अपना पूरा समर्थन बार संघ जानसठ को दिया। जगदीश आर्य ने बताया कि खतौली बार संघ ने तहसील बार एसोसिएशन जानसठ के समर्थन में हड़ताल घोषित कर रखी है।  तथा सोमवार को भी हड़ताल रखी जाएगी। जब तक प्रशासनिक अधिकारी तहसील बार एसोसिएशन जानसठ के सम्मान से खिलवाड़ करना बंद नहीं करेंगे तब तक खतौली बार संघ कंधे से कंधा मिलाकर ल

पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में लौह पुरुष की जयंती मनाई

Image
  फरीद अंसारी जानसठ । पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में पुलिस स्टाफ ने भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और 'लौहपुरुष' कहे जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वी जयंती बनाई। पुलिस क्षेत्राधिकारी शकील अहमद ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाद में हुआ था, वह भारत के पहले उपप्रधान मंत्री और भारत के पहले गृह मंत्री भी थे, उनका जन्मदिवस राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन को वैचारिक एवं क्रियात्मक रूप में एक नई दिशा देने की वजह से सरदार पटेल का राजनीतिक इतिहास में एक अत्यंत गौरवपूर्ण स्थान पाया जाता है। इस अवसर पर समस्त पुलिस स्टाफ ने अपने अपने विचार रखकर उन्हें याद किया। इस अवसर पर पुलिस स्टाफ ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के साथ कर्तव्यनिष्ठा की शपथ भी ली। इस दौरान योगेश कुमार, विनोद कुमार, निशा चौधरी, हिमानी आदि पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।