सोसाइटी खलीफा पद के चुनाव में जमील अहमद व ब्रह्मसिंह सिंह विजय हुए
परीक्षितगढ़।नगर के मोहल्ला होली वाला मैं स्थित तक्षशिला स्कूल मैं राजमिस्त्री कामगार वेलफेयर सोसाइटी का पंचवर्षीय चुनाव के लिए मतदान संपन्न हुआ जिसमें मुस्लिम समाज वह हिंदू समाज के खलीफा का चुनाव हुआ जिसमें मुस्लिम समाज के जमील अहमद व हिंदू समाज से ब्रहम सिंह ने जीत हासिल कर बाजी मारी
चुनाव अधिकारी प्रधानाचार्य रोहताश कुमार ने बताया कि राजमिस्त्री कामगार वेलफेयर सोसाइटी का पंचवर्षीय खलीफा के बीच चुनाव संपन्न हुआ जिसमें मतों की संख्या 62 थी 61 मत डाले गए मुस्लिम समाज खलीफा पद जमील अहमद को को 35 मत तथा दूसरे खलीफा युसूफ अंसारी को 24 मत प्राप्त हुए दो मस्त निरस्त पाए गए 11 मतों से जमीन अहमद चुनाव में विजय घोषित किए गए वही हिंदू समाज के खलीफा पद के उम्मीदवार ब्रहम सिंह को 38 मत नरेश को 11 मत मिले 4 मत निरस्त पाए गए ब्रह्म सिंह को 11 मतों से विजय घोषित किया गया वही खलीफा बनने पर कुंवर अमीर अहमद गौतम सिंह उदय सिंह टीटू मोनू डॉ ईश्वर चंद नरेश सानू अंसारी राशिद यासीन इरफान मलिक नंदराम देवीदास गौतम आदि लोगों ने खुशी जाहिर करते बधाई दी