Posts

Showing posts from September, 2019

गांधी जयंती पर राजघाट जायेगे विजय सिंह

Press note मास्टर विजय सिंह 2 अक्टूबर को दिल्ली राजघाट पर करेंगे उपवास।  मुजफ्फरनगर। पिछले 24 सालों से भ्रष्टाचार व भूमाफियाओं के खिलाफ धरने पर बैठे  मास्टर विजय सिंह 2 अक्टूबर दोपहर 2 बजे वीआईपी कार्यक्रम के बाद दिल्ली स्थित अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी जी की समाधि राजघाट पर उपवास रखेंगे। मास्टर विजय सिंह एक अक्टूबर को शिव चैक से शामली, बागपत होते हुए 2 अक्टूबर दोपहर दो बजे राजघाट महात्मा गांधी जी की समाधि पर पहुंच कर महात्मा गांधी जी समाधि पर पुष्प अर्पित कर सांकेतिक उपवास रखेंगे। यात्रा के दौरान शामली व बागपत जनपदों में जहां भी स्वतंत्रता सेनानी और महापुरुषों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित करेंगे। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य गांधी जी के अहिंसावाद का प्रचार-प्रसार करना तथा भ्रष्टाचार वह भूमाफिया विरोधी आंदोलन को जन जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि देश महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है। महात्मा गांधी के मुख्य मुद्दे जैसे अहिंसात्मक सत्याग्रह ,स्वच्छता अभियान, ग्राम स्वराज, अछूतोद्वार थे जिनसे लोग भटकते जा रहे हैं। आज छोटे-छोटे मामलों को लेकर लोग हिंसक होकर सरकारी सम्पत्तियों

"घरवाली" रिलीज़ । दर्शको में उत्साह

Image
विकास बालियान की फ़िल्म " घरवाली " हुई रिलीज , दर्शको में उत्साह ... लोकसभा चुनाव से पहले चौकीदार फिल्म हुई थी रिलीज जिसका डायलॉग पूरे देश मे गुंजा " मै भी चौकीदार हूँ " ... मुज़फ्फरनगर । विभिन्न क्षेत्रों में हाथ आजमाने वाले और प्रत्येक क्षेत्र में आसमान जैसी कामयाबी हासिल करने वाले मुजफ्फरनगर के विकास बालियान अब पत्रकारिता के बाद फिल्म लाइन में हाथ आजमा रहे हैं और यूट्यूब पर आने वाली उनकी हरियाणवी फिल्में एक के बाद एक सफल हो रही है। पिछले वर्ष सादगी फिल्म से अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत करने वाले विकास बालियान अब तक दर्जनों हरियाणवी फिल्मों में काम कर चुके हैं। जिनमें चौकीदार जैसी सफल फिल्म भी शामिल है।  जिसमें राष्ट्रीय परिदृश्य को एक गांव के अंदर फिल्माने का कार्य फिल्म में किया गया है।  इस फिल्म में मोदी से मिलते जुलते एक किरदार की भूमिका विकास बालियान ने निभाई है। जिसमें वह चौकीदार बने हैं और उस चौकीदार के कार्य ईमानदारी लगन मेहनत से जहां गांव वाले खुश हैं वहीं गांव को लूटने वाले लोग उनके खिलाफ रहते हैं।इस फ़िल्म की चर्चा सुन तत्कालीन सूचना प्रसारण केंद्रीय मंत्र

पुरकाजी में वरिष्ठ पत्रकार के बेटे पर हमला

Image
  मुजफ्फरनगर। पुरकाजी मे वरिष्ठ पत्रकार सलीम सलमानी के पुत्र आसिफ सलमानी पर जानलेवा हमला। दबंगों ने किया जानलेवा हमला। घायल को गंभीर अवस्था के चलते जिला अस्पताल किया गया भर्ती।

मुज़फ्फरनगर के 4 दर्जन इंटर कालिजों की जांच टीमें

Image
Dm सेल्वा कुमारी जे ने सहायता प्राप्त  इंटर कालिजों की जांच बैठाई है।

सरधना में व्यापार मंडल का कुनबा बढा

Image
सरधना के रामलीला मैदान में राम भवन के अंदर पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य नगर कार्यकारिणी का विस्तार तथा नवनियुक्त सदस्यों को नियुक्ति पत्र देकर उनका फूल मालाओं से स्वागत करना था इस अवसर पर पश्चिम उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया यह मंडल पिछले 3 वर्षों से लगातार क्षेत्र में व्यापारियों के हितों की लड़ाई लड़ रहा है तथा नगर की अनेक समस्याओं पर भी ध्यान देकर उनके निस्तारण के लिए समय समय पर उच्च अधिकारियों को ज्ञापन देकर अवगत कराता रहा है हमारे संगठन का उद्देश्य नगर के व्यापारियों को पूर्ण सुरक्षा देना उनके हितों की लड़ाई लड़ना तथा हर समस्या में उनके साथ खड़ा रहता है उन्होंने कहा कि हमारा मकसद राजनीति करना नहीं है बल्कि उन  व्यापारियों की पूर्ण सुरक्षा एवं उनके हितों की रक्षा करना है। नगर में हुई कई समस्याओं को संगठन ने उच्च अधिकारियों से मिलकर समाधान कराया है । आज मीटिंग के दौरान दर्जनभर नए सदस्यों को जोड़ा गया तथा उनको संस्था के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई गई इस अवसर पर संस्था कोषाध्यक्ष लल

डॉ फुरकान सरधनवी को उर्दू अकादमी अवार्ड देगी योगी सरकार

Image
  उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी लखनऊ ने सरधना के  नौजवान शायर एवं साहित्यकार डॉक्टर फुरकान को उनकी किताब "उत्तर प्रदेश में उर्दू गजल 1980 के बाद'" को अवार्ड के  लिये चुना है। अकादमी की चेयरपर्सन प्रोफेसर आसिफा जमानी ने पुरस्कार देने की घोषणा की है ।पुरस्कार स्वरूप ₹15000 का चेक एवं एक सनद देकर सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार की घोषणा के बाद सरधना के इल्मी अदबी एवं सामाजिक लोगों में खुशी का माहौल है और उन्हें मुबारकबाद देने का सिलसिला जारी है। डॉक्टर फुरकान सरधनवी की अब तक तीन किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं जिनमें उत्तर प्रदेश में उर्दू गजल 1980 के बाद , अनीस अंसारी की शख्सियत और फन्नी ज़ाविये एवं खुशबू इधर-उधर शामिल हैं। इनके अलावा उनके विभिन्न पत्रिकाओं में लेख गजलें एवं समीक्षा प्रकाशित होते रहते हैं। इससे पहले भी डॉक्टर फुरकान सरधनवी को उनकी पुस्तक "खुशबू इधर-उधर" पर अलीगढ़ से शहरयार अवार्ड मिल चुका है तथा इसके अलावा भी उन्हें शायरी के क्षेत्र में बहुत से पुरस्कार और अवार्ड मिल चुके हैं। उस्ताद शायर अनवर उल हक़ शादां, प्रोफेसर यूनुस गाज़ी, शमे अदब के सदर शाहिद मिर्ज़ा, ब

सोशल मीडिया पर मोदी पर आपत्तिजनक पोस्ट से उबाल

Image
मेरठ/सरधना फेसबुक पर डाली गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट पर उबले हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता। एक आरोपी को नामजद करते हुए दी थाने पर तहरीर । आरोपी पर सख्त कार्यवाही की मांग पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच की शुरू,,,

नाइजीरियन स्कैमर अरेस्ट

Image
देहरादून   अपराधो के बदलते परिदृश्य में वर्तमान में जैसे जैसे तकनीकी सुविधाओ में इजाफा हो रहा है उतनी ही तेज गति से साईबर अपराधी साईबर क्राईम करने के लिये नित्य नये तरीके अपनाने लगे है, आज कल नाईजरियन स्केम के नाम से हो रही धोखाधडी जिसे साईबर अपराध की दुनिया में नाईजरियन 419 भी कहा जाता है इस प्रकार के स्कैम में अपराधियों द्वारा आम जनमानस को व्यापार में भागीदारी, लॉटरी जीतने, विदेशी फण्ड को भारत में निवेश करने के नाम पर फण्ड ट्रासफर एवं फेसबुक के माध्यम से दोस्ती कर उपहार भेजने का लालच देकर धोखाधड़ी की जाती है । पुलिस उप महानिरीक्षक एस0टी0एफ0 श्रीमती रिधिम अग्रवाल के द्वारा साईबर पुलिस स्टेशन को निर्देशित किया गया कि थाना साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर इसी प्रकार की आपराधिक विधि की ठगी  से सम्बन्धित  मु0अ0स0 15/19 धारा 420,120 बी भादवि 66 डी0 आईटी एक्ट में शीघ्र  साक्ष्य संकल्न कर आरोपीयो की गिरफ्तारी सुनिश्चित करे,उल्लेखनिय है कि उक्त अभियोग के सफल अनावरण करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 के निकट पर्यवेक्षण में निरीक्षक श्री अमर चन्द शर्मा, साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन के नेतृत्व में ए

डेंगू से बेहाल लोग... सो रहा स्वास्थ्य विभाग

देहरादून में डेंगू का कहर वायरल की मार, घर-घर लोग बीमार ऋषिकेश- तीर्थ नगरी विभिन्न बीमारियों की जकड़न में है।स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का खामियाजा लोगों को डेंगू सहित अन्य घातक बीमारियों को झेलकर उठाना पड़ रहा है।फोगिंग के नाम पर खाना पूर्ति कर रहे निगम प्रशासन को लेकर भी लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। डेंगू के कहर के साथ तीर्थ नगरी में वायरल बुखार ने भी लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है। बारिश और फिर धूप निकलने की वजह से लगातार बदल रहा वातावरण लोगों की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है। इन दिनों शहर मे डेंगू के साथ साथ वायरल बुखार तेजी से फैला हुआ है। स्थिति ये है कि चाहे सरकारी अस्पताल हाें या निजी हर जगह वायरल के मरीज ओपीडी और वार्ड में भरे पड़े हैं।कुछ दिनों बंद चल रही बारिश पिछले एक सप्ताह से फिर शुरू हो गई है। बारिश रुकने के बाद धूप निकल आती है। सर्दी-गर्मी से लोगों को वायरल फीवर आ रहा है। यहां पर वायरल व अन्य बीमारी के मरीजों से वार्ड भी भरे चल आलम यह है कि एम्स हास्पिटल तक में रोगियों को बेड नही मिल पा रहे हैं। सरकारी अस्पताल में भी ऐसे ही हालात हैं। यहां ओपीडी को मिलाकर सैकड़ों मरीज

कश्मीरियों के साथ बैठकर हल करें मामला. ताकत के बल पर नही

Image
सरकार कश्मीर के मामले में कश्मीरियो के साथ मिल बैठकर कर मामले को बातचीत से हल करे । ताकत की बुनियाद पर हरगिज नही.. मौलाना अशहद रशीदी  मुज़फ्फरनगर में रविवार को मदरसा महमूदया सरवट में जमीयत उलमा जिला मुज़फ्फरनगर के मुन्तज़िमा (जनरल बॉडी) का इजलास सम्पन्न हुआ ।इजलास में नशे की रोकथाम व समाज सुधार कार्यक्रम चलाने मतदाता जागरूकता दीनी शिक्षा के साथ दुनियवी शिक्षा हासिल करने भीड़ द्वारा हो रही हत्याओं की रोकथाम के लिये कानून बनाने की मांग करते हुये विभिन्न प्रस्ताव पास किये गये। इजलास में कश्मीर के सिलसिले में कहा की सरकार कश्मीर के मामले में कश्मीरियो के साथ मिल बैठकर कर मामले को बातचीत से हल करे ताकत की बुनियाद पर हरगिज नही। इजलास की अध्यक्षता मौलाना क़ासिम क़ासमी ने की  संचालन करते हुये मौलाना मुकर्रम क़ासमी ने इजलास के  उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुये सेक्रेटरी रिपोर्ट पेश की । इजलास के मुख्यअथिति रहे जमीयत उलमा-ए-हिन्द उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मौलाना सय्यद अशहद रशीदी ने समाज मे फैल रही बुराइयों को दूर करने की अपील करते हुये कहा आज हमारे मुआशरे में बिगाड़ पैदा हो रहा है उसको दूर करे और समाज मे ए

853 वे उर्स का हुआ आगाज़।

Image
 झिंझाना मे हजरत दरगाह इमाम साहब के 853 वे उर्स के अवसर पर अखिल भारतीय मुशायरे का देर रात  भाकियु प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत,जामा मस्जिद के शाही इमाम याहया बुखारी ,समाज सेवी कमल मित्तल ने आगाज़ किया।इस अवसर पर सूफियाना कव्वाली का आनंद लिया। हजरत दरगाह इमामसाहब के 853 वे उर्स के अवसर पर हजरत दरगाह इमाम साहब की दरगाह पर देश की सलामती ,आपसी भाईचारे की दुआ की गई।

रिसोर्ट में पकड़े गए 4लड़के व 6 लडकिया

Image
रामनगर: रामनगर पुलिस को मिली बडी सफलता। रामनगर बीते काफी लंबे समय से पुलिस को कई बड़े होटलों में रात में डांस पार्टी चलने की मिल रही थी शिकायतें। पुलिस ने क्यारी के मधुबन रिजॉर्ट में चल रहा अनैतिक कार्यों की सूचना पर पुलिस ने बीती रात्री मारा छापा। सीओ रामनगर पंकज गैरोला के नेतृत्व में मारा पुलिस ने छापा।  पुलिस ने 6 लड़कियां और कुछ युवक को लिया हिरासत में। पकड़े गए सभी लड़के- लड़कियां दिल्ली और उसके आसपास के रहने वाले बताए जा रहे है।  पुलिस इन सभी से कर रही है पूछताछ।

व्यापार मंडल का शपथ ग्रहण सम्पन्न

Image
  सरधना के शहीद द्वार पर संयुक्त व्यापार मंडल की नई कार्यकारिणी का विस्तार एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। क्षेत्रीय भाजपा विधायक संगीत सोम एवं पूर्व विधायक व जिला भाजपा अध्यक्ष रविंद्र भड़ाना ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन।जिस के बाद स्कूली बच्चों ने मां सरस्वती की वंदना कर संस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जिनको देखकर सभी उपस्थित लोगों ने तालियों से उनका स्वागत किया कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह के दौरान हुए रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम । सरधन शनिवार की रात 9 बजे संयुक्त व्यापार मंडल द्वारा आयोजित नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर विभिन्न रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया आयोजित समारोह के दीप प्रज्वलन करता संयुक्त व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव चिन्मय भारद्वाज प्रदेश पर्यवेक्षक ब्रिज भूषण मित्तल प्रदेश सचिव पंकज खटीक मेरठ मंडल प्रभारी दिलशाद शौकत कुरैशी के के पब्लिक स्कूल के सचिव संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से किया। समारोह गौरव के रूप में पुलिस क्षेत्रीय अधिकारी सरधना पंकज कुमार सिंह प्रमुख समाज सेवी शरद त्यागी रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता सूर्य द

केन्द्रीय कर्मचारियो का 5℅DA बढ़ा

Image
केंद्र में केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 5% बढ़ोत्तरी का आदेश जारी हुआ है।  अब 12% की जगह 17% मिलेगा मंहगाई भत्ता। उत्तर प्रदेश में भी दीपावली के आसपास हो सकती है घोषणा।

जैन समाज पर बरसे

Image
सरधना जैन समाज के खिलाफ वैश्य समाज में रोष। निर्माणाधीन अग्रसेन द्वार के निर्माण में लगाया बाधा का आरोप। जिसको लेकर आज वैश्य समाज की एक बैठक मुकेश मित्तल के आवास पर आयोजित की गई जिसमें अधूरे पड़े महाराजा अग्रसेन द्वार को लेकर विचार व्यक्त किए गए इस मौके पर वैश्य समाज के अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने कहा कि जैन समाज के कुछ लोग सस्ती लोकप्रियता पाने के चक्कर में अग्रसेन द्वारका निर्माण कार्य नहीं होने देना चाह रहे हैं जिसको लेकर आज पूर्ण वैसे समाज में गुस्सा और रोष है बताते चलें कि पिछले 2 वर्षों से सरधना के बिनोली रोड स्थित पांडू शीला रोड पर महाराजा अग्रसेन द्वार का निर्माण रुका हुआ है वैसे समाज का मानना है कि जैन समाज वैश्य समाज के निर्माणाधीन द्वार को किसी भी हाल में निर्मित नहीं होने देना चाह रहा है बैठक में वैश्य समाज के जिम्मेदार लोगों नहीं निर्णय लिया कि जब तक अग्रसेन द्वार का निर्माण कार्य  नहीं हो जाता तब तक महाराजा अग्रसेन की जयंती पर भी अग्रसेन पार्क में कोई प्रोग्राम नहीं किया जाएगा और ना ही वैश्य समाज  किसी भी प्रकार की शोभा यात्रा आदि का आयोजन  नहीं करेगा केवल काली पट्टी बांध

क्या रुके हार्ट को दोबारा चलाया जा सकता है

Image
हेल्थ टिप्स सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिसस्सिटेशन) क्या बला है?  दिल की किसी नस में खून का थक्का बनने से नस बंद हो जाती है(हार्ट-अटैक) एवं दिल का कुछ पार्ट ब्लड सप्लाई न मिलने से डैमेज होने लगता है जिस कारण दिल की धड़कन अनियमित होकर (वीटी/वीएफ) दिल का धड़कना रुक जाता है(कार्डियक अरैेस्ट) जिससे ब्रेन में ब्लड का फ्लो रुक जाता है, अगर तुरंत ही (10 से 20 मिनट के अंदर) हार्ट की पंपिंग दोबारा ना चलाई जाए तो मरीज की मृत्यु (सड़न काॅर्डियक डेथ) हो जाती है।  क्या रूके हुए हार्ट को दोबारा चलाया जा सकता है? हार्ट-अटैक से अचानक बंद हुए हार्ट एवं मरीज की मृत्यु (ब्रेन-डैड) होने तक के बीच के छोटे से समय (दस से 20 मिनट) में मरीज के छाती के बायीं तरफ(दिल के ऊपर) विशेष मशीन(डी-फिबरिलेटर) से बिजली का झटका देकर (डीसी-शौक/डीफिबरिलेशन), हार्ट की धड़कन को कुछ केसिज़ मे दोबारा से चलाया एवं मरीज को बचाया भी जा सकती है। क्यों मरीज की छाती बार-बार दबाई जाती  है?  परंतु जब तक मरीज को बिजली का झटका देने वाली मशीन उपलब्ध हो (जो के अस्पताल की इमरजेंसी या इमरजेंसी एंबुलेंस में ज्यादातर होती है) तब तक मरीज की बायीं

विदाई से पहले मानसून बरपा रहा कहर

Image
देहरादून,!विदा होने से पहले मानसून के मेघ कहर बरपाने पर आमादा हैं। पहाड़ ही नहीं, बल्कि मैदानी इलाकों में भी इसका असर दिख रहा है। शनिवार सुबह भी मौसम ने अचानक करवट बदली और देहरादून के कई इलाकों में मूसलधार बारिश हुई। एक घंटे की तेज बारिश से सड़कों में जलभराव हो गया, वहीं लोगों को खासी दिक्‍कत का सामना करना पड़ा। बता दें कि राज्‍य मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत आठ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहींं, केदारनाथ की पहाडियों में सीजन का पहला हिमपात हुआ है, जिससे निचले इलाकों में भी हल्की ठंड शुरू हो गई है। उत्तराखंड के कई हिस्सों में दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। वहीं बारिश के बीच केदारनाथ धाम के आस पास की पहाड़ियों में, ऊंची पर्वत श्रृंखलाओं समेत चोराबाड़ी और वासुकीताल में हिमपात हुआ है। यहां की ऊंची चोटियाें ने सफेद चादर  ओढ ली है। केदारनाथ में भी दिनभर रुक-रुककर होती बारिश के चलते ठंड बढ़ गई है। केदारनाथ में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया। केदारनाथ में मौजूद डीएम मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि बीते अन्य दिनों की अपेक्षा शनिवार

अंतरजनपदीय तबादलों की राह ..... में एक कदम। देखे पत्र

Image
कई साल से अंतर्जनपदीय तबादले की राह देख रहे बेसिक शिक्षकों की मुराद पूरी हो सकती है, सरकार ने रिक्त पदों की सूची तलब की है।

रेप के बाद हत्या का खुलासा

Image
उन्नाव जिले  में बीते 23 सितम्बर को   क्षेत्र के गांव कबीरपुर खमभौली निवासी एक युवती का शव मिलने की घटना के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके  साथ रेप के बाद हत्या के मामले को लेकर जांच कर रही पुलिस टीम द्वारा घटना का खुलासा करते हुए दोनों अभियुक्तों को पकड़कर जेल भेज दिया गया है।            गौरतलब हो बीते 21 सितंबर को क्षेत्र के गांव कबीरपुर खंभा वर्ली निवासी महेश की पुत्री नैंसी घर से निकलने के बाद रहस्य में तरीके से लापता हो गई थी जिस पर मां रूपा द्वारा 22 सितंबर को गांव के ही 5 लोगों को नामित करते हुए अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था जिसके बाद आगामी 23 सितंबर को गांव के निकट एक बाग में उसका शव प्राप्त किया गया। जिसे सूचना पर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया जिसमें रेप के बाद गला दबाकर हत्या की पुष्टि के बाद पुलिस ने मामले में 302 की धारा वृद्धि कर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर की। जिसके बाद कोतवाली प्रभारी अरविंद सिंह ने मामले की छानबीन के लिए साथी प्रभारी सुरेश कुमार पटेल, दरोगा जोगेंद्र सिंह व पुलिसकर्मी रणजीत सिंह तथा श्याम नारायण सिंह की टीम गठित कर घटना की जांच में लगाया गया ज

मोदी की योजनाओं को पलीता लगा रहे प्रधान

Image
 उन्नाव जिले में कुछ प्रधान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं आखिर कब मिलेगा ऐसे प्रधानों से छुटकारा जो आए दिन मिलकर लोगों का शोषण कर रहे है। भारत के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी  की केंद्र सरकार की मंशा  हर कच्चे मकान को पक्की छत देने की कोशिश कर रही है । लेकिन उनकी ऐसी कोशिशों पर पलीता लगता नजर आ रहा है।गरीब लाभ पाने को तरस रहे हैं वहीं प्रधानों के चहेते एवं गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले सेटिंग गेटिंग करके वास्तविक लाभार्थियों हर गाँव मे प्रधान व सीडीओ सेक्रेटरी की मिलीभगत से बेचारी गरीब का हक छीन रहे हैं..   गरीब बेचारे अपनी समस्या प्रधान तक ही कहकर सीमित रह जाते हैं।उन्नाव जिले में सिर्फ़ प्रधानों का विकास और उनकी छतें पक्की हो रही हैं और योजनाओं का लाभ गरीबों तक नहीं पहुंच पा रहा है । ऐसा ही एक दर्दनाक मामला फतेहपुर चौरासी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत रज्जाकपुर से सामने आया है । जहाँ गांव के ही रहने वाले रामप्रसाद के ऊपर शुक्रवार दोपहर को कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से कल लगभग 2:00 बजे भारी बारिश के दौरान कच्ची कोठरी गिर गई । हालाँकि वहाँ मौजूद ल

असलाह तस्कर की 22 लाख की प्रॉपर्टी जब्त

Image
जनपद मुजफ्फरनगर में असलहा तस्कर पर हुई कार्यवाही 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत 22 लाख की 3.75 बीघा जमीन - संपत्ति सीज।अवगत कराना है कि आज दिनांक 28.09.2019 को थाना चरथावल पुलिस द्वारा अवैध असलाह तश्कर अभियुक्त गोपाल पुत्र रुल्हा निवासी बढीवाला थाना छपार मुजफ्फरनगर* के विरुद्ध थाना छपार पर पंजीकृत मु0अ0सं0-175/19 धारा-2/3 गैंगेस्टर अधि0 के अन्तर्गत अभियुक्त द्वारा अवैध तरिके से अर्जित की गयी सम्पत्ति को धारा-14(1) के अन्तर्गत जब्त किया गया। अभियुक्त गोपाल उपरोक्त पर *लगभग 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त गोपाल उपरोक्त से अवैध तरिके से अर्जित की गयी 3.75 बीघा जमीन जिसका मूल्य 22 लाख रुपये है, को जब्त किया गया।

कवाल के शहनवाज़ हत्याकांड में रविन्द्र की जमानत मंजूर

Image
2013 के दंगे का सबब बने कवाल के शहनवाज़ हत्याकांड में जेल में बंद आरोपी रविन्द्र की जमानत कोर्ट ने मंजूर कर ली है।  शहनवाज़ की हत्या के बाद सचिन व गौरव की हत्या हुई थी। जिसके बाद दंगा भड़क गया था और 35 लोग मारे गए थे व 10 हज़ार लोग बेघर हो गए थे।

जैन कॉलेज में प्रतियोगिता सम्पन्न

Image
सरधना जैन इंटर कॉलेज के मैदान पर चल रही दो दिवसीय बालक बालिका खेल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम का आयोजन। लगभग दर्जनभर स्कूलों ने भाग लिया तथा छात्र छात्राओं ने अपने हौसलों से बता दिया कि हम किसी से कम नहीं प्रतियोगिता में बालकों से ज्यादा बालिकाओं ने दम दिखाया जिला  क्रीड़ा अध्यक्ष पीटीआई सुधीर कुमार त्यागी ने बताया की यह प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है जिसका उद्देश्य स्कूलिं बालिका बालिकाओं को  भविष्य में खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने दम पर देश और प्रदेश का नाम रोशन करना है बताया के आज इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के 14 स्कूलों ने भाग लिया है जिसने एसएसडी इंटर कॉलेज सरधना, करनावल से सर्वहितकारी इंटर कॉलेज, सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज सरधना, सलावा इंटर कॉलेज जनता इंटर कॉलेज कुसावली आदि की छात्र-छात्राओं ने हिस्सेदारी की सीनियर वर्ग की 100 मीटर दौड़ में सर्वहितकारी इंटर कॉलेज करनावल की छात्रा आस्था में प्रथम स्थान प्राप्त किया वही सलावा इंटर कॉलेज की छात्रा छाया ने गोला फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त किया लंबी कूद में सलावा की छाया नहीं सबको पछाड़ा वहीं भाला फेंक में संजय दत्त स

शारदीय नवरात्रि की तिथियां.....

  29 सितंबर 2019: नवरात्रि का पहला दिन, प्रतिपदा, कलश स्‍थापना, चंद्र दर्शन और शैलपुत्री पूजन.  30 सितंबर 2019: नवरात्रि का दूसरा दिन, द्व‍ितीया, बह्मचारिणी पूजन. 01 अक्‍टूबर 2019:  नवरात्रि का तीसरा दिन, तृतीया, चंद्रघंटा पूजन. 02 अक्‍टूबर 2019: नवरात्रि का चौथा दिन, चतुर्थी, कुष्‍मांडा पूजन. 03 अक्‍टूबर 2019: नवरात्रि का पांचवां दिन, पंचमी, स्‍कंदमाता पूजन. 04 अक्‍टूबर 2019: नवरात्रि का छठा दिन, षष्‍ठी, सरस्‍वती पूजन. 05 अक्‍टूबर 2019: नवरात्रि का सातवां दिन, सप्‍तमी, कात्‍यायनी पूजन. 06 अक्‍टूबर 2019: नवरात्रि का आठवां दिन, अष्‍टमी, कालरात्रि पूजन, कन्‍या पूजन. 07 अक्‍टूबर 2019: नवरात्रि का नौवां दिन, नवमी, महागौरी पूजन, कन्‍या पूजन, नवमी हवन, नवरात्रि पारण 08 अक्‍टूबर 2019: विजयदशमी या दशहरा

क्या होता है कार्डियक अरेस्ट. जाने डॉक्टर अनुभव सिंघल से

Image
डा0 अनुभव सिंघल (एम.डी. मेडिसिन-गोल्ड मेडल)       डीएम कार्डियोलॉजी एसजीपीजीआई लखनऊ कार्डियक अरैस्ट क्या बला है?🤔 दिल को सप्लाई करने वाली नसों में सिकुड़न होने लगे तो मरीज को चलने/भारी काम करने से छाती में जकड़न होने लगती है (एंजाइना पेन),अगर दिल को सप्लाई करने वाली 3 नसों में से कोई भी नस, खून का थक्का बनने या अटकने से अचानक पूरी तरह बंद हो जाए तो इस नस का सप्लाई एरिया डेड होने लगता है एवं मरीज को छाती में दर्द,बेचैनी, घबराहट,पसीने आने लगते हैं जिसे 'हार्ट-अटैक' कहा जाता है। इसका पता मरीज के लक्षण, ईसीजी एवं खून की जांच (ट्रोपोनिन) से आसानी से लग जाता है ऐसे में जो नस बंद हुई है उसे तुरंत खून का थक्का घोलने वाले इंजेक्शन (सस्ते वाला स्ट्रैप्टोकाइनेज या महंगे वाला रिटिप्लेज अथवा टिनिकटिप्लेज) लगा कर या तार अथवा बैलून द्वारा खोलकर (एंजि्योग्राफी/ एंजियोप्लास्टी/स्टैंटिंग) उस नस में खून का दौरा पुनः चलाया जाता है। परंतु हार्टअटैक के दौरान नस बंद होने से हदय का वह भाग डैड होने लगता है एवं यह हार्ट की नियमित धड़कन को बहुत तेज या अनियमित कर (वीटी/वीफ) हार्ट का धड़कना बंद कर सकता है

इंस्पेक्टर के घर से छापे में मिला भारी कैश।

Image
Lucknow गाजियाबाद में लिंक रोड इंस्पेक्टर पर एटीएम कैश चोरी का मामला  इंस्पेक्टर लक्ष्मी सिंह चौहान के घर से बरामद हुआ बेहिसाबी कैश भारी कैश लक्ष्मी सिंह चौहान के घर से बरामद। नोटों की गिनती जारी। कैश बरामदगी के साथ ही लक्ष्मी सिंह चौहान पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी.  अब तक लक्ष्मी सिंह चौहान पर दर्ज f.i.r. के बाद भी नहीं हो सकी गिरफ्तारी.  मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस सस्पेंशन और f.i.r. की कवायद के बाद शुरू हो गया था डैमेज कंट्रोल. एटीएम कैश वेंडिंग कंपनी ने चोरी किए थे 3 करोड रुपए   चोरों से बरामद रकम को गाजियाबाद लक्ष्मी सिंह चौहान की टीम ने कर लिया था चोरी.  गाजियाबाद के लिंक रोड इंस्पेक्टर रही लक्ष्मी सिंह चौहान पर दर्ज है एफ आई आर.

फ़र्ज़ी मुकदमा दर्ज कराकर फस गए अधिशासी अधिकारी अनूप रॉय

Image
चरथावल । -पत्रकार पर झूठा मुकदमा लिखवाने के आरोप में भारतीय प्रेस परिषद ने कड़ा रुख अख्तियार किया है नियत तिथि पर हाजिर नही होने पर चरथावल के तत्कालीन अधिशासी अधिकारी अनूप राय के खिलाफ प्रेस काउंसिल के चेयरमेन ने  वारंट जारी किए है इस सम्बंध में मुज़फ्फरनगर के एसएसपी को वारंट तामील कराने के आदेश दिए है । गत वर्ष जून 2018 में नगर पंचायत बोर्ड की बैठक की कवरेज करने गए एक दैनिक अखबार के पत्रकार शाहआलम त्यागी कवरेज करने गए थे उस दौरान बोर्ड बैठक की वीडियो ग्राफी कर पत्रकार के साथ तत्कालीन ईओ अनूप राय एवम चेयरमेन ने एतराज जताया था और पत्रकार के साथ अभद्रता की थी इतना ही नही तत्कालीन ईओ ने थाना चरथावल में पत्रकार के खिलाफ सरकारी कागज फाड़ने और बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस ने विवेचना के दौरान मामले को झूठा पाते हुए उक्त मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी पीड़ित पत्रकार ने तत्कालीन ईओ और चेयरमेन के खिलाफ भारतीय प्रेस परिषद शिकायत दर्ज कराई थी उक्त शिकायत की सुनवाई प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के समक्ष चल रही है लेकिन तत्कालीन ईओ कमेटी के समक्ष पेश नही हुए है जिस पर बोर्ड के

मुठभेड़ में 25000 का इनामी ठोका

चरथावल -क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच  मुठभेड़ में 25000 का इनामी बदमाश पुलिस की गोली लगने से  घायल हो गया । बदमाश की पहचान चरथावल थाना क्षेत्र के गाँव निर्धना के आले नबी उर्फ टुइंया के रूप में हुई है।     मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में बिरालसी चौकी पर चरथावल पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया हुआ था।तभी थानाभवन की और से बाइक पर सवार दो अज्ञात आदमी आते दिखाई दिये पुलिस द्वारा रोके जाने पर उक्त बदमाश ज्ञानामाजरा पुल की और बाइक मोड़ फरार होने लगे थानाध्यक्ष सूबे सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो उक्त बदमाश ज्ञानामाजरा पुल पर पुलिस पर फायर झोंकते हुए बाइक छोड़ गन्ने के खेत की और घुसने लगे।पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में एक बदमाश आले नबी घायल हो गया।जिसमें पूछताछ के बाद ज्ञात हुआ कि उक्त आले नबी उर्फ तुइया क्षेत्र के ग्राम निर्धना का निवासी है वही उक्त बदमाश पर दर्जनों गौकशी के मुकदमो सहित पच्चीस हजार का इनाम घोषित था।जहां उक्त बदमाश से एक बाइक और एक तमंचा व कई कासतुर बरामद हुए है वही अंधेरे का फायदा उठाकर घायल बदमाश का एक साथी गन्ने के खेत मे घुसकर फरार हो गया

स्लोगन लिखवाने में फसे छोटूराम ई. कॉलिज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य

Image
मुज़फ्फरनगर के सर्कुलर रोड स्थित जाट इंटर कॉलिज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य N P सिंह कॉलेज प्रांगण में राजनैतिक स्लोगन लिखवाने के मामले में फस गए है। इसकी शिकायत राष्टीय जाट संरक्षण समिति के राष्टीय अध्यक्ष विपिन बालियान ने जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र  कुमार से की थी। जांच में मामला सही पाया गया। जिसके बाद विभाग की और से प्रबंध समिति के संचालक को नोटिस जारी किया गया है कि वे प्रधानाचार्य का स्पस्टीकरण लेकर कार्यवाही करें।  इनके अलावा प्रधानाचार्य पर पीएचडी की डिग्री के बिना ही डॉक्टर शब्द नाम के साथ लिखने  का भी आरोप है। इसकी जांच अलग से होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने बताया कि प्रबंध संचालक को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है।

गड्ढे में पलट गया मैजिक। मचा हाहाकार

Image
चरथावल थाना क्षेत्र  के ग्राम दधेडू में टाटा मैजिक पलटा  कई घायल  घायलों को कराया गया सी एचसी चरथावल में भर्ती घायलो में महिलाएं व बच्चे भी शामिल चरथावल पुलिस मौके पर सभी घायल मंगलोर (उत्तराखंड) के निवासी दधेडू से सगाई कर ले लोट रहे थे

स्पा सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट. 4 गर्ल्स व 5 लड़के मिले आपत्तिजनक हालत में

Image
गाजियाबाद :- राजनगर में स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, स्पा सेंटर के अंदर चल रहा था सेक्स रैकेट, आपत्तिजनक स्थिति में मिली 4 लड़कियां, 5 लड़कों को लिया हिरासत में, कविनगर क्षेत्र में चल रहा था सेक्ट रैकेट। पकड़े गए युवक रईस जादे निकले।

बालिका कार्यशाला का आयोजन हुआ

Image
सम्राट इंटर कॉलेज मे बालिका पोषन माह के विषय पर बालिका कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार  को जिला महिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में सम्राट इंटर कॉलेज मे बालिका पोषन माह के विषय पर बालिका कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसको सम्राट पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या नुसरत परवीन व सम्राट इंटर कॉलेज मिमलाना रोड मुजफ्फरनगर की सा. अध्यापिका इरफाना अंजुम ने सयुंक्त रुप सचांलन किया । जिसमें विद्यालय   सम्राट इंटर कॉलेज एवं सम्राट पब्लिक स्कूल की सभी छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सभी छात्राओं को पौष्टिक आहार,फल,हरी सब्जी, दूध का सेवन नियमित रुप से लेने के लिए प्रेरित किया।साथ के साथ सभी छात्राओं ने भी आश्वासत किया कि आज से ही हम रोजाना फल, सब्जी, दूध का नियमित रूप से सेवन करेंगे एवं समय-समय पर अपना हेल्थ चेकअप भी कराते रहेंगे।आज सम्राट इंटर कॉलेज के द्वारा जो हमें समझाया गया उसका हमें जीवन भर फायदा मिलेगा। विद्यालय में उपस्थित हयूमेनिटी वेलफेयर सोसाइटी के सचिव एम. शाहवेज ने विद्यालय की तारीफ करते हुए कहा कि विद्यालय के द्वारा समय-समय पर बहुत से अभियान चलाए जा रहे हैं जो काबिले तारीफ है और आज का कार्

मज़ार व मंदिर दोनों की ही देखभाल करते है सुशील गुप्ता

Image
जिला उन्नाव विकासखंड मुरादाबाद की सुल्तानपुर में आज एक बार फिर हिंदू मुस्लिम के प्रति एक अच्छा भाईचारा देखने को मिला है यहाँ के हिंदू व मुस्लिम भाई कभी एक दूसरे  जाति धर्म को नही देखते हुए आपस में एक ही भाई बहनों की रिश्तो की तरह बनकर रहते हैं मुस्लिम के नाम पर तरह-तरह की टिप्पणियां करने वालों को एक सीख लेनी चाहिए कि आज भी हिंदू मुस्लिम मैं किस तरह का एक दूसरे में प्यार आज भी बना हुआ। आज हम आपको एक ऐसी चीज दिखाने जा रहे हैं जहां हिंदू मुस्लिम को लेकर तरह तरह के विवाद चल रहे हैं दूसरी ओर हिंदू मुस्लिम के प्रति एक दूसरे में कितना भाईचारा है इसका अंदाजा आज आपको एक बार फिर देखने को मिलेगा सुशील गुप्ता की अपनी निजी संपत्ति होते हुए भी एक तरफ तो पुरानी मजार दूसरी और मंदिर बानी है जब हमने बात की। तो इनकी हकीकत जुबानी सुनी तो वाकई लगता है अभी भी इंसानियत ज़िंदा है सुशील गुप्ता जी ने बताया की  हमारे पुरखों के टाइम की पुरानी मजार है और उसी के साथ मंदिर है जिनकी देखरेख हम दोनों की एक ही मन से करते हैं जिस तरह से हमारे बड़े करते हैं वही परंपरा आज हम भी निभा रहे हैं और निभाते रहेंगे और यहाँ पर अगर क

दंगा भड़काने वालो को दिया जाएगा मुंह तोड़ जवाब: आज़ाद अली

Image
    देहरादून। शहर में भाईचारे और हिन्दू-मुस्लिम एकता को बनाये रखने के लिये कई बार हमारे द्वारा कार्यक्रम किये गए है। प्रदेश में हिन्दू-मुस्लिम का दंगा भड़काने वालो को मुंह तोड़ जवाब भी दिया गया है, और आगे भी भाईचारे के लिये कार्य करते रहेंगे। ऐसा मीम आर्मी के संरक्षक आज़ाद अली ने आज देहरादून शहर में स्तिथ छायादीप सिनेमा के बैंकट हाल में मुस्लिम इंडियन मिशन (मीम आर्मी) के प्रथम सम्मेलन के दौरान अपनी बात को रखते हुए कहा। बताते चलें कि, मुस्लिम इंडियन मिशन (मीम आर्मी) के प्रथम सम्मेलन में खुसूसी मेहमान मौलाना अल्ताफ, सदर जमीयत उलेमा-ए-हिन्द ने शिरकत की। जहां मीमआर्मी के सरंक्षक आज़ाद ने यह एलान किया कि, मीम आर्मी के निर्णय व सहमति से मीम आर्मी का प्रदेश अध्यक्ष युवा आशिफ़ कुरैसी को बनाया गया है। साथ ही वसीम अहमद को प्रदेश प्रवक्ता घोषित किया गया। आज़ाद अली में अपनी बात को रखते हुए यह भी बताया कि, देहरादून में जल्द ही इकाई अध्यक्ष व मुकम्मल कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ़्ती रहीस अहमद ने सम्मेलन में उपस्थित सभी साथियों से कहा कि, पहले आप और हम खुद को बदले और फ

मुजफ्फरनगर के युवक की दिल्ली में हत्या

Image
दिल्ली के सागरपुर में लूटेरों ने बैग के चक्कर मे युवक की हत्या की, CCTV में कैद हुई दिल दहलाने वाली वारदात मूल रूप से मुज़फ्फरनगर, उत्तर-प्रदेश के रहने वाले मोनू त्यागी ने जब बैग छीनने वालों का विरोध किया तो तीनों लुटेरों ने उसके साथ मारपीट शुरू की और फिर चाकू से उसकी हत्या कर दी. मोनू हंसा पार्क में अपने चाचा के साथ रहता था ।

बेसिक स्कूलों में परीक्षा कार्यक्रम जारी

Image
परिषदीय प्राथमिक / उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा हेतु कार्यक्रम अर्धवार्षिक परीक्षा 14/10/2019 से 23/10/2019 तक आयोजित की जाएगी। वार्षिक परीक्षा 16/3/2020 से 23/3/2020 के मध्य आयोजित की जाएगी।

पितृ अमावस्या की छुट्टी को लेकर संशय बरकरार

Image

स्कूटी सवार युवती की दर्दनाक मौत

Image
गाज़ियाबाद। सुबह 8 :40 बजे बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क के सामने एक भयंकर सड़क हादसा हुआ। जिसमें तेज रफ़्तार से आ रही बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही स्कूटी सवार युवती की मौत हो गई। बस चालक इस दुर्घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। इस दुर्घटना में युवती का चेहरा बूरी तरह छत-विछत हो गया। जिससे कि युवती को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। इस हादसे के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। वहां मौजूद लोगों ने इस दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा लड़की का शिनाख्त किया जा रहा है। घटना स्थल पर मौजूद एक सख्स ने इस दुर्घटना का साक्ष्य था। उसने तुरंत बस का नंबर नोट कर लिया था।  बस का नंबर   UP 14FT 4674  है। पुलिस बस के नंबर से बस के मालिक का पता लगाने की कोशिश कर रही है। साथ ही युवती का शिनाख्त किया जा रहा है।

30 सितम्बर तक भरे नवोदय विधालय के फार्म

Image
सरधना के जवाहर नवोदय विद्यालय में आज एक प्रेस मीट का आयोजन किया गया .जिसमें विद्यालय के प्रिंसिपल आर के जैन ने बताया के कक्षा 6  सत्र 2020 -21 मैं प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2019 है यह तिथि एक्सटेंड होकर अंतिम हुई है ।इससे पूर्व यह तिथि 1 जुलाई 2019 थी परंतु जो अभिभावक अपने बच्चों के फॉर्म ऑनलाइन नहीं करा सके थे वह अब तुरंत करा ले। यह आवेदन जवाहर नवोदय विद्यालय की साइट पर जाकर निशुल्क भरे जा रहे हैं आवेदन करने का यह अंतिम अवसर है जिसमें केवल 3 दिन शेष रह गए हैं  ऑनलाइन आवेदन निम्न वैबसाइट से निशुल्क भरे जा रहे हैं। www.navodaya.gov.in www.nvsadmissionclasssix.in आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ो की आवश्यकता होगी जो आवेदन करते समय वैबसाइट पर अपलोड किए जाएँगे-  1 ऑनलाइन आवेदन प्रमाण पत्र जो कि आवेदक एंवम परिजन के हस्ताक्षर सहित अध्ययनरत विद्यालय के संस्था प्रधान से प्रमाणित होना अनिवार्य है इस वैबसाइट पर अपलोड किया जाना है।  2. आवेदक की फोटो  3.आवेदक के हस्ताक्षर  4. परिजन के हस्ताक्षर  (नोट - उपरोक्त सभी दस्त

शादाब अली को उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी

Image
भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश परिहार  ने राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी में  कथित लोगों की वजह से जो कि संगठन को बदनाम करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे थे उसको देखते हुए राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश परिहार ने इसका नाम बदलकर भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के नाम पर रजिस्टर्ड करा दिया है ।  अध्यक्ष राकेश परिहार  ने उत्तराखण्ड निवासी शादाब अली को बड़ी जिम्मेदारी देकर उत्तर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व उत्तराखंड जन संपर्क प्रमुख बनाए गए हैं ।जिनको अवगत कराया जाता है कि भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह परिहार एवं कार्यकारी अध्यक्ष यासर जिलानी साहब, स्वतंत्र प्रभारी श्री जसवीर सिंह, पूर्व मंत्री राष्ट्रीय एवं महामंत्री, जीशान चौहान मधुसूदन शर्मा की सहमति से भारतीय गौ रक्षा वाहिनी में शादाब अली को उत्तर प्रदेश के कार्यकारीअध्यक्ष व उत्तराखंड जनसंपर्क प्रमुख पद पर मनोनीत किया जाता है।  भारतीय गौ रक्षा वाहिनी की अधिक मजबूती व संगठित होगी आपके प्रयासों से सुचारू एवं  संगठन से जुड़े तथा संगठन को से नीतियों विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में अपना योगद

ट्रक जलता रहा। राहगीर वीडियो बनाते रहे.....

Image
मुज़फ्फरनगर के शेरनगर बाईपास पर  सड़क पर स्पीड से दौड़ रहे ट्रक में अचानक आग लग जाने से यहां सनसनी फैल गई। चालक व परिचालक ने ट्रक से कूदकर जान बचा ली। मगर ट्रक धू धू का जल उठा। एक घंटा तक तक आग लगी रही मगर फायर बिग्रेड नही पहुंची। जिसके चलते यहां रास्ता भी जाम रहा। लोग वीडियो बनाते रहे और ट्रॅक जलता रहा।

छुट्टी में ही शिक्षक करेंगे वोटर लिस्ट का काम। हाई कोर्ट का आदेश

 इलाहाबाद हाईकोर्ट ने  आदेश दिया है कि टीचर्स से छुट्टी में ही गैर शैक्षिक कार्य लिए जाएं. कोर्ट ने शैक्षिक अवधि के दौरान मतदाता सूची तैयार करने का काम लेने पर रोक लगा दी है. यह आदेश सुप्रीम कोर्ट के उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की याचिका में दिए निर्देशों के कारण दिया गया है. जस्टिस नीरज तिवारी की पीठ ने प्रशांत यादव और 38 अन्य अध्यापकों की याचिका पर यह आदेश दिया है. याचिकाकर्ताओं का कहना था कि मणिभूषण शर्मा और 42 अन्य केस में भी कोर्ट ने अध्यापकों से गैर शैक्षिक कार्य न लेने का आदेश दिया है. लेकिन, उसकी अवहेलना करके याचियों से शैक्षिक कार्य के अलावा भी काम लिया जा रहा है. चुनाव आयोग ने भी सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि वह छुट्टियों में ही अध्यापकों से चुनाव से जुड़े कार्य लेता है. अनिवार्य शिक्षा कानून और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के हवाले से हाईकोर्ट ने अध्यापकों से शैक्षिक अवधि में गैर शैक्षिक कार्य न लेने का आदेश दिया है. निर्देश के साथ कोर्ट ने याचिका निस्तारित कर दी है. हाईकोर्ट के इस आदेश से प्रदेश के शिक्षकों को बड़ी राहत मिलेगी. अब वे अपना पूरा ध्यान स्कूलों में छात्रों को पढ़ाने

क्यो होता है हार्ट अटैक ..... पढ़े और बचे।

Image
हार्ट अटैक क्या बला है। एंजाइना क्या है। हमारे दिल को भी नॉनस्टॉप धड़कने के लिए तीन नसों द्वारा खून की सप्लाई होती है। एक नस दाई तरफ व दो नसे बाई तरफ के  दिल को खून पहुंचाती है। इन नसों के संकरा होने पर खून की सप्लाई दिल की जरूरत के हिसाब से कम पड़ने लगती है जिस कारण ज्यादा चलने या भारी काम करने पर छाती में जकड़न महसूस होती है- जिसे 'एंजाइना पेन' कहा जाता है। जैसे-जैसे इन नसों मे यह सिकुड़न (ब्लॉकेज) बढ़ती है वैसे-वैसे कम काम करने या थोड़ा सा हैवी वर्क करने पर ही छाती में दबाव या जलन होने लगती है। गौरतलब है कि यह दर्द कुछ काम करने पर ही होता है, बैठे-बैठे नहीं क्योंकि रेस्टिंग स्टेज में दिल को कम काम करने के लिए यह फिक्स्ड सप्लाई पूरी पड़ती है। इस एंजाइना दर्द से पीड़ित मरीज कुछ दवाएं जैसे -खून पतला करने की (एस्प्रिन), कॉलेस्ट्रोल नियंत्रित करने की (एटोरवास्टेटिन), बीपी- शुगर कंट्रोल करने की, दिल की धड़कन को बढ़ने से रोकने की (मेटोप्रोलोल) एवं दिल की नसों को फैला कर रखने वाली (मोनोट्रेट इत्यादि) लेकर एवं उचित खान-पान व जीवनशैली से बिना छाती दर्द के सुरक्षित जीवन यापन कर सकते है

विद्यालयों से क्यो गायब होता जा रहा व्यायाम!

Image
खतरे में देश का बचपन