रेप के बाद हत्या का खुलासा
उन्नाव जिले में बीते 23 सितम्बर को क्षेत्र के गांव कबीरपुर खमभौली निवासी एक युवती का शव मिलने की घटना के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके साथ रेप के बाद हत्या के मामले को लेकर जांच कर रही पुलिस टीम द्वारा घटना का खुलासा करते हुए दोनों अभियुक्तों को पकड़कर जेल भेज दिया गया है।
गौरतलब हो बीते 21 सितंबर को क्षेत्र के गांव कबीरपुर खंभा वर्ली निवासी महेश की पुत्री नैंसी घर से निकलने के बाद रहस्य में तरीके से लापता हो गई थी जिस पर मां रूपा द्वारा 22 सितंबर को गांव के ही 5 लोगों को नामित करते हुए अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था जिसके बाद आगामी 23 सितंबर को गांव के निकट एक बाग में उसका शव प्राप्त किया गया। जिसे सूचना पर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया जिसमें रेप के बाद गला दबाकर हत्या की पुष्टि के बाद पुलिस ने मामले में 302 की धारा वृद्धि कर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर की। जिसके बाद कोतवाली प्रभारी अरविंद सिंह ने मामले की छानबीन के लिए साथी प्रभारी सुरेश कुमार पटेल, दरोगा जोगेंद्र सिंह व पुलिसकर्मी रणजीत सिंह तथा श्याम नारायण सिंह की टीम गठित कर घटना की जांच में लगाया गया जांच कर रही टीम द्वारा सर्विलांस के सहयोग से मृतका के कॉल डिटेल्स आधार पर कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जांच कर रही टीम द्वारा गांव के ही जुबेर उर्फ कल्लू पुत्र हसन जान तथा उसके साथी आसिफ पुत्र बका उल्लाह को हत्या में सन लिप्त पाए जाने पर उन्हें क्षेत्र के गोसा कुतुब नहर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया तथा पूछताछ में जुबेर उर्फ कल्लू द्वारा बताया गया कि मृतका से उसके लंबे अरसे से प्रेम संबंध था बीते 17 सितंबर को गांव में लगने वाले पारंपरिक मेले में नौटंकी के दौरान वह उसका साथ छोड़ कर किसी अन्य के साथ चली गई थी इसी दोष भावना के चलते उसे ठिकाने लगाने का मन बनाया तथा अपने साथी आसिफ को लेकर घटना के दिन उसे बुलाकर गांव के पास बाग में ले जाकर रेप के बाद उसके दुपट्टे से ही गला कसकर उसकी हत्या कर दी गई तथा घटना पर पर्दा डालने हेतु से के शव को पेड़ से लटकाने का प्रयास किया गया। अभियुक्त द्वारा कहां गया है दोस्त के साथ मिलकर अनैतिक कार्यों के प्रति रिपोर्ट लिखवा जाने की धमकी दी गई थी जिससे ही उसने इस घटना को अंजाम दिया। आज पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए दोनों अभियुक्तों को पकड़ कर जेल भेज दिया गया है।