Posts

Showing posts from February, 2022

अमेजन पर नए आफर्स के साथ शुरू हुई सुपर वैल्यू डेज सेल

नोएडा । अमेजन डॉट इन के सुपर वैल्यू डेज के साथ करिए गर्मियों के सीजन का स्वागत, जहां आपको मिलेगी किराना, घरेलू आवश्यक उत्पाद, पैक्डा फूड पर्सनल, केयर बेबी और पेट केयर उत्पादों सहित अन्य पर 45 प्रतिशत की छूट। सुपर वैल्यू डेज सेल 07 मार्च 2022 तक चलेगी, जहां ग्रोसरी डील्स1 रुपए से शुरू होगी और प्राइम मेंबर्स को फ्री डिलीवरी दी जाएगी। ग्राहक एक सिंगल आॅनलाइन डेस्टिनेशन से अपनी सुविधानुसार डिलीवरी सुविधा पर दावत, हिमालया, सनफीस्ट, डाबर, कैडबरी, केलॉग, मदर डेयरी सहित अन्य लोकप्रिय ब्रांड्स की आकर्षक कीमत और फ्रेश आॅफर्स का फायदा उठा सकते हैं। ग्राहक एक्सिस बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड से न्यूनतम 2500 रुपए की खरीदारी पर 10 प्रतिशत (250 रुपए तक) इंस्टैंट डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं और 4 से 7 मार्च तक 2000 रुपए की न्यूनतम खरीदारी पर 200 रुपए का कैशबैक पा सकते हैं। प्रतिभागी विक्रेताओं द्वारा पेश किए जाने वाले आॅफर्स पर डाले एक नजर सुपरसेवर आॅफर्स दावत रोजाना सुपर बासमती चावल 5 किग्रा दावत रोजाना सुपर मिड-प्राइस सेगमेंट में बेहतरीन बासमती चावल है इसे विशेषरूप से दैनिक व्यंजनों के साथ पकाने ...

10 किलो मीटर पैदल के बाद 18 घंटे लाइन में लग कर रोमानिया एयर पोर्ट पहुंचा अब्दुस समद

Image
यूक्रेन-रोमानिया से लाइव खबर  यूक्रेन में इवानो शहर में इवानो फ्रेंकवीएसके नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे मुज़फ्फरनगर के योगेन्द्रपूरी निवासी व एस एस पी आफिस में नियुक्त तहसीन अली के पुत्र अब्दुस समद ने अपने पिता को बताया कि उन्होंने एक बस  निकले थे! अब्दुस समद ने रास्ते का सफर अपने माता-पिता को साझा किया। जिस ने हमे  बॉर्डर से 10 किलोमीटर पहले छोड़ दिया! वहा से 10 किलोमीटर पैदल चल कर, सर्द बर्फीली हवाओं में थपेड़े खाते हुए रोमानिया बॉर्डर पहुंचे! 18 घंटे लगातार लाइन में लग बॉर्डर पास कर रोमानिया में दाखिल हुए! जहां से वो सोमवार को रोमानिया के एयरपोर्ट पहुंच गए! जहां अपनी फ्लाइट की बारी का इंतजार कर रहे है!

जिला विज्ञान क्लब ने मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

Image
  एनएएस इंटर कॉलेज में आयोजन, दो विज्ञान शिक्षकों को किया सम्मानित मेरठ। संजना गेराल्ड को बाल विज्ञान कांग्रेस और नित्या शर्मा को विद्यार्थी विज्ञान मंथन का जिला समन्वयक घोषित गया। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् लखनऊ के तत्वावधान में जिला विज्ञान क्लब द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह का आयोजन एनएएस इंटर कॉलेज में किया गया। इस अवसर पर कई प्रतियोगिता आयोजित की गई। पोस्टर प्रतियोगिता में भारतीय गर्ल्स इंटर कॉलेज की खुशी प्रथम, एनएएस इंटर कालेज के विशाल कुमार को द्वितीय और वंशिका त्यागी सेंट जोजफ गर्ल्स इंटर कॉलेज को तीसरा स्थान मिला। मॉडल प्रतियोगिता में देवराज प्रथम, नइशा जिंदल  जीजी आईसी माधवपुरम को दूसरा तथा एनएएस इंटर कॉलेज को तृतीय स्थान मिला। जबकि इंडियन ग्लोबल पब्लिक स्कूल की भाव्या को विशेष पुरूस्कार प्रदान किया गया। भाषण प्रतियोगिता में सराह प्रथम सरधना, वंशिका त्यागी को दूसरा और अमर अंसारी को तृतीय स्थान मिला। निबंध प्रतियोगिता में खुशी को विशेष पुरूस्कार प्रदान किया गया। सेंट जोजफ गर्ल्स कॉलेज सरधना की टीम द्वारा सर सीवी रमन पर नाट्य प्रस्तुति शानदार रही। दो विशे...

ग्रामीणों की शिकायत पर जांच करने पहुंची टीम

Image
  मेरठ । सिसौला में जल निगम द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य में मानक अनुरूप सामग्री न लगने की शिकायत पर जल निगम ने कड़ा निर्णय लिया है। मौके पर जांच टीम भेजकर कार्य की गुणवत्ता की जांच करायी गई है। टीम ने कार्रवाई का ग्रामीणों को आश्वासन दिया है।  ग्राम सिसौला में जल निगम द्वारा पानी की टंकी व पानी की सप्लाई आदि के लिए निर्माण कार्य किया जा रहा है। गांव में पानी की सप्लाई के लिए डाली जा रही पाइप लाइन के बाद रास्ते पर सीसी रोड का निर्माण सिसौला खुर्द में जल निगम द्वारा कराया जा रहा है। गांव के रास्तों पर किये जा रहे निर्माण कार्य में ग्रामीणों ने मानक अनुरूप सामग्री न लगाने का आरोप लगाकर हंगामा कर कार्य रूकवा दिया। ग्रामीण अनीस, गजेन्द्र, नसीमुद्वीन, रामधन, नूरमोहम्मद आदि ने जल निगम की एक्शन आकांक्षा सिंह से शिकायत की। ग्रामीणों की शिकायत पर ब्लॉक जानी पर तैनात जल निगम के इंजीनियर दीपेश त्रिपाठी, दीपेश चौधरी आदि मौके पर पहुंचे। जल निगम के इंजीनियर दीपेश त्रिपाठी ने कार्य में मानक अनुरूप सामग्री लगने की बात कही तो ग्रामीण संतुष्ट नहीं हुए। इसकी शिकायत जिला अधिकारी व शासन से करन...

मेडिकल कॉलेज में अब हो सकेगा बच्चों के ब्लड कैंसर का उपचार

Image
  मेरठ । बच्चों में खून से जुड़ी गंभीर बीमारियों व ब्लड कैंसर के उपचार के लिये अब दिल्ली व अन्य शहर नहीं जाना पड़ेगा। लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के हेमोटोलॉजी (रक्त विज्ञान) विभाग को सेंटर आॅफ एक्सीलेंस बनाया जा रहा है। इससे तीस अन्य मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को भी जोड़ा जाएगा। सेंटर में सर के इलाज की दवा व कीमोथेरेपी की व्यवस्था की जाएगी। सेंटर को बनाने के लिये शासन की ओर से मंजूरी मिल गयी है। जल्दी ही मरीजों को यहां उपचारमिलने लगेगा। .... मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. आरसी गुप्ता ने बताया शासन से मंजूरी मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन ने इसके लिए कार्यवाही शुरू कर दी है।मार्च-अप्रैल में मरीजों को उपचार की सुविधा मिलना आरंभ हो जाएगी। मेडिकल कालेज के बाल रोग विशेषज्ञ डा. नवरत्न गुप्ता ने बताया खून से जुड़ी बीमारियों का इलाज करने के लिये अलग से वार्ड बनाया जाएगा। शासन द्वारा कैंसर के इलाज के लिये दवा कीमो थेरपी की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया इस सेंटर को नोएडा में बने चाइल्ड पीजीआई से जोड़ा जाएगा। हापुड़, बिजनौर, बुलंदशहर, गाजियाबाद, नोएडा, बागपत, संभल, श...

एनुअल स्पोर्ट्स डे पर हुआ 'स्टे फिट डे' का आयोजन

Image
  मेरठ । अमेरिकन किड्स साकेत में स्कूल निदेशक एवं प्रसिद्ध कवि सौरभ जैन सुमन के नेतृत्व में एनुअल स्पोर्ट्स डे 'स्टे फिट डे' धूमधाम से मनाया गया। एक अनूठी बात इस आयोजन में ये रही कि एक भी पात्र किसी भी खेल में विदेशी नहीं था। आज की दौड़ों में गणपति-मोदक रेस, कान्हा-माखन रेस, कलाम-रॉकिट रेस, तुलसीदास-दोहा रेस, स्वच्छ भारत अभियान रेस, पृथ्वीराज-संयोगिता रेस, महाराणा-चेतक रेस आदि दौड़ें हुई। सौरभ जैन सुमन ने बताया, हमारे विद्यालय में अमेरिकी आधुनिक मोंटेसरी पद्वति और भारतीय मूल्यों के समन्वय से बच्चों को शिक्षा दी जाती है। इस आयोजन में स्कूल कॉर्डिनेटर सोनिया तिवारी, एजुकेशन कॉर्डिनेटर प्रीति सिवाच, महक कक्कड़, स्वाति वैद्य, कविता, मनोज कुमार, सूरज प्रजापति एवं मनीष कुमार का योगदान रहा।

सीसीएसयू में आयोजित सात दिवसीय सांइस फेस्ट का हुआ समापन

Image
  - रमन स्मृति व्याख्यान के मुख्य अतिथि रहें सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, हुई पोस्टर प्रतियोगिता मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सात दिवसीय सांइस फेस्ट के समापन दिवस प्रथम सत्र में भौतिकी विभाग द्वारा दो विशेष व्याख्यान आयोजित करने के साथ-साथ पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। रमन स्मृति व्याख्यान के मुख्य अतिथि मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि तकनीकी का उपयोग मानव संसाधन के हित में होता है तो देश के विकास की गति तीव्र हो जाती है।  उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि प्रारंभिक दौर में आग जलाने के लिए पत्थर से पत्थर को रगड़ा जाता था इसके बाद दिया सलाई का अविष्कार हुआ और आज हम विज्ञान के विभिन्न अवष्किारों के कारण ही कितनी सुखद स्थिति में है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने कहा कि विज्ञान हमारे लिए वरदान है। केन्द्र सरकार की इस पहल और प्रयास से देश भर में 75 स्थानों पर यह कार्यक्रम चल रहा है, यह हमारे लिए गर्व और गौरव की बात है कि मेरठ भी उनमें से एक है। मुख्य वक्ता के तौर पर सीएसआईआर-एचआरडीसी के प्रधान डॉ. आ...

विज्ञान रटने की नहीं, बल्कि आत्मसात करने की विद्याा: डॉ. सुधीर

Image
   - वेंक्टेश्वरा में हुई क्विज, पोस्टर मेकिंग, मॉडल प्रदर्शनी, आम आदमी साइंस, समेत एक दर्जन से अधिक प्रतियोगिताएं  मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर चार दिनों से आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के समापन पर उनके विजेता छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विभिन्न वरिष्ठ वैज्ञानिकों/शिक्षाविदों ने विज्ञान को रटने के बजाय जीवन में आत्मसात करने पर बल देते हुए नवाचारों के साथ रिसर्च को बढ़ावा देने का आहवाहन किया।  संस्थान के डॉ. सीवी रमन केन्द्रीय सभागार में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. पीके भारती, निदेशक एकेडमिक डॉ. राकेश यादव, डीन एप्लाइड साइंस डॉ. सीपी कुशवहा आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। अपने संबोधन में समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि ने कहा कि आज विज्ञान एवं तकनीक के दम पर कई यूरोपीय देश दुनिया के सिरमौर बने बैठे है। हमें भी नयी शिक्षा निति...

शोभित विवि में एक दिवसीय अंर्तराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

Image
  मेरठ । शोभित इंस्टिट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी (डीम्ड-टू-बी-यूनिवर्सिटी) में एडवांसेज इन बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग एंड साइंस फॉर सस्टेनेबल सॉल्यूशन शीर्षक पर एक दिवसीय अंर्तराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शोभित विवि के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र द्वारा की गई, जिन्होंने कोरोना काल के पश्चात बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग एंड साइंस के क्षेत्र में नई संभावनाओं के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कुलपति प्रो. अजय राणा ने विश्वविद्यालय में चल रहे विभिन्न शोध के बारे में जानकारी साझा की, उन्होंने देश विदेश से जुड़े शिक्षाविदों एवं शोधकतार्ओं की सेमीनार में सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रो. डॉ. एपी गर्ग, डीन रिसर्च द्वारा सस्टेनेबल डेवलपमेंट के अंतर्गत निर्धारित विभिन्न लक्ष्यों को विस्तारपूर्वक समझाया। सेमिनार के मुख्य वक्ता प्रोफेसर मालवेंदु जाना, रश यूनिवर्सिटी आॅफ मेडिकल सेंटर युएसए ने कोविड-19 की रोकथाम से जुड़े महत्वपूर्ण योजनाओं पर प्रकाश डाला।  इन्होंने विभिन्न रोगों के मॉलिक्यूलर क्रियाविधि को भी समझाया। प्रोफेसर जयानंद, रिसर्च...

अब वक़्त आ गया है लड़का व लड़कियों के लिए अलग इदारे खोलने की जरूरत: मदनी

Image
  जमीअत उलमा-ए-हिंद की कार्यसमिति की बैठक संपन्न देश को तबाह कर देगा धार्मिक अतिवाद का यह पागलपन धार्मिक घृणा और सांप्रदायिकता के आधार पर लोगों को बांटने का यह ख़तरनाक खेल आखि़र कब तक? मौलाना अरशद मदनी लड़कों और लड़कियों के लिए अलग अलग स्कूल और कॉलेज खोलने का समय आ गया है जमीअत उलमा-ए-हिंद की कार्यसमिति की बैठक इसके मुख्य कार्यालय 1-बहादुर शाह ज़फ़र मार्ग, नई दिल्ली में मौलाना अरशद मदनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस मीटिंग में देश की वर्तमान स्थिति और क़ानून-व्यवस्था की गंभीर स्थिति पर गहिरी चिंता प्रकट की गई और साथ ही अन्य अहम मिल्ली और सामाजिक मुद्दों, आधुनिक शिक्षा, लड़के और लड़कियों के लिए स्कूल और कॉलेज की स्थापना विशेषकर लड़कियों के लिए दीनी माहौल में शैक्षिक संस्थानों की स्थापना और समाज सुधार के तरीकों अथवा आधिकारिक एवं संगठन के कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यसमिति के सदस्यों ने चर्चा में उठाए गए विषयों पर खुल कर अपने विचार और संवेदनशीलता व्यक्त की और कहा कि जमीअत उलमा-ए-हिंद अपनी स्थापना से देश में सांप्रदायिक एकता और सहिष्णुता के लिए सक्रीय रही है, और देश में बसने वाले ...

उड़ाका दलों ने मेरठ कॉलेज में पकड़े तीन नकलची

  मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के केंद्रीय सतर्कता दल के समन्वयक डॉ. शिवराज सिंह पुंडीर ने बताया, विवि द्वारा संचालित परीक्षाओं को नकल विहीन कराने के लिए विशेष उड़ाका दलों द्वारा छापेमारी की जा रही है, इसी क्रम में शुक्रवार को विशेष उड़ाका दल के सदस्यों डा. भूपेन्द्र कुमार, डा. शरद, डा. अजय श्रीवास्तव, डा. मिथिलेश यादव, डा. भूपेन्द्र सिह ने औचक निरीक्षण में फोर्ट कॉलेज, ट्रांसलेम कॉलेज, मेरठ कॉलेज मेरठ, एनएएस कॉलेज में गहन छापेमारी की गई। एनएएस कॉलेज में तीन परीक्षार्थी नकल सामग्री के साथ पकड़े गए, जिन पर यूएफएम की कार्रवाई की गयी।

मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए सीएमओ ने दिये आशा व एएनएम को टिप्स

Image
  इन्फेंट यंग चाइल्ड फीड के सहयोग से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 28 आशा,एएनएम व एलएचवी को दिया जा रहा प्रशिक्षण शिशु मृत्यु दर को रोकने में इन्फेंट यंग चाइल्ड फीड  का महत्वपूर्ण योगदान : डॉ. आभा मुजफ्फरनगर.. मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने तथा संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला अस्पताल के रेड क्रॉस भवन में इन्फेंट यंग चाइल्ड फीड ( आईवाई सीएफ) के सहयोग से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। रेड क्रॉस भवन में चल रहे प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने एएनएम, लेडी हेल्थ विजिटर (एलएचवी) व आशा कार्यकर्ताओं को नवजात की देखभाल के लिए आवश्यक टिप्स दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपद स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करने वाली स्टाफ नर्सों एवं एएनएम को निर्देशित करते हुए कहा- ‘वह पूर्ण सक्रियता एवं  के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर शिविर को सफल बनाएं।’ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव निगम ने बताया-जन्म के 45 दिन तक आशा कार्यकर्ता को कम से कम छह बार घर जाकर नवजात शिशु और उसकी मां की देखरेख करनी चाहिए। उन्होंन...

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री ने किया सुभारती विवि का भ्रमण

Image
  मेरठ। उत्तराखंड सरकार में चिकित्सा स्वास्थ्य व उच्च शिक्षा के कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय का भ्रमण किया। विश्वविद्यालय आगमन पर कुलपति मेजर जनरल डा. जीके थपलियाल एवं सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति ने कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत को पौधा भेंट कर व अंग वस्त्र पहनाकर अभिनंदन किया। कुलपति डा. जीके थपलियाल ने सुभारती ग्रुप के द्वारा शिक्षा, चिकित्सा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों से माननीय मंत्री डा. धन सिंह रावत को रूबरू कराया। उन्होंने बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय में मेडिकल एवं नॉन मेडिकल क्षेत्र के सभी कोर्स संचालित है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा, सेवा, संस्कार एवं राष्ट्रीयता की भावना से विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन करके देशहित में कार्य किये जा रहे है। सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति ने सुभारती ग्रुप के द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि सुभारती अस्पताल एवं लोकप्रिय अस्पताल द्वारा ...

अम्बेडकर जयंती शोभायात्रा को लेकर हुई बैठक

  - वैशाली ग्राउंड में होगा कार्यक्रम, 3 मार्च को होगा विचार विमर्श मेरठ । शुक्रवार सुबह शताब्दी नगर में एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्मोत्सव के अवसर पर 14 अप्रैल 2022 को वैशाली ग्राउंड मेरठ से प्रारम्भ होने वाली शोभायात्रा के आयोजन हेतु विचार विमर्श किया गया।  बैठक को संबोधित करते हुए बहुजन समाज बटालियन के अध्यक्ष अतुल खोड़ावाल ने डा. अम्बेडकर जन्मोत्सव शोभायात्रा के घटते जनाधार को देखते हुए निराशा जताई। कहा कि इस बार विशाल शोभा यात्रा की तैयारी हेतु एक ठोस कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। बैठक में लोगों की पर्याप्त उपस्थिति ना देखते हुए अगली बैठक डॉ. अंबेडकर पार्क कचहरी में 3 मार्च आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जिसमें तमाम दलित मोहल्लों से एक-एक प्रतिनिधि के रूप में सामाजिक साथियों को आमंत्रित किया जाएगा। बैठक के आयोजन हेतु बहुजन समाज बटालियन के अध्यक्ष अतुल खोड़ावाल को अधिकृत किया गया। बैठक में विनोद कश्यप, अरुण जाटव, उमेश करुणा, रूपचंद उर्फ चीनू, नितिन जाटव, यश प्रधान, नईम खान, अनुराधा, हिमंचल राव, मास्टर बी सिंह, एडवोकेट जॉन...

नेशनल आईएमए स्पोर्ट्स कमेटी के सदस्य चुने गए नौसरान

Image
  मेरठ । मेरठ आईएमए के पूर्व सचिव डा. अनिल नौसरान नेशनल आईएमए स्पोर्ट्स कमेटी के सदस्य चुने गए हैं। डा. अनिल नौसरान ने बताया, गत 28 दिसंबर 2021 को पटना में 142वीं आईएमए सेंट्रल काउंसिल मीटिंग हुई थी। नेशनल आईएमए स्पोर्ट्स कमेटी का गठन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश से मेरठ के डॉक्टर अनिल नौसरान को सदस्य चुना गया। गत वर्ष भी आईएमए स्पोर्ट्स कमेटी के डॉक्टर नौसरान सदस्य रहे हैं। डॉ. नौसरान 4 दिन की बिहार साइकिल यात्रा करते हुए 27 दिसंबर को पटना पहुंचे थे। इस उपलब्धि पर आईएमए मेरठ के सदस्यों ने डॉ. नौसरान को शुभकामनाएं प्रेषित की।

छात्रों को किया कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक

Image
  - समय से उपचार कराने पर कुष्ठ रोग से छुटकारा संभव मेरठ। कुष्ठ रोग के प्रति आम लोगों से लेकर छात्रों तक जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में खरखौदा के मेजर आशाराम स्मारक इंटर कॉलेज में पपेट शो का आयोजन किया गया, जिसमें तीन सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कठपुतली (पपेट) शो के माध्यम से बताया गया कि समय से उपचार कराने पर कुष्ठ रोग से छुटकारा मिल सकता है। इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डा. कमलेश चन्द्र तिवारी के निर्देशन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खरखौदा के तत्वावधान में आयोजित कठपुतली शो दिखाने वाले अरविंद ने अपनी कला के माध्यम से संदेश दिया कि कुष्ठ रोग कोई अभिशाप नहीं है। इसका उपचार संभव है, बस थोड़ी सी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। कठपुतली व माइक के माध्यम से छात्र छात्राओं को बताया गया कि कुष्ठ रोग माइकोबैक्टीरियम लेप्रे नामक जीवाणु से होता है। यह अनुवांशिक रोग नहीं है। यह भी बताया गया कि यह गलत धारणा है कि कुष्ठ रोग पूर्व जन्म में किए पापों का फल है। यह एक बीमारी मात्र है, जिसका उपचार संभव है। कुष्ठ रोग होने पर शरी...

डफरिन अस्पताल में तनाव मुक्ति केन्द्र हुआ शुरू

Image
  - मरीजों, तीमारदारों व स्वास्थ्य कर्मियों को मिलेगी तनाव से मुक्ति मेरठ । स्वास्थ्य कर्मियों, मरीजों व तीमारदारों को तनाव से मुक्ति दिलाने के लिये जिला महिला डफरिन अस्पताल में तनाव मुक्ति केंद्र शुरू किया गया है। किसी भी सरकारी अस्पताल में यह पहला केन्द्र बनाया गया है। अपनों के उपचार के दौरान तनाव में रहने वाले लोगों के लिए यह केन्द्र वरदान साबित होगा।  डफरिन अस्पताल की प्रबंधक नुपुर ने बताया-तनाव मुक्ति केन्द्र में तीमारदारों के लिए कई विशेष सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। अस्पताल में भर्ती अपने करीबियों को लेकर तनाव रहने वालों के लिए यह केन्द्र काफी राहत वाला साबित होगा।केन्द्र में तीमारदार अपने-अपने धर्म के अनुसार प्रार्थना भी कर सकेंगे। योग विशेषज्ञों का कहना है कि ध्यान योग व प्रार्थना मन मस्तिष्क व शरीर को तनाव मुक्त करने का सबसे बेहतर साधन है। केन्द्र के कक्ष को तैयार करने के लिए रंगों और आसपास के माहौल का चयन मेडिटेशन थीम पर किया गया है। अस्पताल प्रबंधक ने बताया कक्ष में ऐसे रंगों का इस्तेमाल किया गया है जो मन मस्तिष्क को शांतिप्रदान करेंगे। कक्ष की साज सज्जा पर भी पूरा ध्या...

विज्ञान के ऊपर फिल्म दिखाकर की गई कार्यक्रम की शुरूआत

Image
  मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय विज्ञान सर्वत्र पूज्यते की कार्यशाला के तीसरे दिन वक्ताओं ने अपने विचारों और अनुभवों से कार्यशाला में सम्मिलित हुए छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। तीसरे दिन के प्रथम सत्र की शुरूआत विज्ञान के ऊपर फिल्म दिखा कर की गई, इसके उपरांत इंस्टिट्यूट आॅफ मेडिकल साइंस एंड एस यू एम एच डॉक्टर जयशंकर दास ने आॅनलाइन माध्यम से इनोवेशन एंड स्टार्टअप इकोसिस्टम विषय के संबंध में अपने विचारों को छात्र छात्राओं के साथ साझा किया।  स्टार्टअप में होने वाली चुनौतियों और अवसरों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया एवं जागरूक किया। छात्रों के प्रश्नों का समाधान किया। दूसरे चरण में एनएस कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर और हेड आॅफ डिपार्टमेंट स्टैटिसटिक्स डॉ. विवेक त्यागी ने अपने विचारों को प्रकट किया। डॉ. विवेक त्यागी ने शून्य की उत्पत्ति और महत्वता पर प्रकाश डाला। तीसरे सत्र में कार्यशाला में सम्मिलित हुए छात्र-छात्राओं के मध्य एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज ने प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व जीतने वाली टीम को कार्य...

समाज को शिक्षित व सुरक्षित रखने का संदेश दिया

Image
  -शांति निकेतन विद्यापीठ में हुआ 'नो मोर वार' पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन  मेरठ । शांति निकेतन विद्यापीठ मेरठ में 'नो मोर वार' (और अधिक युद्ध नहीं) पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। शांति निकेतन विद्यापीठ में 'नो मोर वार' पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस प्रार्थना सभा के आयोजन का लक्ष्य रूस और यूक्रेन का विवाद रहा, जो एक जंग का रूप ले चुका है।  गौरतलब है कि रूसी सेना ने यूक्रेन पर हमले की शुरूआत कर दी। यह जंग कहीं तीसरे विश्वयुद्ध का रूप न ले ले, इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए पड़ोसी प्रथम के सिद्धांत पर काम करने वाले भारत के लिए यह समय पड़ोसियों की समस्याओं को समझने और उन्हें मदद करने का है। आतंकवाद के समाज विरोधी कार्यों से बच्चों व समाज को अवगत कराना है। बच्चों में सामाजिक एकता बनाए रखने के संदर्भ में पेंटिंग, कविता पाठ, स्लोगन लेखन, कविता वाचन, प्रमुख समाचारों आदि के द्वारा सभी को सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया गया। हमें बिना भय के कार्य करना चाहिए और स्वयं को जीवन की विषम परिस्थितियों के अनुकूल बनाना चाहिए। प्रधानाचार्य ने बताया क...

सुभारती दिव्यांगजन विभाग में हुआ व्याख्यान का आयोजन

Image
  मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के सुभारती दिव्यांगजन विभाग द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों और कर्मचारियों के लिए दिव्यांगजनों की जीवन शैली पर कोविड महामारी के प्रभाव के विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें विभाग के समन्वयक डा. संदीप कुमार एवं डीन शिक्षा संकाय ने अतिथि वक्ता डा. नीरज कर्ण सिंह, डीन फैकेल्टी आॅफ आर्टस एंड सोशल साइंस का स्वागत करते हुए उद्घाटन भाषण दिया।  डा. संदीप कुमार ने सुभारती दिव्यांग विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को कोविड महामारी के प्रभाव के बारे में बताते हुए इससे बचाव के हेतु अवगत कराया। मुख्य वक्ता डा. नीरज कर्ण सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस वायरसों का एक बड़ा परिवार है जो सामान्य सर्दी जुखाम से लेकर अधिक गंभीर बीमारियों जैसे मध्य पूर्व श्वसन और गंभीर तीव्र श्वसन का कारण बनता है। यह एक नया वायरस है जो इससे पहले कभी मनुष्यों मेंं नहीं पाया गया। इसी के साथ उन्होंने यह भी बतया कि कोविड महामारी का दिव्यांगो के जीवन पर क्या-क्या प्रभाव पड़ा और दिव्यांगो के लिए यह एक बहुत ही गम्भीर समस्या बन चुका था। क्योंकि कोई भी दिव्यांग व्यक्ति...

माधवपुरम के लगे जगह-जगह कूड़े के ढेर

Image
  मेरठ । नगर निगम के वार्ड नंबर-48 के अंतर्गत माधवपुरम सेक्टर-3 के ब्लॉक में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं, जिससे क्षेत्र में कूड़े की पहाड़ी बननी शुरू हो गई हैं। मच्छर उत्पन्न हो गए हैं, इससे क्षेत्र में बदबू फैल रही है और डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारी ने पैर पसारने शुरू कर दिए, इससे पूर्व में भी नगरायुक्त को अवगत कराया गया था, परंतु अभी तक कूड़ा नहीं उठा है और ना ही नालिया साफ हुई है। पूर्व नेता पार्षद दल अफजाल सैफी ने मांग की कि कूड़े के ढेर को उठाने के लिए एवं नालियां साफ कराने के लिए छोटी बॉब कट मशीन, तीन ट्रैक्टर ट्रॉली भिजवाकर सफाई कराने एवं रात्रि के समय फागिंग करायी जाए।

डीएम से मिला युवा ब्राह्मण समाज का प्रतिनिधिमंडल

Image
  मेरठ । दीवान पब्लिक स्कूल के छात्र अगस्त्य भारद्वाज की टेम्पो पलटने के कारण हुई दुखद मृत्यु ने हर संवेदनशील व्यक्ति को स्तब्ध कर दिया है। इस दुखद विषय को लेकर युवा ब्राह्मण समाज रजि मेरठ का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी के. बालाजी से उनके आवास पर जाकर मिला।  युवा ब्राह्मण समाज रजि मेरठ के अध्यक्ष पंडित अश्वनी कौशिक ने जिलाधिकारी के. बालाजी को ज्ञापन देते हुए कहा कि स्कूलों में बच्चों को लेकर जा रहे वाहनों की फिटनेस से सम्बंधित सभी जांच पूरी होने के पश्चात ही वाहनों को परमिशन दी जाएं। टेम्पो में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने पर पूरी तरह से रोक लगनी चाहिए। स्कूलों की छुट्टी के समय में उचित अंतराल होना चाहिए। खस्ताहाल सड़कों को अविलंब ठीक कराया जाए। स्कूल खुलने और छुट्टी के समय यातायात पुलिस की व्यवस्था पूरी तरह से होनी चाहिए। जिलाधिकारी के. बालाजी ने युवा ब्राह्मण समाज रजि के ज्ञापन में उल्लेखित मांगों के सन्दर्भ में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पंडित अश्वनी कौशिक, प्रशान्त कौशिक, अमित शर्मा, मुनीत शर्मा, संजीव शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहें, इससे पूर्व युवा ब्राह...

स्पोर्टस में युवाओं के लिए शानदार कैरियर विकल्प: त्रिपाठी

  - वेंक्टेश्वरा में तीन दिवसीय स्पोर्टस मीट स्पर्धा-2022 का हुआ समापन मेरठ/गजरौला । राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में विगत तीन दिनों से आयोजित वार्षिक स्पोर्टस मीट स्पर्धा-2022 का शानदार समापन हुआ। इस तीन दिवसीय स्पोर्टस मीट में दो दर्जन से अधिक खेल प्रतिस्पार्धाओं के विजेता खिलाड़ियों में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अमरोहा ने ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया।  वेंक्टेश्वरा संस्थान के ध्यानचन्द खेल परिसर में आयोजित वेंक्टेश्वरा स्पोर्टस मीट स्पर्धा-2022 के समापन समारोह का शुभारम्भ जिलाधिकारी अमरोहा बालकृष्ण त्रिपाठी, वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. पीके भारती एवं नर्सिंग प्रिंसीपल डॉ. एना ब्राउन आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।  अंतिम दिन आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में भाला फेंक, क्रिकेट-20/20 लीग, ऊँची कूद, लम्बी कूद, बाघा दौड़, रस्साकशी एवं गोला फेंक आदि स्पार्धाएं रही। निर्णायक मेडल के निर्णय के बाद खेल प्रतिस्पर्धाओं के विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि...

अमेजन इंडिया में परिवर्तन का नेतृत्व कर रही महिलाएं

  लियाकत मंसूरी  नोएडा । जैसे-जैसे इंडिया इंक कार्यस्थल पर लैंगिक समानता के फायदों को समझ रहा है, वैसे-वैसे 87 प्रतिशत कंपनियां लैंगिक विविधता के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हो रही हैं, जो 2012 में 56 प्रतिशत के मुकाबले काफी ज्यादा है, जब मैककिन्से ने पहली बार वूमैन एट वर्क का सर्वे किया था, संगठनों ने अपना मानसिक मॉडल बदल दिया है और ऐसी नीतियों का क्रियान्वयन कर लिया है, जो महिलाओं को सशक्त बनाती हैं और विविधता एवं समावेशन की विधियों का पालन कर कार्यस्थल पर महिलाओं के लिए समानतापूर्ण अवसर सुनिश्चित करती हैं।  अग्रगामी सोच वाले अनेक संगठनों जैसे अमेजन इंडिया के लिए लैंगिक समानता मुख्य प्राथमिकता है, फिर चाहे महिलाओं के एक समान प्रतिनिधित्व पर बल दिया जाना हो या फिर विविधता के लिए भर्ती या महिला उद्यमियों का सहयोग करना हो, अमेजन महिलाओं के अनुपात के लिए लक्ष्य स्थापित करता है, विभिन्न कार्यों के लिए भर्ती में 50 प्रतिशत रिज्यूमे महिलाओं के होने के साथ सही इनपुट पर बल देता है और महिलाओं को भर्ती में सफल होने एवं अपने कार्य में आगे बढ़ने में समर्थ बनाने के लिए मेंटरशिप और प्रशिक्ष...

नौ मार्च से घर-घर तलाशे जाएंगे टीबी मरीज

- 24 मार्च तक चलेगा अभियान, टीबी की जांच व उपचार होगा निशुल्क  लियाक़त मंसूरी  मेरठ। देश से सन 2025 तक टीबी को जड़ से समाप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तरह कमर कस ली है। जिले में टीबी मरीजों को तलाश करने के लिए 9 से 24 मार्च तक घर-घर सर्वे अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सेवाएं ली जाएंगी। अभियान के लिए जिला क्षय रोग विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. गुलशन राय ने बताया, वैसे तो प्रधानमंत्री के आह्वान पर टीबी के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिये विभाग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। कोरोना संक्रमण काल में अभियान को कुछ समय के लिये रोक दिया गया था। 9 से24 मार्च तक फिर से पूरे जिले में घर-घर टीबी खोजो अभियान चलाया जा जाएगा। इसके लिये विभाग की ओर से टीम गठित की गयीं हैं। अभियान में विभाग की टीम के साथ आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की ड्यूटी लगायी गयी है। उन्होंने बताया, गत वर्ष दिसम्बर तक सरकारी चिकित्सालयों में 7381 और निजी चिकित्सालयों में टीबी के 4198 मरीज मिले थे। जिनका विभाग की ओर से निशुल्क उपचार किया गया।...

उर्दू अंतराष्ट्रीय भाषा,जिसका मुस्तकबिल रोशन-इसको कायम रखना है: सदफ

Image
उर्दू बेदारी फोरम मुजफ्फरनगर के जेरे तहत मातृभाषा दिवस के मौके पर" उर्दू जबान और हमारी जिम्मेदारी "विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता मोहम्मद शोएब प्रधानाध्यापक जूनियर हाई स्कूल सिखेड़ा ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर मुस्ताक सदफ उर्दू विभाग ताजिकिस्तान यूनिवर्सिटी व रईसुद्दीन राना प्रदेश उपाध्यक्ष उर्दू टीचर वेलफेयर एसोसिएशन रहे। फ़ोरम के संयोजक शहजाद अली ने सेमिनार के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा की  प्रतिवर्ष  21फरवरी मातृभाषा के रूप में आयोजन किया जाता है । भाषा किसी भी देश एवं समाज के लिए महत्वपूर्ण होती है हमारी मातृभाषा उर्दू है जिसके लिए हमें विचार विमर्श करने की आवश्यकता है ताकि हम अपने भविष्य को बचा सकें। आज का शैक्षिक वातावरण सामाजिक वातावरण बदल रहे हैं आचार विचार परिवर्तित हुए हैं हम अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाएं परंतु उसके समानांतर उर्दू भाषा का ज्ञान एवं शिक्षा बराबर चलती रहे जिस प्रकार से हमारा बच्चा स्कूली शिक्षा पूरी करता है तो साथ ही उर्दू की स्कूली शिक्षा भी पूरा करे यह हमें प्रयास करना चाहिए। इस कार्यक्रम  के ...

इस्लामिया इंटर कालिज के वजूद पर खतरा मंडराया

Image
True स्टोरी  मुज़फ्फरनगर शहर के हृदय स्थल आर्य समाज रोड पर स्थित इस्लामिया इण्टर काॅलेज का वजूद डिग्री काॅलेज तक पहुंचने से पहले ही खत्म होने की सम्भावना बढ़ गई है। अजमत अली खां वक्फ बोर्ड की और से अंजुमन इस्लामियां को 99 साल के पट्टे पर मिली लीज अक्टूबर माह में खत्म होने जा रही है। अंजुमन इस्लामिया एजुकेशन सोसायटी को यह जमीन पांच अक्टूबर 1923 को मुस्लिम स्कूल और बोर्डिंग चलाने के लिए वक्फ की ओर दी गई थी। इस समय इस्लामिया इण्टर काॅलेज और डिग्री काॅलेज के साथ ही 67 से अधिक दुकानें संचालित है। 10 बीघा भूमि और इस पर बनी मार्किट की मौजूद कीमत 5 अरब से अधिक बताई जा रही है।  सम्पत्ति अरबों की किराया 80 रुपये मात्र:- लीज पर ली गई 10 बीघा से अधिक जमीन पर 67 दुकाने भी है। जिसका सालाना किराया 80 रूपये तय किया गया था। तभी से यह किराया आज तक चला आ रहा है।  वक्फ बोर्ड की बढ़ेगी आयः अमीर आलम खान  नवाब अजमत अली खां वक्पफ के सेक्रेटरी पूर्व सांसद अमीर आलम खान का कहना है कि उनको अंजुमन इस्लामिया की ओर से लीज डीड बढाने का अनुरोध् पत्र मिला है। जिस पर अभी वक्फ बोर्ड की ओर से कोई निर्णय न...

हाईवे पर पलटी बारात की कार:दूल्हे के मौसा की मौत, पिता गंभीर घायल

Image
  मुजफ्फरनगर । पुरकाजी हाईवे पर अचानक सामने आई स्कूटी को बचाने के कारण अनियंत्रित हुई बारात की स्विफ्ट बलेनो कार तेजी के साथ सड़क किनारे खेतों में पलट गई। जिसके चलते कार सवार दूल्हे के मौसा की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि दूल्हे का पिता भी हादसे में घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। थाना क्षेत्र भोपा के गांव बेहडाहेडी निवासी सागर पुत्र विनोद की बारात हिमाचल प्रदेश के लिए रविवार को निकली थी। बारात में कुछ लोग बेलिनो कार संख्यां यूपी 12 बी ई 456 से जा रहे थे। कार को टिंकू निवासी वजीराबाद भोपा चला रहा था। करीब 11 बजे दोपहर कार जब पुरकाजी बाईपास पर दिल्ली देहरादून हाईवे पर स्थित मिलन ढाबे के समीप पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रही एक स्कूटी को बचाने के चक्कर में चालक ने कार पर अपना नियंत्रण खो दिया। इस हादसे के बाद स्विफ्ट बलेनो कार अचानक ही पलटते हुए खेत में जा गिरी। कार पलटने से स्विफ्ट कार में सवार पांच लोगों को चोट आई। घटना के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ लोगों ने कार में सवार लोगों को उतारा और एम्बुलेंस से उनको उपचार के लिए पुरकाज...

आधारशिला प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में गाँव बडसू मे हुआ सांकृतिक कार्यक्रम का आयोजन

Image
  बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ व मिशन आत्मनिर्भर की थीम पर आयोजित हुआ कार्यक्रम वसीम अहमद   रविवार की शाम गांव बड़सू में आधारशिला ग्रामोथान सेवा संस्थान द्वारा संचालित आधारशिला प्रशिक्षण संस्थान में मिशन शक्ति व मिशन आत्मनिर्भर अभियान के अतर्गत केंद्र में पढ़ने वाली छात्राओं ने अनेक प्रकार के सुंदर व मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।  इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुधीर सैनी व ग्राम प्रधान जयपाल सिंह फौजी ने केंद्र की संचालिका श्रीमती सन्तोष को हार्दिक बधाई देते हुए बच्चों की प्रतिभाओ का उत्साहवर्धन किया।  इसके तहत देशभक्ति तरानों, नुक्कड़ नाटक ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर आधारित कार्यक्रम और शहीदों  की याद में सुंदर गीत प्रस्तुत किये गए। इस दौरान डॉक्टर अनिल कुमार सैनी,मास्टर मुरारी लाल,मोहित सैनी,मयंक सैनी,कार्तिक, सैनी,अमन सैनी,आस्था सैनी,निशा,मनीषा,निक्की,काजोल,मुसकान, नेहा तनु रिया आदि गांव की युवतियां, महिलाएं व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

नदलेस ने किया 'एक शाम अनिता भारती के नाम' कार्यक्रम का आयोजन

Image
नदलेस दलित लेखक संघ ने एक शाम अनिता भारती के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता डा. अनिल कुमार ने की व संचालन डा. अमित धर्मसिंह ने किया। यह कार्यक्रम इसलिए रखा गया कि लंबे समय से चले आ रहे एक ही नाम वाले दो दलित लेखक संघों की वजह पैदा हुआ स्वीकार्यता का संकट आखिरकार हल हो ही गया। साहित्यकारों के बहुमतीय जनाधार ने अनिता भारती वाले दलित लेखक संघ को स्वीकृति दी और दूसरे वाले को दलित लेखक संघ मानने से इंकार कर दिया। ज्ञात हो कि 2019 में दलित लेखक संघ का विभाजन हो गया था। तभी से लेकर दलित लेखक संघ नाम से दो संगठन चले आ रहे थे। जिनकी वजह से स्वीकार्यता, जुड़ने और अध्ययन संबंधी बहुत से संकट पैदा हो गए थे। इनके निदान के लिए नदलेस ने एक मुहिम चलाई और साहित्यकारों के मत और विचारों वाला एक प्रस्ताव पत्र तैयार किया। करीब पचास पेज़ से अधिक वाले इस प्रस्ताव पत्र में सैकड़ों साहित्यकारों ने दलित लेखक संघ के रूप में अनिता भारती वाले दलित लेखक संघ के रूप में स्वीकार किया और दूसरे वाले को सिरे से खारिज कर दिया। इस उपलक्ष में नदलेस की ओर से दलित लेखक संघ की वर्तमान अध्यक्ष अनिता भारती पर केंद्र...

मुहब्बत के फेर में तहसीलदार ने कर दिया महिला सिपाही का क़त्ल

Image
लखनऊ । मुहब्बत के फेर में अफसर ने महिला कांस्टेबल की जान ली थी.यहां यूपी पुलिस मुख्यालय में तैनात महिला सिपाही रुचि सिंह की हत्या के आरोप में प्रतापगढ़ जिला के रानीगंज में तैनात नायब तहसीलदार को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी नायब तहसीलदार और महिला सिपाही के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। लखनऊ पुलिस ने आरोपी तहसीलदार और उसकी पत्नी को हिरासत में लिया है। पुलिस आरोपी नायब तहसीलदार से पूछताछ में जुटी है। आरोपी ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि उसके और महिला सिपाही रुचि सिंह के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन सिपाही रुचि सिंह अब उस पर लगातार दवाब डाल रही थी। इससे परेशान होकर उसने सिपाही की हत्या करने की योजना बना ली। बाद में मौका मिलने पर उसने सिपाही की हत्या कर दी और शव नाले में फेंक दिया। बता दें कि बाराबंकी के असंद्रा थाने से स्थानांतरित होकर पुलिस मुख्यालय में तैनात महिला सिपाही रुचि सिंह संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। इसके बाद सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुख्यालय पर तैनात अनुभाग अधिकारी ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। महिला सिपाही सात दिन से लापता थी, जिसके बाद गुरुवार को ...

टूर्नामेंट का पहला मैच गेम चंगेर ने जीता

Image
  मेरठ। प्रथम वीडी वीयर कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को गेम चंगेर-11 व डिस्ट्रक्टर-11 के बीच मैच खेला गया।  करन पब्लिक स्कूल के मैदान में खेले गए टूर्नामेंट के मैच में गेम चंगेर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए गेम चंगेर ने 4 विकेट खोकर 20 ओवर में 198 रन बनाये। राघव भाटी ने 91 व पंकज ने 52 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी डिस्ट्रिक्ट की टीम 75 रन पर ऑल आउट हो गई। मैन ऑफ़ द मैच राघव भाटी, बेस्ट बॉलर अमित, बेस्ट कैच नीरज त्यागी व गेम चंगेर पंकज को दिया। मैच में पुरस्कार सुशील त्यागी व क्रिकेट कोच अतहर अली ने दिया।

केक काटकर मनाया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का जन्मदिन

Image
  मेरठ । भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काजी शादाब ने रविवार को जाकिर कॉलोनी में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का जन्मदिन केक काटकर मनाया l इसके साथ ही उन्होंने गरीबों में फलों का वितरण भी किया l इस मौके पर प्रमुख रूप से मुस्तकीम सैफी, फरीद खान, फैसल जैदी, मुख्तियार अली गुड्डू, रिंकू वर्मा, अजहर अंसारी आदि मौजूद रहे l

एकता सेवा समिति के जिलाध्यक्ष बने वाजिद व साबिया

Image
 

सेंट जेवियर्स ग्लोबल स्कूल के वरदान तोमर ने शूटिंग में जीता गोल्ड मैडल

Image
मुजफ्फरनगर । सेंट जेवियर्स ग्लोबल स्कूल के छात्र ने शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतकर गांव सहित क्षेत्र का मान सम्मान बढाया है। प्रतिभाशाली छात्र का स्कूल मंे स्टाफ द्वारा सम्मान किया गया तथा उनकी सफलता के लिए आशीर्वाद दिया।  सेंट जेवियर्स ग्लोबल स्कूल रहकडा के छात्र वरदान तोमर ने अपने स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वरदान ने जिला स्तर पर आयोजित वन टार्गेट शूटिंग स्पोर्ट चैंपियनशिप में अंडर-12 श्रेणी में गोल्ड मैडल जीतकर विद्यालय को फिर से गौरवांवित किया है। प्रतियोगिता में 350 शूटरों से अधिक ने प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्या मोनिका चैधरी ने छात्र को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उप प्रधानचार्या अक्षमा चैधरी ने छात्र के प्रयासों की सहारना की और भविष्य में और कठिन परिश्रम करने को प्रोत्साहित किया। शिक्षकगणों में दीपक, रोहल, नीलम, विपुल, आशीष, निर्वेश, रोहित, विवेक, सनी, प्राची, शिवानी, संयोगिता, रीना, शिवानी तोमर, शीबा, शालू, मनीषा, आयुषी, गौरी, योगेश आदि ने छात्र को शुभकामनाएँ दी।

स्कूटी सवार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, उपचार के दौरान मौत

Image
मुजफ्फरनगर । रविवार देर शाम रैली से लौट रहे साइकिल सवार बुजुर्ग को स्कूटी सवार युवक ने टक्कर मार दी। उपचार के दौरान साइकिल सवार की मौत हो गई। परिजनों ने थाने पर तहरीर देकर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर निवासी अहसान ने भोपा थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसका चाचा बशारत पुत्र जाकर रविवार को मोरना कस्बा में आयोजित गठबंधन की रैली से वापस अपने घर लौट रहा था, जैसे ही वह मोरना भोपा मार्ग पर स्थित चीनी मिल के सामने पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे स्कूटी सवार सुहेब पुत्र इकराम निवासी मोरना साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे बशारत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उपचार के दौरान बशारत की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने थाने पर तहरीर देकर स्कूटी सवार युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज राय ने बताया कि मृतक के परिजनों ने तहरीर दी है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

कश्यप समाज ने सरकार की तुष्टिपूर्ण व्यवहार पर जताया रोष

Image
  भाजपा से क्षुब्ध होकर रालोद व सपा के गठबंधन को पूर्ण समर्थन देने की बात कही मुजफ्फरनगर । कश्यप महासभा ट्रस्ट के द्वारा भाजपा की कूट नितियों से क्षुब्ध होकर रालोद व सपा के गठबंधन को पूर्ण समर्थन देने की बात कही। सोमवार को कश्यप महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने मीड़िया सेंटर के पत्रकारो से वार्ता कर बताया कि भाजपा राज में 17 उपजातियों के आरक्षण की मांग पुरी न होने से समस्त कश्यप समाज में रोष व्याप्त हैं। उन्होने कहा कि भाजपा राज में उपजातियों की किसी भी प्रकार की मांगे पुरी नही की गयी, जिस कारण कश्यप समाज में मौजूदा सरकार के विरूध रोष प्रकट करते हुए 10 फरववरी को होने वाले चुनाव में भाजपा को वोट की चोट देकर अपना बदला लिया जायेगा। कश्यप महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों के द्वारा गठबधंन की नितियों से प्रभावित होकर अपना समर्थन देने की बात कही। वही सरकार बनने के बाद सभी 17 उपजातियों के आरक्षण की मांग पुरी होने की बात कही। उन्होने कहा कि भाजपा को हराने के लिए कश्यप महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने गोष्ठी कर निर्णय लिया हैं ताकि कश्यप समाज का उत्थान हो सके और आरक्षण की मांगे भी पूर्ण हो सके। ...

विपक्षी दलों ने किया जनता का शोषणः दिनेश शर्मा

Image
उप  मुख्यमंत्री ने दिया संगठित होने का नारा  मुजफ्फरनगर। जनपद में भाजपा के चुनाव प्रचार को धार देने के लिए आये उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने प्रबुद्ध मतदाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने समाज को जातिगत जहर पिलाकर सत्ता सुख भोगा है। जातियों में बंटने की कमी के कारण ही समाज कमजोर हुआ, लेकिन भाजपा ने हिन्दुत्व के लिए संघर्ष किया और समाज को जागृत कर एकजुट किया है। अभी भी एकजुट रहने का समय है। वरना देश का भविष्य नष्ट हो जायेगा। उन्होंने संगठित रहो का नारा देते हुए कहा कि मुझे हिन्दू होने पर गर्व है, पहले यहां पर शिव भक्त कांविडयों पर पत्थर मारे जाते थे और सरकारें खामोश रहती थी, लेकिन अब इन्हीं शिवभक्तों पर फूल बरसाने का काम हो रहा है। काशी विश्वनाथ कोरिडोर महादेव के भक्तों को मिला है। यहां भोपा रोड स्थित वृन्दावन गार्डन में आयोजित भाजपा के सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि एक किसान की कहानी हम सभी ने पढी होगी। जिसमें वह अपने पुत्रों को एकजुट करने के लिए लकडी मंगाता है और अकेली लकडियों को तोड़ने...