समाज को शिक्षित व सुरक्षित रखने का संदेश दिया
-शांति निकेतन विद्यापीठ में हुआ 'नो मोर वार' पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन
मेरठ। शांति निकेतन विद्यापीठ मेरठ में 'नो मोर वार' (और अधिक युद्ध नहीं) पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। शांति निकेतन विद्यापीठ में 'नो मोर वार' पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस प्रार्थना सभा के आयोजन का लक्ष्य रूस और यूक्रेन का विवाद रहा, जो एक जंग का रूप ले चुका है।
गौरतलब है कि रूसी सेना ने यूक्रेन पर हमले की शुरूआत कर दी। यह जंग कहीं तीसरे विश्वयुद्ध का रूप न ले ले, इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए पड़ोसी प्रथम के सिद्धांत पर काम करने वाले भारत के लिए यह समय पड़ोसियों की समस्याओं को समझने और उन्हें मदद करने का है। आतंकवाद के समाज विरोधी कार्यों से बच्चों व समाज को अवगत कराना है। बच्चों में सामाजिक एकता बनाए रखने के संदर्भ में पेंटिंग, कविता पाठ, स्लोगन लेखन, कविता वाचन, प्रमुख समाचारों आदि के द्वारा सभी को सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया गया। हमें बिना भय के कार्य करना चाहिए और स्वयं को जीवन की विषम परिस्थितियों के अनुकूल बनाना चाहिए। प्रधानाचार्य ने बताया कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान की शिक्षा भी देनी चाहिए, जिससे उनमें एक अच्छे चरित्र का निर्माण हो सके। इस अवसर पर आतंकवाद को रोकने की दिशा में शांति और मानवता का संदेश फैलाना, लोगों के बीच एकता को बढ़ावा देने जैसे संदेशों का प्रसार, शिक्षा और प्रशिक्षण आदि के माध्यम से इस समस्या से मुक्ति मिल सकती है। शिक्षकों द्वारा दिए गए इस संदेश द्वारा सभी को जागरूक किया। सभी को शिक्षित व सुरक्षित समाज बनाए रखने व छाया चित्रों द्वारा शांति बनाए रखने का संदेश दिया। विद्यालय के निदेशक डॉ. विशाल जैन एवं प्रधानाचार्य जिजीष जोसेफ ने बताया कि आतंकवाद को रोकने की दिशा में शांति और मानवता का संदेश फैलाना, लोगों के बीच एकता को बढ़ावा देने जैसे संदेशों का प्रसार, शिक्षा और प्रशिक्षण आदि के माध्यम से इस समस्या से मुक्ति मिल सकती है। समाज को शिक्षित व सुरक्षित रखने का संदेश दिया।