Posts

Showing posts from January, 2025

डॉ. आर एस चौहान और डॉ. शेख इब्राहिम वाकिफ को हकीम अजमल खान अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार

Image
वर्ल्ड यूनानी चिकित्सा विज्ञान दिवस पुरस्कार 2024 की घोषणा डॉ. आर एस चौहान और डॉ. शेख इब्राहिम वाकिफ को हकीम अजमल खान अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा नई दिल्ली।  आल इण्डिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर मुश्ताक अहमद के अनुमोदन के बाद नियमानुसार विश्व यूनानी चिकित्सा विज्ञान दिवस पुरस्कार 2024 की घोषणा कर दी गयी है। इस संबंध में आज दरियागंज, नई दिल्ली में डॉ. शकील अहमद की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें विश्व यूनानी चिकित्सा विज्ञान दिवस पुरस्कारों की घोषणा के अलावा 12 फरवरी को दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। विश्व यूनानी चिकित्सा विज्ञान दिवस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले नामों की सूची में प्रो. अहमद नदीम खान (अलीगढ़) को डॉ. ए.यू. आजमी लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार, प्रो. अख्तर हुसैन  (पुणे) को सर्जरी के लिए अबुल कासिम जहरावी अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, प्रो. एन. फहीमा (श्रीलंका) को संक्रामक रोगों के लिए जकारिया राज़ी अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, डॉ. बिलाल अहमद (सीसीआरयूएम, नई दिल्ली) को यूनानी चिकित्सा के अनुसंधान ...

साईमा और सुहानी ने साधा गोल्ड मेडल पर निशाना, मोहम्मद और मुसब ने जीते ब्रांच मेडल

Image
आईजीएफ वर्ल्ड गेम्स में भारतीय क्रॉस बॉ शूटर्स का शानदार प्रदर्शन जोधपुर। श्रीलंका में आयोजित सेकंड आईजीएफ वर्ल्ड गेम्स में भारतीय क्रॉस बॉ शूटर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। राजस्थान की महिला क्रॉस बॉ शूटर साईमा सैयद और सुहानी भाटी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर निशाना साधा।  इसी तरह भारतीय टीम में शामिल राजस्थान के शूटर मोहम्मद मुसब और मोहम्मद अहमद ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। इन दोनों ने कांस्य पदक जीतने में सफलता हासिल की।भारतीय क्रॉस बॉ शूंटिंग एसोसिएशन के चैयरमेन अनिल कौशिक ने इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर संतोष और प्रसन्नता जताते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

भू माफियाओ ने कब्ज़ाई करोडो की सरकारी जमीन.. DM से हुई शिकायत... बनी जाँच कमेटी

Image
फरमान अब्बासी  मुज़फ्फरनगर ।शाहबुद्दीनपुर क्षेत्र के मिमलाना रोड व न्याजूपुरा में भूमाफियाओं द्वारा कब्जाई गई लगभग सैकड़ो बीघा सरकारी भूमि को कब्ज़ा मुक्त कराने की मानवाधिकार संघ ने डीएम से मांग की है जिस पर तुरंत ही जिलाधिकारी ने एसडीएम को उक्त जमीन की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के आदेश किये है।  भारतीय मानवाधिकार संरक्षण संघ की महिला प्रदेश अध्यक्ष बबीता शर्मा ने डीएम को सौंपे शिकायती पत्र में बताया कि शाहबुद्दीनपुर क्षेत्र के मिमलाना रोड़ व न्याजूपुरा में लगभग सैकड़ो बीघा जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा कर प्लाटिंग की जा रही थी, शिकायत उपरांत तत्कालीन जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने निरीक्षण कर जांच कराकर करीब 53 बीघा व दूसरी 18 बीघा सरकारी भूमि को चिन्हित कर भूमाफियाओं के कब्जे से कब्जामुक्त कराया गया था और उक्त कब्जा मुक्त कराई गई सरकारी भूमि को तारबंदी करने एवं बाकी कब्जाई सरकारी भूमि की जांच के आदेश पारित किए गए थे, लेकिन कब्जामुक्त कराई गई सरकारी भूमि पर तारबंदी आदि नहीं की गई।  बताया गया कि उक्त सरकारी जमीन पर फिर से भूमाफियाओं द्वारा कब्जा किया जा रहा है। यह भी बताया गया कि भ...

गंगा जमुनी तहजीब हमारी अमूल्य धरोहर, इसे संजोये रखना हमारी जिम्मेदारी: डाॅ. शमशाद अली

Image
  उर्दू शायरी में गंगा-जमुनी तहज़ीब: एकता और सद्भावना की खुशबू जश्न-ए-गणतंत्र दिवस के अवसर पर गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, झालावाड़, राजस्थान के उर्दू विभाग के तत्वावधान में एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन  "उर्दू शायरी में गंगा-जमुनी तहज़ीब: एकता और सद्भावना की खुशबू" विषय पर आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर फूल सिंह  ने कहा कि उर्दू हमारी सांस्कृतिक विरासत की विशेष पहचान है जो राष्ट्रीय एकता को मजबूत करती है। मुख्य वक्ता   गवर्नमेंट कॉलेज बारां के असि. प्रोफेसर डॉ. शमशाद अली ने कहा कि भारत को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लि  सांप्रदायिक सोहार्द और हिंदू मुस्लिम एकता की महत्ति आवश्यकता है। कार्यक्रम के संयोजक सहायक आचार्य फहीमुद्दीन टोंकी, विभागाध्यक्ष उर्दू, गवर्नमेंट पीजी कॉलेज झालावाड़ थे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण से किया गया। इस अवसर पर डॉ. रामकिशन माली ने कॉलेज के प्राचार्य फूल सिंह जी को माला और साफा पहनाया, जबकि डॉ. कमलेश वर्मा ने मुख्य वक्ता डॉ. शमशाद अली को माला और साफा पहनाकर उनका अभिनं...

तस्मिया जूनियर हाई स्कूल में तकमीले कुरआन ए करीम नाजिरा का भव्य आयोजन

Image
मुज़फ्फरनगर के तस्मिया जूनियर हाई स्कूल में छात्रों द्वारा तकमीले कुरआन ए करीम नाजिरा के अवसर पर एक भव्य जलसे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सैयद फारुक (अध्यक्ष, तस्मिया ऑल इंडिया एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी, नई दिल्ली) ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर मौहम्मद सऊद आलम कासमी (पूर्व डीन, फैकल्टी ऑफ येओलॉजी, अजीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और मासिक पत्रिका तहजीब-उल-अखलाक के संपादक) थे, जबकि विशिष्ट अतिथि अब्दुर रशीद (अध्यक्ष, सीरत-उन-नबी कमेटी, नई दिल्ली) थे। इसके अलावा, सैयद यासिर (सदस्य, तस्मिया सोसाइटी) ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। डॉ. सैयद फारुक ने सभी मेहमानों का स्वागत गुलदस्ते, मोमेंटो और उपहार देकर किया। कार्यक्रम को कुशलतापूर्वक संचालित किया गया जावेद मज़हर द्वारा, जिन्होंने मुख्य अतिथियों का परिचय कराया। परिचय के बाद, कक्षा 5 के छात्रों द्वारा नज़र-ए-कुरआन की तकमील की रस्म मौलाना शौकत कासमी ने अदा करवाई। डॉ. सैयद फारुक ने अपने संबोधन में बच्चों की तालीम और तरबियत में माता-पिता और शिक्षकों की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "नबी करीम ﷺ की...

कांच से बना मांझा बेचने वालो पर रासुका लगाने की मांग

Image
मुजफ्फरनगर । जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध रूप से बिक रहे जान लेवा चाईनीज मांझे बेचने पर प्रतिबंध लगाने व नुकीले कांच से बने मांझा बेचने वालो पर रासुका लगाने की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा है। समाजिक चिंतक असद जमां एडवोकेट ने जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को सौंपे ज्ञापन में  बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बहुत दुकानो पर शीशे, कांच व बारीक लोहे के चूरे से बन रहे जानलेवा चाईनीज मांझे के नाम से मशहूर पतंग की तेज धारधार डोर की बिकी बड़े स्तर पर हो रही है। इस बेहद खतरनाक मांझे से काफी लोग घायल भी हो रहे है तथा इस कटने से आजीवन शरीर पर से निशान नही जाता है। प्रदेश में कई जनपदों मे इसकी बिकी करने वालो पर गम्भीर धाराओ मे मुकदमा भी दर्ज किया जा रहा है। जौलाई 2017 मे एनजीटी ने खतरनाक चाईनीज मांझे की विकी पर पूरे भारतवर्ष मे प्रतिबंध लगा दिया था। दिल्ली में चाईनीज मांझे के इस्तेमाल पर पांच साल कारावास की सजा का प्रावधान है। इसकी धार ब्लेड से भी तेज होती है। जनपद रामपुर मे चाईनीज मांझा बेचने वालो पर रासुका तक की कार्यवाही किये जाने का आदेश है। पुलिस द्वारा यह एक गम्भीर अपरा...

इकरा ने प्रथम श्रेणी से पास की M एड की परीक्षा.. कॉलेज ने किया सम्मानित

Image
मुज़फ्फरनगर के एसएसपी कार्यालय मे तैनात प्रधान  सहायक -उर्दू अनुवादक तहसीन अली व शाहना परवीन की बेटी इकरा परवीन ने श्रीराम कॉलेज से M.Ed. की परीक्षा प्रथम श्रेणी मे पास की है। श्रीराम कॉलेज की प्रिंसिपल प्रेरणा मित्तल ने इकरा को टेबलेट देकर सम्मानित किया और इसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इकरा को उर्दू डेवलपमेंट के सदर कलीम त्यागी, डॉक्टर शमीम उल हसन, असद फारुकी, हाजी शकील, बदरू जमा खान, शमीम कस़सार, AIMIM लीडर अरशद राणा,पवन कुमार पवन डॉक्टर ताहिर कमर, डॉक्टर तनवीर गौहर, डॉक्टर तहसीन समर,डॉक्टर मोहम्मद अकील,डॉक्टर सम्राट, सलीम इदरीसी शामली, डॉक्टर सलीम अहमद सलमानी, साजिद खान, इशरत त्यागी, साजिद त्यागी, मुकीम जावेद,आशु चौधरी व साजिद चौधरी फेडरेशन ऑफ़ मुस्लिम जाट  एसोसिएशन व राकिब चौधरी, बागपत, अलीहसन चौधरी, मेहदी हसन असारा व डा०अनीस ने  मुबारकबाद दी।