Posts

Showing posts from December, 2022

एक गांव एक गेम मिशन के तहत साँझक में होगी प्रतियोगिता, मुस्लिम जाट फेडरेशन करा रहा आयोजन

Image
  मुजफ्फरनगर । फेडरेशन ऑफ मुस्लिम जाट एसोसिएशन मिशन एक गांव एक गेम के तहत  25 दिसंबर 2022 को सांझक में एम.आर०डी०पब्लिक  स्कूल  के सोजन्य से ग्राम तावली व सांझक के अंडर 16 खिलाड़ियों के लिए तीर अन्दाज़ी व दौड (200 मीटर व 400 मीटर) गेम ट्रायल किया जायेगा। इस खेल आयोजन के संयोजक आशु चौधरी अध्यक्ष, कारी आबिद साहब उपाध्यक्ष, कारी साबिर महासचिव, मौलाना नूर हसन ठाकरान साहब कोषाध्यक्ष, इरफान चौधरी सह कोषाध्यक्ष, हकीम अताउररहमान अजमली, चौधरी लुकमान  प्रधान, चौधरी जुबेर प्रधान होगें। गांव तावली व सांझक के खिलाडी 24 दिसंबर तक अपना-अपना रजिस्ट्रेशन करा ले।रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है  कार्यक्रम में मौ०सजिद चौधरी, तहसीन अली असारवी, मौ०तनसीर चौधरी, मुस्तकीम सेफी, दीना चौधरी, डॉक्टर एहसान, हकीम कामिल कुरेशी व एडवोकेट शबीह विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

लेखपाल की शिकायत तहसीलदार से की.....

  फरीद अंसारी जानसठ । तहसील क्षेत्र के गांव सलारपुर के दर्जनभर ग्रामीण ग्राम प्रधान के नेतृत्व में  तहसीलदार से मिले तथा उन्होंने क्षेत्र के लेखपाल की लिखित  शिकायत करते हुए उसके स्थानांतरण की मांग की है।  बुधवार को  सलारपुर के ग्राम प्रधान राजू धीमान के नेतृत्व में दर्जनभर ग्रामीण तहसील जानसठ पर पहुंचकर तहसीलदार संजय सिंह से मिले तथा एक लिखित शिकायत पत्र देकर गांव मे तैनात लेखपाल रविंद्र सैनी के तबादले की मांग की है वही ग्रामीण का आरोप है कि गांव सलारपुर में तैनात लेखपाल रविंद्र सैनी गांव में नहीं आता है  गांव में बैठने का दिन व स्थान नियत नही है वहीं ग्रामीणों ने कहा की सभी ग्रामवासी लेखपाल से अपनी जमीन संबंधी कार्य कराने के लिए तहसील मे भी चक्कर लगाते रहते हैं  लेखपाल नहीं मिलता है और बिना जांच के ही गांव वालों के प्रमाण पत्र, जाति, आय, प्रमाण पत्र, को निरस्त कर देते हैं इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार तहसीलदार संजय सिंह से भी मौखिक एवं लिखित शिकायत की है ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्रीय लेखपाल अधिकारियों की भी नहीं सुनता है तो वह ग्रामीणों की क्या सुनेगा ग्रामीणों ने बताया कि क्ष

आत्मा सिद्धि कर स्वंय का जीवन श्रेष्ठ बना सकते हैं: राजयोगिनी प्रवेश बहन

Image
 फरीद अंसारी जानसठ । कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रही श्रीमद भगवत कथा के छठे दिन श्री लक्ष्मी नारायण स्वयंवर का चित्रण प्रस्तुत किया गया। ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी प्रवेश बहन ने बताया कि नर ऐसी करनी करें जो नर श्री नारायण बने। नारी श्री लक्ष्मी बने वह करनी है देवी कुंड व्यवहार। गृहस्थ मुखिया स्वर का सम्मान, सबका सहयोग, विश्व कल्याण की भावना, मन वचन कर्म से एक बने तभी समाज के अंदर एकता होगी। भाईचारा होगा। समाज का उत्थान, लक्ष्मीनरायण की पदवी, मान सम्मान की भावना, बराबर का दर्जा, सदा संतुष्ट व भरपूर स्वत्व प्रधान आत्मा की स्टेज दिखाई गई है। हम आत्मा सिद्धि कर स्वयं का जीवन श्रेष्ठ बना सकते हैं। यही जीवन का लक्ष्य है। इस दौरान मुख्य रूप से श्रीमद् भागवत कथा में राकेश, सोमपाल, मुनेश, ईश्वर शरण वालिया, रानी,अमित,राजेंद्र, शिल्पी, लक्ष्मी, परी, सुनीता शर्मा, पूजा,राजकुमारी,बबीता, विमलेश, कोमल, कौशल्या, उर्मिला,अनीता,रजनी गुप्ता आदि उपस्थित रहे। इस दौरान राजयोगिनी प्रवेश बहन ने बताया कि बृहस्पतिवार को श्रीमद् भागवत कथा का समापन होगा। इस दौरान प्रातः काल 9:00 यज्ञ का आयोजन भी किया ज

किशोरी की बरामदगी को लेकर सैंकड़ों ग्रामीणों ने थाना भोपा पर किया प्रदर्शन,छ:दिनों से अपहृत किशोरी को लेकर प्रजापति समाज मे भारी रोष

Image
काज़ी अमजद अली मुजफ्फरनगर के भोपा क्षेत्र में महिला सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।आत्महत्या से लेकर अपहरण व छेड़छाड़ के नित नये मामले प्रकाश में आ रहे हैं।भोकरहेड़ी, हाजीपुर व बेलड़ा में युवतियां ग़ायब हैं तो सीकरी,शुकतीर्थ में विवाहिता आत्महत्या कर चुकी हैं।भोकरहेड़ी में गत 16 दिसम्बर से अपहृत नाबालिग किशोरी के अपहरण  को लेकर लगातार रोष पनप रहा है।बुधवार की सुबह सैंकड़ो ग्रामीणों ने थाना भोपा पहुँचकर प्रदर्शन किया।व अनहोनी की आशंका जताते हुए किशोरी की शीघ्र  छः दिन से अपहृत नाबालिग छात्रा की बरामदगी को लेकर बुधवार को सैकडों ग्रामीणों ने थाना भोपा पहुंचकर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया तथा छात्रा की शीघ्र बरामदगी की मांग भोपा पुलिस से की है। मुजफ्फरनगर जिले में थाना भोपा क्षेत्र के कस्बा भोकरहेडी निवासी प्रमोद प्रजापति की पुत्री पायल जो नवीं कक्षा की छात्रा है  बीते 16 दिसम्बर को गायब हो गई थी। आरोप है कि कस्बे का ही रोहित वाल्मीकि पायल को बहला फुसलाकर ले गया है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। छात्रा की बरामदगी न होने पर प्रजापति समाज में लगातार रोष ब

"मैं भागी नहीं थी माँ" आठ कहानियों से सजा हुआ संग्रह

Image
 बहुत खर्चीली होती हैं न औरतें!अपने सपनों को अपने रिश्ते बचाने के लिए खर्च कर देती हैं।अपनी रुह के तिनकों को समेट कर समाज में अपने लिए ऐसा आशियाना तलाशती रहतीं हैं जहाँ उन्हें कोई स्त्री समझें।रहस्यमयी होती हैं औरतें।इनके भीतर अनेक राज छिपे होते हैं लेकिन अपनी चाहत के सिलबट्टे से इन राज का चूरा बनाती औरतें पुरुषों के मन में चुपचाप बैठ जाती हैं जहाँ पर पुरुष निकल कर भी निकल नहीं पाता। "मैं भागी नहीं थी माँ" आठ कहानियों से सजा हुआ संग्रह समाज उसमें जीने वाले ऐसे लोगों की कहानी है जो आप सबसे अपने दिल की हर बात कहना चाहते हैं। यह संग्रह स्त्री और पुरुष के उन मनोभावों की कहानियां कह रहा है जिसमें प्रेम भी है रहस्य भी।अपराध भी और पीड़ा भी। आशा करती हूँ आप सभी का प्यार इस संग्रह को मिलेगा। पृष्ठ संख्या- 144 प्रकाशन वर्ष- 2022 प्रकाशक- वनिका पब्लिकेशन मूल्य- 250 अमेजॉन और प्रकाशक के माध्यम से खरीदा जा सकता है। https://www.amazon.in/dp/B0BM9FLSZG?ref=myi_title_dp

दीक्षान्त समारोह में श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के आठ विद्यार्थियों को मिला स्वर्ण पदक

Image
मुज़फ्फरनगर ।चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के 34वें दीक्षान्त समारोह में श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ के आठ विद्यार्थियों को सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक प्रदान किये गये। इस अवसर पर कुलाधिपति एवं महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमति आनन्दी बेन पटेल, माननीय कुलपति प्रो संगीता शुक्ला द्वारा इन विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय द्वारा जारी मेरिट लिस्ट में श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ के अलग-अलग संकायों के 30 अन्य विद्यार्थियों ने सूची में स्थान प्राप्त कर संस्थान एवं जनपद का गौरव बढ़ाया। विश्वविद्यालय द्वारा जारी मेरिट लिस्ट के अनुसार श्रीराम कॉलेज के ललित कला विभाग के एम0एफ0ए एप्लाईड आर्ट्स पाठ्यक्रम से आयुषी जैन ने (89.80 प्रतिशत), एम0एफ0ए ड्राईंग एंड पेंटिंग पाठ्यक्रम की छात्रा सादिका अरशद (88.70 प्रतिशत), एम0एफ0ए फैशन डिजाइनिंग पाठ्यक्रम की छात्रा शैली (88.00 प्रतिशत), और एम0एफ0ए टैक्सटाईल पाठयक्रम की छात्रा अन्या तोमर (80.25), एम0एस0सी (ग्रह विज्ञान) होम मैनेजमेंट पाठयक्रम की छात्रा मुस्कुराना (86.65 प्रतिशत), बीएफए पाठयक्रम की

स्वच्छता जागरूकता एवं श्रमदान के अंतर्गत लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

Image
फरीद अंसारी जनसठ।नेहरू युवा केंद्र, मुजफ्फरनगर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा जिला युवा अधिकारी प्रतिभा शर्मा   के  दिशा निर्देशन म राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मोहित कुमार  के द्वारा विकासखण्ड जानसठ के  ग्राम कवाल के उच्च  प्रथमिक  कन्या विद्यालय मे स्वच्छता जागरूकता एवं श्रमदान के अंतर्गत   लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक  चित्रकला बनाई प्रथम स्थान कु0 किरण वह दूसरा स्थान आयशा एवं तृतीय स्थान  नृत्य सैनी ने प्राप्त किया।    अध्यापक अनुपम शर्मा ने  स्वच्छता के बारे में  बालिकाओं को बताया की  कौन सा  कचरा कौन से कूड़ेदान में डालना है । नगर में रहने वाले परिवारों को सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग कूड़ेदान में रखना होगा। गीले कचरा के लिए कूड़ेदान का रंग हरा होगा तो सूखे कूड़े के लिए नीले रंग का कूड़ेदान रखा जाएगा। नगर को साफ-सुथरा रखने के लिए यह नगर पालिका की एक अनूठी पहल होगी। इसके लिए पालिका कुछ लोगों को अमृत योजना के तहत डस्टबिन भी वितरित करेगी। शहर के लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के मकसद से अमृत योजना चलाई जा रही है। जिसमें पार्कों का नि

कहानी खतौली उपचुनाव की......

Image
                                             जीत का जश्न (फाइल फोटो) (अनस बघरा) समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कई बार के विधायक मंत्री मोहम्मद आजम खान को हेट स्पीच मामले में 3 साल की सजा होने के बाद आनन-फानन में आज़म खान को चुनाव आयोग द्वारा अयोग्य और रामपुर सीट को विधानसभा द्वारा रिक्त घोषित कर दिया गया, जिसके बाद राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जयंत सिंह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को एक पत्र लिखा और उसको सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया जिसके बाद खतौली सीट खाली होने की चर्चा शुरू हो गई आपको बता दें, विधायक विक्रम सैनी 2022 के विधानसभा चुनाव में विक्रम सैनी खतौली से ही विधायक चुने गये थे और उन्होने अपने सजातीय गठबंधन प्रत्याशी पूर्व राज्यसभा सांसद विधायक मंत्री राजपाल सैनी को 16 हज़ार से ज्यादा वोटो से हराया था विक्रम सैनी को मोहम्मद आजम खान से पहले ही मुजफ्फरनगर कोर्ट द्वारा 2013 के दंगे के मामले में 2 साल की सजा  सुनाई जा चुकी थी। लेकिन किन्ही कारणो से मामला दबा हुआ था जयंत चौधरी के सदस्यता रद्द करने की मांग करने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो ग

देखे...मुजफ्फरनगर में कहा कहा लगे GST के छापे.....

Image
मुजफ्फरनगर में कर चोरी पर अंकुश लगाने की दिशा में शासन के निर्देश पर जीएसटी विभाग ने 14 अलग अलग जगहों पर ताबडतोड जीएसटी के छापें मारें। इस छापेमारी के दौरान पंजीकृत और अपंजीकृत फर्मों की जांच में बडे पैमाने पर कर चोरी पकड में आई है। जनपद में शुक्रवार को स्टेट जीएसटी की एसआईबी टीम ने जिले में कम से कम 14 जगहों रेस्टोरेंट, फूड प्लाजा जैसी फर्मो और स्टील फैक्ट्रियों में क्रय-विक्रय के अभिलेखों की जांच के लिए छापेमार की। जिला मुख्यालय में एसआइबी उपायुक्त विवेक मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम मीनाक्षी चौक स्थित मीट रेस्टोरेंट फूड एंड मूड पर पहुंची और जीएसटी की बड़ी चोरी पकड़ी। यहां जीएसटी ने घंटों जांच पडताल की और अभिलेखों में टर्नओवर की जांच की, तो पाया गया कि टर्नओवर दस्तावेजों में दर्ज से कहीं अधिक मिला। इससे पहले दोपहर को स्टेट जीएसटी टीम ने बुढ़ाना और अन्य शहर व कस्बों में कई जगह ऐसी ही फार्मों पर छापे मारे और जांच के दौरान बडे पैमाने पर कर चोरी का पर्दाफाश किया। जीएसटी विभाग के संयुक्त आयुक्त शरद शुक्ला के नेतृत्व में एसआईबी टीम दिनभर छापेमारी की और फर्मों में क्रय-विक्रय के अभिलेखों की

खतौली में दंगे पर भारी पड़ा गन्ना : रोहित जाखड़

Image
जाट समाज के वरिष्ठ नेता रोहित जाखड़ ने कहा की चौ .साहब ने जो भाईचारे का बीज रोपित किया था । आज  जयंत चौ. की मेहनत,रणनीति,कार्यकर्ताओं के संघर्ष भाजपा की दमनकारी और विभाजनकारी नीतियो के ख़िलाफ़ जनता की एकजुटता और गठबंधन को दिये आशीर्वाद की और भाईचारे की जीत हैं भाई चन्द्रशेखर_रावण के गठबंधन को तटस्थ समर्थन और खतौली विधानसभा क्षेत्र में मेहनत ने दलित समाज से उनके माँगे गये जन्मदिन पर उपहार को शत प्रतिशत दलित समाज ने गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया को अभूतपूर्व समर्थन और वोट दे कर उपहार स्वरूप दिया । किसान कमेरे वंचितों बैरोज़गारो और समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल आज़ाद समाज पार्टी के समस्त नेताओ कार्यकर्ताओं की मेहनत और संघर्ष जीत हैं। माँगेराम त्यागी जी एवम् श्रीकान्त त्यागी द्वारा सत्ता के ख़िलाफ़ मुखर मुहिम से त्यागी समाज ने भी अभूतपूर्व समर्थन दिया । यें जीत २०२४ के लोकसभा चुनाव के लिए मील का पत्थर साबित होगी ।   

बाबा फैरूल्लाह शाह(कुददुसी)का 45 वा तीन दिवसीय सालाना उर्स बड़ी धूमधाम से मनाया

Image
  मुजफ्फरनगर । खतौली क्षेत्र के इस्लामाबाद(भूड)में स्थित बाबा फैरूल्लाह शाह चिश्ती साबरी दीदार शाही(कुददुसी)की दरगाह पर साबरी कमेटी के सौजन्य से सोमवार से तीन दिवसीय 45 वा सालाना उर्स अकीदत के साथ मनाया गया।जिसमें जायरीनों ने मजार-ए-अकदस पर चादर पोशी कर दुआ-ए-खैर मांगी,तथा फातिहा के बाद तबर्रुक ओर लगंर को तकसीम किया गया।बाबा फैरूल्लाह शाह चिश्ती साबरी दीदार शाही(कुददुसी)के उर्स की शुरुआत गुस्ल और संदल पेश करने से शुरू किया गया।तथा दरगाह से लेकर गली नुक्कड़ को डेकोरेशन से सजाया गया।सोमवार को मगरिब नमाज के बाद संदल उठाई गई और बाबा फैरूल्लाह शाह की मजार पर चादरपोशी की गई।जायरीनों ने शिरकत करते हुए फातेहा पढ़ी और दुआ मांगी। मजार का बोशा लेते हुए अकीदत मंदों ने अपनी मन्नते मांगी।उसके बाद तबर्रुक व लगंर को तकसीम किया गया। तथा मगंलवार को मिलाद-उल-नबी का कार्यक्रम किया गया,ओर खलिफाओ को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।इसके बाद रात में महफिल-ए-समा का आयोजन हुआ।जिसमें तिलबेगमपुर, सिकंदराबाद बुलंदशहर से पहुंचे सूफी रियासत अली साबरी,ओर सराफत अली साबरी,कव्वाल व मुन्ना निज़ामी सूफी,कव्वाल डांसना गाज़िया

जीएसटी टीम आने की अफवाह से बंद हुए बाजार

Image
  रवि गौतम परीक्षितगढ़ - बुधवार को जीएसटी टीम को आने की  सुचना मिलने पर  व्यापारियों में हड़कम मच गया और आनन फानन में  अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया। घंटो बीत जाने के बाद टीम के नहीं आने पर व्यापारियों ने राहत की सांस लेते हुए प्रतिष्ठानों को खोल दिया।  नगर के व्यापारियों को दुकानों पर जीएसटी टीम द्वारा छापेमारी की सूचना मिलने पर व्यापारियों में हड़कंप मच गया और एक के बाद एक व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान पर ताला लगाकर चले गए और जीएसटी टीम को पल पल की जानकारी में लग गए। लेकिन करीब दो घंटे बाद भी टीम के नहीं आने पर व्यापारियों ने  अपने प्रतिष्ठानों को  खोल दिया ।ग्राहकों ने एक के बाद एक शटर गिरता देख आर्यचकित हो गए थे। नगर के व्यापारियों ने रोजना की भांति अपने प्रतिष्ठान खोलकर ग्रहको को सामान दे रहे थे। जैसे ही उन्हें  जीएसटी टीम द्वारा छापा मारने की खबर मिलने पर  होश उड़ गए यह खबर व्यापारियों में आग की तरह फेल गई  जीएसटी से बचने के लिए अपने प्रतिष्ठानों पर  ताला लगा कर रफू चक्कर हो गए।  है।  इसे देख व्यापारियों में जीएसटी विभाग का खौफ नजर आया।  मीडिया कर्मी जीएसटी टीम की तलाश में दौड़े

चौधरी अजित सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि होगी खतौली की जीत : रोहित जाखड़

Image
मुजफ्फरनगर में खतौली सीट पर RLD प्रत्याशी मदन भैया  की जीत सुनिश्चित कराने को अब अभियान चल पड़ा है। क्षेत्र के सादपुर,पाल,भैसी,खतौली शहर ,चर्च प्रांगण  में ईसाई समाज के लोगो ने अपना ReV Bro निर्मल जैकब की अध्यक्षता में समाज के प्रमुख लोगो की मौजूदगी में अपना समर्थन दिया बैठक का आयोजन प्रमित जॉनसन ने किया खतौली उपचुनाव को लेकर उपरोक्त सभी स्थानों पर विभिन्न बैठक कर राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन  के प्रत्याशी मदन भैया को भारी मतो से जिताने का आह्वान किया।  रोहित जाखड़ ने कहा की ये चुनाव २०२४ के लिए किसान कमेरे वंचित बैरोज़गारो की एकजुटता का संदेश होगा और खतौली की जीत श्रद्धेय चौ.अजित सिंह के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।  २०१९ के लोकसभा चुनाव में जो भाईचारे का बीज चौ. साहब ने बोया था उसको वृक्ष बनाने का कार्य चौ. चरण सिंह वादी लोग करेंगे. ५ तारीख़ में हर व्यक्ति अपने परिवार की वोट डलवाने का संकल्प लें तभी वोट का प्रतिशत बढ़ेगा और सत्ता में स्थापित बीजेपी मूल मुद्दों (गन्ना रेट,भुगतान, बैरोज़गारी,बिजली के दाम,DAP,यूरिया,) पर जानता के पक्ष में फ़ैसले लेने को मजबूर होगी  साथ में मनोज चौधरी भटोड़ा,बी

आज किसान विरोधी सरकार को सबक सिखाना जरूरी हो गया: जयंत

Image
  फरीद अंसारी जानसठ । प्रदेश सरकार किसान विरोधी है। किसानों की लगातार उपेक्षा कर रही है। यह केवल पूंजीपतियों की बात करने वाली सरकार है। प्रदेश में होने वाले उपचुनाव मे इस किसान विरोधी सरकार को सबक सिखाने का अच्छा अवसर आप लोगो को मिला है। उक्त उदगार रालोद अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य जयंत चौधरी ने मीरापुर दलपत गांव मे आयोजित नुक्कड़ सभा मे व्यक्त किये। उन्होंने प्रदेश सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि बुलडोजर का भय पैदा करके शासन नहीं चलाया जा सकता है।  शासन क़ानून व्यवस्था से चलता है। किसानों के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि अभी तक भी सरकार ने गन्ने का मूल्य निर्धारित नहीं किया है। गन्ने की पैदावार इस बार कम होने से किसानों के सामने आर्थिक परेशानी आ रही है। पश्चिम उत्तर प्रदेश का किसान गन्ने पर निर्भर करता है। खतोली विधानसभा उपचुनाव मे रालोद गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया के समर्थन मे जयंत चौधरी क्षेत्र के अनेकों गांवो में नुक्कड़ सभाओ को सम्बोधित कर रहे थे। सभा की अध्यक्षता चौधरी उधम सिंह तथा संचालन रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने किया। अमन सिंह, जोगेंद्र सिंह पहलवान, कृष्ण पाल मलिक, प्रहलाद सिं

संविधान दिवस और ज्योतिबा फुले के स्मृति आलोक में नदलेस ने की काव्य पाठ एवं नव सदस्य सम्मेलन गोष्ठी

Image
  नई दिल्ली।  संविधान दिवस और ज्योतिबा फुले के स्मृति आलोक में नदलेस द्वारा ऑनलाइन आयोजित काव्य पाठ एवं नव सदस्य सम्मिलन दिवस विशेष मासिक गोष्ठी अपेक्षाकृत सफल रही। गोष्ठी में देश भर से जुड़े साहित्यकारों ने एक से बढ़कर एक रचना प्रस्तुत की। तहत और तरन्नुम से प्रस्तुत की गई रचनाओं ने, न सिर्फ भाव अभिभूत किया बल्कि प्रस्तुति के अंदाज ने भी मंत्रमुग्ध किया। सभी रचनाकारों की रचनाओं में समाज और जीवन की बारीक समझ, अनुभव और संघर्ष के साथ-साथ सामाजिक कुरीतियां और भेदभाव के प्रति आक्रोश और चिंता साफ नजर आई। गोष्ठी की अध्यक्षता डा. कुसुम वियोगी ने की और संचालन डा. अमित धर्मसिंह ने किया। हुमा खातून, हरीश चंद्र पांडल, विनोद सिल्ला, डा. रामबचन यादव, बंशीधर नाहरवाल, डा. मनोरमा गौतम, अनिल बिडलान, देव प्रसाद पातरे, अजय यतीश, ममता अंबेडकर, नीरज कुमार नेचुरल, योगेंद्र प्रसाद अनिल, शकुंतला दीपांजलि, हरितोष मोहन, खन्नाप्रसाद अमीन, कांता बौद्ध, चितरंजन गोप लुकाटी, एस. एन. प्रसाद और डा. कुसुम वियोगी आदि प्रतिष्ठित और नवोदित साहित्यकारों ने सशक्त रचनापाठ किया। गोष्ठी में डा. एल. सी. जैदिया जैदि, डा. एम. एन.