Posts

Showing posts from November, 2023

कमल मित्तल के आवास पर पहुंचे गठवाला खाप के चौधरी बाबा श्याम सिंह मलिक

Image
मुजफ्फरनगर । गठवाला खाप के चौधरी बाबा श्याम सिंह मलिक बहावड़ी ने आज टिकैत विहार स्थित किसान चिंतक कमल मित्तल के निवास पर पहुंचकर कमल मित्तल को विवाह की वर्षगांठ पर बधाई दी। इस अवसर पर बाबा श्याम सिंह मलिक ने आधुनिक परिवेश में किसान, मजदूर के साथ आ रही समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार किसान, मजदूर विरोधी है और केवल कुछ उद्योगपतियों के हाथों की कठपुतली बनी हुई है। सरकार को आम जनमानस  के जीवन की चिंता नहीं है,वह तो अपने मित्र उद्योगपतियों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने में लगी है।

कोलंबिया पहुंचा BKU का प्रतिनिधिमंडल.. टिकैत परिवार से पहुँची सोनू

Image
  सिसौली । भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक किसान मसीहा स्व०महेंद्र सिंह टिकैत की पोत्रवधू एवं चौधरी गौरव टिकैत की पत्नी सोनू टिकैत आठ सदस्यीय किसान प्रतिनिधिमंडल के साथ अंतर्राष्ट्रीय किसान सम्मेलन कोलंबिया पहुंच गई है , किसान प्रतिनिधिमंडल में चार पुरुष और चार महिला शामिल हैं। अंतर्राष्ट्रीय किसान सम्मेलन कोलंबिया में भारतीय किसान प्रतिनिधिमंडल का भारतीय किसान यूनियन के महासचिव चौधरी युद्धवीर सिंह  कर रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय किसान सम्मेलन कोलंबिया में खेती, किसानी सहित पर्यावरण सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। यह अंतर्राष्ट्रीय किसान सम्मेलन 29 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा। प्रतिनिधि मंडल में चौधरी युद्धवीर सिंह के साथ श्रीमति सोनू टिकैत, ममता चौधरी, मनीषा,प्राची ,धर्मबीर सिंह, सत्यव्रत सेहरावत, प्रवीण मालिक शामिल है।

डी0 ए0 वी0 इंटर कॉलेज आलमपुर सिसौली में एक ट्रेड फेयर का आयोजन

Image
. सिसौली ।कस्बे के डी0 ए0 वी0 इंटर कॉलेज आलमपुर सिसौली  में  आज एक ट्रेड फेयर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम  में मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी  नरेश सिंह टिकैत ने डी ए वी इंटर कॉलेज में आयोजित ट्रेड फेयर की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि अब ग्रामीण अंचल के बालक भी शहरी बच्चों की तरह कल्चरल गतिविधियों में भाग ले रहे हैं।  विशिष्ट अतिथि  गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज सिसौली की प्रधानाचार्या श्रीमति  प्रियंका वर्मा ने भी छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब सरकारी विद्यालयों के बच्चे भी प्राइवेट विद्यालयों  की तरह अपना हुनर दिखा रहे हैं। वाणी, रिया और निशा के द्वारा तिलक लगाकर एवं पुष्प वर्षा कर अतिथियों का स्वागत किया गया तदुपरांत ट्रेड फेयर का उद्घाटन चौधरी नरेश सिंह टिकैत के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के स्काउट्स ने भी अपनी अहम  भूमिका निभाई। विद्यालय का मंडल स्तर पर चुना गया विज्ञान मॉडल लोगो के कौतूहल का  विषय बना रहा, जिसको बच्चों ने श्री अनिल कुमार के सानिध्य में तैयार किया था। कार्यक्रम में किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल म

बॉलीवुड अभिनेत्री मंदाकिनी ने किया ‘मुझे उड़ने दो’ विमोचन

Image
  - प्राइड ऑफ यूपी अवार्ड-2023 में पत्रकार व समाजसेवियों को किया गया सम्मानित मेरठ । एमएल फिल्म प्रोडक्शन, राइट-वे सोसाइटी की ओर से मवाना रोड स्थित गंगानगर में सोमवार को प्राइड ऑफ यूपी अवार्ड-2023 का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री मंदाकिनी मुख्य अतिथि रहीं, इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार लियाकत मंसूरी द्वारा लिखित उपन्यास ‘मुझे उड़ने दो’ का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में पत्रकारों व समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। पत्रकारों से बात करते हुए अभिनेत्री मंदाकिनी ने पुरानी यादों को ताजा किया। गौरतलब है कि मंदाकिनी का जन्म स्थान मेरठ ही है, वे मुजफ्फरनगर से लौट रही थी। प्राइड ऑफ यूपी अवार्ड-2023 के आयोजनकर्ता रोहित लिसाड़ी ने बताया, मंदाकिनी उनके संपर्क में थी, प्रोग्राम में आने के लिए आमंत्रित किया तो वे पहुंच गई। यहां पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले मीडियाकर्मी और समाजसेवियों को पुरस्कृत किया। उसके बाद वरिष्ठ पत्रकार लियाकत मंसूरी के उपन्यास ‘मुझे उड़ने दो’ का विमोचन किया। इस मौके पर राइट-वे सोसाएटी के अध्यक्ष सुहेब मलिक, गौरवी राजपूत, सादिक अख्तर, अल्पना त्यागी, सुदीप अग्रवाल, सतीश मंगा,

निसान ने मेरठ में बढ़ाया नेटवर्क, प्रबंध निदेशक ने किया उद्घाटन

Image
  मेरठ। निसान मोटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने आज मेरठ में एक नई अत्याधुनिक डीलरशिप और सर्विस वर्कशॉप का उद्घाटन किया। नया सेल्स एंड सर्विस कस्टमर टच प्वाइंट भारतीय बाजार और यहां के मूल्यवान ग्राहकों के प्रति निसान की बढ़ती प्रतिबद्धता को दर्शाता है। नए आदिव निसान शोरूम का उद्घाटन प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने किया। नए टच प्वाइंट के उद्घाटन के मौके पर निसान मोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा, निसान अपने ग्राहकों को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए दृढ़ है। कस्टमर एक्सपीरियंस और कन्वीनियंस को लेकर अपनी प्रतिबद्धता के तहत हमने उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक नया टचप्वाइंट स्थापित किया है। अत्याधुनिक डीलरशिप इन्फ्रास्ट्रक्चर और प्रशिक्षित कर्मचारी हमारे मूल्यवान ग्राहकों को उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप सेवा प्रदान करने में सहायक होंगे। मेरठ में आदिव निसान शोरूम और अत्याधुनिक आदिव निसान सर्विस वर्कशॉप कुल मिलाकर 24,000 वर्ग फीट के क्षेत्र में स्थापित किए गए हैं, जहां सेल्स, सर्विस और स्पेयर की व्यापक सुविधा उपलब्ध कराई गई है। नए कस्टमर टचप्वाइंट पर स

विराज प्रोफाइल्स ने राष्ट्रीय निर्यात पुरस्कारों में अपनी हालिया प्रशंसा की घोषणा की

Image
  नोएडा । विराज प्रोफाइल्स प्राइवेट लिमिटेड ने हाल ही में ईईपीसी इंडिया द्वारा आयोजित 52वें और 53वें राष्ट्रीय निर्यात पुरस्कारों में अपनी हालिया प्रशंसा की घोषणा की। बड़े उद्यम श्रेणी में वर्ष 2019-20 के लिए शीर्ष निर्यातक के रूप में मान्यता प्राप्त, विराज प्रोफाइल्स को प्रतिष्ठित सिल्वर ट्रॉफी प्राप्त हुई, जो उत्कृष्टता की अपनी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, पुरस्कार समारोह नई दिल्ली के होटल शांगरी-ला एरोज में आयोजित किया गया। सम्मान जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा प्रदान किए गए थे। विराज प्रोफाइल्स ने लगातार स्टेनलेस स्टील उत्पादों के निर्यात में असाधारण मानकों और गुणवत्ता मानकों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है। टॉप एक्सपोर्टर अवार्ड बड़े पैमाने पर उद्यम निर्यात में अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए, उद्योग में कंपनी की अग्रणी स्थिति की पुष्टि करता है। शीर्ष निर्यातक मान्यता के अलावा विराज प्रोफाइल्स ने बड़े उद्यमों के बीच रोल प्रॉडक्ट ऑफ आयरन एंड स्टील श्रेणी में वर्ष 2020-21 के लिए स्टार परफॉर्मर अवार्ड हासिल किया। यह दोहरी जीत वैश्विक बाजार म

सिप्ला ने कब्ज़ से राहत के लिए एक शुगर-फ्री ओरल इमल्शन लैक्‍ज़ेटिव ईजीलेक्स एल किया लॉन्च

Image
  मेरठ । सिप्ला लिमिटेड ने ईजीलेक्स एल को लॉन्च (प्रारंभ) किया है। कब्‍ज़ से राहत पाने के लिए ईज़ीलैक्स फ्रेंचाइजी (मताधिकार) के तहत यह उत्‍पाद कंपनी की मौजूदा रेंज (श्रेणी) में एक नया संकलन है। कंपनी के मौजूदा लैक्‍ज़ेटिव की मिल्क ऑफ मैगेशिया रेंज के नए उत्‍पाद ईजीलेक्स एल वैरिएंट (विविधता) में प्रति 15 मिली में 10 ग्राम लैक्टुलोज़ है और य‍ह इसका मुख्‍य तत्‍व है। यह मलत्याग में आसानी के लिए कोलन तक पानी का प्रवाह करने में मदद करता है। लॉन्च के मौके पर कंपनी ने एक एनिमेटेड फिल्म भी लॉन्च की है, जिसमें कब्ज़ जैसे संवेदनशील मुद्दे से निपटने के लिए एक मजेदार (प्रसन्‍नचित्‍त) तरीका अपनाया गया है। यह एक व्यापक और अक्सर नजर अंदाज कर दी जाने वाली समस्या है, जिससे 30 प्रतिशत से भी ज्यादा भारतीय आबादी प्रभावित है।  कंपनी कब्‍ज़ की पुरानी बीमारी से पीडि़त लोगों को ही राहत पहुंचाना नहीं चाहती, बल्कि इसके शुरूआती पीड़ितों की भी मदद करना चाहती है। इस कैम्पेन में एक एनिमेटेड तरीके को अपनाया गया है, जिसमें जंक फूड की पूरी यात्रा को दर्शाया गया है। कैसे जंक फूड टनल (सुरंग) में फंसा हुआ है और बाहर निकल

गुस्साए पति ने पराली के ढेर में ही आग लगाकर बेवफाई के जुर्म में मौत की सजा दे दी....

Image
  पराली के ढेर पर आशिक संग प्रेम की पीँगे लगा रही थी विवाहिता... पति को देख प्रेमी तो भाग निकला.. गुस्साए पति ने पराली के ढेर में ही आग लगाकर बेवफाई के जुर्म में मौत की सजा दे दी.... UP : बरेली जिले में पत्नी को गैर मर्द के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर उसे जिंदा जलाने वाले शख्स को अरेस्ट किया गया हैं। शाही थाना क्षेत्र के खियों की गोटिया गांव के पास एक खेत में शनिवार देर रात 35 वर्षीय महिला भीमवती का अधजला शव मिला था।महिला भीमवती के मायके के लोगों ने उसके पति नेपाल सिंह पर उसे जिंदा जलाने का आरोप लगाया। जांच हुई तो खुलासा हो गया। नेपाल सिंह ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उसकी पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति से नाजायज रिश्ते थे और बीती आधी रात को जब उसकी नींद टूटी तो उसे पत्नी भीमवती घर पर नहीं मिली।नेपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि तलाश करने पर उसने गांव के पास एक खेत में पड़े पराली के ढेर में अपनी पत्नी को उस व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक हालत में पड़े पाया। इस दौरान पत्नि का आशिक तो भाग गया लेकिन उसकी नग्न पत्नी के उठने से पहले ही उसने पराली में आग लगा दी, जिसमें झुलसकर उसकी मौत हो गई. पुलिस

कपड़ा फैक्ट्री में आग लगने से हुआ लाखों का नुकसान

Image
सरधना में फायर स्टेशन ना होने से आग पर समय से नहीं पाया जाता काबू अहमद हुसैन,,  मेरठ में सरधना के मोहल्ला धर्मपुरा में कपडा  फैक्ट्री में भीषण आग लगने से इलाके में अफरा तफरी मच गयी। फैक्ट्री के मजदूरों व मोहल्ले के लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया । फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तबतक लाखों का नुक्सान हो गया। गनीमत रही कि आसपास के इलाके में आग नहीं फैली नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।  जानकारी के मुताबिक सरधना के मोहल्ला आंशिक धर्मपुरा किला में समर अंसारी पुत्र अब्दुल कयूम अंसारी की पावरलूम फैक्ट्री है। जो दो पोर्शन में बनी हुई है। एक हिस्से में फैक्ट्री के कारीगर काम कर रहे थे दूसरे हिस्से में काम बंद था। रात्रि लगभग ढाई बजे कारीगरों ने आग की लपेटे उठती देखी तो  उन्होंने आग पर पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बुझाने का सिलेंडर भी कोई काम नहीं आसका। फैक्ट्री मजदूरों ने शोर मचाकर मोहल्ले वालों को आग की जानकारी दी साथ ही फैक्ट्री मालिक व फायर ब्रिगेड टीम को भी आग लगने की जानकारी दी गयी। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे इल

हनुमान चौक स्थित एथलीट बॉडी बिल्डिंग क्लब का उदघाटन किया कामेश्वर - शताक्षी ने

Image
मुज़फ्फरनगर में हनुमान चौक स्थित एथलीट बॉडी बिल्डिंग क्लब का उदघाटन भारत बॉडी बिल्डिंग संगठन के प्रेसिडेंट कामेश्वर त्यागी और मिस फिटनेस मॉडल नॉर्थ इंडिया शताक्षी त्यागी व नेशनल पावर लिफ्टर रूपल चौधरी द्वारा फीता काटकर किया गया।  इस अवसर पर डाइटिशियन फिटनेस कोच एवं स्टेट जज कामेश्वर त्यागी ने बताया की क्लब में स्टेट ऑफ आर्ट मशीन लगाकर इस शहर का सबसे सुंदर व एडवांस जिम बनाने का जो प्रयत्न किया गया है वह वाकई काबिले तारीफ है। सभी मशीनों का प्रेशर चेक करते हुए 30 वर्षों के अनुभवी कामेश्वर त्यागी ने मशीनों को नंबर वन मशीन कहा। रूपल चौधरी ने मशीनों की गुणवत्ता को अपनी पावरलिफ्टिंग की परख से बहुत अच्छा बताया। इस अवसर पर क्लब के प्रोपराइटर समीर असलम ने कहा कि उन्होंने इस क्लब को बनाने के लिए एक्सपर्ट्स की राय ली है।मिस नॉर्थ इंडिया फिटनेस मॉडल 2023 रही शताक्षी ने सभी मशीनों पर वर्कआउट करके मशीनों की तारीफ की और साथ ही आसपास से आए हुए महिला मेहमानों से क्लब ज्वाइन करके अपनी सेहत को  अच्छा रखने की सलाह दी। क्लब के कोच गुरप्रीत सिंह सर्टिफाइड फिटनेस कोच डाइटिशियन एवं पर्सनल ट्रेंनिंग फीमेल फिटने

मरहूम चौधरी शमशेर को चौधरी करीमुद्दीन अवार्ड-2023 से सम्मानित किया गया

Image
गाज़ियाबाद के पसोंडा स्थित GH Public school में छात्र-छात्राओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में फेडरेशन ऑफ़ मुस्लिम जाट एसोसिएशन के द्वारा मरहूम चौधरी शमशेर को मरणोउपरांत चौधरी करीमुद्दीन अवार्ड-2023  से नवाजा गया। यह एवार्ड चौधरी शमशेर के परिवार के सदस्यों को देकर सम्मानित किया गया। चौधरी करिमुद्दीन असारा मुस्लिम इंटर कॉलेज के मुख्य संस्थापक सदस्यों मे से थे। चौधरी शमशेर ने अपनी खेती की १० बीघा जमीन G.I.C. Purbaliyan को दान में दी थी । इसी के साथ एक एवार्ड हज़रत मुफ्ती नसीर अहमद एवार्ड-2023 उनके परिवार के सदस्यों को देकर। सम्मानित किया गया। इनके अलावा कार्यक्रम में आये अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। प्रोग्राम को आयोजित करने में अल्फुरकान चेरिटेबल ट्रस्ट पसोंडा ने मुख्य भूमिका अदा की।

INDIA टीम की जीत को उठे हाथ.. लक्ष्य सामाजिक संस्था ने किया सामूहिक दुआ का आयोजन

Image
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 इरशाद राव  मुज़फ्फरनगर में लक्ष्य सामाजिक संस्था के कार्यालय शमा रेडियोज वाली गली, मेरठ रोड, निकट मीनाक्षी चौक, मुजफ्फरनगर पर कल ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की जीत के लिए हाथ उठा कर अल्लाह से दुआ मांगी गई। संस्था के अध्यक्ष तज़कीर मुशीर एडवोकेट ने कहा कि हमारा भारत देश जिस तरह से क्रिकेट के महाकुंभ वर्ल्ड कप में अब तक प्रदर्शन कर रहा है उससे हम देशवासियों के अन्दर गज़ब का उत्साह है और हमे पूरी उम्मीद है की इंशाल्लाह कल हमारा मुल्क फतेह हासिल करेगा और पूरे दुनियां में हमारा तिरंगा लहराएगा हम ज़रूर कामयाब होंगे| संस्था के सरपरस्त महबूब आलम अंसारी एड० और सचिव रागिब आलम ने संयुक्त रूप से कल भारत की जीत और हमारे मुल्क में भाईचारा कायम रहे इसकी दुआ करवाई। दुआ में मुख्य रूप से महबूब आलम अंसारी एड०, समाजसेवी रागिब आलम, अमीर अहमद अंसारी एड०, हाजी दिलशाद अंसारी, अलताफ अंसारी, अली शाह ज़ैदी एड०, मो नवाज़ एड०, काशिफ़ मुशीर एड० आदि शामिल रहे|

मां पर कहर बनकर टूटे पुत्र, सौतेली मां को किया घायल,पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

Image
अहमद हुसैन UP : मेरठ में सरधना थाना क्षेत्र के खिर्वा जलालपुर गांव में सौतेली मां के साथ मारपीट कर  मां को घायल करने वाले  दो युवकों पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।मुकदमा लिखने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश में गांव में दबिश दी, लेकिन आरोपी ताला लगाकर घर से फरार हो गए।  पीड़िता हिना ने बताया कि उसकी शादी 12 वर्ष पूर्व गांव खिर्वा जलालपुर निवासी अफसर रजा के साथ हुई थी बताया कि उसके पति की पहली पत्नी से दो जवान बेटे हैं, जो पीड़िता से रंजिश रखते हैं, बीते 2 दिन पूर्व वह घर पर बैठी हुई थी, इसी बीच उसके दोनों सौतेले पुत्र आए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, मारपीट में उसके दांत टूट गए तथा हाथ और पांव में काफी चोट आई है। घटना के बाद थाना पहुंची पीड़िता का पुलिस ने मेडिकल कराया तथा जांच में जुट गई, थाना इंस्पेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि जांच के बाद पुलिस ने दोनों आरोपी पुत्र साहिल तथा इमरान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, बृहस्पतिवार दो बजे अपनी बहनों के साथ थाना पहुंची पीड़िता ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।थाना पुलिस ने पीड़िता को सख्त कार्रवाई का आश्वास

एनएसई की सलाह, निवेशक केवल पंजीकृत मध्यस्थों के साथ सौदा करें

Image
  गाजियाबाद । आशीष कुमार चौहान (प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) ने कहा कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में मुहूर्त ट्रेडिंग हमारी साझा वित्तीय आकांक्षाओं का प्रमाण है। इस हलचल भरे बाजार में दिवाली की रोशनी के बीच हम सावधानीपूर्वक विकल्प चुनने और रणनीतिक निवेश का सफर शुरू करते हैं। इस शुभ समय के दौरान किया गया हर सौदा निवेशकों के बीच वृद्धि और एकता की भावना का प्रतीक होता है। एनएसई की सलाह है कि निवेशक केवल पंजीकृत मध्यस्थों के साथ सौदा करें और गैर-विनियमित उत्पादों में सौदा करने से बचें। उन्होंने कहा, शेयर बाजार का उपयोग दीर्घ कालिक धन सृजन के लिए किया जाना चाहिए। निवेशकों को यदि एक बार बुरा अनुभव होता है तो वे दोबारा शेयर बाजार में प्रवेश नहीं करना चाहते हैं। डेरिवेटिव में जोखिम का स्तर बहुत अधिक होता है, इसलिए खुदरा निवेशकों को डेरिवेटिव में ट्रेड करने से बचना चाहिए। दीर्घ कालिक निवेशक बनें। यह भारत की विकास गाथा में भाग लेने का सबसे अच्छा तरीका है। आपके सौदे आपकी उम्मीदों के अनुकूल हों, निवेश लाभदायक हो, और दिवाली की मूलभावना हमें समृद्धि और वित्तीय सफलता की ओर ले ज

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

Image
  अनिल शर्मा  मवाना : फलावदा थाना क्षेत्र के गांव सकौती में रविवार की रात 14 साल के वरदान पुत्र युद्धवीर सिंह उर्फ गुड्डू की मौत हो गई। दीपावली के मौके पर रविवार दोपहर दो बजे किशोर वरदान बाजार से गंधक व पोटाश लाया और उसे इमामजस्ते में मिलाकर कूटने लगा। अचानक तेज विस्फोट हुआ और वरदान गंभीर रूप से घायल हो गया। मेरठ के एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया लेकिन इलाज में हुई लापरवाही के चलते रविवार रात में तीन बजे वरदान की मौत हो गई।  गांव सकौती के प्रधान ईश्वर सिंह ने बताया कि उनका भतीजा रविवार को पोटाश व गंधक को मिला रहा था, अचानक हुए विस्फोट से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। रविवार दोपहर तीन बजे उसे अस्पताल ले गये, जहां पर रात तक उसका इलाज शुरू नहीं हो पाया। रात को तीन बजे उसने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि रात को अस्पताल में विधायक अतुल प्रधान व पूर्व विधायक योगेश कुमार पहुंचे। अस्पताल प्रशासन से बात की लेकिन कोई सही जवाब नहीं दे सका।  -

त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित

Image
  जानसठ कोतवाली परिसर में शांति दूतों के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन नें की शांति समिति की बैठक आयोजित जानसठ कोतवाली परिसर में डीएसपी शकील अहमद की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई डीएसपी शकील अहमद ने शांति दूतों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी त्यौहार शांतिपूर्वक सकुशल संपन्न कराया जाएगा और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। इंस्पेक्टर जनक सिंह चौहान नें नगर के गणमान्य लोगों से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।उन्होंने कहा कि यदि किसी ने कोई गड़बड़ी करने की कोशिश की तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा। मुख्य रूप से डीएसपी शकील अहमद, इंस्पेक्टर जनक सिंह चौहान, चेयरमैन डॉ. आबिद हुसैन, सभासद मोहम्मद अहसान, प्रधान सुभानी, प्रधान सत्तार, प्रधान राजकुमार, प्रधान इस्लाम, सभासद बाबर अंसारी, धर्मेश सैनी, गौरव भटनागर सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे। फरीद अंसारी 

उर्दू डे पर सादात हॉस्टल में मेधावी स्टूडेंन्ट्स और उर्दू भाषी शिक्षक / शायरों का होगा सम्मान

Image
मुज़फ्फरनगर । विश्व उर्दू दिवस पर मुज़फ्फरनगर में उर्दू डवलपमेंट आर्गनाइजेशन के बैनर तले 70 प्रतिशत या इससे अधिक अंक पाने वाले उर्दू के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा। आर्य समाज रोड स्थित सादात हास्टल में कल ( आज ) 9 नवम्बर को यह कार्यक्रम आयोजित होगा। उर्दू डवलपमेंट आर्गनाइजेशन की एक मीटिंग संस्था के कार्यालय पर हुईं l जिस की अध्यक्षता जिला सदर कलीम त्यागी ने व संचालन सेक्रेटरी शमीम कस्सार ने किया। मीटिंग में विश्व उर्दू दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गईl मीटिंग में उर्दू डवलपमेंट आर्गनाइजेशन के संयोजक तहसीन अली असारवी ने कहा कि इस वर्ष 9 नवम्बर को होने वाले प्रोग्राम में PCS j आसिम चौधरी, चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के उर्दू विभागाध्यक्ष प्रोफेसर असलम जमशेदपुरी  मुख्य अतिथि रहेंगे। मौ०आसिम चौधरी, प्रोफेसर चाँदनी अब्बासी (विशिष्ट अतिथि) के रूप में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में उर्दू के मेधावी छात्र-छात्राओं के अलावा, चयनित उर्दू शिक्षकों और शायरो को भी सम्मानित किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष कलीम त्यागी ने सभी उर्दू प्रेमियों से प्रोग्राम में शिरकत करने की

आग का गोला बनी कार में एक ज़िंदगी जल कर हुई खाक,महिला उसका बेटा व ड्राइवर झुलसे

Image
गंग नहर पटरी पर हुआ भयानक हादसा,ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर लगी आग काजी अमजद अली मुज़फ्फरनगर  में बीते मंगलवार की शाम गंग नहर पटरी पर कार में आग लग गयी। भयानक आग की चपेट में आकर गाँव बड्सू निवासी एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि मृतक की पत्नी व बालक सहित कार चालक गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों को भोपा अस्पताल लाया गया जहाँ से उन्हें जिला चिकित्सालय रैफर किया गया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। मुज़फ्फरनगर जिले के थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव बड़सू निवासी नीशू कुमार 30 वर्ष अपनी पत्नी प्रीति 28 वर्ष व पुत्र अर्थ कुमार लगभग पाँच वर्ष गाँव के ही चालक रमण के संग कार द्वारा लक्सर क्षेत्र की ओर से गंग नहर पटरी के रास्ते वापस अपने गाँव बड़सू वापस लौट रहा था। जैसे ही इनकी कार गंग नहर पटरी पर भोपा थाना क्षेत्र के निरगाजनी झाल के पास पहुंची अचानक कार में आग लग गयी । कुछ ही देर में कार आग का गोला बन गयी। चालक रमण,प्रीति व बालक अर्थ किसी प्रकार कार से बाहर निकल गये। जबकि नीशू वहीं कार में फँस गया। नीशू की जलकर दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं रमण प्रीति व अर्थ को एम्बुलेंस द्वारा भोपा

महिला दरोगा की दबंगई पर फूटा गुस्सा, मवाना थाने में धरने पर बैठे

Image
अनिल शर्मा    मवाना । थाने में तैनात एक महिला दरोगा पर दबंगई का आरोप लगाते हुए शनिवार को सैकड़ो भाजपाइयो ने थाने में धरना दे दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों के मौके पर न पहुंचने तक थाने में ही डटे रहने का ऐलान कर दिया। घटना के चलते थाने में घंटों हंगामे के हालात बने रहे। कस्बे के मौहल्ला काबली गेट के रहने वाले विवेक शर्मा ने बताया कि उनका हाईवे पर विवाह मंडप है। विवेक का कहना है कि उनकी शादी हाईवे पर ही रहने वाली एक युवती के साथ हुई थी। फिलहाल दंपति के बीच विवाद चल रहा है और तलाक का मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। विवेक का आरोप है कि थाने में तैनात एक महिला दरोगा पिछले कई दिनों से उन पर अपनी पत्नी को तलाक देने का दबाव बना रही थी। शुक्रवार को भी महिला दरोगा ने उन्हें बातचीत के लिए थाने बुलाया था। मगर, इसके बाद उन्हें झूठा आरोप लगाकर शांति भंग की धारा में उनका चालान कर दिया। देर शाम एसडीएम कोर्ट से जमानत कराने के बाद विवेक घर वापस लौटे। सुबह को विवेक के साथ सैकड़ों भाजपायों ने थाने में धरना देते हुए हंगामा कर दिया‌। हंगामा कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि महिला दरोगा जबरन युवक का उत्प

श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 'राष्ट्र-निर्माण में इतिहास की भूमिका' विषय पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

Image
गाज़ियाबाद । दनकौर स्थित श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कला संकाय के इतिहास विभाग द्वारा ’’राष्ट्र निर्माण में इतिहास की भूमिका’’ विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि वक्ता एम.एम.एच. कॉलेज, गाजियाबाद के एसोसिएट प्रोफेसर समाजशास्त्री डॉ0 राकेश राणा रहे। जबकि सलाहकार समिति में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर के प्रो0 कपिल देव मिश्र, एम.के. दीक्षित, सहायक आचार्य एन.सी.ई.आर.टी. कैम्पस भुवनेश्वर, प्रो. पूनम शर्मा विभागाध्यक्ष शिक्षक शिक्षा विभाग जे0वी0जैन कॉलेज सहारनपुर, प्रो. दीपक शर्मा सहायक आचार्य कु0 मायावती राजकीय महाविद्यालय बादलपुर, डॉ.सचिन कुमार शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर माधव कॉलेज ऑफ एजुकेशन हापुड, एवं डॉ. आरती पाण्डेय पूर्व विभागाध्यक्ष इतिहास विभाग पं. जवाहर लाल नेहरू पी0जी0 कॉलेज बांदा, शामिल रहे। संगोष्ठी के प्रथम उद्घाटन सत्र के तहत् कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि वक्ता डॉ. राकेश राणा ने महाविद्यालय सचिव  रजनीकान्त अग्रवाल, प्राचार्य गिरीश कुमार वत्स, उप-प्राचार्या डॉ0 रश्मि गुप्ता के साथ किया। तत्पश्चात् प्राचार्य डॉ. गिरीश कुम