Posts

Showing posts from April, 2024

सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल बना साइंटिफिक कैबिनेट ऑफ़ क्यूरियोसिटी का नोडल सेंटर

Image
सरधना नगर के कालंद चुंगी स्थित सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्र - छात्राओं ने विज्ञान के अनेक प्रयोग सीखे। कालंद चुंगी स्थित सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल को इको रूट्स फाउंडेशन(दिल्ली), एनसीएसटीसी, डीएसटी,भारत सरकार द्वारा साइंटिफिक कैबिनेट ऑफ़ क्यूरियोसिटी का नोडल सेंटर बनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विज्ञान कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि  राकेश खत्री (द नेस्ट मैन ऑफ इंडिया), अनिमेष कपूर, निपुण, डायरेक्टर नगीन ग्रुप ऑफ स्कूल  डॉ० अनुपमा सक्सेना, डायरेक्टर प्रीतीश कुमार सिंह, प्रबंधक  शाल्विक जैन और प्रधानाचार्या  अलका शर्मा  ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । इस प्रयोगशाला में विज्ञान से संबंधित विभिन्न प्रोजेक्ट छात्र छात्राओं को दिखाए गए और उनकी कार्यप्रणाली के विषय में उन्हें जानकारी प्रदान की । इस कार्यशाला में 10 अलग-अलग  विद्यालयों के लगभग 100 से अधिक छात्र छात्राओं  के साथ साथ शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्य अलका शर्मा ने सभी छात्राओं और शिक्षकों का स्वागत किया।जिसमें टेस्ला कोयल, डाइक्रोमेटिक प्रिज्म,

कपसाढ गांव पहुंचे राज्य सभा सांसद ठाकुर विजयपाल सिंह तोमर

Image
  अहमद हुसैन   सरधना चौबीसी में पड़ने वाला कपसाढ गांव राज्य सभा सांसद ठाकुर विजयपाल सिंह तोमर ने गोद ले रखा है और सरकार की कई योजनाओं के तहत गांव का भरपूर विकास करने में अहम भूमिका निभाई है। इस बार लोकसभा के चुनाव में चौबीसी में भाजपा के खिलाफ लहर चली तो उसे कवर करने के लिए भाजपा नेताओं ने चौबीसी को घेर लिया है। यहाँ तक बात पहुंची कि प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ को भी चौबीसी के रार्धना गांव में आना पड़ा। उसी कड़ी में राज्य सभा सांसद विजयपाल सिंह को भी चौबीसी में आने की जरुरत पड़ी। ठाकुर करण सिंह ठेकेदार,के यहाँ यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी गांव के रहने वाले वाई पी सिंह भारत सरकार में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता है। वरिष्ठ अधिवक्ता यशपाल सिंह प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी व संगठन महा मंत्री धर्मपाल सैनी के लगातार टच में है और चौबीसी को सही दिशा में लाने के लिए जद्दो जहद कर रहे है। उन्होंने अपने प्रयास से काफी सफलता प्राप्त भी करली है। उसी कड़ी में उन्होंने राज्य सभा सांसद ठाकु विजयपाल सिंह तोमर का कर्यक्रम कराया है। गांव पहुँचते ही लोगों ने राज्य सभा सांसद व उनकी पूरी टीम

बीजेपी से नाराज़ राजपूत समाज ने किया महापंचायत का आयोजन.. इस बार होगी साइकिल की सवारी

Image
  खेड़ा गांव में हुई महा पंचायत मे जमकर बरसे क्षत्रिय समाज के लोग, महा पंचायत के निर्णय ने उड़ाई भाजपाइयों की नींद अहमद हुसैन   सरधना विधानसभा क्षेत्र के खेड़ा गांव स्थित महाराणा प्रताप क्रीडा स्थल के मैदान में महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें राजपूत समाज के अलावा 36 बिरादरी के लोग शामिल रहे। महापंचायत के संयोजक राजपूत उत्थान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर अजय सोम सलावा रहे। महापंचायत की अध्यक्षता अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पंडित माया राम शर्मा ने की तथा संचालन ठाकुर संजय सिंह राडधना व प्रताप चौहान पीपलहेड़ी चरथावल ने संयुक्त रूप से किया। महापंचायत शुरू करने से पहले पंच चुने गए। पंचाे में ठाकुर घासीराम कुशवाहा खेड़ा दुर्गनपुर, ठाकुर सुखपाल प्रधान चरथावल, बुद्ध सिंह महासे, ओंकार सिंह चौहान मटोर, नारायण सिंह राजपूत लाडपुर, उस्मान राय प्रधान नगला भनवाड़ा रहें। महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप, करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर महिपाल मकराना, देवबंद की पूर्व विधायक शशि बाला पुंडीर, के अलावा सतीश प्रधान कपसाढ, मोंटी सोम अटेरना, ठाकु

अधिवक्ताओं से सुसज्जित लक्ष्य सामाजिक संस्था ने किया बाबा साहब को याद

Image
  ➡️मुज़फ्फरनगर लक्ष्य सामाजिक संस्था के कार्यालय शमा रेडियोज वाली गली, मेरठ रोड, निकट मीनाक्षी चौक, मुजफ्फरनगर पर संविधान के रचयिता बाबा भीमराव अंबेडकर साहब की जयंती मनाई गई|       संस्था के अध्यक्ष तज़कीर मुशीर एडवोकेट ने जानकारी देते हुए कहा की भारत संविधान के जनक, चिंतक, समाज सुधारक और दलित वर्गों के लिए आवाज उठाने वाले बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर 9 भाषाओं को जानते थे. इन्होंने देश-विदेश के कई विश्वविद्यालयों से पीएचडी की कई मानक उपाधी प्राप्त की. बाबा साहेब के पास लगभग 32 डिग्रियां थीं ऐसे महापुरुष को हम श्रद्धांजली अर्पित करते हैं| संस्था के सचिव रागिब आलम ने बाबा साहब को याद करते हुए बताया कि वो गरीबों और मजलूमों के मसीहा थे उनके अतुलनीय योगदान को भुलाया नही जा सकता है ऐसे महापुरुष भारत की धरती पर कभी कभी जन्म लेते हैं| मुख्य रूप से महबूब आलम अंसारी एड०, समाजसेवी रागिब आलम, अमीर अहमद अंसारी एड०, समाजसेवी हाजी दिलशाद अंसारी, काशिफ़ मुशीर एड० आदि शामिल रहे|m

बूथ सम्मेलन मे योगी के मंत्री बोले -अबकी बार 400 पार

Image
शब्बीर अहमद बुलंदशहर: बुलंदशहर की स्याना विधानसभा में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने कहां की बुलंदशहर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भोला सिंह की तीसरी बार भी जीत की हैट्रिक लगाएंगे। उन्होंने उपस्थित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं आदि को संबोधित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक वोटिंग कर जीत का आंकड़ा बढ़ाना होगा।        उन्होंने स्याना विधानसभा स्याना के नवाब फार्म हाउस में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्ष अपनी हार को लेकर इतना डरा हुआ है कि उसने अभी तक अनेकों जगह अपने प्रत्याशियों के नाम तक घोषित नही किए हैं। आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए मजबूत स्थिति में चुनाव लड़ रहा है जबकि विपक्ष डरा हुआ है। उन्होंने कहा कि अभी तक काग्रेस अमेठी और रायबरेली मे प्रत्याशी घोषित नहीं कर सकी है। अखिलेश यादव आजमगढ़ में भी कभी चाचा कभी खुद आखिर में चचेरे भाई को मैदान में उतारा है। बदायूं मे चाचा शिवपाल यादव भी सीट छोड़ने के मूड मे लग रहे है। वो भी अपने पुत्

BSP को झटका : मुज़फ्फरनगर के कद्दावर बसपा नेता माजिद सिद्दीकी सपा मे शामिल

Image
  UP : मुज़फ्फरनगर मे BSP को बड़ा झटका लगा है। खतौली विधानसभा से BSP कैंडिडेट रहे माजिद सिद्दीकी ने लखनऊ मे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष सपा की सदस्यता ली।  माजिद के सपा मे आने से यहाँ सपा कैंडिडेट हरेंद्र मलिक की राह आसान हो गई है।

ठाकुर समाज के लोगो से संवाद को चौबीसी मे योगी की दस्तक..निशाने पर रहा विपक्ष

Image
अहमद हुसैन  सरधना (मेरठ )।राडधना गांव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से विपक्षी दलों पर बड़ा हमला बोला। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को सरधना के राधना गांव में ठाकुर चौबीसी को साधने के लिए दोपहर लगभग 3बजे पहुंचे। जनसभा स्थल से 300 मीटर दूरी पर उनका हेलीपैड बनाया गया था । राडधना इंटर कॉलेज के मैदान पर मंच बनाया गया था। सीएम का हेलीकॉप्टर रैली स्थल के नजदीक बनाए गए हैलीपेड पर पहुंचा। जहां कार्यकर्ताओं ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया। इसके बाद सीएम योगी मंच पर पहुंचे। सीएम योगी ने कहा की 2014 के बाद सीमाएं सुरक्षित हुई हैं। आज अगर कोई सिलेंडर फटता है तो पाकिस्तान सफाई देता है कि कहीं एयर स्ट्राइक ना हो जाए। ये मोदी के कारण संभव हुआ है।   उन्होंने कहा कि आज देश में विकास हो रहा है। मेरठ में एक्सप्रेसवे का जाल। 32 हजार करोड़ का  रैपिड रेल प्रोजेक्ट मेरठ को ही मिला है। देश की 700 करोड़ रुपए की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी इसी लोकसभा के सरधना विधान सभा के गांव सलावा को मिली है। किसी के साथ मतभेद हो सकता है लेकिन राष्ट्र के साथ हम खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं। महाराणा प्रताप क

शांति देवी राजकीय महाविद्यालय मे हुआ गोष्ठी का आयोजन

Image
सोमवार को शांति देवी राजकीय महाविद्यालय( संघटक महाविद्यालय चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ) में वनस्पति विज्ञान विभाग  एवं IQAC के  तत्वाधान में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया संगोष्ठी  का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया ़़़़ संगोष्ठी शीर्षक  “ ROLE OF NANOTECHNOLOGY AND ENVIRONMENT IN SPECIAL REFERENCE TO INDIAN KNOWLEDGE SYSTEM ”  की अध्यक्षता महाविद्यालय  प्राचार्य डॉक्टर अनुज कुमार अग्रवाल ने  ,मंच संचालन डॉ ऋचा शुक्ला  (को-ऑर्डिनेटर महाविद्यालय IQAC)  द्वारा किया गया कार्यशाला के संयोजक डॉ हरीश पाल भाटी (विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान विभाग एवं कोआर्डिनेटर महाविद्यालय IQAC )रहे इस मौके पर मुख्य वक्ता  के रूप में प्रोफ़ेसर अशोक कुमार( वनस्पति विज्ञान विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ ,) जिन्होंने नैनो तकनीकी पर सार गर्भित व्याख्यान दिया इस मौक़े पर   डॉ अतुल कुमार ,डॉ धर्मेंद्र भाटी ,डा. अल्पना पोसवाल ,डॉ निर्देश चौधरी,  श्री जितेंद्र कुमार , डॉ अरविन्द कुमार ,श्री अंकित स्वामी, कु. प्रिया , डा. बबली रानी, श्री शेखर हरित ,श्री मोहित सिंह, श्री उत्कर्ष कौशिक एवं सभी

लोकतंत्र और संविधान बचाने की अंतिम लड़ाई है यह चुनाव : हरेंद्र

Image
अहमद हुसैन   सरधना (मेरठ) आगामी लोक सभा चुनाव संविधान और लोकतंत्र को बचाने की अंतिम लड़ाई है अगर इस बार बीजेपी सत्ता में लौटी तो हर किसी को अपना गुलाम बनाकर छोड़ेगी। भाजपा नरेंद्र मोदी की चुनावी गारंटी को पूरा करने में विफल रही है और उसने किसानों, युवाओं और महिलाओं को धोखा दिया है, महंगाई ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है।  उक्त उदगार सपा से प्रत्याशी हरेंद्र मलिक ने सरधना के झिटकरी गांव में चौधरी अरविंद सिंह के यहाँ लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। मुज़फ्फर नगर लोक सभा क्षेत्र से गठबंधन प्रत्याशी हरेंद्र मालिक ने सरधना विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया जहाँ लोगों ने चौधरी हरेंद्र मालिक का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। इसी कड़ी में हरेंद्र मालिक गांव झिटकरी पहुंचे यहाँ लोगों ने उनका ढोलनगाड़ो व फुलमाओं से जोरदार स्वागत किया। गांव में घुसते ही हरेंद्र मालिक ट्रैक्टर बैठकर गांव में घूमे और सभी से 19 अप्रैल को साईकल के चुनाव चिन्ह पर बटन दबाने की अपील की। उनका काफला अरविन्द सिरोही के यहाँ पहुंचा जहाँ पहले से है मौजूद सौकड़ों लोगों ने उनका स्वागत किया। यहाँ

ठा.सुभाष गौड़ ने रालोद को कहा अलविदा, थामा समाजवादी पार्टी का हाथ

Image
  अहमद हुसैन  सरधना ।बीते 15 वर्षों से राष्ट्रीय लोक दल में पार्टी की मजबूती के लिए कार्य कर रहे गांव सालावास निवासी ठाकुर सुभाष गॉड ने रालोद को अलविदा कह दिया। सलावा गांव निवासी ठाकुर सुभाष गौड़ ने चरथावल के विधायक पंकज मालिक के प्रयास से भारी भरकम सभा में सपा का दामन थाम लिया है। फिलहाल ठाकुर सुभाष गौड़ रालोद में क्षेत्रीय महा सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इस अवसर पर ठाकुर सुभाष गॉड ने बताया कि सपा से उनका का पुराना नाता है सुभाष गौड़ सपा के ठाकुर अमर सिंह के करीबी लोगों में शामिल रहे है ।  जिसके बाद अनुराधा चौधरी के प्रयास से सुभाष गौड़ ने 15 वर्ष पूर्व रालोद का दामन थाम लिया था। अब जैसे ही लोक सभा चुनाव की सरगर्मिया तेज हुई मुज़फ्फर नगर लोक सभा क्षेत्र से सपा ने चौधरी हरेंद्र मालिक को प्रत्याशी बनाया है। हरेंद्र मालिक के पुत्र पंकज मालिक चरथावल से विधायक है। और अपने पिता के चुनाव की कमान संभाल रहे है। इस बार ठाकुर चौबीसी में भाजपा प्रत्याशी डॉ संजीव बालियान का गांव गांव विरोध होना सामने आ रहा है। जिसके चलते सपाइयों की निगाह भाजपा से नाराज लोगों पर है। और चौबीसी को पूरी तरह घेर कर अप