लोकतंत्र और संविधान बचाने की अंतिम लड़ाई है यह चुनाव : हरेंद्र





अहमद हुसैन 

सरधना (मेरठ) आगामी लोक सभा चुनाव संविधान और लोकतंत्र को बचाने की अंतिम लड़ाई है अगर इस बार बीजेपी सत्ता में लौटी तो हर किसी को अपना गुलाम बनाकर छोड़ेगी। भाजपा नरेंद्र मोदी की चुनावी गारंटी को पूरा करने में विफल रही है और उसने किसानों, युवाओं और महिलाओं को धोखा दिया है, महंगाई ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है।  उक्त उदगार सपा से प्रत्याशी हरेंद्र मलिक ने सरधना के झिटकरी गांव में चौधरी अरविंद सिंह के यहाँ लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। मुज़फ्फर नगर लोक सभा क्षेत्र से गठबंधन प्रत्याशी हरेंद्र मालिक ने सरधना विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया जहाँ लोगों ने चौधरी हरेंद्र मालिक का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। इसी कड़ी में हरेंद्र मालिक गांव झिटकरी पहुंचे यहाँ लोगों ने उनका ढोलनगाड़ो व फुलमाओं से जोरदार स्वागत किया। गांव में घुसते ही हरेंद्र मालिक ट्रैक्टर बैठकर गांव में घूमे और सभी से 19 अप्रैल को साईकल के चुनाव चिन्ह पर बटन दबाने की अपील की। उनका काफला अरविन्द सिरोही के यहाँ पहुंचा जहाँ पहले से है मौजूद सौकड़ों लोगों ने उनका स्वागत किया। यहाँ आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्मल सिंह, तथा संचालन एडवोकेट जितेंद्र पांचाल ने किया। 

 मुज़फ्फर नगर लोक सभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी चौधरी हरेंद्र मालिक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ रही हैं, महगाई के चलते आम आदमी का जीना दुश्वार हो गया है। उन्होंने हर साल 2 करोड़ नौकरियां और सभी के बैंक खातों में 15 लाख रुपये देने का वादा करने लेकिन उन्हें पूरा नहीं करने के लिए मोदी को "झूठों का सरदार" कहा। उन्होंने पीएम पर तानाशाही की ओर बढ़ने और अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए भावना और धर्म का कार्ड खेलने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "मोदीजी देश के लोगों को एक बार फिर गुलाम बनाना चाहते हैं, जिससे दलितों, पिछड़ों और कमजोरों को नुकसान होगा।" उन्होंने सभी से  भाजपा के "विभाजनकारी" एजेंडे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों का “दुरुपयोग” करने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की जितनी आलोचना की जाये कम है। उन्होंने  2013 में हुए साम्प्रदायिक दंगों का जिक्र किया और लाशों पर राजनीति करने वालों को सबक सिखाने को कहा।  उन्होंने कहा कि भाजपा को 2024 में केंद्र से बेदखल करने के लिए सभी को एकजुट होकर रहना है  इसमें कोई कोरकसर नहीं रहनी चाहिए क्योंकि यह लोकतंत्र और संविधान बचाने की अंतिम लड़ाई। इस अवसर पर अनिल सिरोही, जगवीर सिरोही, अंकित सिरोही, सोमपाल सिंह, राज चौधरी, दीनदयाल सैनी, सहन्सरपाल, अर्जुन सिंह, सय्यद रिहानुद्दीन फलावदा, सरधना नगर अध्यक्ष अशरफ राणा, शाहवेज अंसारी, सईद कुरैशी, सभासद सलीम कुरैशी, मंजूर मालिक, इकराम अंसारी, यूसुफ अंसारी खिर्वा, एडवोकेट नफीस अंसारी , अनुज कुमार उर्फ़ गुड्डू चौधरी, सतीश प्रधान पहाड़पुर, एडवोकेट कुलदीप चौधरी मसूरी आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। 


अहमद हुसैन सरधना

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार