Posts

Showing posts from June, 2025

मुजफ्फरनगर में खुली पहली बॉक्सिंग अकेडमी, विकास बालियान ने फीता काटकर किया उदघाटन

Image
  मुजफ्फरनगर । माइक टायसन, मैरी कॉम, बिजेंद्र सिंह को अपना आदर्श मानने वाले रोल मॉडल मानने वाले वह युवा खिलाड़ी जो बॉक्सिंग के क्षेत्र में हाथ आजमा कर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने की ख्वाहिश रखते हैं उन्हें अब एक मौका मुजफ्फरनगर जनपद के अंदर भी मिलेगा। जहां मुजफ्फरनगर की पहली  अकादमी खुल गई है और मुक्केबाजी अकादमी को प्रसिद्ध कोच गौरव सांगवान ने खोला है अकादमी का नाम सांगवान बॉक्सिंग अकैडमी रखा गया है।  गौरव सांगवान ने कुछ स्कूलों में प्रशिक्षित मुक्केबाजी कोच के तौर पर काफी स्टूडेंट्स को कोचिंग दी है जिनमें से कई खिलाड़ी प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने में सफल रहे हैं।  अब उन्होंने सहारनपुर मेरठ आदि जनपदों के अकादमी से जुड़े लोगों के साथ समानता कर मुजफ्फरनगर में कोचिंग देने के साथ उनके आसपास के जनपद में मुकाबला करने की योजना भी बनाई है  अकादमी का उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी, फिल्म अभिनेता विकास बालियान ने किया। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि नशे, मोबाइल से दूर करके बच्चों को बॉक्सिंग का प्रशिक्षण मिले। हालांकि यह अग्रेशन वाला खेल ह...

एसडीएम निकिता शर्मा ने जनसुनवाई में फरियादियों की समस्याओं को सुनकर दिए जरूरी निर्देश

Image
( कोसर चौधरी )  लोकेशन मुजफ्फरनगर, यूपी जनपद मुजफ्फरनगर में आज एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने अपने कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने तहसील सदर के प्रशासनिक कर्मचारियों को हेल्पडेस्क को और अधिक प्रभावी बनाने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर ही समस्याओं के समाधान का आदेश दिया।   प्रशासनिक कार्यप्रणाली में सुधार के निर्देश... एसडीएम निकिता शर्मा ने जनसुनवाई के दौरान मौजूद तहसीलदार सदर राधेश्याम गौड़ व अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि:   - हेल्पडेस्क को इतना सक्षम बनाया जाए कि शिकायतकर्ताओं को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।   - जिन समस्याओं का निस्तारण विभागीय स्तर पर संभव है, उन्हें तुरंत और पारदर्शी तरीके से हल किया जाए।   - सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।    जनता से सीधा संवाद... इस जनसुनवाई में विभिन्न गाँवों और मोहल्लों से आए नागरिकों ने भूमि विवाद, बिजली-पान...

उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा ने डॉ. सुनील कुमार मिश्रा द्वारा रचित दो महत्वपूर्ण पुस्तकों का लोकार्पण किया

Image
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने  डॉ. सुनील कुमार मिश्रा द्वारा रचित दो महत्वपूर्ण पुस्तकों — 'महाकुंभ' तथा एमएसएमई नीति एवं प्रक्रिया — का विधिवत विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने दोनों पुस्तकों की एक-एक प्रति पर हस्ताक्षर कर लेखक को आशीर्वाद प्रदान किया। विमोचन समारोह में बोलते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि 'महाकुंभ' जैसी अद्भुत और आलोकित आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक घटना का गहन व विश्लेषणात्मक चित्रण डॉ. मिश्रा ने अपनी पुस्तक में किया है। यह पुस्तक पाठकों को भारत की सांस्कृतिक विरासत से जोड़ती है तथा इसके विभिन्न आयामों को समझने का अवसर प्रदान करती है। एमएसएमई नीति एवं प्रक्रिया पर आधारित पुस्तक के विषय में उन्होंने कहा कि इससे यह स्पष्ट होता है कि भारत की औद्योगिक नीति विश्वस्तर पर अग्रणी भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की दूरदर्शी नीतियों के कारण जम्मू-कश्मीर में भी औद्योगिक विकास को गति मिली है। इस अवसर पर डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने माननीय उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के...

शामली मे मास्टर अख़्तर मेमोरियल लाइब्रेरी खुलेगी

Image
UP के मुजफ्फरनगर में रामपुरम स्थित असारा हाउस पर हनीफ एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के जेरे एहतमाम एक मीटिंग हुई। मीटिंग में मुख्य रूप से शामली से सेक्रेटरी अलमदीन इदरीसी,  नदीम अहमद, मोहम्मद अरशद इदरीसी,सद्दाम व सोनू तशरीफ़ लाए। तमाम मेहमानों का तहसीन अली असारवी  ने इस्तकबाल किया। इस मौके पर शामली मे मास्टर अख़्तर मेमोरियल लाइब्रेरी के खोले जाने को लेकर चर्चा हुई। मशविरा से तय हुआ के जल्द ही लाइब्रेरी का इनॉग्रेशन किया जाएगा। बिरादरी के बच्चों को शाक्षित शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिये बिरादरी के गांव और कस्बों में बच्चों को मोटिवेट करने के लिए छोटे छोटे प्रोग्राम आयोजित करने के लिए चर्चा कि गई।

असारा में मेधावी छात्र एवं कॉलेज प्रबंधक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ

Image
  आल मुस्लिम जाट एसोसिएशन ने जिला मुजफ्फरनगर से साजिद त्यागी (डायरेक्टर गॉड ग्रेस इंटर कॉलेज) व तहसीन अली असारवी को किया सम्मानित। UP में बागपत में असारा के इस्माईल अरेबिक इंटर कॉलेज में  ऑल इंडिया मुस्लिम जाट एसोसिएशन  के तत्वाधान एक मेघावी छात्र छात्रा सम्मान एवं कॉलेज प्रबंधक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।  अध्यक्षता  मुस्लिम जाट एसोसिएशन के सरपरस्त चौधरी अकरम (पूर्व प्रधान) ने की तथा संचालन चौधरी मास्टर आबिद अली ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौधरी आसिम (जज) और कारी ज़ाकिर हुसैन (सचिव, जमीयत उलमाए हिन्द) विशिष्ट अतिथि तहसीन अली असारवी, मुफ्ती आदिल, चौधरी तनवीर (पूर्व प्रधान ) शोरम रहे। कार्यक्रम की शुरुआत तिलावत ए  कलाम पाक से हुई।  इस अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त कुछ कालेजों के प्रिंसीपल, डायरेक्टर सम्मानित किया गया।  जनाब साजिद त्यागी (गॉड ग्रेस इंटर कॉलेज), मास्टर चोo उस्मान, कारी खालिद (सोरम) कारी खालिद(मुoनगर) व अन्य  को  शॉल व ट्रॉफी देकर  सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अगर कौम को त...

सफाई अव्यवस्था को लेकर नौजवान दल ने पालिका दफ्तर घेरा

Image
  धरना देकर चेतावनी दी... सुमित खेड़ा व साजिद के नेतृत्व मे बजा आंदोलन का बिगुल  मुज़फ्फरनगर। शहर में फैल रही गंदगी और सफाई व्यवस्था ठोस ना होने व पेयजल हेड पंप के खराब होने व अतिक्रमण आदि मुद्दों पर राष्ट्रीय नौजवान जनता दल के कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष विनोद टांगरी के नेतृत्व मे नगर पालिका मुज़फ्फरनगर में शांतिपूर्ण धरना दिया। इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान से मुलाकात भी की। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित खेड़ा ने बताया की चुनाव शुरू होने से पहले चुनाव लड़ने वाले नेता जनता का बेवकूफ बनाते हैं। शहर को पेरिस बनाने की बात करते हैं लेकिन अफसोस यह है की चुनाव जीतते ही यह सब कुछ भूल जाते हैं और एसी में बैठ जाते हैं। सारे शहर में गंदगी भरी पड़ी है।बिना बारिश के नालों में से पानी बाहर आ रहा है। आखिर इतने टैक्स वसूलने के बाद भी नगर पालिका शहर को साफ क्यों नहीं रख पा रही? सुमित खेड़ा ने बताया कि उन्होंने कई बार ओ नगर पालिका प्रज्ञा सिंह से बात करने की कोशिश की लेकिन वह फोन नहीं उठाती हैं। और ना ही उनका फोन फ्री मिलता है।सुमित खेड़ा ने नगर पालिका में धरने के दौरान ...