मुजफ्फरनगर में खुली पहली बॉक्सिंग अकेडमी, विकास बालियान ने फीता काटकर किया उदघाटन

मुजफ्फरनगर । माइक टायसन, मैरी कॉम, बिजेंद्र सिंह को अपना आदर्श मानने वाले रोल मॉडल मानने वाले वह युवा खिलाड़ी जो बॉक्सिंग के क्षेत्र में हाथ आजमा कर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने की ख्वाहिश रखते हैं उन्हें अब एक मौका मुजफ्फरनगर जनपद के अंदर भी मिलेगा। जहां मुजफ्फरनगर की पहली अकादमी खुल गई है और मुक्केबाजी अकादमी को प्रसिद्ध कोच गौरव सांगवान ने खोला है अकादमी का नाम सांगवान बॉक्सिंग अकैडमी रखा गया है। गौरव सांगवान ने कुछ स्कूलों में प्रशिक्षित मुक्केबाजी कोच के तौर पर काफी स्टूडेंट्स को कोचिंग दी है जिनमें से कई खिलाड़ी प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने में सफल रहे हैं। अब उन्होंने सहारनपुर मेरठ आदि जनपदों के अकादमी से जुड़े लोगों के साथ समानता कर मुजफ्फरनगर में कोचिंग देने के साथ उनके आसपास के जनपद में मुकाबला करने की योजना भी बनाई है अकादमी का उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी, फिल्म अभिनेता विकास बालियान ने किया। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि नशे, मोबाइल से दूर करके बच्चों को बॉक्सिंग का प्रशिक्षण मिले। हालांकि यह अग्रेशन वाला खेल ह...