Posts

Showing posts from March, 2024

सरकारी स्कूल मे मची वार्षिकोत्सव की धूम

Image
सरकारी स्कूल मे मची वार्षिकोत्सव की धूम  मुजफ्फरनगर। कम्पोजिट विद्यालय लाडपुर विकास क्षेत्र खतौली में वार्षिकोत्सव एवं परीक्षाफल वितरण समारोह में खण्ड विकास अधिकारी मैडम विशाखा एवं ग्राम प्रधान के कर कमलों द्वारा कक्षा 1 से कक्षा 8 तक में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। खण्ड विकास अधिकारी विशाखा  ने विद्यालय के कक्षा एक के बच्चों से किताब पढ़वाकर उनके शैक्षिक स्तर, विद्यालय की कक्षाओं एवं विद्यालय के प्रांगण की प्रशंसा की। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त अध्यापक/अध्यापिकाओं एवं छात्र-छात्राओं का योगदान रहा। मुजफ्फरनगर । कम्पोजिट विद्यालय लाडपुर विकास क्षेत्र खतौली में वार्षिकोत्सव एवं परीक्षाफल वितरण समारोह में खण्ड विकास अधिकारी मैडम विशाखा एवं ग्राम प्रधान के कर कमलों द्वारा कक्षा 1 से कक्षा 8 तक में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। खण्ड विकास अधिकारी विशाखा  ने विद्यालय के कक्षा एक के बच्चों से किताब पढ़वाकर उनके शैक्

तस्मिया जूनियर हाई स्कूल में ग्रेजुऐशन सेरेमनी का आयोजन

Image
मुज़फ्फरनगर ।शैक्षिक सत्र के समापन और रिजल्ट डिस्ट्रीब्यूशन के लिए तस्मिया जूनियर हाई स्कूल में ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक सय्यद ऐजाज़ अहमद और प्रधानाचार्य जावेद मज़हर ने मुख्य अतिथि सुश्री मैत्री रस्तौगी (जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, मु० नगर )और विशिष्ट अतिथि श्री अमीर आज़म (वरिष्ठ अधिवक्ता, मु०नगर) का स्वागत फूलो का गुलदस्ता और स्मृति चिह्न पेश करके किया। कार्यक्रम की शुरुआत सारा और ज़ोया की नात-ए -नबवी से हुयी। अपनी वेलकम स्पीच में स्कूल के प्रधानाचार्य  जावेद मज़हर  ने बच्चों को बधाई देते हुए और भविष्य में और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान शैक्षिक सत्र 2023-24 में कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आये छात्र-छात्रओ एल० के० जी० से आयरा कुरैशी और उमरा दानिश प्रथम, वलिया द्वितीय, अनाबिया तृतीय यू० के० जी० से इफरा कुरैशी प्रथम, अब्दुल आहद द्वितीय, आतिका तृतीय कक्षा प्रथम से फात्मा प्रथम फैजान द्वितीय इबरा तृतीय कक्षा दो से नूर-उल मदीहा प्रथम, शाहबाज द्वितीय और जैनब तृतीय कक्षा तीन से फात्मा प्रथम, हुमैरा द्वितीय और समायरा तृतीय कक्षा चार स

इतिहास भूला नहीं तुम्हें, भविष्य कहाँ मिटते हैं..

Image
डॉ. नाज परवीन (शहीदी दिवस पर विशेष )   इतिहास भूला नहीं तुम्हें,  भविष्य कहाँ मिटते हैं,  23 मार्च का दिन है, बहादुरी का परचम बार- बार लहराया जायेगा..  हाथों में किताब, आँखों में ख्वाब, ज़ुबाँ में मिठास, तमन्ना है सरफ़रोश आने वाली पीढी को बतलाया जायेगा इतिहास भूला नहीं तुम्हें और न भुलाया जायेगा। हमारी रगो में ही नहीं, यहाँ की मिट्टी में  शामिल है तुम्हारे लहू की खुशबू  ये सच है! और सच हमेशा दोहराया जायेगा..  इतिहास भूला नहीं तुम्हें,  भविष्य कहाँ मिटते हैं ।  बेपनाह इश्क वतन से था, आजादी को दुल्हन चुना,  फांसी की माला बुनी,  मौत से हस कर कहा-"तुम नहीं मिटा पाओगी मुझे!" विचार कहाँ मिटते हैं..  तुमसे विचारों को न मिटाया जायेगा  इतिहास भूला नहीं तुम्हें,  भविष्य कहाँ मिटते हैं तुम गर्व हो हमारे और गर्व को  माथे से लगाया जायेगा, माथे से लगाया जायेगा ।। स्वा रचित रचना डॉ. नाज परवीन #23 मार्च 1931 को शहीद-ए-आजम  भगत सिंह  को उनके दो साथियों राजगुरु और सुखदेव के साथ अंग्रेजों ने फांसी पर लटकाया था। यही वजह है कि हर साल 23 मार्च का दिन इन तीन शहीदों की याद में शहीदी दिवस के तौर पर मन

BIT की असिस्टेंट प्रो. निदा अली को चेयरमैन अनिल सिंह ने किया सम्मानित

Image
फरीद अंसारी  मीरापुर। भगवंत इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी की असिस्टेंट प्रोफेसर निदा अली को भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय द्वारा डिज़ाइन अधिनियम, 2000 और डिज़ाइन नियम, 2001 के प्रावधानों के अनुसरण में और उनके अधीन प्रयोगशाला पोलारिमीटर डिजाइन पेटेंट प्रदान किया गया। प्रयोगशाला  पोलारिमीटर एक परिष्कृत उपकरण है जिसका उपयोग रसायन विज्ञान और संबंधित क्षेत्रों में रासायनिक यौगिकों के ऑप्टिकल रोटेशन को मापने के लिए किया जाता है। यह उपकरण पदार्थों की संरचना, शुद्धता और सांद्रता का विश्लेषण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है,विशेष रूप से वे पदार्थ जो ऑप्टिकल गतिविधि प्रदर्शित करते हैं। किसी यौगिक को तब ऑप्टिकली सक्रिय कहा जाता है जब उससे गुजरने पर रैखिक रूप से ध्रुवीकृत प्रकाश घूमता है। ऑप्टिकल रोटेशन वह कोण है जिसके माध्यम से ध्रुवीकरण का विमान तब घूमता है जब ध्रुवीकृत प्रकाश एक तरल की परत से गुजरता है। ऑप्टिकल रोटेशन वह प्रभाव है जो किसी पदार्थ में चिरल अणुओं की सांद्रता और उनकी आणविक संरचना से निर्धारित होता है प्रत्येक प्रकाशिक रूप से सक्रिय पदार्थ का अपना विशिष्ट घूर्णन होता है। इस विषय के अं

सरकार द्धारा किए गए विकास कार्यों को जनजन तक पहुंचाए : शिव कुमार राणा

Image
  अहमद हुसैन सरधना । नगर में लश्कर गंज स्थित के. के. पब्लिक स्कूल में भाजपा के विकसित भारत संकल्प हेतु सुझाव आमंत्रण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धर्मेंद्र भारद्वाज एमएलसी व अध्यक्षता शिव कुमार राणा भाजपा जिला अध्यक्ष मेरठ ने की। कार्यक्रम के संयोजक संजीव कुमार (जिला संयोजक शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ ) दी.वी. कपिल शर्मा पूर्व आईएएस (जिला संयोजक प्रबुद्ध प्रकोष्ठ ) तथा मनोज शर्मा (जिला संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। इसमें पूरे जिले मेरठ के कुशावली, खेड़ा, भामोरी,रार्धना वा सरधना से डॉक्टर्स, वकील व शिक्षकों ने अपने सुझाव विकसित भारत संकल्प पत्र पर लिखकर एक पेटी में डाला तथा इस पेटी को प्रदेश स्तर से केंद्र सरकार तक पहुंचाया जाएगा। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्रीमती मीनाक्षी भराला, संयोजक धर्मेंद्र सोम, आलोक जैन (मंडल अध्यक्ष सरधना) व हेमंत चावला (उप जिला संयोजक) ने सहयोग किया सभी वक्ताओं ने आए हुए सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी प्रबुद्ध वर्ग के नागरिक हैं,आप अपने आसपास के लोगों को सरकार द्वारा किए गए कार्यों व उद्देश्य को बताएं तथा आने व

'वोट फॉर ओल्ड पेंशन मार्च' मे जुटे सैंकड़ो सरकारी कर्मचारी

Image
PM को ज्ञापन भेजकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठाई   मुजफ्फरनगर ।  सरकारी विभागों के शिक्षकों और कर्मचारियों के द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के लिए ‘वोट फॉर ओल्ड पेंशन मार्च' का आयोजन किया गया। पैदल मार्च में जनपद मुजफ्फरनगर के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों ने प्रतिभाग किया और जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।                बुधवार को दोपहर 4 बजे हज़ारों की संख्या में पेंशन विहीन शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में एकत्रित हुए। वहाँ एकत्रित सभी विभागों के पेंशन विहीन साथियो को संबोधित करते हुए डॉ संजीव लांबा ने कहा कि पेंशन कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा है और शिक्षक कर्मचारी और अधिकारी सरकार को बता देना चाहते हैं कि वह अपने लक्ष्य की प्राप्ति तक पीछे नहीं हटेंगे, उन्हें एनपीएस में संशोधन नहीं चाहिए हूबहू पुरानी पेंशन चाहिए एनपीएस के दुखद परिणाम देख चुके हैं। एनपीएस केवल बाजार आधारित म्युचुअल फंड योजना है जिसे अच्छा लगे, वह ले ले, लेकिन जबरन न थोपा जाए। रविंद्र नागर ने कहा कि पुरानी पेंशन बुढ़ापे में संतान की तरह सेवा करती है। पुरानी

यूडीओ की बैठक मे हुआ संगठन का चुनाव, कलीम त्यागी फिर बने जिलाध्यक्ष

Image
  डॉ. सलीम उपाध्यक्ष और शमीम बने सचिव, कई नये चेहरों को मिली जिम्मेदारिया  मुज़फ्फरनगर । उर्दू डेवलपमेंट आर्गेनाजेशन मुजफ्फरनगर की नई कमेटी का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हो गया। गॉड्स ग्रेस इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में UDO की एक चुनावी बैठक आयोजित की गई। जिसमें मजलिस/यूडीओ सदस्यों, उम्मीदवारों द्वारा सभी बातचीत के बाद चुनाव समिति को सभी अधिकार सौंपे गए और चुनाव समिति ने सर्वसम्मति से निम्नलिखित पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की। संगठन मे संरक्षक   डॉ. शमीमुल हसन,  हाजी सलामत राही (संरक्षक),अध्यक्ष कलीम त्यागी,उपाध्यक्ष  डॉ. सलीम अहमद सलमानी, मौलाना मुहम्मद मूसा कासमी, सचिव शमीम क़स्सार,खाजिन  बदरुजमा खान,उप कोषाध्यक्ष: शहजाद अली त्यागी निर्वाचित हुए। पूर्व मे घोषित समिति यथावत रहेगी।बैठक मे तहसीन अली (संयोजक), हाजी औसाफ अहमद, असद फारूकी, रईसुद्दीन राणा, कारी सलीम मेहरबान, मास्टर शहजाद अली, डॉ. फारुख हसन, हाजी शकील अहमद, साजिद हसन, तौहीद त्यागी, मास्टर नदीम, कारी तौहीद अजीज, मास्टर खलील अहमद, मास्टर इम़तियाज अली, मुहम्मद साजिद खान, इशरत हुसैन मौजूद रहे।तहसीन अली असारवी ने सभी नव नियुक्त औहदे

अधिवक्ताओ से सुसज्जित लक्ष्य सामाजिक संस्था ने देश में अमन चैन के लिए दुआ मांगी

Image
मुज़फ्फरनगर मे लक्ष्य सामाजिक संस्था के कार्यालय शमा रेडियोज वाली गली, मेरठ रोड, निकट मीनाक्षी चौक, मुजफ्फरनगर पर रमज़ान का महीना का शुरु होने पर देश में अमन चैन के लिए दुआ मांगी गई|।     संस्था के अध्यक्ष तज़कीर मुशीर एडवोकेट ने कहा की कल से रमज़ान का पवित्र महीना शुरु हो रहा रहा है मुस्लिम समाज में रमज़ान माह का विशेष महत्व है। रमजान गरीबों की मदद करने का महीना है मुफलिसो की मदद करना इबादत है, अपने आसपास पड़ोस में या अपनी जानकारी में जो कोई भी हो बिना सोचे अपने हैसियत के मुताबिक़ मदद ज़रूर करें| संस्था के सचिव रागिब आलम ने कहा की हम दुआ करेंगे की रमज़ान का महीने में मुल्क में तरक्की हो और अपने मोहल्ले में साफ सफ़ाई का विशेष ध्यान रखा जाय जिससे की किसी भी रोजेदार को सड़क पर चलने में कोई तकलीफ़ न हो| इसके बाद संस्था के संरक्षक महबूब आलम एडवोकेट ने मुल्क में अमन-चैन, तरक्की व हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के लिए दुआ कराई|  दुआ में मुख्य रूप से महबूब आलम अंसारी एड०, समाजसेवी रागिब आलम, अमीर अहमद अंसारी एड०, इकराम कुरैशी तेवडा, वरिष्ठ समाजसेवी शाह फैसल कुरैशी, मो नवाज़ एड०, काशिफ़ मुशीर एड० आदि शा

महावीर यूनिवर्सिटी ने किया नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन

Image
  अहमद हुसैन सरधना । मेरठ मोदीपुरम के ए टू जेड कॉलोनी मे मेरठ करनाल हाईवे स्थित महावीर युनिवर्सिटी द्वारा  एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस मेडिकल कैंप में सभी बीमारियों से संबंधित चिकित्सकों ने मरीजों को परामर्श दिया। तथा परामर्श के बाद नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गई आयोजित मेडिकल कैंप  डॉ  जीतेन्द्र  के सौजन्य  से लगाया  गया ,इसमें सभी प्रकार के मरीजों का निःशुल्क जांच की गई  । इसमें रक्त शुगर, रक्त चाप की जांच की गई एवं उन्हें निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। आयोजित कैंप कैम्प में 149 मरीजों का परीक्षण करते हुए उन्हें दवाइयां भी दी गई। इस अवसर पर कैंप में मौजूद महावीर  यूनिवर्सिटी की वाइस चेयरपर्सन  शीतल कौशिक ने बताया कि महावीर यूनिवर्सिटी के आयुर्वेद विभाग द्वारा द्वारा समय-समय पर भविष्य में भी ऐसे कैम्प लगाकर लोगों की सेवा करने का कार्य किया जाता रहेगा । इस कैम्प में डॉ अनुपम सिंह, डॉ मंसूर अहमद, डॉ प्राची, डॉ अजय शर्मा, डॉ सचिन , डॉ शशिकांत एवं  कुलश्रेष्ठ आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कॉलेज के इंटर्न्स  भी उपस्थित रहे। सुबह नौ बजे से शाम 4 बजे तक चले इस कैंप में गंभीर बी

लोकसभा चुनाव मे सोशल मीडिया की अहम् भूमिका होगी.. कांग्रेस ने चुनाव के लिए तैयार की जमीन

Image
  दिल्ली कॉंग्रेस कार्यालय में राष्ट्रीय संयोजक एडवोकेट गीत सेठी ने प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द सिंह लवली एवं सोशल मीडिया चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत के नेतृत्व में बुलाई सोशल मीडिया वालियंटर की बैठक सोशल मीडिया का वालियंटर उतना ही महत्वपूर्ण है जितना की एक ब्लाक अथवा बूथ लेवल का कार्यकर्ता महत्वपूर्ण है।- सुप्रिया श्रीनते  दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अरविंदर सिंह लवली ने आज प्रदेश कार्यालय में सोशल मीडिया के वालियंटरों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि मौजूदा समय की राजनीति  में प्रचार के माध्यम में आए बदलाव में सोशल मीडिया एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है जिसके वालियंटर ग्राउंड लेवल पर कांग्रेस की विचारधारा की लड़ाई को लड़ रहे है। महत्वपूर्ण बैठक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सोशल मीडिया विभाग की चेयरमैन श्रीमती सपुप्रिया श्रीनते ने भी सम्बोधित किया। बैठक में अरविन्दर सिंह लवली और सुप्रिया श्रीनेत के अलावा वरिष्ठ नेता चत्तर सिंह, जितेन्द्र कुमार कोचर, अ0भा0क0कमेटी सोशल मीडिया विभाग की नेशनल कन्वीनर रुचिका चर्तुवेदी और नेशनल काआर्डिनेटर गीत सैठी सहित सैंकड़ों सोशल मीडिया के

कुट्टू का आटा खाने से दर्जनों बीमार, अस्पताल मे भर्ती कराया गया

Image
   अहमद हुसैन  सरधना ।शनिवार को रोहटा के पूठखास गांव में कुट्टू का आटा खाने से लगभग पांच दर्जन महिला और बच्चे बीमार हो गए। महाशिवरात्रि के व्रत के मौके पर कुट्टु का आटा खाने के बाद बिगड़ी तबीयत के चलते बीमारों को विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। जिनमें से कुछ को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।कुछ अभी तक भी उपचारधीन  हैं। वहीं हालत बिगड़ने के कारण कई लोग अभी गंभीर हालत से भी जूझ रहे हैं। इस प्रकरण को लेकर गांव में हड़कंप मच गया। वही रासना गांव में भी कुट्टू का आटा खाने से कई लोगों की हालत बिगड़ गई। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के पूठखास गांव में शुक्रवार को महाशिवरात्रि के व्रत के मौके पर गांव के ही कई परिवारों ने गांव के ही एक दुकानदार के यहां से कुट्टू काटा व्रत खोलने के लिए लिया था। बताया गया है कि शुक्रवार की देर रात व्रत खोलने के लिए जैसे ही लोगों ने कुट्टु के आटे का सेवन किया तो शनिवार को दोपहर के बाद ज्यादातर की तबीयत बिगड़ गई। लगभग पांच दर्जन लोगों से भी अधिक महिला व बच्चों बुजुर्गों की कुट्टू का आटा खाने से लगातार हालत बिगड़ती चली गई।शुरुआत में तो समझ में न

दुबई क्रिकेट लीग में अज़ीम राणा नें बढ़ाया युवाओं का होसला

Image
  यूनाइटेड अरब अमीरात मे एक दिवसीय दुबई इंडियन प्रीमियम लीग का भव्य आयोजन अना इंटीरियर डिज़ाइज़न नें कराया अना इंटीरियर क़े एमडी अज़ीम राणा नें बताया की इस एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भारत श्रीलंका दुबई की कई टीमों नें प्रतिभाग लिया लीग क़े विशिष्ट अतिथि शेख अहमद अल हाशमी मौजूद रहें। अज़ीम नें बताया की प्रतिवर्ष ऐसी क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाया करेगा। इस प्रतियोगिता में विजेता टीम क़ो 10 हज़ार दुबई दिरहम और उप विजेता टीम क़ो 5 हज़ार दुबई दिरहम दिया गया। अज़ीम राणा इस प्रीमियम लीग में मुख्य अतिथि रहें। अज़ीम राणा लगभग 14 वर्ष से दुबई मे रहते हैं कोरोना काल में अपने गांव सूजडू में ज़रूरतमंद परिवारो की काफ़ी आर्थिक मदद अज़ीम राणा द्वारा की गयी थी तत्कालीन एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा भी अजीम राणा क़े कार्यों क़ो सराहा था  हाल ही में अज़ीम राणा क़ो एमीरात अवार्ड ऑफ़ एक्ससीलेंसी से भी नवाज़ा गया था इंटीरियर डेकोरेट क़े क्षेत्र में अना इंटीरियर नें बुलंदियों क़ो छुआ हैं अपने ग्रह जनपद आने पर अज़ीम राणा द्वारा युवाओं क़ो शिक्षा खेल अच्छा कॅरियर बनाने क़े लिए जागरूक करतें देखा जाता हैं