Posts

Showing posts from September, 2024

दुबई में चमका मुजफ्फरनगर का सितारा अजीम राणा

Image
  दुबई के आलीशान होटल में आयोजित ग्लोबल लीडर कॉन्फ्रेंस में मुजफ्फरनगर जिले के सूजडू निवासी अजीम राणा को ग्लोबल लीडर फॉर सब्सटेंस प्रोग्राम की बिजनेस कैटिगरी में ऑनलाइन वोटिंग के जरिए चयनित होकर ग्लोबल लीडर अवार्ड से नवाजा गया। अजीम राणा को यह अवार्ड अपनी प्रोफेशनल लाइफ में लोगों को सपोर्ट करने उन्हें आगे बढ़ाने अपने उनके कार्य क्षेत्र में सही निर्देश देने आर्थिक रूप से मदद करने पुन स्थापित करने के सफल प्रयासों के कारण मिला। ऑनलाइन वोटिंग से चयनित होने क़े लिए इस आयोजन में देश-विदेश के प्रोफेशनल कलाकार अर्चिटेक्ट इंटीरियर डेकोरेटर आर्टिस्ट  प्रोफेसर डीन रिटायर कर्नल और व्यापारी वर्ग ने शिरकत की अलग अलग श्रेणी में ऑनलाइन वोटिंग के चयन होने पर अन्य लोगों को भी अवार्ड से नवाजा गया। दुबई में कई साल से रहने वाले मुजफ्फरनगर जिले के अजीम राणा ने कोरोना काल में भी अपनी कमाई से निकलने वाली मदद रूपी जकात से निर्धन लोगों की मदद की थी। ग्राम सुजडु और खालापार क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल में भी सर्दियों में बच्चों को गर्म वस्त्र चैरिटी में उपलब्ध में कराए थे। जनपद मुजफ्फरनगर से बेहद लगाव रखने...

हिंदी पखवाड़े में नदलेस क़ी 4th कार्यकारिणी का हुआ गठन..

Image
दिल्ली। नव दलित लेखक संघ, दिल्ली द्वारा हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर, शाहदरा स्थित संघाराम बुद्ध विहार में चौथी आमसभा आयोजित की गई। इसमें सर्वसम्मति से नदलेस की चौथी कार्यकारिणी का गठन किया गया। साथ ही, डॉ. उषा सिंह की आत्मकथा 'और खिड़कियां खुलती गईं' का लोकार्पण भी किया गया। गोष्ठी में सर्वप्रथम डॉ. अमित धर्मसिंह द्वारा गत वर्ष की संपूर्ण गतिविधियों पर संक्षिप्त प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि गत वर्ष में नदलेस ने कुल तैतीस गोष्ठियों का आयोजन किया। इनमें करीब पंद्रह गोष्ठियां विविध पुस्तकों पर परिचर्चा, दस स्वतंत्र काव्य पाठ गोष्ठी, छह लोकार्पण समारोह और बाकी कार्यकारिणी की मीटिंग की तरह आयोजित हुईं। इस दौरान अडतालीस नए आजीवन सदस्य बने। नदलेस द्वारा परिचर्चित कहानियों का संकलन क़िस्त और सोच के तीसरे वार्षिक अंक का संपादन व प्रकाशन भी गत वर्ष की एक बड़ी उपलब्धि रही। कुल मिलाकर गत वर्ष का पूरा कार्यकाल रचनात्मक गतिविधियों और उपलब्धियों से भरा रहा। तत्पश्चात नदलेस की चौथी कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया। चौथी कार्यकारिणी में क्रमश: अध्यक्ष, बंशीधर नाहरवाल, उपाध्यक्ष, ...

आदर्श पब्लिक में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

Image
  (फरीद अंसारी ) जानसठ क्षेत्र के आदर्श पब्लिक जूनियर हाई स्कूल सादपुर में शिक्षक दिवस छात्र छात्राओं के द्वारा हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने अध्यापक अध्यापिकाओं से आशीर्वाद लेकर उपहार भेंट किए। बृहस्पतिवार को जानसठ  खतौली मार्ग पर स्थित आदर्श पब्लिक जूनियर हाई स्कूल सादपुर में शिक्षक दिवस के मौके पर छात्र-छात्राओं ने केक काटकर देश के  प्रथम उपराष्ट्रपति रहे शिक्षाविद डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया और उनके पद चंन्हो पर चलने की प्रेरणा लीं। इस दौरान  मैनेजर साजिद चौधरी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को समझाया कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म 5 सितंबर 1888 को हुआ। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान दार्शनिक एक शिक्षाविद और एक महान राजनेता के रूप में रहकर देश की खूब सेवा की। उन्होंने हमेशा छात्र छात्राओं के हित में कार्य किया व हमारे देश के1949 से 1962 तक पहले उपराष्ट्रपति बने, और और फिर दोबारा 1962 से 1967 तक दूसरे  राष्ट्रपति रहे ।तो वही उनको भारत रत्न देकर भी सम्मानित किया गया। तो वही  उन्होंने अपने राष्ट्रपति ...

प्रथम पुण्य स्मृति पर मुदगल चेतना परिवार संरक्षकों को अवार्ड देकर किया गया सम्मानित

Image
स्व. डॉ. सत्य प्रकाश मुदगल को श्रद्धांजलि देने उमड़ा सैलाब   खतौली कस्बा क्षेत्र के निवासी वरिष्ठ चिकित्सक व पत्रकार रहे स्वर्गीय डॉक्टर सत्य प्रकाश मुदगल की प्रथम पुण्य तिथि पर मुदगल चेतना परिवार द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से तमाम गणमान्य लोग पहुंचे और स्वर्गीय डॉक्टर सत्य प्रकाश मुदगल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। बता दें कि दैनिक मुदगल टाइम्स के संस्थापक वरिष्ठ पत्रकार व चिकित्सक रहे डॉक्टर सत्य प्रकाश मुदगल जी का गत वर्ष 3 सितंबर को आकस्मिक निधन हो गया था। समाज के लिए यह एक बड़ी क्षति थी। मंगलवार को उनकी प्रथम पुण्य तिथि मनाई गई। इस अवसर पर मुदगल चेतना परिवार द्वारा कस्बा खतौली के जानसठ रोड स्थित एक निजी फार्म हाउस पर भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों से मुदगल चेतना परिवार से जुड़े तमाम गणमान्य व क्षेत्रीय लोग पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं द्वारा डॉक्टर सत्य प्रकाश मुदगल को समाज के लिए एक आदर्श बताते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया। मुदगल चेतना परिवार के संरक्षक आचार्य प...