Posts

Showing posts from August, 2023

75 न्याय पंचायतो मे शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन

Image
 जनपद मुजफ्फरनगर में 75 न्याय पंचायत में शिक्षक संकुल मीटिंग का आयोजन किया गया। शिक्षक संकुल मीटिंग एजेंडा के अनुसार ही हो तथा समस्त एनपीआरसी में  इस गोष्ठी का आयोजन  परियोजना से प्राप्त निर्देशों के आधार पर किया जाए इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा गोष्ठी की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की गई। जिसमें 75 न्याय पंचायत से समस्त ARP , 3 SRG व शिक्षक संकुल जो गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे थे। 10 खंड शिक्षा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जी द्वारा प्रतिभाग किया गया। संकुल गोष्टी पूर्णतया एजेंडा अनुसार ही संपादित की गई।   मुजफ्फरनगर। जनपद में 75 न्याय पंचायतो में शिक्षक संकुल मीटिंग का आयोजन किया गया। शिक्षक संकुल मीटिंग एजेंडा के अनुसार हुआ। तथा समस्त एनपीआरसी में  इस गोष्ठी का आयोजन करते हुए  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  शुभम शुक्ला द्वारा  गोष्ठी की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की गई। जिसमें 75 न्याय पंचायत से समस्त ए आरपी  , 3  एसआरजी  व सभी  शिक्षक संकुल  मौजूद  रहे ।

MJF ट्रस्ट को UP स्टेट जूरी अवार्ड से सम्मनित किया गया

Image
  शिक्षा और रोजगार के लिए प्रयासरत MJF ट्रस्ट को एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स के द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार (UP स्टेट जूरी अवार्ड ) से सम्मनित किया गया । हमदर्द यूनिवर्सिटी, दिल्ली के सभागार में आयोजित समारोह में गुणवत्तापरक शिक्षा और रोजगार प्रोत्साहन हेतु कार्य करने वाली संस्था, MJF ट्रस्ट को Association of Muslim Professionals के द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार (उत्तर प्रदेश स्टेट जूरी अवार्ड ) से सम्मानित किया गया ।  पुरस्कार समारोह में ट्रस्ट के द्वारा किये जाने वाले कार्यों की उपस्थित सम्मानित अतिथियों ने सराहना की । उल्लेखनीय है कि MJF ट्रस्ट, ने NCR क्षेत्र में शिक्षा के लिए काउंसलिंग सेशन आयोजित किये हैं, ट्रस्ट ने कई लाइब्रेरी भी स्थापित की है । कसरेवा गांव, मुजफ्फरनगर में, ट्रस्ट के सहयोग से एक आधुनिक लाइब्रेरी लड़कों के लिए तथा विशेषतौर पर लड़कियों के लिए अलग से लाइब्रेरी स्थापित की गयी है। यह संस्था जरूरतमंद छात्रों की फीस भरने में भी मदद करती है तथा युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार देश-विदेश में रोजगार प्राप्त करने में भी मदद करती है । ट्रस्ट ने अभी हाल ही में UP police एवं दिल

UAE मे यौमे आज़ादी की मची धूम...

Image
मुज़फ्फरनगर से ताल्लुक रखने वाले आर्कीटेक्ट नें किया यूनाइटेड अरब अमीरात मे स्वतंत्रता दिवस पर जश्न का आयोजन... यूनाइटेड अरब अमीरात मे रहने वाले मुज़फ्फरनगर जनपद के गांव सूजडु निवासी अज़ीम राणा लगभग 16 सालों से दुबई रहते हैं। 76वे स्वंत्रता दिवस पर अज़ीम राणा एमडी अना इंटीरियर डिज़ाइन नें स्वंत्रता दिवस काफ़ी हर्षोल्लास से मनाया। अपने पुरे परिवार और स्टॉफ के साथ संयुक्त भोजन किया और सबको मिठाई और तिरंगा का वितरण किया.. अज़ीम राणा नें सभी को आज़ादी के पावन पर्व पर शुभकामनाए दी और बताया की दुबई मे सैकड़ो जगह जश्न का मौहाल रहा है। बुर्ज खलीफा को ज़बरदस्त तिरंगा शेड की लाइटो के रिफ्लेक्शन से सज़ाया गया था। अज़ीम राणा नें बताया की दुबई मे भारतीय को काफ़ी सम्मान दिया जाता हैं लोकल गवर्नमेंट काफ़ी सहयोगी पालिसी भारतीय नागरिकों के लिए रखते हैं। हर साल की तरफ़ इस बार भी अज़ीम राणा नें अपने परिवार और स्टॉफ के राष्ट्रीय गान का भी आयोजन किया। उन्हे सामाजिक कार्यों की प्रेरणा अपने पिता हाजी शरीफ अहमद साहब से मिली हैं। अना इंटीरियर डिज़ाइन दुबई मे  आयोजित आइफा अवार्ड्स का भी एडवरटाइजिंग पार्टनर रह चुका हैं। अज़ीम राण

निरोग्य काया थेरेपी सेन्टर का उद्घाटन, पहले दिन मरीजों का हुआ फ्री इलाज

Image
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मदीना चौक,सरवट मुजफ्फरनगर पर एक निरोग्य काया थेरेपी सेन्टर खोला गया। निरोग्य काया थेरेपी सेन्टर का उद्घाटन मुख्य अतिथि तहसीन अली असारवी ने फीता काट कर किया । इस मौके पर जनाब कलीम त्यागी जी अति-विशिष्ट अतिथि व मास्टर नदीम मलिक, नफीस अहमद अंसारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस मौके पर सेन्टर के इंचार्ज द्वारा यहां मौजूद लोगों को आज फ्री थेरेपी की गई। थेरेपी के बारे में सेन्टर इंचार्ज इरफ़ान अली ने बताया कि यहां घुटने का दर्द, एडी का दर्द, कमर दर्द जैसी समस्याओं को कम करने के लिए  आयुर्वेदिक कांस्य उपचार पद्धति के द्वारा थेरेपी की जायेगी।उन्होंने ये बताया कि ये थेरेपी मोबाइल, कम्प्यूटर से आने वाली आंखों की थकान को दूर करने में भी मददगार है। इस मौके के इलाके के गणमान्य व्यक्तियों के साथ लईक अहमद, मास्टर सलीम, इन्तजार, आशु, बिल्लु, नफीस अहमद, हाजी शकील अहमद, कलीम त्यागी, तहसीन अली असारवी व मास्टर नदीम मलिक मौजूद रहे ।

'मेरी माटी मेरा देश अभियान' का आयोजन, बच्चो ने निकाली रैली

Image
 फरीद अंसारी  डी०ए०वी०इण्टर कॉलेज जानसठ मुजफ्फरनगर मे आजादी के अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश अभियान व हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत प्रधानाचार्य समुद्र सेन  निर्देशन में प्रातः कालीन सभा में छात्रों को देश के प्रति जागरूक करते हुए प्रधानाचार्य समुद्र सेन जी ने अपने संबोधन में छात्रों को तिरंगे के महत्व के बारे में बताया देश भक्ति और देश में अपनी माटी के प्रति कर्तव्य के बारे में तत्पर रहने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य समुद्र सेन के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें जोरों शोर से भारत मां के नारे लगाए गए विद्यालय के   प्रधानाचार्य एवं स्काउट अध्यापक जितेंद्र प्रसाद के द्वारा छात्रों को तिरंगा अभियान के मुख्य उद्देश्य के बारे में बताया गया और कहा कि यह अभियान इस साल स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शुरू किया गया है।  यह अभियान नागरिकों के दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा करने के साथ ही राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता बढ़ाने का काम भी करेगा। हर भारतवासी को अपने घर में तिरंगा फहराने के लिए अधिक से अधिक प्रोत्स

ब्राह्मण सभा की बैठक में अंकुर दीक्षित को मिली अध्यक्ष की जिम्मेदारी

  ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष अंकुर दिक्षित वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश शर्मा, विनय शर्मा, महासचिव उमाशंकर कोषाध्यक्ष कौशलेंद्र शर्मा को मनोनीत किया फरीद अंसारी  जानसठ ।ब्राह्मण समाज की एक बैठक महाभारत कालीन प्राचीन मंदिर श्री ज्ञानेश्वर महादेव पर  आयोजित की गई ब्राह्मण सभा में सर्वप्रथम भगवान श्री परशुराम के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर तथा पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण अवतार शर्मा ने तथा कार्यक्रम का संचालन उमाशंकर शर्मा ने किया वहीं इस दौरान कार्यक्रम में विनय कुमार शर्मा ,आरडी शर्मा ,चंद्रपाल शर्मा, चंद्र मुकुट शर्मा, के अलावा अन्य वक्ताओं ने भी अपने-अपने विचार प्रकट करते हुए  संगठन की मजबूती पर जोर दिया तथा समाज के अंदर पनप रही कुरीतियों को दूर करने का आह्वान किया तथा संरक्षण कमेटी ने पुरानी कार्यकारिणी को भंग करते हुए नई कार्यकारिणी गठन किया गया संरक्षण कमेटी में  पंडित लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल आरडी शर्मा चंद्रपाल शर्मा चंद्र मुकुट शर्मा कृष्ण अवतार शर्मा महेश चंद शर्मा रामअवतार दीक्षित ऋषि पाल भारद्वाज संजीव पाराशर राम अवतार शर्मा आद