MJF ट्रस्ट को UP स्टेट जूरी अवार्ड से सम्मनित किया गया

 




शिक्षा और रोजगार के लिए प्रयासरत MJF ट्रस्ट को एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स के द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार (UP स्टेट जूरी अवार्ड ) से सम्मनित किया गया ।


हमदर्द यूनिवर्सिटी, दिल्ली के सभागार में आयोजित समारोह में गुणवत्तापरक शिक्षा और रोजगार प्रोत्साहन हेतु कार्य करने वाली संस्था, MJF ट्रस्ट को Association of Muslim Professionals के द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार (उत्तर प्रदेश स्टेट जूरी अवार्ड ) से सम्मानित किया गया । 

पुरस्कार समारोह में ट्रस्ट के द्वारा किये जाने वाले कार्यों की उपस्थित सम्मानित अतिथियों ने सराहना की ।


उल्लेखनीय है कि MJF ट्रस्ट, ने NCR क्षेत्र में शिक्षा के लिए काउंसलिंग सेशन आयोजित किये हैं, ट्रस्ट ने कई लाइब्रेरी भी स्थापित की है । कसरेवा गांव, मुजफ्फरनगर में, ट्रस्ट के सहयोग से एक आधुनिक लाइब्रेरी लड़कों के लिए तथा विशेषतौर पर लड़कियों के लिए अलग से लाइब्रेरी स्थापित की गयी है। यह संस्था जरूरतमंद छात्रों की फीस भरने में भी मदद करती है तथा युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार देश-विदेश में रोजगार प्राप्त करने में भी मदद करती है ।

ट्रस्ट ने अभी हाल ही में UP police एवं दिल्ली पुलिस की भर्ती हेतु कई बच्चों को फ्री कोचिंग के लिए भी सहायता प्रदान की है । ट्रस्ट उच्च शिक्षा हेतु ऑनलाइन काउंसलिंग भी मुहैया कराता है ।


समारोह में मुख्य अथितिगण, पूर्व केंद्रीय मंत्री, तारिक अनवर, हमदर्द यूनिवर्सिटी के चांसलर हम्माद अहमद, हमदर्द यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर, एम अफसार आलम,

मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के पूर्व वाईस चांसलर, प्रो अख्तरुल वासे, शाहिद अख्तर, सदस्य, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान आयोग, AMP के सदर, आमिर इदरीसी एवम  अध्यक्ष(NGO connect) फारूक सिद्दीकी ने ट्रस्ट के कार्यों की मुक्त कंठा से प्रसंशा की तथा ट्रस्ट को भविष्य में सहयोग करने का आश्वासन दिया ।


ट्रस्ट की तरफ से हाजी यामीन, डॉक्टर शकील, हाजी नवाब नरवाल,  इंस्पेक्टर जावेद, याहिया नम्बरदार, शमशाद अली, डॉक्टर जावेद, मास्टर सादिक़, डॉक्टर शाहरुख आदि उपास्थित रहे ।

ट्रस्ट के सदस्य सहीम चौधरी के विशेष प्रयास रहे।

Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..