Posts

Showing posts from December, 2019

बिना परमिट दौड़ रहे अवैध टैंपूओं पर कौन करेगा कार्यवाही?

Ahmad husain   बेखौफ, अनियंत्रित, बेलगाम, अवैध, रूप से सरधना बिनोली  मार्ग पर दौड़ रहे टेंपो। कब चली जाए किस की जान इनको नहीं परवाह। सरकारी मशीनरी भी कर रही इन सबको अनदेखा। पूर्व में हुई कई घटनाओं से भी नहीं लिया किसी ने सबक। पूर्व में हुई टैम्पो दुर्घटनाओं में तक जा चुकी है कई लोगों की जान। आज फिर बिनोली मार्ग पर टेंपो पलटने से जा सकती थी कई लोगों की जान।,,, शासन-प्रशासन के बड़े-बड़े दावों के बाद भी आमजन की परेशानियां दूर होती नजर नहीं आ रही है अपनी जान पर खेलकर डग्गामार अवैध टेंपो में सफर करना ऐसी मजबूरी है जिसका निदान शायद ही हो सके। वर्षों पहले सरधना से बिनोली तक चलने वाली प्राइवेट बसों  के संचालन को अचानक रोक दिया गया था। तब से आज तक एक दशक गुजर गया परंतु कोई सुविधा उन ग्रामीणों को नहीं मिली जो इस मार्ग पर आते जाते हैं। और शायद किसी नेता प्रशासनिक अधिकारी ने भी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया। इस रूट पर कई इंटर डिग्री कॉलेज है जिसके छात्र छात्राओं को जाने में कितनी परेशानी होती है शायद इसे कोई नहीं समझ पाएगा 22 किलोमीटर लंबी इस रूट पर बस एक ही सहारा है अवैध रूप से चल रहे टेंपो तीन

तहसील प्रांगण में गरीबों को मिली ठंड से राहत,कंबल पाकर खिले चेहरे

Image
                    ( अहमद हुसैन) तहसील प्रांगण में आज ठंड से राहत देने के लिए गरीबों को कंबल वितरित किए गए. एसडीएम सरधना अमित भारतीय ने लगभग 50 जरूरतमंदों को कंबल बांटे। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक वर्ष प्रशासन की तरफ से सर्दी के प्रकोप को देखते हुए गरीब बेसहारा लोगों को कंबल वितरित किए जाते हैं उसी संदर्भ में आज तहसील प्रांगण में एसडीम अमित भारतीय ने तहसीलदार तथा स्टाफ के साथ मिलकर सभी जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए हैं तथा कुछ नए नाम भी नोट कराएं जिन को कंबल वितरित किए जाने हैं। कंबल पाकर और गरीब बेसहारा महिला पुरुषों के चेहरों पर मुस्कान देखी गई। इस अवसर पर एसडीम अमित भारतीय के साथ तहसीलदार अवनीश त्यागी, रजिस्ट्रार कानूनगो, प्रियंका शर्मा, क्षेत्रीय लेखपाल रामलाल, मौजूद रहे. अहमद हुसैन True story

ग्राहक बनकर आया युवक दुकानदार से मोबाइल छीन कर भागा

                          अहमद हुसैन कपड़े की दुकान पर मोबाइल चला रहे दुकानदार के हाथ से  युवक मोबाइल छीन कर भाग गया। दुकानदारों ने चोर युवक का पीछा भी किया लेकिन वह हाथ नहीं आया। पीड़ित दुकानदार ने थाने में तहरीर देते हुए अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। मोहल्ला भटवाड़ा निवासी साजिद पुत्र अब्दुल करीम की नगर के मोहल्ला काजियान मैं जीनियस क्लॉथ हाउस के नाम से कपड़े की दुकान है। सोमवार को लगभग शाम 4 बजे साजिद का बेटा दुकान पर बैठा हुआ था अपना मोबाइल चला रहा था। उसी समय एक युवक कपड़ा खरीदने के बहाने दुकान पर आया और मौका पाकर उसके पुत्र के हाथ से मोबाइल छीन कर भाग गया। जिसका आसपास के दुकानदारों ने पीछा भी किया लेकिन मोबाइल छीनकर भागने वाला युवक हाथ नहीं आया। पीड़ित दुकानदार ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी उपेंद्र मलिक में पीड़ित से मोबाइल लुटेरे के बारे में जानकारी ली तथा पीड़ित को आश्वासन दिया कि वह जल्दी ही इस  घटना का खुलासा करने का प्रयास करेंगे. अहमद हुसैन True story

सड़क पर टेंपो पलटने से हुआ हादसा कई घायल

Image
                   ( अहमद हुसैन) सवारियों से भरा अनियंत्रित टेंपो सड़क पर पलटा। दो महिलाओं सहित 5 लोग गंभीर घायल। एक अधेड़ सड़क पार करते हुए आया चपेट में। सभी घायलों की हालत गंभीर। नगर के निजी अस्पताल भर्ती। टेंपो चालक मौके से हुआ फरार। पुलिस ने टेंपो को लिया अपने कब्जे में। सरधना के बिनोली मार्ग मेनका टेक्सटाइल के पास हुआ हादसा। मिली जानकारी के अनुसार घटना शाम लगभग 5 बजे की बताई जा रही है सरधना से बिनोली के लिए  दर्जनभर सवारियां टैंपू में भरकर टेंपो चला था जैसे ही  यह टेंपो मेनका टेक्सटाइल  के निकट पहुंचा  तो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया जिस में बैठी दो महिलाओं सहित 5 लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों में मुनाजरा  पत्नी मुस्ताक निवासी खिवाई, अब्बास पुत्र इलियास निवासी सरूरपुर, अनीता वाइफ ऑफ सुनील निवासी भुनी,60 वर्षीय भोपाल पुत्र चंद्रभान निवासी सरधना, वह एक अन्य हैं। भोपाल किसी कार्य से उधर गए थे जो सड़क पार करते हुए टेंपो के चपेट में आए। टेंपो में सवार इरफान पुत्र मुश्ताक निवासी खिवाई ने बताया के टेंपो चालक ने बिनोली चौराहे से लगभग एक दर्जन सवारियां टेंपो में  बैठाई  थी जिनमें कुछ रास्त

आज नहीं लगाओगे पेड़- तो कल हो जाएगा विनाश :अमिता वरुण      

Image
                  ( अहमद हुसैन)  पर्यावरण धर्म समिति एवं नगर पालिका परिषद सरधना ने संयुक्त रूप से पालिका प्रांगण में पर्यावरण को लेकर एक प्रतिनिधि सम्मेलन व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें 63 प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरधना चेयरपर्सन सबीला अंसारी ने की तथा संचालन शिक्षक दीपक शर्मा ने किया। पर्यावरण धर्म समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र पांचाल ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण आज एक विकराल एवं रूप धारण कर चुका है। मानव की जीवन शैली इसका प्रमुख कारण है। तरक्की की आड़ में प्रकृति का खुलेआम विनाश किया जा रहा है। प्राकृतिक संसाधनों का दुरुपयोग करके मनुष्य इतरा रहा है जबकि ऐसा करके वह खुद का वजूद मिटाने पर आमादा है। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अमिता वरुण ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता के पीछे ही अच्छा पर्यावरण छुपा होता है यदि हम स्वच्छता का ध्यान रखें तो तमाम पर्यावरणीय विकृतियों से बच सकते हैं। उन्होंने आह्वान किया कि हम सब यदि अपने घर और उसके आसपास सफाई करें तो स्वच्छ पर्यावरण बना सकते हैं। उन्होंने सफाई कर्मियों

सख्त पहरेदारी के बीच नमाजे  जुमा संपन्न शासन रहा अलर्ट

Image
                 ( अहमद हुसैन) एलआईयू की रिपोर्ट और  अफवाहों से अलर्ट पुलिस ने जुमे की नमाज को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती। आज शुक्रवार की नमाज के बाद किसी तरह का कोई विरोध प्रदर्शन एनआरसी को लेकर ना हो इसी को मद्देनजर रखते हुए पुलिस प्रशासन फिक्र मंद  रहा। परंतु सब कुछ ठीक रहने पर  पुलिस प्रशासन वह आम लोगों ने राहत की सांस  ली।  नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जुमे की नमाज़ के दौरान नगर में भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात रहा। शुक्रवार का दिन आशंकाओं के बीच बीता। नगर व क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन की मुस्तैदी के चलते जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई। जुमे की नमाज के बाद सभी अकीदतमंद अपने अपने घरों की ओर रवाना हो गए। उपजिलाधिकारी अमित कुमार भारतीय सीओ पंकज कुमार थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार मालिक ने इस दौरान जामा मस्जिद के बाहर और अन्य सभी मस्जिदों में एहतियातन भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स तैनात किया था।  बतादें कि पिछले एक हफ्ते पहले जुमे की नमाज के बाद नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विभिन्न इलाकों में हुए विरोध प्रदर्शन को लेकर इस बार पुलिस और प्रशासन अलर्ट रहा। हालांकि सरधना थाना

मनुवादी विचारधारा की अधिकारी को नहीं करेंगे बर्दाश्त,सुभाष चांवरिया

Image
                  अहमद हुसैन  अपनी मांगों के समर्थन में पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार आज अखिल भारतीय मजदूर कांग्रेस के बैनर तले पहुंचे सफाई कर्मचारियों ने   धरना प्रदर्शन करते हुए अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। तथा समस्याओं के समाधान की मांग की। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे संगठन के जिला अध्यक्ष सुभाष चांवरिया ने कहा कि पालिका अध्यक्ष के द्वारा पूर्व में हुए लिखित समझौते के बाद भी सफाई कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है और सफाई कर्मियों का लगातार शारीरिक मानसिक व आर्थिक शोषण किया जा रहा है। जिससे संगठन व कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। बताया गया कि निरीक्षण के नाम पर रोजाना सफाई कर्मचारियों को नोटिस देकर पूरे दिन का वेतन काटा जा रहा है। सफाई कर्मचारियों से रोजाना दुर्व्यवहार की शिकायत भी संगठन को प्राप्त हो रही है। बाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारियों से आए दिन अभद्र भाषा प्रयोग कर अपमानित किया जा रहा है। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के बैनर तले सौंपे गए ज्ञापन में समस्याओं के समाधान की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया की अधिशासी अधिकारी दलित अधिकारी होते हुए भी दलितों

युवा रालोद ने दलित बस्ती में मनाया जयंत चौधरी  जन्मदिवस

Image
                         ( अहमद हुसैन)  किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ,उन्होंने जहां हमेशा किसानों की बात की। गांव की बात की। किसानों के लिए पूर्ण रूप से समर्पित हो गए। इसी समर्पण का नतीजा है कि आज संपूर्ण देश चौधरी चरण सिंह को किसान मसीहा के रूप में जानता है। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने हमेशा गांव की तरक्की और गांव के विकास की बात की किसानों के विकास की बात की उसी तर्ज पर आज युवा रालोद कार्यकर्ताओं ने चौधरी साहब के पोते रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी का 41वा जन्मदिन गांव छबडिया में एक दलित बस्ती के अंदर धूम धाम से मनाया । आज अपने पैतृक गांव पहुंचे युवा रालोद नेता संजय चौधरी ने दलित समाज के लोगो के बीच जाकर जयंत चौधरी का 41वा जन्मदिन केक काटकर मनाया। साथ ही जयंत चौधरी के लिए लंबी उम्र की कामना भी की गयी। इस अवसर पर युवा रलोद नेता संजय चौधरी ने कहां कि जयंत चौधरी गरीब किसान व मजदूर के नेता है। और हमेशा गरीब कमजोर मजदूर की लड़ाई लड़ते है। जयंत चौधरी युवाओ के आदर्श हैं। इस अवसर पर विक्रांत, अंकुर, शगुन, हिमांशु ,रोहित,नितिन, सतविंदर, अमरदीप, मोहित, नीरज,अनुज आदि मु

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना  पंजीकरण फार्म में मोबाइल नम्बर जरूर दर्ज करें लाभार्थी- डा. पूजा -  बैंकों के आईएफएस कोड बदलने से किस्तों की राशि ट्रांसफर करने से आ रही परेशानी  

संजय वर्मा मेरठ। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभार्थी पंजीकरण फार्म में अपना मोबाइल नम्बर जरूर दर्ज करें। इससे उनको योजना के तहत मिलने वाले लाभ में यदि कोई परेशानी आती है तो विभाग उनसे सम्पर्क कर उसका समाधान करेगा। कुछ बैंकों के विलय होने से उनके आईएफएस  कोड (इंडियन फाइंनेसिंयल सिस्टम कोड) बदल गये हैं, जिसके कारण योजना की राशि ट्रांसफर करने में दिक्क्त आ रही है। यह जानकारी योजना की नोडल अधिकारी डा. पूजा शर्मा ने दी है।  डा. पूजा ने बताया योजना के पंजीकरण फार्म आम तौर पर लोग आशा और एएनएम के माध्यम से भरवाते हैं। फार्म पर मोबाइल नम्बर डालना वैकल्पिक होता है, इसलिये लोग इसे नहीं भरते हैं। उन्होंने बताया पिछले दिनों कुछ बैंकों का विलय हो गया है। इसकी वजह से कई बैंकों के आईएफएस कोड बदल गये हैं। इस कारण लाभार्थियों की किस्त बैंक खाते में पहुंचाने में दिक्क्त आ रही है। यदि पंजीकरण के समय लाभार्थी मोबाइल नम्बर दर्ज कर दें तो उन्हें किस्तों की सूचना समय-समय पर मिलती रहेगी। समय-समय पर वह अपना स्टेटस भी जान सकेंगे। उन्होंने बताया हालांकि विभाग ऐसे लोगों, जिन्होंने मोबाइल नम्बर नहीं दिया है उ

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं नगरीय स्वास्थ्य केन्द्रों में हर रविवार को आरोग्य स्वास्थ्य मेले का होगा आयोजन

  ( रविता ) मुजफ्फरनगर। अगले वर्ष फरवरी माह से जनपद में प्रत्येक रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं नगरीय स्वास्थ्य केन्द्रों में हर रविवार को आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने यह आदेश सूबे सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को दिया है। मुख्य सचिव के आदेश के अनुपालन में स्वास्थ्य मेले आयोजित करने का निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पीएस मिश्रा ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारियों को दिया है। प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की ओर से 24 दिसम्बर को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि प्रदेश के सभी नागरिकों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि स्वास्थ्य सुविधाओ को उनके समीप पहुंचाया जाए। रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक किया जाए तथा उपचार का बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए रोगों को उनकी प्रारंभिक अवस्था में ही चिह्नित किया जाए। इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने प्रदेश के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो

थाना परिसर में शांति समिति की बैठक

               (अहमद हुसैन) खुफिया तंत्र की रिपोर्ट के आधार पर  जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट। पूरे जिले में पुलिस की सख्त निगाहें। संवेदनशील जगहों पर विशेष नजर।अब तक कई जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर असर। जनपद मेरठ में भी आज रात से हो सकती हैं इंटरनेट सेवाएं बंद। सरधना नगर पुलिस ने भी माहौल को भापकर बनाई रणनीति। नगर के साथ साथ असामाजिक तत्वों पर रखेगी निगाहें। माहौल खराब करने वाले लोगों को नहीं जाएगा बख्शा। होगी सख्त कार्यवाही। भेजे जाएंगे जेल। सरधना थाना परिसर में पुलिस प्रशासन की ओर से शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के जिम्मेदार लोगों को अपने-अपने क्षेत्रों में शांति बनाए रखने के लिए कहा गया। तथा नगर की सभी मस्जिदों के इमाम को बुलाकर उनसे भी शांति बनाए रखने में सहयोग की अपील की गई। एसडीएम अमित भारतीय ने  शांति समिति के जिम्मेदार  लोगों के साथ साथ सभी लोगों से अपील की। कि वे अफवाहों पर ध्यान ना दें। पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज सिंह ने  कहां कि पुलिस की उन सभी असामाजिक तत्वों पर नजर है जो नगर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेंगे।किसी भी हाल में उनके साथ नरमी

उत्पीड़न के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे सफाई मजदूर

Image
               (अहमद हुसैन) सरधना के टंकी परिसर में आज अखिल भारतीय  सफाई मजदूर कॉंग्रेस शाखा सरधना की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष सुगन चंद ने की। तथा संचालन  सोनवीर ने किया।समस्त सफाई कर्मियों ने अपने समक्ष आने वाली कई समस्याओं से जिला अध्यक्ष सुभाष चावरिया को अवगत कराया। उन्होंने बताया के ड्यूटी समय के बाद भी कर्मचारी गण अपने सभी जिम्मेदारियां नगर में सफाई के प्रति पूर्ण कर रहे हैं परंतु फिर भी पालिका अधिशासी अधिकारी अमिता वरुण के आदेश पर नोटिस दे वेतन काटने के आदेश जारी किए जा रहे हैं जो सही नहीं है अब तक 30 सफाईकर्मियों को नोटिस जारी कर वेतन काटने की कार्यवाही की जा चुकी है। नगर अध्यक्ष मजदूर सभा सुगन चन्द ने कहा की सफाई कर्मी पूर्ण निष्ठा से अपना कार्य कर रहे हैं फिर भीउन को शारीरिक, मानसिक, एवं आर्थिक, हानि पहुंचाने का कार्य नगर पालिका द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर बोलते हुए जिला अध्यक्ष ने भी अपनी पीड़ा व्यक्त की कहां की जो सफाई कर्मचारी भारत स्वच्छ मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रमों को लगातार आगे बढ़ा कर स्वच्छता प्रदान कर  करोड़ों लोगों को स्वच्छ

एनीमिया मुक्त भारत अभियान ,  बच्चों के साथ शिक्षक भी खाएंगे आयरन की गोली

  मेरठ । एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत सभी स्कूलों में बच्चों के साथ शिक्षक भी आयरन की गोलियां खाएंगे। सभी सरकारी स्कूलों में हर सोमवार को गोलियां खिलाई जाएंगी। इस दौरान खेल-खेल में बच्चों को एनीमिया से बचने के तरीके भी बताए जाएंगे। यह अभियान 31 मार्च 2020 तक चलेगा। यह जानकारी नोडल अधिकारी डा. प्रवीण कुमार गौतम ने दी। डा. गौतम ने बताया अभियान के तहत एनीमिया यानी खून की कमी से ग्रसित 19 साल तक के किशोर-किशोरियों और गर्भवती तथा धात्री महिलाओं में तीन फीसदी कमी लाने का लक्ष्य रखा गया है। एनीमिया मुक्त भारत अभियान मेरठ समेत प्रदेश भर में चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया सभी प्राथमिक, माध्यमिक स्कूलों  के विद्यार्थियों को चार सप्ताह तक प्रत्येक सोमवार को आयरन की गुलाबी या नीली गोली खिलायी जाएगी। स्कूलों के शिक्षक अपनी निगरानी में बच्चों को गोली खिलाएंगे। नोडल अधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) को पत्र के माध्यम से कहा है कि अभियान को सफल बनाने के लिये दो शिक्षकों को नोडल नियुक्त करें। नोडल शिक्षक अपने क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) के संबंधित चिकित्सा अधिकारियों

लापता पुत्री व पत्नी की तलाश मैं परेशान युवक पहुंचा थाने

Image
                  (अहमद हूसैन) मासूम पुत्री सहित हुई लापता परिजनों में मची अफरा-तफरी थाने में तहरीर दे पुलिस से पति ने लगाई अपनी पत्नी को भ्रमित करने की गुहार मामला थाना सरधना के गांव  सलावा से जुड़ा हुआ है जहां  रहने वाले राकेश पुत्र किशन सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि मेरी पत्नी संगीता उम्र 35 साल 15 दिसंबर को घर से सुबह सरधना डॉक्टर के दवाई लेने गई थी उसके साथ मेरी लगभग 6 वर्षीय पुत्री कनक भी साथी परंतु आज 2 दिन गुजर जाने के बाद भी मेरी पत्नी वापस नहीं लौटी है मैंने सभी संभावित जगह अपनी पत्नी और बच्ची को तलाश किया मगर कोई सुराग नहीं मिला है थाना प्रभारी उपेंद्र मलिक ने राकेश द्वारा द्वारा दी गई तहरीर पर संज्ञान ले  की तलाश में जुट  गए थाना प्रभारी उपेंद्र मिनिट ने बताया के गुमशुदा संगीता  उसकी पुत्री को जल्दी तलाश करने का प्रयास किया जाएगा। अहमद हुसैन True story

राष्ट्रीय शिक्षक award सम्मान से सम्मानित होगी अध्यापिका सुमन खोखर

Image
  मंथन एक नूतन प्रयास एवं संतोष चैरिटेबल ट्रस्ट मुजफ्फरनगर के संयुक्त तत्वावधान में 5 जनवरी 2020 में भागवत पीठ शुक्रताल मुजफ्फरनगर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय शैक्षिक नवाचार सम्मेलन एवं राष्ट्रीय शिक्षक गौरव सम्मान समारोह में सुमन खोखर सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय सुजडू 3 विकास क्षेत्र सदर को राष्ट्रीय शिक्षक गौरव सम्मान से मुख्य अतिथि केन्द्रीय पशुपालन डेयरी एवं मत्स्य पालन राज्यमंत्री डॉ संजीव कुमार बालियान एवं विशिष्ट अतिथि स्वामी ओमानाद जी महाराज शुकदेव पीठाधीश सम्मानित करेंगे। विकास क्षेत्र सदर की आदर्श अध्यापिका सुमन खोखर का चयन मंथन द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक गौरव सम्मान के लिए किया गया है। बेहतर हो शिक्षा के अंतर्गत शिक्षा में गुणात्मक सुधार हेतु निरंतर प्रयासरत है सुमन खोखर द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में इनोवेशन एवं गतिविधियों के द्वारा शिक्षा के प्रति छात्रों में रुचि उत्पन कर शैक्षिक स्तर में सुधार किया है ।इनोवेशन से छात्रों के सीखने की क्षमता एवं गति में बढ़ोतरी होती है छात्रों की नियमित उपस्थिति रहती है। सुमन खोखर सहायक अध्यापिका द्वारा अरविंदो सोसायटी में भी शून्य निव

50 हजार की नकदी व हजारों की सिगरेट से भरा थैला मोटरसाइकिल से उड़ाया

Image
                     (अहमद हुसैन) गरीबों की रोटी रोजी पर है  बदमाशों की नजर।मेहनत कर दो रोटी कमा रहे हैं मजदूरों  को भी नहीं बख्श रहे शातिर बदमाश। आज दिनदहाड़े हुई वारदात मैं सिगरेट के सैल्समेन की बाइक से उड़ाया नोटों का थैला।सेल्समैन द्वारा सप्लाई करते समय अज्ञात चोर ने उसके मोटरसाइकिल पर रखें थैले को चोरी कर लिया गया जिसमें 50 हजार की नकदी व 35 हजार की सिगरेट बताई गई। पीड़ित सेल्समैन ने थाने पहुंचकर अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गांव की है।  गांव झिटकरी निवासी राज्यपाल पुत्र बुध सिंह रेड एंड वहाइट कमांडर आदि कंपनी की सिगरेट का सेल्समैन है। बताया गया कि राजपाल रविवार की सुबह सरधना में कलेक्शन और सप्लाई करने के लिए निकला था। राजपाल कालन्द चुंगी पर पहुंचा यहां वह इंडियन कंफेक्शनरी पर सप्लाई देता है। राज्यपाल अपनी मोटरसाइकिल को दुकान के सामने खड़ी करके इंडियन कंफेक्शनरी पर पहुंचा उसी समय अज्ञात चोर उसकी मोटरसाइकिल पर बंधे थैले को  काट कर ले गए। राजपाल जैसे ही बाइक के पास पहुंचा तो थैला गायब मिला। थैला गायब देख उसके होश उड़ गए उसने तुरंत आसपास में जानकारी ली। लेकिन किसी

बाबा लक्खी शाह बंजारा की प्रतिमा अनावरण समारोह हुआ संपन्न

Image
(रविता)मुजफ्फरनगर के  ग्राम नरा उत्तर प्रदेश में बाबा लक्खी शाह बंजारा तथा उनके वफादार कुत्ते की प्रतिमा स्थापना दिवस के रूप में प्रतिभा अनावरण समारोह संपन्न हुआ/ जिसमें कई राज्यों से बंजारा समाज के लोगों ने भाग लिया इस इतिहासिक लम्हों में नरा गांव वासियों ने भरपूर सहयोग व  बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका अदा की /यह गांव हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल है  यह कार्यक्रम *बंजारा सेवा समिति उत्तर प्रदेश* तथा विशेष सहयोगी के *AIBSS जिला अध्यक्ष सुजित बंजारा की मुख्य भूमिका रही* कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई मुख्य अतिथि भारत सरकार *केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई विवेक बालियान, शेर सिंह नायक समाज सेवक, नूर मोहम्मद एडवोकेट, AIBSS उत्तर भारत अध्यक्ष SP  सिंह लबाना,AIBSS दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बंजारा आर के राठौर एडवोकेट, उपाध्यक्ष चरण सिंह नायक, हरियाणा से जसमेर सिंह बंजारा* आदि गणमान्य लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई//  *बंजारा सेवा समिति की पूरी टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई*  तथा सैकड़ों की संख्या में बंजारा समाज व ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में भाग लिया  अंत में कार्य क्र

मिशन इन्द्रधनुष का लक्ष्य शत प्रतिशत पूरा हुआ, प्रथम चरण में 8174 बच्चों और 1557 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण हुआ

संजय वर्मा/    मेरठ, 17 दिसम्बर 2019 । नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण में मेरठ जिले ने मिशन इन्द्रधनुष अभियान के पहले चरण में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया है। अभियान में नियमित टीकाकरण से छूटे तीन माह, पांच माह,12 माह व 18 माह के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए गये। जिले में चार ब्लॉकों में यह अभियान चलाया गया।  जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीन गौतम ने बताया प्रदेश में कई जिलों में टीकाकरण 90 प्रतिशत से कम होने के कारण तथा कई स्थानों पर ड्रापआउट बच्चों की संख्या अधिक होने पर स्वास्थ्य विभाग मिशन इन्द्रधनुष अभियान चला रहा है। अभियान में एएनएम, आशा द्वारा ड्रापआउट बच्चों को खोजा जा रहा है। इनको डीपीटी, पोलियो, बीसीजी, पेंटा, एमआर (मीजल्स-रूबेला), रोटा वायरस और टीडी (टिटनेस-डिप्थीरिया) के टीके लगाए जा रहे हैं। वहीं गर्भवती महिलाओं को टीडी का टीका लगाया जा रहा है। अभियान का दूसरा रांउड 6 जनवरी, तीसरा रांउड तीन फरवरी व चौथा रांउड दो मार्च से चलाया जाएगा। उन्होंने बताया स्वास्थ्य विभाग, यूनिेसेफ, विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से 8186 चिन्ह्ति किये गय

रफ्तार का कहर बाइक सवार तीन लोगों को टाटा मैजिक  ने रौंदा

Image
                                     (अहमद हुसैन) तेज दौड़ते बेलगाम वाहन। एक दूसरे से आगे निकलने की होड़। ना अपनी जिंदगी का डर ना दूसरे की जिंदगी से प्यार। बस बेतहाशा अपने वाहनों को सड़क पर दौड़ा कर जान जान की बाजी लगानी है। और इसी बाजीगरी में कब कौन मौत के मुंह में समा जाए कुछ नहीं कहा जा सकता। हर रोज हो रहे सड़कों पर एक्सीडेंट। इसी तेज रफ्तार का नतीजा है आज  की नई घटना।  कांवड़ पटरी मार्ग पर भलसोना पुल के पास टाटा मैजिक गाड़ी ने सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद मैजिक सवार चालक गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहाँ से एक युवक को गंभीरता हालत के चलते  मेंडिकल कॉलिज रैफर कर दिया। चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर भलसोना गंग नहर पुल के पास  रुड़की की ओर से आ रही तेज रफ्तार टाटा मैजिक UP15ET5086 ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसमे बाइक सवार ब्रजपाल पुत्र ओमप्रकाश, उसकी पत्नी माया व साला जगदीश गंभीर र

भारतीय गौ रक्षा गौरक्षा वाहिनी के  यूपी कार्यकारी अध्यक्ष व उत्तराखण्ड जन संपर्क प्रमुख शादाब अली ने कहा कि उत्तराखण्ड व यूपी उन्नाव जिले  में शासन प्रशासन की लचर कार्यप्रणाली के चलते गौवंश की सुरक्षा करना आज भी चुनौती बना हुआ है।

Image
भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के यूपी कार्यकारी अध्यक्ष व उत्तराखंड जन संपर्क प्रमुख शादाब अली का आरोप ( 1) यूपी हो या उत्तराखंड की सरकार को पहला सवाल के पत्रकारों पर होने वाले आए दिन हमले या उत्पीड़न पर सरकार को कोई ठोस कदम उठा लेना चाहिए (2) दूसरा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सवाल है कि जो विधायक निधि से गौशाला पास कराकर धनराशि दी गई थी ऐसे गुंडे प्रधानों व दबंग लोगों को दी गई थी जिसकी गौशालाओं में गोसेवा नहीं बल्कि गौ हत्या हो रही है इनका जिम्मेदार कौन है। (3) तीसरा मेरा सवाल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साहब जी से कि भारतीय गौ रक्षा वाहिनी लगातार गोवंश की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाते आ रहा है लेकिन भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के किसी भी सदस्य को कोई भी उच्च अधिकारी अब तक नहीं तो कोई डॉक्टर हमारी बात को सुनता है और नहीं उन्नाव जिले का प्रशासन बल्कि कसयो से लेकर अवैध तरीके से जाने वाली ट्रकों में गाय व बैल से अवैध पैसा वसूला जाता है। चौथा मेरा सवाल यह है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आपकी आदेशों की लगातार उन्नाव जिले में शासन से लेकर प्रशासन तक आपके आदेशो  जमकर धज्

एस जी वर्ल्ड स्कूल में बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में एक बार फिर से मिस्टर इंडिया का खिताब जीते अनुज तालियान का स्वागत समारोह आयोजन

Image
विदेश मैं जाकर  हजारों लोगों की मौजूदगी में अपने देश के लिए कुछ करने का जज्बा  रखने वाले व्यक्ति को  कौन सम्मानित नहीं करना चाहेगा? दक्षिण कोरिया में सैकड़ों प्रतियोगियों को हराकर बॉडी बिल्डिंग विश्व चैंपियनशिप, में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अनुज तालियान का नाम आज क्षेत्र के लिए  अनजान नहीं रह गए हैंआज बिनोली रोड स्थित एस जी वर्ल्ड स्कूल में बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में एक बार फिर से मिस्टर इंडिया का खिताब जीते अनुज तालियांन का स्वागत समारोह आयोजन किया गया। अनुज तालियांन ने 12वी  नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में दूसरी बार यह खिताब जीता है। अनुज तालियांन ने एस जी वर्ल्ड स्कूल में आकर विद्यालय के छात्र छात्राओं का उत्साह  वर्धन किया।इस मौके पर  छात्र छात्राओं ने  अपने हाथों के बने स्वागत कार्ड देकर  विश्व चैंपियन  अनुज  तालियांन का  भरपूर स्वागत किया। कार्ड पाकर  अनुज तालियान ने सभी बच्चों का आभार व्यक्त किया। तथा खेल संबंधित प्रतियोगिताओ अथवा बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप संबंधित उपदेश  देकर बच्चो में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक संजय चौधरी ने

24 दिसंबर को होगा सरधना बार एसोसिएशन का चुनाव

Image
 सरधना बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव संबंधी प्रक्रिया शुरू होते ही वकीलों ने अपने अपने कैंडिडेट के प्रति जिताने के लिए कमर कस ली है।आज बार एसोसिएशन चुनाव एल्डर कमेटी के अध्यक्ष सुकुमाल चंद जैन ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि। आज चुनाव से संबंधित 4 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र खरीदे गए। जिसमें  उपाध्यक्ष पद के  लिए एडवोकेट मुकेश टांडी ने आवेदन जमा कराया। सुखमाल जैन ने बताया 16 दिसंबर तक नामांकन पत्र लिए जाएंगे 17 को जांच कर प्रत्याशी घोषित करने का कार्य होगा तथा 24,दिसंबर 19 को मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी तथा उसी दिन शाम 5:00 बजे विजई प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे। अहमद हुसैन True story

विद्युत कार्यालय सहायक संघ संगठन की बैठक अर्बन सर्किल गेस्ट हाउस मुजफ्फरनगर में आयोजित हुई

Image
मुजफ्फरनगर।  विद्युत कार्यालय सहायक संघ संगठन उत्तर प्रदेश की एक बैठक अर्बन सर्किल गेस्ट हाउस मुजफ्फरनगर में आयोजित की गई जिसमें संगठन की केंद्रीय कार्यकारिणी के केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री केंद्र योगेन्द्र लाखा संगठन मंत्री श्री गौरव शर्मा एवं कार्यालय मंत्री श्री विवेक सक्सेना प्रदेश भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित रहे।बैठक मे विद्युत कार्यालय सहायक संवर्ग की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं के संबंध में सभी ने अपने विचार रखे तथा  प्रबंधन द्वारा विद्युत कर्मियों की वेतन विसंगति दूर न किए जाने ,नव नियुक्त कर्मचारियों की सी.पी.एफ. स्लिप निर्गत न किए जाने, साप्ताहिक अवकाश की छुट्टियों को निरस्त किए जाने ,विद्युत कर्मियों को दी जाने वाली एल.एम.वी.10 सुविधा समाप्त किए जाने तथा 4200 ग्रेड पे की मांग न मानने व  विद्युत कर्मियों का वेतन समय पर निर्गत न किए जाने पर संगठन के सभी सदस्यों द्वारा रोष व्यक्त किया गया तथा प्रबंधन द्वारा वेतन विसंगति दूर न किए जाने तथा प्रबंधन के नकारात्मक रवैये के विरुद्व न्यायालय में वाद दायर करने पर सहमति जताई गई ।बैठक मे पश्चिमाञ्चल विद्युत कमिटी के पश्चिमाञ्चल अध्यक्ष श्

सरधना के केके पब्लिक स्कूल का सर गर्व से हुआ ऊंचा

Image
 हजारों साल नरगिस अपनी  बेनूरी  पर  रोती  है।  बड़ी मुश्किल से होता है चमन में  दीदावर पैदा  जी हां  तहसील सरधना का अग्रणी  पब्लिक स्कूल के अध्यापक तथा छात्र-छात्राएं उस वक्त खुशी से झूम उठे जब उन्हीं के  स्कूल से शिक्षा ग्रहण करने  वाला अनुज तालियां विश्व विख्यात होकर उनके बीच पहुंचा। साउथ कोरिया में हुए विश्व बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 2019 का विश्व खिताब जीतकर आए  गांव छुर  निवासी अनुज तालिबान के सम्मान में लश्कर गंज स्थित केके पब्लिक स्कूल में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस सम्मान समारोह में प्रत्येक छात्र-छात्रा व समस्त स्टाफ अपने आप मैं गौरव  की अनुभूति कर रहा था। सम्मान समारोह के इस अवसर पर सर्वप्रथम स्कूल प्रबंधक सुशील कुमार, संजीव कुमार , व प्रधानाचार्य विकास जैरथ ने अनुजको शॉल उड़ाकर उनको सम्मान दिया। तदुपरांत स्कूल के प्रबंधक सुशील कुमार ने बताया के तहसील सरधना के गांव छुर निवासी अनुज कालिया ने यह विश्व खिताब जीतकर देश के साथ साथ गांव तथा क्षेत्र और स्कूल का नाम रोशन किया है उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी यह किताब उन्होंने जीता था। 2010 मैं केके पब्लिक स्कूल से शिक्षा पूर

पड़ोसियों ने ही कर दिया पड़ोसी को पत्नी सहित घायल

Image
, मामूली बात पर हुए संघर्ष में पति पत्नी  घायल। थाना  पहुंचे घायल को पुलिस ने सीएचसी कराया भर्ती। जबकि थाने पहुंचे दूसरे पक्ष के दो युवकों को एहतियात के तौर पर  पुलिस ने थाने ही में बैठा लिया।घटना सरधना के मोहल्ला गुजरात गेट की बताई जा रही है। जहां पर एक ही आंगन में कई परिवार रहते हैं।जबकि आवागमन के लिए एक गैलरी है। पीड़ित ईश्वर सिंह पुत्र फग्गन सिंह ने बताया  कि मेरी पत्नी सविता घर के आंगन से कूड़ा निकालकर  बाहर डाल रही थी। कुछ कूड़ा रास्ते में गिर गया। जिसको लेकर विपक्षी विमला ने मेरी पत्नी के साथ मारपीट कर दी। मैंने जब अपनी पत्नी को बचाने का प्रयास किया तो।विपक्षी जग पाल और बृजपाल ने मेरे ऊपर डंडे से हमला कर दिया। ईश्वर सिंह सर में डंडा लगने से घायल अपने पुत्र के साथ लहूलुहान हालत में थाने पहुंचा।पुलिस ने  घायल पति पत्नी को इलाज के लिए सीएचसी भर्ती कराया। कुछ देर में दूसरे पक्ष के लोग भी महिलाओं के साथ थाने पहुंचे तो पुलिस ने जगपाल और बृजपाल को थाने में ही बैठा कर मामले की जांच में जुट गई है,,,,,,, अहमद हुसैन True story

सरधना एचडीएफसी बैंक ने किया ,,क्विक लोन शॉपी,, का आयोजन,

Image
केंद्र सरकार की ओर से जारी कई आदेश और कारोबार के लिए बढ़ रही नई नई नीतियों ने आम और खास सभी व्यापारियों और नागरिकों को बैंक  मैं अकाउंट रखना लगभग जरूरी सा कर दिया। अब हर व्यापारी छोटा हो या बड़ा चाहता है कि वह उस बैंक से अपने संबंध रखें जो उसकी सुविधाओं का ख्याल रखता हो हालांकि नगर में दर्जनभर बैंक है लेकिन देवी मंदिर चौक स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा अपने ग्राहकों को सुविधाएं देने में आगे है। जिसको लेकर  आज एचडीएफसी बैंक सरधना शाखा द्वारा एक क्विक लोन शॉपी मेले का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन  क्षेत्रीय भाजपा विधायक  संगीत सोम द्वारा किया गया। ब्रांच मैनेजर सूरत कपूर व क्लस्टर हेड संजीव त्यागी ने उपस्थित बैंक ग्राहकों को बैंक के उत्पाद व लोन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। तथा बताया के बहुत कम वक्त में हमारी ब्रांच में हमारे द्वारा दी गई सुविधाओं से खुश होकर अपने खाते दूसरे बैंकों से खत्म कर हमारे बैंक में खोल दिए हैं। हमारा प्रयास हरदम यही रहता है  कि हम अपने ग्राहकों को अधिक से अधिक सुविधाएं  प्रदान करें। इस मौके पर उपस्थित नगर। भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव जैन  ने बैंक स्टाफ। तथा स्टाफ द

लेखपालों ने सरधना SDM पर लगाया उत्पीड़न का आरोप,

Image
 तहसील प्रशासन की रीड की हड्डी कहे जाने वाले लेखपालों की नहीं सुन रहा शासन। हर रोज लेखपालों को अपनी मांगों के समर्थन में करना पड़ रहा धरना प्रदर्शन। प्रदर्शन के चलते आम जन का कार्य हो रहा प्रभावित।तहसील प्रांगण में परेशान घूम रहे  लोग। अधिकारी मोन। धरना प्रदर्शन से नाराज अधिकारी कर रहे लेखपालों का उत्पीड़न।  इसी संदर्भ में आज लेखपालों ने सरधना डीएम अमित भारतीय पर उत्पीड़न का आरोप लगा तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन जारी। सरधना तहसील के लेखपालों ने एसडीएम के खिलाफ खोला मोर्चा ।  गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ शाखा सरधना द्वारा अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर किए जा रहे धरना प्रदर्शन को लेकर नाराज उप जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के अध्यक्ष व सचिव का स्थानांतरण कर दिया है। जिसके चलते लेखपाल संघ में उपजिलाधिकारी अमित कुमार भारतीय के खिलाफ आक्रोश उत्पन्न हो गया। गुरुवार को भी लेखपालों का धरना प्रदर्शन जारी रहा। शुक्रवार को मेरठ कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन करने का  निर्णय लिया गया है।  उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि समस्त लेखपालों का एससीपी विसंगति

मेरठ व्यापार मंडल ने साकिब सईद को बनाया जिला मंत्री* *नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

Image
मेरठ नगर में बॉमबे बाजार स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स में मेरठ व्यापार मंडल द्वारा एक शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया । जिसमें शाहपीर गेट निवासी साकिब सईद को जिला मंत्री पद पर नियुक्त किया गया । इसके अलावा कई और लोगों को भी संगठन में शामिल किया गया । मेरठ व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सरदार जीतू सिंह नागपाल ने नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों व संगठन में शामिल हुए लोगों को शपथ ग्रहण कराई । इस दौरान बड़ी संख्या में व्यापारियों को जोड़ा गया । संगठन के जिला अध्यक्ष जीतू नागपाल ने कहा कि व्यापारियों की लड़ाई जोर-शोर से लड़ी जाएगी हमारा संगठन 24 घंटे व्यापारियों के हितों के लिए उनकी समस्या का समाधान करने के लिए तत्पर है। कोई भी व्यापारी अपने आप को अकेला न समझे उसका किसी भी रूप में उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित माया प्रकाश ने की तथा संचालन संगठन प्रवक्ता पंडित तरुण शर्मा ने किया । मंच पर मौजूद मनीष जॉनसन ने आपसी सद्भावना बनाए रखने की अपील की । पूर्व विधायक  पंडित जय नारायण शर्मा ने कहा कि आज कुछ राजनीतिक दल  देश को धरातल पर धकेलने का प्रयास कर रहे हैं । आपसी भाईचारे को पलीत

गलत फहमी के चलते नहीं कराते पुरूष नसबंदी- डा. शबीह

Image
नोएडा। नसबंदी को लेकर अब भी पुरूषों को तमाम गलतफहमी हैं, इसी कारण नसबंदी कराने से पुरूष डरते हैं। यह बात पुरूष नसबंदी करने वाली महिला शल्य चिकित्सक डा. शबीह मजहर ने कही। भंगेल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात महिला शल्य चिकित्सक डा. शबीह मजहर पिछले छह माह में करीब 50 पुरूषों की नसबंदी कर चुकी हैं। उन्होंने कहा घर संभालने का मामला हो, परिवार संभालने की बात हो अथवा परिवार नियोजन का मुद्दा हो, हर दम समाज का हर तबका महिलाओं को आगे कर देता है। नसबंदी के मामले में तो पुरूषों की भागीदारी बहुत ही कम है। सरकार द्वारा तमाम जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने के बाद भी इसको लेकर तमाम गलतफहमी और भ्रांतियां बरकरार हैं। उन्होंने बताया जहां पढ़े लिखे वर्ग के पुरूषों को लगता है कि नसबंदी कराने के बाद उन्हें शारीरिक कमजोरी हो जाएगी और संबंध बनाने में दिक्कत आने लगेगी। वहीं मजदूर वर्ग समझता है कि नसबंदी के बाद शारीरिक कमजोरी के चलते वह काम करने लायक नहीं रह जाएंगे और उनके सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो जाएगा। डा. शबीह कहती हैं कि यह दोनों ही बातें गलत हैं। नसबंदी से किसी तरह की कोई कमजोरी नहीं आती ह

मेडिकल कालेज में आज व कल में लेगेगा स्वास्थ्य मेला   ० मरीजों की जांच के लिये बनाये गये  १० काउन्टर  

संजय वर्मा/ मेरठ।चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग व सीएमओ के संयुक्त तत्वावधान में लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज में दो दिवसीय स्वास्थ्य मेलेे का आयोजन आज व कल  किया जा रहा है। स्वाथ्स्य मेले में चिकित्सकों की देखरेख में विभिन्न बीमारियों की नि.शुल्क जांच व उपचार किया जाएगा। मेले में आने वाले  मरीजों के उपचार के लिये १० काउन्टर बनाये गये है।  मुख्य चिकित्साधिकारी डा राजकुमार ने बताया आज व कल मेडिकल में लगने वाले स्वास्थ्य मेले की तैयारी पूरी कर ली गयी है।दो दिन चलने वाले मेले में में मरीजों की नि:शुल्क पर्रामश देने के साथ-साथ दिल की जांच, ईसीजी, पैथौलॉज जांच जिसमें मूत्र ,शुगर, ब्लड शुगर गले , एचआईवी जांच के साथ  गर्भवती महिलाओं की जांच पडताल  की जाएगी। महिला एव बाल  विशेषज्ञों द्वारा पर्रामश दिया जाएगा। उन्हेांने बताया मेले के दौरान रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिससे ऐसे लोगों की जिंदगी का बचाया जा सके। जिन्हें खून की आवश्यकता होती है। उन्होनें बताया मेले का सफल बनाने के लिये १० काउन्टर बनाये गये है। जिन पर चिकित्सकों व कर्मचारियों की डयूटी लगायी गयी है।मेले का शुभांरभ

द्रोण पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का हुआ समापन,

Image
देश और दुनिया में अपने मुल्क का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी मां के पेट से खेलते हुए जन्म नहीं लेते बल्कि धीरे धीरे  सीख कर बुलंदियों पर पहुंचते हैं आज हमारे मुल्क में हजारों खिलाड़ी ऐसे हैं जिन पर हर देशवासी को गर्व है जो पूरे विश्व में अपने और अपने मुल्क का झंडा गाड़े हुए हैं।पढ़ाई के साथ साथ कुछ अलग  सा करने की चाहत छात्र-छात्राओं में होती है। और वही चाहत उनको बुलंदियों पर पहुंचा देती है। ऐसा ही कुछ सीखने का जज्बा लिए  छात्र-छात्राओं ने दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में बहुत कुछ सीखने का प्रयास किया।    नगर के बिनौली रोड स्थित  द्रोण पब्लिक स्कूल में चल रहे दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का गुरुवार  को समापन हो गया । जिसमे अंतिम दिन बच्चों के बीच रेस कराई गई । कक्षा प्रथम बैलून रेस में वंश तथा अनुभव कक्षा द्वितीय बैलून रेस में शिवम व आयुष कक्षा तृतीय फरोग रेस में शिवांश व बादल तथा कक्षा चतुर्थ लैग रेस मे  रिहान व तुषार विजई रहे वही सीनियर गर्ल्स 100 मीटर में प्रथम स्थान जानवी कक्षा 11ए द्वितीय स्थान अर्चना कक्षा 11ए तृतीय स्थान ईशा कक्षा 11ए ने प्राप्त किया। वहीं सीनियर बॉयज 100 मीटर रेस में प्र

मजीठिया मामला: सुप्रीम कोर्ट ने अखबार मालिकों को राहत देने से किया इनकार

(प्रदीप शर्मा) आप भी देखिए सुप्रीम कोर्ट का नया ऑर्डर जस्टिस मजीठिया वेज बोर्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट अखबार मालिकों के खिलाफ सख्त होता जा रहा है। जी हां, सुप्रीम कोर्ट ने अखबार मालिकों के लिए दो सख्त आदेश दिए हैं… पहला तो यह कि उन्हें अपने कर्मचारियों को जस्टिस मजीठिया वेज बोर्ड का लाभ देना ही पड़ेगा, भले ही उनका अखबार घाटे में हो। दूसरा, अखबार मालिकों को उन कर्मचारियों को भी मजीठिया वेज बोर्ड के मुताबिक लाभ देना पड़ेगा, जो ठेके पर हैं। सुप्रीम कोर्ट के रुख से यह भी स्पष्ट हो चुका है कि जिन मीडियाकर्मियों को मजीठिया वेज बोर्ड का लाभ चाहिए, उन्हें क्लेम लगाना ही होगा।  आपको बता दें कि मीडियाकर्मियों ने माननीय सुप्रीम कोर्ट का ध्यान जब इस ओर दिलाया कि लेबर कोर्ट में जाने पर बहुत टाइम लगेगा… वहां इस तरह के मामले में कई-कई साल लग जाते हैं, तब माननीय सु्प्रीम कोर्ट ने उन्हें एक और राहत दी। यह राहत थी लेबर कोर्ट को टाइम बाउंड करने की। सुप्रीम कोर्ट ने लेबर कोर्ट को स्पष्ट आदेश दे दिया कि वह 17 (2) से जुड़े सभी मामलों को वरीयता के आधार पर 6 माह में पूरा करे। इसके बाद कुछ मीडियाकर्मी फिर सुप्रीम

समय से कराएं आंखों का इलाज नहीं तो हो सकती है बड़ी परेशानी: डॉक्टर श्रद्धा

Image
आधुनिक मशीनों से सुसज्जित नगर के हिमालया नर्सिंग होम  के चिकित्सकों ने कुछ ही समय में  लगाई गई सभी प्रकार के रोगों के निशुल्क जांच शिविर में से क्षेत्र के हजारों मरीजों का इलाज कर एक नई मिसाल कायम की है उसी संदर्भ में आज फिर हिमालय हॉस्पिटल में नेत्र रोग जांच का निशुल्क शिविर लगाया गया जिसमें करीब 685 विभिन्न बीमारी से जूझ रहे मरीजों ने अपना चेकअप कराकर निशुल्क दवाई हासिल   की।पांडू शिला रोड स्थित हिमालय हॉस्पिटल में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नेत्र रोग के साथ साथी जाने-माने ऑर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सागर तोमर ने तो चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एसके त्यागी  द्वारा रोगियों का परामर्श कर परीक्षण किया। जिसमे आयुष्मान कार्ड वाले रोगी भी देखे गए। हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉक्टर ओमकार पुंडीर ने बताया के आज के शिविर में क्षेत्र की  जानी मानी नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्रद्धा तोमर ने रोगियों की आंखों का चेकअप करते हुए उन्हें रोगों से बचाव के उपाय बताएं इस दौरान 355 रोगी नेत्र के रहे 170  रोगी मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए  जिनमे से 120 लोगों को ऑपरेशन के लिए चुना गया

बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में विश्व चैंपियन बने अनुज तालियांन

Image
दूरदृष्टि,कड़ी मेहनत, और पक्का इरादा, यह तीनों चीजें जिस व्यक्ति के पास हो वह हमेशा ऊंचाइयों को छूने का हौसला रखता है। और यही हौसला उसको ,अनेकों में एक, बनाता है। हौसले के आधार पर वो अपनी पहचान अलग बनाने में कामयाब होता है।और वही कामयाबी उस के हौसले और मेहनत की पहचान होती है। और ऐसे ही एक कामयाब इंसान है अनुज तालियान जिसमें पड़ोस, मोहल्ला, गांव, शहर, का ही नहीं बल्कि पूरे संसार में अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया आज पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल सरधना के पदाधिकारियों ने बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में वर्ल्ड चैंपियन बनकर क्षेत्र का नाम पूरे विश्व में रोशन करने वाले अनुज तालियान का उनके गांव छुर में जाकर प्रतीक चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया ।  तहसील सरधना के जाट बहुल गांव छुर के अनुज तालियान बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता  मैं मिस्टर वर्ल्ड का खिताब जीतने वाले सरधना तहसील के गांव छुर निवासी अनुज तालियान का संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उनको उन्हीं के गांव छुर में जाकर प्रतीक चिन्ह भेंट करके व फूल मालाओं से लादकर सम्मानित किया । साथ ही उनकी इस उपलब्धि में अपना पुर्ण सहयोग देन

मेडिकल कालेज में 14-15 को लगेगा स्वास्थ्य मेला , मेले में जांच के साथ होगा विभिन्न बीमारियों का नि:शुल्क इलाज  ।शुभारंभ करेंगे सांसद राजेन्द्र अग्रवाल

संजय वर्मा/ मेरठ, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग व मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) के संयुक्त तत्वावधान में लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज में 14 व 15 दिसम्बर को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें चिकित्सकों की देखरेख में विभिन्न बीमारियों की निशुल्क जांच व उपचार किया जाएगा। मेले का शुभारम्भ सांसद राजेन्द्र अग्रवाल करेंगे। स्वास्थ्य मेले में आम लोगों की भागीदारी बढ़े, इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर व देहात में जागरूकता रैलियां निकाली जा रही हैं।  अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पूजा शर्मा ने बताया मेले की तैयारी पूरी कर ली गयी हैं। दो दिन चलने वाले मेले में वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा लोगों को नि:शुल्क परामर्श देने के साथ-साथ दिल की जांच ईसीजी, पैथोलॉजी जांच जिसमें मूत्र, शुगर, ब्लड शुगर गले की जांच, एचआईवी जांच के साथ गर्भवती महिलाओं की जांच पड़ताल की जाएगी। महिला एवं बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया जाएगा। उन्होंने बताया मेले के दौरान रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाएगा। मेले को सफल बनाने के लिये सीएमओ डा राजकुमार द्वारा एक टीम का गठन किया गया है,

कन्या भ्रूण हत्या के प्रति लोगों को किया जागरुक

मुजफ्फरनगर।  महिला कल्याण विभाग के महिला शक्ति केंद्र के तत्वाधान में बेटी-बचाओं, बेटी पढ़ाओं के अंतर्गत कन्या भ्रूण हत्याओं पर रोक एवं महिलों को सम्मान के साथ रहने, बाल अधिकारों की सुरक्षा हेतू शपथ ग्रहण एवं हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिला अधिकारी कार्यालय पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए अपने विचार सांझा किए। और समाज में कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराधो पर रोक लगाने की बात कही। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या समाज के लिए एक कंलक है जो समाज में स्त्री पुरुषों के अनुपात में तो फर्क लाता ही है साथ ही मानसिकता में गिरावट स्तर बढ जाता है। जिसे रोका जाना बेहद जुरुरी है।  जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि कन्या हत्या बहुत ही निंदनीय कृत्य है। बेटियों को शिक्षा के प्रति सजगता जरुररी है। शिक्षित नारी अपने पिता व पति दोनों परिवारों की उन्नति में सहायक होती है। बेटा एक कुल को आगे बढ़ाता है जबकि बेटी दो कुलों को आगे बढ़ाती है इसलिए बेटी को साक्षर बनाना समाज की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। ह

एनीमिया के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए जनपद में चलेगा अभियान

    मुजफ्फरनगर।जनपद में एनीमिया (खून में हीमोग्लोबिन की कमी) एक प्रमुख जन स्वास्थ्य समस्या के रूप में विभिन्न आयु वर्ग के लोगों को प्रभावित कर रही है। खासकर बच्चे और महिलाएं इस समस्या की शिकार हैं। इसीलिए एनीमिया के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए चार माह तक वृहदस्तर पर आईईसी (जानकारी, शिक्षा और संचार) अभियान चलाया जाएगा और विभाग की ओर से हर माध्यम से एनीमिया से ग्रसित लोगों के लिए बचाव एवं उपचार की सेवा दी जाएगी।   जिला चिकित्सालय के रेड क्रॉस भवन में आयोजित बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. पीएस मिश्रा ने बताया एनीमिया मुक्त भारत अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में एनीमिया में सालाना 3 प्रतिशत की दर से कमी लाना है। इस अवसर पर उन्होंने सभी को निर्देश दिया कि अभियान को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करें। अभियान को सफल बनाने के लिए ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी व सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि सहयोग करेंगे।  महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. अमिता गर्ग ने बताया इस अभियान में मुख्य रूप से शून्य

सरधना में बनी ' नेकी की दीवार'

Image
दिसंबर महीना शुरू होते ही ठंड बढ़ना शुरू हो जाती है।  माता पिता चाह कर भी अपने बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े नहीं दे सकते लेकिन हमारे समाज में प्रत्येक  तरह के लोग हैं बहुत से लोग हैं जो जो इनकी तकलीफ को समझते हैं उसी को देखते हुए आज नगर की संस्थाओं के द्वारा एक कार्यक्रम ,,नेकी की दीवार ,,,का आयोजन किया  इस कार्यक्रम की शुरुआत आज नगर पालिका परिषद परिसर में अधिशासी अधिकारी श्रीमती अमिता अरुण ने समाजसेवियों के साथ मिलकर फीता काटकर की। कार्यक्रम उद्घाटन के बाद बोलते हुए अधिशासी अधिकारी ने बताया की इस प्रोग्राम को  उन लोगों को गर्म कपड़े पहुंचाना है जिनको इसकी आवश्यकता है। जनहित स्वस्थ सेवा समिति के अध्यक्ष मिर्जा इस्माइल ने  सभी से अपील की कि वह अपने घरों से पहनने लायक वह कपड़े जो उनके लिए फालतू रखे हुए हैं या उनकी आवश्यकता के नहीं है लाकर यहां जमा करा सकते हैं। ताकि वह जरूरतमंद तक पहुंच सके आज लगभग 120 जोड़ी कपड़े इकट्ठे हुए इन कपड़ों में से जरूरतमंद अपने लिए कपड़े छांट कर भी ले गए।नगर पालिका अध्यक्षा सबिला अंसारी के पुत्र साजिद अंसारी ने बताया इस कार्यक्रम के अंतर्गत ही वहा

अपनी रक्षा खुद करेंगी लड़कियां, छात्राओं को सिखाएं गुर

Image
(     अहमद हुसैन) अजीब सा माहौल है बेटी सुबह बस्ता लेकर जब घर से निकलती है तो छुट्टी तक माता पिता के दिल में एक परेशानी सी रहती है। जब तक बेटी घर ना आ जाए तब तक चैन नहीं आता। आज के समय मैं परिस्थितियां बहुत बदली हुई है बच्चियों के साथ हर तरफ हो रहे रेप और छेड़छाड़ की घटनाओं से चैन मिलता नजर नहीं आ रहा है। जिसको देखते हुए। कुछ शिक्षण संस्थाएं पढ़ाई के साथ साथ बच्चियों को आत्म रक्षा के तौर तरीके सिखाने की फिक्र कर रही है। इसी कड़ी में आज सरधना के बिनोली रोड स्थित  एसजी वर्ल्ड स्कूल में छात्राओं को आत्म रक्षा हेतु कई प्रकार के गुर  सिखाई गए। ट्रेनर  अब्दुल रहमान ब्लैक बेल्ट सेकंड डॉन राष्ट्रीय रैफरी। चार बार नेशनल  खेल चुके हैं और 8 वर्ष से टाई कोंडो में लगातार कार्यरत है। अब्दुल रहमान ने अपने अनुभव से सभी लड़कियों को अपनी आत्मरक्षा करने के तरीके सिखाए। ताकि वह भविष्य में किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर अपनी आत्मरक्षा के लिए उसका उचित प्रयोग कर सकें। स्कूल सचिव संजय चौधरी ने कहा कि आज के कंपटीशन से भरे इस दौर में जहां बच्चों को भरपूर पढ़ने की और अपने भविष्य को संवारने की आवश्यकता है वही आ

माता मरियम महोत्सव के सकुशल संपन्न होने पर फादर ने जताया सभी का आभार

Image
एक कामयाब इंसान वही होता है जो अपनी कामयाबी पर अहंकार ना करें बल्कि उन सभी को अपनी कामयाबी की खुशियों में शामिल करें  जिन्होंने कामयाब होने में उस इंसान का साथ दिया हो। तभी उसको पूर्ण रूप से कामयाब कहा जाता है। और आज ऐसे ही कामयाब मनुष्य ने अपनी खुशियों में शामिल किया उन सभी लोगों को, जिन्होंने सहयोग किया एक धार्मिक कार्य को संपन्न कराने में। उस व्यक्ति का नाम है फादर पाकी नाथन। जिन्होंने पिछले 1 माह पूर्व संपन्न हुए माता मरियम महोत्सव को अपनी मेहनत और लगन से संपन्न कराया जिसको लेकर आज चर्च परिसर में एक ,सम्मान और आभार समारोह, का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आए उप जिलाधिकारी अमित भारतीय और थाना प्रभारी उपेंद्र मलिक व पत्रकारों  को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए चर्च के फादर पाकी नाथन ने सबसे पहले ईश्वर को धन्यवाद दिया। और कहा के ईश्वर ही ऐसी शक्ति है जो सभी कार्य पूरे कराती है। गौर तलब है के। सरधना के कैथोलिक चर्च में प्रत्येक वर्ष के माह नवंबर के  दूसरे रविवार को माता मरियम का महोत्सव मनाया जाता है जिसमें लाखों लोग शामिल होते हैं  यह महोत्सव सैकड़ों

मदरसा क़ासिमुल उलूम बडौत के संरक्षक मोहम्मद यामीन का हुआ इंतक़ाल

Image
  सेवानिवृत्त प्रिंसिपल मोहम्मद यामीन बड़के वाले (बावली रोड बडौत)के इंतक़ाल पर क्षेत्र और परिवार में शोक की लहर ।पिछले 1 सप्ताह से  ब्रेन हेमरेजके चलते दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में चल रहा था प्रिंसिपल  मोहम्मद यामीन का इलाज। इलाज के दौरान हुआ इंतक़ाल।सिक्का सिलावर (शामली)के  रामदेई इण्टर कॉलिज से प्रधानाचार्य के पद से सेवा निव्रित थे मरहूम।अपने जीवन काल में कई सामाजिक संस्थाओं में उच्च पदों पर रहे आसीन ।मंगलवार   सुबह10 बजे बडौत के बड़का रॉड के क़ब्रिस्तान में किया जाएगा सुपर्दे खाक।चौधरी बशीर खा इण्टर कॉलिज में अंग्रेजी के शिक्षक मोहम्मद वासिक के वालिद व अहमद हुसैन (रिपोर्टर) सरधना के ससुर थे मरहूम। अहमद हुसैन True story

बे परवाह इको चालक ने  मोपेड सवारों को किया घायल

Image
सड़क पर तेज रफ्तार दौड़ रही इको कार ने विक्की (मोपेड)मैं मारी जोरदार टक्कर  विकी पर बैठकर आ रहे दो मजदूर गंभीर घायल। सीएचसी भर्ती इको सहित चालक मौके से हुए फरार। अस्पताल में पहुंचकर पुलिस ने घायलों से ली जानकारी। मिली जानकारी के अनुसार सरधना के कालन्द रोड पर  अरशद, मोपेड पर बैठ कर किसी कार्य से जा रहा था। उसके पीछे उसका पड़ोसी शमशाद पुत्र अब्दुल हमीद भी बैठा था जैसे ही यह दोनों लोग कालन्द रोड बिजली घर के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे इको कार सवार चालक ने विक्की में टक्कर मार दी विकी सवार दोनों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए इसी बीच मौका देख कर इको सवार इको सहित मौके से फरार हो गए।बताया जा रहा है कि आगे पीछे दो इको गाड़ियां कालन्द की  तरफ से तेज रफ्तार में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में विक्की सवार को  जोरदार टक्कर मार दी राहगीरों ने रिक्शा में डालकर दोनों घायलों को सरधना सीएचसी पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। सीएचसी में पहुंचे परिजनों और पुलिस कर्मियों ने घटना की जानकारी ली और इको की तलाश में जांच शुरू कर दी। खबर लिखे जाने तक घायलों की हालत गंभीर थी। मौके पर पहुंचे सभासद इ

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया

      मेरठ  {Sanjay verma } कुपोषण, मातृ व शिशु मृत्यु दर पर लगाम लगाने के लिए जिला अस्पताल, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी-पीएचसी) में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया गया। इसमें गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं को जानकारी दी गई कि जन्म से 28 दिन तक नवजात को विशेष सुरक्षा मिले तो शिशु मृत्यु दर के आंकड़ों को बहुत कम किया जा सकता है। वहीं  कुपोषण व एनीमिया से भी जागरूकता से ही लड़ा जा सकता है। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की जांच पड़ताल के साथ उन्हें नि:शुल्क दवा दी गयी।         जिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस)  डॉ. मनीषा अग्रवाल ने बताया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस हर माह 9 तारीख को मनाया जाता है। उन्होंने बताया शिशु मृत्यु जन्म के 28 दिन तक सर्वाधिक होती है। इन 28 दिनों में अगर जरा सी सतर्कता बरती जाए और बच्चे को केवल स्तनपान ही कराया जाए तो इस पर काफी हद तक लगाम लगाई जा सकती है। बाहरी दूध पिलाने व गंदे हाथों से बच्चे को छूने से संक्रमण व निमोनिया हो सकता है। शुरू के 28 दिन तक बच्चे की विशेष सुरक्षा जरूरी है। मातृ मृत्यु दर का सबसे बड़ा कार

रात में 2 बजे तक बज रहे है DJ, डायल 112 भी नही कराती बन्द

  प्रदेश में डीजे बजाने को लेकर  हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीमकोर्ट ने  रोक हटाये थी पर सुप्रीमकोर्ट ने कहा डीजे सचालक प्रशाशन से अनुमति लेकर ही डीजे  बजा सकेंगे व भी रात के दस बजे तक उसके बाद अगर कोई डीजे सचालक रात के दस बजे के बाद बजाता मिला तो उस पे कानूनी करवाई होगी डीजे को जब्त कर लिया जायेगा और सचालक को जेल भेज दिया जायेगे  लेकिन  सुप्रीमकोर्ट के आदेशों को तार तार करते हुए डीजे सचालक 1,2, बजे तक शादियों में डीजे बजाते है वो भी बिना परमिशन के शिकायत करने के बाद  भी डायल 112  भी उन्हें बन्द नही करवाती है। 

दिल्ली से अगवा करके लड़की की  गोली मारकर हत्या,पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही  होगी

Image
रेवाड़ी ।हैदराबाद रेप और मर्डर के बाद जहां एक तरफ पूरे देश में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं, साथ ही इस घटना के चारों आरोपियों के एनकाउंटर के बाद जनता में खुशी है वहीं रेप की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। देश की राजधानी दिल्ली के रोहणी इलाके से एक लड़की का अपहरण करके उसके साथ रेप और फिर उसकी गोली मारकर हत्या करने का संगीन मामला सामने आया है। लड़की का शव दिल्ली से दूर हरियाणा के धारूएड़ा में मिला है। बताया जा रहा है कि लड़की को चार गोलियां मारी गयी हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है लेकिन अब तक किसी प्रकार का कोई सुराग नहीं मिला है।  जानकारी के अनुसार डबवाली के पास संगरिया मंडी निवासी एक आढ़ती अपनी 22 वर्षीय बेटी का इलाज कराने के लिए पिछले कुछ समय से दिल्ली के रोहिणी इलाके में रह रहे थे। 22 वर्षीय युवती पिछले कुछ समय से डिप्रेशन का शिकार थी और दिल्ली में उसका इलाज चल रहा था। शुक्रवार शाम को साढ़े चार बजे के करीब युवती अपने घर के पास ही पार्क में घूमने की बात कहकर गयी थी लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी। रात को साढ़े ग्यारह बजे तक उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था। परि

पुलिस प्रशासन की टीम ने रोमांचकारी मैच में 5 रनों से जीत दर्ज की

Image
 मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन और पुलिस प्रशासन के बीच एक सद्भावना मैच खेला गया जो पुलिस प्रशासन की टीम ने रोमांचकारी मैच में 5 रनों से जीत दर्ज की ।स्पोर्ट्स स्टेडियम में मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। प्रशासन की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन बनाए पुलिस प्रशासन के कप्तान अभिषेक यादव ने अच्छी बल्लेबाजी की साथ में सीडीओ आलोक कुमार ने भी  अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम को 125 रनों तक पहुंचाया। वीरेंद्र कसाना ने सर्बधिक 24 सी डी आलोक कुमार ने 15 ,अभिषेक यादव ने 12 रन बनाए।एस पो सिटी सतपाल अंतिल ज्यादा नही खेल सके।एस एस पी संजय चौधरी ३ विकास राठी को  को २ विकेट मनोज पुंडीर, गौरव सिद्धार्थ,रोहित चौधरी को १,१ विकेट मिला।१२६ रनों के लक्ष्य को एमसीए  के दोनों  ओपनर बल्लेबाजों ने आसान बना दिया था। और मात्र 9 ओवर में कितने रन बनाए 84 रन बना लिए थे दोनों अपना के रिटायर हर्ट होने के बाद पुलिस प्रशासन ने मैच को और एमसीए को 5 रनों से हरा दिया। एमसीए के बल्लेबाज गौरव सिद्धार्थ ने 58 नाबाद और गर्वित चौधरी २६ रन बनाए।एम सी ए की टीम के मात्र 2 विकेट गिरे।जबकि मंन

गागलहेड़ी थाना स्टाफ ने दी भावभीनी विदाई।

Image
सहारनपुर/थाना गागलहेड़ी  से हेड कांस्टेबल अमरदीप का स्थानांतरण स्वाटटीम में होने पर थाना प्रभारी आदेश कुमार त्यागी ने समस्त स्टाफ के साथ विदाई पार्टी दी और शॉल उढाकर  सम्मानित किया।     समस्त स्टाफ ने हेडकांस्टेबल अमरदीप के कार्यो की सराहना करते हुए बताया कि शराब कांड के बड़े शराब माफिया को जेल तक पहुचाया  इनकाउंटर में बहादुरी ओर साहस का परिचय दिया।         हेड कांस्टेबल अमरदीप जिला बागपत से 1997 बेच के है उत्तर प्रदेश पुलिस में विभिन्न जगह अपनी सेवा दे चुके है रुद्रपुर, बुलन्दशहर, गाजियाबाद, एसएसपी ऑफिस स0पुर, रामपुर मनिहारान, के बाद सवा साल के लगभग गागलहेड़ी में अपनी सेवा दे चुके है। ओर अच्छी सेवा देने के लिए समस्त स्टाफ ने तारीफ करते हुए भावभीनी विदाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।      इस मौके पर रहे एसएसआई गम्भीर सिंह, एसआई मनोज कुमार, एसआई अनिल कुमार, एसआई शिव कुमार,एसआई यशपाल सोम, एसआई विजय सिंह, हेड मोहर्रिर नरेंद्र शर्मा, एलआईयू सुभाष शर्मा, का0 तरुण शर्मा, सतीस, मोनू, आशीष, राहुल, नरेंद्र, अंकित, अनुज, धर्मेंद्र, गौरव, श्रवण तोमर, आशु यादव आदि रहे।

एड्स के प्रति लोगों को किया आगाह ,  स्कूल-कॉलेजों एवं बस स्टैण्ड पर अभियान चलाकर किया जागरूक

  मुजफ्फरनगर। एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने स्कूल-कॉलेजों एवं बस स्टैंण्ड पर शिविर लगाकर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया। इसके तहत हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। । यहां लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उसके बचाव के बारे में भी बताया गया। युवाओं को विशेष रूप से इस बीमारी के प्रति सचेत किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने समाज में एड्स मरीजों को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर कर जागरूकता लाने का आह्वान किया। उन्होंने एचआईवी संक्रमण के कारणों की जानकारी दी। शिविर में लोगों को बताया गया कि एचआईवी पॉजीटिव मरीजों की टीबी की जांच भी जरूरी है, जो सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क की जाती है।जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. योगेंद्र त्रिखा का कहना है कि जागरूकता ही इस बीमारी से बचाव का उपाय है। युवाओं को इसके प्रति जागरूक होना बेहद जरूरी है। एड्स यानी एक्वायर्ड इम्यूनो डिफिशिएंसी सिंड्रोम एक ऐसी बीमारी है जो एक रोगी से दूसरे रोगी में फैलती है और शरीर की प्रतिरोधक क्षमता खत्म कर देती है। एचआईवी वायरस मानव शरीर में प्रवेश करने के बाद कई सालों तक निष्क

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने यज्ञ करके मनाया शौर्य दिवस

Image
 विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा गीता जयंती के अवसर पर शिव चौक स्थित तुलसी पार्क मे यज्ञ- हवन करके शौर्य दिवस मनाया गया। यज्ञ के यजमान विहिप के जिला मंत्री अतुल त्यागी रहे। बजरंग दल के जिला संयोजक पीयूष राणा ने कहा कि गीता जयंती के दिन ही हिन्दु समाज के सर का कलंक बाबरी मस्जिद को तोड़कर अपने शौर्य एवं पराक्रम का परिचय दिया लगे कलन को हिन्दू समाज ने धोया था, तब से आज तक विहिप,बजरंग दल शौर्य दिवस मानता आया है। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री अनूप कुमार, नगर सह संयोजक शैंकी शर्मा,कार्तिक जोहरी,प्रतीक शर्मा, विशाल लोधी, शिवम मेघलान, सौरभ मित्तल, आर्यन पाल,अक्षय वर्मा,आयुष सिंघल,आर्य त्यागी, रवि पाल आदि लोग रहे।

कक्षा 5 ए की छात्रा  रूमस  मलिक ने उत्कृष्ट प्रदर्शन  किया और गोल्ड मेडल दिलाने में अपनी टीम  के लिए अहम योगदान दिया

Image
नालंदा पब्लिक स्कूल चरथावल में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के सभी कक्षा वर्ग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया अलकनंदा हाउस की टीम ने खो-खो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया जिसमें कक्षा 5 ए की छात्रा  रूमस  मलिक ने उत्कृष्ट प्रदर्शन  किया और गोल्ड मेडल दिलाने में अपनी टीम  के लिए अहम योगदान दिया .रिले रेस में भी रूमश मलिक ने अपनी टीम की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को कांस्य पदक जिताने में अहम भूमिका निभाई .रूमस की इस उपलब्धि के लिए उसकी बहन  सुम्बुल मलिक, भाई इंजमाम मलिक, सना मलिक,हुमेरा मलिक, अर्सलान मलिक  सोनम मलिक ने मुबारकबाद दी.

अनाज मंडी में लगी भीषण आग, काफी लोगों के हताहत होने की खबर

  नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से आग लगने की भीषण घटना सामने आई है. रानी झांसी (Rani Jhansi) रोड स्थित अनाज मंडी (Anaj Mandi) में भीषण आग लग गई है. सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. सूत्रों के मुताबिक, इस भीषण अग्निकांड में काफी लोगों के हताहत होने की खबर है. उपमुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील चौधरी ने बताया कि रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में आग लगने की घटना सामने आई है. उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है. अग्निशमन दस्‍ते की 27 गाड़ि‍यों की मदद से आग को नियंत्रित किया गया. सुनील चौधरी ने कहा कि आग बुझाने के बाद लोगों को रेस्‍क्‍यू करने का ऑपरेशन चल रहा है. दूसरी तरफ, मुख्‍य अग्निशमन अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया कि आग की चपेट में आए 50 से ज्‍यादा लोगों को बचाया गया है.

हस्तिनापुर में पड़ोस युवा संसद का आयोजन

Image
हस्तिनापुर। नेहरू युवा केंद्र संगठन मेरठ युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में विकासखंड हस्तिनापुर में पड़ोस युवा संसद का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य विषय गंगा संरक्षण जल संरक्षण स्वच्छता एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रहे मंच का संचालन रजनीश करण वालों सभासद नगर पंचायत हस्तिनापुर एवं रविंद्र कुमार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हस्तिनापुर ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत चेयरमैन हस्तिनापुर एवं ब्लाक प्रमुख हिमांशु सिद्धार्थ रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ब्लाक प्रमुख फूल सिंह सैनी द्वारा की गई एवं संदर्भ व्यक्तियों में मां वैभव लक्ष्मी कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री सुनील पोसवाल, जी एस. डी. स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज अहलावत जी, अजय भारती जी वरिष्ठ समाजसेवी हस्तिनापुर, डॉक्टर किशोर कुमार प्रोफेसर स्वामी कल्याण देव डिग्री कॉलेज हस्तिनापुर रहे कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिथियों में तुषार गुप्ता जी जिला कार्यक्रम अधिकारी नमामि गंगे मां एवं सौरभ चौबे नगर पंचायत जितेंद्र चौहान आरएसएस प्रचारक रविंद्र राणा निदेशक जिला सहकारी बैंक मेरठ रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सर

एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकाल कर दिया स्वच्छता का सन्देश  

Image
सरधना एनसीसी मेरठ की शाखा से जुड़े कैडेट्स ने नगर में रैली निकालकर वस्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया तथा स्वछता का संदेश दिया। साथ ही नगर में घूमकर साफ़ सफाई करते हुए लोगों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित किया।  सरधना में बिनौली रोड स्थित आचार्य नमि सागर जैन इंटर कॉलेज में पहुंचे यूपी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अब्दुल हमीद खान प्रशासनिक अधिकारी कर्नल धर्मेंद्र कुमार के निर्देश अनुसार एएनओ कैप्टन माणिक चंद जैन के नेतृत्व में स्वच्छता को लेकर सफाई अभियान चलाया। जागरूकता रैली को आचार्य नमी सागर जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय बहादुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अभियान के दौरान एनसीसी  केडेट्स ने नगर में विभिन्न स्थानों पर सफाई अभियान चलाकर नागरिको को स्वच्छता का संदेश दिया। एनसीसी  कैडेट्स ने वृक्षारोपण करने और प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने के लिए भी लोगों को जागरूक किया। एनसीसी  के बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्वच्छता भारत मिशन को देश के कोने कोने तक पहुंचाने का आह्वान किया। जिससे लोग जागरूक होकर भारत को स्वच्छता और सुंदर बना सके बना सके और विभिन