विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने यज्ञ करके मनाया शौर्य दिवस


 विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा गीता जयंती के अवसर पर शिव चौक स्थित तुलसी पार्क मे यज्ञ- हवन करके शौर्य दिवस मनाया गया। यज्ञ के यजमान विहिप के जिला मंत्री अतुल त्यागी रहे।
बजरंग दल के जिला संयोजक पीयूष राणा ने कहा कि गीता जयंती के दिन ही हिन्दु समाज के सर का कलंक बाबरी मस्जिद को तोड़कर अपने शौर्य एवं पराक्रम का परिचय दिया लगे कलन को हिन्दू समाज ने धोया था, तब से आज तक विहिप,बजरंग दल शौर्य दिवस मानता आया है।
इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री अनूप कुमार, नगर सह संयोजक शैंकी शर्मा,कार्तिक जोहरी,प्रतीक शर्मा, विशाल लोधी, शिवम मेघलान, सौरभ मित्तल, आर्यन पाल,अक्षय वर्मा,आयुष सिंघल,आर्य त्यागी, रवि पाल आदि लोग रहे।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..