डॉ. आर एस चौहान और डॉ. शेख इब्राहिम वाकिफ को हकीम अजमल खान अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार

वर्ल्ड यूनानी चिकित्सा विज्ञान दिवस पुरस्कार 2024 की घोषणा

डॉ. आर एस चौहान और डॉ. शेख इब्राहिम वाकिफ को हकीम अजमल खान अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा



नई दिल्ली। आल इण्डिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर मुश्ताक अहमद के अनुमोदन के बाद नियमानुसार विश्व यूनानी चिकित्सा विज्ञान दिवस पुरस्कार 2024 की घोषणा कर दी गयी है। इस संबंध में आज दरियागंज, नई दिल्ली में डॉ. शकील अहमद की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें विश्व यूनानी चिकित्सा विज्ञान दिवस पुरस्कारों की घोषणा के अलावा 12 फरवरी को दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। विश्व यूनानी चिकित्सा विज्ञान दिवस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले नामों की सूची में प्रो. अहमद नदीम खान (अलीगढ़) को डॉ. ए.यू. आजमी लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार, प्रो. अख्तर हुसैन  (पुणे) को सर्जरी के लिए अबुल कासिम जहरावी अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, प्रो. एन. फहीमा (श्रीलंका) को संक्रामक रोगों के लिए जकारिया राज़ी अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, डॉ. बिलाल अहमद (सीसीआरयूएम, नई दिल्ली) को यूनानी चिकित्सा के अनुसंधान और संवर्धन के लिए इबने सीना अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, डॉ. आर.एस. चौहान (नई दिल्ली) को राष्ट्रीय एकता के लिए हकीम अजमल खान अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, डॉ. शेख इब्राहिम वाकिफ (नागपुर) को यूनानी चिकित्सा के प्रचार और विकास के लिए हकीम अजमल खान अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, और प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस सिद्दीकी (देवबंद) को शिक्षण और यूनानी चिकित्सा सेवाओं के लिए हकीम अल्ताफ अहमद आजमी अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, डॉ. फराह अहमद (सीसीआरयूएम, नई दिल्ली) को यूनानी चिकित्सा में अनुसंधान के लिए हकीम अब्दुल रज्जाक अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, डॉ. मुहम्मद अरशद जमाल (एनआईयूएम, बैंगलोर) को लेखन एवं अध्यापन के लिए अल्लामा कबीरुद्दीन अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, प्रोफेसर खुर्शीद अहमद (हमदर्द विश्वविद्यालय, नई दिल्ली) को यूनानी चिकित्सा के अध्यापन एवं प्रचार-प्रसार के लिए हकीम सैयद इश्तियाक अहमद अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, डॉ. आयशा रजा (मेडिकल कॉलेज करोल बाग, नई दिल्ली) को शिक्षण और संगठनात्मक मामलों के लिए डॉ. आलिया अमान अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, डॉ. आयशा सिद्दीकी (जामिया हमदर्द, नई दिल्ली) को यूनानी चिकित्सा अनुसंधान के लिए डॉ. उम्म-उल-फज़ल अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार (इल्म-उल-अदविया), प्रोफेसर साकिब हुसैन (अकल कुवां, महाराष्ट्र) को शिक्षा और प्रशिक्षण के लिए हकीम इलियास खान शेरवानी अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, डॉ. जलील अहमद गुलाम रसूल (जेडवीएम, पुणे) को यूनानी चिकित्सा के शिक्षण और प्रचार के लिए हकीम राम लुभाया अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, डॉ. सबाहतुल्लाह (अमरोहा) को हकीम अब्दुल हमीद अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, डॉ. परवेज अहमद वारसी (जयपुर) को हकीम अब्दुल्लाह अंतर्राष्ट्रीय प्रचार एवं प्रकाशन पुरस्कार, डॉ. नसर अहमद (संभल) को हकीम जियाउद्दीन जिया अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सा पुरस्कार, डॉ. अनवर जमाल (सीसीआरयूएम, नई दिल्ली) को यूनानी चिकित्सा अनुसंधान के लिए हकीम अब्दुल अजीज खान अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार और डॉ. मिर्जा आसिफ बेग (नई दिल्ली) को चिकित्सा के लिए हकीम सयानतुल्लाह अमरोहवी अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार के अलावा हकीम अजमल खां स्टार एवार्ड के लिए डॉ. शकील अहमद (दिल्ली), डॉ. शबनम (दिल्ली), डॉ. गयासुद्दीन सिद्दीकी (दिल्ली), डॉ. मुफ्ती जावेद अनवर (दिल्ली), डॉ. अफरोज तालिब (बलरामपुर), डॉ. फहीम मलिक (दिल्ली), डॉ. मुहम्मद आरिफ सैफी (अलीगढ़), हकीम आफताब आलम (दिल्ली), डॉ. शकील अहमद हापुरी (दिल्ली), हकीम मुहम्मद मुर्तजा (दिल्ली), डॉ. खुर्शीद आलम (दिल्ली), डॉ. मुहम्मद नोमान (दिल्ली), डॉ. तजमीन नैयर (रांची), हकीम उसामा बिन मारूफ (रायबरेली), डॉ. अब्दुल समद (औरंगाबाद), डॉ. मुहम्मद जाकिर हफीजुल्लाह अंसारी (भिवंडी), डॉ. अनस अंसारी (नागपुर), डॉ आसिफ अख्तर बेग (बिजनौर), डॉ. अकील अहमद (आजमगढ़), डॉ. एहसान अहमद सिद्दीकी (दिल्ली), डॉ. फैजान अहमद सिद्दीकी (दिल्ली), डॉ. खुबैब अहमद (मुबारकपुर), डॉ. मुहम्मद एजाज खान (इलाहाबाद), डॉ. अतहर इलाही खान (दिल्ली), डॉ. सैयद रिफाअत अली (अलीगढ़), डॉ. जीनत (दिल्ली), डॉ. शाजिया मुजम्मिल (संभल), एडवोकेट पुनीता (दिल्ली), एडवोकेट शान जबीन काजी (दिल्ली) के नाम शामिल हैं। इसके अलावा, श्री सादिक याकूब बाबला (बुलढाना), एडवांस्ड पाकीजा यूनानी (पुणे) और सिमला फार्मेसी (हैदराबाद) को गुणवत्तापूर्ण फार्मास्यूटिकल्स के लिए हकीम अजमल खान फार्मेसी पुरस्कार के लिए चुना गया।

विश्व यूनानी चिकित्सा विज्ञान दिवस के संयोजक और आल इन्डिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के महासचिव डॉ. सैयद अहमद खान ने एक बयान में कहा कि यह हमारे लिए बड़े हर्ष की बात है कि भारत सरकार ने भी यूनानी चिकित्सा पद्धति के महत्व को स्वीकार करते हुए स्वतंत्रता सेनानी मसीह-उल-मुल्क हकीम अजमल खान के जन्म दिन को बड़े पैमाने पर यूनानी चिकित्सा दिवस का आयोजन शुरू किया है, और 2011 में हमने जो पहल शुरू की थी, वह अब सफलता की ओर बढ़ रही है।



Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच