Posts

Showing posts from October, 2023

हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद झुका प्रशासन : BKU की फिर हुई जीत... मांगे मनवाकर ही लौटे टिकैत

Image
  मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आज दिनभर किसानों का कब्जा रहा। किसानों की समस्याओं को लेकर चौधरी नरेश टिकैत व राकेश टिकैत जमकर दहाडे। नरेश टिकैत ने तो डीएम-एसएसपी के सामने ही राजनीतिक दबाव में काम न करने की नसीहत तक दे डाली। कईं घंटे तक चलते हाईवोल्टेज घटनाक्रम के बाद आखिरकार अधिकारियों के किसानों की कईं मागों को स्वीकार किए जाने के बाद आंदोलन समाप्त हुआ। जिसके बाद किसान अपने घरों के लिए वापस चले गए हैं। डीएम ने किसानों को पांच दिन में गन्ना भुगतान कराने का आश्वासन दिया है। भारतीय किसान यूनियन ने मुंडभर में हुई मासिक पंचायत में हुए ऐलान के अनुसार आज आज एसएसपी दफ्तर पर धरना प्रदर्शन किया। एसएसपी ऑफिस पर भाकियू की पंचायत के लिए किसान सुबह से ही पहुंचना शुरू हो गए थे। पुलिस ने शहर की नाकेबंदी की और चारों और पुलिस तैनात रहा। वहीं, ट्रैक्टरों पर सवार होकर विभिन्न रास्तों से किसान शहर में पहुंचे। भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत और भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत भी कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे। भाकियू के धरना प्रदर्शन में आज शहर में किसानों का जमावड़ा लगा रहा। सुबह क

BKU ने SSP आफिस घेरा,किसानों की समस्याओं का निस्तारण न होने से नाराज हैं किसान

Image
मुज़फ्फरनगर की बुढ़ाना शुगर मिल द्वारा किसानों के गन्ना भुगतान न किये जाने, दस साल पुराने ट्रैक्टरों को बंद किये जाने व किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर किसानों में आक्रोश है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बैनर तले सोमवार को किसानों ने जनपद के एसएसपी कार्यालय का घेराव का प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। जनपद के विभिन्न कोनों से किसान एसएसपी कार्यालय पहुंच रहे हैं। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए DM ऑफिस पर सीओ सदर के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि प्रदर्शन के दौरान किसी तरह का कोई उपद्रव न हो सके। बता दें कि किसानों की मासिक पंचायत के दौरान भारतीय किसान यूनियन के  प्रवक्ता राकेश टिकैत द्वारा घोषणा की गयी थी कि किसानों के साथ साजिश की जा रही है। इस दौरान राकेश टिकैत ने मंत्री पर भी आरोप लगाये थे कि या तो मंत्री किसानों के साथ साजिश कर रहे हैं या फिर मंत्री के साथ साजिश हो रही है। राकेश टिकैत ने 23 अक्तूबर को एसएसपी आफिस का गेट तोड़कर प्रदर्शन करने की बात कही थी। राकेश टिकैत के आह्वान पर सोमवार को भारतीय किसान यून

केजरीवाल ने जिले की बेटी को दिल्ली मे दी बडी जिम्मेदारी.. जीनत बनी जॉइंट सेक्रेटरी

Image
मुज़फ्फरनगर ।  आम आदमी पार्टी के चीफ और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने एक बार फिर जिले की बेटी पर विश्वास जताते हुए जीनत खान को महिला विंग मे जॉइंट सेक्रेटरी बनाया हैं। वे पहले से ही अल्पसंख्यक मोर्चा मे वाईस प्रेजिडेंट और दिल्ली सरकार के भगवान महावीर मेडिकल कॉलेज संचालन समिति की नामित सदस्या हैं। बता दे की दिल्ली मे आम आदमी पार्टी के गठन के साथ ही जीनत खान ने पार्टी से अपने राजनैतिक कैरियर की शुरुआत की थी। मूल रूप से हसनपुर लुहारी की निवासी मरहूम रियासत अली खान की बेटी जीनत खान को पार्टी ने कश्मीर मे महिला विंग की जिम्मेदारी दी थी। मानवता वैलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से समाजसेवा मे जुडी जीनत खान उत्तराखण्ड के कारोबारी नफासत अली खान की बहन हैं। उन्हें बडी जिम्मेदारी मिलने पर हसनपुर लुहारी गांव मे भी ख़ुशी का माहौल हैं।  नगर के जैन डिग्री कॉलेज से ग्रेजुएट जीनत खान दिल्ली मे ही रहती हैं।

निकाह से 24 दिन पहले दोस्त संग होटल मे रुकी लड़की की हत्या.. दोस्त लाश को कमरे मे लॉक्ड करके हुआ फरार? FIR दर्ज

Image
  सम्भावना : मुहब्बत की जंग हारी तो मौत को गले लगाया, दोस्त से शादी चाहती थी या मायूस दोस्त ने मौत के घाट उतारा UP : गाजियाबाद के चर्चित होटल में  लड़की की हत्या कर दी गई। लड़की शहज़ादी अपने दोस्त अज़हरुद्दीन के साथ होटल मे रुकी थी। आगामी 14 नवम्बर को लड़की का दिल्ली के युवक संग निकाह होना था, आरोप दोस्त पर हैं.. हत्या के बाद आरोपी लाश को होटल के कमरे मे बंद कर फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।वह दो दिन पहले होटल में दोस्त के साथ घर से निकाह की शॉपिंग का बोलकर आई थी, जो शव को कमरे में बंद कर फरार हो गया। थाना वेव सिटी पुलिस ने दोस्त के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सम्भावना यह भी हैं की होटल रूम मे दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और लड़की ने जहर खा लिया। 20 अक्टूबर को आई थी होटल  ... एसीपी वेव सिटी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि धौलाना की शहजादी का दिल्ली के एक युवक से 14 नवंबर को निकाह होना था। मसूरी में रहने वाले अजहरुद्दीन के साथ 20 अक्टूबर को वह होटल में आई थी। रविवार सुबह हाउस कीपिंग स्टाफ कमरे में सफाई के लिए आया तो इसका गे

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

Image
  जमियत उलमा की बैठक मे शिक्षा विभाग द्वारा नियम विरुद्ध दिये जा रहे नोटिसो की निंदा की गई  मुज़फ्फरनगर। जमियत उलमा  की एक अहम मीटिंग मे मदरसों पर बिना वजह सरकारी शिकंजा कसे जाने को लेकर चर्चा हुई। ज़िला महासचिव  कारी ज़ाकिर हुसैन क़ासमी के आवास पर संपन्न हुई बैठक मे  मदरसों को बिना मान्यता प्राप्त विद्यालय बताकर बन्द कराने के सम्बंध में गौर ओ फिक्र किया गया। इस अवसर पर जमीयत उलमा उत्तर  के सेक्रेटरी कारी जाकिर हुसैन ने कहा कि  मुजफ्फर नगर में चलने वाले धार्मिक मदरसों मे निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। इन मदरसों में कक्षाओं का भी आयोजन नही किया जाता है। ये मदरसे आज़ादी से भी पहले से चले आ रहे हैं। जो संविधान द्वारा प्रदत्त धार्मिक स्वतन्ता के मौलिक अधिकारों के तहत चलाये जाते हैं। इस प्रकार ये मदरसे विद्यालयों की श्रेणी में नहीं आते हैं , किन्तु इन मदरसों को कुछ दिन पूर्व से लगातार शिक्षा विभाग द्वारा नोटिस दिये जा रहे है। कि उक्त मदरसे मान्यता प्राप्त नहीं है। मदरसे तत्काल बन्द कर दिये जायें अन्यथा आप पर दस हज़ार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लगाया जायेगा । ये नोटिस शिक्षा विभाग

हेल्थ प्रीमियर लीग में मोरना ने शाहपुर को मात दी, 57 रन से हासिल की जीत, सागर रहे मैन ऑफ़ द मैच

Image
 मुजफ्फरनगर के भैंसी के क्रिकेट स्टेडियम में चल रही हेल्थ प्रीमियर लीग में स्वास्थ्य विभाग मोरना की टीम ने स्वास्थ्य विभाग शाहपुर को 57 रन से शिकस्त दी। इस मैच में मोरना की ओर से सागर ने सर्वाधिक 84 रन की नाबाद पारी खेली। सागर ने अपनी गेंदबाजी में भी चार ओवर में पांच विकेट लेकर शाहपुर की टीम का हौंसल पस्त कर दिया। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से भैंसी के क्रिकेट स्टेडियम में हैल्थ प्रीमियर लीग (एचपीएल) कराया जा रहा है, जिसमें सीएमओ आॅफिस समेत जनपद के सभी 9 ब्लाॅकों की टीम इस लीग में भाग ले रही है। शुक्रवार का मैच मोरना ब्लाॅक व शाहपुर ब्लाॅक की टीमों के बीच खेला गया। मोरना की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान में उतरे सागर व अतुल ने धमाकेदार शुरूआत की, परन्तु अतुल कुमार ने तीसरे अवर में अपना विकेट गंवा दिया और उन्होंने 11 गेंद का सामना करने के बाद 17 रन बनाकर अपना योगदान दिया। सागर की ओर से धुआंधार बल्लेबाजी की गयी और वह ओपनिंग से लेकर ओवर समाप्त होने के बाद नाबाद वापिस लौटे। सागर ने कुल 61 गेंदों का सामना किया और उन्होंने 84 रन ब

पश्चिमांचल महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी हुई घोषित

Image
मुजफ्फरनगर । नवनिर्माण पश्चिमांचल महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारणी आज प्रिंस पैलेस मुजफ्फरनगर में आयोजित कार्यक्रम में आज घोषित की गई, जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिसौली ने कहा कि पश्चिमांचल महासभा के मुख्य कार्य पश्चिमी यूपी को अलग राज्य , हाईकार्ट बैंच व किसानो,मजदूरों एवं युवाओं की समस्याओं को लेकर सँघर्ष करना है। उन्होंने कहा की पूरब की सरकार ने हमेशा पश्चिमी यूपी का शोषण किया है ओर हमेशा यहाँ के हर वर्ग की आवाज दबाने का कार्य किया है आज पश्चिमी यूपी का युवा जागरूक है और उसने अपने हक की लड़ाई के लिए संघर्ष की ठान ली है । पश्चिमांचल महासभा में शाहजेब खान को प्रदेश अध्यक्ष ,चौधरी धीरेंद्र सिवाच को प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ,सुमित चिकारा को प्रदेश अध्यक्ष छात्र प्रकोष्ठ, रश्मि बालियान को राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, विपिन चौधरी को क्षेत्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ब्रज एवं सलमान कुरैशी को क्षेत्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ हस्तिनापुर चुना गया। कार्यक्रम में विकास प्रताप ठेनुआ, वैचारिक उत्तराधिकारी राजा मेहन्द्र प्रताप , राजीव मलिक राष्ट्रीय महासचिव ,अंकित गोटका , व

संकट की घडी से कैसे निपटे, प्रशिक्षण में दिये गये टिप्स

Image
तीसरे दिन ग्राम प्रधानों व वी0डी0ओ0 को किया गया प्रशिक्षित मुजफ्फरनगर । जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों के साथ ही ग्राम विकास अधिकारियों को संकट की घडी में आपदा से बचाव के लिये प्रशिक्षित किया गया। यहाँ प्रशिक्षकों ने उन्हें बताया कि सर्दी का मौसम नजदीक है, ऐसे में शीतलहर से बचाव के लिये अभी से तैयारी कर ली जाये। क्षतिग्रस्त घरों एवं खिडकियों की मरम्मत करा ली जाये। सोशल मीडिया के माध्यम से शीतलहर की अपडेट लेते रहें। बन्द कमरे में अंगीठी या हीटर का प्रयोग कदापि न किया जाये। यह जानलेवा हो सकता है। श्री राम कॉलेज के डी ब्लाक में आयोजित इस शिविर के तीसरे दिन ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रशिक्षण लिया। तीसरे दिन मास्टर ट्रेनरों ने भूकम्प एवं शीतलहर से बचाव को लेकर विस्तार से बताया। मास्टर ट्रेनर पंकज त्यागी ने बताया कि विषम परिस्थिति से निपटने के लिये दिमागी तौर पर तैयार रहना चाहिये। उन्होनें इमरजेन्सी किट के प्रयोग को लेकर भी जानकारी दी। सडक दुर्घटना होने पर बचाव के लिये टिप्स दिये गये। मास

श्रीराम कॉलेज मे चल रहे प्रशिक्षण के दूसरे दिन आपदा से निपटने को दिया गया प्रशिक्षण

Image
  इंटर कॉलेजों व बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने सीखे आपदा प्रबन्धन के गुर, अपर जिलाधिकारी ने शिक्षकों को दी जानकारी मुजफ्फरनगर । स्थानीय श्री राम कॉलेज में आपदा से बचाव हेतु जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन बेसिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के 500 शिक्षको ने आपदा प्रबन्धन के गुर सीखे। शिक्षकों को नाव दुर्घटना, बेमौसमी बारिश, अग्निकांड, हवाई हमला, आंधी-तूफान, अतिवृष्टि, साँप के काटने एवं भूकम्प से बचाव को लेकर जानकारी दी गयी। इन्हें बताया गया कि दामिनी ऐप के माध्यम से किस तरह आकाशीय बिजली गिरने से पहले इसकी जानकारी कैसे मिल सकती है, इससे जनहानि को काफी हद तक रोका जा सकता है। जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के बैनर तले चल रहे 4 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन प्रशिक्षकों ने बताया कि बाढ के आने से पहले ही सुरक्षित आश्रय स्थल एवं ऊचे स्थानों की पहचान कर ली जाती है, इसी तरह साँप के काटने के बाद सबसे पहले प्राथमिक उपचार हो व फिर डाक्टर की तलाश की जाये। जिस स्थान पर साँप ने काटा है, उसे रस्सी से न बाँधे। प्रशिक्षण में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार,

मुज़फ्फरनगर मे आपदा से बचाव को दिया गया प्रशिक्षण

Image
श्री राम कॉलेज में आयोजित हुआ प्रशिक्षण शिविर, पहले दिन 500 शिक्षकों को दिये गये टिप्स मुजफ्फरनगर। आपदा से बचाव हेतु जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन बेसिक शिक्षा विभाग के 500 शिक्षको को प्रत्येक आपदा से बचाव हेतु प्रशिक्षित किया गया। आंधी-तूफान, अतिवृष्टि से लेकर साँप के काटने एवं भूकम्प के बीच सावधानी को लेकर भी प्रशिक्षण दिया गया। स्थानीय श्री राम कॉलेज में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के बैनर तले 04 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ। पहले दिन इस शिविर का उद्घाटन अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व गजेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी सदर परमानन्द झा एवं नोडल अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने किया। इस अवसर पर एडीएम गजेन्द्र कुमार ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य प्रत्येक आपदा से निपटने के लिये समाज को प्रशिक्षित करना है। शिक्षक समाज का आईना होता है। ऐसी स्थिति में शिक्षक से बेहतर कोई पक्ष नहीं हो सकता। ऐसी स्थिति में शिक्षकों को ही लिया गया है। यहाँ मास्टर ट्रेनर अनुराधा वर्मा, मिर्जा गुलजार बेग, बुशरा, पंकज त्यागी, शीजा खानम, गुलफाम अहमद, योगेश कुमार, जैकी कुमा

कवाल में श्रीराम बारात धूमधाम से निकली गई

Image
  जानसठ ।कवाल गांव में श्रीराम लीला भवन में गुरुवार रात्रि में  धनुष यज्ञ की लीला का मंचन किया गया  जिसके बाद शुक्रवार को शाम के समय श्रीराम बारात बड़े धूमधाम से निकली गई जिसमे सुंदर सुंदर झाकियां निकाली गई ।  शुक्रवार को श्री राम बारात की शोभा यात्रा बड़े धूमधाम से बैंड  बाजो के  साथ श्रीराम लीला भवन से प्रारम्भ होकर मुख्य मार्गो से होते हुए कोठला मोहल्ले के शिव मन्दिर तक पहुंची जिसमें सुन्दर सुन्दर झकिया भी निकाली गई श्रीराम बारात का ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा करके स्वागत किया इस दौरान पूर्व विधायक विक्रम सैनी, पंडित नरेश शर्मा, कन्हिया सैनी, डारेक्टर मदनगोपाल सैनी, रामलीला कमेंटी अध्यक्ष प्रभात कुमार , बहादुर सैनी, राहुल , देवेंद्र, राजकुमार सैनी, शिवनंदन सैनी आदि मौजूद रहे। फरीद अंसारी 

कैकई ने मांगे दो वरदान, राम को वनवास और भरत को राज सिंहासन

Image
  फरीद अंसारी  जानसठ कस्बे में चल रही प्राचीन रामलीला में गुरूवार को कैकई वरदान की लीला का सुंदर मंचन किया गया। महारानी केके अपनी दासी मंत्र की बातों में आकर महाराजा दशरथ से राम के लिए 14 वर्ष का वनवास मांग लेती है। गुरुवार को प्राचीन रामलीला मोहल्ला मिश्रान में स्थानीय कलाकारों के द्वारा कैकई वरदान की लीला का सुंदर मंचन किया गया। मंचन के दौरान दिखाया गया कि अयोध्या नगरी में श्री राम के राज्य अभिषेक की तैयारी चल रही थी। लेकिन इसी दौरान महारानी कैकई की दासी मंथरा द्वारा उनको बहला फुसलाकर श्री राम के लिए 14 वर्ष का वनवास और उनके पुत्र भारत के लिए अयोध्या का राज्याभिषेक महाराजा दशरथ से मांगने को कहती है। महारानी कैकई को भवन में जाकर महाराजा दशरथ से यही मांग करती है जब यह बात अयोध्या की प्रजा को पता चलती है तो वह श्री राम के साथ ही वनों में जाने के लिए तैयार हो जाते हैं परंतु श्री राम रात्रि में उनका खोया हुआ छोड़कर आगे वनों में प्रस्थान कर जाते हैं। लीला को देखकर सभी भक्तजन भाव विभोर हो गए।  इस दौरान समिति के अध्यक्ष निशांत कांबोज सोनी कुमार गुर्जर, रामअवतार दीक्षित, अशोक राजपूत, उमाशंकर

भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलकर ही जीवन को सुखमय बनाया जा सकता है: प्रवेंद्र भड़ाना

Image
-123 वी बार किये जा रहे रामलीला मंचन का उद्घाटन किया फरीद अंसारी  जानसठ कस्बे की प्राचीन रामलीला मौहल्ला मिश्रान का रविवार को पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रवेंद्र भड़ाना ने फीता काटकर शुभारंभ किया।  इसके उपरांत नारद मोह की लीला का सुंदर मंचन किया गया।  प्राचीन रामलीला मोहल्ला मिश्रान में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी भगवान श्रीराम की लीला का  मंचन स्थानीय कलाकारों के द्वारा किया जा रहा है। रविवार की देर शाम पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रवेंद्र भडाना ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि हम लोगों को भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलना चाहिए। ताकि जीवन को सुखमय बनाया जा सके।  समिति के अध्यक्ष निशांत कंबोज बताया कि प्राचीन रामलीला 123 वर्षों से होती चली आ रही है जिसमें स्थानीय लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और स्थानीय कलाकार ही लीला का मंचन करते हैं। उद्घाटन के उपरांत नारद मोह की लीला का सुंदर मंचन स्थानीय कलाकारों के द्वारा किया गया। इस दौरान आजीवन संरक्षक जयप्रकाश कंबोज, रमेश चंद कंबोज, वेद प्रकाश सैनी एडवोकेट, रतन सिंह राजपूत, रामअवतार दीक्षित, उमाशंकर शर्मा, सोनी कुमार गुर्जर, ज्ञानचंद

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार

Image
ग्रेटर नोएडा ।श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय दनकौर में इतिहास विभाग की ओर से ग्लिम्प्स ऑफ हिस्ट्री थीम पर केंद्रित कर  पोस्टर-प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया। जिसमें इतिहास विषय के (बी ए) स्नातक स्तर के छात्र/छात्राओं ने बड़े मनोयोग से अपने पाठयक्रम पर आधारित ऐतिहासिक घटनाओ का प्रदर्शन दीवारों पर लगे बड़े-बड़े पोस्टरों के माध्यम से किया, सभी ने बड़ी ही उत्सुकता से इस नए ढंग की प्रदर्शनी मे हिस्सा लिया। छात्र-छात्राओं के इस बौद्धिक हुनर को देखने महाविधालय के सभी विभागों के शिक्षक बारी बारी से दिनभर आते रहे, विधार्थियों ने भी अपनी कक्षाओं के साथ साथ इस अकादमिक आयोजन का आनंद लिया, इतिहास विषय की पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रदर्शनी में भारत के प्राचीन इतिहास उन तमाम विषयों को शामिल किया गया जैसे पाषाण युग के औजार, सिंधु सभ्यता का विस्तार, वैदिक काल की विदुषी महिलाऐं, प्राचीन विश्वविद्यालय, मौर्य साम्राज्य, चंद्रगुप्त मौर्य और अशोक महान एवं गुप्त काल का वैभव, हर्षवर्धन का उत्तर में विशाल साम्राज्य स्थापित करना, गुर्जर प्रतिहार वंश के प्रतापी शासक, मोहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान, मध्यकालीन

तनेजा हास्पिटल पर लगा निःशुल्क जांच शिविर

Image
  बिना निशान कान के छेद से आपरेशन- फौज हेतु फिटनेस संभव:डा. तनेजा मुजफ्फरनगर । तनेजा हास्पिटल रेलवे रोड पर एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन गांधी जयंती के उपलक्ष्य में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाया गया। शिविर का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष डा. सुधीर सैनी द्वारा किया गया। डा. तनेजा पिछले 42 वर्षों से निशुल्क शिविर लगाकर सेवा कर रहे हैं। उन्होंने उत्तराखंड, जम्मू से लेकर तेलंगाना, मुम्बई तक निशुल्क शिविर में भाग लिया है। डा. तनेजा ने बताया कि माइक्रो सर्जरी और अब टेलिस्कोप के माध्यम से कान के समस्त आपरेशन कान के छेद से करना संभव है। इस आपरेशन में सामान्यतः कोई निशान नहीं आता है और लगभग 99 प्रतिशत रोगी का आपरेशन सफल हो जाता है। विशेष बात यह है कि कोई निशान न होने के कारण और आपरेशन सफल होने के कारण मेडिकल जांच में अयोग्य नहीं होता है। डा. तनेजा द्वारा गत 20 वर्षों में 2000 से अधिक युवाओं के आपरेशन में सफलता पाई है। शिविर के मुख्य अतिथि डा. सुधीर सैनी ने कहा कि उपरोक्त आपरेशन की तकनीक से नौजवानों को मैडिकली अनफिट होने के बाद पुनः चयन होना जनपद के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। नौजवानों का