संकट की घडी से कैसे निपटे, प्रशिक्षण में दिये गये टिप्स




तीसरे दिन ग्राम प्रधानों व वी0डी0ओ0 को किया गया प्रशिक्षित

मुजफ्फरनगर। जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों के साथ ही ग्राम विकास अधिकारियों को संकट की घडी में आपदा से बचाव के लिये प्रशिक्षित किया गया। यहाँ प्रशिक्षकों ने उन्हें बताया कि सर्दी का मौसम नजदीक है, ऐसे में शीतलहर से बचाव के लिये अभी से तैयारी कर ली जाये। क्षतिग्रस्त घरों एवं खिडकियों की मरम्मत करा ली जाये। सोशल मीडिया के माध्यम से शीतलहर की अपडेट लेते रहें। बन्द कमरे में अंगीठी या हीटर का प्रयोग कदापि न किया जाये। यह जानलेवा हो सकता है।


श्री राम कॉलेज के डी ब्लाक में आयोजित इस शिविर के तीसरे दिन ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रशिक्षण लिया। तीसरे दिन मास्टर ट्रेनरों ने भूकम्प एवं शीतलहर से बचाव को लेकर विस्तार से बताया।



मास्टर ट्रेनर पंकज त्यागी ने बताया कि विषम परिस्थिति से निपटने के लिये दिमागी तौर पर तैयार रहना चाहिये। उन्होनें इमरजेन्सी किट के प्रयोग को लेकर भी जानकारी दी। सडक दुर्घटना होने पर बचाव के लिये टिप्स दिये गये।


मास्टर ट्रेनर मिर्जा गुलजार बेग ने बताया कि साँप के काटने के बाद सबसे पहले प्राथमिक उपचार हो व फिर डाक्टर की तलाश की जाये। जिस स्थान पर साँप ने काटा है, उसे रस्सी से न बाँधे। दामिनी ऐप का प्रयोग किया जाये। यह वज्रपात की दशा में काफी हद तक कारगर साबित होगा।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार ने ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों से रूबरू होते हुये प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी। उन्होनें कहा कि आपदा में हमेशा ग्रामीण क्षेत्र ज्यादा प्रभावित होता है, ऐसे में पंचायतों की जिम्मेदारी अधिक बढ जाती है। ग्राम प्रधान व अन्य प्रतिनिधि अपने गाँवों में चौपाल लगाकर गाँव के लोगों को आपदा से बचाव के प्रति जागरूक करें। इस प्रशिक्षण में जो सीखा है, उसका 20 प्रतिशत भी यदि ग्रामीणों को सिखाने में कामयाब रहे तो यह बडी बात होगी।


इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला, आपदा पटल प्रभारी नासिर हुसैन, मास्टर ट्रेनर शीजा खानम, अनुराधा वर्मा, मिर्जा गुलजार बेग, बुशरा, पंकज त्यागी, विवेेक गोयल, गुलफाम अहमद, योगेश कुमार, जैकी कुमार, शिखा शर्मा, निकिता रमन, रेनू रानी, अजय कुमार, अमित कौशिक, प्रवेश कुमार, रविन्द्र कुमार, पप्पू, अंशुल पुण्डीर आदि का योगदान रहा। यहाँ प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी बी0एस0ए0 शुभम शुक्ला ने बताया कि प्रशिक्षण शनिवार को भी जारी रहेगा, जिसमें ग्राम प्रधान, लेखपाल, कानूनगो आदि शामिल रहेगें।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार