Posts

Showing posts from March, 2020

शेरपुर गांव के गली मोहल्लों में दवाई का छिड़काव  कराया हाशिम ठाकुर ने...

Image
मुज़फ्फरनगर ( इरशाद राणा) सदर ब्लॉक के गाँव शेरपुर में कोरोना को लेकर ग्राम प्रधान हाशिम ठाकुर के निरन्तर में विशेष सतर्कता बरती जा रही हैlजिस को लेकर सुबह से ही  शरू हुआ गली मोहल्लों में दवाई का छिड़काव  जारी है। कोरोना महामारी और मच्छरों से निजात दिलाने को कीटनाशक_दवाई और फॉगिंग कराई जा रही है जिसमे प्रधान को सभी ग्रामवासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है तथा उन्होने सभी को धन्यवाद भी दिया  साथियों का जो सुबह से ही मेरे साथ में लगकर मदद करे है और लोगों को इस खतरनाक बीमारी के बारेे में जागरूक भी कर रहे है, और  लोगों से अनावश्यक घर से बाहर ना जाने की अपील भी गई ।

बीआईटी मेडिकल कॉलेज में बने सेन्टर का जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव ने निरीक्षण किया

Image
नईम चौधरी मीरापुर।बीआईटी मेडिकल कॉलेज में बने क्वारंटीन सेन्टर का जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने लोगो को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। बहारी जनपदो से जिले की सीमा में आये लोगो को क्वारंटीन करने के लिये मेडिकल टीम ने थर्मल स्कैनिंग कर बीआईटी मीरापुर में बने क्वारंटीन सेन्ट में सिफ्ट किया गया। सेन्टर इंचार्ज डा. शहला परवीन व डा. संजीव कुमार लोगो पर 24 घंटे नजर रखे हुए हैं और समय समय पर उनकी जांच की जा रही है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने रविवार को बीआईटी में पहंुच कर सेन्टर में सुविधाओं का जायजा लिया व खाना व मेडिकल की सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उधर एसएसपी अभिषेक यादव ने भी सेन्टर पर पहंुच कर पुलिसकर्मियों को निर्देश दिये कि सेन्टर में रह रहे लोगो से दूरी बनाकर रखें और सख्ती के साथ सभी से नियमों का पालन करायें। डा. शहला परवीन ने बताया कि सेन्टर में थर्मल स्कैनिंग कर 160 लोगो को क्वारंटीन किया जा चुका है। जिला प्रशासन के द्वारा स्वास्थय विभाग के अलावा लेखपाल, कानूनगो, तहसीलदार अन्य विभाग के कर्मचारियों की डयूटी लग...

एक हजार रूपये निकालने को लेकर लोगो की भारी भीड बैंको में देखने को मिली

Image
नईम चौधरी मीरापुर।लॉक डाउन के छटे दिन सरकार द्वारा गरीब मजदूरो को मिलने वाले एक हजार रूपये निकालने को लेकर लोगो की भारी भीड बैंको में देखने को मिली । केन्द्र सरकार द्वारा दिहाडी मजदूरो को मासिक भत्ते की घोषणा के बाद लोगो की बैंको में पैसे निकालने के लिये भारी भीड लगी रही। भीड देखकर बैंक कर्मियों भीड को संभालने के लिये काफी मशक्कत करनी पडी। भीड में खडे लोग सोशल डिस्टेंस को लेकर लापरवाह दिखे। बैंक कर्मचारियों ने एक एक व्यक्ति को सेनेटाइज कर बैंक के अन्दर बुलाया। उधर गन्ने का भुगतान लेने के लिये भी बैंको के बाहर किसानो की भीड लगी रही

अब लोगो के सामने रोजी रोटी का भी संकट, पंजाब से रेहड़ा लेकर ही चल दिये राहगीर

Image
नईम चौधरी मीरापुर। कोरोना वायरस के बढते प्रकोप के चलते हुए पूर्ण लाक डाउन के बाद बाहरी जनपदो में मजदूरी कर भरण पोषण करने वाले लोगो के सामने खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो गयी है। जिसको लेकर अब लोग वापस अपने अपने घरो की ओर पैदल व अन्य साधनो से सैकडो किलोमीटर का सफर दिन रात तय कर अपने घर की ओर लौट रहे हैं। आज हाईवे पर पैदल, साइकलो पर व रेहडे पर जाने वाले लोगो का दिनभर तांता लगा रहा। एक रेहडे पर पांच लोगो सवार होकर अपने घर की तरफ जा रहे हैं। जब उनसे बात की गयी तो उन्होने बताया कि हम सभी लोग पंजाब के जालंधर में मजदूरी करते थे अब खाने की समस्या होने के कारण अपने घर शाहजहांपुर लौट रहे हैं। चार दिन का सफर तय करने के बाद मीरापुर तक पहंचे और शाहजहापुर तक पहुंचने में अभी एक हफ्ता ओर चलना पडेगा।

सरधना में बाहर से आने वाले लोगों को आइसोलेट करने के लिए हुई तैयारी

Image
  अहमद हुसैन  सरधना नगर के बिनोली रोड स्थिति आचार्य नेमी सागर जैन कॉलेज कॉलेज को प्रशासन द्वारा किया गया तैयार। सरधना उपजिलाधिकारी अमित कुमार भारतीय सीओ पंकज कुमार सिंह नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अमिता वरुण ने तहसील व नगरपालिका की टीम के साथ जाकर सरधना में बिनौली रोड स्थित आचार्य नमि सागर जैन इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया और बाहर से आने वाले लोगों को इसी कॉलेज में रखने की व्यवस्था बनाई । बाहर से आने वाले सभी लोगों को 14 दिन के लिए आइसोलेट किया जाएगा,जिसके बाद  उन्हें  उनके घर  भेजा जाएगा। -------- अहमद हुसैन True story

BJP ओर से सांसद विजयपाल को मिली जिम्मेदारी बिहार के 19 जिलों का करेंगे दौरा

Image
  अहमद हुसैन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोरोनावायरस से फैल रही महामारी को रोकने के लिए राज्यसभा सांसद ठाकुर विजय पाल सिंह तोमर को बिहार के 19 जिलों की जिम्मेदारी सौंपी है। 19 जिलों की कमान संभालते हुए इस आपदा की घड़ी में लोगों की मदद करते हुए उनके राशन उपचार आदि  की व्यवस्थाओं को देखेंगे । सरधना विधानसभा से  विधायक रहे MP विजयपाल तोमर ने बताया आज संपूर्ण देश में कोरमा कैसे वायरल ने दहशत मचाई हुई है जिसके चलते देश में लॉक डाउन लागू कर दिया गया .lock डाउन में सरकार की ओर से सभी तरह की सुविधाएं मुहैया कराने के आदेश माननीय प्रधानमंत्री की ओर से सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को दिए गए हैं .जिसके चलते भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुझे भी बिहार में 19 जिलों की जिम्मेदारी सौंपी है इस जिम्मेदारी के तहत में संपूर्ण जिलों में जाकर वहां व्यवस्थाओं पर तथा आम लोगों को परेशानि ना हो इस के लिए कार्य करेंगे विजयपाल तोमर ने देश के प्रत्येक व्यक्ति से आह्वान किया कि वह इस विपत्ति की घड़ी में धैर्य ना खोए तथा इस वायरस के प्रति सावधानी बरतकर इसको हराएं । ---- अहमद हुसैन True स्ट...

लॉक डाउन में श्रमिकों का पालन- पोषण भी हमारी जिम्मेदारी: दुर्गा वर्मा

Image
  कोरोना वायरस की महामारी से बचाव में राजनेता, सामाजिक संस्थाओं एवं उद्योगपतियो को लोगों की सहायता में आना चाहिए आगे इमरान चौधरी देहरादून। देश व प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण की महामारी से बचाव के लिए देश के सक्षम लोगों को बढ़-चढ़कर आगे निकलना चाहिए और हर किसी श्रमिकों को अपनी सहायता देकर उसे व उसके परिवार को महामारी से बचाने में सहायता करनी चाहिए। निर्धन वह लाचार परिवारों की लॉक डाउन के बीच राजनेता, उद्योगपति एवं समाजसेवीको को  आगे आकर अपने कर्तव्य को समझ कर हर किसी की मदद में जुटना चाहिए। जिससे मानव जाति जाति का कल्याण हो सके। कोरोना वायरस की महामारी से बचाव के लिए किए गए प्रधानमंत्री द्वारा देशभर में लॉक डाउन को देखते हुए दुर्गा कंपनीज एवं सिद्धार्थ लॉ कॉलेज के चेयरमैन दुर्गा वर्मा ने true story सेे  बातचीत करते हुए कहा कि कि मुसीबत की इस घड़ी में हर किसी को अपना हाथ आगे बढ़ाना चाहिए। कोरोना वाइरस संक्रमण के साथ हुई इस जंग में उद्योगपति, समाजसेवी एवं राजनेताओं को अपने श्रमिकों को की रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हिटलर जैसे शासक ने अपने श्रमिकों का सम्मान किया था। ...

महामारी से बचाव में दूसरों के सहारे न रहे लोग :अरोड़ा

Image
नशा मुक्त अभियान के कार्यकर्ताओं ने मोहल्लों में चलाया सफाई अभियान इमरान चौधरी देहरादून।सोमवार को नशा मुक्त अभियान के कार्यकर्ता व पदाधिकारी ने वार्ड 41 इंदिरापुरम के युवा साथियों के साथ पूरे वार्ड पर सैनिटाइज कराया।इस दौरान सभी लोगों को हिदायत दी गई कि अपना वार्ड अपना घर स्वस्थ और सनराइज करते रहें और घर से बाहर ना निकले।  कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव में नशा मुक्त अभियान उत्तराखंड के अध्यक्ष टिंकल अरोड़ा ने कहा सरकार या सांसद या विधायक या पार्षद या नगर निगम के भरोसे घरों पर ना बैठे अपने घर को अपने क्षेत्र को खुद ही स्वस्थ करें। अगर आपका घर स्वच्छ होगा  तो  स्वास्थ्य भी  अच्छा रहेगा और देश भी तभी स्वस्थ रहेगा। लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों में ही रहे और  मास्क  का प्रयोग करें। प्रधानमंत्री और  शासन प्रशासन का कहना मान कर देश को बचाएं। और कोरोना वायरस संक्रमण की इस लड़ाई पर विजय पर विजय पाए।इस अवसर पर दून के इंदिरापुरम को  सैनिटाइजर   करने में  नशा मुक्त अभियान उत्तराखंड के अध्यक्ष टिंकल अरोड़ा  सहित  समस्...

अलग अलग प्रदेशों में काम कर रहे लोगों का अपने गांव में पहुंचना जारी

नईम चौधरी मीरापुर।कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते लॉकडाउन के पांचवे दिन अलग अलग प्रदेशों में काम कर रहे लोगों का अपने गांव में पहुंचना जारी है। इसको लेकर ग्रामीणो में भय का माहोल बना है। लॉक डाउन के चलते अलग-अलग राज्यों में फंसे लोग का धैर्य अब जवाब देने लगा है और लोग पैदल ही अपने घरों पर की तरफ लौटने लगे हैं। हाईवे पर लम्बा सफर तयकर आ रहे लोगो के लिये कुछ सामाजिक संस्थाओं व पुलिस द्वारा भोजन की व्यवस्था की जा रही है। मीरापुर के गांव केथोड़ा, मुझेडा संभलहेड़ा, कुतुबपुर आदि गांवों में लोगों का पहुंचना जारी है। वहीं इन लोगो के क्षेत्र में आने पर भय का माहोल भी बन गया है। पुलिस ने बाहर से आने वाले लोगो को रोकने की कौशिश की परन्तु भारी भीड का रोका जाना मुश्किल साबित हो रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों में कोरोना संक्रमण बढ़ने का भय व्याप्त है ग्रामीणो नेे दूसरे प्रदेशों से गांव में आ रहे लोगों को गांव में आने से रोका और स्वास्थ्य विभाग से जांच कराने के बाद ही गांव गांव में प्रवेश करने के लिए कहा गया जिस को लेकर कई जगह कहा सुनी भी हुई। पीएचसी मीरापुर में तैनात डा. सजीव कुमार का कहना है कि जो ल...

कच्ची सब्जी, दूध का पैकेट छुएं तो फौरन हाथ धोएं

(रविता) कोरोना वायरस से बचने के लिए विशेषज्ञों ने दी सलाह डोरबेल, कूड़ादान, दरवाजे के हैंडल, नोट व सिक्के छुएं तो फौरन करें हाथों को सेनेटाइज़ जरा सी लापरवाही आपको कर सकती है परेशान मुजफ्फरनगर ।सरकार ने पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन आपके सुरक्षित व स्वस्थ रहने के लिए ही किया है लेकिन घर में रहकर आप द्वारा की गई छोटी सी चूक आपको कोरोना के नजदीक ला सकती है। लिहाजा सावधानी बरतें ताकि आप सभी महफूज रह सकें। विशेषज्ञों के मुताबिक घर में आई कच्ची सब्जी और फल को यूं ही नंगे हाथों से न पकड़ें। हाथों में गलव्ज़ लगाकर सब्जी को लें और फौरन धोएं। अगर नंगे हाथों में ले भी रहे हैं तो फौरन हाथों को सेनेटाइज करें। विशेषज्ञों का मानना है कि सब्जी भी आपको संक्रमण दे सकती है। इसी तरह दूध के पैकेट लेने जाते वक्त झोला साथ ले जाएं। कतई नंगे हाथों में न पकड़ें। अगर पकड़ना मजबूरी हो तो घर आते ही फौरन हाथ धोएं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण चोपड़ा के मुताबिक डोरबेल, कूड़ादान, लिफ्ट के बटन, कार के दरवाजे, बगीचे के फूल, जूते-चप्पल, दरवाजे के हैंडल और नोट व सिक्के जब भी छुएं तो हाथ फौरन धोएं। जरा भी कोताई न कर...

हेल्थ वर्कर भी अपना रखें खास ख्याल बरतें सावधानी ताकि अस्पताल से अपनों तक न पहुंचे वायरस

( Ravita ) मुजफ्फरनगर । कोरोना संक्रमित के इलाज में दिन-रात जुटे चिकित्सकों और अस्पताल कर्मचारियों को भी खास सावधानी बरतने की जरूरत है । संक्रमित के इलाज के दौरान चिकित्सक के खुद इस वायरस के जद में आने की बात सामने आ चुकी है । इसलिए वायरस की स्थिति को देखते हुए हेल्थ वर्कर भी खास सावधानी बरतें ताकि उसका संक्रमण उनके अपनों तक न पहुँचने पाए । मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण चोपड़ा ने अस्पतालों में भी अपने कर्मचारियों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किये हैं । निर्देशों में कहा गया है कि कोरोना वायरस से सावधान रहने की जहाँ आम लोगों को जरूरत है वहीँ इससे संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे चिकित्सकों और अस्पताल कर्मचारियों को भी बडी ही सतर्कता बरतने की जरूरत है । अस्पताल कम से कम चीजें लेकर आएँ- जैसे पर्स, पेन, बैग, बेल्ट, चाबी, मोबाइल चार्जर, लैपटाप, चेन आदि में से जो बहुत ही जरूरी हो, उसे ही लेकर आयें । वार्ड में भर्ती मरीजों को बेड पर ही रहने और किसी भी अन्य चीजों को छूने से मना करें । मरीजों के सिक्रीसंस को बायो मेडिकल बेस्ट मैनेजमेंट गाइड लाइन के आधार पर ही निस्तारित कराएं । फेस मास्क का सही...

पुरकाज़ी में कालाबाज़ारी की शिकायत पर छापे

Image
सलीम सलमानी/पुरकाजी कस्बे में काला बाजारी की सूचना पर पहुची टीम ने जाँच पड़ताल की,लेकिन टीम को कोई भी काला बाजारी करते नही मिला।बता दे 21 दिन के लॉकडाउन की  घोषणा के बाद ही लोगो में भगदड़ मच गई थी,सबसे ज्यादा भीड़ किरयाना की दुकान पर चल रही है,बाजार से रातों रात आटा दुगने रेट पर गायब हो गया था। फ़िलहाल भी बाजार में ओवर रेटिंग का खेल चल रहा है,लेकिन लोग मजबूर है। मुख्यालय से टीम आई और दुकानों पर जाकर जाँच पड़ताल की,और दुकानदारों को काला बाजारी करने पर चालान करने की चेतावनी दी। टीम में मार्केटिंग इंस्पेक्टर मुकेश कुमार,मंडी सचिव सचिन गौतम,पीके त्रिपाटी एएफएसओ  मौजूद रहे। कस्बे में काला बाजारी की सूचना पर पहुची टीम ने जाँच पड़ताल की,लेकिन टीम को कोई भी काला बाजारी करते नही मिला।बता दे 21 दिन के लॉकडाउन की  घोषणा के बाद ही लोगो में भगदड़ मच गई थी,सबसे ज्यादा भीड़ किरयाना की दुकान पर चल रही है,बाजार से रातों रात आटा दुगने रेट पर गायब हो गया था। फ़िलहाल भी बाजार में ओवर रेटिंग का खेल चल रहा है,लेकिन लोग मजबूर है।आज लक्सर रोड नसीम की शिकायत पर मुख्यालय से टीम आई और दुकानों पर जाकर ज...

अपात्र लोगो को पात्र दर्शाकर योजना का लाभ दिलाने की शिकायत

नईम चौधरी मीरापुर। केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारन्टी योजना में सम्बन्धित अधिकारियों ने मिलीभगत कर अपात्र लोगो को पात्र दर्शाकर योजना का लाभ दिलाया है। इस कारण गरीबी रेखा से नीचे जीने वाले बेरोजगार ग्रामीण योजना संे वंचित रह गये हैं। इस भेदभावपूर्ण कार्य से बेरोजगार ग्रामीणो में रोष व्याप्त है। महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारन्टी योजना अधिनियम के तहत प्रत्येक वर्ष बेरोजगार ग्रामीण परिवारो को 100 दिन का रोजगार के साथ अन्य योजनाओं का लाभ दिलाया जाता है। कोरोना वायरस के चलते केन्द्र सरकार ने सभी नियमित कार्ड धारको को तीन महीने तक 35 किलो राशन व खादय सामग्री प्रदान करने का प्रस्ताव पारित किया है। लेकिन इस योजना में कुछ सम्पन्न परिवार के लोग भी शामिल हो गये हैं। जिस कारण पात्र ग्रामीण इस योजना का लाभ उठाने में असमर्थ हो गये हैं। इस योजना में कुछ रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों व किसानो के नाम भी शामिल हैं। ये सभी लोगा वर्षो से घर बैठे ही इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। योजना में ऐसे लोगो को पत्र दर्शाया गया है जिन्होने अपने जीवन काल में कभी मजदूरी की ही नही...

कर्फ़्यू की तरह बन रहा माहौल

नईम चौधरी मीरापुर। कोरोना वायरस के भय के कारण नगर में पूरे दिन कफर््यू जैसा माहौल बना रहा। इसके चलते रेहडी पर सामान बेचने वालो व अन्य नगरवासियों को जिन्हे किसी न किसी काम से बाहर जाना है उन सभी की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए थाने से ही पास बनाकर दिये जा रहे हैं। उधर दिल्ली व अन्य महानगरो से अपने घर की ओर जाने वाले लोगो का भी हाईवे पर तांता लगा रहा। जाने वाले लोगो की समस्या को ध्यान में रखते हुए थानाध्यक्ष रामराज राजेन्द्र गिरी ने हाईवे पर ही उनके भोजन की व्यवस्था करायी। नगर में गरीब लोगो की सेवा में आगे गये गणमान्य लोगो ने भी कुछ परिवारो को घर घर जाकर राहत सामग्री पहंुची। इन के द्वारा किये जा रहे राहत कार्य की क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है।

अपने घरो में रहकर ही माता कुस्मान्दा देवी की विशेष पूजा अर्चना

नईम चौधरी मीरापुर।  चैत्र नवरात्रे के चौथे व्रत के अवसर पर लोगो ने अपने घरो में रहकर ही माता कुस्मान्दा देवी की विशेष पूजा अर्चना की। मन्दिरो में लाक डाउन के चलते प्रतिबन्ध होने के कारण भक्ता ने अपने घरो में रहकर ही देवी की विशेष पूजा व आरती की। मान्यता है कि धूप नैरध्य और गृहस्त दीप आदि से देवी सुक्त का पाठ करने पर कुस्मांन्दा देवी प्रसन्न होकर समस्त सन्तापो से मुक्ति दिलाती है।

लॉक डाउन तोड़ मोहल्ले में घुसे तो होगा लट्ठ से स्वागत

Image
नईम चौधरी मीरापुर। सावधान ! लॉक डाउन तोड़ मोहल्ले में घुसे तो होगा लट्ठ से स्वागत किया जाएगा। नगर के तीरगर मोहल्लेवासियों ने बाहरी लोगों के आगमन पर प्रतिबंध लगाया दिया है स्थानीय लोगो का कहना है कि यहां कुछ बाहरी युवक इक्कठा हो जाते है जिसकी वजह से सब लोगो को परेशानी का सामना करना पड सकता है। मोहल्ले के लोगो ने मिल कर यह तय किया है कि अगर कोई भी युवक लोक डाउन को तोड़ता है तो उसका  लट्ठ से स्वागत किया जाएगा।मोहल्ले वासियों की सराहनीय पहल कोरोना के विरुद्ध सरकार के लॉक डाउन का करेंगे पूर्णतः पालन किया जाएगा।

लॉक डॉउन में सरकार की सपोर्ट करेगा जाट महासंघ: रोहित जाखड़

Image
जाट भवन जेल रोड पर यह निर्णय लिया की राष्ट्रीय जाट महासंघ पूरे उत्तर प्रदेश में हर ज़िले में हर परिस्थिति में देश के साथ है और अपने सहयोग की घोषणा करता हैं । हमें सन्देह है सरकार #lockdown का पालन कर पाएगी ? हमारे देश की रीड श्रमिक बिहार,उत्तर प्रदेश,बंगाल अपने पैतृक गाँव की ओर पिछले ४ दिन से पैदल ही अग्रसर हैं  हमारी माँग है केन्द्र सरकार और राज्य सरकार से इन लोगों के लिए कोई प्रावधान करना चाहिए ?  #corona से लड़ाई इन परिस्थितियों में हम जीत पाएँगे इस में सन्देह है  जब विश्व इस महामारी की चपेट है और अमेरिका ,England,इटली,स्पेन आदि जैसे देश इससे त्राहीमाम है  लगभग घुटने टेके हुए है  ऐसे में जो  दिल्ली और NH-२४ से चित्र बयाँ कर रहे है  ये श्रमिक जब अपने पैतृक गाँव पहुचेंग़े इस हृदयविदारक समय को ये लोग कभी भुला नहीं पाएँगे  हुकूमतों को ये कभी माफ़ नहीं कर पाएँगे इस परमाणु रूपी महामारी को फैलने से  रोकना ही विकल्प है   नहीं तो देश को इसकी बड़ी किमत चुकानी पड़ेगी आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी की मार्मिक अपील भी इन सरकारों की निष्ठुर परवर्ती को...

पुरकाज़ी में राहगीरों को ठहरा रहे समाजसेवी, हो रही भोजन की भी व्यवस्था

Image
Saleem salmani देश में लॉकडाउन के चलते हाइवे से पैदल जा रहे लोगो के लिए प्रशासनिक अधिकारी एवं समाजसेवी लोग व्यवथा में जुट गए है।कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में हजारों लोग अपने घरों को जाने के लिए सड़कों पर हे,उत्तराखण्ड के हरिद्वार,रुड़की आदि शहरो से मजदूर वर्ग के लोग राजस्थान लखनऊ गाजियाबाद,बिजनोर अलीगढ़ की और कूच कर रहे हे,ऐसे विकट हालातों में उत्तर प्रदेश की सीमा पर भुराहेड़ी कट के पास ग्राम प्रधान नवीन राठी के नेतृत में ठहरने खाने पीने की व्यवस्था की गई है। ग्राम प्रधान नवीन राठी ने बताया कि पँचायत घर ,सरकारी स्कूल में हाइवे से जा रहे लोगो के लिए व्यवस्था की गई है,सुनील उर्फ़ पप्पू ,ब्रजकिशोर गुप्ता उर्फ़ बिट्टू सतबिन्दर सिंह बेदी ने खाने की व्यवस्था की गई,और नगर पंचायत की और से थर्मल स्केर्निग  की गई। इस दौरान सैक्टर मजिस्ट्रेट मनोज यादव,प्रभारी निरीक्षक सुभाष गौतम,नायब तहसीलदार योगेश कुमार,एडीओ पँचायत योगेश्वर दत्त त्यागी मौजूद रहे। पुलिस द्वारा लिखा पढ़ी में सेकड़ो लोगो के नाम दर्ज किए गए.।

बुढ़ाना थाना के सिपाही सतीश व प्रदीप कुमार ने दिया मानवता का परिचय

Image
  बुढ़ाना थाना के सिपाही सतीश व प्रदीप कुमार ने दिया मानवता का परिचय।देश में चल रहे लॉक डाउन के चलते बुढ़ाना थाना के सिपाही सतीश कुमार व प्रदीप कुमार ने गरीब लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की।सिपाही सतीश कुमार व प्रदीप कुमार ने जरूरतमंद व गरीब परिवारों के लिए सब्जियां दालें आलू व तेल आदि वितरित किये।पंजाब से आए लोग, जो कि कल से भूखे थे उनको खाना खिलाया।सिपाही सतीश ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति के आस पास किसी को खाने की जरूरत हो तो वह मेरे फोन 85 330 12460 पर कॉल कर दे।वही गरीब लोग महामारी के चलते खाना लेकर हुए खुश।

अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ इकाई मुजफ्फरनगर वेतन से 1 दिन की वेतन कटौती करके मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में देगा

Image
  Muzaffarnagar.कोरोना वायरस की भीषण अंतरराष्ट्रीय आपदा की रोकथाम में सहयोगार्थ अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ इकाई मुजफ्फरनगर द्वारा महा मार्च 2020 के वेतन से 1 दिन की वेतन कटौती करके मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में देने का निर्णय लिया। सोशल मीडिया इंचार्ज सैय्यद आसिम ने यह जानकारी दी। अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वासिल अली और उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष तालिब हसन की फोन पर वार्ता के अनुसार यह निर्णय लिया गया की कोरोना वायरस की अप्रत्याशित भीषण आपदा से मानव जाति के बचाव वह रोकथाम में सहयोग अर्थ अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ जिला इकाई मुजफ्फरनगर की जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से दूरभाष पर हुई वार्ता द्वारा सहमति के उपरांत शिक्षकों के वेतन में मार्च 2020 के वेतन से 1 दिन की कटौती करके मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में कोषापरणारर्थ सहमति व्यक्त की जाती है.इसी प्रकार राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वासिल अली  ने प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराएं और उनके समक्ष पत्र प्रस्तुत करें।

लॉक डाउन में नहीं होने दी जाएगी कोई समस्या:अमित भारतीय

  अहमद हुसैन सरधना संयुक्त व्यापार मंडल अधिकारियों  ने लोगों की समस्याओं से एसडीएम को कराया अवगत। लॉक डाउन में राहत के लिए की दुकानें खुलवाए जाने की मांग। मांग पत्र पर एसडीएम ने जताई सहमति सुबह 6 बजे से 9 बजे तक आवश्यक सामान की दुकानों को खोलने के लिए निर्देश। संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में सभी समस्याओं से अवगत कराया गया और उनके समाधान की मांग की गई। संयुक्त संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सरधना उपजिलाधिकारी अमित कुमार भारतीय से मुलाकात की उन्होंने सरधना में सुबह 6 से सुबह 9 बजे तक जरूरी सामान जैसे किराना स्टोर दूध सब्जी पशु आहार की दुकानें खुलवाए जाने की मांग रखी। उन्होंने मेडिकल स्टोरों के साथ-साथ आयुर्वेदिक दवाइयों की दुकानों को भी खोले जाने की अनुमति देने की मांग की। प्रत्येक बाजार व्यवस्था हेतु समाजसेवियों के पास बनाए जाने थोक विक्रेताओं को दूध फुटकर विक्रेताओं को सामान लाने हेतु उनके पास बनाए जाने ताकि दुकानदार सामान की उचित व्यवस्था कर सकें। सामान की कालाबाजारी हेतु प्रशासन द्वारा सख्...

व्यापारियों ने दिया राहत कोष में धन

Image
  अहमद हुसैन कोरोना वायरस जैसे संकट के समय व्यापारियों ने भी बढ़ाए कदम। असहाय लोगों की मदद के लिए राहत कोष में दीया धन। साथ ही उपजिलाधिकारी से मिलकर कराया आम लोगों की समस्याओं से अवगत।सरधना व्यापार मंडल के अध्यक्ष  पंकज जैन के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी  अमित भारतीय के कैंप कार्यालय पहुंचे व्यापारियों ने सोपे राहत कोष के लिए चेक। सरधना के व्यापारियों ने राहत कोष के लिए एक लाख दो हजार के चेक एसडीएम को सौंपे  सरधना व्यापार मंडल ने सुबह 6 से सुबह 9 तक किराना सब्जी पशु आहार की दुकानों के लिए अनुमति भी मांगी    सरधना व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी अमित कुमार भारतीय से मुलाकात की और उन्होंने कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान नगर वासियों व व्यापारियों की समस्याओं को देखते हुए सुबह 6 बजे से सुबह 9 बजे तक किराना स्टोर सब्जी की दुकान एवं पशु आहार विक्रेताओं को दुकाने खोले जाने की अनुमति मांगी जिसके बाद उपजिलाधिकारी ने अनुमति देने के साथ ही बताया कि दुकानदार व ग्राहक एक बात का विशेष ध्यान रखें कि कोई भी व्यक्ति एक मीटर के कम फासले पर खड़ा ना हो सा...

संत जेवियर स्कूल ने की  e-लर्निंग क्लास शुरू

  अहमद हुसैन कोरोना वायरस की दहशत और लॉक डाउन के चलते बाधित हुई स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई। नई क्लासों में नहीं शुरू हो सकी पढ़ाई। जिसको लेकर सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के प्रबंधक हो रहे चिंतित। लेकिन सरधना के कालन्द चुंगी स्थित सेंट जेवियर वर्ल्ड स्कूल ने इस समस्या का समाधान ढूंढते हुए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है जिसके तहत अब जब तक कोई राहत मिल नहीं जाती तब तक घर पर बोर हो रहे बच्चे घर में रहकर ही अपनी पढ़ाई कर सकते हैं स्कूल एक वेबसाइट के जरिए बच्चों को घर पर रहते हुए पढ़ाई करने की सुविधा प्रदान की है इस वेबसाइट में सभी कक्षाओं के पाठ्यक्रम को दिया गया है ई-लर्निंग कंटेंट के अध्ययन के लिए विद्यालय के प्रत्येक बच्चे की विशेष आईडी बनाई गई है जिस के जरिए सभी छात्र छात्राएं अपनी पढ़ाई करने में सक्षम होंगे वर्तमान में डिजिटल तकनीक और मोबाइल में बच्चों की अधिक रुचि होने के कारण यह कंटेंट बहुत ही प्रभावी सिद्ध होगा स्कूल प्रिंसिपल रितु सीखुजा ने बताया इसके माध्यम से बच्चे  सिर्फ खेल खेल से अपनी पढ़ाई में व्यस्त दिखाई देंगे इस कंटेंट के द्वारा उन्हें घर बैठे होमवर्क तथा एसेसम...

मीरापुर पुलिस ने  असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आकर राशन किया वितरित

Image
नईम चौधरी मीरापुर। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते केंद्र सरकार  द्वारा पूर्ण लॉकडाउन के कारण दैनिक मजदूरी कर  अपने परिवार का भरण पोषण करने वालों के सामने एक समस्या खड़ी हो चुकी है और उन्हें खाने के लिए दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो रही है जिसको देखते हुए आज मीरापुर पुलिस उनके लिए देवदूत बनकर सामने आई और झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को राशन वितरित किया थानाध्यक्ष इस्पेक्टर एच.एन सिंह कस्बा इंचार्ज राजेंद्र जितेंद्र शर्मा संजय कुमार अनिल कुमार  आदि लोगों ने राशन वितरित किया और कहा कि अगर किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो हमसे संपर्क करें

घरों पर ही अदा की जुमे की नमाज

Image
नईम चौधरी मीरापुर। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से बचने के लिए पूर्ण   लॉकडाउन के तीसरे दिन सडको व बाजारो में पूरा असर दिखाई दिया। लोगो ने जुमे की नमाज घर पर ही अदा की। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में लागू लॉकडाउन के तीसरे दिन जुमा होने के कारण पुलिस प्रशासन सुबह से ही मुस्तैद रहा। एसएसपी अभिषेक यादव ने मुस्लिमो से नमाज घर पर ही अदा करने की अपील की थी जिसके चलते पुलिस की सभी संवेदनशील क्षेत्रो में लगातार गस्त जारी रही। मीरापुर पुलिस ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार दोनो दिन लाउडस्पीकर के माध्यम से मुस्लिमो से नमाज घर पर ही अदा करने की गुजारिश की। मुस्लिम धर्म गुरूओं ने भी सभी से घर में नमाज अदा करने और लाक डाउन का पूर्णतः पालन करने का अनुरोध किया। जिसके चलते अधिकतर लोगो ने मस्जिदो में नमाज न कर घरो पर ही नमाज अदा की। क्षेत्र के गांव की कुछ मस्जिदो में लोग नमाज अदा करने के लिये पहुचे तो पुलिस ने उन्हें वापस भेज दिया। उधर कस्बे में सब्जी व राशन की किल्लत को देखते हुए पुलिस ने राशन व सब्जी के दुकानदारों को पास वितरित किये और सोशल डिस्टेंस बनाकर सामान बेचने का निर्देश ...

लॉक डॉउन में घूम रहे थे, पुलिस ने पकड़ा और कर दिया चालान

नईम चौधरी मीरापुरः कोरोना वायरस के कहर के चलते देशव्यापी बन्द के चलते कस्बे व देहात में इसका असर देखने को मिला। पूरे दिन लोग अपने अपने घरो में छुपे रहे। परन्तु कुछ हरकतो से बाज नही आ रहे हैं व सडको पर लापरवाही के साथ घूम रहे हैं। इसके चलते पुलिस ने लॉक डाउन का पूर्णतः पालन न करने वाले तनवीर पुत्र इम्तियाज, शाहनजर पुत्र इस्राईल, नियाजुदीन पुत्र बुद्धू, नाजिम पुत्र नासिर, आलम पुत्र अलबक्श निवासीगण मीरापुर के विरूद्ध महामारी रोग अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष एच.एन सिंह ने बताया कि कस्बे में लॉकडाउन पूर्ण रुप से पालन कराया जा रहा है और जो बेवजह सड़कों पर वाहनों से घूमता  मिलेगा उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कोरोना वायरस से न घबराएँ, खुद बचें औरों को बचाएं,  चिकित्सकों की सलाह - घबराने नहीं, सावधान रहने की जरूरत

रविता मुजफ्फरनगर ।कोरोना के वायरस से लोगों को बचाने और इस मुश्किल दौर से हर किसी को उबारने के लिए सरकार द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं । चिकित्सकों द्वारा भी बराबर यही बताया जा रहा है कि कोरोना का कोई मुकम्मल इलाज अभी नहीं है, इसलिए हर किसी को बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है । सावधानी बरतकर ही हम कोरोना को मात दे सकते हैं । इस बारे में सभी को जागरूक करने के लिए हर जिले के साथ ही प्रदेश स्तर पर हेल्प डेस्क और हेल्प लाइन की व्यवस्था की गयी है, जिसके जरिये लोगों के सवालों का उचित जवाब मिल रहा है ।   उत्तर प्रदेश के राज्य सर्विलांस अधिकारी व ज्वाइंट डायरेक्टर वेक्टर बार्न डिजीज डॉ. विकासेंदु अग्रवाल का कहना है कि कोरोना को लेकर हम तीन महत्त्वपूर्ण बिन्दुओं पर फोकस करने के साथ ही उन्हें क्या सावधानी बरतनी है, उस बारे में जागरूक कर रहे हैं । इसमें पहला है –यदि आप विदेश से लौटे हैं, दूसरा- यदि आप दूसरे राज्य या शहर से गाँव लौटे हैं और तीसरा- यदि आप सामान्य नागरिक हैं तो क्या जरूरी सावधानी बरतनी है ।  यदि विदेश से लौटे हैं : वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान विदेश से आने वालों...

लवी अग्रवाल को एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के राष्टीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा ने बनाया प्रदेश सयोंजक

Image
मुजफ्फनगर जनपद की समाज सेविका लवी अग्रवाल को एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के राष्टीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा ने बनाया प्रदेश सयोंजक। मिली जानकारी के अनुसार समाज सेविका लवी अग्रवाल के उत्कृष्ट कार्यो समाज सेवा के योगदान को देखते हुये ऐंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया जिलाध्यक्ष पद को भी रहते हुये  उन्हें प्रदेश सयोंजक  भी बना दिया है इसकी जानकारी जब लवी अग्रवाल उनके  चाहने वालो को मिली तो बधाई सन्देश व फोन करके उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं दी।

क्षेत्राधिकारी शकील अहमद व इस्पेक्टर एच.एन सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कस्बे में पूर्ण लॉकडाउन कराने के लिए सख्ती दिखाई

नईम चौधरी मीरापुरः पुलिस ने लॉकडाउन में भी वाहनों के आवागमन करने वाले लोगो के विरुद्ध अभियान*नईम चौधरी* *मीरापुरः* पुलिस ने लॉकडाउन में भी वाहनों के आवागमन करने वाले लोगो के विरुद्ध अभियान चलाकर वाहनों को चालान। इस दोरान पुलिस ने पांच वाहनो को सीज किया। कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए देश में लागू पूर्ण लॉकडाउन के बाद भी लोगो में जागरूकता की कमी रही और लोग वाहनों पर सवार होकर सड़कों पर घूम रहे थे। जिसके चलते आज क्षेत्राधिकारी शकील अहमद व इस्पेक्टर एच.एन सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कस्बे में पूर्ण लॉकडाउन कराने के लिए सख्ती दिखाई उन्होने कुछ वाहन चालकों को को वार्निंग देकर छोड दिया जबकि कुछ लापरवाही बरतने वाले लोगो के वाहनों के चालान भी किया तथा कुछ वाहन सीज कर दिये। पुलिस ने मुस्लिम नागरिको से अपील की कि नमाज अपने घर ही अदा करें। बाजारो व चौराहो पर झुंड बनाकर खडे न रहें। सीओ शकील अहमद ने बताया कि बेवजह खडे लोगो से सख्ती से निपटा जायेगा तथा उनपर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी। चलाकर वाहनों को चालान। इस दोरान पुलिस ने पांच वाहनो को सीज किया। कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लि...

सोशल मीडिया के ग्रुप से किया गया राशन वितरण

नईम चौधरी   मीरापुर में लॉकडाउन के चलते लोगों के राशन की समस्या को देखते हुए आगे आए लोग सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर दवाइयां व राशन घर घर जाकर वितरित किया। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते पूरे देश में हुए लॉकडाउन के कारण जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है मीरापुर में भी सब्जी व राशन की किल्लत देखने को मिल रही है मुजफ्फरनगर प्रशासन के निर्देश के बाद भी थोक विक्रेता फुटकर विक्रेताओं को राशन का सामान नहीं दे रहे हैं। लॉकडाउन के चलते रिक्शा चालक और दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण  करने वालों के सामने एक समस्या खड़ी हो गई है जिसको लेकर मीरापुर वासियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से ग्रुप बनाया और लोगों की मदद के लिए आगे आकर राशन का सामान व दूध घर-घर में जाकर वितरित कर रहे हैं।

मीरापुर को कोरोना से बचाव को कराया गया छिड़काव

Image
नईम चौधरी मीरापुर।कोरोना वायरस के प्रकोप से कस्बेवासियों को बचाने के लिये नगर पंचायत मीरापुर की ओर से कस्बे को सेनीटाइज कराया गया। अधिशासी अधिकारी अनूप राय ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव के लिए नगर पंचायत मीरापुर के मुख्य मार्गो और गलियों में सैनिटाइज किया। उन्होने बताया कि सफाईकर्मियों की कमी के कारण सभासदो ने खुद आगे बढकर दवाई का छिडकाव किया और कस्बेवासियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक किया व लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने अपने घर में रहने की अपील की। उन्होने बताया कि कस्बे में सैनिटाइज का कार्य 30 दिनो तक जारी रहेगा और साफ सफाई के लिए सफाई कर्मी रोज की भांति अपना कार्य करते रहेंगे।

पुलिसिंग के साथ-साथ समाजसेवा भी कर रही सरधना पुलिस

Image
अहमद हुसैन पुलिसिंग के साथ-साथ समाजसेवा भी कर रही सरधना पुलिस। लॉक डाउन के चलते गरीबों की मदद में जुटे थाना प्रभारी। खुद ही खाना लेकर पहुंचे जरूरतमंदों के द्वार:: कोरोना वायरस से निपटने के लिए संपूर्ण देश में लागू बंद के बीच सरधना में गुरुवार को नगर की कई गरीब बस्तियों में जाकर थाना प्रभारी ने खाना वितरित किया। जिस कार्य की प्रशंसा नगर के समस्त लोगों ने की सरधना थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार मालिक ने दिहाड़ी मजदूरों और झुग्गी में रहने वाले लोगों के बीच जाकर खाद्य पदार्थ वितरित किया। लॉकडाउन के दौरान पुलिस अधिकारी उन लोगों के लिए लंगर का आयोजन कर रहे हैं जिन्हें बिना मजदूरी किए हुए एक दिन का खाना भी नहीं मिल पाता। थाना प्रभारी उपेन्द्र मालिक ने भी नगर कि कई बस्ती जैसे इस्लामाबाद बस्ती जुल्हेड़ा रोड बस्ती बिनौली रोड आदि में रहने वाले जरुरतमंद लोगों को खाना दिया। थाना प्रभारी ने अपने स्टाफ के साथ लगभग खाने के 6 सो पैकेट से ज्यादा वितरित किए। उन्होंने बताया कि आगे भी समय समय पर गरीबों की मदद जारी रखी जायेगी उन्होंने कहा कि ऐसे संकट की घड़ी में नगर के  सामाजिक एवं राजनीतिक तथा व्यापारिक लो...

पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊँटवाल ने भी किया लॉक डाउन का सम्मान, घर परिवार के साथ समय व्यतीत करते हुए तस्वीर वायरल

Image
  सलीम सलमानी  केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए चल रहे लॉक डाउन का पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊँटवाल नेे पालन  किया। घर पर परिवार व पौत्र,पौत्री के साथ केरम बोर्ड खेल कर समय व्यतीत करते हुए... वही विधायक ने मुजफ्फरनगर की जनता से भी अपील की ओर कहा कि आप सभी जनपदवासियो एवं विधानसभा वासियो से निवेदन है कि सभी इस महामारी से बचने के लिए लॉक डॉउन का पालन कर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की मदद करे ताकि कोरोना को हराया जा सके सभी अपने घरों में रहे सुरक्षित रहे अनावश्यक बाहर निकल कर पुलिस प्रसासन को परेशान ना करे।

स्वास्थ्य विभाग की एमoएमoयूo अस्पताल  सर्विस ने जीत लिया लोगो का दिल

Image
( रविता ) मुज़फ्फरनगर।जिले में कोरोना वायरस से लड़ने का जज्बा देखना हो तो चिकित्सा अधिकारियों पैरामेडिकल स्टाफ वह इस विभाग में काम करने वाले सभी लोगों के बीच देखिए किस तरह से कठिन स्थितियों में अपनी जान जोखिम में डालकर चिकित्सक पैरामेडिकल स्टाफ गांव- गांव जाकर लोगों की जांच कर रहे हैं और दवाइयां दे रहे हैं । यह कोई अतिशयोक्ति नहीं है लेकिन आज के समय में सरकारी महकमा के डॉक्टर  व स्टाफ किसी भगवान से कम नहीं है। क्योंकि इस समय प्राइवेट हॉस्पिटल और प्राइवेट डॉक्टर अपने क्लीनिक बंद कर चुके हैं।और कोरोना का  प्रभाव जिस तरह से   है। उसके साथ ही अब सरकारी व्यवस्था पर लोगों का विश्वास बढ़ा है और सरकारी चिकित्सक पैरामेडिकल चिकित्सक एमएमयू की टीम लगातार दिन-रात एक किए हैं । और गांव गांव जाकर मरीजों का उपचार कर रहे हैं ।वहीं थर्मल स्कैनिंग के माध्यम से यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि किसी को संक्रमण बुखार तो नहीं मुजफ्फरनगर में इस समय मोबाइल मेडिकल यूनिट का जलवा अलग से ही देखने को मिल रहा है। मोबाइल मेडिकल यूनिट की बसनुमा असपताल गाड़ियां स्वास्थ्य विभाग के लिए इसलिए भी वरदान साब...

भीड़-भाड़ के आलम से बचने को तैयार नही शेरपुर के कुछ लोग

Image
( अभिषेक)  मुजफ्फरनगर के  शहर कोतवाली इलाके   के गांव शेरपुर में लोग अपने सहयोग की आहुति देने को तैयार नहीं। आम जनमानस को कोरोना से बचाने की कवायद में जुटी सरकार ने पूरे देश में 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा की है,जिसके चलते शासन- प्रशासन पुलिस के सहयोग इसे अमलीजामा पहनाने में लगा हुआ है, लेकिन लोग सरकार को इस लॉक डाउन में गांव के कुछ लोग सहयोग देने के लिए तैयार नहीं है। यदि पुलिस कुछ सख्ती दिखाए तो शायद ये लोग अपने घरो में रुक सकते। शासन प्रशासन ने प्रातः 6:00 बजे से 9:00 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए आम जनमानस को छूट दी है, लेकिन लोग इसका नाजायज फायदा उठाने से भी बाज नहीं रहे हैं। जिस से शेरपुर गांव  में आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करने वालों से ज्यादा तमाशबीनो की भीड़ है। जिस कारण बाजार में भारी भीड-भाड का आलम तैयार हो रहा है। उधर धनाढ्य वर्ग भीड़-भाड़ का आलम तैयार करने में मेहनत मजदूरी कर खाने वालों से ज्यादा अपना सहयोग दे रहा है। धनाढ्य वर्ग अपनी जीभ पर काबू करने के लिए तनिक भी तैयार कर नहीं है और वह रोजाना की जिंदगी जीना पसंद कर रहा है। बाजारों से ऐस...

ओवर रेटिंग की शिकायत पर दौड़े और फिर......

नईम चौधरी मीरापुरःओवर रेटिंग के चलते सब्जी मण्डी में खादय सुरक्षा अधिकारी ने अपनी टीम के साथ मण्डी एवं कस्बे की दुकानो का निरीक्षण किया। ओवर रेटिंग करने वाले दुकानदारो को कडी चेतावनी दी गयी। खादय सुरक्षा अधिकारी प्रेमचन्द ने बुधवार को प्रातः सब्जी मण्डी में औचक निरीक्षण किया। उन्होने बताया कि कुछ लोगो ने शिकायत की थी कि सब्जी मण्डी में कुछ दुकानदार आलू, प्याज आदि सब्जियों की तय मूल्य से ज्यादा रेट पर बेच रहे हैं। इसलिये खादय विभाग की टीम ने मौके पर पहंुच कर निरीक्षण किया व सभी दुकानदारो को सरकार द्वारा निर्धारित कीमत से ज्यादा पर सामान बेचने पर कार्यवाही की चेतावनी दी व दुकानदारो का स्टोक चैक किया व जमाखोरी न करने की भी हिदायत दी। ज्ञात रहे कि कोरोना वायरस से सुरक्षा के मद्देनजर देशव्यापी लॉक डाउन के चलते जनता में जरूरी सामान खरीदने की होड लगी है जिसका फायदा उठाकर कुछ थाक विक्रेता व आढती तय कीमत से ज्यादा कीमत वसूल रहे हैं जिस कारण फुटकर विक्रेताओं महंगे दामो पर सामान मिल रहा है। इस कारण फुटकर विक्रेता भी मंहगे दामो पर सामान बेचने पर मजबूर हैं तथा इस महंगाई से आम जनता त्रस्त हो रही है।...

लॉक डाउन के पहले दिन के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त रहा। लोगो में समान व जरूरी चीजे खरीदने की होड लगी रही

Image
नईम चौधरी मीरापुर।  क्षेत्र में लॉक डाउन के पहले दिन के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त रहा। लोगो में समान व जरूरी चीजे खरीदने की होड लगी रही । हालांकि पुलिस प्रशासन ने दूध, फल व सब्जी के अलावा अन्य दुकानो के खुलने का समय निश्चित कर दिया। कस्बे की कई गलियों में अनाधिकृत प्रवेश पर रोक लगा दी गयी। उधर पुलिस व प्रशासन ने मिलक कस्बे में पहंुच कर कुछ खुली हुई दुकानो को बन्द कराया और वाहनो पर घूम रहे लोगो चालान कर घर में रहने की हिदायत दी। पुलिस ने सोशल डिस्टेंस बनाये रखने के लिये मेडिकल स्टोरो व राशन की दुकानो पर एक मीटर की दूरी पर गोले बनाकर लोगो को दूर से ही सामान लेने की सलाह दी। गौरतलब है कि कोरोना वायरस एक मीटर से कम दूरी होने पर तेजी से फैलता है। इसलिये लोगो को उचित दूरी बनाये रखने की सलाह दी गयी है। कस्बे के सभी बैंक खुले रहे लेकिन बैंको में ग्राहक नही दिखे। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर 21 दिनो के लॉक डाउन के चलते कस्बे व क्षेत्र में इन दिनो होने वाली शादियों को भी टाल दिया गया है। बुधवार को होने वाली शादियों में शामिल होने वाले लोगो की संख्या को पांच लोगो में सीमित कर शादिया...

बुढ़ाना में जगह जगह लग रही हैं चाट की ठेलियां, हर समय रहती है खूब भीड़ 

Image
बुढ़ाना । दिन प्रतिदिन कोरना वायरस के बढ़ते प्रकोप से बुढ़ाना के चाट ठेली संचालक बिल्कुल भी सबक लेने को तैयार नहीं हैं। वे यहां पर अपनी चाट की ठेलियां लगाकर ग्राहकों की भारी भीड़ जमा करके केंद्र सरकार के साथ साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन को ठैंगा दिखाने का काम कर रहे हैं। यहां के चाट खाने वाले लोगों को भी अपनी सेहत की परवाह नहीं है। बुढ़ाना में जगह जगह चाट की ठेली लगाकर चाट, चाउमीन व बर्गर बैंचने वाले कोरोना वायरस को खुला निमंत्रण देते दिखाई दे रहे हैं। ये दुकानदार किसी भी तरह की सुरक्षा नहीं बरत रहे हैं बस अपनी मनमानी कर रोग उत्पन्न कर रहे हैं। प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुये तिराहे पर ठेली खड़ी करके ये लोग कोरोना वायरस बीमारी को मजाक समझ रहे हैं। जहां एक तरफ प्रशासन इस वायरस को रोकने के लिये कड़ी मेहनत करने में लगा है वहीं ये ठेली वाले बिना वजह इस ख़तरनाक संक्रमण को आने का निमंत्रण दे रहे हैं। उधर कोरना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच लोगों को भी अपनी जान की परवाह बिल्कुल भी नहीं है। अपनी सेहत को खुद खराब कर रहे हैं। कुल मिलाकर बुढाना में जगह जगह ठेली लगाकर चाट, चाउमीन व बर्गर बैंचने वाले कोर...

सम्भलहेडा में पुलिस ने  गौकशी पकड़ी

नईम चौधरी ग्राम सम्भलहेडा में पुलिस ने  गौकशी की सूचना पर एक घर से गौमांस व गौहत्या करने के उपकरण बरामद किये। पुलिस ने तीन युवको के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है। सभी आरोपी फरार हैं। सोमवार को प्रातः पुलिस को सूचना मिली कि शाहिद पुत्र जहीरूदीन के घर में गौकशी हो रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहंुची और शाहिद के घर तलाशी ली तो एक कमरे से 80 किलो गौमांस, एक इलेक्ट्रानिक कांटा व हत्या में प्रयुक्त होने वाले सामान बरामद किये। पुलिस के देखते ही शाहिद व राशिद पुत्रगण जहीरूदीन, सोनू पुत्र भूरा फरार हो गये। पुलिस ने गौमांस को डाक्टरी परीक्षण के बाद जमीन में दबा दिया। उक्त तीनो लोगो के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीनो आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। गौरतलब है कि ग्राम सम्भलहेडा में आये दिन गौकशी की घटना होती रहती है। इतनी सख्ती होने के बावजूद भी लोग गौकशी करने से बाज नही आ रहे हैं। लगातार हो रही इन घटनाओं से क्षेत्र के हिन्दु संगठनो में रोष व्याप्त है।

किसान को बाइक सवार ने टक्कर मारी, गंभीर घायल

नईम चौधरी मीरापुरः   खेत पर काम कर लौट रहे एक किसान को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। घायल किसान को मुजफ्फरनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौहल्ला नमक मण्डी निवासी जागेन्द्र पुत्र ओमपाल खेत से काम कर अपनी साइकिल से घर वापस आ रहा था। जब वह दिल्ली पौडी राजमार्ग पर पुलिया के निकट पहंुचा तो विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही बाइक ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण जागेन्द्र सडक पर गिर गया और घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगो ने उसके परिजनो सूचित किया। परिजनो ने घायल किसान को मुजफ्फरनगर के एक प्राइवेट नर्सिंंगहोम में भर्ती कराया है। टक्कर मारकर बाइक सवार मौके से फरार हो गया।

मीरापुर में गाडी हटाने को लेकर कहासुनी के बाद दो युवक आपस में भिड गये

Image
नईम चौधरी मीरापुर। मार्डन पेट्रोल पम्प पर गाडी हटाने को लेकर कहासुनी के बाद दो युवक आपस में भिड गये। एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर दूसरे युवक को धारदार हथियार से घायल कर दिया। घायल को पुलिस ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। कस्बे में दिल्ली पौडी राजमार्ग पर स्थित मार्डन पेट्रोल पम्प पर ग्राम मुझेडा निवासी आरिफ पुत्र शाहिद बस में डीजल भरवा रहा था। इसी दौरान मुकल्लमपुरा निवासी गौरव पुत्र अनिल आरिफ को गाडी हटाने के लिये कहने लगा। इसी को लेकर दोनो में कहासुनी हो गयी। कहासुनी के बाद गौरव ने मुकल्लमपुरा से अपने कुछ साथियों को बुला लिया। सभी युवको ने एकजुट होकर आरिफ को घेर लिया और गौरव ने फावडे से उसके सिर पर हमला कर दिया। फावडा लगते ही आरिफ लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुुुची और एम्बुलेंस की मदद से युवक को जानसठ सीएचसी भेजा गया जहां से युवक की हालत गम्भीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। हमलावर सभी युवक मौके से फरार हो गये। बताया गया कि गौरव नगर पंचायत मीरापुर में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत है। दोनो और से लोग फैसले के प्रयास में जुटे हैं...

कोरोना के विरूद्ध घोषित जनता कर्फ्यू के दौरान नगर की समस्त दुकाने व पेट्रोल पम्प आदि पूर्ण रूप से बन्द

Image
  नईम चौधरी मीरापुरः  प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोरोना के विरूद्ध घोषित जनता कर्फ्यू के दौरान नगर की समस्त दुकाने व पेट्रोल पम्प आदि पूर्ण रूप से बन्द रहे। वहीं पांच बजते ही लोगो ने शंखनाद, घंटी व थाली आदि बजाकर कोरोना योद्धाओं का उत्साहवर्धन किया। विश्व में फैल रहे कोरोना वायरस के प्रति प्रधानमन्त्री के आहवान पर जनता कफर््यू के चलते प्रातः 7 बजे से नगर की सभी दुकाने बन्द हो गयी सभी दुकाने जो देर रात तक बन्द रही। जनता कर्फ्यू के दौरान बाइको व अपने वाहनो से यात्रा कर रहे लोगो को पुलिस ने कोरोना के विरूद्ध जागरूक किया वहीं उन्हे अपने घरो में रहने की हिदायत दी। केई स्थानो पर प्रातः दुकाने खुली थी लेकिन पुलिस ने लोगो को जागरूक कर बन्द करा दिया। पुलिस को सार्वजानिक स्थानो पर झुंड में खडे लोगो को जबरदस्ती अपने अपने घरो में खदेडना पडा। जनता कर्फ्यू के चलते अधिकांश दुकानदारो ने उत्साह दिखाते हुए अपनी दुकाने नही खोली। जैसे ही सांयकाल पांच बजे का समय हुआ लोगो ने अपने घरो के मुख्य द्वार व छतो पर चढकर कोरोना योद्धाओं स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस, मीडियाकर्मी व अधिकारियों के उत्साहवर्धन ...

ठीक 5 बजते ही गेट पर आये लोगो ने ताली,थाली,ढोल आदि को बजाकर किया प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन

Image
नईम चौधरी मीरापुर। कोरोना के खिलाफ जंग में हिन्दू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष पं. दीपक कृष्णात्रेय, मीरापुर प्रभारी अंकुर पहलवान,सुनील शर्मा,शुभम चौधरी,वेदु गिरी,आर्यन चौधरी,सर्वेश आदि भी रहे शामिल।        धीरे धीरे भयंकर रूप लेते जा रहे कोरोना वायरस को शिकस्त देने के लिये मीरापुर के लोगो ने शानदार जज्बे का प्रदर्शन किया।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन के अनुसार  ठीक  5 बजते ही लोग अपने अपने घरों के दरवाजों पर आ गये और शंख ताली ,थाली, ढोल,तसले,घण्टी आदि बजाकर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन किया। मीरापुर में हिन्दू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष पं. दीपक कृष्णात्रेय, मीरापुर प्रभारी अंकुर पहलवान,सुनील शर्मा,शुभम चौधरी,वेदु गिरी,आर्यन चौधरी आदि ने भी कोरोना के खिलाफ जंग में अपना समर्थन दिया।          प्रधानमंत्री मोदी के आवाहन पर लगा जनता कर्फ्यू मीरापुर में पूर्णतः सफल रहा।पूरे दिन सारा बाजार लॉक डाउन रहा और सभी लोग अपने अपने घरों में ही रहे।जैसे ही शाम के 5 बजे,वैसे ही लोगो ने अपने घरों के दरवाजों पर ...

गृह क्लेश में किसान ने गोली मारकर की आत्महत्या

  अहमद हुसैन... सरधना । किसान ने  अपने खेत में जाकर  खुद को गोली मार जीवन लीला समाप्त कर ली । परिजन  जब सुबह खेत पर पहुंचे तो किसान लहूलुहान हालत में पड़ा मिला ।जिसके पास तमंचा भी पडा हुआ था  ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने  शव का पंचनामा भर  पीएम के लिए भेज दिया है । जानकारी के अनुसार सरधना के छुर गांव का रहने वाला 42 वर्षीय राजीव पुत्र धर्मवीर सोमवार अलसुबह घर से  निकला था । इस दौरान परिजनों ने उसकी तलाश भी की । सुबह परिजन  खेतों की तरफ गए  तो वहां का नजारा देख उनके पैरों के तले की जमीन खिसक गई । राजीव  लहूलुहान हालत में मृत पड़ा था  जिसके पास में  एक तमंचा  शराब की बोतल  पानी की बोतल  व एक प्लास्टिक का गिलास पड़ा मिला ।  राजीव की मौत के बाद  उसके परिजनों में कोहराम मच गया ।  राजीव की मौत की खबर  जैसे ही गांव में फैली गांव के सैकड़ों लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने  शव को कब्जे में लेकर  पंचनामा भरने के बाद  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ...

बुढाना में जनता कर्फ्यू से पूर्व खरीदारी ने रिकॉर्ड तोड़ा, व्यापारियों से बंद को समर्थन मांगा

Image
गौरव पंवार- बुढ़ाना में जनता कर्फ्यू से एक दिन पूर्व बाजारों में भीड़ ने तोड़े रिकॉर्ड सब्जिया आटा चीनी तेल आदि दैनिक उपयोगी समान की खरीदारी चल रही पूरे दिन तक, खरीदारी इस तरह चल रही थी जैसे कई महीनोका स्टॉक हो। वही कल के बंद के लिए व्यापारियों से समर्थन मांगते हुए साथ में व्यापारी भाई राजेश संगल,सोनू जैन,बिट्टू कुमार, दिनेश बंसल,संजय बंसल,आनंद जैन,मनोज जैन,सुनील सैनी आदि व्यापारियों के साथ सभी व्यापारियों से बंद के लिए समर्थन की अपील करते हुए।बुढ़ाना में जनता कर्फ्यू से एक दिन पूर्व बाजारों में भीड़ ने तोड़े रिकॉर्ड ।सब्जिया आटा चीनी तेल आदि दैनिक उपयोगी समान की खरीदारी चल रही पूरे दिन तक, खरीदारी इस तरह चल रही थी जैसे कई महीनो का स्टॉक हो। वही कल के बंद के लिए व्यापारियों से समर्थन मांगते हुए साथ में व्यापारी भाई राजेश संगल,सोनू जैन,बिट्टू कुमार, दिनेश बंसल,संजय बंसल,आनंद जैन,मनोज जैन,सुनील सैनी आदि व्यापारियों के साथ सभी व्यापारियों से बंद के लिए समर्थन की अपील करते हुए।

कोरोना वायरस के मद्देनजर मीरापुर थाना प्रांगण में मीटिंग का आयोजन

Image
नईम चौधरी मीरापुर।  देशभर में फैल रहे कोरोना वायरस के मद्देनजर थाना प्रांगण में मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में क्षेत्राधिकारी जानसठ शकील अहमद, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर एच.एन. सिंह के साथ सभी एस.आई. व कांस्टेबल उपस्थित रहे। क्षेत्राधिकारी शकील अहमद ने सभी एस.आई व कांस्टेबलो को निर्देष दिये कि सभी पीआबी, सरकारी गाडियों व चीता मोबाइल में सेनिटाइजर, टिश्यू पेपर व मास्क रखें। क्षेत्र में कोई भी घटना होने पर उचित दूरी बनाकर पूछताछ करें। किसी भी व्यक्ति से हाथ न मिलायें। उन्होने बताया कि जब कोरोना वायरस से संक्रमित कोई व्यक्ति खांसता या छींकता है तो उसके थूक के बेहद बारीक कण हवा में फैलते हैं। इन कणों में कोरोना वायरस के विषाणु होते हैं। संक्रमित व्यक्ति के नजदीक जाने पर ये विषाणुयुक्त कण सांस के रास्ते आपके शरीर में प्रवेश कर सकते हैं। उन्होने कहा कि खांसते और छींकते वक्त टिश्यू का इस्तेमाल करें, बिना हाथ धोए अपने चेहरे को न छूऐं। किसी बाहरी व्यक्ति से हाथ न मिलाएं, यदि ऐसा करते भी हैं तो तुरंत हाथों को अच्छे से धोएं किसी बाहरी व्यक्ति से हाथ न मिलायें, घर और घर के बाहर साफ-सफाई का...

BKU तोमर की बैठक मे दी गई अहम जिम्मेदारियां

Image
नईम चौधरी मीरापुरःबुधवार की देर शाम भाकियू तोमर की एक बैठक गांव सिकन्दरपुर निवासी जान मौहम्मद के आवास पर आयोजित की गई बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन का विस्तार व किसानों की समस्या था। बैठक में मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर व उपाध्यक्ष राम मेहर तोमर रहे। बैठक में किसानों की समस्या को लेकर वार्ता की गई। ग्राम के किसानों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से बताया टिकौला शुगर मिल द्वारा गेट की पर्ची समय से नही दी जा रही है जिस कारण किसानों का गन्ना खेत मे ही खड़ा सुख रहा है और किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बैठक में जिला अध्यक्ष अखिलेश चौधरी ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा संगठन 36 बिरादरी का संगठन है। हमारा संगठन हर पीड़ित के साथ खड़ा है चाहे व किसान हो या मजदूर हो हम किसी भी विभाग द्वारा किसी का भी उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करते। किसी भी पीड़ित के लिए हमारा संगठन 24 घंटे तैयार है। राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने कहा कि हर सरकार किसानों का उत्पीड़न करती है। किसानों की हित की बात कोई भी करने को तैयार नहीं है। अगर देश का किसान इसी तरह परेशान होकर आत्महत्या करने पर ...

मेडिकल स्टोरो पर मास्क, सेनिटाइजर व डिटोल लेने के लिये लोगो का तांता

नईम चौधरी मीरापुरःकोरोना वायरस के चलते नगर के बाजार सुनसान रहे लेकिन मेडिकल स्टोरो पर मास्क, सेनिटाइजर व डिटोल लेने के लिये लोगो का तांता लगा रहा। केरोना वायरस के चलते नगर पंचायत मीरापुर ने नगर में कई स्थानो पर फागिंग करायी गयी। नगर पंचायत कार्यालय में आधार कार्ड बनाने पर भी 2 अप्रैल तक रोक लगा दी गयी है। मेडिकल स्टोरो पर मास्क व सेनिटेराइज उपलब्ध न होने पर नगरवासियों में निराशा छायी है। जिन स्टोरो पर मास्क आदि उपलब्ध हैं वे ग्राहको का शोषण कर रहे हैं। उधर मीरापुर कस्बे में अफवाहो के चलते कोरोना का मरीज होने की चर्चा पूरे दिन फैली रही लेकिन क्षेत्र में कोई भी कोरोना से पीडित मरीज नही मिला है। कोरोना वायरस के चलते समस्त स्कूल व कालेज 2 अप्रैल तक के लिये बन्द हो गये हैं। बैंको में भी भीड बढने पर अधिकारियो ने रूपये निकालने के लिये ग्राहको से एटीएम से प्रयोग करने के लिये कहा है ताकि बैंको में भीड कम हो सके।

जुमे की नमाज अपने अपने घरों में ही पढ़ने का किया आह्वान

  Ahmad husain (मेरठ) दुनिया भर में जानलेवा कोरोना वायरस की दहशत के बीच शुक्रवार को  मस्जिदों में जुमे की नमाज पढ़ने की बजाय  अपने अपने घरों में  नमाज पढ़ने  का आह्वान करते हुए सरधना सीएससी प्रभारी  डॉ राजेश  कुमार ने  सभी मुस्लिम भाइयों से  देश हित में  सहयोग की  अपील की है । उन्होंने बताया  कि मुस्लिम धार्मिक ग्रंथों के अनुसार  इस्लाम मजहब में  नमाज  चाहे मस्जिद में पढ़ी जाए घर में या जंगल में  नमाज पढ़ने वाले को  बराबर ही उसका सवाब मिलता है । आज विश्व व  देश के हालात  को देखते हुए  सभी मुस्लिम भाई  अपने घरों में  नमाज पढ़ने के बाद  खुदा से ईश्वर से  दुआ करें  कि कोरोनावायरस  किसी को अपनी चपेट में ना ले ।  उन्होंने  कहा कि कोरोना वायरस एक अज़ाब (विपदा) है और इसकी रोकथाम भी मुश्किल है। कोई भी शख्स जाने-अनजाने इससे संक्रमित हो सकता है। इसके मद्देनजर जुमे की नमाज में खास दुआ की जाए कि अल्लाह इस जानलेवा विषाणु से सभी की हिफाजत करे। उन्होंने बताया कि भ...

गौकशों पर पुलिस ने की कार्यवाही

Image
अहमद हुसैन सरधना । गौकशी के मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो युवकों को पकड़ कर जेल भेजा है। उनके दो अन्य साथियों के खिलाफ भी गौकशी में शामिल होना पाया गया। जिसकी तलाश जारी है। जानकारी के मुताबिक दो दिन पूर्व नगर में ईदगाह रोड निवासी सोनी के यहाँ से दो बैल चोरी हो गए थे। जब उसने अपने बैलो को तलाश किया तो पता चला की उसके दोनों बैल मेरठ रोड स्थित डॉ आरिफ के बाग़ में गौकशों ने काट दिए है। जिसके बाद सोनी ने थाने में तहरीर देकर गोकशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।  थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार मालिक ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी के निर्देशन मे थाना सरधना पुलिस द्वारा गश्त तलाश व दबिश वांछित अभियुक्त वारन्टी व चैकिंग  अभियान चलाया गया। मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गयी जिसमे वांछित अभियुक्तगण  गय्यूर पुत्र हनीफ निवासी मोहल्ला इस्लामाबाद सरधना आबिद पुत्र अब्दुल करीम निवासी नई बस्ती ईकड़ी रोड़ सरधना को गौवंश के लिए रखी हुई  दो छुरी एक बुगदा एक मसकरा दो रस्से सफेद रंग एक डोरी लाल रंग जिसमे घण्टी बंधी थी एक नीली रंग की रस्सी के स...

शीतला माता ‘‘बबरे वाली’’ मन्दिर में पांचवे दिन भी श्रद्धालुओ ने प्रसाद चढाकर मांगी मन्नते

Image
नईम चौधरी मीरापुरः। शीतला माता ‘‘बबरे वाली’’ मन्दिर में पांचवे दिन भी श्रद्धालुओ ने प्रसाद चढाकर मनौती मांगी तथा नवजात बच्चो के मुण्डन कराये। मन्दिर कमैटी की ओर से भण्डारे में लोगो को प्रसाद वितरण किया गया। मेले के पांचवे दिन भी लोग विभिन्न साधनो के द्वारा मन्दिर में माता के दर्शन के लिये पहंुचे। मन्दिर में प्रसाद चढाकर तथा सुखी जीवन के लिये मनौती मांगी। उधर मेले में बच्चो के कई प्रकार के झूलो में झूलकर आनन्द लिया। मेले में कुछ नवविवाहित जोडे भी माता को प्रसाद चढाकर अपने सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करते मिले। आज शीतला माता मन्दिर समिति की ओर से मन्दिर परिसर में ब्रहमभोज के बाद विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मन्दिर समिति के सचिव अनिरूद्ध शारदा ने बताया कि कल एकादशी को मेले का विशेष पूजा अर्चना के बाद समापन कर दिया जायेगा।

दो जहाँ में फ़ासला है बस एक सांस का, चल रही तो ये जहाँ थम गयी तो वो जहाँ

Image
( काज़ी अमजद अली) मुज़फ्फरनगर ।शायर की ये पंक्तियां मन भावुक होने के साथ साथ ज़िन्दगी के प्रति सावधान भी करती हैं स्वयं व अपनो को स्वस्थ रखने के लिये सावधानी बेहद ज़रूरी है वह भी जब हालात बेहद विपरीत हों कोरोना वायरस को लेकर एक वर्ग ने समझदारी और सतर्कता दिखाई है तो कुछ इसे साधारण रूप में ही ले रहे हैं बैंक शाखा के कर्मचारियों ने एहतियात दिखाते हुवे मास्क का प्रयोग व सेनेटाइजर का प्रयोग शुरू कर दिया है। तथा बैंक शाखा में हो रही भीड से सावधानी बरतने व सुरक्षा अपनाने की अपील करते हुए स्वास्थ्य विभाग से आमजन में जागरूकता फैलाने की गुहार लगाई है।मुज़फ्फरनगर ज़िले के ब्लॉक व गाँव मोरना स्थित पंजाब नेशनल बैंक में लेनदेन कार्य के अलावा आधार कार्ड बनाने का कार्य चल रहा है, जिसके चलते बैंक परिसर में भारी भीड रहती है। कोरोना वायरस को लेकर कर्मचारी सावधानी अपनाते हुए मास्क लगाने तथा सैनिटाईजर का प्रयोग कर रहे हैं। वहीं बैंक में आये व्यक्ति अपने साथ छोटे बच्चों को भी बैंक शाखा में लेकर आ रहे हैं तथा कुछ बेहद बुजुर्ग व बीमार व्यक्ति भी बैंक कार्य से बिना कोई सावधानी बरते भीड में शामिल हो रहे हैं। बैंक कर...

ओर जब...तीन फुट की 15 वर्षीय खुशी ने ग्रामीणों के हाथ धुलवाकर लोगो को किया जागरूक

Image
  खतौली/ वसीम अहमद  देश और दुनिया के लोग इस समय कोरोना वाइरस से ख़ौफ़ ज़दा है वही सूबे की योगी सरकार भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियाती कदम उठा रही है।सरकारी महकमों के अधिकारियों के अलावा आम लोग भी जागरूक अभियान चला रहे है। कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आने लगी है ।लोगो को कोरोना वायरस से सचेत व सतर्क रहने के लिए अब नन्हे बच्चे भी किसी से पीछे नही ।थाना मंसूरपुर इलाके  के गाँव जीवना में एक परिवार की मात्र तीन फुट की 15 वर्षीय खुशी ने कोरोना वायरस से बचाव  को लोगो को जागरूक किया।ओर यही नही गांव के लोगो को इस बच्ची ने साबुन से हैंड वॉश कराएं और लोगों को जागरूक किया।   जाकरुक सन्देश में बताया गया कि इस वायरस से बचने का सबसे आसान तरीका है आप हर 1 घंटे बाद अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह वॉश करें, खांसते समय अपने नाक को रुमाल या टिशू से ढके ,भीड़भाड़ वाली जगह से जाने से बचें , सांस लेने में परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।प्रधान सोहनवीर प्रधान व पूर्व प्रधान परमानंद के अलावा दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

विदेश से आए लोगों से करें अच्छा व्यवहार : सीएमओ

० सीएमओ ने स्वास्थ्य केन्द्रों व नर्सिंग होम संचालकों को पत्र लिखकर दी हिदायत ० मेरठ मंडल में 1408 लोग कड़ी निगरानी में   मेरठ । मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. राजकुमार ने जिले के सभी 56 स्वास्थ्य केन्द्रों, सभी अस्पतालों व नर्सिंग होम के संचालकों को हिदायत दी है कि वह विदेश से आने वाले नागरिकों के साथ मर्यादा में रहकर व्यवहार करें।  सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये मामूली एहतियात बरतने की जरूरत है। किसी से मिलते समय सोशल डिस्टेंस एक मीटर की दूरी बना कर रखें। खांसते छींकते वक्त अतिरिक्त सावधानी बरतें। उन्होंने बताया मौसम में बदलाव के चलते इन दिनों संक्रमित रोग तेजी से फैलते हैं। हमें कोशिश करनी चाहिए कि हम अपने हाथों को नाक व मुंह से दूर रखें और हर घंटे साबुन से हाथ धोते रहें। विदेश यात्रा करके लौट रहे लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते संदिग्ध श्रेणी में माना जा रहा है। ऐसे लोगों के साथ लोग असामाजिक व अमर्यादित रवैया न अपनाएं। ऐसे में हो सके तो उसने दूरी रखते हुए उनकी मदद करें। बीमार होने पर स्वास्थ्य विभाग व नजदीकी प्राथमिक स...

कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरुकता के संबध में चिकित्सकों का संवेदीकरण

Image
सीएचसी पर लगाए गए फीवर डेस्क शहर-गांव में नगर पालिका करवा रही फॉगिंग मुजफ्फरनगर। ravita...जनपद में कोरोना वारयरस को लेकर हर विभाग, हर व्यक्ति सतर्क नजर आ रहा है। हर कोई अपने-अपने स्तर से बचने के प्रयास में लगा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग भी लोगों को जागरुक करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा। इसी क्रम में चरथावल सीएचसी पर कोरोना के मद्देनजर फीवर डेस्क और कोरोना 19 की समन्वय डेस्क स्थापित की। जिसका जायजा लेने खुद सीएमओ प्रवीण चोपड़ा पहुंचे। बुखार, खांसी, जुकाम के मरीजों का अलग वार्ड बनाया गया।  सीएचसी प्रभारी सतीश कुमार एवं आनंद कुमार ने बताया कि बहारी तरफ बुखार,खांसी, जुकाम के मरीजों के परीक्षण का बिल्कुल अलग इंतजाम किया गया। चिकित्सक एवं स्टाफ ने मास्क लगाकर डेस्क पर मरीजों का चेरअप किया। सीएचसी परिसर में लाउडस्पीकर की भी व्यवस्था की गई। जिससे आस-पास से आनें-वाले ग्रामीणों को जागरुक किया जा सके। साथ ही चरथावल ब्लॉक में वगर पालिका के द्वारा नालियों पर फॉगिंग की गई।  नगर पालिका अधीक्षक आरडी पोरवाल ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर शहर में जगह-जगह नालियों में फॉगिंग की जा रही है। वायरस स...

एटीएम से धन निकासी करना युवक को पड़ा भारी

Image
अहमद हुसैन एटीएम कार्ड बदल कर युवक के खाते से उड़ाए 94 हजार । सरधना  नगर के मोहल्ला छावनी निवासी नौशाद अंसारी पुत्र निजामुद्दीन ने बताया कि उसका खाता सरधना स्थित पंजाब नेशनल बैंक मैं है जिसके एटीएम कार्ड से 9 मार्च को करीब शाम 4 बजे वह कुछ रूपये निकलने गया था। एटीएम मशीन से उसने 25 हजार की निकासी की ,उस समय उसके खाते में लगभग 95000 बाकी रहे। तभी पीछे से एक अज्ञात व्यक्ति आया और उसने उसका एटीएम कार्ड बदल दिया जिसका उसे पता नहीं चला और वहां से घर आ गया। अगले दिन करीब दोपहर तीन बजे वह फिरसे  रूपये निकालने गया। तो खाते में बैलेंस नहीं होने का मैसेज दिखाया जिसके बाद उसने बैंक में जाकर अपना बैलेंस दिखवाया तो पता चला की उसके खाते में मात्र 1500 शेष रही है। एटीएम कार्ड बदलकर लेजाने वाले व्यक्ति ने उसके खाते से लगभग 94 हजार रूपये निकाल लिए है। पीड़ित नौशाद ने थाने में तहरीर देते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।  -------- अहमद हुसैन True story

बैठे रहे अधिकारी, नही आये फरियादी

Image
अहमद हुसैन  एडीएमएफ ने सुनी समस्याएँ। कोरोना के मद्देनजर नहीं पहुंचे शिकायतकर्ता अकेले अधिकारी फरियादियों की ज़ोहते रहे बाट। सरधना तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे एडीएमएफ  व एसपी देहात ने जनसमस्याएं सुनी। इस दौरान कुल 92 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें से मात्र 2 शिकायतों का ही समाधान हो सका। पूर्व में लंबित चल रही 13 में से 3 शिकायतों का निस्तारण हो सका है। शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारीयों को जाँच सौंपी गई और शीघ्र निस्तारण करने के लिए कहा गया।  सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सरधना तहसील सभागार में पहुंचे एडीएमएफ सुभाष चंद प्रजापति व एसपी देहात अविनाश पांडे ने लोगों की समस्याएँ सुनी। इस दौरान 92 लोगों ने अपनी समस्याएँ रखते हुए उनके समाधान की गुहार लगायी। मौके पर 2 शिकायतों का ही समाधान हो सका पेंडिंग चले आरहे 13 मामलों में से भी मात्र 3 का ही समाधान हो सका। शेष सभी मामलों की जाँच संबंधित विभाग के अधिकारीयों को सौंपी गई। जिनका पूरी इमानदारी के साथ निस्तारण करने को कहा गया। इस अवसर भारती तहसीलदार अवनीश कुमार नायब तहसीलदार सीमा भारती लि...