ओवर रेटिंग की शिकायत पर दौड़े और फिर......
नईम चौधरी
मीरापुरःओवर रेटिंग के चलते सब्जी मण्डी में खादय सुरक्षा अधिकारी ने अपनी टीम के साथ मण्डी एवं कस्बे की दुकानो का निरीक्षण किया। ओवर रेटिंग करने वाले दुकानदारो को कडी चेतावनी दी गयी।
खादय सुरक्षा अधिकारी प्रेमचन्द ने बुधवार को प्रातः सब्जी मण्डी में औचक निरीक्षण किया। उन्होने बताया कि कुछ लोगो ने शिकायत की थी कि सब्जी मण्डी में कुछ दुकानदार आलू, प्याज आदि सब्जियों की तय मूल्य से ज्यादा रेट पर बेच रहे हैं। इसलिये खादय विभाग की टीम ने मौके पर पहंुच कर निरीक्षण किया व सभी दुकानदारो को सरकार द्वारा निर्धारित कीमत से ज्यादा पर सामान बेचने पर कार्यवाही की चेतावनी दी व दुकानदारो का स्टोक चैक किया व जमाखोरी न करने की भी हिदायत दी। ज्ञात रहे कि कोरोना वायरस से सुरक्षा के मद्देनजर देशव्यापी लॉक डाउन के चलते जनता में जरूरी सामान खरीदने की होड लगी है जिसका फायदा उठाकर कुछ थाक विक्रेता व आढती तय कीमत से ज्यादा कीमत वसूल रहे हैं जिस कारण फुटकर विक्रेताओं महंगे दामो पर सामान मिल रहा है। इस कारण फुटकर विक्रेता भी मंहगे दामो पर सामान बेचने पर मजबूर हैं तथा इस महंगाई से आम जनता त्रस्त हो रही है। कस्बे के आटा, चीनी व तेल के थोक विक्रेताओं के यहां भी खादय विभाग की टीम ने पहंुच कर स्टॉक चैक किया व ओवर रेटिंग न करने की हिदायत दी। खादय सुरक्षा विभाग की टीम में अधिकारी प्रेमचन्द्र, सप्लाई इंस्पेक्टर अनिल सिंह, मार्केटिंग इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार, मण्डी इंस्पेक्टर खिलेराम आदि मौजूद रहे।