Posts

Showing posts with the label शामली

बुटराड़ा पहुंची आई पी एस लक्ष्मी सिंह....

Image
वाहिद राणा बाबरी l क्षेत्र के गांव बुटराडा के प्राथमिक विद्यालय नंबर तीन में आईपीएस ऑफ़िसर पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह  व नोडल अधिकारी जनपद शामली डॉ अश्वनी कुमार   स्वास्थ्य विभाग की टीम व क्षेत्राधिकारी थानाभवन अमित सक्सेना तथा थानाध्यक्ष बाबरी नेमचंद सिंह की मौजूदगी में आई जी लक्ष्मी सिंह ने सम्मानित ग्रामीणों को  सम्बोधित करते हुए कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूक किया  तथा लोगो को सैनिटाइजर करने के तरीके व साबुन से हाथ धोने के तरीके समझाते हुए कोरोना महामारी से बचाव के लिए लॉक डाउन  व शोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन करने की अपील की। इस दौरान गांव बुटराडा में देवबंद से आए पांच छात्रों के लिए व उनके आसपास रहने वाले व्यक्तियों के लिए नोडल अधिकारी द्वारा मास्क वितरित किए गए। इस दौरान ग्राम प्रधान अश्जद,पूर्व प्रधान बिल्लू,राशिद,गुलजमा,अनुज कुमार, आजम खान आदि मौजूद रहे।

आकाशीय बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर में हुआ विस्फोट

(वाहिद राणा) बाबरी।आकाशीय बिजली गिरने से बिजली के उपकरण हुए क्षतिग्रस्त।शनिवार की दोपहर की अचानक मौसम ने अपना मिजाज बदला ।शनिवार को बारिश के साथ अचानक थाना बाबरी के सामने रामसिंह की ट्यूबवेल पर रखे ट्रांसफार्मर पर अचानक आकाशीय बिजली गिरने के कारण ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हो गया व ट्यूबवेल में लगे उपकरण भी फूक गए  अचानक से गिरी आकाशीय बिजली के शोर से थानां परिसर में स्थित पुलिस कर्मी भी ट्यूबवेल की ओर दौड़े । ट्रांसफार्मर से तेल के निकलने पर विधुत विभाग को सुचना दी।

कैडी गाँव से शुरू होगा कृष्णा नदी का सन्दर्यकरण, कमिश्नर व डीएम ने किया शुभारम्भ, बाबरी गाँव मे गोशाला का निरीक्षण

    (वाहिद राणा) बाबरी l क्षेत्र के गांव कैडी में मण्डलायुक्त सहारनपुर संजय कुमार ने गांव के समीप से बह रही कृष्णा नदी के जीर्णोद्धार व सौन्द्रीयकर्ण कार्य का शुभारम्भ पूजन करने के उपरांत पॉप लेंन पर नारियल फोड़कर किया।कार्यक्रम के दौरान मण्डलायुक्त संजय कुमार ने बताया कि कृष्णा नदी के जीर्णोद्धार व सौन्द्रीयकर्ण में शामली जिले भ रही कृष्णा नदी उक्त कार्य मे लगभग दस करोड़ बाइस लांख की लागत आएगी।मण्डलायुक्त संजय कुमार व जिलाधिकारी शामली अखिलेश सिंह द्वारा कृष्णा नदी के जीर्णोद्धार व सौन्द्रीयकर्ण के कार्य का शुभारम्भ किया इस दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि नदियों का सौन्द्रीयकर्ण व जीर्णोद्धार से क्षेत्र में भूजल की समस्या से राहत मिलेगी तथा नदी के किनारे  हरित पट्टी का निर्माण किया जाएगा तथा आवश्यकतानुसार जगह जगह पानी रोकने के लिए डेम बनाकर बरसात के पानी को रोकते हुए भूजल स्तर को गिरने से रोक जाएगा।तथा नदी का सीमांकन किया जाएगा।संजय कुमार ने सुझाव दिया कि इस कार्य को सफल बनाने के लिए कृष्णा मित्र बनाये जाए जिसमे शिक्षक आदि सभी वर्ग के व्यक्तियों को शामिल किया जाय।इस दौरान मुख्य...